Uses and Benefits of Lohasava Syrup | 5+ लोहासव सिरप के उपयोग, फायदे तथा नुकसान

Lohasava Syrup एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से शरीर में बन रहे खून में हीमोग्लोबिन की कमी को बढ़ाना होता है, Lohasava Syrup का इस्तेमाल कई सालों पहले से किया जाता आ रहा है। दुनिया में सबसे पहले और अच्छी आयरन की कमी को बढ़ाने वाली दवा है इसका निर्माण आयुर्वेदिक फर्मेंटेशन विधि द्वारा किया जाता है, इसे बनाने के लिए इसके सामग्रियों के साथ इस दवा को फॉर्मेट कराया जाता है, कुछ अवधि के बाद यह Lohasava Syrup बन करके तैयार होता है जो कि आप लोगों तक पहुंचाया जाता है।

Lohasava Syrup का इस्तेमाल खून की कमी की बढ़ोतरी के लिए, और हीमोग्लोबिन की कमी को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आयुर्वेद में इसे पांडु रोग (Paddu Rog) कहा जाता है, तथा रक्त अल्पता का रोग कहा जाता है अगर आपको फर्टिलिटी की समस्या है तो उस समस्या में भी Lohasava Syrup का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसी समस्या में यह Lohasava Syrup काफी अच्छा फायदा पहुंचता है।

लोहासव सिरप क्या है | What is Lohasava Syrup 

Lohasava Syrup एक आयुर्वेदिक दवा है जो कि आपके शरीर में खून में होने वाले हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है साथ ही यह आपका खून में प्लेटलेट की लेवल को भी बढ़ता है, महिलाओं में होने वाली खून की कमी से जो समस्याएं आती है उन सभी को यह ठीक करता है जैसे चक्कर आना, थकान, खून की कमी इन सारी स्थिति में Lohasava Syrup का इस्तेमाल किया जाता है। 

Lohasava Syrup एक फर्मेंटेड आयुर्वेदिक सिरप है और यह सिरप आपको हर एक आयुर्वेदिक ब्रांड में मिल जाती है, जैसे की झंडू, पतंजलि, बैजनाथ इन सभी आयुर्वेदिक कंपनियां में आपको Lohasava Syrup मिल जाता है जिससे आप बेझिझक होकर अपनी समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

लोहासव सिरप के उपयोग | Uses of Lohasava Syrup 

Lohasava Syrup के उपयोग के बारे में बात करें तो इसे पुरुष और महिलाएं दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर कोई गर्भवती महिला इसे इस्तेमाल करती हैं तो उन्हें अपने डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए, उसके बाद ही आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे तो यह एक आयुर्वेदिक सिरप है इसके साइड इफेक्ट ना के बराबर होते हैं लेकिन फिर भी आपको Lohasava Syrup का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 

यह सिरप आपके शरीर में खून की कमी को पूरा करती है अगर आपको एनीमिया (Anemia) जैसे शिकायत है पादू रोग है तो आप Lohasava Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं यह शरीर में होने वाले खून की कमी को पूरा तो करता है, साथ ही खून में और भी कई प्रकार के तत्वों की कमी को भी पूरा करता है।

यह इस्तेमाल करने में काफी ज्यादा आसान है अगर आप इसे इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी क्वांटिटी आपके लिए जानना बेहद जरूरी है आप इसे 12 से 15 ml की क्वांटिटी में सुबह शाम इस्तेमाल कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके बराबर मात्रा में पानी मिला लेना चाहिए और यह आपको स्वाद में बिल्कुल भी कड़वा नहीं लगेगा, आप इसे बड़े आसानी से पी सकते हैं।

Lohasava Syrup इस्तेमाल करने के कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि शरीर में खून की कमी का होना, हमेशा थकान महसूस होते रहना, हाथ और पैरों में झनझनाहट महसूस होना, लगातार सर चकराना, प्लेटलेट का काम होना और भी कई सारे स्थितियों में डॉक्टर Lohasava Syrup का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं क्योंकि इसमें नेचरली लोहा भस्म का इस्तेमाल किया गया है और वह भी काफी अच्छी क्वांटिटी में किया गया है।

लोहासव सिरप के फायदे | Benefits of Lohasava Syrup 

Lohasava Syrup uses in hindi

Lohasava Syrup के फायदे आपको कई सारे मिल जाते हैं, अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह आयुर्वेदिक सिरप आपको बिना किसी डॉक्टर के डिस्क्रिप्शन के बड़े आसानी से किसी भी आयुर्वैदिक स्टोर पर मिल जाती है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान है, इसे इस्तेमाल कई सारी समस्याओं के लिए डॉक्टर करने की सलाह देते हैं तो आईए जानते हैं कौन-कौन सी समस्याओं में Lohasava Syrup के फायदे देखने को मिल जाते हैं।

खून की कमीLohasava Syrup आपके शरीर में खून की कमी को बढ़ाता है अगर आपको आपके डॉक्टर ने बताया है कि आपका हीमोग्लोबिन कम है तो आप इस Lohasava Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपका खून की कमी को बढ़ाने के साथ खून में अच्छे एलिमेंट्स को बढ़ाता है। 
कमजोरी Lohasava Syrup का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से यह आपके शरीर में उपस्थित कमजोरी को ठीक करता है, आपको स्वस्थ और फुर्तीला महसूस कराता है और किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी से निजात दिलाता है।
सर चक्कर आनाअगर आपको हमेशा सर में चक्कर आने की समस्या महसूस होती है अगर आपका ब्लड प्रेशर लो रहता है तो आप डॉक्टर की सलाह से Lohasava Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी हमेशा के लिए सर चक्कर आने की समस्या को ठीक करती है।
हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ानाअगर आपके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो रखी है तो यह Lohasava Syrup आपके शरीर में आयरन को बढ़ाता है और हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है और आपको स्वस्थ बनाता है। 
पाचन को बढ़ाना अगर आपको पाचन की समस्या बनी रहती है अगर आपको ऐसा महसूस होता है कि आप जो कुछ भी खाते हैं वह सही से डाइजेस्ट नहीं होता है तो भी आप इस Lohasava Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह औषधि फर्मेंटेड विधि द्वारा बनाई गई है तो यह आपकी ओवर ऑल गट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। 
यकृत को स्वस्थ रखनाLohasava Syrup आपके यकृत को भी स्वस्थ रखता है यह आपके लीवर की सफाई करता है और उसे सुरक्षित रूप से संचारित होने में मदद करता है।
खून की गुणवत्ता में सुधारLohasava Syrup आपके शरीर में खून के गुणवत्ता को बढ़ाता है आपके खून में ऐसे तत्वों को बढ़ाता है जो आपके शरीर के लिए काफी ज्यादा उपयोगी और फायदेमंद साबित होता है, यह रक्त स्राव की स्तर को कम करता है खास करके बवासीर की समस्या में।

लोहासव सिरप के नुकसान | Side Effects of Lohasava Syrup 

वैसे तो Lohasava Syrup एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके कारण इसके साइड इफेक्ट बहुत ही कम होने की संभावना होती है, परंतु अगर आपको इसके साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं तो वह निम्नलिखित हो सकते हैं।

कब्ज की समस्याLohasava Syrup के इस्तेमाल करने से आपको कब्ज की समस्या होने की संभावना हो सकती है, हो सकता है आप इसका उच्चतम खुराक इस्तेमाल कर रहे हो जिसके कारण आपको कब्ज की समस्या बढ़ रही हो।
गैस्टिक की समस्यापेट की गड़बड़ी के कारण हो सकता है आपको गैस्टिक की समस्या बनती हो, अगर आपको कब्ज की समस्या है तो भी गैस्टिक की समस्या आपको बनी रहती है। इस स्थिति में भी आपको Lohasava Syrup का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करनी चाहिए।
एलर्जी प्रतिक्रिया हो सकता है Lohasava Syrup में मिलाई गई सामग्रियों के कारण आपको किसी प्रकार से एलर्जी हो इसीलिए Lohasava Syrup इस्तेमाल करने से पहले आप इसके सामग्रियों की जांच जरुर कर ले। 
उल्टी महसूस होनाउल्टी महसूस होना जी मिचलाना यह सब साइड इफेक्ट आपको देखने को मिल सकते हैं क्योंकि यह औषधि में कुछ ऐसी जड़ी बूटियां मिलाई गई है इसका स्वाद आपको अच्छा नहीं लग सकता है।

लोहासव सिरप में मिले गए सामग्री | Ingredients of Lohasava Syrup 

Lohasava Syrup uses in hindi
  • शोधिता लोहा (Purified Iron): 192 ग्राम
  • हार्तिकी (Terminalia chebula): 192 ग्राम
  • बिभीताकी (Terminalia bellirica): 192 ग्राम
  • बिभीताकी (Emblica officinalis): 192 ग्राम
  • सोंठ (Zingiber officinale – Ginger): 192 ग्राम
  • एककाली मिर्च (Piper nigrum – Black Pepper): 192 ग्राम
  • पिप्पली (Piper longum – Long Pepper):192 ग्राम
  • अजवाइन (Trachyspermum ammi – Carom Seeds):192 ग्राम
  • वैविदंग (Embelia ribes – False Black Pepper): 192 ग्राम
  • मुस्टाक (Cyperus rotundus – Nut Grass): 192 ग्राम
  • चित्रक (Plumbago zeylanica): 192 ग्राम
  • धातकी (Woodfordia fruticosa – Dhataki Flowers): 960 ग्राम
  • पानी (Water): 24.5 लीटर
  • शहद (Honey): 3 किलो
  • गुड़ (Jaggery ) : 9.6 किलो

लोहासव सिरप की खुराक | Dosage of Lohasava Syrup 

Lohasava Syrup की खुराक की बात करें तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह से इसे लेना चाहिए, कि आप इसे कितनी खुराक में ले सकते हैं। परंतु अगर आप इसे अपनी मर्जी से ले रहे हैं, तो आपको 3 से 6 चम्मच इसे बराबर मात्रा के पानी में मिलाकर इस्तेमाल करना है, Lohasava Syrup को आपको दिन में दो बार खाना खाने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए।

लोहासव सिरप की कीमत | Price of Lohasava Syrup 

Lohasava Syrup की कीमत की बात करें तो अलग-अलग ब्रांड में आपको अलग-अलग कीमत देखने को मिल जाएंगे, लेकिन यह बहुत ज्यादा महंगी दवा नहीं है। यह आपको 130 रुपए में 450 ml की क्वांटिटी मिल जाती है जो की काफी सस्ती और अफोर्डेबल कीमत में मिल जा रही है और भी अलग-अलग आयुर्वेदिक ब्रांड के Lohasava Syrup के अलग-अलग कीमत आपको देखने को मिल सकते हैं।

लोहासव सिरप के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. लोहासव टॉनिक के क्या फायदे हैं?

लोहासव टॉनिक के फायदे की बात करें तो यह आयुर्वेदिक औषधि है और इसका इस्तेमाल एनीमिया के लिए किया जाता है, अर्थात शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए लोहासव सिरप का इस्तेमाल किया जाता है। इसके और भी कई सारे फायदे हैं जैसे कि यह आपकी कमजोरी को दूर करता है, पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है, पाइल्स की समस्या में होने वाले रक्तस्राव को रोकता है, आपकी बॉडी में आयरन की कमी को पूरा करता है, चक्कर आने जैसे समस्या को ठीक करता है।

2. लोहासव में कौन-कौन से घटक होते हैं?

लोहासव सिरप एक आयुर्वेदिक टॉनिक है इसलिए इसमें मिले गए सामग्रियां भी पूरी तरह से आयुर्वेदिक है और इसे फर्मेंटेड विधि द्वारा तैयार किया जाता है इसमें मिले गए सामग्री लोहा भस्म प्रमुख रूप से मिलाई जाती है इसके अलावा इसमें हार्तिकी, विभितकी, अमला, सोंठ, काली मिर्च, पीपल, अजवाइन, बेबीडांग और भी ऐसी कई सामग्रिया मिलाई गई है।

3. पतंजलि आयुर्वेद में लोहासव के क्या उपयोग हैं?

पतंजलि आयुर्वेद में भी लोहासव का वही उपयोग है जो की बैजनाथ और झंडू में है कहने का मतलब लोहासव सिरप एक आयुर्वेदिक औषधि है और इस दवा में सभी सामग्री हैं एक जैसी मिलाई गई होती है और इसका उपयोग भी उन्हें सारी चीजों के लिए किया जाता है जैसे कि शरीर में खून की कमी को पूरा करना, खून में आयरन की कमी को पूरा करना, हीमोग्लोबिन बढ़ाना, पाचन तंत्र को दुरुस्त करना, इन सभी चीजों में लोहासव सिरप का उपयोग किया जाता है।

4. आयरन के लिए सबसे अच्छा सिरप कौन सा है?

अगर आपके शरीर में आयरन की कमी हो रखी है तो उसको पूरा करने के लिए आपको सबसे अच्छा सिरप लोहासव सिरप हो सकता है यह आयुर्वेदिक वेद द्वारा सबसे ज्यादा फायदेमंद दवा है जिसका इस्तेमाल शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है।

निष्कर्ष | Conclusion 

Lohasava Syrup एक आयुर्वेदिक तरल औषधि है जिसकी जानकारी आप लोगों को इस लेख के माध्यम से दी गई है, की आपको इस दवा का सेवन कब और किस स्थिति में करना चाहिए। साथ ही इस दवा के फायदे और नुकसान दोनों ही आपको बताए गए हैं एक बात हमेशा ध्यान रखें की दवा का सेवन करना मात्र एक विकल्प है, अगर आप चाहे तो अपने खान-पान में फेर बदल करके भी अपने शरीर में होने वाली कमी को पूरा कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तब आपको दवा का सेवन जरूर करना चाहिए। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment