Benefits of Patanjali Divya Medohar Vati | पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के उपयोग (2025)

Patanjali Divya Medohar Vati दवा मोटापे के लिए काफी उपयोगी है, जैसा कि आप सब जानते हैं पतंजलि के काफी सारे प्रोडक्ट्स बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं, साथ ही यह आयुर्वेदिक होने के कारण लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, आयुर्वेदिक होने के वजह से पतंजलि के प्रोडक्ट आपको थोड़े स्लो काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं लेकिन लंबे समय तक इस्तेमाल करने से इसका मनचाहा रिजल्ट आपको देखने को मिल जाता है। 

Brand NamePatanjali
Product NameMedohar Vati
Product TypeTablet
Price100 Rs.
Quantity100 Tablet
Self Life4 Years
Treat ForObesity
Who Can Use itMen and Woman

Contents

पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी क्या है | What is Patanjali Divya Medohar Vati

Patanjali Divya Medohar Vati आयुर्वेदिक दवा है, जो मानव शरीर में होने वाले मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाता है। तथा फैट को घटाने का काम करता है, इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं, आयुर्वेदिक प्रोडक्ट के किसी प्रकार के साइड इफेक्ट आपको देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन आपको इस Medohar Vati के बहुत सारे फायदे देखने को मिल सकते हैं। 

यह आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाकर आपके पाचन तंत्र की क्रिया को उत्तेजित करता है। जिसके कारण आप जो भी खाते हैं, वह बड़े ही आसानी से पचकर एनर्जी में कन्वर्ट हो जाता है, ना की फैट में कन्वर्ट होता है। एनर्जी में कन्वर्ट होने के कारण फैट न के बराबर बनता है, और फैट नहीं बनेगा तो जमा भी नहीं होगा। और जमा नहीं होगा तो फिर मोटापा नहीं बढ़ेगा, इसे नियमित रूप से लंबे समय तक इस्तेमाल करना होता है।

अगर सरल भाषा में कहा जाए तो Patanjali Divya Medohar Vati आपके शरीर के फैट को कम करने वाली दवा है, इसके नियमित इस्तेमाल करने से आप अपना मनचाहा रिजल्ट पा सकते हैं। साथ ही आपको इसके कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेंगे, इस दवा को आपको खाना खाने के आधे एक घंटे पहले लेना होता है, ताकि आपके पाचन तंत्र क्रिया को मजबूत कर सके और आप जो भी खाना खाए या पिए उसे अच्छी तरह से बचाए, और उसे ज्यादा से ज्यादा एनर्जी में कन्वर्ट करें, ना की फैट में कन्वर्ट करें।

लेकिन आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना होगा, कि अगर आप सिर्फ इस दवा के भरोसे अपना वजन या पेट कम करना चाहते हैं, तो वह कभी नहीं हो पाएगा, आपको पूरी तरह से अपना वजन कम या कंट्रोल करने के लिए अपना नियमित एक्सरसाइज या योगा करना जरूरी होगा, जब तक आप अपना फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते रहेंगे तब तक आपके शरीर पर कोई भी दवा भी काम नहीं कर पाएगी।

पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के उपयोग | Uses of Patanjali Divya Medohar Vati

आपने बहुत से लोगों को देखा होगा कि वह चाहे जितना भी खा ले, थूस थूस करके खा ले, लेकिन उनका वजन बिल्कुल भी नहीं बढ़ता है, और वहीं दूसरी ओर आपने यह भी देखा होगा कि कोई अगर थोड़ा सा भी कुछ खा ले, हल्का-फुल्का तला भुना भी खा ले, तो उसके पेट पर चर्बी पर चर्बी चढ़ती जाती है। यानी कि उसका शरीर फैलता जाता है, यह कारण होता है मेट्रोपॉलिज्म के कम होने से तो Divya Medohar Vati आपके मेटाबॉलिज्म को फास्ट करती है ताकि आप जो भी खाएं उसे आराम से पचाया जा सके। 

Patanjali Divya Medohar Vati का उपयोग आपके शरीर के मोटापे को कम करने के लिए भी किया जाता है, इसमें कुछ ऐसे सारे इनग्रीडिएंट्स भी मिले गए हैं जो आपके शरीर में अनचाहे होने वाले सूजन को भी कम करता है। तथा अगर आपका शरीर पानी को भी जमा कर लेता है, तो उन सभी पानी को भी यह आपके पेशाब के माध्यम से बाहर निकालने का काम करता है। ताकि आपका शरीर फूला हुआ और भद्दा ना दिखे, परंतु इस Patanjali Divya Medohar Vati के साथ-साथ आपको अपने डाइट और एक्सरसाइज का भी ध्यान रखना होता है, अगर आप अपने डाइट यानी खान-पान पर कंट्रोल नहीं करेंगे, तो यह गोली भी आपको कोई असर नहीं करेगी। 

अगर आप अपने भूख से थोड़ा कम खाएंगे, तो ताकि आपके खाने को चर्बी में बदलने का मौका ना मिले, इसके साथ आपको अपना एक्सरसाइज तथा फिजिकल एक्टिविटी का भी ध्यान रखना होगा। आप योगा या एक्सरसाइज के माध्यम से भी अपने शरीर को फिट रख सकते हैं, यह तीनों चीज जब एक साथ काम करेगी, तो आपके शरीर के मोटापे को बिल्कुल मक्खन की तरह पिघल सकती है।

पतंजलि दिव्या मेदोहर वटी के फायदे | Benefits of Patanjali Divya Medohar Vati

Patanjali Divya Medohar Vati
Patanjali Divya Medohar Vati

अगर यह आपके पूरे बॉडी सिस्टम पर काम करती है, तो साथ ही आप अपने लाइफस्टाइल में कुछ चेंज देख सकते हैं, जिसके कारण हो सकता है आपको भूख कम लगे, हो सकता है आपका पाचन तंत्र तेजी से काम करने लगे, आप जो भी खाएं उसे एनर्जी में कन्वर्ट करें, यह सारे इस Patanjali Divya Medohar Vati के फायदे देखने को आपको मिल जाते हैं। 

वैसे तो इसके और भी कई सारे फायदे हैं जो आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे, यह सबसे बड़ा फायदा इसका यह है कि यह आयुर्वेदिक है जिसके कारण आपको कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होते है, लेकिन इसके बदले आपको इसका इस्तेमाल करने से काफी फायदा देखने को मिल सकता है।

पाचन तंत्र में सुधारइस Patanjali Divya Medohar Vati के इस्तेमाल से आपके पाचन तंत्र में काफी सुधार आ जाता है, तथा पाचन तंत्र के सुधर जाने से आप जो भी खाना पीना खाते हैं, वह आपके शरीर में एनर्जी के रूप में लगना शुरू हो जाता है। एनर्जी के रूप में लगना शुरू होगा, तो अपने आलस बिल्कुल भी नहीं आएगा। आप हमेशा स्वस्थ और फुर्तीला महसूस करने लगेंगे, जिसके कारण आपकी फिजिकल एक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। तथा आपके शरीर में चर्बी जमना कम हो जाएंगे। 
मेटाबॉलिज्म को तेज करनायह Patanjali Divya Medohar Vati आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म को फास्ट करती है। मेटाबॉलिज्म अगर आपके शरीर में फास्ट होगा, मजबूत होगा, तो आप जो भी खाएंगे, वह आपके शरीर में लगना शुरू हो जाएगा, तथा वह चीज आपको एनर्जी में कन्वर्ट करके, फैट में कन्वर्ट नहीं होने देगी। मेटाबॉलिज्म का काम आपके खान-पान को सही से पचाना और उसे एनर्जी में कन्वर्ट करके आपके शरीर के अंग तक पहुंचाने का होता है। आप अगर ज्यादा भी खाएंगे और मेट्रोपॉलिज्म आपका सही होगा तो आपका चर्बी बिल्कुल भी नहीं बढ़ेगा।
भूख को नियंत्रित करनाPatanjali Divya Medohar Vati ऐपेटाइट को कंट्रोल करती है, यानी कि आपको जो बार-बार भूख लगने की समस्या होती है, आपको लगता है कि आपने अभी खाया है और थोड़ी देर बाद 1 घंटे बाद आपको वापस से भूख महसूस होती है, या आपको बार-बार कुछ खाते रहने का या मुंह चलाते रहने का इच्छा होता है। तो यह उस चीज को भी कंट्रोल करती है, आपकी भूख को कम करती है, जिसके कारण आप कम खाना खा पाते हैं जिससे आप ओवरईटिंग नहीं कर पाते हैं। ओवरईटिंग के कारण ही आपका मोटापा बढ़ता है, जिसके कारण फैट जमा होता है। तो यह Medohar Vati आपके खाने पीने की इच्छा को कंट्रोल रखेगी। 
हार्मोनल बैलेंसयह Patanjali Divya Medohar Vati आपके हार्मोन को भी बैलेंस करने का काम करती है, हमारे शरीर के मोटापे का बढ़ना भी एक हार्मोनल इंबैलेंस होने के कारण हो सकता है। तो हमारे शरीर में कभी भी किसी प्रकार के हारमोंस ऊपर नीचे हो जाने से हमारे शरीर में काफी सारे बदलाव होते हैं, उनमें से एक मोटा होना भी होता है। समय के साथ यह हॉरमोन इंबैलेंस होने के कारण आपके शरीर के मेट्रोपॉलिज्म को कम कर देते हैं, और आपके शरीर में चर्बी चढ़ना शुरू हो जाती है, यह Patanjali Divya Medohar Vati आपके शरीर में होने वाले हारमोनियम इन बैलेंस को बैलेंस करने का काम करती है।
कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रितPatanjali Divya Medohar Vati आपके शरीर में बेड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है, बेड कोलेस्ट्रॉल जिसे हम डीएचडी भी कहते हैं, जो की एक बेड कोलेस्ट्रॉल है। यह उसे कम करती है तथा गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने का काम करती है जिससे कि आपका शरीर स्वस्थ और फुर्तीला हो जाता है।
ब्लड प्रेशर को नियंत्रितयह दिव्या में दोर वटी आपके उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करके रखने का काम करता है, अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो यह Divya Medohar Vati उसे नियंत्रित कर देता है, ताकि आपके शरीर बिल्कुल स्वस्थ रहे और आपके शरीर के सारे अंग सही से काम कर सके, हाई बीपी भी एक बहुत बड़ी समस्या होती है आपके शरीर के लिए, इसके कारण आपके शरीर में कार्य करने वाले सभी अंग सही से कार्य नहीं कर पाते हैं।
ब्लड डिटॉक्स करती हैयह Patanjali Divya Medohar Vati आपके शरीर में आपका खून को डिटॉक्सिफाई करती है, जिससे कि आपके शरीर में जो भी विषयल्ले पदार्थ क्या टॉक्सिक पदार्थ होते हैं। यह उन सब को निकालने का काम करती है, अगर आपका शरीर का खून में विषैला पदार्थ मिले होंगे तो आप कोई भी दवाई या कोई भी खान-पान सही से क्यों न खाएं वह आपके शरीर में काम नहीं कर पाएगा।
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ानायह Patanjali Divya Medohar Vati आपके शरीर के इम्यून पावर को भी तेज करता है, यानी कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जिसके कारण आपके शरीर में होने वाले किसी भी प्रकार की कोई बीमारी लगने नहीं देती है, तथा अगर किसी प्रकार का कोई छोटी-मोटी बीमारी सर्दी, जुखाम हो भी जाए, तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर देती है यह होती है यह रोग प्रतिरोधक क्षमता की ताकत। जिससे आपका शरीर कई प्रकार के हानिकारक बीमारियों से बच्चा रहता है।

पतंजलि दिव्या मेदोहर वटी के नुकसान | Side Effects of Patanjali Divya Medohar Vati

Patanjali Divya Medohar Vati के नुकसान के बात करें, तो वैसे तो इस पतंजलि के प्रोडक्ट के कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं, और नहीं कोई इसका साइड इफेक्ट होते हैं. बस आप इसका सेवन इसके बताए गए दोसेस के अनुसार ही करते हैं। अगर आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान देखने को मिलता भी है, तो वह हो सकता है कि आपको कब्ज की समस्या देखने को मिल सकती है। कांसेपशियन हो सकता है, तो आप इस टैबलेट को लेना बंद कर सकते हैं, वैसे इस Patanjali Divya Medohar Vati के नुकसान कोई भी आपको देखने को नहीं मिलेंगे।

पतंजलि दिव्या में मेदोहर वटी की खुराक | Dosage of Patanjali Divya Medohar vati

Patanjali Divya Medohar Vati का इस्तेमाल करना बिल्कुल ही आसान है, आप इसे इसके बताए गए दोसेस के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर अपने आयुर्वेदिक के वैध की सलाह भी ले सकते हैं, अगर आपको ज्यादा मोटापे की समस्या है तो आप एक दिन में दो गोली खाने से 1 घंटे पहले और रात में दो गोली खाने से पहले खाने से 1 घंटे पहले पानी के साथ ले सकते है।

लेकिन अगर आपको ज्यादा मोटापे की समस्या नहीं है, तो आप इसे एक-एक गोली भी सुबह और रात को खाने से 1 घंटे पहले पानी के साथ ले सकते हैं, या फिर आप इसे सिर्फ दिन में ही दो गोली ले सकते हैं। वैसे आपको इसके कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन फिर भी आपको कुछ और अनियमित नजर आता है अपने शरीर में, जो के पहले नहीं था और इस दवा को लेने से हो रहा है, तो आप उसे छोड़ सकते हैं। और अपने किसी डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं।

पतंजलि दिव्या में मेदोहर वटी की सामग्री | Ingredients of Patanjali Divya Medohar Vati

Patanjali Divya Medohar Vati में मिले गए सामग्रियां सारे आयुर्वेदिक और आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें मिले गए सारे सामग्री आपको इस वटी के पैक पर देखने को मिल जाएंगे। लेकिन फिर भी मैं आपको उन सारी सामग्रियों की नाम यहां बता देती हूं, तो Patanjali Divya Medohar Vati में मिले गए सामग्री कुछ इस प्रकार है। 

Extracts ofमला (Emblica officinalis) Fr. R. 94.93 mg,
बहेड़ा (Terminalia belerica) Fr.R. 94.93 mg, 3 हाधर(Terminalia
chebula) Fr.R. 94.93 mg. T
(Commiphora muka
(Asphaltum) Ext. 14.30 mg
O.R. 86.50 mg, freof
Powder ofकुटकी (Picrorhiza kurroa) Rt. 14.30mg, निशोथ (Operculine
turpethum) Rt. 14.30 mg, arafas (Embelia ribes) Sd
B1 (Terminalia chebula) Fr. 28.60 mg
(Acacia arabica) Exd. 28.60 mg
28.60 mg,
Medohar Vati Ingredients

Related: Herbalife Skin Booster Uses | हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के फायदे और नुकसान (2024)

पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी को लेने से पहले की सावधानियां | Precautions Before Taking Patanjali Divya Medohar Vati

  • Patanjali Divya Medohar Vati का इस्तेमाल उसकी बताए गए खुराक के अनुसार ही करनी है उससे ज्यादा नहीं करनी है। 
  • Patanjali Divya Medohar Vati का उपयोग गर्भवती महिलाओं को नहीं देनी है। क्योंकि गर्भावस्था में जब तक बहुत जरूरी ना हो तब तक किसी प्रकार के दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए, इससे महिला तथा उसके गर्भ को खतरा हो सकता है।
  • Patanjali Divya Medohar Vati का इस्तेमाल छोटे बच्चों के लिए नहीं करना है यह सिर्फ एडल्ट यानी वयस्क लोगों के इस्तेमाल के लिए बनाई गई है।

Patanjali Divya Medohar Vati के बारे में अक्सर पूछे गए सवाल (FAQ’s)

1. मेदोहर वटी से कितने दिन में वजन कम होता है?

मेदोहर वटी से कितना दिनों में आपका वजन कम होता है, यह आपके मोटापे के ऊपर डिपेंडेंट होता है। अगर आपका मोटापा और फैट की मात्रा ज्यादा है, तो आपको ज्यादा समय लग सकता है, अगर आप में फैट और मोटापा कम है तो आपको कम समय भी लग सकता है। आपको इसे रेगुलर कम से कम 3 महीने तक इस्तेमाल करनी होती है, जिससे आपको फर्क पता चलता है, साथ ही आपको अपने खाने पीने पर ध्यान देना पड़ेगा, कि आप हमेशा ओवरइटिंग ना करें या हमेशा कुछ ना कुछ खाते रहने की आदत आपको छोड़ने पड़ेगी, साथ ही आपको फिजिकली एक्टिव भी रहना है। आपको अपनी एक्सरसाइज या कुछ भी योग कंटीन्यू रखना है, यह सारी चीज आप ध्यान में रखकर करते हैं, तो आपको 3 महीने में एक अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है।

2. मेदोहर वटी खाने से क्या फायदा है?

मेदोहर वटी खाने से कई सारे फायदे आपको देखने को मिल सकते हैं मेदोहर वटी आपके वजन घटाने के साथ-साथ यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी फास्ट करता है। इसके कारण आप जो भी खाते हैं, वह खाना सही से पचता है, तथा वह चर्बी में कन्वर्ट नहीं हो पता है, यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ता है, जिसके कारण आप पर आने वाली बीमारियों से आपका बचाव होता है। यह आपका बेड कोलेस्ट्रॉल को घटता है तथा गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है। यह आपके बीपी को भी नियंत्रित रखने का कार्य करता है तथा आपके पाचन तंत्र क्रिया को सक्रिय बनता है। यह सारे मेदोहर वटी खाने के फायदे आपको देखने को मिल सकते हैं, बशर्ते आपको इसका इस्तेमाल आपके आयुर्वैदिक वैद्य या फिजिशियन द्वारा बताए अनुसार किया जाना चाहिए।

3. पतंजलि का कौन सा उत्पाद वजन घटाने के लिए सबसे अच्छा है?

पतंजलि दिव्या मेदोहर वटी का इस्तेमाल आप वजन घटाने के लिए कर सकते हैं, यह आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। बस इस वटी का इस्तेमाल करते समय आपको अपने खाने-पीने का ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा, कि आप overeating ना करें। भूख से थोड़ा काम ही खाएं अगर आपको भूख 100% लगी है। जोर से लगी है तो आप कोशिश करें कि खाना आप 80% या 70% ही खाएं, जिससे आपका पेट उसे अच्छे से पचा पाए और वह चर्बी में कन्वर्ट न हो और इसी क्रिया को यह पतंजलि दिव्या में मेदोहर वटी और फास्ट कर देती है। जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं, इसके साथ आपको अपना फिजिकल एक्टिविटी भी कंटीन्यू रखना है, आपको कोशिश करना है कि आप डेली कम से कम 1 घंटे का एक्सरसाइज या योगा या टहलने या जॉगिंग कुछ भी जरूर से जरूर करें।

4. मेदोहर वटी कब लेना है?

मेदोहर वटी लेने के लिए, आवश्यकता के अनुसार खुराक बनाए गए हैं, अगर किसी को ओबेसिटी यानी कि मोटापे की ज्यादा समस्या है, तो उसे दो-दो गोली तीन बार लेनी पड़ सकती है। परंतु अगर आप में मोटापे की ज्यादा समस्या नहीं है तो आप दो गोली सुबह शाम भी ले सकते हैं, और अगर आपको बहुत ही काम मोटापा है हल्की-फुल्की चर्बी है तो आप एक गोली सुबह एक गोली रात को खाने से पहले पानी के साथ ले सकते हैं। 

मेदोहर वटी खाते वक्त आपको यह ध्यान रखना है कि खाना खाने से कम से कम आधे घंटे या तो 1 घंटे पहले आपको इस दवा को ले लेनी है। तभी यह आपको अच्छा फायदा दिखा पाएगी, खाने से पहले लेने से यह आपके पाचन तंत्र की व्यवस्था को सही कर देती है। जिससे आपका पाचन तंत्र फास्ट हो जाता है, और आप जो भी खाते हैं वह अच्छी तरह से पचकर एनर्जी में कन्वर्ट हो जाता है और फैट नहीं बनता है।

निष्कर्ष | Conclusion 

आज हमने इस लेख में पतंजलि दिव्या मेदोहर वटी के बारे में जानकारी हासिल कर ली है दिव्या मेदोहर वटी जो कि fat cutter मेडिसिन है, तथा यह आपके ओवरऑल हेल्थ के लिए भी काफी अच्छी आयुर्वेदिक दवा है। अगर आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं, तो इससे मनचाहा रिजल्ट पा सकते हैं। मैंने इस लेख में आपको इसके फायदे तथा नुकसान और उपयोग सभी चीज काफी बारीकी से बताने की कोशिश की है,

अगर आपको मेरा यह लेख उचित लगा हो तथा जरूरी बातें पता चली हो, तो आप मेरे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके मुझे बता सकते हैं, तथा और भी किसी प्रकार के अगर कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। धन्यवाद!

इसे भी पढ़िए

Leave a Comment