Best Benefits of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम के उपयोग तथा फायदे और नुकसान (2024)

आज हम इस आर्टिकल में Golden Pearl Cream के बारे में जानकारी लेने वाले हैं, यह क्रीम कहां से आई है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है, तथा इसे इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे आपको मिल सकते हैं। यह सारी चीज आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे, और अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं या अगर करना चाहते हैं, तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें। 

साथ ही इस आर्टिकल में आपको इस Golden Pearl Cream के फायदे के साथ नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं, जो की चुनिंदा लोगों में देखे गए हैं। इस क्रीम को लगाने की कुछ सावधानियां है, जिसे आप अगर ध्यान में रखते हुए इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इस क्रीम के सिर्फ फायदे ही देखने को मिलेंगे, Golden Pearl Cream एक ब्यूटी क्रीम है। इसलिए इसमें कुछ ऐसी सामग्री मिलाई गई है, जो हो सकता है आपकी त्वचा को सूट ना करें, तो आज हम इसमें मिलाए गए सामग्रियों के बारे में भी जानकारी लेंगे, तो चलिए जानते हैं Golden Pearl Cream क्या है।

Contents

What is Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम क्या है 

Golden Pearl Cream  एक ब्यूटी क्रीम है, जो कि लोग अपने त्वचा के fair tone को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसका मैन्युफैक्चर पाकिस्तान में किया जाता है, और वहां के लोग इसे बहुत अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हैं। इंडिया में भी कई लोग Golden Pearl Cream का इस्तेमाल कर रहे हैं, और काफी लंबे समय से भी करते आ रहे हैं। बहुत से लोग इसे बाहर कंट्री में भी लेकर जा रहे हैं और बड़े जोरों शोरों से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए ताकि वह अपने चेहरे के गोरेपन को और बढ़ा सके। 

वैसे तो यह क्रीम काफी लोगों को फायदा पहुंचा चुकी है। और अपना असर दिखा चुकी है, Golden Pearl Cream वाकई में लोगों की त्वचा को गोरा बनाती है, और काफी कम समय में गोरा बना देती है, इसका मुख्य कारण इसमें मिलाए गए स्टेरॉयड और कई ऐसे इंग्रेडिएंट्स है, जो त्वचा के मेलानिन प्रोडक्शन को कम करती है। जिसके कारण आपका रंग गोरा नजर आने लगता है, जब आपके शरीर में जब आपकी त्वचा पर मेलानिन प्रोडक्शन का आना कम हो जाता है, तो वह अपने आप आपकी त्वचा को गोरा दिखाने लगता है। 

परंतु इस क्रीम को इस्तेमाल करने की कई सारे सावधानियां भी होती हैं, जो आपको इस्तेमाल करते टाइम जरूर बरतनी चाहिए। तभी आपको इसके कई सारे फायदे देखने को मिलेंगे, और उसके साइड इफेक्ट बिल्कुल न के बराबर होंगे। तो चलिए जानते हैं इस क्रीम को कैसे इस्तेमाल करना है और इसके क्या फायदे हैं।

Benefits of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम के फायदे 

जो लोग अपने त्वचा को और गोरा दिखाना चाहते हैं, या बनना चाहते हैं। उनके लिए Golden Pearl Cream एक वरदान से कम नहीं है, वैसे तो देखा जाए तो यह एक नॉर्मल फेयरनेस क्रीम है जिसे लोग अपनी त्वचा को गोरा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, परंतु इस क्रीम के रेगुलर इस्तेमाल करने से आपको परमानेंट गोरापन मिलता है। Golden Pearl Cream को इस्तेमाल करने से और भी कई फायदे आपको मिलते हैं, जैसे कि यह आपकी त्वचा को गोरा करने के साथ आपकी त्वचा पर एक्ने की प्रॉब्लम को भी खत्म करता है। 

अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे और एक्ने के दाग हैं, तो यह उन्हें भी खत्म करता है और आपको बेदाग त्वचा देता है। यह क्रीम पाकिस्तान में बनाई गई है और वहां के लोग इसे अपनी त्वचा को बेदाग गोरा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, और अब इसे इंडिया में भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इससे लोग फॉरेन कंट्री में भी ले जाकर बहुत जोरो शोरो से इस्तेमाल कर रहे हैं।

और अपनी त्वचा को गोरा कर रहे हैं। अगर आप भी अपनी त्वचा को गोरा दिखाना चाहते हैं तो आप भी Golden Pearl Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु कोई भी क्रीम इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क जरुर करना चाहिए। हो सकता है इसमें मिलाए गए सामग्री आपकी त्वचा को सूट ना करता हो, या अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या ऑयली है तो आपको यह Golden Pearl Cream इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।

Related: Herbalife Skin Booster Uses | हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के फायदे और नुकसान (2024)

Uses of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम के उपयोग 

Golden Pearl Cream के उपयोग करने का तरीका थोड़ा अलग है, आप जब भी इस गोल्डन पर्ल क्रीम को उपयोग करें, तो ध्यान रखें कि आपको इसे कुछ हफ्ते रात को इस्तेमाल करना है, इसे दिन में बिल्कुल ना ललाए जिसके वजह से आपको सूरज की किरणों से रूबरू होना पड़े, क्योंकि इसमें कुछ ऐसे इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं, जो सूरज की रोशनी में आते ही रिएक्ट करेंगे और आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

और अगर आप जब इसे रात में भी इस्तेमाल करते हैं तो 4 से 5 घंटे त्वचा पर लगाकर छोड़े और धो लें, उसके बाद ही आप सोने जाएं। साथ ही सुबह आपको बाहर जाने से पहले एक अच्छा सा सनस्क्रीन आपकी त्वचा पर जरूर लगाना है।

त्वचा पर आपको अगले दिन सनस्क्रीन इसलिए लगाना है, क्योंकि इसमें मिलाए गए इंग्रेडिएंट्स के कारण जब यह आपकी त्वचा को थीन बनती है, तो आपके चेहरे से काफी डेथ स्किन जो होती है, उसे निकालती है में रिमूव करती है। जिसके कारण कुछ दिन आपकी त्वचा की स्किन पतली हो सकती है, और जब आप धूप में निकलेंगे तो वह आपको नुकसान कर सकती है तो जब आप एक अच्छा सा सनस्क्रीन लगते हैं, तो आपकी त्वचा प्रोटेक्ट रहती है, और आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

आप इस क्रीम का जब इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसके pei size ही क्वांटिटी में इसे अपनी त्वचा पर लगानी होती है, अगर आप अपनी त्वचा पर या किसी विशेष स्थान पर एक जगह ज्यादा पिगमेंटेशन या दाग धब्बे को हटाना चाहते हैं, तो आप सिर्फ उसी जगह पर इसे लगाए अथवा आप अपने पूरे चेहरे पर गोरापन चाहते हैं, तो इस अमाउंट में अपने पूरे चेहरे पर उसे मिलते हुए लगा सकते हैं। पर ध्यान रखें कि इसके अगले दिन आपको सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करना है। ध्यान रखें कि आपको Golden Pearl Cream का इस्तेमाल पहले हफ्ते में रात में 4 से 5 घंटे ही इस्तेमाल करनी है, उसके बाद आपको अपनी त्वचा धो लेनी है। 

तथा दूसरे हफ्ते में आप इसे पूरी रात अपनी त्वचा पर लगे रहने छोड़ सकते हैं, और सुबह उठकर अपनी त्वचा को एक अच्छे फेस वॉश की मदद से धो सकते हैं। उसके बाद अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगा सकते हैं, इसके बाद जब आप इस तीसरे हफ्ते लगना शुरू करते हैं, तो आपको एक दिन छोड़कर दूसरे दिन इस Golden Pearl Cream को रात के समय लगाना है, इसके बाद चौथे हफ्ते में जब आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसे हफ्ते में मात्र दो दिन ही इस्तेमाल करना है, यह इसके लगाने का सही तरीका है।

ध्यान रखें रात को यह क्रीम लगाने के बाद सुबह फेस वॉश अच्छे से करके आपको सनस्क्रीन जरूर लगाना है। जब आपको इससे मनचाहा रिजल्ट मिल जाए, तो आपको इसे लगाना छोड़ देना है, इसे लगाने छोड़ देना है लेकिन सनस्क्रीन आपको हमेशा इस्तेमाल करते रहना है चाहे वह गर्मी हो चाहे सर्दी हो।

Benefits of Golden Pearl Cream
Benefits of Golden Pearl Cream

Related: Neeri KFT Syrup Uses in Hindi | किडनी संबंधी समस्याओं के लिए निरी के एफ टी सिरप का उपयोग (2024)

Side Effect of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम के नुकसान 

Golden Pearl Cream के नुकसान के बात करें तो इसके साइड इफेक्ट आपको इसके सही से इस्तेमाल नहीं करने के कारण दिखाई दे सकते हैं। अगर आप अपनी त्वचा को गोरा करना चाहते हैं, या गोरा करने वाले क्रीम की तलाश में है, तो इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। परंतु इस क्रीम के अगर आपको फायदे मिलते हैं, तो उसके नुकसान भी आपको देखने को मिल जाते हैं जो नीचे निम्नलिखित दिए गए हैं। 

  • Golden Pearl Cream के लगातार इस्तेमाल करने से यह आपकी त्वचा को पतला कर देती है, इसीलिए आपको कोई भी फेयरनेस क्रीम इस्तेमाल करने तक अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए।
  • Golden Pearl Cream को इस्तेमाल करना बंद करते हैं तो आपकी त्वचा वापस से पहले जैसी पिगमेंटेड हो जाती है।
  • ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने से यह आपकी त्वचा पर लाल दाने और रैशेज पैदा कर सकती है।
  • अगर आप इसे धूप में लगाकर निकलते हैं तो यह आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Method of applying Golden Pearl Cream and precautions | गोल्डन पर्ल क्रीम लगाने का तरीका तथा सावधानियां 

हर किसी क्रीम को लगाने का तरीका अलग और निराला होता है, चाहे वह फार्मेसी क्रीम हो या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट क्रीम किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसके विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले, वह आपको बेहतर बता पाएंगे कि आपकी स्किन टाइप को वह प्रोडक्ट सूट करेगा या नहीं करेगा। इसीलिए हर प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां जरूर बरते हैं। यह सावधानियां आपको हर टाइप की क्रीम तथा फार्मेसी क्रीम व्हाइट ब्यूटी फेयरनेस क्रीम हो सब पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

  • Golden Pearl Cream को हमेशा रात में ही इस्तेमाल करें।
  • शुरुआती दिनों में रात में 4 से 5 घंटे इस क्रीम को अपने चेहरे पर लगाएं, फिर अपने चेहरे को अच्छे से धोकर तब सोने जाए।
  • जब भी इस क्रीम का इस्तेमाल आप कर रहे हो उसके अगले दिन होकर जब भी आप धूप में बाहर जाएं अपने चेहरे पर सनस्क्रीन का जरूर इस्तेमाल करें, जिससे आपकी त्वचा नुकसान से बची रहेगी।
  • इस क्रीम को ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल न करें, बिल्कुल थोड़ी सी मात्रा में अपनी उंगलियों पर ले और अपने चेहरे पर फैलाते हुए हल्के हाथों से लगाए।
  • Golden Pearl Cream को लगाने से पहले तथा लगाने के बाद किसी और क्रीम का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर ना करें।
  • जिन लोगों की त्वचा ऑयली और काफी सेंसिटिव है उन्हें इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Price of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम की कीमत 

Golden Pearl Cream की कीमत की बात करें तो यह क्रीम आपको 299 रुपए में 30 ग्राम की क्वांटिटी में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। जैसे कि अमेजॉन या फ्लिपकार्ट आपको बड़े आसानी से इन दोनों प्लेटफार्म पर अवेलेबल मिल जाएंगे, 30 ग्राम के क्वांटिटी काफी होती है, यह आपका 1 से 2 महीने आराम से चल जाएंगे, क्योंकि इस क्रीम का इस्तेमाल काफी कम क्वांटिटी में किया जाता है।

Ingredients of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम में मिले गए सामग्री 

Golden Pearl Cream में जो इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं, जो आपकी त्वचा को व्हाइटनिंग करने का काम करते हैं, साथ ही आपको स्किन को ब्राइटें अप करने में आपका काफी मदद करती है। इसमें जो इनग्रीडिएंट्स मिलाए गए हैं, वह ग्लिसरीन है, स्टेरॉयड है, विटामिन E है, विटामिन C है, इसमें कुछ हर्बल इंग्रेडिएंट्स भी मिले गए हैं, जो कि उन्होंने मेंशन नहीं की है।

इसमें और कई चीज मिलाया गया है और भी कई सारी चीजे इसमें मिलाई गई है जो अभी त्वचा को ब्राइटनेस करने का काम करती है, जैसा कि आप सब जानते हैं विटामिन C आपकी त्वचा को ब्राइटनेस करती है, आपकी त्वचा के पिगमेंटेशन को हटाकर उसे लाइट करती है। और विटामिन E है वह स्किन एजिंग को ब्लैकहेड्स को या रिंकल्स को रिमूव करने का काम करती है। व्हाइटनिंग के लिए इसमें Kojic Acid मिलाया गया है, जो की आपकी त्वचा को वईटिंग इफेक्ट देता है।

पर फिर भी मैं आपको यही सलाह दूंगी, कि आप कोई भी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर कर ले, हो सकता है इसमें मिले गए इंग्रेडिएंट्स अच्छे हो या कम मात्रा में मिले गए हैं, लेकिन हो सकता है आपकी त्वचा पर वह सूट ना करें, जिसके कारण आपको एलर्जी या साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। इसलिए आपको एक पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए, पैच टेस्ट करने के लिए आप इस कान के पीछे या हाथों के पीछे इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर इन स्थानों पर आपको खुजली या लाल दाने महसूस नहीं होते हैं तभी से आप अपने फेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related: 6 Best Pimple Ke Liye Best Cream | मुंहासे के लिए बेहतरीन क्रीम

गोल्डन पर्ल क्रीम के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ,s)

1. गोल्डन पर्ल का उपयोग कब करें?

Ans. Golden Pearl Cream का उपयोग आपको गोरा होने के लिए करना होता है, अगर आप अपनी त्वचा को गोरा करना चाहते हैं तो आप गोल्डन पर्ल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम का उपयोग आपको रात के समय करना होता है, अगर आप इस क्रीम का उपयोग दिन में करते हैं, तो धूप में जाने से यह क्रीम रिएक्ट कर सकती है। क्योंकि इसमें ऐसे इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं, जो धूप में आते ही सबकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए आपको इस क्रीम का प्रयोग रात के समय करना चाहिए और सुबह वापस से फेस वॉश कर लेना चाहिए। 

इस क्रीम का इस्तेमाल करते समय आपको सुबह सनस्क्रीन लगाने के बाद ही धूप में बाहर जाना चाहिए। इसे आपकी त्वचा को हानि नहीं पहुंचती है, क्योंकि जब आप कोई ऐसी व्हाइटनिंग क्रीम इस्तेमाल कर रहे होते हैं उसके दौरान आपकी त्वचा काफी पतली हो जाती है, इससे आपको सूरज की हानिकारक कितने भी नुकसान कर सकते हैं।

2. क्या गोल्डन पर्ल क्रीम में स्टेरॉयड होते हैं?

Ans. जी हां बिल्कुल गोल्डन पर्ल क्रीम में स्टेरॉयड मिलाया गया होता है, स्टेरॉयड आपके क्रीम में इसलिए मिलाया जाता है, क्योंकि यह आपकी डेट स्किन सेल्स को निकाल कर नई त्वचा लाने में आपकी मदद करता है जिससे आपकी त्वचा गोरी होने लगते हैं।

3. गोल्डन पर्ल क्रीम का क्या फायदा है?

Ans. गोल्डन पर्ल क्रीम का क्या फायदा है कि अगर आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको दो से तीन सेडी गोरा बना देता है, बशर्तें आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां और कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, आप इसे जब तक लगाते रहेंगे यह आपकी त्वचा पर किसी प्रकार का कोई पिगमेंटेशन या कोई दाग धब्बे मुंहासे के दाग हो या फिर किसी  के दाग हो उन सभी को नहीं रहने देता है। उन्हें हमेशा के लिए आपकी त्वचा से निकाल सकता है, और आपकी त्वचा बिल्कुल साफ सुथरी और गोरी नजर आती है।

गोल्डन पर्ल क्रीम के काफी सारे फायदे हैं, इसीलिए तो लोग इसे इतनी भारी मात्रा में इस्तेमाल कर रहे हैं, और मनचाहा रिजल्ट भी पा रहे हैं।

4. गोल्डन पर्ल क्रीम किस चीज से बनती है?

Ans. Golden Pearl Cream केमिकल युक्त क्रीम है, जो कि आपको गोरा बनाने के लिए बनाई गई है इसमें मिलाए गए इंग्रेडिएंट्स में स्टेरॉयड विटामिन c विटामिन E कुछ सीक्रेट herbs जैसा कि गोल्डन पल्स वाले कंपनी ने बताया है कि उन्होंने कुछ सीक्रेट हब्र्स भी मिलाए हैं, bees वैक्स और सबसे खास कोजिक एसिड जो आपकी त्वचा को गोरा करने के लिए जिम्मेवार होते हैं। इन सभी केमिकल्स को मिला करके इस गोल्डन पर्ल क्रीम को बनाया गया है।

5. क्या गोल्डन पर्ल क्रीम से काले धब्बे दूर होते हैं?

Ans. जी हां बिल्कुल Golden Pearl Cream से काले दाग धब्बे दूर हो जाते हैं, अगर आप इसका इस्तेमाल रात के समय करते हैं। और जिस तरह से इस क्रीम का इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है। बिल्कुल उस तरह से इस्तेमाल करते हैं, तो आपके काले दाग धब्बे, पिगमेंटेशन, हाइपर पिगमेंटेशन यह सारी समस्या दूर हो जाती है।

6. क्या गोल्डन पर्ल एक ब्लीचिंग क्रीम है?

Ans. Golden Pearl Cream ब्लीचिंग क्रीम नहीं है यह एक फेयरनेस क्रीम है। जो आपकी त्वचा को गोरा बनाने में पूरी मदद करते है, इसमें कुछ ऐसे इनग्रीडिएंट्स मिलाए गए हैं, जो की आपके मेलानिन प्रोडक्शन को जिस स्थान पर आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, वहां मेलानिन के प्रोडक्शन को कम कर देती है और जिसके वजह से उस स्थान पर आपको त्वचा गोरी नजर आने लगती है, गोल्डन पर्ल क्रीम में इंग्रेडिएंट्स है जो आपकी त्वचा को ब्राइटनेस करने का काम करते हैं।

7. क्या गोल्डन पर्ल एक पाकिस्तानी ब्रांड है?

Ans. जी हां गोल्डन पर्ल क्रीम इन पाकिस्तान ब्रांड है,  इस क्रीम का निर्माण पाकिस्तान में किया जाता है। और वहां के लोग इसे इस्तेमाल भी करते हैं, सिर्फ पाकिस्तान में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में, उसके साथ इंडिया में भी इस क्रीम को काफी उपयोग किया जा रहा है।

Conclusion | निष्कर्ष 

आज हमने इस लेख में Golden Pearl Cream के बारे में जानकारी लिए है, कि यह कैसी क्रीम है तथा इसे किस लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे क्या फायदे होते हैं और इसको लगाने के क्या साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं, साथ ही हमने इस लेख में यह भी जाना है कि इस क्रीम का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। और इस क्रीम को इस्तेमाल करने के क्या सावधानियां और नियम है, मैंने अपने रिसर्च के अनुसार इस आर्टिकल में वह सारी जानकारियां बताई है जो मैंने इंटरनेट के माध्यम से रिसर्च किया है।

उम्मीद करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपको मेरा यह लेख पसंद आया है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और अगर आपको किसी और भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी चाहिए, तो आप मुझे वह भी लिख सकते हैं। मैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगी। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment