इस लेख में आप लोगों को Best Body Lotion For Winter से रिलेटेड Content पढ़ने को मिलेगा, अगर आप भी इस Winter की तैयारी में लगे हैं और आप भी अपने लिए एक अच्छा सा बॉडी लोशन इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
नमस्कार दोस्तों उम्मीद करती हूं आप सभी स्वस्थ होंगे और सर्दियों का लुफ्त काफी अच्छे से उठा रहे होंगे, सर्दियों जैसे ही शुरू हो जाती हैं, हमें कई सारे अच्छे-अच्छे पकवानों के ख्याल दिमाग में आना शुरू हो जाते हैं। गरम-गरम खानों का इस सर्दियों में स्वाद ही अलग होता है जैसे की आपको खाने पीने और पहनने में गर्म चीज पसंद आती है और आप उन सभी चीजों का भरपूर इस्तेमाल सर्दियों के मौसम में करते हैं।
कई तरह की रंग बिरंगी सब्जियां इस सर्दियों में आपको मिलती हैं, लेकिन एक तरफ इन सर्दियों से आपकी त्वचा को कहीं ना कहीं काफी नुकसान झेलने को मिलता है, अगर जिनकी ऑयली त्वचा है उनको तो थोड़े कम इफेक्ट देखने को मिलते हैं परंतु जिनकी त्वचा काफी रूखी सूखी सी रहती हैं, उनके लिए इन सर्दियों के मौसम में काफी मुश्किल भरा सफर होता है। अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज रखना, हेल्दी रखना और सर्दियों में उन्हें मुलायम बना के रखना बहुत मुश्किल होता है।
सर्दियों में आपकी त्वचा को स्पेशल देखभाल की जरूरत होती है, जिस तरह से आप अपनी सेहत का ख्याल सर्दियों के मौसम में रखते हैं उसी प्रकार आपको अपनी त्वचा का भी ध्यान रखना चाहिए। सर्दियों में आपकी त्वचा काफी रूखी सुखी और सख्त हो जाती है अगर ड्राई स्किन है तो उनमें काफी ज्यादा इचिंग, सोरायसिस और भी कई सारे प्रॉब्लम होना शुरू हो जाते हैं। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए तो मामला और भी बिगड़ जाता है ऐसे में आपको एक अच्छे बॉडी लोशन की जरूरत होती है।
जिसे आप इस्तेमाल करने और आपकी त्वचा बिल्कुल मॉइश्चराइज, हाइड्रेटेड, फील करती रहे और उसमें नमी बरकरार रहे। ताकि आपकी त्वचा काफी हेल्दी महसूस करती रहे, इस आर्टिकल में ज्यादातर बॉडी लोशन आपको ड्राई स्किन वालों के लिए देखने को मिल सकते हैं, और सारे के सारे बॉडी लोशन डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है जो आपको किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। तो चलिए पढ़ते हैं कौन-कौन से Best Body Lotion For Winter है, जो कि आपको इस सर्दियों के सीजन में इस्तेमाल करनी चाहिए।
Contents
- 1 1. Be Bodywise 10% Urea Body Lotion
- 2 2. Foxtale Aqua Plunge Deep Moisturising Lotion
- 3 3. Dot & Key Barrier Repair Hyaluronic Body Lotion
- 4 4. Cerave Moisturising Cream/Lotion
- 5 5. Dr. Sheth’s Ceramide & Vitamin C Body Lotion
- 6 6. VERSED GENTLE RETINOL BODY LOTION
- 7 बेस्ट बॉडी लोशन फॉर विंटर के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
- 8 Conclusion | निष्कर्ष
- 9 ऐसे भी पढ़ें
1. Be Bodywise 10% Urea Body Lotion
10% Urea Body Lotion यह अभी Be Bodywise का एक बहुत ही अच्छा बॉडी लोशन है। उन लोगों के लिए जो सर्दियों के मौसम में काफी ज्यादा रुखी, खुजली और ड्राई स्क्रीन के साथ जूझ रहे होते हैं। अगर इस मौसम में आप भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं तो आपको भी Be Bodywise 10% Urea Body Lotion एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
यह आपके ऊपर बिल्कुल जादू की तरह काम करता है, यह आपकी स्किन पर इतना अच्छा असर आपको दिखाएगा कि आप देखते ही हैरान हो जाएंगे। इस बॉडी लोशन को बहुत ही ध्यान से बनाया गया है, बहुत ही ज्यादा नर्सिंग फार्मूला है इस सर्दियों में यह आपके लिए Best Body Lotion For Winter होने वाला है।
इसमें 10% यूरिया, 5% ग्लिसरीन, 3% शिया बटर, तथा इसमें और भी कई सारे अमूल्यांश ऐसे डाले गए हैं जो आपकी बॉडी को काफी मॉइश्चराइज करता है जैसे कि मैंगो बटर, कोको बटर मिलाया गया है इसमें बेटीलिंग ग्लाइकोल है उसके अलावा बीच में जिंक ऑक्साइड है और विटामिन E भी मिलाया गया है तो इसलिए बॉडी लोशन आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएगा इस ठंड के मौसम में आपकी बॉडी को मॉइश्चराइज काफी अच्छे से और काफी देर तक रखता है साथ ही यह एक नॉन स्टिकी फार्मूला है।
इस तरह से बॉडी लोशन एक बहुत ही अच्छा और शूटिंग इफेक्ट आपको सर्दियों में देने वाला है, लेकिन यह फ्रेगरेंस फ्री नहीं है कहने का मतलब अगर आपको किसी भी परफ्यूम वाली बॉडी लोशन से नफरत है तो आप इसे इस्तेमाल न करें इसमें बहुत ज्यादा परफ्यूम नहीं है परंतु अगर आप बिल्कुल भी परफ्यूम नहीं चाहते हैं अपने किसी भी प्रोडक्ट्स में, तो फिर यह परफ्यूम फ्री नहीं है।
इसमें आपको थोड़ी सी फ्रेगरेंस देखने को मिलेगी इसकी पैकिंग की बात करें तो यह आपको 200 ml की पंप वाली बोतल में मिल जाती है, इसे इस्तेमाल करना बहुत ही इजी हो जाता है। 200 ml की क्वांटिटी के लिए आपको 349 रुपए लगते हैं जो की एक बहुत ही अफॉर्डेबल बॉडी लोशन है, अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा रफ एंड ड्राई होती है।
Price | 349 Rs. |
Quantity | 200 ml |
Brand | Be Bodywise |
User | Male / Female |
Self Life | 2 years |
2. Foxtale Aqua Plunge Deep Moisturising Lotion
Foxtale Aqua Plunge Deep Moisturising Lotion यह फॉक्सटेल का न्यू लॉन्च बॉडी लोशन है, जो की ऑल टाइप स्किन वालों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके पैकेजिंग की बात करें, तो जितनी सुंदर इसकी पैकेजिंग की गई है और इसका कलर भी काफी अट्रैक्टिव है, जो कि आपको देखते हैं काफी पसंद आने वाला है।
बात करें इसके सर्विस की तो यह बॉडी लोशन आपको 72 घंटे के लिए मॉइश्चराइजर, हाइड्रेशन प्रोवाइड करता है। और यह बिल्कुल नों स्टिकी, नॉन ग्रेसी फार्मूला है यह स्पेशली ऑल टाइप स्किन वालों के लिए बनाया गया है, इसका मतलब इसे हर प्रकार के स्किन वाले इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे आपकी त्वचा ऑयली हो, ड्राई हो या फिर कांबिनेशन स्किन हो आप इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह Best Body Lotion For Winter है Foxtale Aqua Plunge Deep Moisturising Lotion की क्वांटिटी की बात करें तो यह 200 ml की क्वांटिटी आपको 399 रुपए में मिल जाती है। इसकी सेल्फ लाइफ 2 साल की है, यह बॉडी लोशन यह क्लेम करता है कि आपको 72 घंटे का मॉइश्चराइजर प्रदान करता है, जो कि आपकी स्किन को स्मूथ, सॉफ्ट, और सफल बनाए रखने में कारगर है।
यह आपकी त्वचा में काफी अच्छे से 10 सेकंड के अंदर ब्लेड हो जाती है, और यह आपकी डेड स्किन सेल्स को भी रिवाइव करती है, यह बॉडी लोशन आप जब भी अपनी बॉडी पर अप्लाई करते हैं तो आपको काफी फ्रेश फ्रेश फील होता है जैसे कि अभी-अभी आपने स्नान किया हो।
बात करें इसके टेक्सचर की तो यह थोड़ी सी क्रीमी टेक्सचर में आपको मिल जाती है, जैसे की बॉडी लोशन होता है उतना रनी इसकी कंसल्टेंसी तो नहीं है, लेकिन थोड़ी सी थीक कंसिस्टेंसी के साथ में आपकी त्वचा में काफी अच्छे से ब्लेड हो जाती है। काफी फ्रेश खुशबू इसमें इस्तेमाल की गई है जो की बहुत ज्यादा हार्ड नहीं है लेकिन अगर आप इसे लगाकर किसी के बगल से गुजर जाते हैं तो बिल्कुल फ्रेश सुगंध आती है, जैसे कि आपने अभी-अभी स्नान किया हो, बिल्कुल ऐसा फील आपको यह लोशन होता है।
आप इसे हर सीजन में इस्तेमाल कर सकते हैं इसे सर्दी में भी, गर्मी में भी और बरसात के दिनों में भी इस बॉडी लोशन को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसीलिए आप इसे अपने Best Body Lotion For Winter की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Price | 319 Rs. |
Quantity | 200 ml |
Brand | Foxtaoe |
User | Male / Female |
Self Life | 2 years |
3. Dot & Key Barrier Repair Hyaluronic Body Lotion
अगर आपके घर Best Body Lotion For Winter ढूंढ रहे हैं तो इस प्रोडक्ट्स को कैसे भूल सकते हैं। इन की के सारे प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा अच्छे और भरोसेमंद होते हैं अगर आपने कभी भी इनके प्रोडक्ट इस्तेमाल किए होंगे, तो आपको पता होगा कि यह कितने इफेक्टिव है, और जो भी यह क्लेम करते हैं वह सब उनके द्वारा आपको उनके प्रोडक्ट्स में मिल जाता है।
अगर आपने sky blue वाले बोतल का कोई भी रेंज अभी तक इस्तेमाल किया है इनके चाहे वह फेस वॉश या क्रीम हो सनस्क्रीन हो या फिर बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर हो सभी में से अगर आपने किसी को भी पहले इस्तेमाल कर रखा है, तो आपको यह बॉडी लोशन भी बहुत ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि इस बॉडी लोशन में भी उन्हीं सारी इनग्रीडिएंट्स को बेस बनाकर के मिलाया गया है। जिसमें हिलुरूनिक एसिड, राइस वाटर, शिया बटर, कोको बटर, जोजोबा, ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया गया होता है। यह सारे इंग्रेडिएंट्स हमारे त्वचा को स्मूथ सॉफ्ट और मॉइश्चराइज हाइड्रेटेड तो रखता ही है साथ ही यह हमारी त्वचा को धूप के हानिकारक किरणों से भी थोड़ा बचाव देती है।
यह हर टाइप स्किन वालों के लिए काफी अच्छा बॉडी लोशन है अगर आपकी त्वचा भी सर्दियों में रुकी सुखी और बेजान खुजली वाली त्वचा बन जाती है, तो आप भी Dot & Key Barrier Repair Hyaluronic Body Lotion का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बॉडी लोशन आपकी बॉडी, स्किन पर स्किन बैरियर्स को रिपेयर करने का काम करती है। साथ ही आपकी बॉडी को सॉफ्ट, स्मूथ और सफल बनाने में साबित हुई है।
अगर आप इसका छोटा पैक इस्तेमाल करते हैं, जो की 20 ग्राम की क्वांटिटी में आपको मिल जाता है इसके लिए आपको ₹99 खर्च करने होते हैं, लेकिन अगर आप इसका बड़ा पैक इस्तेमाल करते हैं जो की 250 ml की क्वांटिटी की होती है, जिसके लिए आपको 336 रुपए खर्च करने होते हैं, और मेरे ख्याल से यह काफी ज्यादा अफॉर्डेबल बॉडी लोशन है जो कि इतने सारे बेनिफिट्स के साथ आती है, इसलिए आपको इस मॉइश्चराइजर को इस सर्दियों में जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।
Price | 336 Rs. |
Quantity | 250 ml |
Brand | Dot & Key |
User | Male / Female |
Self Life | 3 years |
4. Cerave Moisturising Cream/Lotion
Cerave Moisturising Cream/Lotion यह लोशन Dry to very Dry skin वालों के लिए डिजाइन किया गया है। यह डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है, इस से आपको किसी प्रकार के कोई नुकसान नहीं हो सकती है। अगर आप भी सर्दियों में अपनी dry to very dry skin से परेशान है, या फिर आपको हर विंटर सीजन में अपनी त्वचा को लेकर काफी ज्यादा टेंशन हो जाती है कि आप किस तरह का लोशन या मॉइश्चराइजिंग क्रीम इस्तेमाल करेंगे, जिससे आपकी त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड फील करती रहे। तो आप इस विंटर सीजन में इस Cerave Moisturising
Cream/Lotion को एक बार जरूर इस्तेमाल करें, मैं आपको पूरी गारंटी के साथ बताती हूं कि यह क्रीम आपको इतनी पसंद आएगी कि आप हर विंटर इसी क्रीम को लगाना पसंद करेंगे अपने ड्राई स्किन के लिए।
यह आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कहीं भी मिल जाएगा बड़े आसानी से। आप अपने आसपास के मेडिकल स्टोर पर से भी खरीद सकते हैं ऑनलाइन तो आपको मिल ही जाएगा। इसका 50 ग्राम का प्रोडक्ट आपको 399 रुपए में मिल जाते हैं। यह मॉइश्चराइजिंग क्रीम बिल्कुल फ्रेगरेंस फ्री है नों स्टिकी, नॉन ग्रेसी तो है ही इसे लगाने के बाद आपको बिल्कुल भी चिपचिपा महसूस नहीं होता है।
यह क्रीम फर्स्ट ऑब्जर्विंग फार्मूला के साथ आती है, यह आपकी त्वचा पर मॉइश्चर को काफी लंबे समय तक लॉक करके रखती है। इसमें मिलाए गए इंग्रेडिएंट्स की बात करें तो इसमें 3 एसेंशियल ऑयल और हेलोरोनिक एसिड मिले गए हैं जो कि आपकी त्वचा को काफी अच्छे से हाइड्रेट करके रखते हैं।
यह क्रीम क्लेम करती है कि यह dry to very dry skin के लिए कस्टमाइज लोशन है। लेकिन यह बहुत ज्यादा ड्राई स्किन पर उतना अच्छा काम नहीं करती है इसे कॉन्बिनेशन और सेंसेटिव स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस लोशन को कम से कम दिन में दो बार इस्तेमाल करना चाहिए, एक जब आप सुबह नहाते हैं और दूसरा जब रात में सोने जाते हैं।
तो फेस वॉश करके आपको इस लोशन का इस्तेमाल करना होता है, इस बॉडी लोशन को या मॉइश्चराइजर को आप फेस के साथ बॉडी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे 18 साल से ऊपर के मेल और फीमेल दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में यह Cerave Moisturising Cream/Lotion आपके लिए Best Body Lotion For Winter साबित हो सकता है।
Price | 468 Rs. |
Quantity | 88 ml |
Brand | Cerave |
User | Male / Female |
Self Life | 2 years |
5. Dr. Sheth’s Ceramide & Vitamin C Body Lotion
अगर आप भी इस विंटर में अपने लिए Ceramide and Vitamin C युक्त मॉइश्चराइजर या बॉडी लोशन ढूंढ रहे हैं, तो Dr. Sheth’s Ceramide & Vitamin C Body Lotion से अच्छा आपके लिए इस सर्दियों में और कुछ नहीं हो सकता है। अगर आप Ceramide and Vitamin C मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी त्वचा को ड्राइनेस से दूर रखता है, आपकी स्किन आपकी त्वचा को काफी मॉइश्चराइज रखता है और आपके कांप्लेक्शन को भी डार्क नहीं होने देता है। बल्कि इसमें विटामिन C है, तो यह आपके पूरे कांप्लेक्शन को और बढ़ाएगा, घटाएगा नहीं।
चलिए जानते हैं सबसे पहले इस मॉइश्चराइजर के में इंग्रेडिएंट्स कौन-कौन से हैं। इस बॉडी लोशन में ceramide सबसे पहला इंग्रेडिएंट्स है जिसका काम आपके बॉडी को हाइड्रेटेड रखना है, मॉइश्चराइज रखना है जिससे आपकी त्वचा हमेशा स्मूथ एंड सिल्की फील करती रहे।
अगर आपकी त्वचा में किसी प्रकार का ड्राइनेस या रेडनेस है, तो इस ceramide उसे भी हल करता है, और आपकी त्वचा को काफी कामडौन रखता है। यह आपकी स्किन बैरियर को कंट्रोल करता है जिससे आपकी त्वचा ड्राई होने से बची रहती है, जब आपकी त्वचा ड्राई होती है तो काफी सेंसिटिव भी हो जाती है, इस टाइम पर आपको एक Ceramide Lotion की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
इस बॉडी लोशन में आपको Ceramide 1% मिल जाता है, दूसरा main इंग्रेडिएंट्स इसमें Vitamine C है वह भी आपको 1% विटामिन सी इस बॉडी लोशन में दिया गया है, विटामिन सी त्वचा के परिसर को ब्राइटनेस करने में काफी मदद करती है। विटामिन सी आपकी त्वचा के collagen को बढ़ाता है, जिससे आपकी त्वचा पर कोई डार्क स्पॉट्स या डकनेस है जिससे वह धीरे-धीरे हल्का होने लगता है।
इन दोनों सामग्री के अलावा इस बॉडी लोशन में एक 1% वैक्सीन है, 3% ग्लिसरीन है यह दोनों इंग्रेडिएंट्स भी आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज रखते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं आंवला भी विटामिन सी का एक बहुत अच्छा सोर्स है, तो इसके कारण आपकी त्वचा कांप्लेक्शन काफी मेंटेन रहती है, इस लोशन में फ्रेगरेंस अल्कोहल या फिर एसेंशियल ऑयल को इस्तेमाल नहीं किया गया है, इसमें किसी प्रकार का मिनरल्स तेल भी नहीं है साथ ही अगर आपको बॉडी एक्ने की प्रॉब्लम है तो यह उसे भी ठीक करता है।
इसकी पैकिंग की बात करें तो यह प्लास्टिक की बोतल में आता है पंप के साथ जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान होता है। यह 200 ml के क्वांटिटी आपको 335 रुपए मिल जाती है तो इस ठंड में भी यह आपके लिए Best Body Lotion For Winter साबित होने वाला है।
Price | 314 Rs. |
Quantity | 200 ml |
Brand | Dr. Sheth’s |
User | Male / Female |
Self Life | 2 years |
6. VERSED GENTLE RETINOL BODY LOTION
अगर आपकी बॉडी बहुत ज्यादा ड्राइ फील करती रहती है ड्राई स्किन टाइप में से है, सेंसिटिव है और आपकी उम्र 30 प्लस है तो आपके लिए VERSED GENTLE RETINOL BODY LOTION बिल्कुल सही प्रोडक्ट रहेगा। यह ड्राई स्किन वालों के लिए स्पेशली बनाया गया बॉडी लोशन है, इसे सेंसेटिव स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक एंटी एजिंग मॉइश्चराइजर है यानी कि जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके त्वचा के जितने भी एंटी एजिंग साइंन है जैसे झुर्रियां, झाइयां, पिगमेंटेशन, फाइन लाइन, रिंकल्स इन सब पर काफी अच्छा असर दिखाता है। यह VERSED GENTLE RETINOL BODY LOTION इस विंटर आपके लिए Best Body Lotion For Winter साबित होने वाला है।
बात करते इसमें मिले गए इंग्रेडिएंट्स की तो, इसमें स्कवलिंग है, कोको बटर है, अगर आपकी त्वचा ड्राइनेस वाली है ब्लाकनेस वाली है, तो यह बहुत अच्छा काम करेगा। अगर आप 32 या 40 age group के हैं तो इस लोशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं, नहीं तो आप किसी और अंदर ब्रांड का बॉडी लोशन इस्तेमाल कर सकते हैं जो की काफी कम प्राइस में आपको मार्केट में अवेलेबल मिल जाती है। यह प्रोडक्ट पूरी तरह से vegen है ऑयल फ्री है perfume फ्री है अल्कोहल फ्री है इसमें किसी प्रकार परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं किया गया है इसलिए यह सेंसेटिव स्किन वालों के लिए भी काफीअच्छा है।
साथ ही यह अल्कोहल, परबीन, पैराफिन, पेट्रोलियम फिल्टर तेल, मिनरल ऑयल फ्री भी है यह किसी भी बॉडी टाइप वालों को सूट कर जाता है इसकी कीमत की बात करें तो 1750 रुपए कीमत है, बॉडी लोशन की नजर से देखा जाए तो यह बहुत महंगा प्रोडक्ट है, लेकिन आपको इसमें इतने सारे बेनिफिट्स मिल रहे हैं तो आपको एक बार इसे जरूर ट्राई करना चाहिए।
फिर भी अगर आप इसे पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको एक पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए, क्योंकि इसमें रेटिनॉल है हालांकि बहुत कम मात्रा में है लेकिन रेटिनो add किया गया है, तो हो सकता है आपको किसी प्रकार की खुजली महसूस हो। इसलिए आप पहले से अपने किसी एक जगह पर थोड़ा सा लगा कर देख लें। सब कुछ सही है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Price | 1750 Rs. |
Quantity | 150 ml |
Brand | VERSED |
User | Male / Female |
Self Life | 2 years |
बेस्ट बॉडी लोशन फॉर विंटर के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
1. सर्दियों में सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा होता है?
Ans. सर्दियों में सबसे अच्छा बॉडी लोशन वही होता है जो आपको लंबे समय तक moisture प्रोवाइड करता है। कई सारे बॉडी लोशन मार्केट में अवेलेबल है परंतु उनमें से सभी बॉडी लोशन अच्छे हो ऐसा तो जरूरी नहीं होता है, आपको सर्दियों में अपनी त्वचा की विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है ताकि आपकी त्वचा सर्दियों में रूखी – सुखी और बेजान ना पड़ सके। अगर आपकी ज्यादा ड्राई स्किन है तब आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। ड्राई स्किन वालों को अपनी त्वचा के लिए दीप मॉइश्चराइजर युक्त बॉडी लोशन का चुनाव करना चाहिए, जो उनकी त्वचा को कम से कम 24 घंटे के लिए मॉइश्चराइज रख सके।
परंतु ऐसी बॉडी लोशन मार्केट में बहुत ही कम मिलते हैं अगर आपकी ऑइली स्किन है फिर भी आपको सर्दियों में एक अच्छे मॉइश्चराइजर की आवश्यकता होती ही है। मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के इनर हेल्थ के लिए जीतना जरूरी है उतना ही बाहरी हेल्थ के लिए भी जरूरी है, क्योंकि मॉइश्चराइजर और हाइड्रेशन ही आपकी त्वचा के ब्रेकडाउन को ठीक करता है, बैरियर को कंट्रोल करता है और उसे डैमेज होने से बचाए रखता है।
इसीलिए आपको हमेशा अपने स्किन टाइप के हिसाब से ही बॉडी लोशन का चुनाव करना चाहिए। ऊपर दिए गए आर्टिकल में कई सारे बॉडी लोशन को मैंने बताया है जो की स्पेशली ड्राई और सेंसेटिव स्किन वालों के लिए बनाई गई है। अगर आप चाहे तो उनमें से कोई एक बॉडी लोशन इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा आप निविया तथा वैसलीन के बॉडी लोशन भी ट्राई कर सकते हैं वह भी सर्दियों के मौसम में काफी अच्छे साबित होते हैं।
2. भारत में नंबर वन बॉडी लोशन कौन सा है?
Ans. नंबर वन बॉडी लोशन किसी एक बॉडी लोशन को कहना काफी मुश्किल है क्योंकि मार्केट में इतने सारे बॉडी लोशन और मॉइश्चराइजर आ चुके हैं जो की एक से बढ़कर एक है। जैसा कि हर फील्ड में कंपटीशन काफी ज्यादा हो चुका है इसीलिए अगर जो प्रोडक्ट बेस्ड नहीं होंगे, उसे पब्लिक डिमांड नहीं करेगी। इसीलिए हर कंपनी हर ब्रांड अच्छा से अच्छा बनने की कोशिश में लगा हुआ है। और इस प्रकार हर ब्रांड अपने आप को बेहतर बनाते जा रहा है
उम्मीद करती हूं आपको यह बात समझ आ रही होगी। मैं आपको कुछ ब्रांड के बारे में बताती हूं जो की काफी ज्यादा पॉपुलर और लंबे समय से लोगों का पसंदीदा चलते आ रहा है। पहले निविया बॉडी लोशन, दूसरा वेसलीन बॉडी लोशन, तीसरा जॉय बॉडी लोशन इस प्रकार कोई और भी ऐसी बॉडी लोशन है जो कि भारत में नंबर वन पोजीशन रखते हैं आप इनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।
3. त्वचा के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन कौन सा है?
Ans. त्वचा के लिए सबसे अच्छा बॉडी लोशन वही है जिसमें हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जैसे की पैरा, सल्फेट, मिनरल ऑइल्स, अल्कोहल इन सभी चीजों का इस्तेमाल जिस मॉइश्चराइजर में नहीं किया गया होता है, साथ ही उसमें अच्छा इंग्रेडिएंट्स को मिलाया गया हो, जैसे कि कोकम बटर, शिया बटर, ग्लिसरीन, विटामिन A, विटामिन C, जैसे पोषक तत्व जिस बॉडी लोशन में मिलाया गया हो वह बॉडी लोशन त्वचा के लिए अच्छा होता है।
परंतु सिर्फ बॉडी लोशन अच्छा होने से आपके लिए वह बॉडी लोशन सही हो यह जरूरी नहीं है, मेरे कहने का मतलब यह है कि आपको अपनी स्किन टाइप जानना बहुत जरूरी है, अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है या फिर ड्राई है या फिर सेंसिटिव है तो इन सभी समस्याओं में आपको स्पेशली कैटिगराइज्ड मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए। जो कि सिर्फ उसी टाइप स्किन टेक्सचर के लिए बनाई गई होती है, तभी वह मॉइश्चराइजर या बॉडी लोशन आपके लिए सही साबित होगा।
4. गर्मियों के लिए कौन सा बॉडी लोशन सही है?
Ans. गर्मियों के लिए हमेशा ऐसे बॉडी लोशन का चुनाव करना चाहिए, जो आपकी त्वचा को चिपचिपा ना बनाएं बल्कि उसे हाइड्रेटेड रखते हुए नों स्टिकी मॉइश्चराइज रखें। मार्केट में बहुत से ऐसी बॉडी लोशन है जो स्पेशली गर्मियों के लिए बनाई गई होती है, लेकिन वह भी आपकी त्वचा के ऊपर डिपेंडेंट है कि अगर आपकी त्वचा ज्यादा ऑयली है, तो आपको जेल बेस्ट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।
लेकिन अगर आपकी त्वचा ड्राई या फिर सेंसिटिव है तो आपको नॉर्मल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, जो आपकी त्वचा में हमेशा मॉइश्चर मेंटेन करके रखें। साथ ही उसमें आपको कुछ ऐसी चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जो कि आपकी त्वचा को नुकसान ना पहुंचाएं। जैसे कि अल्कोहल, परबीन, फ्रेगरेंस, आर्टिफिशियल कलर या फिर मिनरल ऑयल जैसी चीजों का मिश्रण ना हो। यह सारी चीज आपकी त्वचा को ब्रेकडाउन करने का काम करती है और जिसे ठीक करना आपके लिए काफी मुश्किल साबित हो जाएगा।
5. कौन सा बॉडी लोशन लगाने से शरीर गोरा होता है?
Ans. अगर आप बॉडी लोशन गोरा होने के लिए लगाना चाहते हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना है, कि आपकी बॉडी किस टाइप की है और आपको उसी मुताबिक बॉडी लोशन का चुनाव करना चाहिए। क्योंकि सर्दियों के मौसम में इस्तेमाल किए जाने वाले अधिक आंसर बॉडी लोशन, अधिक मास्टर प्रोवाइड करने वाले होते हैं। यानी कि कहीं ना कहीं आपकी त्वचा को ब्राइटनेस भी करते हैं, क्योंकि सर्दियों में जब आपकी त्वचा रूखी सूखी हो जाती है तो उसका नेचुरल तेल खत्म हो जाने के कारण आपकी त्वचा बेजान और डार्क नजर आने लगती है।
इस प्रकार जब आप कोई भी मॉइश्चराइजर या लोशन अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी स्किन को मुलायम हाइड्रेटेड और हल्का सा चमक देकर ही जाता है, वैसे कई ऐसे बॉडी लोशन है जो आपको लगाने से इंस्टेंट गोरापन दे सकता है। जैसे की सेरेमिन और विटामिन सी युक्त बॉडी लोशन इसमें से एक बॉडी लोशन इसी कांबिनेशन पे बेस्ट है, या फिर आप वैसलीन का एक रेंज इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके त्वचा को वाइट करने के लिए ही बनाया गया है, वैसलीन वाइट बॉडी लोशन जो आपकी त्वचा को गोरा बना सकते हैं।
Conclusion | निष्कर्ष
इस लेख में हमने इस सर्दियों में इस्तेमाल किए जाने वाले बॉडी लोशन के बारे में जानकारी दी है उम्मीद करती हूं अपने सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक पढ़ें होंगे। इसमें जितने भी बॉडी लोशन के बारे में बताया गया है वह सभी स्किन फ्रेंडली है कुछ बॉडी लोशन तो ऐसे भी हैं जिन्हें सेंसेटिव स्किन में स्पेशली इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपकी बॉडी भी बहुत ज्यादा ड्राई है और सेंसिटिव हो चुकी है तो आप इनमें से कोई बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप भी अपने लिए विंटर में Best Body Lotion For Winter ढूंढ रहे हैं तो इनमें से कोई एक बॉडी लोशन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
कोई भी नया प्रोडक्ट या बॉडी लोशन इस्तेमाल करने से पहले उसका पैच टेस्ट जरूर कर ले, क्योंकि कुछ केमिकल ऐसे भी होते हैं जो कई लोगों को सूट नहीं करते हैं हो सकता है उस कारण आपकी त्वचा पर खुजली या रेडनेस हो जाए। इसलिए किसी भी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले टेस्ट जरूर करना चाहिए, और उसके बाद आपको वह प्रोडक्ट सूट करता है तो आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं। धन्यवाद!
ऐसे भी पढ़ें
- 10+आकर्षक लेटेस्ट ब्लाउज बाजू डिजाइन | Beautiful Latest Blouse Sleeve Design (2024)
- मेडरमा क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान 10 g | Mederma cream Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan (2024)
- Dexorange Syrup Benefits in Hindi | डेक्सोरेंज सिरप के फायदे, नुकसान तथा उपयोग (2024)
- Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer | रूखी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर (2024)
- Igcon Beauty Cream in Hindi | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के फायदे और नुकसान (2024)
- Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2024)
- Neeri KFT Syrup Uses in Hindi | किडनी संबंधी समस्याओं के लिए निरी के एफ टी सिरप का उपयोग (2024)
- Best Latest Mehandi Design | आगे की हाथों के लिए आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन (2024)
- Herbalife Skin Booster Uses | हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के फायदे और नुकसान (2024)
- Best 11 Patanjali Medha Vati Benefits in Hindi | मेधा वटी के उपयोग तथा फायदे और नुकसान
- 6 Best Pimple Ke Liye Best Cream | मुंहासे के लिए बेहतरीन क्रीम
- Best Uses And Benefits of Kokum in Hindi | कोकम खाने के 10 फायदे और उपयोग
- Best Weight Gain Diet in Hindi | 5+ तेजी से वजन बढ़ाने का तरीका (2024)
- R89 Homeopathy Medicine Uses in Hindi | R89 दवा के उपयोग, फायदे तथा नुकसान
- Best Cream For Winter in Hindi | सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए बेहतरीन क्रीम (2024)