Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer | रूखी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर (2024)

Hello, दोस्तों मैं शगुन सिंह आपको इस पोस्ट में Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer के बारे में जानकारी देने वाली हूं, उम्मीद है आपको मेरी यह पोस्ट काफी पसंद आएगी, और आपके लिए काफी मददगार साबित होगी।

हमारे त्वचा के टाइप तीन प्रकार के होते हैं, ऑयली स्किन यानी तैलीय त्वचा, ड्राई स्किन यानी की रूखी त्वचा और कोंबो स्किन यानी कि ड्राई और तेल दोनों को मिलाकर के जो त्वचा बनती है ना ज्यादा ओली और ना ज्यादा रु, उसे हम कोंबो स्किन टाइप कहते हैं। सभी त्वचा के लिए अलग-अलग प्रकार के मॉइश्चराइजर और क्रीम बनाए जाते हैं। अगर किसी की oily स्किन है तो उनके लिए जेल बेस्ट क्रीम का उपयोग करना ज्यादा अच्छा होता है। वहीं अगर किसी की ड्राइ स्किन है तो उन्हें अपनी त्वचा के लिए ज्यादा मॉइश्चर की आवश्यकता होती है, जिसके लिए उन्हें एक अच्छे दीप मॉइश्चराइजर की तलाश होती है।

Contents

Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer | रूखी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर

मैं आज आप लोगों को इस पोस्ट में कुछ ऐसे मॉइश्चराइजर के बारे में जानकारी देने वाली हूं, जो आपकी पूजा को बिना नुकसान पहुंचाय, उसे moisture प्रदान करेंगे, और आपकी त्वचा को हेल्दी और मुलायम बनाए रखेंगे, तो चलिए देखते हैं, Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer.

1. स्वरस्य शत धौत घृत | SVARASYA SHATA DHAUTA GHRITA 

Dry Skin ke liye Best Moisturizer
Dry Skin ke liye Best Moisturizer

SVARASYA SHATA DHAUTA GHRITA आयुर्वैदिक फैसियल क्रीम, जो की गाय के घी से बनाया जाता है। इसमें केसर तथा हल्दी और मुलेठी मिलकर के इस क्रीम को तैयार किया जाता है, यह गाय के शुद्ध देसी घी को हंड्रेड टाइम वॉश करके तांबे के बर्तन में बनाया जाता है यह स्पेशली ड्राई स्किन तथा सेंसेटिव स्किन वालों के लिए क्रीम मैं आपको बता रही हूं। यह क्रीम Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer है।

यह क्रीम की खूबी न केवल आपके ड्राई स्किन को डिप्ली नरिश और स्मूथ मॉइश्चराइजिंग बनाने का है, बल्कि यह आपकी स्किन एजिंग इवन टोन को भी कम करने में आपकी पूरी मदद करता है। यह क्रीम आपको काफी कॉस्टली पड़ सकती है। इस क्रीम की कीमत आपको ऑनलाइन हजार ₹1000 से लेकर 1500 के आसपास मिल जाएगी। लेकिन आपको इसकी ऑफिशल साइट से यह क्रीम को खरीदना है, तो आपको यह ₹900 में मिल जाएगी।

कीमत (Price)1495 Rs.
मात्रा (Quantity)50 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) Dry skin and sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life)2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) Sandal
wood, Saffron, Ghee, Licorice, Rose Water
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

2. शुभ्र केसर और चंदन | Blue Nectar SHUBHR SAFFRON & SANDALWOOD 

Dry Skin ke liye Best Moisturizer
Dry Skin ke liye Best Moisturizer

Blue Nectar SHUBHR SAFFRON & SANDALWOOD क्रीम जो मैं आप लोगों के लिए लेकर आई हूं, यह बहुत ही अच्छी क्रीम है। Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer जिनके बहुत ही ज्यादा रूके त्वचा है, उनके लिए यह क्रीम एक वरदान से काम नहीं है। इस क्रीम के सबसे अच्छी बात यह है, कि इसकी पैकेजिंग देखते ही आपका दिल खुश हो जाएगा। लेकिन हमें सिर्फ पैकेजिंग से काम नहीं चलने वाला है, हमें तो क्रीम अच्छे मिलनी चाहिए, तुझे क्रीम बहुत ही अच्छी आपको इस ब्लू नेक्टर में मिल रही है, जो की केसर और चंदन को मिलाकर के बनाया गया है।

केसर और चंदन को मिलाकर के बनाने के कारण इसकी खुशबू बहुत ही ज्यादा अच्छी आपको मिल जाती है। आप इसे इस्तेमाल करने के बाद बहुत ही फ्रेश फील करते हैं, यह क्रीम आपको रात में लगाने के लिए मैं ज्यादा प्रिसक्राइब करूंगी, क्योंकि यह एक नाइट क्रीम के रूप में आपको मिल रही है। और आपको इसे लगाने के बाद थोड़ा मसाज भी करना है, यह आपके एंटी एजिंग क्रीम के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

आप इसे एक मॉइश्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, केसर और चंदन है क्योंकि हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है। यह भी आपको थोड़ा महंगा पड़ेगा, एक हजार रुपए के आसपास आपको यह क्रीम मिल जाएगी। आप चाहे तो इस क्रीम की ऑफिशल साइट से भी आप इसे आर्डर कर सकते हैं, नहीं तो यह क्रीम आपको फ्लिपकार्ट, अमेजॉन या और भी किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी।

कीमत (Price)995 Rs.
मात्रा (Quantity) मात्रा (Quantity) 50 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)dry skin and sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)saffron and sandalwood, cow ghee
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

 Related: व्हाइट टोन क्रीम के फायदे और नुकसान| White Tone Cream Best Ke Fayde Aur Nuksan 2024

3. घीसुत्र फेस इमल्शन | Gheesutra Face Emulsion

Dry Skin ke liye Best Moisturizer
Dry Skin ke liye Best Moisturizer

यह Gheesutra Face Emulsion एक बहुत अच्छा क्रीम है, ड्राई स्किन वालों के लिए अफोर्ड करना थोड़ा महंगा पड़ सकता है। यह क्रीम भी गाय के घी से बनाई जाती है, जिससे 100 बार फिल्टर किया जाता है इस क्रीम में घी के अलावा अपराजिता तथा गुड़हल के फूलों को मिलाया जाता है, इस क्रीम में विटामिन C की मात्रा भी मिलाई गई है।

Gheesutra Face Emulsion की कीमत आपको इसके ऑफिशल साइट पर 2500 Rs. के आसपास देखने को मिल जाएगी, जैसा कि मैंने बताया यह क्रीम आपको थोड़ी महंगी पड़ सकती है, लेकिन यह क्रीम एंटी एजिंग स्किन केयर नाइट क्रीम तथा ड्राई स्किन वालों के लिए एक अच्छा मॉइश्चराइजर साबित हो सकता है। Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer इसमें जो अपराजिता के फूलों को मिलाया गया है वह आपके एंटी एजिंग के लिए काफी मददगार होता है, बाकी की डिटेल्स आपको नीचे देखने को मिल जाएगी।

कीमत (Price)2499 Rs.
मात्रा (Quantity)50 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)dry skin and sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life)2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)Blue pee, cow ghee, Hibiscus, some herb 
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

4. निविया सॉफ्ट मॉइश्चराइजर | Nivea Soft Moisturizer 

Dry Skin ke liye Best Moisturizer
Dry Skin ke liye Best Moisturizer

Nivea Soft Moisturizer एक ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजर के क्रीम के सामने आया है, Nivea Soft Moisturizer कोड क्रीम मॉइश्चराइजर तथा नाइट क्रीम के रूप में भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं, इस क्रीम का स्ट्रक्चर आपको ना तो ज्यादा रनिंग मिलेगा, और ना ही ज्यादा थीक मिलेगा। यह आपकी स्किन में लगाते ही बहुत अच्छे से ब्लेड हो जाती है, इसमें मिनरल्स तेल तथा जोजो तेल मिलाया गया है जो कि Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer आपकी स्किन को लंबे समय के लिए मुलायम रखती है।

इसके खुशबू बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट है जो कि आपको बिल्कुल भी इरिटेट नहीं करती है। यह वाइट कलर के तब की पैकेजिंग में आपको मिल जाती है, इस क्रीम का इस्तेमाल आप लंबे समय तक कर सकते हैं।

कीमत (Price)565 Rs.
मात्रा (Quantity)200 ml
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)dry skin and sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life)12 months after opening 
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) विटामिन ए तथा जोजोबा ऑयल
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

5. जॉनसन’एस 24 ऑवर मॉइश्चराइजर | Johansoin 24 Hours Moisturizer 

Dry Skin ke liye Best Moisturizer
Dry Skin ke liye Best Moisturizer

Johanson 24 hours moisturizer यह मॉइश्चराइजर भी ऑयली स्किन टाइप वालों के लिए है यह आपको व्हाइट कलर के तब पैकेजिंग में मार्केट में आसानी से अवेलेबल मिल जाती है। इस क्रीम की बात करें तो इस क्रीम में मैं इंग्रेडिएंट्स शिया बटर है, जो कि आपकी त्वचा को लंबे समय तक मॉइश्चराइज रखने का दावा करते हैं। जैसा कि इस क्रीम का कहना है, इसे Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer  कह सकते है, आप जो टाइम day क्रीम में इस्तेमाल कर सकते हैं,

वैसे तो इसमें SPF नहीं है, तो आपको सनस्क्रीन अलग से लगाना पड़ जाएगा। लेकिन अगर आप उसको नाइट में इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो यह आपके लिए एक बहुत अच्छी नाइट क्रीम भी साबित हो सकती है।

आपको ऑफलाइन स्टोर पर बहुत आसानी से अवेलेबल मिल जाती है ,अगर आप इसे ऑनलाइन भी देखते हैं। तो जॉनसन के सारे प्रोडक्ट्स आपको ऑनलाइन भी बड़ी आसानी से मिल जाते हैं, आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार जहां चाहे वहां से आर्डर कर सकते हैं।

कीमत (Price) 500 Rs.
मात्रा (Quantity)200 ml
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)dry skin and sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 3 years 
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) Aqua, Cyclopentasiloxane, Glycerin, Cetyl Alcohol,
Dimethicone, Caprylic/Capric Triglyceride, Glyceryl
Stearate, PEG-100 Stearate, Gossypium Herbaceum
Flower Extract, Butyrospermum Parkii, Stearyl
Alcohol, Isohexadecane, Propylene Glycol, Sodium
Acrylate/Sodium Acryloyldimethyl Taurate Copolymer, Acrylates/C10-30 Alkyl Acrylate Crosspolymer,
Polysorbate 80, Sodium Hydroxide, Propylparaben,
Phenoxyethanol, Methylparaben, Parfum
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

Related: 10 Best पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम | Pure Sharir Ko Gora Karne Wali Cream in Hindi

6. सेटफिल मॉइश्चराइजिंग क्रीम | Cetaphil Moisturising Cream

Dry Skin ke liye Best Moisturizer
Dry Skin ke liye Best Moisturizer

सेटफिल मॉइश्चराइजिंग क्रीम चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई क्रीम है Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचती है, सेटफिल मॉइश्चराइजिंग क्रीम के सारे प्रोडक्ट्स सेंसिटिव तथा ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत ही सूटेबल क्रीम माना गया है। यह क्रीम आपकी कितनी भी सेंसेटिव स्किन क्यों ना हो, आपके स्किन के मुकाबले बहुत ही अच्छी क्रीम बनाई गई।

यह क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड क्रीम है, इसमें कोई भी मिनरल्स तेल तथा केमिकल और पैरबीन इस्तेमाल नहीं किए गए हैं, जो कि आपके चेहरे को ड्राई करें तथा उसे नुकसान पहुंचाय इस क्रीम को इस्तेमाल करने से आपकी कितनी भी सेंसेटिव स्किन हो, हमेशा के लिए ठीक हो जाएगी। तथा आपके स्किन हमेशा ग्लोइंग और मॉइश्चराइज रहेगी, इस क्रम में कोई भी खूसबू का इस्तेमाल नहीं किया गया है, क्योंकि बहुत से लोगों को परफ्यूम खुशबू से भी एलर्जी हो जाती है, जिनकी बहुत ज्यादा सेंसिटिव स्किन होती है, इसलिए इसमें कोई परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

सेटाफिल क्रीम आपको थोड़ा कॉस्टली पढ़ सकता है, इसके सारे प्रोडक्ट कॉस्टली जरूर होती हैं, लेकिन वह आपके ड्राई और सेंसेटिव स्किन को बहुत जल्दी सूट कर जाती है।

कीमत (Price) 500 Rs.
मात्रा (Quantity)80 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)dry skin and sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 3 years 
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)AQUA, GLYCERIN, PETROLATUM, DICAPRYLYL ETHER, DIMETHICONE, GLYCERYL STEARATE, CETYL ALCOHOL, HELIANTHUS ANNUUS SEED OIL, PEG-30, STEARATE, PANTHENOL, NIACINAMIDE, PRUNUS AMYGDALUS DULCIS OIL, TOCOPHEROL, TOCOPHERYL ACETATE, PANTOLACTONE, DIMETHICONOL, ACRYLATES/C10-30 ALKYL ACRYLATE CROSSPOLYMER, CARBOMER, PROPYLENE, GLYCOL, BHT, DISODIUM EDTA, BENZYL ALCOHOL, PHENOXYETHANOL, SODIUM
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

7. अविनो डेली मॉइश्चराइजिंग लोशन | Aveeno Daily Moisturizing Lotion 

Dry Skin ke liye Best Moisturizer
Dry Skin ke liye Best Moisturizer

अभिनो डेली मॉइश्चराइजर लोशन आपके रेगुलर डेली इस्तेमाल के लिए एक बहुत ही अच्छा और अफोर्डेबल लोशन है, ड्राई स्किन और सेंसेटिव स्किन वालों के लिए, अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई होती है, और सेंसिटिव भी है। तो आप इस क्रीम का उपयोग कर सकते हैं, यह आपको बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी। तथा इसमें किसी प्रकार की खुशबूदार केमिकल्स नहीं मिले गए हैं, जिससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचे।

बात करें इसकी स्ट्रक्चर के लिए थोड़ा सा थीक स्ट्रक्चर में आपको एक ट्यूब पैकेजिंग में मिल जाता है। ऑनलाइन इसका प्राइस आपको ₹330 के आसपास पड़ जाती हैं, आप इसे अगर ऑनलाइन खरीदने हैं तो हो सकता है आपको इस पर 10 या 5% का डिस्काउंट मिल जाता है। जो की एक बहुत ही अच्छा अफॉर्डेबल बजट मिल जाता है, आप चाहे तो इसे सर्दियों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी त्वचा को बहुत अच्छे से मॉइश्चराइज रखती है काफी लंबे समय के लिए।

कीमत (Price) 330 Rs.
मात्रा (Quantity) 71 ml 
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)dry skin and sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life)3 years 
सक्रिय सामग्री (Active ingredients)सक्रिय सामग्री (Active ingredients) –  Water, Glycerin, Distearyldimonium, Dimethicone, Alcohol, Isopropyl Palmitate, Dime Glycol, Glyceryl Stearate, Sodium Chic
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

Related: पुरुषों के लिए चेहरा साफ करने वाली क्रीम | Puroosho ke Liye Best 10 Chehra Saaf Karne Wali Cream

8. सेबा मेड सेंसेटिव स्किन मॉइस्चराइजर क्रीम | Seba Med Sensitive Skin Moisturizing Cream

Dry Skin ke liye Best Moisturizer
Dry Skin ke liye Best Moisturizer

सेबा मेड सेंसेटिव स्किन क्रीम एक बहुत ही अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम है सेबा मेड के सारे प्रोडक्ट्स बहुत ही अच्छे होते हैं, और केमिकल फ्री होते हैं। यह ब्रांड सेंसेटिव स्किन और ड्राई स्किन के लिए बहुत ही अच्छा ब्रांड माना जाता है। इसमें कोई भी हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिनकी त्वचा बहुत जल्दी लाल हो जाती है, या कोई प्रोडक्ट सूट नहीं करता है, दाने हो जाते हैं उनके लिए सेबा मेड सेंसेटिव स्किन मॉइश्चराइजिंग क्रीम एक बहुत ही अच्छा मॉइश्चराइजिंग क्रीम माना जा सकता है।

यह क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड, क्लिनिकली टेस्टेड है, इस क्रीम को लगाने से आपको कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता है, इस क्रीम में 2% विटामिन E मिलाया गया है। और यह सेबा मेड क्रीम आपकी प्रीमेच्योर एजिंग स्किन को डैमेज होने से रोकता है साथिया आपके स्क्रीन के moisture को इंप्रूव करती है 

यह आपकी स्किन को बहुत ही ज्यादा स्मूथ और सफल बनाता है। और इसका जो फार्मूला है वह बहुत ही ज्यादा लाइट वेटेड है इसे लगाने के बाद आपको बिल्कुल फील नहीं हुआ, कि आपने अपने चेहरे पर कुछ लगाया है। यह आपको धूप और पॉल्यूशन से होने वाले छोटे-छोटे दानों से प्रोटेक्ट करता है।

कीमत (Price)559 Rs.
मात्रा (Quantity)50 ml
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)dry skin and sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 3 years 
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) Aqua, Caprylic/Capric Triglyceride, Glycerin, Tocopheryl Acetate, Glyceryl Stearate Citrate, Cetearyl Alcohol, Biosaccharide Gum-1, Citric Acid, Sodium, Hydroxide, Sodium Carbomer, Parfum, Benzyl Alcohol, Phenoxyethanol.
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

9. पैरासाॅफ्ट क्रीम फॉर ड्राई स्किन | Parasoft Cream For Dry Skin

Dry Skin ke liye Best Moisturizer
Dry Skin ke liye Best Moisturizer

पैरासॉफ्ट एक बहुत ही अच्छी क्रीम है, जो की स्पेशली ड्राई और सेंसेटिव स्किन वालों के लिए बनाई जाती है। अक्सर सर्दियों में ड्राई स्किन वालों की प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ जाती है, उनके त्वचा काफी रफ टफ और बहुत खराब दिखने लगती है  क्योंकि उनके चेहरे का moisture बिल्कुल भी नहीं होता है, उनके चेहरे पर सारा चला जाता है, और उन्हें एक बहुत एक्स्ट्रा मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ती है। अपनी त्वचा अपने चेहरे के लिए तो आपके लिए यह पैरासाॅफ्ट क्रीम भी बहुत ही अच्छी क्रीम साबित हो सकती है, डेली उसे के लिए।

इस पैरासाॅफ्ट क्रीम में इंग्रेडिएंट्स व्हाइट पैराफिन और लिक्विड पैराफिन है, जो कि आपकी त्वचा को सॉफ्ट और मॉइश्चराइज बनाने का काम करता है, सर्दियों की वजह से आपके चेहरे काफी ज्यादा ड्राई हो जाते हैं उन्हें इचिंग होने लगती है रेडनेस आ जाती है, तो यह उन सबको बहुत ही अच्छे से बैलेंस करने का काम करती है।

इस क्रीम की एक और अच्छी बात है कि यह परबीन फ्री है, और कोई भी ऐसे केमिकल नहीं है जो कि आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचती हो, और यह क्रीम आप छोटे बच्चों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की बहुत छोटे बच्चों की गालों पर रेडनेस या ड्राइनेस की वजह से इचिंग होने लगती है, लाल धब्बे हो जाते हैं तो आप इसे उनके लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह क्रीम बहुत ही ज्यादा सेफ क्रीम है।

कीमत (Price) 143 Rs.
मात्रा (Quantity)60 ml 
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)dry skin and sensitive skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 3 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) White Soft Paraffin 13.2% & Liquid Paraffin 10.2% w/w
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

ड्राई स्किन वालों के लिए लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’s)

क्या मॉइस्चराइजर त्वचा को काला करता है?

Ans. जी नहीं मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को काला नहीं करता है। यह पूरी तरह आपके मॉइश्चराइजर के ऊपर है, कि आप किस तरह का मॉइश्चराइजर अपने लिए इस्तेमाल करते हैं। कई तरह के मॉइश्चराइजर में कुछ ऐसे केमिकल्स मिलाए गए होते हैं, जो आपकी त्वचा को बिल्कुल सूट नहीं करते हैं। और कहीं ना कहीं आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं, भले वह नुकसान आपको इनिशियल स्टेज पर दिखाई ना देता हो, लेकिन आप उसे मॉइश्चराइजर को जब लंबे समय के लिए इस्तेमाल करते हैं।

तो आपको आपके चेहरे में फर्क नजर आने लगता है, और वह फर्क आपको आपके चेहरे काला होने के रूप में नजर आ सकता है, या आपके चेहरे पर लाल धब्बे या दाने ना हो सकते हैं, या फिर आपके चेहरे का टोन एवं अनइवन हो सकता है, यह सारे सिमटेम आपको उसे मॉइश्चराइजर के सूट न करने से हो सकता है। इसलिए आप हमेशा अपने लिए ऐसा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें, जो आपके चेहरे को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचा, और उसे मॉइश्चराइजर में कम से कम केमिकल का इस्तेमाल किया गया हो।

ड्राई स्किन के लिए कौन सा मॉइस्चराइजर अच्छा होता है?

Ans. वैसे तो मार्केट में बहुत सारे ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर अवेलेबल हो चुके हैं, पर आपके लिए कौन सा सूटेबल मॉइश्चराइजर है। यह कह पाना एक बहुत बड़ा चैलेंज हो जाता है। कि हमारे स्किन टाइप की को कौन सी मॉइस्चराइजर क्रीम सूट करेगी, और कौन सी हमारे स्किन को मॉइश्चराइजर की जरूरत है।

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव और ड्राई है, तो आपको सिर्फ नेचुरल प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने चाहिए। वह थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन आपकी स्किन की हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं, आप लोटस का मॉइश्चराइजर ट्राई कर सकते हैं, स्किन फ्रूट का ट्राई कर सकते हैं, आप आयुर्वेद, बायोटीन का या हिमालय का मॉइश्चराइजर भी ट्राई कर सकते हैं। आपको बस मॉइश्चराइजर में इतना देखना है कि वह मिनरल ऑयल और पैराबेन फ्री होना चाहिए, बाकी ज्यादा से ज्यादा नेचुरल इनग्रेडिएंट्स हो, तो और ज्यादा अच्छे हैं। वैसे क्रीम आपके ड्राई स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है।

सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर कौन सा है?

Ans. सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर बताना तो बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है, बेहतर होगा कि आप अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह करके अपने लिए एक अच्छा सा मॉइश्चराइजर खरीद ले।

आपकी स्किन टाइप को कौन सा मॉइश्चराइजर सूट करता है, यह या तो आप जान सकते हैं या आपके डॉक्टर बता सकते हैं। अगर आपकी ऑइली स्किन है तो उसके मुकाबले आपको जेल बेस्ट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो आपको ज्यादा moisture देने वाली क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए, हर मॉइश्चराइजर अपने आप में एक अलग गुण रखता है, जो हर एक अलग स्किन टाइप के लिए होता है।

भारत में नंबर 1 मॉइस्चराइजर कौन सा है?

Ans. वैसे तो भारत का No. 1 मॉइश्चराइजर एक बताना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है, लेकिन आप किसी अच्छे मॉइश्चराइजर के साथ अगर जाना चाहते हैं, तो आपके लिए आयुर्वेदिक मॉइश्चराइजर या हर्बल प्रोडक्ट से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। जो बिल्कुल ही केमिकल फ्री प्रोडक्ट होते हैं, वह बहुत ही अच्छे प्रोडक्ट होते हैं।

इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स में कम से कम केमिकल हो और ज्यादा से ज्यादा आयुर्वेदिक और हर्बल इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हो, वहीं भारत का नंबर वन मॉइश्चराइजर हो सकता है।

चेहरे पर कौन सा मॉइस्चराइजर लगाएं?

Ans. आपको अपने चेहरे पर कोई भी मॉइश्चराइजर लगाने से पहले, उनका इंग्रेडिएंट्स जरूर चेक करना चाहिए। और साथ में आपको यह पता होना चाहिए, कि आपका स्किन टाइप कौन सा है, क्या आपका स्किन टाइप ऑयली है या फिर ड्राई है या फिर नॉर्मल है या कोंबो इन सभी प्रकार के त्वचा और स्क्रीन टोन के अनुसार अलग-अलग मॉइश्चराइजर मार्केट में अवेलेबल है, तो आपको कौन सा मॉइश्चराइजर अपने चेहरे पर लगाने से फायदा होता है, यह आपको आपकी स्किन स्ट्रक्चर से ही पता चलेगा। अगर आपको इसके लिए पूरी जानकारी चाहिए तो आप मेरे पूरे पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष | Conclusion

आज इस लेख में, इस आर्टिकल में हमने बहुत सारे ऐसे क्रीम के बारे में जाना है, जो की ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीम है। हम हर तरह के क्रिम अपने चेहरे पर लगा लेते हैं, या लगा सकते हैं। लेकिन एक ऐसी क्रीम हर एक स्किन टाइप वालों के लिए होती है, जो उनके लिए सूटेबल होती है। जैसे की ड्राई स्किन वाले जेल बेस्ट क्रीम नहीं लगा सकते, क्योंकि उनके चेहरे में उनके त्वचा को वह उतना moisture नहीं दे पाएगा, जो कि उन्हें एक दीप मॉइश्चराइजर दे सकता है।

मैं आज इस पोस्ट में वही कुछ दीप मॉइश्चराइजर आपके लिए लेकर के आई हूं, जो की स्पेशली ड्राई स्किन वालों के लिए है, जो कि आपकी त्वचा को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। केमिकल फ्री है और कुछ केमिकल ऐसे हैं जो आपके चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचने वाले हैं, ऐसे कुछ क्रीम प्रोडक्ट्स में आपके लिए इस पोस्ट में लेकर के आई हूं। उनके प्राइस उनके इंग्रेडिएंट्स सारे आपको उसमें मेंशन किए हुए मिल जाएंगे।

अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आती है, तो प्लीज मुझे कमेंट में एक बार जरूर बताएं, ताकि मैं आपके लिए ऐसे ही और भी पोस्ट लेकर आ सकूं, और अगर आपके मन में कोई सवाल है, मेरे इन क्रीम को लेकर तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं, मैं आपके सवालों का जवाब जरूर दूंगी। 

इसे भी पढ़ें 

Leave a Comment