6+ Pimple Ke Liye Best Cream | मुंहासे के लिए बेहतरीन क्रीम

आज रमेश लेख में Pimple Ke Liye Best Cream के बारे में जानकारी लेने वाले हैं, अर्थात अगर आपको pimple होते हैं, तो आपको उन्हें ठीक करने के क्रीम्स और gel इस आर्टिकल में देखने को बड़े आसानी से मिल जाएंगे। आप अपनी स्किन और अपने प्रॉब्लम के अनुसार उस क्रीम का परचेस कर इस्तेमाल कर सकते हैं। कौन सी क्रीम कैसे काम करती है, और किस टाइप के पिंपल्स एक्ने या ब्लैकहेड्स के लिए वह सूटेबल है,

Pimple Ke Liye Best Cream क्या हैं

आपको यह सारी जानकारी इस लेख में देखने को मिल जाएंगे। तो आप आराम से Pimple Ke Liye Best Cream चुन सकते हैं। कितना जरूर करें की सारे इंग्रेडिएंट्स और कंपोजिशन ध्यान से पढ़ ले, और अपने स्किन के अकॉर्डिंग क्रीम या जेल परचेस कर सकते हैं। ध्यान रखें कि उन कंपोजिशन या इंग्रेडिएंट्स में से कोई ऐसा इनग्रीडिएंट्स ना हो, जो आपकी स्किन या आपकी त्वचा को साइड इफेक्ट करें। अगर ऐसा कोई कंपोजिशन आपको देखने को मिलता है, तो आप प्लीज उस क्रीम का इस्तेमाल न करें, तो चलिए देखते हैं Pimple Ke Liye Best Cream कौन-कौन से हैं।

1. Aqui plus cream

Best Pimple Ke Liye Best Cream
Best Pimple Ke Liye Best Cream

Aqui plus cream की बात करे, तो यह पिंपल्स वालों के लिए एक बहुत ही अच्छे क्रीम साबित अभी तक हुई है। यह एक फेयरनेस क्रीम भी है साथ ही यह एक एंटी एजेंट क्रीम है, इस क्रीम की फेस वॉश भी अवेलेबल है। अगर आप चाहे तो इस क्रीम के साथ किसी का फेस वाश इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपको और भी अच्छा रिजल्ट देखने को मिल जाता है, इसमें कोई हार्मफुल इंग्रेडिएंट्स नहीं मिले गए हैं। जो आपकी त्वचा को नुकसान करेंगे, होम्योपैथी क्रीम है तो यह आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी, वैसे इसके सारे इंग्रेडिएंट्स और कंपोजिशन आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे। 

यह क्रीम आपके चेहरे के Pimple Ke Liye Best Cream है ऊपर ब्लैकहेड्स वाइटहेड्स पिंपल्स ओपन पोर्स जैसे समस्याओं को ठीक करने में काफी कारगर साबित होती है। यह एक ट्यूब के पैकेजिंग में आपको देखने को मिल जाती है अगर इसके पैकेट प्राइस के बाद करें, तो यह आपको ₹90 में 25 ग्राम का पैक मार्केट में अवेलेबल मिल जाता है। जो की एक बहुत ही अफॉर्डेबल प्राइस है। आप अपने चेहरे पर और किसी प्रकार का क्रीम और फेस वाश इस्तेमाल करते हैं, जो की पिंपल्स पर काफी हानिकारक साबित हो जाता है वही आप अपने पिंपल्स और एक्ने के लिए स्पेशलाइज्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको ज्यादा फायदा जरूर पहुंचता है। 

इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छे माइल्ड फेस वॉश से अपना चेहरा साफ कर लेना है। उसके बाद इस क्रीम को आप अप्लाई कर सकते हैं। आप इस क्रीम का उपयोग दिन में दो बार करें, एक बार जब सुबह नहाते हैं तब, एक बार जब रात को सोते हैं, तब इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं, और जब भी आप इस क्रीम का उपयोग करें तो, ध्यान रखें कि आप अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर ले, और तभी अपने चेहरे पर इस क्रीम को अप्लाई करें।

कीमत (Price)90 Rs.
मात्रा (Quantity)25 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)Acne, Pimple, sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life)2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)•Thuja Occidentalis
•Berberis Aquifolium
•Calendula Officinalis
•Ledam Pal
•Hydrastis Can
•Carcuma Longa (Turmeric)
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

2. Acne star Gel

Best Pimple Ke Liye Best Cream
Best Pimple Ke Liye Best Cream

Acne star Gel यह भी एक बहुत ही अच्छी मुंहासे को रोकने वाली क्रीम है, जो कि जेल स्ट्रक्चर में आपको मिल जाती है। अपने इस क्रीम का बहुत सारे ऐड, प्रचार अपने टीवी और सोशल मीडिया पर देखे होंगे, यह काफी इफेक्टिव होता है एक्ने, पिंपल्स के लिए। इसमें कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं, जो कि आपका पिंपल्स होने के कारण जो इंफेक्शन होता है जिसके कारण पिंपल्स हो जाते हैं आपके चेहरे पर उन्हें रोकने का काम करता है, उन्हें ठीक करने का काम करता है। 

यहां मैं आपको साफ-साफ बता देना चाहती हूं कि Acne star Gel आपके ब्लैकहेड्स या वाइटहेड्स के लिए थोड़ा कम फायदेमंद साबित हो सकता है, लेकिन जो आपके चेहरे पर लाल लाल दानेदार पिंपल्स बड़े-बड़े से हो जाते हैं, जिसमें सूजन होती है। जिसमें लाल पन्ना होता है। यह उन सारे पिंपल्स के लिए काफी इफेक्टिव साबित हो रहा है।

इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी बिल्कुल आसान है, इसे इस्तेमाल करने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाने से पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे से फेस वॉश कर लेना है, ताकि आपके चेहरे पर कोई भी धूल पॉल्यूशन या ओली पन्ना ना रहे, उसके बाद आपको इस जेल को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करना है। ध्यान रहे कि जब आप इस जेल को अपने त्वचा पर लगा रहे हैं, तो आपकी त्वचा पर और किसी प्रकार का कोई क्रीम लोशन या सनस्क्रीन लगा नहीं होना चाहिए। 

आप इस क्रीम को दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा इसे लगाने के बाद अब धूप में बिल्कुल ना निकले, इस क्रीम को आप सिर्फ 15 दिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको इसका कुछ अच्छा रिजल्ट दिख रहा है तो आप इसे कुछ दिन और इस्तेमाल करें। अगर आपको यह रिजल्ट नहीं दे रहा है तो आपको क्रीम चेंज कर देनी चाहिए।

कीमत (Price) 100 Rs
मात्रा (Quantity)22 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)Acne, Pimple, sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)Composition
Clindamycin Phosphate IP
equivalent to Clindamycin 1.0% w/w
Nicotinamide IP 4.0% w/w
Gel base. 4.S
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

Related: Diclofenac Sodium Tablet in Hindi | डाइक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट के फायदे और नुकसान तथा उपयोग | (2024)

3. Ratino – A

Ratino – A एक बहुत ही अच्छा एक्ने रिमूवल क्रीम बोल सकते हैं यह सिर्फ एक्ने में ही नहीं बल्कि आपके चेहरे के रिंकल्स, एक्ने स्पॉट्स, डार्क स्पॉट्स, स्किन एजिंग यह सब में काफी फायदा आपको पहुंचती है, इस क्रीम से आपके स्क्रीन का कॉलेजों भी बढ़ जाता है, यह आपकी त्वचा में बनने वाली कॉलेजों की मात्रा को बढ़ा देती है। अगर आपको यह फायदा पहुंचा रही है तो आप इस Best Pimple Ke Liye Best Cream कम से कम 6 महीने तक जरूर इस्तेमाल करें, ताकि आपको इससे बेहतर रिजल्ट देखने को मिल जाए। 

लेकिन यह बहुत ही स्ट्रांग क्रीम है, उसके कारण यह आपकी त्वचा को सूरज के किरणों से सेंसिटिव कर देता है, और यह आपकी त्वचा को सुखा भी देता है, इसलिए इस क्रीम को सिर्फ रात में लगाना चाहिए। अगर आप दिन में इस क्रीम को लगाकर निकलेंगे, तो आपकी त्वचा बुरी तरीके से झूला सकती है जल सकती है।

यह सूरज के संपर्क में आते ही आपके चेहरे पर जलन महसूस करने लगेंगे, तो इसलिए इसका इस्तेमाल सिर्फ रात को ही करना है, रात में लगाने के बाद आप जब सुबह उठते हैं तो अपने चेहरे को पहले सादे पानी से अच्छे से साफ कर ले, धो ले उसके बाद इस पर कोई अच्छा सा मॉइश्चराइजर अप्लाई कर ले, अगर आप बाहर जाते हैं तो आप अपने चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपकी त्वचा को धूप के हानिकारक कितनों से बचाती है।

अगर इसका इस्तेमाल से आपकी त्वचा पर जलन या रेडनेस आती है तो आप इसे लगाना तुरंत ही बंद कर सकते हैं, अथवा आप इसे 6 महीने तक जरूर इस्तेमाल करें।

कीमत (Price)100 Rs
मात्रा (Quantity)22 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) Acne, Pimple, sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) –
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

4. Benzac – Ac 2.5%

अगर आप भी बजट फ्रेंडली पिंपल रिमूवल क्रीम ढूंढ रहे हैं, जो कि आपकी त्वचा से बिल्कुल भी पिंपल्स को खत्म कर दे रिमूव कर दे तो आप इस Benzac – Ac 2.5% क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह क्रीम कंटेंट करती है 2.5% benzoyl पैरानोऑक्साइड जो आपकी स्किन पर एक्ने कॉल बैक्टीरिया को तो खत्म करेगा ही साथ ही अगर आपकी त्वचा पर अलग-अलग प्रकार के पिंपल्स हो रखे हैं, जैसे कि बड़े-बड़े बर्स्ट वाले पिंपल लाल लाल बड़े-बड़े वाले पिंपल्स या छोटे लाल दाने वाले पिंपल्स तो यह उन सब को भी दो दिन में कम कर देगा। 

लेकिन आपकी त्वचा पर अगर वह एसिस्ट हो रखे हैं बस वाले बड़े-बड़े पिंपल्स हो रखे हैं, तो वह उनको कम से कम 4 दिन लगाएगा पूरी तरह से ड्राई करने में सुखाने में, यह क्रीम आपको 80 से ₹100 के अंदर ही मिल जाती है, और इसके रिजल्ट आपको बहुत ही ज्यादा बेहतरीन देखने को मिलते हैं। बाकी सारे पर एंजाइम क्रीम जैसे ही आपको इसे भी रात में इस्तेमाल करना होता है और सुबह धूप में इसे लगाकर कहीं नहीं जाना है।

रात को लगाने के बाद आप इसे सुबह ठंडा पानी से अपना चेहरा साफ कर सकते हैं, और जब भी आप इस Best Pimple Ke Liye Best Cream क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपना सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए। 

कीमत (Price)
मात्रा (Quantity)
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)Acne, Pimple, sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) –
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

Related: No Marks Cream Uses | नो मार्क्स  क्रीम के उपयोग तथा  फायदे और नुकसान (2024)

5. Peroclin 2.5%

यह Peroclin 2.5% क्रीम है, जो की अजंता फार्मेसी क्रिटिकल द्वारा बनाया जाता है, अजंता एक बहुत ही जाना माना फार्मास्यूटिकल कंपनी है। जो की दवाइयां का निर्माण और उत्पादन करता है, यह आपके पिंपल्स को आपकी त्वचा से हमेशा के लिए हटा देता है, यह 15 ग्राम की क्वांटिटी में आपको मिल जाता है और इसका प्राइस लगभग आपको यह ₹400 में मार्केट में मिल जाती है, इस क्रम में पेरेंट्स जेल का इस्तेमाल किया गया है, जो की बैक्टीरिया को हटाने के लिए और मारने के लिए बहुत ही अच्छा जेल माना जाता है, और वह पैरों सेल में एयरप्लेन क्रम में 2.5% पर क्वांटिटी पर डाला गया है।

आपको यह कोई भी मेडिकल स्टोर पर बड़े आसानी से मिल जाएंगे, और यह एक डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा रेकमेंडेड जेल क्रीम है, जो आपकी त्वचा पर होने वाले पिंपल्स कॉसेस बैक्टीरिया कॉज्ड से खत्म करने का काम करते हैं, इससे कई सारे डॉक्टर भी आपको रिकमेंड कर सकते हैं यह आपकी त्वचा पर ब्लैकहेड्स, व्हाइट हेड्स तथा ब्लैक स्पॉट्स को भी रिड्यूस करता है, अगर आप की स्किन एक्स्ट्रा तेल प्रोड्यूस करती है, तो यह उसे भी कंट्रोल करने का काम करता है। 

कई लोगों को एक्स्ट्रा तेल चेहरे पर प्रोड्यूस होने के कारण भी एक्ने पिंपल्स की समस्या हो जाती है, क्योंकि जब आपकी त्वचा तेल ज्यादा प्रोड्यूस करती है, तो जाहिर सी बात है उसे पर धूल रास्ता करके चिपक जाते हैं। जिसके कारण वह पिंपल्स और एक्ने वाले जेम्स को बिल्डअप होने में काफी हेल्प करते हैं। तैयार Best Pimple Ke Liye Best Cream जेल क्रीम तेल सिग्नेचर को काफी हद तक कंट्रोल करने का काम करती है,

इसमें कैलेंडर मशीन और बेंजोयल केमिकल मिलाया गया है यह दोनों है बैक्टीरिया को करने के काम में आते हैं बेंजोयल बैक्टीरिया को किल के साथ धातु से रोकने का भी काम करता है, और आपके ओपन पोस्ट को भी स्ट्रिंग करने का काम करता है। 

कीमत (Price)100 Rs.
मात्रा (Quantity) 22 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) Acne, Pimple, sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life)
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) –
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

6. Clin 3 gel

अगर आपको भी अपने पिंपल्स की समस्या बहुत ज्यादा है अभी कोई अच्छा सा अफॉर्डेबल इस्तेमाल करना चाहते हैं अपने त्वचा पर होने वाले हैं अपने आप पिंपल्स को रोकने के लिए तो आपके लिए या Clin 3 gel भी काफी मददगार साबित हो सकता है, यह आपको 20 ग्राम की क्वांटिटी में ₹130 में किसी भी मेडिकल स्टोर पर बड़े ही आसानी से मिल जाएगी, अगर आपको यह स्टोर्स अवेलेबल नहीं मिलती है तो आप इसे ऑनलाइन भी परचेस कर सकते हैं। इस क्रीम को आप सिर्फ पिंपल्स और एक्ने के लिए ही इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर होगा।

आपको इस क्रीम का इस्तेमाल ट्रॉपिकल ही करना है। खाने का मतलब कि जिस जगह पर आपको पिंपल्स हो रहे हैं, बस उसी जगह पर आपको इस जल को सपोर्ट कर करके लगाना होता है। आप इसे बाकी क्रीम की तरह पूरे फेस पर रब करके ना लगाए, इसके अलावा आपकी त्वचा पर किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन है तो भी आप क्रीम को इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमको इस क्रीम को सिर्फ रात में ही इस्तेमाल करना है, और इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले आप एक पैच टेस्ट जरूर कर लें, हो सकता है यह जेल आपको सूट ना करें। इसके लिए आप पहले ही इस जेल का पैच टेस्ट अपने हाथों पर या कानों के पीछे कर सकते हैं।

उसे लगने से पहले आप अपने हाथों को अच्छे से धो लें, और फिर ही आप इसे इन्फेक्शन वाले जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे की पिंपल और एक्ने की प्रॉब्लम से रिलेटेड ही आपको इस Best Pimple Ke Liye Best Cream क्रीम का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करना है। अथवा आप किसी भी और अन्य ट्रीटमेंट के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।

कीमत (Price) 100 Rs.
मात्रा (Quantity) 22 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) Acne, Pimple, sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life)2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)Clindamycin Phosphate I.P.
equivalent to Clindamycin
1% w/w
Nicotinamide I.P.
4% w/w
Aloe-Allantoin gel base
q.s.
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

कीमत (Price) – 100 Rs.

मात्रा (Quantity) – 22 g

किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – Acne, Pimple, sensitive skin

अधिक्तम उपयोग (Self life) – 2 years

सक्रिय सामग्री (Active ingredient) – Composition-

Clindamycin Phosphate I.P.

equivalent to Clindamycin

1% w/w

Nicotinamide I.P.

4% w/w

Aloe-Allantoin gel base

q.s.

पिंपल्स के लिए बेस्ट क्रीम के बारे में अधिकांश लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’s)

1. पिंपल हटाने का सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है?

Ans. पिंपल को हटाने का सबसे अच्छा तरीका आपको एक अच्छा फेस वॉश, एक अच्छा बेंजोयल क्रीम, और सनस्क्रीन इस्तेमाल करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आपका चेहरा पिंपल्स एक्ने से भरा हुआ है, तो आपको सबसे पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से एक बार टेस्ट जरूर करना चाहिए। वह आपको अपने प्रॉब्लम के अनुसार सही क्रीम, सनस्क्रीन और फेस वॉश देंगे। लेकिन अगर आप किसी कारण वाश प्रोफेशनल से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको एक स्किन केयर और बेंजोयल केमिकल युक्त जल या क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी त्वचा पर होने वाले पिंपल्स के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को जड़ से खत्म करते हैं और उन्हें बढ़ने से रोकते हैं

साथ ही अब जब बेंजोयल युक्त क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आपकी त्वचा काफी सेंसिटिव और पतली हो जाती है। इसलिए आपको एक अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जो कि बाहर धूप में निकलते वक्त आपके धूप के किरणों से बचाए रखें।

2. पिंपल को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?

Ans. पिंपल को जड़ से खत्म करने के लिए अपको एक अच्छे पिंपल रिमूविंग क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही आपको अपने त्वचा को बहुत ही साफ सूत्री और मॉइश्चराइज रखने की जरूरत है। ध्यान रखें जब त्वचा सेंसिटिव या पिंपल एक्ने टाइप का होता है, तो आपको अपनी त्वचा का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है। तो अपने लिए एक अच्छा माइल्ड फेस वॉश चुनना होगा। जिस में काफी कम हार्मफुल केमिकल्स मिलाए गए हैं, और एक सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जो आपको सूरज की किरणों से बचा कर रखते हैं। 

ऊपर आर्टिकल में दिए गए कुछ क्रीम जैसे की clin 3 और भी कुछ क्रीम है जो आप अपने पिंपल्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, और आपको उस से अच्छा रिजल्ट मिलेगा।

3. पिंपल पर कौन सी क्रीम लगाएं ?

Ans. अगर आप पिंपल्स को ठीक करने के लिए क्रीम इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो ऊपर आर्टिकल में दो तीन क्रीम के नाम दिए गए हैं, जो की इस्तेमाल कर सकते हैं। वह आपकी पिंपल्स को ठीक करने में आपकी पूरी मदद करेंगे, आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें। कि आप जब भी इन सारे क्रीम का इस्तेमाल अपने त्वचा पर करते हैं। तो साथ में आपको कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स या मेकअप इस्तेमाल नहीं करना होता है, तथा इन सभी क्रीम को इस्तेमाल आपको सिर्फ रात में ही करना होता है। जिससे आपको धूप में न जाने पड़े और आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचे। 

क्योंकि पिंपल्स को ठीक करने वाली क्रीम में बेंजोयल मिलाया गया होता है, जो की धूप के संपर्क में आते ही आपकी त्वचा को नुकसान कर सकते हैं। इसीलिए आपको इस क्रीम का इस्तेमाल रात को करना चाहिए। आप अगर दिन में इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान रखें कि आप धूप में इसे लगा करके ना जाए।

4. चेहरे पर दाने हटाने वाली क्रीम कौन सी है?

Ans. चेहरे के दाने हटाने वाली क्रीम आपको मार्केट में बहुत सारी देखने को मिल जाएंगे, और चेहरे पर दाने भी एक प्रकार के नहीं बल्कि कई प्रकार के होते हैं। पिंपल्स को भी हम दाने ही बोलते हैं, लेकिन कुछ छोटे आकार के होते हैं तो कुछ बड़े आकार के किन्हीं में लालिमा ज्यादा होती है, तो कोई में बस भरा होता है। सभी प्रकार के मुंहासे तथा दोनों के लिए अलग-अलग टाइप के क्रीम मार्केट में मौजूद है। 

ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स, पिंपल्स, एक्ने अलग-अलग प्रकार के दाने के लिए मार्केट में अलग-अलग क्रीम मिलते हैं। आप कोई भी क्रीम इस्तेमाल करने से पहले अच्छा होगा, कि एक डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह ले, वह आपकी त्वचा के प्रॉब्लम को देखकर आपको सही दवा क्रीम बता पाएंगे, जिससे आपको बहुत जल्द ही आराम मिल जाएगा।

निष्कर्ष | Conclusion 

इस लेख में Best Pimple Ke Liye Best Cream के बारे में बताया गया है, जो आपकी त्वचा पर होने वाले पिंपल्स एक्ने को हमेशा के लिए जड़ से खत्म कर देते हैं, और आपकी त्वचा को बेदाग और उसके एलर्जी से बचाए रखते हैं। इस लेख में आपको कई तरह के क्रीम देखने को मिल जाएंगे, परंतु उनमें से आपके लिए कौन सी स्किन सूटेबल होगी। यह आपके ऊपर निर्भर करता है, यह आपको चुना है, कि इन सारे क्रीम में से आप अपने पिंपल्स को कौन से क्रीम से ठीक कर पाएंगे।

उम्मीद करती हूं मेरे द्वारा बताए गए Pimple Ke Liye Best Cream आपके जरूर कुछ काम आए होंगे, अगर आप इनमें से किसी क्रीम का इस्तेमाल पहले से करते हैं, तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अगर नहीं करते हैं। तो आप इस से रिलेटेड किसी भी प्रकार के सवाल मुझसे पूछ सकते हैं, मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगी, ध्यान रखें किसी भी प्रकार का क्रीम या जेल इस्तेमाल करने से पहले एक पैच टेस्ट आपको जरूर कर लेना चाहिए। जिससे आपको यह पता लग जाएगा, कि यह क्रीम आपको सूट करेगी या नहीं करेगी।

ऐसे भी पढ़ें

2 thoughts on “6+ Pimple Ke Liye Best Cream | मुंहासे के लिए बेहतरीन क्रीम”

Leave a Comment