Best 4 Dark Circle Ke Liye Cream | आंखों के नीचे काले घेरे के लिए क्रीम

Hello मेरे दोस्तों उम्मीद करती हूं, आप सब बिल्कुल अच्छे और स्वस्थ होंगे, आज इस आर्टिकल में हम Dark Circle Ke Liye Cream के बारे में बात करने वाले है और यह जानेंगे कि Dark Circle कैसे होते हैं, तथा इसे कैसे ठीक किया जाता है। और इसे बचने के क्या उपाय है, तो चलिए देखते हैं डार्क सर्कल हमारे चेहरे पर क्यों और कैसे हो जाते हैं जैसा कि आप सब लोग जानते हैं। आजकल के भाग दौड़ भरी जिंदगी में तो हमारे चेहरे का यह एक इंप्रेशन बन चुका है जो हमारी थकान को और हमारे तबीयत को दर्शाता है। 

Dark Circle ke liye cream | डार्क सर्कल के लिए क्रीम

Dark Circle किसी को भी पसंद नहीं होता है जब हम किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए खुद को तैयार कर रहे होते हैं रेडी हो रहे होते हैं, काफी तरह के कॉस्मेटिक इस्तेमाल करते हैं और अपने चेहरे को देखते हैं तो हमें Dark Circle नजर आ जाते हैं, तो हमें काफी निराशा हाथ लगती है, क्योंकि आप चाहे कोई भी मेकअप का या कोई भी क्रीम इस्तेमाल कर ले अपने चेहरे पर।

अगर आपके चेहरे पर बड़े-बड़े डार्क सर्कल हो रखे हैं, तो आपका चेहरा का लुक अच्छा नहीं दिखता है। परंतु अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल बिल्कुल नहीं है तो आप अपने चेहरे पर कोई भी क्रीम इस्तेमाल करते हैं उस से आपकी त्वचा, आपका चेहरा काफी निखर कर नजर आता है।

1. Rivela DERMASCIENCE MULTI PEPTIDE UNDER EYE CREAM

Dark Circle Ke Liye Cream
Dark Circle Ke Liye Cream

Rivela Dermascience एक बहुत ही अच्छी Under Eye Cream है। जो कि आपका Dark Circle फाइन लाइंस (Fine lines) पर बहुत अच्छा काम करती है, इस क्रीम में Multi Peptide दिया गया है। जो की under eyes को ग्लोइंग और पफीनेस को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है, यह Cream डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है। जिसकी वजह से आप इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपको भी डार्क सर्कल हो रखे हैं और वह जाने का नाम नहीं लेते हैं जिससे आपकी त्वचा, आपका फेस काफी बुरा दिखता है, तो आप भी इस क्रीम को ट्राई जरूर कर सकते हैं।

जैसा कि मैंने बताया यह डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है जिसके कारण आपको इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा, अगर आप भी Dark Circle Ke Liye Cream ढूंढ रहे हैं तो यह Rivela  Dermascience Multi Peptide Under Eye Cream आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

इसमें जो इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं, वह पूरी तरह से सेफ है, इसमें मल्टीपेप्टाइन (Multi Peptide) के साथ ह्वालूरॉनिक एसिड (Hyaluronic acid) मिलाया गया है, जो कि आपकी under eyes area को हाइड्रेटेड रखने का काम करती है। अंदर आई एरिया से जो मॉइश्चर चला जाता है उसे वापस लाने में Hyaluronic acid बहुत अच्छा काम करती है। इसके साथ इसमें Collagen Boost करने की क्षमता है, Collagen Boost होने से आपकी skin टोन पे काफी glow नजर आता है। इससे आपको कई सारे बेनिफिट देखने को मिल जाएंगे आपकी स्किन कॉलेजों बूस्ट होने के कारण under eye डार्क से लाइट होना शुरू हो जाती है और एक अच्छी Dark Circle Ke Liye Cream होने का काम करता है।

यह Dermascience Multi Peptide Under Eye Cream, cipla कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली क्रीम है, इस क्रीम में कंटेंट मैट्रिक 3000 है, जो की एक बहुत ही अच्छा मॉलिक्यूल है और यह जो मॉलिक्यूल है यह अंदर राइस स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करता है। और साथ ही जो हमारी आंखों के नीचे की स्किन ढीली पड़ जाती है। उसे भी टाइटन करने का काम करता है, साथ ही यह क्रीम आपके फाइन लाइन, रिंग गर्ल्स को भी ठीक करता है।

इसमें जो Hyaluronic acid है वह हमारे त्वचा में नमी बनाए रखता है, जो वॉटर लॉस हो जाता है उसे होल्ड करके रखता है। और इसमें मेंटेन एसेंशियल ऑयल भी है जो हमारे स्किन एजिंग, फाइन लाइंस को प्रीवेंट करता है। साथ ही यह एक फंगल एंटी तेल है, या क्रीम काफी लाइटवेट क्रीम है, मतलब इसे लगाने के बाद आपको बिल्कुल भी चिपचिपा या ग्रीसी सा फील नहीं होता है, यह जेल के फॉर्म में स्किन में अब्जॉर्ब हो जाता है।

कीमत (Price) – 699 Rs.
मात्रा (Quantity) – 15 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All skin type 
अधिक्तम उपयोग (Self life) – 3 years
कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) Man and Women 
किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – Day and Night 
इस क्रीम की कुछ जानकारियां

2. Faireye Advanced “Dark Circle” Cream

Dark Circle Ke Liye Cream
Dark Circle Ke Liye Cream

Faireye Advanced “Dark Circle” Cream यह क्रीम आपके ब्लैक आई एरिया के लिए काफी अच्छी डार्क सर्किल रिमूवल क्रीम मानि जाती है, Faireye Advanced “Dark Circle” Cream आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल और झुर्रियों को ठीक करने के लिए काफी अच्छी क्रीम है, जैसा कि आपका भी अगर लाइफस्टाइल काफी बिजी और थकान भरा रहता है तो नॉर्मल सी बात है, कि आपकी आंखों के नीचे काले धब्बे या डार्क सर्कल तो हो ही गए होंगे। जिसके वजह से आपका चेहरा काफी थका थका और बेजान महसूस होता है।

जैसा कि आप सब जानते हैं आपकी आंखें हजारों चीज एक बार में बयां कर जाती है, लेकिन अगर आप आपकी आंखें ही थकी और बेजान नजर आएंगे, तो वह आप को सामने अट्रैक्टिव कैसे फिल करवा पाएंगे, इस तरह की समस्या को ठीक करने के लिए dark Circle ke liye cream बनाई जाती है।

अगर आप भी अपने आंखों के नीचे काले धब्बे से परेशान हैं, तो आपको एक बार इस क्रीम को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह क्रीम भी पूरी तरह से डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड है। इस क्रीम को कई सारे डॉक्टर भी आपको प्रेफर करते हैं, इसमें जो नॉर्मल under eye cream होती हैं, उन सबके मुकाबला केमिकल्स कम इस्तेमाल किए गए होते हैं, जो आपकी आंखों के नीचे के नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा बिना उसे पिगमेंटेशन फ्री और गोरा बनाती है, यह मार्केट में आपको 800 से लेकर 850 रुपए तक आसानी से मिल जाती है। यह आपको 15 ग्राम के क्वांटिटी में मिलती है, और इसे लगाना भी बिल्कुल आसान है।

इस क्रीम का इस्तेमाल आपको केवल रात में ही करना है, दिन में आप इस क्रीम को नहीं लगा सकते हैं रात में सोने से पहले आपको इस क्रीम को अपनी आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाते हुए 2 मिनट के लिए मसाज करना है, और सो जाना है अगर आप इस क्रीम को डॉक्टर की सलाह से इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा बेहतर होगा। इस faireye under eye cream सभी प्रकार के स्किन टाइप वालों के लिए सेफ है और इसे पुरुष और महिला दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। यह हर किसी को उतना ही फायदा देने वाला cream है।

कीमत (Price) – 850 Rs.
मात्रा (Quantity) – 15 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All type of skin 
अधिक्तम उपयोग (Self life) – 2 years
कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) – Man and Women 
किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – only Night 
इस क्रीम की कुछ जानकारियां

Related: 6 Best Pimple Ke Liye Best Cream | मुंहासे के लिए बेहतरीन क्रीम

3. AVARTA LIGHTENING UNDER EYE CREAM COLLAGEN BOOST

Dark Circle Ke Liye Cream
Dark Circle Ke Liye Cream

AVARTA LIGHTENING UNDER EYE CREAM COLLAGEN BOOST आपके डार्क सर्कल को जल्द से जल्द ठीक करने में आपकी पूरी मदद करता है। यह क्रीम आपके collagen को बूस्ट करता है। जिसके कारण आपकी under eye काफी फेयर दिखने लगती है। यह क्रीम डॉक्टर द्वारा भी प्रेफर की जाती है, AVARTA LIGHTENING UNDER EYE CREAM COLLAGEN BOOST क्रीम Dr. Reddy द्वारा मैन्युफैक्चर की जाती है।

इस क्रीम को इस्तेमाल करना और इसके प्रिकॉशन इसके पैकेजिंग पर मेंशन किए गए होते हैं, लेकिन फिर भी मैं आपको बता देना चाहती हूं, कि इस अंडर आई को इस्तेमाल कैसे किया जाता है, जैसे ही आप इस क्रीम के बॉक्स को ओपन करेंगे, अंदर में एक बहुत ही छोटी सी 10 ग्राम की क्वांटिटी में आपको ट्यूब निकलेगी। जिसकी नोजल काफी पतली होती है जिसके कारण आप प्रोडक्ट को काफी कम मात्रा में निकाल सकते हैं। यह क्रीम आपको 549 में मार्केट में मिल जाती है।

पहले स्टेप में अपने फिंगर टिप पर थोड़ी सी क्वांटिटी में आपको क्रीम को लेना है और दोनों हाथों के फिंगर टिप पर मिलाते हुए बराबर प्रोडक्ट ले लेना है। अब दोनों under eye में हल्के हाथों से लगाते हुए आपको मसाज करना है। इस तरह से आपको इस क्रीम का इस्तेमाल अपने Dark Under Eyes को ठीक करने के लिए करना होता है, आपको इस क्रीम की क्वांटिटी काफी थोड़ी लेनी है, अगर आप ज्यादा क्वांटिटी में इस क्रीम को ले लेते हैं, तो यह क्रीम अब्जॉर्ब होने में काफी समय लेती है।

और हो सकता है वह आपको कोई नुकसान भी कर दे, वैसे तो यह क्रीम पूरी तरह से सेफ है। लेकिन इसके बताए अनुसार ही आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे आपको कोई भी नया प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

कीमत (Price) – 549 Rs.
मात्रा (Quantity) – 10 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All type of skin 
अधिक्तम उपयोग (Self life) – 2 years
कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) – Man and Women 
किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – only Night 
इस क्रीम की कुछ जानकारियां

4. Eye Bliss Under Eye Cream

Dark Circle Ke Liye Cream
Dark Circle Ke Liye Cream

अगर आपकी आंखों के नीचे पर Dark Circle हो रहे हैं या फिर आप चश्मा लगाते हो और उसके दाग के वजह से आपकी आंखो के नीचे काली पड़ रही है, आंखों के नीचे काले धब्बे बन रहे हैं। तो अभी इस Eye Bliss Under Eye Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं, और डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा भी दिया जाने वाला Under Eye Dark Circle Cream है, और यह काफी फायदेमंद साबित होता है, यह आपको 382 में 15 ग्राम की क्वांटिटी में मार्केट में अवेलेबल आपको मिल जाती है।

अगर आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी परचेस कर सकते है, ऑनलाइन खरीदने पर हो सकता है आपको इसमें कोई स्पेशल ऑफर या डिस्काउंट मिले। जिससे आपको और सस्ता भी पढ़ सकता है। 

Eye Bliss Under Eye Cream इंटरेस्ट फार्मास्यूटिकल द्वारा बनाई जाने वाली क्रीम है। इस क्रीम को डर्मेटोलॉजिस्ट काफी ज्यादा तौर पर प्रेफर करते हैं, आपके आंखों के नीचे काले धब्बे, बड़ा सर्कल उसके लिए। इसके अंदर की कंटेंट के बात करें, तो इसमें काफी फायदेमंद कंटेंट डाले गए हैं। जो आपके काले धब्बे को कम करने का काम करते हैं, जैसे कि इसमें आलमंड आयल डाला गया है, लाइट लिक्विड पैराफिन, ग्लिसरीन, ग्रीन टी एक्स्ट्रा, कुकुंबर एक्सट्रैक्ट यह सारे चीज इसमें मिलाए गए हैं। जो कि आपकी Under eye cream के लिए फायदा ही करेंगे। इससे आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान देखने को नहीं मिलेगा।

इस अंडर आई क्रीम में किसी प्रकार का सल्फेट पराबीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है, जो आपकी आंखों को नुकसान करें। इसमें विटामिन A, विटामिन C, तथा के B2 मिलाया गया है जो कि आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज रखने का काम करता है। इस Under Eye क्रीम में कम से कम केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। और पुरे हर्बल ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है। अगर आप भी कम केमिकल और ऑर्गेनिक Dark Circle ke liye cream ढूंढ रहे हैं, तो यह क्रीम आपके लिए बिल्कुल सही ऑप्शन साबित हो सकता है।

आपकी आंखों के नीचे काले धब्बे, फाइन लाइंस, रिंकल्स यह सब को कम करने का काम करता है। आपको इस क्रीम का इस्तेमाल रात के समय करना है, अगर आप रात के समय इस का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको लाइट के संपर्क में नहीं आना पड़ेगा। इस क्रीम को लगाने का भी तरीका बिल्कुल बाकी Under Eye Cream के जैसा ही है, आपको इसे हल्के हाथों से थोड़ी सी क्वांटिटी में अपनी आंखों के नीचे लगाते हुए मसाज करना है, और 10 से 15 मिनट के बाद ही आप लाइट में जाएं।

कीमत (Price) – 382 Rs.
मात्रा (Quantity) – 15 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) – All type of skin 
अधिक्तम उपयोग (Self life) – 2 years
कौन इस्तेमाल कर सकते हैं (Who can use it) – Man and Women 
किस टाइम इस्तेमाल करें (What time should it be used) – only Night 
इस क्रीम की कुछ जानकारियां

Related: 9+ Best Dry Skin Ke Liye Face Wash in Hindi | रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश

Main Reasons For Dark Circles | डार्क सर्कल होने के मुख्य कारण

वैसे तो डार्क Circle होने के कई सारे कारण हो सकते हैं। परंतु कारण जो भी हो यह आपके चेहरे पर बहुत ही बुरा नज़र आता है। हम और आप कोई भी नहीं चाहते कि हमारे चेहरे पर आंखों के नीचे काले धब्बे अथवा Dark Circle जैसी कोई भी चीज हो परंतु इससे होने के कई सारे कारण और वजह हमें मिल जाते हैं, और हम खुद ही दे को दे देते हैं, तो चलिए जानते हैं डार्क सर्कल होने के कारण क्या है। 

  • नींद की कमी – अगर आप सही से नींद नहीं लेते हैं तो उसके वजह से आपको डार्क सर्कल होने के पूरी-पूरी चांस और संभावनाएं बढ़ जाती हैं अगर आप 8 घंटे की अच्छी नींद रात को लेते हैं या फिर रात और दिन मिला करके लेते हैं तो आपको डार्क सर्कल होने की समस्या कम हो सकती है 
  • स्क्रीन टाइम ज्यादा होना – अगर आप ज्यादा टीवी या मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, या फिर आपका कोई ऐसा प्रोफेशन है जिसमें आपको कंप्यूटर और लैपटॉप्स तथा मोबाइल पर ज्यादा समय बिताना पड़ता है, तो इस अवस्था में भी आपको dark circle जरूर हो जाते हैं, क्योंकि जब आपकी आंखों पर स्ट्रेस पड़ता है फोन या कंप्यूटर के लाइट के कारण तब आंखों के नीचे की त्वचा स्ट्रेस के कारण काली पड़ने लगते हैं। जो की Dark Circle बन जाती है। जिसके लिए आपको Dark Circle ke liye cream की जरूरत भी पड़ती है।
  • हार्मोन का असंतुलित होना – आपके शरीर में हारमोंस में उतार-चढ़ाव होने के कारण भी आंखों के नीचे Dark  Circle बन जाते हैं। क्योंकि हार्मोन चेंजिंग के टाइम पर आपकी बॉडी भी काफी स्ट्रेस में होती है, जिसके कारण आपको डार्क सर्कल होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। जिसके के लिए आपको Dark Circle ke liye cream की जरूरत पड़ती है।
  • स्ट्रेस के कारण – अगर आपको किसी प्रकार की चिंता या टेंशन सता रही है, या फिर अगर आप कोई ऐसी वर्किंग प्लेटफार्म पर हैं, जहां आपको काफी सारा टेंशन लेकर चलना पड़ता है, और अगर आप भी कोई Dark Circle ke liye cream ढूंढ रहे है तो उसे स्थिति में भी आपको डर सर्कल होने की संभावना बनी रहती है।
  • स्मोकिंग और ड्रिंकिंग – स्मोकिंग और ड्रिंकिंग भी एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है आपकी आंखों के नीचे काले धब्बे या डार्क सर्कल बनने के जैसा कि आप सब जानते हैं, स्मोकिंग या ड्रिंकिंग स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। और जब आप इसे अधिक मात्रा में सेवन करने लगते हैं या इसके आदी हो जाते हैं तो यह आपके चेहरे पर नजर आने लगता है। आपका चेहरा काफी मुरझाया हुआ नजर आता है और आंखों के नीचे काले धब्बे होना आम बात बन जाता है, 
  • सूरज की UV Rays के कारण – अगर आप काफी देर तक धूप में बाहर रहते हैं या फिर आपका कोई ऐसा प्रोफेशन है जिसके कारण आपको बाहर रहना पड़ता है। तो उस स्थिति में भी आपकी आंखों के नीचे काले धब्बे हो जाते हैं, इन सभी चीजों से बचने के लिए आपको धूप में निकलने से पहले अच्छा sunscreen अपने चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए। साथ ही आपको सनग्लासेस का भी इस्तेमाल करना चाहिए और Dark Circle ke liye cream का भी उपयोग करना चाहिए।

डार्क सर्कल के लिए क्रीम के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. डार्क सर्कल के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी होती है?

Ans. डार्क सर्कल के लिए सबसे अच्छी क्रीम eye bliss Under Eyes Cream है, यह क्रीम आपको डार्क सर्कल खत्म करने के साथ आपकी त्वचा में मॉइश्चर लॉक करके रखता है। जिससे आपकी त्वचा रूखी नहीं लगती है, जब आप आपकी आंखों के नीचे की त्वचा मॉइश्चराइज रखेंगे तो वह काफी ग्लोइंग इफेक्ट आपको देता है। यह क्रीम आपके फाइन लाइंस, रिंकल्स, आई बैग्स, को खत्म करने में आपकी पूरी मदद करती है, और यह डार्क सर्कल के लिए क्रीम बनाई गई।

2. डार्क सर्कल्स के लिए कौन सी दवा सबसे अच्छी है?

Ans. डार्क सर्कल के लिए दवा की बात करें, तो आपको कई प्रकार की दवा मार्केट में अवेलेबल मिल जाती है, सिर्फ उनमें से आपको अपने लिए जो क्रीम या दवा का चुनाव करना है। और यह कोशिश करना है की पूरी तरह से केमिकल फ्री ना सही कम केमिकल का इस्तेमाल करके बनाया गया हो, ध्यान रखें उसमें हर्बल कंटेंट अगर मिलाए गए हैं। तो वह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होता है जैसे की eye bliss under eye cream इसमें cucumber extract, एलोवेरा एक्सट्रैक्ट, ग्लिसरीन, आलमंड आयल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कम से कम केमिकल को मिलाकर Dark Circle ke liye cream बनाई गई है।

3. आँखों के नीचे कालापन कैसे दूर करें

Ans. आंखों के नीचे कालापन दूर करने के लिए आपको एक अच्छी सी Dark Circle ke liye cream का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ आपको कई सारे बातों का ध्यान रखना होता है, जिससे आपके डार्क सर्कल ना बने और आपकी आंखों के नीचे की स्किन ग्लोइंग करती रहे, उसके लिए आपका सही से खान-पान, अच्छी नींद लेना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अगर आप ज्यादा टाइम स्क्रीनिंग करते हैं तो वह भी आपको कम कर देनी चाहिए। इन सब बातों का ध्यान रखते हुए आप अपनी आंखों के नीचे का कालापन दूर कर सकते हैं।

4. डार्क सर्कल्स में कौन सी क्रीम मदद करती है?

Ans. डार्क सर्कल में कई सारी क्रीम मदद करती हैं, अगर आप उसका इस्तेमाल सही से करते हैं। तो जैसे कि Rivela DERMASCIENCE MULTI PEPTIDE, Faireye Advanced “Dark Circle” और भी कई ऐसे क्रीम है जो मैंने इस आर्टिकल में बताया है। आप उन क्रीम का भी इस्तेमाल करके अपने डार्क सर्कल को खत्म कर सकते है।

निष्कर्ष | Conclusion 

इस आर्टिकल मैं हम लोगों ने यह जानकारी ली है, की Dark Circle ke liye cream कौन सी क्रीम फायदेमंद साबित होती है। या डार्क सर्कल को खत्म करने के लिए कौन सी क्रीम इस्तेमाल की जाती है। आपको इस आर्टिकल में कुछ क्रीम के बारे में जानकारी मिली होगी। उम्मीद करती हूं आप अपने सुविधा अनुसार इसमें से कोई क्रीम का इस्तेमाल कर उसका फायदा जरूर लेंगे, परंतु कोई भी नया क्रीम चाहिए। वह मेडिकल क्रीम हो या फिर कॉस्मेटिक क्रीम, उसे इस्तेमाल करने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।

कि वह प्रोडक्ट आपको सूट करता है, या नहीं करता है तभी आप उस क्रीम का इस्तेमाल आगे करें, मैंने जो आपको यह सारी क्रीम इस आर्टिकल में बताए हैं। यह पूरी तरह से डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड क्रीम है जो आपके Dark Circle ke liye cream बनाई गई है।

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment