Best Cream For Face For Winter | ठंड के मौसम में चेहरे पर कौन सी क्रीम लगाए (2024)

Hello दोस्तों, उम्मीद करती हूं आप सब स्वस्थ होंगे, आज हम इस लेख में Best Cream For Face For Winter के बारे में जानकारी लेने वाले हैं, की सर्दियों में हम अपनी फेस पर किस तरह का क्रीम उपयोग कर सकते हैं, जिससे हमारी त्वचा का टेक्सचर मेंटेन होता रहे। जैसा की हमारे देश में अब ठंडी का मौसम शुरू हो रहा है इस मौसम में हमारे त्वचा को एक्स्ट्रा नरिशमेट की जरूरत होती है, और एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में हमें अपनी त्वचा के लिए कुछ एक्स्ट्रा करना होता है तभी हमारी त्वचा हेल्दी और मुलायम बनी रहती है। 

यह सर्दी के मौसम में तो ड्राई स्किन वालों के लिए जैसे की बहुत बड़ी समस्या बन जाती है। ड्राई स्किन वाले को अपनी त्वचा के देखभाल करने के लिए Best Cream का इस्तेमाल करना होता है जो उनकी त्वचा को एक्स्ट्रा मॉइश्चर के साथ एक्स्ट्रा केयर भी दे सके, ऐसे में आप हमेशा Best Cream For Face For Winter की तलाश में होते हैं और आपकी यही तलाश इस आर्टिकल में पूरा करने वाली हूं। 

आपको इस लेख के माध्यम से फेस क्रीम के बारे में जानने को मिलेगा जो की Best Cream For Winter है तो आईए जानते हैं Best Cream For Face For Winter कौन-कौन से हैं। तथा इन सभी की क्या विशेषताएं हैं और इनकी प्राइस और क्वांटिटी क्या है यह सभी चीज आपको नीचे पढ़ने और देखने को मिल जाएंगे।

1. Charmis Vitamin A,C,E Deep Nourishing Cold Cream

Best Cream For Face For Winter
Best Cream For Face For Winter

Charmis एक बहुत ही अच्छा Cold Cream है यह आपको TV ads या phone ads इसके देखने को ज्यादातर नहीं मिलते हैं, लेकिन यह एक बहुत ही अच्छा और इफेक्टिव कोल्ड क्रीम है, ऑल स्किन टाइप वालों के लिए यह क्रीम आपका बहुत ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली भी है, क्योंकि यह कुछ 215 रुपए में आपको 175 ग्राम की क्वांटिटी में मिल जाता है। और इसके शेल्फ लाइफ 2 से 3 साल आपको मिल जाती है और अगर आप एक बार 175 ग्राम की क्वांटिटी का बोतल खरीद लेते हैं, तो आपको यह दो से तीन साल बड़े आराम से चल जाती है। 

यह कोल्ड क्रीम काफी सारे डॉक्टरों द्वारा भी प्रिसक्राइब की गई होती है, इसमें आपकी स्किन को ठंड से बचाए रखने के लिए विटामिन A विटामिन E तथा विटामिन C का इस्तेमाल किया गया है। विटामिन A आपकी त्वचा के टिशु उसको रिपेयर करने का काम करती है और उसे हेल्दी रहती है, तथा विटामिन E और विटामिन C आपकी त्वचा को ग्लोइंग इफेक्ट देने का काम करती है।

अर्थात आपके चेहरे को चमकदार और सुंदर बनती है, विटामिन A आपके चेहरे और त्वचा पर मॉइश्चर को लॉक करके भी रखने का काम करता है। यह क्रीम मार्केट में बहुत पुरानि हो चुकी है, काफी लंबे समय से लोग इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए एक Best Cream For Face For Winter ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

इसके थिकनेस के बात करें तो, यह बाकी सारी कोल्ड क्रीम की तरह ही Thik होती है। यह लोशन नहीं है यह एक कोल्ड क्रीम है तो यह आपको थोड़ा सा Thik में क्रीम मिलता है, और यह आपकी त्वचा पर बिल्कुल भी तेल नहीं दिखाने देता है, अगर यह आप सोच रहे हैं कि यह कोल्ड क्रीम आपकी त्वचा पर तेल दिखाएगा, आपकी त्वचा ऑयली नजर आने लगेगी, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

यह बिल्कुल non sticky, नॉन ग्रेसी कोल्ड क्रीम है। इसे हर टाइप के स्कीन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु अगर आप ज्यादा ऑयली स्किन टाइप वाले लोग हैं तो आपको इसे थोड़ी सी लिमिटेड क्वांटिटी में इस्तेमाल करना है, क्योंकि ऑइली स्किन थोड़ी देर बाद खुद ही अपना तेल प्रोड्यूस करती है, जिसके वजह से कोई भी क्रीम अगर आप अपनी त्वचा पर लगाते हैं तो वह बहुत ज्यादा तेल चेहरे पर नजर आने लगता है। 

2. VLCC 3 In 1 Intense Care Cold Cream

Best Cream For Face For Winter
Best Cream For Face For Winter

जैसा कि आप सब जानते हैं VLCC एक बहुत ही पुराना ब्रांड है इंडिया में, जो की काफी लंबे समय से चला आ रहा है, और काफी अच्छी और क्लीन इमेज इसने अपने मार्केट में बना रखी है। VLCC के मेकअप कॉस्मेटिक, फेशियल किट, फेस वॉश और भी कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपको मार्केट में अवेलेबल मिल जाएंगे, इसी प्रकार VLCC का कोल्ड क्रीम भी मार्केट में काफी प्रचलन में है। कई सालों से जो की सभी टाइप स्किन के लिए बनाया गया है इसे लगाने के बाद आपको जरा भी तेल अपने चेहरे पर महसूस नहीं होता है। 

यह क्रीम को त्वचा इतने अच्छे से अब्जॉर्ब कर लेती है चाहे वह ऑइली स्किन हो या ड्राई स्किन या फिर कॉन्बीनेशंस स्किन या फिर सेंसेटिव स्किन हो, मैंने इसे खुद इस्तेमाल कर रखा है और क्योंकि मेरी सेंसेटिव स्किन है तो इसने मेरे चेहरे पर काफी अच्छा असर दिखाया है। बिना किसी साइड इफेक्ट के तो अगर आप अपने लिए Best Cream For Face For Winter रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मॉइश्चराइजर जरूर हो सकता है, इसमें organ oil, chia butter spf 20 है और इन सभी के साथ इसमें हनी आपको मिल जाती है।

सबसे अच्छी बात है इस क्रीम में यह है कि यह कोल्ड क्रीम आपको SPF 20 देता है, SPF 20 आपको कड़ी धूप से तो नहीं बताता है, परंतु अगर आप इसे घर में इस्तेमाल करते हैं तो यह लाइट की रोशनी से आपकी त्वचा को बचाए रखता है, और आपको अलग से सनस्क्रीन लगाने नहीं पड़ती है। अगर आपकी बहुत ज्यादा ड्राई स्किन है तो आप इसे तीन से चार घंटे में वापस से अपनी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन अगर आपकी कांबिनेशन है या मेरी त्वचा की जैसी ऑयली है, तो आप इसे 7 से 8 घंटे एक बार इस्तेमाल करके रख सकते हैं।

इससे ज्यादा आपको लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह प्रोडक्ट आपको कहीं भी ऑनलाइन ऑफलाइन देखने को मिल सकता है। 

यह टब की कंटेनर में आपको मिल जाता है, और इसका बड़ा पैक अगर आप लेते हैं, तो आपको काफी ज्यादा फायदे मिल जाते हैं। परंतु अगर आप इसे पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैं आपको सजेस्ट करुगी, कि आपको इसका छोटा पैक इस्तेमाल करना चाहिए।

आपको देखना चाहिए कि यह प्रोडक्ट आपको सूट करता है या नहीं करता है, अगर बड़े साइज के बात करें तो यह आपको ऑनलाइन 400 ग्राम का टब 250 रुपए में बड़ी आसानी से मिल जाता है, परंतु आप इसे ऑनलाइन अमेजॉन पर चेक करते हैं, तो मैं आपको 75 रुपए में इसका छोटा पैक भी मिलता है। जो कि अगर आप फर्स्ट टाइम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतर होगा।

3. Cetaphil Moisturising Cream

Best Cream For Face For Winter
Best Cream For Face For Winter

Cetaphil एक बहुत ही अच्छा ब्रांड है जिसे डर्मेटोलॉजिस्ट भी रिकमेंड करते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं cetaphil के कई सारे प्रोडक्ट्स मार्केट में अवेलेबल है, जैसे कि फेस वॉश, फेस क्रीम, व्हाइटनिंग क्रीम, पिंपल्स के लिए क्रीम, एक्ने सेंसेटिव स्किन वालों के लिए स्पेशल प्रोडक्ट cetaphil की तरफ से बनाया जाता है। उसी प्रकार से cetaphil मॉइश्चराइजिंग क्रीम स्पेशली विंटर्स के लिए बनाया गया है। Cetaphil Moisturising Cream ड्राई तो नॉर्मल स्किन के लिए परफेक्ट मॉइश्चराइजिंग क्रीम माना जाता है।

इस क्रीम को सेंसेटिव स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ऑइली स्किन वाले इस गर्मियों में इस्तेमाल न करें। ठंड के मौसम में यह ऑइली स्किन के लिए भी सूटेबल माना जाता है। यह पैराबेन पैराफिन फ्री प्रोडक्ट है और इसमें किसी प्रकार का आर्टिफिशियल परफ्यूम का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है।

इसमें मिलाए इनग्रेडिएंट्स के बाद करें तो, इसमें ग्लिसरीन प्रो विटामिन B5 जो कि आपको इसकी पैकेजिंग में भी मेंशन दिख जाएगी। इस क्रीम में आपको शिया बटर भी मिल जाता है, जो कि आपकी स्किन को बिल्कुल अच्छे से मॉइश्चराइज करके फ्लफी बनाए रखें। और आपकी त्वचा को हाइड्रेशन प्रोवाइड करता है, इसमें जो चौथा इंग्रेडिएंट्स है, वह है दम नोट तेल यह हमारी त्वचा में इलास्टिसिटी को बनाए रखना है, और मॉइश्चर को लॉक करके रखने का काम करता है।

यह 30 ग्राम की क्वांटिटी आपको 210 रुपए में ऑनलाइन देखने को मिल जाती है, आप इसे ऑफलाइन ट्राई कर सकते हैं, यह काफी पॉकेट फ्रेंडली मॉइश्चराइजर है ड्राई स्किन वालों के लिए। या फिर सभी टाइप स्किन वाले भी से इस्तेमाल कर सकते हैं, यह बाकी सारे cetaphil प्रोडक्ट की तरह ही व्हाइट ट्यूब में आपको मिल जाती है। आप इसका बड़ा पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Mamaearth Ubtan Nourishing Cold Winter Cream

Best Cream For Face For Winter
Best Cream For Face For Winter

Best Cream For Face For Winter की बात करें तो, सबसे अच्छा कोल्ड क्रीम ही माना जाता है, परंतु कोल्ड क्रीम में भी कई सारे ब्रांड आजकल मार्केट में अवेलेबल हो चुके हैं। उनमें से कुछ उबटन बेस्ड कोल्ड क्रीम होते हैं, और कुछ नेचुरल बेस्ट कोल्ड क्रीम होते हैं। यह सारे ब्रांड में से एक mamaearth बहुत ही अच्छा ब्रांड आज के डेट में उभर कर सामने आया है, जो की पूरी तरह से ऑर्गेनिक चीजों से प्रोडक्ट तैयार करता है।

Mamaearth के सारे प्रोडक्ट ऑर्गेनिक ही बनाए जाते हैं, इसके प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से आपको किसी प्रकार को कोई नुकसान देखने को कभी नहीं मिलते हैं। मामा अर्थ में एक रेंज उबटन का भी आ चुका है, जिससे उबटन फेस वॉश, ममएआर्थ उबटन लोशन क्रीम, मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन और यहां तक की कोल्ड क्रीम भी मार्केट में अवेलेबल हो चुके हैं। 

Mamaearth Ubtan Nourishing Cold Winter Cream की बात करें तो, इसमें हल्दी और केसर है जो कि इस क्रीम का में main इंग्रेडिएंट्स है, और हल्दी और कैसे के फायदे तो आप सभी को पता होंगे, यह दोनों चीज आपकी त्वचा को निखारने में उसमें एक अलग सा चमक देने में पूरी हेल्प करता है, और मामा अर्थ के उबटन के सारे रेंज आपकी त्वचा को ब्राइटनेस देने में काफी सही साबित हो चुके हैं।

इसमें शिया बटर और भी कई सारे इनग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड और मॉइश्चराइज रखने में पूरी हेल्प करता है। इसके 200 ग्राम के क्वांटिटी वाला मॉइश्चराइजर आपको ₹300 में बड़े आसानी से ऑनलाइन देखने को मिल जाता है। 

अगर आप पहली बार यह इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इसका 100 ग्राम वाला पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर मेंशन किया गया है कि आपकी त्वचा को किसी प्रकार से नों स्टिकी और नॉन ग्रेसी नहीं बनता है। यह आपकी त्वचा में काफी अच्छे से ब्लेंड हो जाता है और आपकी त्वचा को काफी फ्लॉपी और नरेश महसूस करवाता है, तो अगर आप एक अच्छा सा बेस्ट cold cream इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप इस क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. Himalaya Nourishing Skin Cream

Best Cream For Face For Winter
Best Cream For Face For Winter

अगर कोल्ड क्रीम की बात निकली है, तो हम Himalaya को कैसे भूल सकते हैं। Himalaya एक बहुत ही पुराना और जाना माना ब्रांड इंडिया में आज के डेट में बन चुका है, हिमालय के भी प्रोडक्ट्स काफी हद तक नेचुरल बनाए जाते हैं, और हिमालय भी आपको किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। आज की डेट में शुरू से ही हिमालय को लेकर लोगों के मन में एक ट्रस्ट बिल्डअप हो चुका है, और हिमालय के भी कई सारे प्रोडक्ट्स मार्केट में अवेलेबल आ चुके हैं। उन्हें में से एक Himalaya Nourishing Skin Cream है जिसे आप Best Cream For Face For Winter इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई है तो भी आप इस Himalaya Nourishing Skin Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं। या फिर आपकी त्वचा ऑयली है तो भी आप इस क्रीम को लिमिटेड क्वांटिटी में इस्तेमाल करके फायदा ले सकते हैं। बात करें इसकी प्राइस की तो यह ₹80 में आपको 50 ग्राम का टब मिल जाता है। जो की बहुत पॉकेट फ्रेंडली प्राइस है, जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है। आप इसका बड़ा पैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस Nourishing Cream में इंग्रेडिएंट्स एलो वेरा और विंटर चेरी है, जिसे इस्तेमाल करके इस क्रीम को बनाया जाता है, जो कि आपकी त्वचा में एक अच्छा सा moisture लॉक करके रखने में काफी फायदा करता है, साथ ही विंटर चेरी आपकी त्वचा के रंगत को बढ़ाने के साथ आपकी त्वचा के टिशूज में इलास्टिसिटी बनाए रखती है, और इसे इस्तेमाल करने से आपको बिल्कुल भी नॉन स्टिक की और तेल चेहरे पर नजर आता हुआ नहीं दिखाई देगा। 

यह क्रीम थोड़ी सी समय ज्यादा लेती है बाकी कोल्ड क्रीम के मुकाबले आपकी त्वचा में अब्जॉर्ब होने में, परंतु यह एक बार अच्छे से ऑब्जर्व हो जाए, उसके बाद आपको एकदम मैट फिनिश देता है। जो कि आपकी त्वचा से ड्राइनेस को हटा करके एक मॉइश्चराइज लुक देता है एसके सेल्फ लाइफ आपको 3 साल की मिल जाती है। जो की एक बहुत ही अच्छा टाइम होता है, किसी भी कॉस्मेटिक या मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के लिए।

6. POND’S Moisturising Cold Cream

Best Cream For Face For Winter
Best Cream For Face For Winter

जैसे कि आप सब जानते हैं कि Ponds एक बहुत ही पुराना ब्रांड है, इंडिया में जो की काफी समय से चलते आ रहा है। और जब मार्केट में बाकी सभी ब्रांड नहीं आए थे, तब पॉन्ड्स के cream, पॉन्ड्स के कोल्ड क्रीम, मार्केट में बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाती थी, और इसकी पैकेजिंग सिर्फ ₹10 से स्टार्ट होती थी। और यह काफी अफॉर्डेबल प्राइस रहा है, पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम या पोंड्स क्रीम का शुरू से लेकर अभी तक, ठंड के मौसम में पॉन्ड्स मॉइश्चराइजिंग कोल्ड क्रीम को बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं, 30 ग्राम की क्वांटिटी आपको 45 रुपए में बड़े आसानी से मिल जाती है। 

यह पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम आपको कहीं भी ऑनलाइन, ऑफलाइन, आपके घर के आसपास के स्टोर, ग्रॉसरी स्टोर यहां तक की मेडिकल स्टोर में भी यह कोल्ड क्रीम बड़ी आसानी से मिल जाती है। यह कोल्ड क्रीम थोड़ी सी ठीक क्वांटिटी स्ट्रक्चर में आता है, लेकिन यह आपकी त्वचा में थोड़े से मसाज करने से बड़े आसानी से ब्लेड हो जाता है। इसमें फ्रेगरेंस ऐड की गई है, लेकिन इतनी नहीं है कि आपको किसी प्रकार से नुकसान कर पाए। यह मॉइश्चराइजर लगाने के बाद आपको अपनी त्वचा काफी ज्यादा मॉइश्चराइज और हाइड्रेटिंग महसूस होने लगती है।

इस पॉन्ड्स कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल सिर्फ ड्राई और नॉर्मल स्किन वालों के लिए बेहतर साबित हुआ है। अगर इसे ऑइली स्किन वाले या सेंसेटिव स्किन वाले लोग इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह उनके लिए काफी हैवी मॉइश्चराइजर हो जाता है। आप पॉइंट्स का लाइट जेल मॉइश्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं आजकल मार्केट में वह भी अवेलेबल है, जिसे आप लगाने के बाद बिल्कुल लाइट फील करते हैं। आपकी त्वचा बिल्कुल चिपचिपी या फिर oily नहीं लगती है, अगर आपका चेहरा पहले से बहुत तेल प्रोड्यूस करता है।

बेस्ट क्रीम फॉर फेस फॉर विंटर के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. विंटर में कौन सा क्रीम लगाना चाहिए?

Ans. विंटर में आपको हमेशा कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए, कोल्ड क्रीम आपकी त्वचा में नमी और मॉइश्चर को लॉक करके रखता है जिससे आपको लंबे समय तक आपकी त्वचा रूखी महसूस नहीं होती है। ठंड के मौसम में हमारी त्वचा काफी जल्दी ड्राई हो जाती है, जिसके कारण आपकी त्वचा में कई सारे लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जैसे आपकी त्वचा अगर बहुत ज्यादा रुखी होगी, तो उसमें इचिंग की समस्या हो सकती है, आपकी त्वचा फट सकती है इन सभी चीजों से बचने के लिए आपको विंटर में एक अच्छे कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। अर्थात आप अपने पूरे बॉडी पर एक अच्छा सा दीप मॉइश्चराइजिंग बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. सर्दी के लिए सबसे अच्छी फेस क्रीम कौन सी है?

Ans. सर्दी के लिए सबसे अच्छी फेस क्रीम कि मैं बात करूं तो, आजकल मार्केट में कई सारे ऐसे ब्रांड आ चुके हैं जो की एक से बढ़कर एक है। ऐसे में किसी एक का नाम लेना उन सभी ब्रांड की बेइज्जती करना होगा। आप अपने बजट और अपने स्किन के अनुसार एक अच्छा सा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल कर सकते हैं, कहने का मतलब सर्दियों में हमारी त्वचा को डीप मॉइश्चर की जरूरत पड़ती है, और अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो अब आपको ज्यादा हाइड्रेशन और मॉइश्चराइजिंग क्रीम की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप निविया का दीप मॉइश्चराइजिंग क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं, नहीं तो अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप पोंड्स का लाइट जल मॉइश्चराइजिंग क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार से आप एक अच्छे ब्रांड का मॉइश्चराइजर अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करें, ताकि सर्दियों में आपकी त्वचा हेल्दी मेहसूस करें।

3. भारत में नंबर 1 फेस क्रीम कौन सी है?

Ans. भारत में नंबर 1 फेस क्रीम आज के डेट में बहुत सारी आ चुकी हैं। आप अपनी स्किन के अनुसार एक अच्छे क्रीम का चुनाव कर सकते हैं। जो क्रीम आपकी त्वचा को सूट करती है वही क्रीम आपके लिए नंबर वन फेस क्रीम बन जाती है, यह डिपेंड करता है कि आप अपने त्वचा को देखते हुए कौन से क्रीम का चुनाव करते हैं। अगर आप अपनी त्वचा और अपने चेहरे के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, तो आपको क्रीम के चुनाव करने में काफी आसानी होती है। एक बात हमेशा ध्यान रखें, अगर आपका चेहरा बहुत ज्यादा ड्राई फील करता है तो आपको एक ऐसे क्रीम का चुनाव करना चाहिए, जो कि आपकी त्वचा में मॉइश्चर लॉक करके रख सके। चाहे वह फेस क्रीम हो या कोई भी मॉइश्चराइजर हो लेकिन अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा तेल प्रोड्यूस करती है आपके तैलिय त्वचा है तो आपको लाइट वेट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे आपकी त्वचा बहुत ज्यादा हैवी महसूस ना कर सके।

4. विंटर में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

Ans. विंटर में चेहरे पर कोल्ड क्रीम लगाना चाहिए, कोल्ड क्रीम लगाने से आपकी त्वचा विंटर में अच्छी खासी मॉइश्चराइज रहती है, जिससे आपकी त्वचा में किसी प्रकार की खुजली या फटने की समस्या नहीं आती है, या फिर आपने कभी महसूस किया होगा कि आपकी त्वचा आपको चर्चराहट से महसूस होती है, यह कारण आपकी स्किन ड्राई होने के कारण हो सकता है। इसलिए आपको कभी भी फेस वॉश करने के बाद एक अच्छा सा मॉइश्चराइजर अपने चेहरे पर जरूर लगाना चाहिए। जिससे आपकी त्वचा मॉइश्चराइज रहे हाइड्रेटिंग रहे चाहे गर्मी हो या सर्दी हमारी त्वचा को मॉइश्चराइजर की जरूरत हमेशा पड़ती है, विंटर में ठंड के मौसम में हमारे त्वचा को दीप मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। और वही गर्मी में आप कोई लाइट वेट मॉइश्चराइजर अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष | Conclusion 

आज हमने इस लेख में Best Cream For Face For Winter के बारे में जानकारी ली है, या फिर आप यह भी कह सकते हैं कि हमने इस आर्टिकल में कई सारे कोल्ड क्रीम के बारे में जानकारी ली है। जो आप winter में इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए मैं इन सभी क्रीम के अच्छे और बुरे दोनों इफेक्ट्स डालने की कोशिश की है, मैंने जो भी क्रीम इस लेख में बताया है उन सभी क्रीम के ना के बराबर किसी प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। यह सारे स्किन फ्रेंडली और सेंसेटिव स्किन वालों के लिए भी काफी बेहतर साबित हुई है। 

आप इन सभी क्रीम की प्राइस क्वांटिटी इस लेख में अच्छे से पढ़ पाए होंगे, मैंने यह सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ले कर आप लोगों तक पहुंचाई है, उम्मीद करती हूं इस सर्दी में आप लोगों को इस लेख के माध्यम से अपने लिए एक सही कोल्ड क्रीम का चुनाव करने में काफी मदद मिली होगी, अगर आपको वाकई में इस लेख से किसी प्रकार की कोई मदद मिली है, तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment