10+ Best Hair Style Boys Photos | लड़कों के लिए मॉडर्न हेयरस्टाइल

आज इस लेख में आप लोग Hair Style Boys Photos के बारे में जानकारी लेने वाले हैं आजकल के समय में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है, चाहे वह लड़के हो या लड़कियां सभी अपने आप को आकर्षक दिखना पसंद करते हैं, और आकर्षक दिखने के लिए सबसे अच्छा केंद्र आपका फेस होता है। आपका फेस का आइब्रो टेक्सचर और हेयर स्टाइल आपको डिफाइन करके लोगों के सामने दर्शाता है, आपका Hair Style से भी कई चीज पता लगाई जाती है जैसे कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है आप सादगी पसंद इंसान है या फिर मॉडर्न पर्सन है। 

तो चलिए आज आपको यहां Hair Style Boys Photos अलग-अलग प्रकार के दिखाते हैं और बताते हैं कि उनके क्या नाम है अथवा इन्हें हेयर स्टाइल को किस नाम से जाना जाता है, ताकि आप जब Haircut करवाने जाए तो आप उस नाम से बोल सके, की मुझे यह Haircut करवाना है तो आईए देखते हैं हैं Hair Style Boys Photos

1. Fringe Haircut

यह Fringe Haircut जैसा कि आप लोग फोटो में देख रहे हैं हर फेस स्ट्रक्चर के साथ काफी अच्छा लगता है, अगर आप भी Hair Style Boys Photos ढूंढ रहे हैं तो आपको एक बार अपने फेस के ऊपर यह Hair Style जरूर ट्राई करना चाहिए। यह Hair Style काफी ट्रेडिंग होने के साथ काफी यूनिक भी है जो कि आपको लोगों के बीच काफी आकर्षक दिखता है, अगर आप कॉलेज गोइंग बॉयज है और अपने लिए एक अच्छा सा New Hair Style ढूंढ रहे हैं तो आप यह जरूर ट्राई करना चाहिए।

इस Hair Style में कान के ऊपर के बालों को छोटा रखा जाता है और चारों तरफ के बालों को छोटा बड़ा काटते हुए यूनिक सा Shape दिया जाता है जो की काफी messy दिखते हैं और वहीं आपको लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनता है।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

2. Taper Fade Haircut 

Taper Fade Haircut में आपके कान के ऊपर के बाल काटे जाते हैं और बाकी चारों तरफ के बालों को नीचे से ऊपर की ओर छोटे से बड़ा साइज में काटा जाता है। यह Hair Style आज का डेट में काफी ट्रेडिंग में चल रहा है अगर आप भी Hair Style Boys Photos देखनी है तो आप मेरी साइट पर और भी Hair cutting Photos देख सकते हैं कई प्रकार के आपको Hair Style Boys Photos देखने को मिल जाएंगे, जो कि हर फेस पर सूट करता है स्पेशली इस लेख में दिए गए हर एक प्रकार के Hair Style Boys Photos आपको सभी प्रकार के फेस कट के लिए बताया गया है।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

3. Quiff Hairstyle 

Quiff Hair Style अपने आप में एक काफी आकर्षक लुक देता है, यह Hair Style जादतर बोल्ड पर्सनल वाले लड़कों पर सूट करता है। अगर आप एक अच्छा सा Hair Style Boys Photos देखना चाहते हैं जो कि आपका बोल्ड पर्सनालिटी को सूट करता है तो आप एक बार इस Quiff Hairstyle को इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका काफी ट्रेडिंग में होने का कारण यह है कि यह आपको प्रोफेशनल और कैजुअल दोनों लुक में काफी परफेक्ट दिखता है।

इस Hair Style में आपके कान के एक इंच ऊपर के बालों को काफी फेड कर दिया जाता है और उसके ऊपर के बालों को काफी छोटा रखा जाता है इस Hair Style में आपके आगे और बीच के बालों को मीडियम साइज में रखते हुए ऊपर की तरफ लिफ्ट किया जाता है जो की एक यूनिक स्टाइल क्रिएट करता है आप लोग नीचे के फोटो में देख सकते हैं।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

Related: Best 14 Modern Hair Cutting Photo For Men | Men Hair Style Photo

4. Textured Haircut

आप जो नीचे चित्र में Hair Style देख रहे हैं Boys Photo के लिए यह स्टाइलिश और यूनिक Haircut है जो फैशनेबल लोगों के चेहरे पर काफी अच्छा लगता है, जो अपने आप को काफी स्टाइलिश और अलग दिखना चाहते हैं वे लोग इस Hair Style को इस्तेमाल कर सकते हैं, अर्थात एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं। इस Haircut का नाम Textuted Haircut है इस Haircut को करने के लिए आपके चारों तरफ के साइड के बाल स्पेशली दोनों साइड के बाल को काफी छोटा किया जाता है और बीच का पार्ट उनके लेंथ के हिसाब से रखा जाता है, और इस तरह से एक अच्छा Hair Style निकल कर आता है जिसका नाम Textured Haircut है।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

5. Side Haircut 

नीचे चित्र में दिए गए Hair Style को Side Haircut के नाम से जाना जाता है, यह हेयरकट काफी ट्रेडिंग और हमेशा ट्रेंड में रहने वाली Hair Style Boys Photos है इस Haircut में सिर्फ आपके लेफ्ट साइड के बाल को कान के ऊपर काफी छोटा किया जाता है, और एक लाइन के बाद बालों को लंबा छोड़ दिया जाता है। आप इसके लेंथ को अपने अकॉर्डिंग रख सकते हैं इसे Side Haircut के नाम से जाना जाता है, यह Haircut स्पेशली कॉलेज गोइंग बॉयज ज्यादातर करवाते हैं बाकी यह Hair Cutting सभी प्रकार के फेस कट के ऊपर अच्छा लगता है।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

6. Spiky Haircut 

नीचे चित्र में दिए गए Hairstyle को Spiky Haircut के नाम से जाना जाता है, यह Hair Style Boys Photos काफी ज्यादा यूनिक और ट्रेडिंग में चलने वाला Hair Style है। इस hairstyle को social media पे एक्टिव रहने वाले लड़कों द्वारा अधिकाशंतर कराया हुआ देखा गया है, इस हेयरकट को करवाने के लिए तीनों साइड के बालों को कान के काफी ऊपर तक छोटे से छोटा कराया जाता है और बीच के हेयर को एक लेंथ में ऊपर की तरफ बराबर करके काटा जाता है जैसा कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं। यह Hair Style स्टाइलिश और यूनिक आपको दिखाता है इस हेयर स्टाइल को Spiky Haircut के नाम से जाना जाता है।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

7. Mohawk Haircut 

Mohawk Haircut जो कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं यह हेयर स्टाइल काफी कम लड़कों में देखा गया है, लेकिन यह भी एक यूनिक और ट्रेडिंग हेयर स्टाइल बन चुका है। इस Hair Style को सोशल वर्कर या फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव लड़कों द्वारा ज्यादा करवाया जाता है इस Hair Style में ज्यादातर Fair टोन वाले लड़कों को सूट करता है और जो फेस कट में काफी गुड लुकिंग दिखाई देते हैं उन लोगों में यह हेयरकट ज्यादा देखा गया है। Mohawk Haircuएक अच्छा Hair Style Boys Photos आप लोगों के लिए साबित हो सकता है इस हेयरकट को करने के लिए नीचे दिए गए तस्वीर में आप देख सकते हैं।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

Related: Dandruff Ko Kaise Hataye | 5+ घरेलू उपाय से डैंड्रफ या रूसी को कैसे हटाए

8. Messy Haircut

Messy Haircut एक काफी अच्छा और यूनिक हेयरकट है जो की Hair Style Boys Photos मैं आपको दिखाया जा रहा है या हेयरकट fair टोन वाले लड़कों के ऊपर ज्यादा सूट करता है और इसे भी ज्यादातर कॉलेज जाने वाले लड़कों द्वारा करवाया जाता है जो की काफी अच्छा भी लगता है क्योंकि इस हेयर कट को आप प्रोफेशनल लुक में नहीं जोड़ सकते हैं हां अगर आपका काम अलग है जो सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है तब आप इस हेयरकट को ट्राई कर सकते हैं।

इस Haircut को इस तरह से किया जाता है कि आपके साइड के बालों को छोटा करते हुए बीच के बाल को छोटा बड़ा काटते हुए एक messy look दिया जाता है जो कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं यह एक काफी अच्छा और ट्रेडिंग Hair Style Boys Photos है।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

9. Tapper Haircut 

टेपर हेयरकट को करवाने के लिए अब नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं यह एक काफी अच्छा और गुड लुकिंग Hair Style Boys Photos के तौर पर देखा गया है। यह प्रोफेशनल कैटेगरी में रहने वाले लड़कों द्वारा कराया जा सकता है जैसे कि अगर आप कॉलेज गोइंग बॉयज है या फिर स्कूल भी जा रहे हैं या फिर किसी कारपोरेट प्रोफेशन में काम कर रहे हैं, तो भी आप इस Hair Style को बड़े आसानी से करवा सकते हैं।

यह Hair Style हर टाइप के प्रोफेशन को सूट करती है और हर एक फेयर टोन तथा हर एक फेस कट पर भी काफी अच्छी लगती है, इसे करवाने के लिए आपको तीनों साइड के बालों को काफी छोटा कराया जाता है और बीच के बालों को भी 1 इंच से छोटा ही रखा जाता है, यह Hair Style Boys Photos एक ट्रेडिंग Hair Style हमेशा बना रहता है।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

10. Mullet Haircut 

Mullet Haircut को डार्क फेयर टोन वाले लोग ज्यादा करवाना पसंद करते हैं लेकिन यह हेयरकट सभी प्रकार के फेयर टोन पर अच्छा दिखने वाला हेयरकट है यह  थोड़ा सा ओल्ड फैशन आपको देखने में लग सकता है, लेकिन यह काफी ट्रेडिंग और यूनिक Haircut है इससे भी ज्यादातर बॉलीवुड या फिर सोशल मीडिया से जुड़े हुए लड़कों द्वारा कराया जाना ज्यादा पसंद किया जाता है, अगर आप भी एक अच्छा सा Hair Style Boys Photos चाहते हैं तो एक बार इसे भी ट्राई कर सकते हैं।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

11. Flat Top Haircut 

नीचे दिए गए Hair Style का नाम Flat top hair  है जैसा कि आप इसका नाम से ही पता लगा सकते हैं फ्लैट टॉप यानी की बालों की कटिंग को ऊपर की तरफ इस तरह से किया जाता है जो की बिल्कुल एक समान दिखने में लगता है बिल्कुल फ्लैट और एक बराबर और क्योंकि इस Hair Style को आपके सिर के टॉप पर किया जाता है इसीलिए इसे फ्लैट टॉप हेयरकट के नाम से जाना जाता है।

यह हेयरकट काफी ट्रेडिंग और यूनिक आज के डेट में बनी हुई है इस हेयर कट को स्पेशली स्कूल और कॉलेज जाने वाले लड़कों द्वारा कराया जाता है, आप इसमें कुछ एडिशनल एलिमेंट्स भी कर सकते हैं या फिर सिर्फ flat top भी कर सकते हैं करने के लिए आप नीचे दिए गए चित्र को देख सकते हैं।

Hair Style Boys Photos
Hair Style Boys Photos

Hair Style Boys Photos के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. हेयर स्टाइल कितने प्रकार के होते हैं?

हेयर स्टाइल कई प्रकार के होते हैं लड़कों के अलग-अलग हेयर स्टाइल होते हैं और लड़कियों के अलग-अलग हेयर स्टाइल होते हैं, जैसे की लॉन्ग हेयर स्टाइल, स्टेट हेयर स्टाइल, मेसी हेयरस्टाइल, कर्ली हेयर स्टाइल, प्लान हेयर स्टाइल, पेपर फड़े हेयरस्टाइल यह सारे हेयर स्टाइल के प्रकार हैं।

2. लड़के के बाल कटवाने के लिए कैसे पूछें?

अगर आप अपने बच्चे या किसी भी लड़के के बाल कटवाने के लिए पूछने जा रहे हैं तो आपको सीधे और सटीक बात करनी चाहिए। आपको बताना चाहिए कि आप किस तरह का हेयर कट करवाना चाहते हैं और आपके बच्चे के बाल कितने लंबे या छोटे रहने चाहिए या फिर आपको कितना लंबा या छोटा रखना है अगर आप हेयर स्टाइलिश से सीधे और सटीक बात करते हैं तो उन्हें भी समझने में काफी आसानी होती है कि आपको किस तरह का हेयर कट चाहिए।

3. लड़कों के लिए सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइल कौन सा है?

आज के डेट में कई सारे लोकप्रिय हेयर स्टाइल चल रहे हैं जैसे की साइड हेयर कटिंग, taper फेड haircut, फौजी हेयरकट, मेसी हेयरकट यह सारे लोकप्रिय हेयर स्टाइल है।

4. बज़ कटिंग क्या है?

बज कटिंग एक हेयर स्टाइल है जो की विशेष लोगों द्वारा करवाया जाता है आप बस हेयर कटिंग करवाने के लिए अपने बालों को Fade और छोटा करवा सकते हैं।

5. लड़कों को बालों में क्या लगाना चाहिए?

लड़कों को बालों में लगाने के लिए किसी अच्छे और नेचुरल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए, अगर आपके बालों में किसी प्रकार की दिक्कत है जैसे कि आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं डेंड्रफ की समस्या है तो उस स्थिति में आपको अलग-अलग प्रकार की चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए, जैसे कि अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको भृंगराज पाउडर हेयर मास्क के तौर पर लगाना चाहिए। अगर आपके बालों में बहुत ज्यादा डेंड्रफ की समस्या है तो आप एक अच्छा एंटी डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है तो आप सिर्फ नारियल का तेल अपने बालों में लगाए वह आपके लिए काफी होगा।

6. अभी सबसे लोकप्रिय हेयरकट कौन सा है?

लड़कों के लिए बात करें तो सबसे लोकप्रिय हेयर कट Taper Fade Hairstyle चल रहा है इसके अलावा मासी हेयरकट और फ्लैट टॉप जैसे हेयरकट भी काफी लोग प्रिया हैं।

निष्कर्ष | Conclusion 

आज के इस लेख में आप लोगों ने Hair Style Boys Photos के बारे में जानकारी ली है और देखा है कि कितने प्रकार के Hair Style लड़के करवा सकते हैं किस टाइप की फेस कट और फेस टोन के अनुसार किस तरह का Haircut करवाना ज्यादा बेहतर होता है, अगर आप लोगों इस लेख से किसी प्रकार की जानकारी ले पाए हैं तो मुझे कमेंट कर कर जरूर बताएं, और मुझे यह भी बताएं कि मैं आप लोगों के लिए और किस चीज के बारे में जानकारी लेकर आ सकती हूं।

अगर आप लोग एक अच्छा सा हेयरकट करवाना चाहते हैं तो आप इसमें दिए गए तस्वीर को भी दिखाकर अपने हेयर स्टाइलिश से वह हेयर कट करवा सकते हैं। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ो

Leave a Comment