Benefits of Abhayarishta Syrup | अभयारिष्ट सिरप के 5+ फायदे तथा उपयोग 

Abhayarishta Syrup एक आयुर्वेदिक सिरप जिसका इस्तेमाल हमारे शरीर के कई प्रकार के समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है, मुख्य रूप से इस का इस्तेमाल पाइल्स तथा कब्ज के संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है, इस सिरप के सभी प्रकार के इस्तेमाल के बारे में आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगा, Abhayarishta Syrup को किस प्रकार से इस्तेमाल करना है तथा कितने खुराक में इस्तेमाल करना है Abhayarishta Syrup ke Fayde aur Nuksan क्या है यह सब आपको इस लेख में जानने को मिल जाएगा, इस आयुर्वेदिक सिरप का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते आ रहे हैं और करते हैं।

Contents

अभयारिष्ट सिरप क्या है | What is Abhayarishta Syrup 

Abhayarishta Syrup एक आयुर्वेदिक सिरप है यह सिरप आपको कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाता है कब्ज कि समस्या अगर आपको है तो इस Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपके कब्ज को ठीक कर उसे आराम पूर्वक बाहर निकलने में काफी मदद करता है, Abhayarishta Syrup को बनाने के लिए कई आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि द्राक्षा, सौंफ, गुड और भी कई ऐसी आयुर्वेदिक तत्व जो आपको कब्ज की समस्या से आराम दिलाता है और ल तकलीफ के बाहर निकलने में मदद करता है। 

Abhayarishta Syrup का निर्माण फर्मेंटेड विधि द्वारा किया जाता है इसमें मिलाए गए सभी तत्वों को फर्मेंट होने के लिए एक प्रक्रिया के अंदर छोड़ दिया जाता है, और फर्मेंट के लिए इसमें गुड का इस्तेमाल किया जाता है। यह मदिरा पार्क विधि से बनाए जाने वाला सिरप है लेकिन यह औषधि के रूप में काम करता है, इससे आप कई समस्याओं के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की पेट दर्द, गैस, कांसेपशियन, पाइल्स इन सभी समस्याओं में Abhayarishta Syrup काफी अच्छा असर दिखाता है।

अभयारिष्ट सिरप के उपयोग | Uses of Abhayarishta Syrup 

Abhayarishta Syrup के उपयोग तो कई सारे आपको देखने को मिल जाएंगे अभयारिष्ट आपके पूरे शरीर के ऊपर काम करता है, आपके शरीर में जहां भी जिस प्रकार का भी ब्लॉकेज हो रखा है यह उसे खत्म करने में मदद करता है। शरीर में ब्लॉकेज से मतलब अगर आपको कब्ज की समस्या है तो यह आपके कब्ज की समस्या को दूर करता है, अगर आपको कब्ज की वजह से खट्टी डकारें गैस जैसी समस्याएं हो रखी हैं तो यह उन्हें भी ठीक करता है और कई प्रकार की चीजों में Abhayarishta Syrup का उपयोग किया जाता है, आईए देखते हैं कितने प्रकार की चीजों में Abhayarishta Syrup का इस्तेमाल हम कर सकते हैं। 

Benefits of Abhayarishta Syrup

1. कब्ज की समस्या में उपयोगी 

आजकल 90% लोगों में कब्ज की समस्या बनी रहने की शिकायत होती है, कब्ज की शिकायत होने पर आपको स्टूल पास होने में दिक्कत होती है आपका सही तरीके से फ्रेश नहीं होने के कारण सहज महसूस नहीं कर पाते हैं। कब्ज की समस्या कई वजह से हो सकती है सबसे पहली वजह यह है कि अगर आप अपने लाइफस्टाइल में नियमित रूप से खान-पान नहीं रखते हैं तो आपको कब्ज की समस्या हो सकती है, आप बहुत ज्यादा बाहर का खाना खाते हैं, उसमें भी आपको समस्या हो सकती है।

सही समय पर नींद ना लेने की वजह से कब्ज की समस्या देखी जा सकती है, या फिर ज्यादा फिजिकली एक्टिव नहीं रहने के कारण भी यह समस्या देखी जा सकती है, क्योंकि आज के समय में हमारा हर काम मशीनों के ऊपर डिपेंडेंट हो चुका है हम अपना शारीरिक रूप से कार्य बहुत कम करते है।

2. बवासीर की समस्या में उपयोगी 

Abhayarishta Syrup बवासीर की समस्या को भी ठीक करता है, अगर आपको किसी भी प्रकार का बवासीर है तो उसे ठीक करने की क्षमता रखता है। बवासीर से होने वाले ब्लड डिसचार्ज को भी रोकता है साथ में अगर आपको गुदा द्वार पर जलन, दर्द, तकलीफ जैसी समस्याएं होती है तो यह आपको उन सब से भी राहत दिलाता है।

3. सीने में जलन की समस्या में उपयोगी 

सीने में जलन की समस्या को भी Abhayarishta Syrup जड़ से खत्म करता है अभयारिष्ट को इस्तेमाल करने से यह आपके पाचन क्रिया को स्वस्थ और तेज बनता है और जब आपका पाचन तंत्र सही होगा तो आप जो भी खाएंगे वह सही से पचेगा, जिसके कारण आपके सीने में जलन की समस्या खत्म हो जाएंगे, क्योंकि इस सिरप में कुछ ऐसे आयुर्वेदिक तत्व मिलाए गए हैं जो आपके पाचन तंत्र को दुरुस्त करने में कारगर होता है।

4. गुदाद्वार में सूजन जैसी समस्या में उपयोगी 

अगर आपके गुदा द्वारा में सूजन की समस्या रहती है कि अगर आपको मल त्याग के लिए भी जाना है तो आपको बहुत ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता है दर्द और जलन से आप बेहाल हो जाते हैं, तो आपको Abhayarishta Syrup का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। यह आपको सूजन से राहत दिला कर मल त्याग करने में सरलता लेगा।

5. खुद द्वारा में भगंदर जैसी समस्या में उपयोगी

अगर आपको गुदा द्वार में भगंदर जैसे समस्याएं हैं भगंदर एक बहुत ही दर्दनाक समस्या है यह आपके गुदा द्वार के आसपास एक छिद्र में प्रतीत होता है, जिसमें से रीम का डिस्चार्ज होता है और उससे आपको काफी जलन और तकलीफ होती है। वह आपके अंदर ही अंदर जड़ के समान घाव बना लेता है जो कि आपको बहुत तकलीफ दे सकता है, इस स्थिति में भी Abhayarishta Syrup का इस्तेमाल करना काफी उपयोगी साबित हो सकता है।

अभयारिष्ट सिरप के फायदे | Benefits of Abhayarishta Syrup 

Abhayarishta Syrup एक आयुर्वेदिक औषधि है इस औषधिय गुण और कई आयुर्वेदिक सामग्रियों द्वारा बनाया जाता है, Abhayarishta Syrup को इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे हैं इस दवा का इस्तेमाल बवासीर जैसी बीमारियों के लिए किया जाता है साथ ही इस दवा का इस्तेमाल पेट संबंधी समस्याओं के लिए भी किया जाता है।

तो यह जानते हैं Abhayarishta Syrup इस्तेमाल करने के और भी कौन-कौन से फायदे होते हैं, और किन-किन बीमारियों में Abhayarishta Syrup को इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिल सकता है।

  • जैसे कि आप लोगों ने पढ़ा Abhayarishta Syrup इस्तेमाल मुख्य रूप से कब्ज संबंधी समस्याओं के लिए किया जाता है, अगर आपको कब्ज की समस्या बनी रहती है तो इसमें आपको अभयारिष्ट काफी अच्छा फायदा पहुंचता है अगर आपको मालूम नहीं है तो मैं बता दूं कि कई सारे रोगों का जो जड़ है वह आपकी कब्ज की समस्या भी हो सकती है, जैसे कि बवासीर, गैस, खट्टी डकार, सीने में जलन सभी समस्याएं आपका पेट सही से साफ नहीं होने के कारण हो सकता है।
  • Abhayarishta Syrup बवासीर में काफी ज्यादा फायदा पहुंचता है अपच के कारण कब्ज रह जाने की वजह से आपको बवासीर की समस्या हो सकती है, इस स्थिति में भी Abhayarishta Syrup आपको बहुत मदद करता है और कब्ज को सही करने के साथ यह आपके बवासीर को भी जड़ से खत्म करता है, अगर आपको बवासीर प्रारंभिक चरण में है तो अगर आप इस अभयारिष्ट का इस्तेमाल करते हैं तो 100% यह आपको ठीक कर देता है।
  • Abhayarishta Syrup पाचन तंत्र में काफी ज्यादा उपयोगी साबित होता है आपको किसी भी प्रकार से पाचन से जुड़ी समस्या है तो अभयारिष्ट सिरप का लगातार इस्तेमाल करने से आपकी पाचन की समस्या खत्म हो जाती है। आप जो कुछ भी खाना खाते हैं वह सही से पच पाता है और जब आपका खाना सही से पचता है तो आपको कई सारी बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है, Abhayarishta Syrup में ऐसे गुण पाए जाते हैं प्राकृतिक औषधियां के कारण यह मल और मूत्र से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देते हैं।
  • Abhayarishta Syrup का इस्तेमाल लीवर से जुड़ी समस्याओं में भी किया जाता है, अगर आपके लीवर से जुड़े किसी प्रकार की भी समस्या है जैसे फैटी लीवर का होना, लिवर में सूजन आ जाना, या लिवर में बहुत ज्यादा ब्लॉकेज का होना। इस स्थिति में भी Abhayarishta Syrup आपके लीवर को स्वस्थ करने का काम करता है यह आपके लीवर को प्रोटेक्ट करता है।

अभयारिष्ट सिरप के नुकसान | Side Effects of Abhayarishta Syrup 

Abhayarishta Syrup Ke Nuksaan के बारे में मैं आपको बताऊं तो इस आयुर्वेदिक औषधि की किसी प्रकार से कोई नुकसान देखने को नहीं मिले हैं, यह एक आयुर्वेदिक औषधि है इसका निर्माण विशेष जड़ी बूटियां को मिला करके बनाया गया है जो हर तरीके से आपके शरीर तथा स्वस्थ पाचन तंत्र को बढ़ावा देते हैं, इससे आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की संभावना नहीं होती है, लेकिन फिर भी अगर आप इस आयुर्वेदिक औषधि का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए, उसके बाद ही आप अपनी किसी समस्या के लिए Abhayarishta Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अभयारिष्ट सिरप की कीमत | Price of Abhayarishta Syrup 

अभयारिष्ट सिरप आप किसी भी ब्रांड का खरीद सकते हैं चाहे वह पतंजलि का हो, बैजनाथ का हो,  झंडू का हो या फिर किसी और आयुर्वेदिक कंपनी का सभी ब्रांड के Abhayarishta Syrup की कीमत अलग-अलग हो सकती है मैं आपको यहां बैजनाथ कंपनी का कीमत बता रही हूं यह आपको 450 ml की बोतल के लिए 145 रुपए देने होते हैं।

अभयारिष्ट सिरप की खुराक | Dosage of Arjunarishta Syrup 

अभयारिष्ट सिरप की खुराक की बात करें तो कोई भी दवा की खुराक आपको बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं लेनी चाहिए, अगर आप एडल्ट हैं तो आपको इसकी खुराक सुबह-शाम 10 से 15 ml लेनी चाहिए, लेकिन अगर छोटे बच्चों को इस्तेमाल करने को देना चाहते हैं तो आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। वह आपको इसकी खुराक भी बताएंगे और इस दवा को आप दे सकते हैं या नहीं दे सकते यह भी बताएंगे।

Benefits of Abhayarishta Syrup

अभयारिष्ट सिरप में मिलाई गई सामग्री | Ingredients of Arjunarishta Syrup 

Abhayarishta Syrup में मिलाई गई सामग्रियों के नाम आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे, आईए जानते हैं कौन-कौन से सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है।

अभया, द्राक्षा (सूखे अंगूर), गुड़, मधुका (मधुका इंडिका), विदंगा (एम्बेलिया रिब्स), धन्याका (धनिया), त्रिवृत (ऑपेरुक्लिना टेरपेथम), गोक्षुरा (ट्रिबुलस टेरिस्ट्रिस), धाताकी (वुडफोर्डिया फ्रूटिकोसा), शुनती (अदरक), चाव्या (मुरलीवाला रेट्रोफ्रैक्टम), मोकासा (सालमलिया मालाबारिका), इंद्रवरुणी (सिटुलस कोलोसिन्थिस), मिश्रेया (फ़ॉनिक्युलिस वल्गारे), दंती (बालिओस्पर्म मोंटानम)

अभयारिष्ट के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. अभयारिष्ट में क्या-क्या मिला है?

अवेयर लिस्ट में मिले गए सामग्रियों के नाम अभया, द्राक्षा (सूखे अंगूर), गुड़, मधुका (मधुका इंडिका), विदंगा (एम्बेलिया रिब्स), धन्याका (धनिया), त्रिवृत (ऑपेरुक्लिना टेरपेथम), गोक्षुरा (ट्रिबुलस टेरिस्ट्रिस), धाताकी (वुडफोर्डिया फ्रूटिकोसा), शुनती (अदरक), चाव्या (मुरलीवाला रेट्रोफ्रैक्टम), मोकासा (सालमलिया मालाबारिका), इंद्रवरुणी (सिटुलस कोलोसिन्थिस), मिश्रेया (फ़ॉनिक्युलिस वल्गारे), दंती (बालिओस्पर्म मोंटानम)

2. अभयारिष्ट पतंजलि में कौन सी सामग्री है?

अभयारिष्ट चाहे पतंजलि के हो या फिर बैजनाथ की या फिर किसी और भी आयुर्वेदिक ब्रांड की हो सभी अभयारिष्ट सिरप में एक ही सामग्री मिलाई जाती है जैसे कि सूखे अंगूर, चव्य, मुकाश, इंद्रावरुणी, दांती, मिश्रा धनिया गोरखा।

3. बैद्यनाथ के अभयारिष्ट के क्या फायदे हैं?

बैद्यनाथ के हो या किसी भी ब्रांड के अभयारिष्ट के फायदे आपको एक ही देखने को मिलेंगे, सभी ब्रांड के अभयारिष्ट सिरप के फायदे आपको सामान देखने को मिलेंगे, क्योंकि सभी ब्रांड के अभयारिष्ट सिरप में एक ही सामग्री मिलाई जाती है। जो कि आपके कब्ज को ठीक करने के लिए होता है बवासीर को ठीक करने के लिए होता है और पेट संबंधित समस्याओं को ठीक करने के लिए होता है।

4. क्या अभयारिष्ट विदर को ठीक कर सकता है?

अभयारिष्ट बवासीर के साथ कब्ज को भी ठीक करता है साथ ही यह आपके पाचन तंत्र को भी स्वस्थ करता है जिससे आप जो कुछ भी खाते हो उसे पचाने में काफी आसानी होती है, और जब आप मल त्याग के लिए जाते हो तो आपको दर्द और तकलीफ का सामना नहीं करना होता है।

5. बवासीर के लिए कौन सा अभयारिष्ट सबसे अच्छा है?

बवासीर के लिए सभी ब्रांड के अभयारिष्ट सिरप आपको अच्छा फायदा ही दिखाएगी, क्योंकि सभी प्रकार के अभयारिष्ट ब्रांड में एक ही सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है, और वह आपको एक तरह का ही फायदा देती है तो आप कोई भी आयुर्वेदिक कंपनी का अभयारिष्ट सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं बवासीर के लिए।

निष्कर्ष | Conclusion 

बवासीर के लिए अगर आप कोई अच्छा सा आयुर्वेदिक दवा चाहते हैं, जो आपके बवासीर को शुरुआती तौर पर हमेशा के लिए ठीक कर दे, तो आप आंख बंद करके Abhayarishta Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं यह सिरप आपको बिना किसी नुकसान के आपको कब्ज से जुड़ी हुई समस्याएं बवासीर से जुड़ी हुई समस्याएं तथा पेट संबंधी समस्याओं को हमेशा के लिए जड़ से ठीक कर देता है, इस लेख में आपको प्राकृतिक औषधि द्वारा आपके बीमारी को ठीक करने का उपाय बताया गया है, उम्मीद करती हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment