Chitrakadi Vati के बारे में आप लोगों को इस लेख में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी, Chitrakadi Vati का इस्तेमाल मुख्य रूप से पेट संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है। पेट में आपको किसी प्रकार की गड़बड़ी महसूस होती है या आपको लगता है कि आपका पाचन तंत्र सही से कार्य नहीं कर रहा है मल में किसी प्रकार की समस्या महसूस हो रही है तो आप Chitrakadi Vati का इस्तेमाल कर सकते हैं, Chitrakadi Vati सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियो को मिला करके बनाई गई है, जिससे आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा, Chitrakadi Vati के बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 चित्रकादि वटी क्या है | What is Chitrakadi Vati
- 2 चित्रकादि वटी के उपयोग | Uses of Chitrakadi Vati
- 3 चित्रकादि वटी के फायदे | Benefits of Chitrakadi Vati
- 4 चित्रकादि वटी के नुकसान | Side Effects of Chitrakadi Vati
- 5 चित्रकादि वटी की कीमत | Price of Chitrakadi Vati
- 6 चित्रकादि वटी की सामग्री | Ingredients of Chitrakadi Vati
- 7 चित्रकादि वटी की सावधानियां | Precautions of Chitrakadi Vati
- 8 चित्रकादि वटी के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
- 9 निष्कर्ष | Conclusion
- 10 इसे भी पढ़ें
चित्रकादि वटी क्या है | What is Chitrakadi Vati
Chitrakadi Vati एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसका इस्तेमाल पेट संबंधी समस्याओं के लिए किया जाता है, पेट संबंधी समस्याओं से तात्पर्य यह है कि अगर आपको पेट में मरोड़ सी महसूस होती है या आम रस ज्यादा बनता है या फिर आपको बार-बार मल त्याग करने की इच्छा होती है परंतु जब आप जाते हैं तो मल त्याग नहीं हो पता है, यह सारी समस्याओं में आपको Chitrakadi Vati काफी ज्यादा लाभ पहुंचती है यह औषधि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को मिलाकर करके बनाई गई है।
चित्रकादि वटी के उपयोग | Uses of Chitrakadi Vati
Chitrakadi Vati का प्रयोग उन सभी लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है और किया जाता है जिनको पेट संबंधी समस्याएं हमेशा होती रहती हैं, पेट संबंधित समस्याओं से तात्पर्य है कि आपका पेट से जुड़ी हर तरह की समस्या जिसे आप परेशान रहते हैं अपने रोजमर्रा की जिंदगी में वह सभी Chitrakadi Vati के उपयोग से ठीक हो जाता है।

- मंद जठराग्नि के लिए :- अगर आपकी जठरअग्नि कमजोर हो गई है या मंद पड़ गई है तो इस स्थिति में आपको Chitrakadi Vati का उपयोग जरूर करना चाहिए, यह न केवल आपके जठर अग्नि को फिर से सही करेगा बल्कि आपके मेटापोलिशम को फास्ट करने के साथ पेट से जुड़ी हर तरह की समस्या को ठीक करता है,
- चिपचिपी लैट्रिन के लिए :- अगर आपको भी चिपचिपी लैट्रिन की समस्या बनी रहती है और बार-बार आपको लैट्रिन जाने की इच्छा महसूस होती है, तो इस समस्या के लिए भी आप Chitrakadi Vati का इस्तेमाल कर सकते हैं यह समस्या भी आपको अधिक आम रस की उत्पत्ति के कारण हो सकती है, इस स्थिति में भी Chitrakadi Vati इस्तेमाल की जा सकती है।
- बार-बार लैट्रिन की समस्या के लिए :- अगर आपको बार-बार लैट्रिन जाने की समस्या महसूस हो रही है तो इस स्थिति में भी आप Chitrakadi Vati का इस्तेमाल कर सकते हैं, आपके पेट से जुड़े सभी प्रकार की समस्याओं को ठीक करने की क्षमता रखती है।
- पेट में वायु बनने की समस्या के लिए :- अगर आपके पेट में वायु का गोला घूमते रहता है तो इसका मतलब आपके पेट में वायु की उत्पत्ति ज्यादा हो रही है, वायु की उत्पत्ति ज्यादा होने से आपको पेट दर्द से लेकर सीने में दर्द की समस्या बनी रह सकती है। वायु अधिक बनने के कारण आपके पूरे बदन में भी दर्द की समस्या महसूस हो सकती है और पेट हमेशा आपको भरा हुआ महसूस होगा, सीने में जलन होगी यह सारी समस्याएं वायु अधिक निर्माण होने के कारण होती है, ऐसे में Chitrakadi Vati आपको काफी फायदा पहुंचती है।
- अपच की समस्या के लिए :- जब आपके पेट का मेटाबॉलिज्म कम हो जाता है तो उस स्थिति में अपच की समस्या शुरू हो जाती है अर्थात जब आप जो कुछ भी खाना खाते हैं वह सही से पचता नहीं है तो उससे आम रस की उत्पत्ति होती है, अर्थात वह जो आम रस उत्पन्न होता है उसे आपके शरीर में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है। जैसे कि पेट में जलन वायु का अधिक बना आपके लेट्रिंग में गड़बड़ी की सारी समस्याएं आम रस की ज्यादा उत्पत्ति के कारण होता है और इन सभी समस्याओं को रोकने के लिए आप Chitrakadi Vati वटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चित्रकादि वटी के फायदे | Benefits of Chitrakadi Vati
Chitrakadi Vati के फायदे की बात करें तो वैसे तो उसके कई सारे फायदे आपको देखने को मिल जाते हैं, जैसे कि जितने भी पेट संबंधी समस्याएं आप सोच सकते हैं, उन सभी का फायदा देखने को मिल जाता है तो आईए जानते हैं Chitrakadi Vati को इस्तेमाल करने से क्या-क्या फायदे आपको हो सकते हैं।
- Chitrakadi Vati को इस्तेमाल करने से आपको अगर मल त्याग करने संबंधी समस्याएं हो रही है तो वह सारी समस्याएं इस वटी के इस्तेमाल करने से ठीक हो जाती है।
- अगर आपको पेट में गैस बनने की समस्या होती है और अगर आपको ऐसा महसूस होता है कि आपका पेट में वायु का गोल घूम रहा है तो यह उससे भी आपको राहत पहुंचता है।
- Chitrakadi Vati आपके पाचन तंत्र क्रिया को ठीक करता है और आप जो कुछ भी खाते पीते हैं उसे सही से पचाकर आम रस कम उत्पन्न करने में मदद करता है।
- अगर किसी को पेट में आम रस की उत्पत्ति बहुत ज्यादा हो रही है तो यह उसे कम करता है और आम रस के उत्पत्ति कम होने से, पेट संबंधी होने वाली बीमारियों से बचाता है।
- अगर आपको बार-बार लैट्रिन जाने की इच्छा महसूस होती है तो यह उस समस्या को भी कम करता है।
- अगर आपको पतली लैट्रिन की समस्या है या चिपचिपी लैट्रिन की समस्या है तो इस स्थिति में भी Chitrakadi Vati आपको काफी लाभ पहुंचता है।
चित्रकादि वटी के नुकसान | Side Effects of Chitrakadi Vati
Chitrakadi Vati एक आयुर्वेदिक औषधि है जिसके कारण इसके नुकसान बिल्कुल ना के बराबर देखने को मिलते हैं, अगर आप नियमित रूप से डॉक्टर द्वारा बताए गए हिसाब से इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किसी प्रकार का नुकसान देखने को नहीं मिलेगा, परंतु अगर किसी व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है जिनका बीपी हमेशा हाई रहता है, उन्हें इस Chitrakadi Vati के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें पांच लवण का इस्तेमाल किया गया है।
अर्थात इस वटी में पांच तरह के नमक का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए हाई ब्लड प्रेशर वालों को इस Chitrakadi Vati को लेने से बचना चाहिए, हो सकता है इस दवा के इस्तेमाल से आपका ब्लड प्रेशर और हाई हो जाए।
चित्रकादि वटी की कीमत | Price of Chitrakadi Vati
Chitrakadi Vati की कीमत की बात करें तो यह आपको मार्केट में किसी भी आयुर्वेदिक दुकान या पतंजलि स्टोर पर 45 से ₹50 के बीच में मिल जाती है, जिसमें आपको Chitrakadi Vati की 60 गोलियां मिल जाएंगे, क्वांटिटी ज्यादा होने पर इसकी कीमत बढ़ सकती है।
चित्रकादि वटी की सामग्री | Ingredients of Chitrakadi Vati

Chitrakadi Vati में मिलाई गई सामग्रियां निम्नलिखित है, चित्रकमूल की छाल, पीपलामूल, सज्जीखार, यवक्षार, सैंधा नमक, सोंचर नामक, काला नमक, समुद्र नमक, सांभर नमक, सौंठ, काली मिर्चन, छोटी पीपल, घी में सेंकी हुई हींग, अजमोद, चव्य, बिजोरा या दाड़िम का रस इत्यादि।
चित्रकादि वटी की सावधानियां | Precautions of Chitrakadi Vati
Chitrakadi Vati को इस्तेमाल करने की सावधानियां निम्नलिखित है।
- हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को इस वटी से इस्तेमाल करने से वर्जित करना चाहिए ।
- छोटे बच्चों से इस दवा को दूर रखें।
- डॉक्टर द्वारा बताए गए अनुसार खुराक में दवा का इस्तेमाल करें।
चित्रकादि वटी के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
1. चित्रकादि वटी क्या है?
चित्रकादि वटी एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका इस्तेमाल पेट संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए किया जाता है, चित्रकादि वटी उन लोगों को इस्तेमाल करनी चाहिए जिन्हें हमेशा पेट में कोई ना कोई दिक्कत बनी रहती है, जैस खाना सही से न पाचन, गैस का अधिक बना, लैट्रिन में समस्याएं इन सभी को ठीक करने के लिए आयुर्वेद में चित्रकादि वटी का उपयोग किया जाता है।
2. क्या चित्रकादि वटी लीवर के लिए अच्छी है?
चित्रकादि वटी लीवर की समस्या के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह वटी आपको अपच की समस्या से निजात दिलाती है और अपच की समस्या आपकी लिवर सही से कम न करने के कारण होता है, यह आपके पेट की तंत्रिका तंत्र को ठीक करने के साथ आपके लीवर को भी सही रखता है जिससे आप जो भी खाना पीना खाते हैं उसे बचाने में काफी मदद मिलती है।
3. चित्रकादि वटी डाबर क्या है?
चित्रकादि वटी डाबर द्वारा बनाए जाने वाला एक आयुर्वेदिक दवा है चित्रकादि वटी नामक एक आयुर्वेदिक दवा है जो की अलग-अलग आयुर्वेदिक कंपनियां द्वारा बनाया जाता है जैसे कि डाबर भी आयुर्वेदिक कंपनी है जो कई सारे दवाइयां का निर्माण करती आ रही है।
4. मुझे चित्रकादि वटी कब लेनी चाहिए?
चित्रकादि वटी को लेने का सही समय खाना खाने के आधे घंटे पहले होता है आप सुबह शाम इसे खाने के आधे घंटे पहले इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप अपने आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा संपर्क कर सकते हैं, वह आपको आपकी समस्या के अनुसार इसे लेने का सही समय और मात्र दोनों अच्छे से समझा देंगे।
5. चित्रकड़ी वटी किससे बनाई जाती है?
चित्रकादि वटी कई आयुर्वेदिक औषधियां द्वारा बनाई जाती है ईसके साथ इसमें पांच लवणों का इस्तेमाल किया गया है अर्थात पांच तरह के नमक चित्रकादि वटी में शामिल किए गए हैं जिसके कारण यह अपना कार्य काफी अच्छे और तीव्र गति से कर पता है चित्रकादि वटी में दी गई सामग्रियों के नाम ऊपर लेख में आपको मिल जाएंगे।
निष्कर्ष | Conclusion
जैसा कि आप सब जानते हैं हमारा पेट कई सारी बीमारियों का जड़ बनता जा रहा है, अगर आपको पेट संबंधी समस्याएं बनी रहती है और वह ठीक नहीं होती है तो वहां और भी कई सारे बीमारिया घर कर सकते हैं, इसलिए सबसे पहले आपके पेट का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है।
जैसे कि आप जो भी खा रहे हैं वह सही से पच रहा है या नहीं आपको समय से भूख लग रही है या नहीं अर्थात यह भी मायने रखता है कि जो आप खा रहे हैं वह घर का खाना है या फिर बाहर का जंक फूड, अगर यह सारी चीजों का आप ध्यान रखते हैं तो आपको कम से कम पेट संबंधी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।
आज हमने इस लेख के माध्यम से जाना है कि चित्रकादि वटी को किस लिए इस्तेमाल किया जाता है, और इसके क्या फायदे और नुकसान है। सबसे पहले आपको अपने पेट को स्वस्थ रखने के लिए सही खान पान और नियमित रूप से अपने बॉडी को एक्टिव रखते हुए अपने दिनचर्या बनानी चाहिए, अगर इसके बाद भी आपको पेट संबंधित समस्याएं होती हैं तो आप चित्रकादि वटी का सेवन अपने डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर कर सकते हैं, उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा, ऐसे ही और भी आयुर्वेदिक औषधि की जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं। धन्यवाद!