10+ Best Blouse Back Neck Design | ब्लाउज बैक नेक डिजाइन 2025

आपको इस पोस्ट में लेटेस्ट डिज़ाइन के Blouse Back Neck Design देखने को और उनके बारे में जनने को मिलेगा, जिसे आपको आईडिया मिल जायेगा की आपको अपने लिए कोन सा नया ब्लाउज बैक नेक डिज़ाइन बनवाना चाहिए, क्लैरिटी इन हिंदी में आपको आगे भी ब्लाउज बैक नेक डिज़ाइन और ब्लाउज के और भी कई डिज़ाइन देखने को मिलेंगे।

Contents

1. Blouse Back Neck Design With Threads and Laish | डोरी और लैश के साथ ब्लाउज के पिछले हिस्से की गर्दन का डिज़ाइन

तो चलिए देखते है कुछ नए ब्लाउज बैक नेक डिज़ाइन, उम्मीद करती हु आपको अपने लिए इनमे से जरूर कुछ न कुछ पसंद आएगा।

Blouse Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

ऊपर दिए गए चित्र में आपको जो Blouse Back Neck Design दिख रहा है, यह बहुत ही प्यार और सुंदर design है। आप इस design को अपने किसी भी गहरे रंग के ब्लाउज पर बना सकते हैं, यह डिजाइन देखने में आपको जितना ही आकर्षक लग रहा है, उतना ही इसे बनाना आसान है। इसमें आपको सिर्फ लेस का इस्तेमाल किया हुआ दिख रहा है, और एक प्यारी सी डोरी बनी हुई है। आपके साड़ी का जो भी Fabric डिजाइन है आप उसको इस्तेमाल करके, यह ब्लाउज बड़े ही आसानी से बना सकते हैं या बनवा सकते हैं, यह design आपको किसी भी पार्टी वियर ड्रेस के साथ अच्छी जचेगी या फिर आप इसे Casual Use भी कर सकते हैं।

2. Blouse Back Neck Design With Threads, and Fabric | डोरी, और फैब्रिक के साथ ब्लाउज के पिछले हिस्से की गर्दन का डिज़ाइन

Blouse Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

इस Blouse Back Neck Design में आप देख सकते हैं, कि फैब्रिक और डोरी का कितना अच्छा इस्तेमाल किया गया है। इसमें सिर्फ फैब्रिक और डोरी के इस्तेमाल से इतना सुंदर डिजाइन बनाया गया है। आप इस डिजाइन को चाहे तो आगे के गले के लिए भी बनवा सकते हैं या इसे पीछे के लिए भी बनवा सकते हैं, यह दोनों ही तरफ में बहुत सुंदर लगेंगा आप इस डिजाइन को किसी मखमल के फैब्रिक पर दो रंग में बनवाते हैं, तो यह डिजाइन और भी उभर करके दिखेगा। आप इस डिजाइन को किसी भी शादी, फंक्शन, या पार्टी में पहन कर जा सकते हैं। जो आपकी personalty को चार चांद लगा देगा।

3. Blouse Back Neck Design Made With Only String | सिर्फ डोरी के साथ बनाए गए ब्लाउज के पीछेले हिस्से की गर्दन का डिजाइन

Blouse Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

इस blouse back neck design डिजाइन में आपको ब्लाउज के बहुत ही अच्छी और सिंपल डिजाइन देखने को मिल रही है अब सिर्फ डोरी के मदद से आसानी से बना सकते हैं आपको इसमें किसी प्रकार का लेश इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। आप सिर्फ फैब्रिक और उससे बने डोरी की मदद से एक अच्छा डिजाइन तैयार कर सकते हैं, जो आपके पीछे के गले के लिए होगा। इसे आप सिर्फ पीछे के गले के लिए ही डिजाइन में रख सकते हैं।

यह blouse back neck design दो कलर में आपको ज्यादा सुंदर लगेगा। एक कलर में आप अगर बनना चाहे तो, इसे बना सकते हैं लेकिन दो रंगों में यह बहुत ही निखर कर डिजाइन दिखेगी। इस ब्लाउज को आप घर में, बाहर या शादी में भी पहन सकते हैं जो आपकी सुंदरता को और भी बढ़ा देगा।

4. Deep Blouse Back Neck Design With Laish and String | लैश और स्ट्रिंग के साथ डीप ब्लाउज़ बैक नेक डिज़ाइन

Blouse Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

यह बैक नेक डिजाइन आपको गहरे गले में मिल जाता है, यानी कि गहरे गले में मिल जाती है अगर आपको गहरे बैक वाली ब्लाउज पहनना पसंद है, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगी। यह डिजाइन बहुत ही ज्यादा प्रचार में अभी है और इसकी डिजाइन भी बहुत सुंदर है, अगर आप नीले  रंग और रानी रंग को मिलाकर के ब्लाउज बनवाते हैं, बहुत ही सुंदर ब्लाउज लगेगा आप अगर अपने ब्लाउस खुद बनाते हैं तो आपको यह ब्लाउज बनाने में बिल्कुल भी दिक्कत नहीं आएगी।

आप बड़े ही आराम से इस ब्लाउज को बना सकते हैं इसमें बस आपको गहरे ब्लाउज को काटकर और लैशेस लगा देना है, आपको बस एक डोरी डालनी होगी, जिससे इस ब्लाउज की सुंदरता और सहजता बनी रहेगी।

5. Simple Back Neck Blouse Design |सिंपल बैक नेक ब्लाउज डिजाइन

Blouse Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

ऊपर दिया गया ब्लाउज डिजाइन बहुत सिंपल है, लेकिन काफी यूनिक भी है। इस डिजाइन की खूबसूरती इसके गले की गहराई में आप अगर पतले दुबले या हेल्दी है। यह दोनों के लिए बहुत ही अच्छा डिजाइन है, आप इसे एक ही कलर के फैब्रिक पर आसानी से बनवा सकते हैं, यह सिर्फ डोरी से ही तैयार हो जाता है, इसमें आपको अलग से ना कोई लेस लगाना पड़ेगा, नहीं कोई बटन डालनी होगी, बस कटिंग के दम पर यह ब्लाउज काफी सुंदर बन जाता है, यह आपके daily इस्तेमाल करने के लिए काफी अच्छा ब्लाउज हो सकता है।

6. Simple Back Neck blouse Design Made with Pearl and Stone | पर्ल और स्टोन से बना सिंपल बैक नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन

Blouse  Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

ऊपर चित्र में दिए गए, जो Blouse Back Neck Design देख रहे हैं। वह बहुत ही सुंदर डिजाइन है, जो कि हर किसी पर बहुत प्यारा लगता है। इस डिजाइन को बनाना बहुत ही आसान है, और बहुत ही कम खर्चे में यह ब्लाउज का डिजाइन बनाकर तैयार हो जाता है। इस डिजाइन को आप बड़े आराम से कहीं भी पहन कर जा सकते हैं, इसे आप शादी, फंक्शन में पहन सकते हैं या फिर आप इसे घर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें आपको मोती और फैब्रिक से ही बना हुआ डिजाइन मिल जा रहा है इसमें हाथ का काम भी थोड़ा सा नजर आता है। जो की बहुत ही प्यार दिखता है, महिलाओं को बहुत ही डिफरेंट, डिफरेंट तरह के बैक  नेक ब्लाउज डिजाइंस पहनने की इच्छाएं होती हैं, अगर आपको भी ऐसे डिजाइंस पहनना पसंद है, तो आप इस डिजाइन को पहन सकते हैं।

7. Simple Deep Blouse Back Neck Design | सिंपल डीप बैक नेक डिज़ाइन ब्लाउज

Blouse  Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

यह ब्लाउज का डिजाइन बहुत ही सुंदर और आकर्षक है इस डिजाइन में थोड़ा ज्यादा हैंड वर्क आपको देखने को मिल रहा होगा जो कि इसकी खूबसूरती को बहुत निखार रही है। इसमें थोड़े से लैस और प्यारी सी डोरी की डिजाइन भी दी गई है। अगर आप इस तरह के डोरी का डिजाइन बनाना जानते हैं, तो यह ब्लाउज का डिजाइन आपके लिए बहुत ही सरल हो सकता है, या फिर अगर आप ब्लाउज कहीं पर बनवाते हैं, तो आप उनको भी यह डिजाइन दिखाकर अपने लिए इसी डिजाइन का ब्लाउज बनवा सकते है।

अगर आप इस डिजाइन वाले ब्लाउज कहीं पहनकर जाते हैं, तो आपके फैमिली में लोग इस डिजाइन की जरूरत तारीफ करेंगे। यह डिजाइन बहुत ही ज्यादा प्रचलन में अभी तक है, और आगे भी रहेगा। अगर आपको सिंपल ज्यादा दीप वाली बैक नहीं पसंद है, तो आप इस तरह का डिजाइन बनवा सकते हैं।

8. Back Neck Blouse Design with String | डोरी के साथ पीछे के गले का ब्लाउज डिज़ाइन

Blouse  Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

इस चित्र में दिए गए गले का डिजाइन आपको त्रिभुज या चतुर्भुज आकार में देखने को मिल रहा होगा। यह डिजाइन देखने में आपको जितना हार्ड दिख रहा है, उतना ही आसान है बनाने में, आपको बस फैब्रिक के टुकड़े से डिजाइन बनाने हैं, और एक लेश की मदद से उसे बॉर्डर कर देना है।

आपका में डिजाइन आपको कटिंग करते टाइम बनानी होगी, यह डिजाइन देखने में बहुत ही ज्यादा प्यारी लगती है, और पहनने में आपको बहुत ही कंफर्टेबल फील कराएगा, इसमें डोरी का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है, अगर इसमें डोरी नहीं दी जाए, तो यह डिजाइन बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेगी, और आपको पहनने में भी असहजता होगी। आपको अगर यह डिजाइन पसंद आता है तो आप इसे अपने लिए बनवा सकते हैं।

9. Back Neck Blouse Design with Dori, Latkan and Pulse | बैक नेक ब्लाउज की डिजाइन डोरी, लटकन और पल्स के साथ 

Blouse  Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

ऊपर दिए गए इस पीले रंग के ब्लाउज की डिजाइन की तो बात ही अलग है। इस डिजाइन में आपको बहुत ही प्यार फिनिशिंग नजर आ रही होगी, जो कि इस डिजाइन का असर है। यह डिजाइन बनाने में भी बहुत ही आसान है और एक प्यारी सी डोरी और लटकन की मदद से इसे और भी प्यारा लुक दिया गया है अगर आपको भी यह डिजाइन पसंद है। तो आप अपने लिए ऐसा blouse बनवा सकते हैं। इसमें आपको एक्स्ट्रा में गोरी लटकन और मोती खरीदने पड़ सकती है, लेकिन आपको अगर ऐसा ब्लाउज पहनना पसंद है, तो इतना खर्चा तो आप कर ही सकते हैं।

10. पान के पत्ते का ब्लाउज बैक नेक डिजाइन | Betel Leaf Blouse Back Neck Design

Blouse  Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

यह हरे रंग के ब्लाउज का डिजाइन बिल्कुल पान के पत्ते के आकार का बनाया गया है इस डिजाइन को देखने में जितना सुंदर और प्यारा लग रहा है। इस डिजाइन को बनाना उतना ही आसान है, इसके लिए पतली लेस और बड़ी, छोटी मोतियों को मिलाकर इस डिजाइन का आकर्षण बढ़ाया गया है, और कुछ इसी ब्लाउज के फैब्रिक को इस्तेमाल करके इसका डिजाइन पूरा किया गया है। अगर आप भी अपने लिए इस तरह का डिजाइन बनवाना चाहते हैं, तो बिल्कुल बनवा सकते हैं यह बहुत ही प्यारा और सुंदर लगेगा। इसे आप कहीं भी पार्टी, फंक्शन में या पार्टी वियर सारी के साथ पहन कर जा सकते हैं।

13. Latest Blouse Back Neck Design With Loop and Pearls | डोरी के मदद से बनाया गया ब्लाउज बैक नेक डिजाइन

Blouse Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

यह दोनों ब्लाउज के बैक डिजाइन सिर्फ डोरी और लेस की सहायता से बनाई गई है इसमें से डिजाइन में मोती कि मदद ली गई है। और सिर्फ दो अलग रंग के कपड़े की मदद से ही इतने अच्छे डोरी और फ्लावर बनाया गया है। इसे बनाने में आपको थोड़ा मेहनत लग सकता है, लेकिन अगर आप एक अच्छा लुक चाहते हैं तो आप उसके लिए थोड़ी सी मेहनत तो कर ही सकते हैं, या फिर आप इस तरह का डिजाइन बनवाना चाहते हैं, तो आप अपने टेलर को भी यह डिजाइन दिखाकर अपने लिए बिल्कुल ऐसा ही ब्लाउज बनवा सकते हैं।

14. Latest Pot Back Neck Blouse Design | मटका वाला ब्लाउज का बैक नेक डिजाइन

Blouse Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

यह दोनों ब्लाउज डिजाइन देखने में जितने प्यारे लग रहे हैं इसे बनाने में थोड़ी सी मेहनत आपको लग सकती है। इसके डोरी को भी काफी यूनिक टच दिया गया है, जिसके कारण वह और भी सुंदर नजर आ रही है। इसमें मोती और लेस की सहायता से दो अलग फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, आप दोनों फैब्रिक ऐसे इस्तेमाल करें, जो एक दूसरे के ऊपर ज्यादा खुलकर नजर आते हैं। इस तरह के डिजाइन को बनाने के लिए आपको एक लाइट और एक डार्क कलर का इस्तेमाल करना चाहिए।

15. Cone Back Neck Blouse Design With Knot | कोन बैक ब्लाउज का डिजाइन

Blouse Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

ऊपर दिए गए चित्र में जो ब्लाउज का डिजाइन आपको दिखाया गया है या कॉर्नर बैक डिजाइन के नाम से जाना जाता है। इसमें कई तरह के डिजाइन आपको देखने को मिल जाएंगे, जिसमें से मैंने आपको दो सैंपल के रूप में दिखाया है, यह दोनों काफी सुंदर और यूनिक नजर आते हैं, अगर आप इसे लेस और फ्रिल की मदद से बनाते है, तो और भी ज्यादा सुंदर बना सकते हैं यह ब्लाउज डिजाइन आप पार्टी वेयर सारी के लिए बना सकते हैं, यह आपके लुक को और भी ज्यादा सुंदर दिखने का काम करता है।

16. Latest Back Neck Blouse Design With Knot | डोरी से बनाया गया बैक नेक ब्लाउज डिजाइन

Blouse Back Neck Design
Blouse Back Neck Design

ऊपर दिए गए चित्र में जो ब्लाउज का डिजाइन आपको दिखाया गया है उसमें से एक नेक का डिजाइन फ्रिल, लेस की मदद से बहुत सुंदर डिजाइन बनाया गया है और जो फ्लावर बना है वह भी डोरी की सहायता से हीं बनाया गया है, देखने में काफी सुंदर और यूनिक डिजाइन लगता है और इसे पहनने के बाद उसे सारी सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है अगर आप भी चाहे तो इस तरह का डिजाइन अपने लिए जरूर बना सकते हैं, इसमें आपको एक्स्ट्रा फैब्रिक के कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

निष्कर्ष | Conclusion

इस पोस्ट में मैंने आपको Blouse Back Neck Design के बारे में बताएं और दिखाया है उम्मीद करती हूं कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी, इसमें मैंने आपको लेटेस्ट और नए-नए ब्लाउज बैक नेक डिजाइंस के बारे में बताया और दिखाया है, आपको बस इनमें से कोई अपने लिए अच्छा डिजाइन पसंद करना है, और उसे बनवा कर पहन लेना है। अगर आप मेरे पोस्ट में दिखाएंगे एक भी डिजाइन को बनवा के पहनते हैं, तो मुझे यह लगेगा, कि मेरा इस पोस्ट को लिखने का मकसद पूरा हो गया। धन्यवाद!

इसे भी पढ़िए 

Leave a Comment