Best 5+ Gora Hone Wala Sabun | गोरा होने वाला साबुन के फायदे तथा नुकसान

Hello, दोस्तों अगर आप इस लेख में आए हैं तो आप भी Gora Hone wala Sabun के बारे में जानकारी के लिए आए होंगे, उम्मीद करती हूं मेरा यह लिखा गया लेख आपके जरूर काम आएगा। अगर आप भी कुछ ऐसे साबुन के बारे में जानना चाहते हैं जो Gora Hone wala Sabun हो और आपको किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाए, तो आप लोग बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं। यहां आपको कुछ ऐसे साबुन के बारे में जानकारी मिलेगी, जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज रखने के साथ आपकी त्वचा को गोरा बनाएगी और आपकी बॉडी आपके चेहरे से टैनिंग को दूर कर देगी। 

जैसा की सब लोग जानते हैं हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में हमें कई ऐसे काम करने होते हैं जो बाहर जाने को लेकर होते हैं, या फिर अगर आप एक वर्किंग पर्सन है, तब तो आपको बाहर आना जाना पड़ता ही होगा। साथ ही अगर आपकी त्वचा पर टैनिंग और डेथ स्किल हो गए हैं, तो आप इन सारे साबुनों का इस्तेमाल करके यह सारी समस्या से निजात पा सकते हैं। यह साबुन एक बहुत ही अच्छा Gora Hone Wala Sabun है, कई सारे लोग इसे इस्तेमाल करके मनचाहा रिजल्ट का चुके हैं, मैं भी काफी रिसर्च करने के बाद इन सारे साबुनों के बारे में जानकारी आप लोगों तक पहुंच रही हुं।

मेरे हर पोस्ट का उद्देश्य आप तक सही जानकारी पहुंचाने और आपकी मदद करने का होता है। अगर आप मेरे इन सारे आर्टिकल्स को पढ़कर किसी चीज को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको अपने विशेषज्ञ या स्पेशलिस्ट डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए। यहां पर मेरे द्वारा दी गई जानकारी शैक्षिक रूप से आप लोगों की नॉलेज बढ़ाने के लिए दी जाती है। इसे इस्तेमाल करना या नहीं करना यह आपके ऊपर निर्भर करता है। 

1. KOZİCARE Skin Lightening Soap

Gora Hone Wala Sabun
Gora Hone Wala Sabun

KOZİCARE Skin Lightening Soap एक बहुत ही जाने-माने ब्रांड का साबुन है। यह साबुन आपकी त्वचा को लाइटेनअप करने का काम करता है, KOZİCARE के ब्रांड के कई सारे प्रोडक्ट्स मार्केट में अवेलेबल है। जैसे कि कोजी केयर की क्रीम, KOZİCARE का साबुन, KOZİCARE का मॉइश्चराइजर यह सारे प्रोडक्ट KOZİCARE कंपनी द्वारा बनाया जाता है। यह कंपनी काफी Trustable और फायदेमंद प्रोडक्ट्स तैयार करती है जो आपकी त्वचा के लाइटनिंग टोन को इंक्रीज करता है। साथ ही यह रिंकल्स और फाइन लाइंस को कम करने का काम करता है।

KOZİCARE Skin Lightening Soap एक बहुत ही अच्छा Gora Hone wala Sabun है, कई सारे लोग इसे इस्तेमाल करके मनचाहा रिजल्ट पा चुके है। इसके लगातार इस्तेमाल से आप देखेंगे कि आपकी त्वचा एक से दो शेड साफ दिखने लगी है, और आपकी त्वचा पर एक अलग सी चमक आ चुकी है। परंतु अगर आप सोचेंगे कि इस साबुन को एक से दो दिन इस्तेमाल करके या 10 दिन इस्तेमाल करके इसका रिजल्ट पा सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

आपको कोई साबुन का इस्तेमाल कम से कम 2 से 3 महीने लगातार अपने चेहरे पर या अपनी बॉडी पर करना होगा, तभी आपको इसका विजिबल रिजल्ट दिखाई देगा। यह आपको किसी प्रकार से नुकसान तो नहीं पहुंचाएगी, परंतु हर प्रोडक्ट हर बॉडी टाइप पर अलग-अलग तरीके से सूट करती है या नहीं करती है, यह आपके ऊपर डिपेंड करता है।

यह साबुन क्लेम करती है कि आपका एजिंग को प्रीवेंट करेगी, साथ ही आपको मॉइश्चर भी देता है, और आपकी स्किन टोन को गोरा तो बनता ही है। बात करें इसके कीमत की तो यह 75 ग्राम का साबुन आपको ₹100 में मार्केट प्राइस में अवेलेबल हो जाती है। अगर आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन परचेज करते हैं, तो हो सकता है आपको ऑफर और डिस्काउंट के साथ इसके प्राइस ऊपर नीचे देखने को मिल सकते है।

सेल्फ लाइफ आपको उसके 3 साल के मिल जाती है जिसे आप लंबे समय तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस साबून को इस्तेमाल करने से आपको किसी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा। परंतु क्योंकि यह साबुन है इसलिए यह आपकी त्वचा को थोड़ा ड्राई कर सकता है या फिर यह साबुन ऑयली स्किन वालों के लिए ज्यादा बेहतर होगा। लेकिन अगर आपकी त्वचा ड्राई होती है तो आप इस साबुन को इस्तेमाल करने के बाद अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज कर सकते हैं।

इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

कीमत (Price) – 100 Rs.

मात्रा (Quantity) – 75 g

किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All skin type 

अधिक्तम उपयोग (Self life) – 3 years

कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) – Man and Women 

किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – Day and Night 

2. BAMBOO CHARCOAL Handmade Soap

Gora Hone Wala Sabun
Gora Hone Wala Sabun

BAMBOO CHARCOAL Handmade Soap एक बहुत ही नेचुरल साबुन है। इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल 100% कर सकते हैं चाहे आपकी कोई भी स्किन टाइप हो आप इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह साबुन बंबू चारकोल से बनाया गया है, जिसे आप बांस के नाम से भी जानते होंगे। चारकोल वैसे तो हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद इंग्रेडिएंट्स माना जाता है, और होता भी है चारकोल का इस्तेमाल सदियों पुराने समय से भी किया जाता रहा है। हमारे दादा परदादा इससे अपने दांतों को साफ किया करते थे, नहाया करते थे, महिलाएं इसे अपने फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल करते थे इससे बर्तन भी मांजे जाते थे और वह बर्तन भी काफी चमक जाते थे।

इस चारकोल का इस्तेमाल आज के डेट में लोग नेचुरल इनग्रेडिएंट्स के तौर पर कर रहे हैं। चाहे वह फेस वॉश हो, फेस मास्क हो, साबुन हो, हर धुलने वाली चीज में चारकोर का इस्तेमाल किया जा रहा है, क्योंकि यह धूल को गंदगी को बहुत ही अच्छे से बाहर निकाल देती है। और आपकी त्वचा को एकदम pure कर देती है। इस साबुन में बंबू चारकोल का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें नेचुरल ग्लिसरीन, पाम आयल, कैस्टर ऑयल, कोकोनट ऑयल जैसे इंग्रेडिएंट्स का भी इस्तेमाल किया गया है। जो कि आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। 

जिससे आपकी त्वचा हेल्दी बनी रहती है, इसमें कोई भी केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जो आपकी त्वचा को किसी प्रकार से भी नुकसान पहुंचती हो, जैसे कि इसमें सल्फेट, परबीन, पैराफिन या किसी प्रकार का सिलिकॉन कलर या कोई भी खुशबू नहीं मिलाया गया है जिससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सके। तो अगर आप लोग एक अच्छे नेचुरल साबुन की तलाश में है या Gora Hone wala Sabun के तलाश में है तो यह बंबू चारकोल हैंडमेड सॉप आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

कीमत (Price) – 190 Rs.

मात्रा (Quantity) – 100 g

किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All skin type 

अधिक्तम उपयोग (Self life) – 24 months

कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) – Man and Women 

किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – Day and Night

Related: Uses and Benefit of Indigo Powder |इंडिगो हेयर कलर पाउडर से पाए आकर्षक बाल (2024)

3. Neev Herbal Handmade Charcoal soap 

Gora Hone Wala Sabun
Gora Hone Wala Sabun

अगर आप Gora Hone wala Sabun के बारे में जानना चाहते हैं तो यह Neev Herbal Handmade Charcoal soap है, जैसा कि आप सब जानते हैं चार्कोल हमारे फेस के लिए बहुत ही अच्छा इनग्रीडिएंट्स है। एक्टीवेटेड चारकोल हम अपने फेस वॉश में भी इस्तेमाल करने लगे हैं, आज के डेट में फेस मार्क्स के तौर पर फेस शीट के तौर पर चारकोर का सभी तरह की चीज आजकल चारकोल में उपलब्ध हमें मिल जा रही है।

चारकोर का इस्तेमाल इतना क्यों किया जा रहा है, अगर आप सोच सकते हैं तो मैं बता दूं कि चारकोल हमारे त्वचा के हमारे जितने भी पोर्स हैं, रूमछिद्र है उन सब को बहुत अच्छे से deep cleaning करता है। उन सब में जितने भी तेल, गंदगी, धूल, मिट्टी जमी होती है उन सब को काफी अच्छे से एक्टीवेटेड चारकोल बाहर निकलता है। इसीलिए आजकल लोग हैंडमेड साबुन का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, क्योंकि यह सारे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से मिला करके बनाए गए हैं। 

जैसा कि यह Neev Herbal Handmade Charcoal soap बनाया गया है। इसमें आपको और भी कई सारे टाइप्स के शॉप मिल जाएंगे, जैसे की Neev में आपको सैंडल, लैवेंडर, इन सभी टाइप के भी हर्बल साबुन मार्केट में अवेलेबल मिल जाएंगे, लेकिन यह पोस्ट मैंने Neev Herbal Handmade Charcoal soap के ऊपर लिखा है। इस साबुन में आपको चारकोर के अलावा ग्लिसरीन, पाम आयल, नारियल का तेल, अरंडी का तेल का इस्तेमाल किया गया है। क्योंकि यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज भी करती है। आपकी स्किन की इलास्टिसिटी को बनाए रखती है। जिससे आपको स्किन एजिंग की निशानियां से राहत मिलती है। 

अगर आप भी Gora Hone wala Sabun की तलाश में यहां पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही साबुन देख रहे हैं। एक्टीवेटेड चारकोल वाले साबुन आपकी त्वचा को धीरे-धीरे गोरा करना शुरू कर देते हैं। यह आपकी त्वचा की डेथ स्किन सेल्स को निकाल करके, गंदगी को निकाल कर हटा देती है। जिसके कारण आपकी त्वचा गोरी और साफ हो जाती है और सबसे बड़ी बात इस साबुन से आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचता। यह साबुन आपको ₹100 में 75 ग्राम की क्वांटिटी में ऑनलाइन या ऑफलाइन बड़े आसानी से मिल जाता है।

इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

कीमत (Price) – 100 Rs.

मात्रा (Quantity) – 75 g

किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All skin type 

अधिक्तम उपयोग (Self life) – 2 months

कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) – Man and Women 

किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – Day and Night 

4. Coconess CEDAR PATCHOULI SOAP

Gora Hone Wala Sabun
Gora Hone Wala Sabun

Coconess ब्रांड का CEDAR PATCHOULI SOAP एक नेचुरल साबुन है जो की ऑयली स्किन, एक्ने पिंपल्स वाले स्किन टाइप के लिए बहुत ही अच्छा साबुन है। अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि CEDAR और PATCHOULI एक बहुत ही अच्छा एसेंशियल ऑयल है। जो की पिंपल्स एक्ने को प्रीवेंट करता है और आपकी त्वचा पर काफी अच्छा मॉइश्चराइजर भी प्रदान करता है। यह पूरी तरह से केमिकल फ्री साबुन है जो की 185 रुपए में आपको 110 ग्राम की क्वांटिटी में मिल जाती है।

इसमें आपको पार्म तेल, ग्लिसरीन, कोकोनट ऑयल, राइस ब्रांड ऑयल, सैंडलवुड, एसेंशियल ऑयल, गैस्ट्रो तेल, शेडर और पंचोली एसेंशियल ऑयल के गुडनेस भी मिलते है। यह सारी इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा को काफी अच्छे से नरिश करने के साथ उसे ग्लोइंग इफेक्ट भी देता है। 

इस साबुन द्वारा क्लेम किया जाता है, कि इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह पूरी तरह से परबीन, पैराफिन फ्री है। किसी प्रकार का कलर का इस्तेमाल नहीं किया गया है किसी भी तरह का प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल नहीं किया गया है यह 100% ऑर्गेनिक और pure साबुन है। सेंसेटिव स्किन वालों के लिए जिन लोगों को पिंपल्स की प्रॉब्लम है। जिन लोगों को पिंपल्स की समस्या आए हैं, वह लोग इससे बड़े आसानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह Gora Hone wala Sabun आपको कई कैटिगरीज में मिल जाती है। जैसे कि रोज मिल्क और लैवेंडर आप यह दोनों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ब्रांड के हर एक साबुन में यह गुडनेस आपको मिलेगी ही मिलेगी इसकी खुशबू की बात करें, तो यह एसेंशियल ऑयल की जो खुशबू होती है बिल्कुल वैसे ही खुशबू आपको आएगी, क्योंकि काफी शुभ दिन और रिफ्रेशिंग आपको फील करता है।

इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

कीमत (Price) – 185 Rs.

मात्रा (Quantity) – 110 g

किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All skin type speciali for sensitive skin 

अधिक्तम उपयोग (Self life) – 3 months

कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) – Man and Women 

किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – Day 

5. Urvija NEEM & BASIL CLEANSER Controls Acne Pimple

Gora Hone Wala Sabun
Gora Hone Wala Sabun

Urvija NEEM & BASIL CLEANSER साबुन एक बहुत ही अच्छा एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल साबुन है, आपकी त्वचा को साफ करने के साथ उसे एक्ने पिंपल्स जैसी समस्या से भी निजात दिलाता है। यह साबुन पूरी तरह से आयुर्वेदिक तौर पर बनाई गई है, उसमें नीम और तुलसी का इस्तेमाल करके एक अच्छा फुल बॉडी तथा फेस के लिए साबुन बनाया गया है। नीम और तुलसी स्किन प्रॉब्लम को ठीक करता है क्योंकि नीम और तुलसी दोनों ही एंटी फंगल एंटीबैक्टीरियल पौधा है, तुलसी का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन एजिंग प्रोसेस स्लो हो जाती है।

अगर आप तुलसी का सेवन भी खाद्य पदार्थ के तौर पर करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी पौधा माना जाता है, क्योंकि यह आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ आपकी स्किन एजिंग प्रोसेस को भी स्लो करता है। जिसकी वजह से आप समय से पहले बूढ़े नजर नहीं आते है।

इसके पैकेजिंग की बात करे, तो यह बाकी सारे हैंडमेड शॉप की तरह ही दिखता है। यह आपको बहुत ही सिंपल पैकेजिंग में प्रोवाइड की जाती है, परंतु इसके बेनिफिट्स आपको बहुत सारे मिल जाते हैं। यह 75 ग्राम की क्वांटिटी में आपको 150 रूपए के लगभग में मिल जाती है।

इसे सेंसेटिव स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें किसी प्रकार का केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ना ही कोई प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल किया गया है, इसमें नीम और तुलसी के साथ ग्लिसरीन, विटामिन E, कोकोनोट ऑयल जैसे तत्वों का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी त्वचा को क्लीन करने के साथ मॉइश्चराइज भी सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा चर्म रोग से बचाने के साथ Gora Hone wala sabun है।

इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

कीमत (Price) – 120 Rs.

मात्रा (Quantity) – 90 g

किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All skin type speciali for sensitive skin 

अधिक्तम उपयोग (Self life) – 2 months

कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) – Man and Women 

किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – Day and night 

Related: Best Benefits of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम के उपयोग तथा फायदे और नुकसान (2024)

6. SUNNY herbals Derm Aid SOAP with Glycerine & Vitamin E

Gora Hone Wala Sabun
Gora Hone Wala Sabun

SUNNY herbals Derm Aid SOAP एक बहुत ही अच्छा होम्योपैथी साबुन है। आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबुन बनाई गई है, साथ ही यह एक Gora Hone wala sabun के तौर पर भी इस्तेमाल की जाती है। इस साबुन को इस्तेमाल करने के आपको खूब सारे फायदे हो सकते हैं, किसी भी प्रकार का चर्म रोग आपको इस साबुन को इस्तेमाल करने से ठीक हो जाता है, और अगर आप इसका नियमित इस्तेमाल करते हैं तो किसी प्रकार का चर्म रोग आपके त्वचा पर इफेक्ट नहीं करता है। इसमें होम्योपैथी की काफी सारे ऐसी दवाइयो का प्रयोग किया गया है जो की बहुत ही अच्छे गुडविल के साथ आते हैं। 

Derm Aid SOAP में मुख्य रूप से जो होम्योपैथिक की दवाइयां मिलाई गई हैं। वह आपकी स्किन को गोरा करने और उसे सॉफ्ट स्मूथ बनाने में एक काफी अच्छा रोल अदा करता है। इस साबुन में मुख्य रूप से बर्बरीक अकोफोलियम, तुज्जा, कैलेंडुला, विटामिन E दिया गया है। जो कि हमारी त्वचा को गोरा बनाने में एक अहम रोल अदा करता है, यह हमारी त्वचा को साफ करने के साथ उसे मुलायम और चमकदार बनाने में काफी अहम रोल अदा करता है।

यह दावा त्वचा को गोरा करने के लिए काफी इस्तेमाल की जाती है, होम्योपैथी में बर्बरीक अकोफोलियम आपके चेहरे पर किसी प्रकार के दाग धब्बे झाइयां झुरिया इन सबको हटाकर के एक ग्लोइंग स्मूथ चेहरा देने में पूरी मदद करता है। 

इसे लगाने के लिए आप अपने चेहरे को पहले एक अच्छे फेस वॉश से धो लें, और सुखा लें या फिर आप डायरेक्ट ही इस साबुन का इस्तेमाल करके अपना फेस धो सकते हैं। इसे आपको दिन में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए, एक नहाते टाइम दूसरा रात को सोते टाइम उसके बाद ही आप किसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। बात करें इसके वजन की तो यह आपको 75 ग्राम की क्वांटिटी में 45 रुपए में मार्केट में किसी भी मेडिकल स्टोर पर बड़े आसानी से मिल जाता है। 

इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

कीमत (Price) – 45 Rs.

मात्रा (Quantity) – 75 g

किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All skin type speciali for sensitive skin 

अधिक्तम उपयोग (Self life) – 2 months

कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) – Man and Women 

किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – Day  and night 

गोरा होने वाला साबुन के फायदे | Gora Hone Wala Sabun Ke Fayde

Gora Hone Wala Sabun आपको केमिकल फ्री और आयुर्वेदिक हैंडमेड साबुन के तौर पर मिलती है। इस तरह के साबुन का इस्तेमाल करने का कई सारे फायदे आपको देखने को मिल जाएंगे, उनमें से सबसे पहला फायदा आपको यह मिलता है कि हैंडमेड साबुन बिल्कुल केमिकल फ्री साबुन होते हैं। इसमें किसी प्रकार का कोई प्रिजर्वेटिव या केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया होता है, तो आपको इससे नुकसान होने की समस्या भी बिल्कुल ना के बराबर हो जाती है।

इसमें भी जो ज्यादातर साबुन Gora Hone Wala Sabun के तौर पर बनाया जाता है। वह एक्टीवेटेड चारकोल और कई ऐसे नेचुरल इनग्रेडिएंट्स को मिलाकर के बनाया जाता है, जो कि आपकी त्वचा के इलास्टिसिटी को बढ़ाने के साथ उसे एजिंग की निशानी से भी बचाए रखने में आपकी मदद करता है, साथ ही आपकी स्किन को हेल्दी रखता है, जो किसी प्रकार के स्किन डिजीज आपकी त्वचा पर नहीं फैल पाती हैं और इस तरह के साबुन बहुत ही ज्यादा एनवायरमेंटल फ्रेंडली साबुन होते हैं  साबुन एक ऐसा चीज है जिसे आपको डेली इस्तेमाल करना होता है।

नहाने धोने का काम तो डेली का होता है, और जब भी आप डेली नहाते हैं। तो अपने बॉडी फेस पर साबुन का इस्तेमाल जरूर करते हैं, उस स्थिति में आपको केमिकल फ्री साबुन का इस्तेमाल करना एक बहुत ही अच्छा सुझाव होता है। क्योंकि रोजमरा के जिंदगी में आप वैसे भी कितने सारे केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, अगर आपको साबुन भी केमिकल वाले ही इस्तेमाल करना पड़े। तो यह कोई समझदारी की बात नहीं होगी, कम से कम साबुन और फेस वॉश तो आपको केमिकल फ्री इस्तेमाल करना चाहिए। केमिकल वाले चीज का इस्तेमाल करने से आपको किसी न किसी प्रकार से नुकसान

ही पहुंचता है, और फायदा कुछ नहीं होता है। तो नहाने के साथ क्यों ना हम कुछ ऐसा इस्तेमाल करें जो बिल्कुल केमिकल फ्री हो।

गोरा होने वाला साबुन के नुकसान | Gora Hone Wala Sabun Ke Nuksan 

वैसे तो Gora Hone Wala Sabun का अगर आप इस्तेमाल करते हैं और वह साबुन केमिकल से बनाया गया है तब तो आपको नुकसान होने के चांसेस होते हैं। परंतु आप कोई ऐसा साबुन इस्तेमाल करते हैं, जिसमें केमिकल 0% है। वह 100% केमिकल फ्री और ऑर्गेनिक पदार्थ से बनाया गया हो, तो ऐसे Gora Hone Wala Sabun के नुकसान कुछ भी नहीं होते हैं।

आपको हमेशा अपने त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए उन प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए, जो आपकी त्वचा को किसी प्रकार से नुकसान ना पहुंचाएं, और नुकसान वही प्रोडक्ट आपको नहीं पहुंचेंगे जो आयुर्वेदिक होंगे या 100% केमिकल फ्री होंगे। इसीलिए आपको हमेशा हैंडमेड शैंपू या साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए, यह पूरी तरह से ऑर्गेनिक होते हैं और आपकी त्वचा की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इन्हें बनाया जाता है। 

अगर आप Gora Hone Wala Sabun का इस्तेमाल केमिकल वाले साबुन के तौर पर करते हैं तो आपको हो सकता है, लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर कोई नुकसान हो या आपकी त्वचा के नेचुरल मॉइश्चर को खत्म कर दे। यह भी हो सकता है कि आपका स्किन एजिंग प्रॉपर्टीज को डैमेज कर दे, इस स्थिति में आपको केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, और हमेशा हर्बल और आयुर्वेदिक साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए।

जिससे आपकी त्वचा के नेचुरल ऑयल बरकरार रहता है, जिससे आपके स्किन एजिंग प्रॉपर्टीज सेफ रहती हैं, और आप समय से पहले बूढ़े नहीं दिखते हैं। हर्बल साबुन या ऑर्गेनिक साबुन आपको कई सारे स्किन डिजीज या फंगल इन्फेक्शन बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचते हैं, क्योंकि इनमें काफी ऐसे इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया होता है। जो की हमारे आयुर्वेद के अनुसार पेड़ पौधों द्वारा ली जाती है।

गोरा होने वाला साबुन के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’S)

1. कौन से साबुन से चेहरा गोरा होता है?

Ans. ऐसे तो कई सारे साबुन मार्केट में आपको मिल जाएंगे, जो यह दावा करते हैं कि वह आपके चेहरे को गोरा बना देंगे। लेकिन अगर सच में कोई Gora Hone Wala Sabun आपको चाहिए। तो आपको मेरे इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। इसमें कई ऐसे Gora Hone Wala साबुन के बारे में मैंने बताया है जो आपकी त्वचा को सही में एक से दो शेड गोरा भी करती है, साथ ही आपकी त्वचा में मॉइश्चर भी प्रदान करती हैं, और कई सारे साबुन तो इसमें हैंडमेड है और जो की पूरी तरह से ऑर्गेनिक है। उसमें से एक सबसे अच्छा Gora Hone Wala Sabun Neev and Basil का है, क्योंकि वह एक बहुत ही अच्छा ऑर्गेनिक हैंडमेड साबुन है।

2. चेहरे के लिए सबसे अच्छा साबुन कौन सा होता है?

Ans. चेहरे के लिए सबसे अच्छा साबुन का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, अपने लिए सही साबुन का चुनाव करने के लिए आपको यह पता होना जरूरी है कि आपका स्किन टाइप कौन सा है या आपके चेहरे पर कोई स्किन डिजीज कोई चर्म रोग तो नहीं है। जिसके वजह से कोई भी साबुन आपको सूट न करने की समस्या हो सकती है, अगर आपके चेहरे पर एक्ने पिंपल्स की समस्या है तो आपको चारकोल और एलोवेरा, नीम युक्त साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए। जो की हैंडमेड साबुन में आपको बड़ी आसानी से मिल जाती है, अगर आपको किसी प्रकार के स्किन डिजीज है उसके लिए आपको अलग साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए, या फिर अगर आपका चेहरा ज्यादा ड्राई होता है तब आपको Dove जैसे साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए। जो आपकी त्वचा में मॉइश्चर को लॉक करके रख सके हैं।

3. चेहरे को गोरा रखने के लिए क्या लगाना चाहिए?

Ans. चेहरे को गोरा रखने के लिए क्या लगाना चाहिए, अगर आप यह जानना चाहते हैं तो चेहरे को गोरा रखने के लिए हमेशा आपको एक अच्छे और ऑर्गेनिक फेस वाश या फेस शॉप का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ आपको हमेशा अपने स्किन को मॉइश्चराइज रखना चाहिए। अगर आपकी त्वचा हमेशा मॉइश्चराइज रहती है तो उसमें नमी लॉक रहती है। उसके कारण वह अपने आप ही ग्लोइंग नजर आती है। अगर आपकी त्वचा ड्राई और रुखी रहती है। तो वह 1 से 2 शेड डल नजर आती है, जिसके कारण आपको आपकी त्वचा शावली नजर आ सकती है। इसके साथ आपको अपने खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखना होता है, जिससे आपकी अंदरूनी हेल्थ अच्छी होती है और त्वचा हेल्दी होती है, और जब आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी तो वह अपने आप ही ग्लोइंग दिखेगी। साथ ही आपको भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए। जिससे आप के स्किन और बॉडी दोनों हाइड्रेटेड रहती है।

4. लड़कियों के लिए सबसे अच्छा साबुन कौन सा है?

Ans. लड़कियों के लिए सबसे अच्छा साबुन अगर आप जानना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने से पूछे कि आपका स्किन टाइप कौन सा है। अगर आपको आपकी स्किन टाइप पता है तो आपके लिए किसी भी प्रोडक्ट का चुनाव करना आसान हो जाएगा। अगर आपकी स्किन टाइप ड्राई है तो आपको दीप मॉइश्चर वाले फेस वाश या साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपकी त्वचा को साफ करने के साथ उसे पर मॉइश्चर भी छोड़ता हो, और आपकी त्वचा ऑयली है और एक्ने पिंपल्स की प्रॉब्लम है तो आपको डीप क्लीन करने वाला साबुन का चुनाव करना चाहिए।

साथ ही आपको साबुन का चुनाव करते हुए यह ध्यान रखना चाहिए, कि उसमें कोई ऐसा केमिकल का इस्तेमाल न किया गया हो, जो कि आपकी त्वचा को किसी प्रकार से नुकसान पहुंचाए। जैसे कि पैराबिन, पैराफिन यह सारे केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आपको हमेशा ऑर्गेनिक साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए, स्पेशली जो हैंडमेड बने होते हैं वह साबुन में काफी सारे ऐसे इंग्रेडिएंट्स मिले गए होते हैं, जो आपकी त्वचा को सुंदर और साफ बनाने के साथ आपको कई प्रकार के चर्म रोग से बचाकर रखती है।

निष्कर्ष | Conclusion 

इस आर्टिकल में हम लोगों ने Gora Hone Wala Sabun के बारे में कई सारे साबुन की जानकारी ली है। जो कि आपकी त्वचा को गोरा बनाने के साथ उस मॉइश्चर देता है, और साथ ही उसे एंटी एजिंग बनाए रखना है। यह सारे साबुन हैंडमेड शोप है जो कि आपको ऑर्गेनिक तरीके से बना करके दिया जा रहा है। इसमें सिर्फ कार्बनिक और हर्बल चीजों का इस्तेमाल करके Gora Hone Wala Sabun बनाया गया है।

उम्मीद करती हूं मेरा यह लिखा गया आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, और आपके लिए कोई जानकारी का स्रोत बना होगा। अगर ऐसा है तो और भी मेरे आर्टिकल्स को आप पढ़ सकते हैं हो सकता है आपके लिए कोई जरूरी और जरूरतमंद बात देखने को मिल सकती है। धन्यवाद! 

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment