यह इतनी पुरानी और भरोसेमंद मल्टीविटामिन टॉनिक है जिसे लोग 50 वर्ष पहले से इस्तेमाल करते आ रहे हैं। इसका प्रचार प्रसार भी पुराने समय के दूरदर्शन चैनल पर काफी जोरों शोरों से किया जाता था, इसे हमदर्द (Humdard) कंपनी द्वारा बनाया जाता है जो की काफी पुरानी और भरोसेमंद आयुर्वेदिक कंपनी है।
Cinkara Syrup आयुर्वेदिक मल्टीविटामिन है इसके बारे में विशेष जानकारी आपको नीचे पढ़ाने को मिल भी जाएंगे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि यह मल्टीविटामिन 50 वर्षों पुराने समय से चली आ रही है और इसे इस्तेमाल करने से काफी सारे लोगों को कई तरह के फायदे मिले हैं, ऐसा नहीं है कि Cinkara Syrup का किसी ने इस्तेमाल किया है और उसका नुकसान हुआ हो और किसी को फायदा ही मिला है, परंतु क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक औषधि है इसके परिणाम आपको थोड़ी देर से देखने को मिल सकते हैं।
Contents
- 1 सिंकारा सिरप क्या है | What is Cinkara Syrup
- 2 सिंकारा सिरप के फायदे | Benefits of Cinkara Syrup
- 3 सिंकारा सिरप के नुकसान | Side Effects of Cinkara Syrup
- 4 सिंकारा सिरप के इस्तेमाल | Uses of Cinkara Syrup
- 5 सिंकारा सिरप की खुराक | Dosage of Cinkara Syrup
- 6 सिंकारा सिरप की सामग्री | Ingredients of Cinkara Syrup
- 7 सिंकारा सिरप की कीमत | Price of Cinkara Syrup
- 8 सिंकारा सिरप के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
- 9 निष्कर्ष | Conclusion
- 10 इसे भी पढ़े
सिंकारा सिरप क्या है | What is Cinkara Syrup
Cinkara Syrup एक टानिक है जिसे हमदर्द कंपनी द्वारा बनाया जाता है यह एक फैमिली टॉनिक है जिसे आपके परिवार में सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, यह 50 वर्षों पुराना Cinkara Syrup आयुर्वेदिक औषधियां तथा कुछ एलोपैथी दवाइयां को मिला करके बनाया जाता है। यह पुराने समय में कई सारी शारीरिक कमजोरी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, अब तो मार्केट में कई ऐसे मल्टीविटामिन आ चुके हैं जो की पूरी तरह से केमिकल बेस्ड होते हैं।
कई सारे टॉनिक में इसे सबसे असरदार और बेहतरीन माना जाता है आज के समय में आपको मार्केट में कई ऐसे टॉनिक देखने को मिल जाएंगे, जिसे आंख की रोशनी बढ़ाने के लिए या खून की कमी को पूरा करने के लिए या फिर आपको पहले की तरह चुस्त दुरुस्त और फुर्तीला बनाने के लिए या फिर आपको स्टैमिना में कमी हो गई है, तो उसे भी वापस लाने के लिए इस्तेमाल की जा रहे है, परंतु पुराने समय में ऐसा नहीं था पहले दावाओ का भी प्रचलन बहुत कम मात्रा में किया जाता था।
सिंकारा सिरप के फायदे | Benefits of Cinkara Syrup

Cinkara Syrup के फायदे की बात करें तो, जैसा कि आप लोग अभी तक जान चुके होंगे, कि यह एक मल्टीविटामिन सिरप है और इसमें कई सारे आयुर्वेदिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है। ऐसा तो नहीं कह सकते हैं कि यह पूर्ण रूप से औषधि तत्वों से बनाया गया है, परंतु इसमें अधिक आंसर तत्व आयुर्वेदिक ही मिलाए गए हैं जो कि आपको कई प्रकार के फायदे पहुंचते हैं। इसके फायदे के बारे में बात करें तो यह आपको कई तरह की बीमारियों को होने से भी बचाता है, यह आपकी कमजोरी को दूर करता है तो चलिए देखते हैं Cinkara Syrup के फायदे कौन-कौन से हैं।
- अगर आपको आपके शरीर में एनर्जी की कमी लगती है तो यह Cinkara Syrup आपके एनर्जी को बूस्ट करता है।
- अगर आपको सर भारी या चक्कर आने की समस्या बनी रहती है तो इसके लगातार इस्तेमाल से आपके सर चक्कर आने की समस्या भी ठीक हो जाएगी।
- अगर आपका हीमोग्लोबिन कम रहता है या फिर डॉक्टर ने आपको खून की कमी बताई है तो आप यह Cinkara Syrup का इस्तेमाल करके अपने खून की कमी को पूरा कर सकते हैं।
- Cinkara Syrup के इस्तेमाल से आंखों की रोशनी में बढ़ोतरी होती है।
- अगर आपको काम में मन नहीं लगता है या फिर आप किसी कार्य पर एकाग्र होकर काम नहीं कर पाते हैं तो भी आप Cinkara Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप काम करते-करते काफी जल्दी थक जाते हैं और आपको थकान महसूस होते रहती है कोई भी कार्य करने का दिल नहीं करता है तो भी आप Cinkara Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यह आपके शरीर में उपस्थित स्टैमिना को भी बढ़ता है जिससे कार्य करने की क्षमता और समय में वृद्धि होती है।
- यह आपकी मानसिक तथा शारीरिक थकान को दूर करता है।
- अगर आपको खाना खाने का मन नहीं होता है या फिर भूख नहीं लगती है तो यह आपको भूख लगने में या फिर आपकी भूख में सुधार करने में मदद करता है।
- Cinkara Syrup आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे कई घातक बीमारियां आप तक पहुंच नहीं पाते हैं।
- आपके शरीर में कई प्रकार के विटामिन की कमी हो जाती है जिसे यह पूरा करता है जैसे कि विटामिन A, विटामिन B1, विटामिन B2 जैसे विटामिन आपके शरीर तक पहुंचना है।
- यह आपके पाचन तंत्र को भी ठीक करता है पेट से संबंधित विकारों को सुधरता है तथा यह आपके लीवर को भी प्रोटेक्ट करता है।
सिंकारा सिरप के नुकसान | Side Effects of Cinkara Syrup
Cinkara Syrup के कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिले हैं आज तक, क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक टॉनिक है और जो भी इसमें एलोपैथी इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं वह भी मल्टीविटामिन ही है, जैसे कि विटामिन A, विटामिन B, विटामिन B2, विटामिन B12 जैसे विटामिन मिलाए गए हैं और जो नेचुरल इनग्रेडिएंट्स है वह आपके शरीर के ओवरऑल ग्रोथ के लिए ही डाले गए हैं, तो इस से आपको किसी प्रकार के कोई नुकसान देखने को नहीं मिलेंगे।
लेकिन आपको लगता है कि आपको इस सिरप का इस्तेमाल करने पर किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है, तो आप इस सिरप को उसी समय लेना छोड़ सकते हैं, अगर इसमें मिलाए गए किसी इनग्रेडिएंट से आपको किसी प्रकार का कोई एलर्जी है, तो भी आपको इस सिरप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और विशेष जानकारी के लिए आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए, वैसे तो किसी भी आयुर्वेदिक हो या फिर एलोपैथिक दवा का सेवन बिना डॉक्टर के राय या सलाह के नहीं करना चाहिए।
सिंकारा सिरप के इस्तेमाल | Uses of Cinkara Syrup
Cinkara Syrup के इस्तेमाल काफी ज्यादा आसान है, इस सिरप को उन लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए जो शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो चुके हैं। उन्हें अपने दिनचर्या के कार्यों में किसी प्रकार की रुचि या रुझान महसूस नहीं होता है या फिर वह करना चाहते हैं लेकिन उनके शारीरिक थकान के कारण वह कर नहीं पाते हैं, अगर आप किसी गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हैं और आप शारीरिक रूप से कमजोर हो चुके हैं तो भी आप Cinkara Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे आपका पूरा परिवार इस्तेमाल कर सकता है छोटे बच्चों को भी आप इसके मात्र डॉक्टर के अनुसार पूछ कर दे सकते हैं, तथा बड़े बूढ़े सभी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना काफी ज्यादा सरल है आप इसे बड़े बुजुर्गों को 15 ml सुबह और 15 ml शाम के समय दे सकते हैं, छोटे बच्चों में इसकी मात्रा 5 ml सुबह और शाम दे सकते है इसे खाना खाने के तुरंत बाद आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- शारीरिक कमजोरी में Cinkara Syrup का इस्तेमाल किया जाता है।
- मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को भी Cinkara Syrup का इस्तेमाल करने को दिया जाता है।
- अगर आप महिला हैं और आपका दिन भर का काम करते-करते आप काफी थकान महसूस करते हैं तो आपको भी Cinkara Syrup इस्तेमाल करना चाहिए।
- छोटे बच्चों के मानसिक तथा शारीरिक वृद्धि को बढ़ाने के लिए भी Cinkara Syrup का इस्तेमाल करना चाहिए।
- पाचन तंत्र संबंधित समस्याओं को ठीक करने के लिए भी सिंकारा सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।
- रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी सिंकारा सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर शरीर में खून की कमी है तो भी Cinkara Syrup का इस्तेमाल किया जाता है।
सिंकारा सिरप की खुराक | Dosage of Cinkara Syrup
बड़ों में अगर Cinkara Syrup को लेने की मात्रा बताई जाए, तो इसकी मात्रा आपको डॉक्टर से या फिर जो भी केमिस्ट से आप इस दवा को खरीद रहे हैं वहां से भी पूछ सकते हैं। मैं आपको बता दूं कि 20 साल से ऊपर के वयस्कों में Cinkara Syrup का इस्तेमाल 15 ml सुबह तथा 15 ml शाम को दिन में दो बार करना चाहिए तथा अगर 5 साल से ऊपर के बच्चों में उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 5 से 7 ml सुबह और 5 से 7 ml शाम के समय दिन में दो बार दे सकते हैं।
Cinkara Syrup का इस्तेमाल करते वक्त आपको यह ध्यान रखना है कि यह एक आयुर्वेदिक टॉनिक है तो इसका असर आपको थोड़ा लेट से मिल सकता है परंतु इसका रिजल्ट आपको अच्छा और जरूर मिलेगा, इसका अच्छा रिजल्ट देखने के लिए कम से कम आपको इस टॉनिक को लगातार 3 महीने तक इस्तेमाल करना चाहिए, 3 महीने लगातार इस्तेमाल करने के बाद आप देख पाएंगे कि आपकी शारीरिक और मानसिक रूप में बदलाव जरूर आया है।
सिंकारा सिरप की सामग्री | Ingredients of Cinkara Syrup

Cinkara Syrup में मिलाई गई सामग्रियों की बात करें, तो जैसा कि आप लोगों ने ऊपर पढ़ा होगा कि Cinkara Syrup में कुछ आयुर्वेदिक तत्व मिलाए गए हैं और कुछ एलोपैथी तत्व मिलाया गया है तो आयुर्वेदिक तत्वों में इसमें मिलाया गया है इलायची, लौंग, दालचीनी, जटामांसी, गुलाब, धनिया, तथा इसमें कुछ विटामिन मिलाए गए हैं जैसे कि विटामिन A, विटामिन B, विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B12, विटामिन C, विटामिन D3 और नाइसिनेमेट है इसमें कुछ मिनरल्स मिले गए हैं जैसे कि आयरन, जिंक, कैल्शियम, फास्फेट।
सिंकारा सिरप की कीमत | Price of Cinkara Syrup
Cinkara Syrup की कीमत की बात करें तो 500 ml की बोतल आपको 125 रुपए में मार्केट प्राइस पर मिल जाती है इसके 100 ml की बोतल भी आती है, 150 ml की बोतल भी मार्केट में मिलती है आप जो चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु मैं आपको सजेस्ट करुंगी कि क्योंकि यह फैमिली टॉनिक है अगर आप इसे 500 ml का बोतल खरीदने हैं तो आप पूरी फैमिली इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी कीमत भी बहुत कम है।
परंतु इसके फायदे बहुत अनेक है तो आपको 500 ml का बोतल ही इस्तेमाल करना चाहिए, बाकी आप अपने सुविधा के अनुसार जो चाहे ले सकते हैं और पैकिंग की बात करें तो यह कांच की बोतल में आपको मार्केट में अवेलेबल मिल जाती है। कांच की बोतल में इस टॉनिक के आने का एक और फायदा यह है कि जितने भी इस सिरप के औषधीय गुण है वह काफी लंबे समय तक कांच की बोतल में टिके रहते हैं प्लास्टिक के बोतल में कोई भी आयुर्वेदिक दवा जल्दी अपनी गुणवत्ता को खो सकती है।
Related: Hempushpa Syrup Uses in Hindi | हेमपुष्पा के उपयोग फायदे तथा नुकसान (2025)
सिंकारा सिरप के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
1. सिंकारा टॉनिक किस काम आता है?
सिंकारा टॉनिक आपकी थकान को दूर करने के काम में आता है यह आपके शरीर में खून की कमी को पूरा करता है, अगर आपको सर में चक्र या बीपी लो या हाई की समस्या है तो यह उसे भी ठीक करता है, सिंकारा सिरप एक मल्टीविटामिन टॉनिक है जिसका इस्तेमाल करके आप हर तरह के फायदे ले सकते हैं। इसमें आयुर्वेदिक गुण के साथ मल्टीविटामिन भी मिलाए गए हैं और मिनरल्स का भी इस्तेमाल किया गया है जैसे की कैल्शियम, आयरन इन सभी चीजों का इस टॉनिक में इस्तेमाल किया गया है तो इस सिंकारा सिरप का इस्तेमाल करने से आपके शरीर में उपस्थिति हर प्रकार की कमी को पूरा किया जा सकता है।
2. मुझे सिंकारा कब लेना चाहिए?
सिंकारा सिरप आपको तब लेना चाहिए जब आपके डॉक्टर आपको इसे लेने को कह रहे हो, वैसे यह एक फैमिली टॉनिक है तो आप बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें किसी प्रकार के नुकसानदेह तत्व नहीं मिलाए गए हैं बल्कि यह आपको हर रूप में फायदा ही पहुंचाएगी। यह आपको शारीरिक रूप से फिट बनता है शरीर में खून की कमी को बढ़ाता है कमजोरी को भागता है आपके पेट संबंधित विकारों को सही करता है इन सभी चीजों के लिए आप और आपका पूरा परिवार इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. क्या सिनकारा वजन बढ़ाने के लिए अच्छा है?
जी नहीं सिंकारा वजन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है अगर आपको अपना वजन बढ़ाना है तो आपको अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखना होगा। समय-समय पर भोजन करना होगा और अधिक मात्रा में कार्बन और हेल्दी फैट का सेवन करना होगा, जिससे कि आपका वजन बढ़ सकेगा। सिंकारा सिरप का काम आपको मानसिक तथा शारीरिक रूप से चुस्त दुरुस्त रखने का है ना कि वजन बढ़ाने का अगर आपको कमजोरी महसूस होती है और किसी भी काम में मन नहीं लगता है, ना करने का इच्छा होता है तब आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं विशेष जानकारी के लिए इससे संबंधित लेख को जरूर पढ़ें।
4. सिंकारा कैसे पिया जाता है?
सिंकारा सिरप को पीने के लिए आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वह आपको बताएंगे कि आपकी उम्र के हिसाब से आपको कितनी मात्रा में इसे लेना है ऐसे मैं आपको बता दूं कि 20 साल के ऊपर वाले लोगों को 15 ml सुबह शाम इससे पीना चाहिए, और जो 5 साल से ऊपर के बच्चे हैं 12 साल तक के उन्हें 5 से 7 ml दिन में दो बार पीना चाहिए।
निष्कर्ष | Conclusion
आज के इस लेख में हमने Cinkara Syrup के बारे में जानकारी ली है यह सिर्फ एक टानिक है जो कि हमदर्द कंपनी द्वारा बनाया जाता है, हमदर्द भारतीय औषधि लेबोरेटरी है जहां सिर्फ औषधिये दबाए बनाए जाते हैं, जिनमें से यह एक Cinkara Syrup भी आता है इस लेख में हमने Cinkara Syrup के बारे में संपूर्ण जानकारी ली है और यह जानकारी मैंने आप लोगों तक इंटरनेट के माध्यम से लेकर साझा की है।
विशेष जानकारी के लिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं, मैंने आपको सिर्फ एक दवा के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है इसे इस्तेमाल करना या ना करना यह आपका निजी फैसला हो सकता है। इस लेख में हमने Cinkara Syrup के बारे में हानि लाभ दोनों ही चीज देखे हैं, इसे इस्तेमाल कैसे करना है तथा कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना है यह सारी बातें आपको इस लेख के माध्यम से पता चल चुकी हूं, यह लेख आपको कैसा लगा है मुझे कमेंट कर कर जरूर बताएं। धन्यवाद!