Best 5+ Dry Skin Ke Liye Cream | रूखी त्वचा के सबसे बेहतरीन क्रीम

अगर आप लोगों की भी ड्राई स्किन है तो यह Dry Skin Ke Liye Cream के ऊपर लेख आपके लिए लिखी गई है। Dry Skin वालों की समस्या तब बढ़ जाती है जब सर्दियां आ जाती है, और इन सर्दियों में सभी टाइप के स्किन वालों के लिए प्रॉब्लम बढ़ जाती है।

ऐसे में आपको अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है, लेकिन जिनकी ड्राई या बहुत ज्यादा ड्राई स्किन है उनकी त्वचा सर्दियों में काफी ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है, उन्हें बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है अपनी स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज रखने के बावजूद भी उनकी त्वचा में इचिंग, सोरायसिस और भी कई ऐसी पैचेज हो जाते हैं जो आपकी त्वचा के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो जाते हैं।

इस लेख में आप लोगों को Dry Skin Ke Liye Cream देखने को मिलेगी और उसके बारे में पूरी जानकारी आप लोगों को मिलेगी। इसलिए इस लेख को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ें, अगर आपके भी ड्राई स्किन है तो आपके लिए यह लेखक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

आप अपने स्किन के लिए एक सही क्रीम का चुनाव कर सकते हैं, जिसे आप सर्दियों तथा गर्मियों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपकी ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज रखने के साथ उसे गोइंग इफेक्ट देता है। साथ ही आपके चेहरे के दाग धब्बे को भी हटता है तो आईए देखते हैं वह कौन-कौन से Dry Skin Ke Liye Cream है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

1. Biotique Saffron Nourishing Day Cream

Dry Skin Ke Liye Cream

Biotique Saffron Nourishing Day Cream के बारे में मैं आपको यह बताना चाहूंगी, कि Biotique एक काफी बेस्ट प्रोडक्ट है। इस क्रीम पर लिखा गया है कि यह सभी टाइप स्किन वालों के लिए सूटेबल है। लेकिन मैं आपको इसके इस्तेमाल के बाद यह बताती हूं कि यह सिर्फ ड्राई, नॉर्मल और कांबिनेशन स्किन टाइप वालों को सूट हो सकती है। ऑयली स्किन वाले ईसे इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह उनकी त्वचा को और ज्यादा ऑयली बना सकता है, सिर्फ गर्मी तथा शुरुआती ठंडी में इस्तेमाल कर सकते हैं। तब आपको बहुत अच्छे से आपको काम करके दिखाएगा, और आपको एक Dry Skin Ke Liye Cream मिल जाएगा।

यह टब की पैकेजिंग में आपको मिल जाता है, जो की काफी ट्रैवल फ्रेंडली है, ऊपर से आपको कार्डबोर्ड के बॉक्स में मिलता है और अंदर छोटा सा टब है जिसके ढक्कन के अंदर डिवाइडर लगा है जिस प्रोडक्ट ढक्कन में नहीं आता है। यह ट्रैवल फ्रेंडली पैकेजिंग देता है इसके प्राइस के बात करें तो 50 ग्राम की क्वांटिटी ₹230 में आपको मिल जाती है। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदने जाते हैं तो हो सके कि आपको और सस्ते दाम में मिल जाए, क्योंकि अधिकांश यह सारे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट चलते रहते हैं। यह बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर तो साबित हो सकता हैं आपको आपके चेहरे पर एक अच्छा ग्लो नजर आता है।

Biotique Saffron Nourishing Day Cream की इंग्रेडिएंट्स की बात करें तो, आपको इसमें केसर, पिस्ता, बादाम तेल, नीम ऑयल, हल्दी के गुण भी मिल जाते हैं। जो कि यह सारी चीज आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। यह प्रोडक्ट क्लेम करता है कि यह क्रीम कोई ब्यूटी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि यह ब्यूटी क्रीम है और अगर आप इसे लगातार इस्तेमाल करते रहते हैं तो यह आपकी त्वचा पर आपके चेहरे पर एक अच्छा सा ग्लो भी छोड़ जाता है। इसकी कंसिस्टेंसी काफी थीक है और स्किन में काफी अच्छे से ब्लेंड हो जाती है, जिससे आपकी त्वचा काफी हाइड्रेटेड और नर्सिंग महसूस करती है।

2. Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream

Dry Skin Ke Liye Cream
Dry Skin Ke Liye Cream

अगर आपकी त्वचा ड्राई है और आपको पिगमेंटेशन, झाइयां, छाईया, ब्लैमिशेज जैसी समस्याएं हैं उसकी Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए। Mamaearth ब्रांड के बारे में तो आप लोगों को पता ही होगा, जो की काफी कम समय में अपना काफी नाम कर चुकी है। इंडिया में और इंडिया के बाहर, क्योंकि यह एक नेचुरल बेस्ड प्रोडक्ट बनाती है इसलिए इससे लोग काफी ज्यादा जुड़ पाए है।

Mamaearth अपने प्रोडक्ट में किसी प्रकार के हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं करती है। जैसे की फेस क्रीम में भी SLS और परबीन का इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि इस क्रीम में बेसिल फ्लावर एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही इसमें लैवंडर ऑयल एक्सट्रैक्ट मिलाया गया है।  

इसके प्रमुख इंग्रेडिएंट्स है मलबेरी एक्सट्रैक्ट यानी की सहतुंत का आर्ग इसमें इस्तेमाल किया गया है जो कि आपकी त्वचा के डलनेस है उसको खत्म करने के साथ उसे बेदाग और दाग धब्बों से मुक्त करता है। यह पूरी तरह से डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड क्रीम है जो कि आपके चेहरे के अनइवन टोन पिगमेंटेशन तथा दाग धब्बों को हटाने में काफी कारगर साबित होती है। साथ ही इसमें शिया बटर और विटामिन C का इस्तेमाल किया गया है इस लिए यह Dry Skin Ke Liye Cream परफेक्ट है, इस क्रीम में एंटी फंगल मटेरियल प्रोडक्ट भी पाए जाते हैं जो कि आपका पिंपल के बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है।

वैसे तो यह क्रीम ऑल स्किन टाइप वालों के लिए डिजाइन की गई है, लेकिन ऑइली स्किन वालों को अपने स्किन को ध्यान में रखते हुए, बहुत कम अमाउंट में इसका इस्तेमाल करना चाहिए। यह प्रोडक्ट क्लेम करता है कि अगर आप इस दिन में दो बार इस्तेमाल करते है तो आपको उसके ज्यादा अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं आपको इसका रिजल्ट पाने के लिए फेस वॉश के बाद बिना मेकअप, मॉइश्चराइजर के पहले इस फेस क्रीम को अप्लाई कर लेना चाहिए। उसके बाद ही आप कोई क्रीम या सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं, तब जाकर आपको इस क्रीम के बेनिफिट मिलता है।

बात करें इसके पैकेजिंग की तो एक पंप के बोतल में आपको मिल जाता है जिसे इस्तेमाल करना काफी इजी हो जाता है, इसकी कीमत 499 है जिसमें आपको 30 ml क्वांटिटी मिल जाती है। इसकी सेल्फ लाइफ की बात करें तो आपको इसमें 2 साल की सेल्फ लाइफ मिलती है, यह प्रोडक्ट आपको थोड़ा महंगा लग सकता है लेकिन अगर आप बेदाग चेहरा चाहते हैं तो आपको इतने खर्चे तो उठाने पड़ेंगे। आपकी अपनी चॉइस है कि आपको इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है या नहीं करना है और मेरा काम आपको इसके बारे में जानकारी देना है जो कि मैं दे चुकी हूं।

3. Kaya Youth Oxy-Infusion Day Cream

Dry Skin Ke Liye Cream
Dry Skin Ke Liye Cream

जैसे कि आप सब जानते हैं सर्दियां शुरू हो गई हैं और इस मौसम में किसी टाइप की भी स्किन हो वह ड्राई होना शुरू हो जाति है, बल्कि ज्यादा से ज्यादा ऑइली स्किन भी इस मौसम में ड्राई फील करती हैं। ऐसे में आपको एक अच्छे क्रीम की जरूरत पड़ती है जो कि आपको मॉइश्चर भी देता है और आपके डे क्रीम जैसा भी काम करता है, जिसे लगाने के बाद आपको कोई और फेयरनेस क्रीम लगाने की भी जरूरत महसूस न हो, अगर कोई ऐसी क्रीम आपको मिल जाए तो उसकी बात ही कुछ और होगी।

तो यह Kaya Youth Oxy-Infusion Day Cream यह क्रीम स्किन पे इस्तेमाल करने से आपको महसूस होगा कि आपके चेहरे पर एक वाइट टिंट आ गया है जो कि इसमें SPF 15 है, जिसके कारण आ जाता है कोई भी क्रीम है जिसमें सनस्क्रीन इस्तेमाल किया गया हो, उस टाइप के क्रीम आपके चेहरे पर हल्का व्हाइट कास्ट लेकर जरूर आती है जो की देखने में खराब नहीं बल्कि अच्छा ही लगता है। 

बात करें इसके कीमत की तो आपको 149 की कीमत में 20 ml की क्वांटिटी मिल जाती है जो कि सफिशिएंट अमाउंट है 150 के हिसाब से, यह कार्डबोर्ड के पैकेजिंग में आपको मिलती है जिसका पैक देखने से आपको काफी लग्जरियस फील होगा। अंदर की जो क्रीम है वह नॉर्मल जैसे सभी क्रीम्स ट्यूब के फॉर्म में आते हैं उसी तरह आपको मिल जाता है, अगर आप कोई ऐसी क्रीम चाहते हैं जो की SPF का कभी काम कर जाए और डे क्रीम के तौर पर भी आप उसे लगा सके, तो यह Dry Skin Ke Liye Best Cream साबित हो सकती है।

इसकी कंसिस्टेंसी थीक फॉर्म में है बहुत ज्यादा नहीं लेकिन क्रीमी फॉर्म में है। आप इसे जब अपनी स्किन पर ब्लेड करते हैं तो यह थोड़ा सा टाइम लेता है ऑब्जर्व होने में लेकिन जब अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाता है तो यह आपकी त्वचा को काफी अच्छा मॉइश्चर देता है और एक फेयरनेस ग्लो भी लेकर के आता है। 

यह क्रीम क्लेम करती है कि यह आपकी स्किन में ऑक्सीजन को सप्लाई करता है जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग नजर आती है और इसे आपको साफ-सुथरे फेस पर दिन में दो बार लगाना है।

4. Roop Mantra Ayurvedic Medicinal Cream

Dry Skin Ke Liye Cream
Dry Skin Ke Liye Cream

Roop Mantra Ayurvedic Medicinal Cream की बात करें, तो यह एक पूरी तरह से आयुर्वेदिक क्रीम है जिसके लगाने के आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं अगर आपकी ड्राई स्किन है और सर्दियों में वह काफी सेंसिटिव हो जाती है, जिससे आपको कोई भी प्रोडक्ट सूट नहीं करता है किसी प्रकार का कॉस्मेटिक प्रोडक्ट अगर आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं चाहे वह मॉइश्चराइजर हो या क्रीम हो और वह आपके चेहरे पर अच्छा असर दिखाने के बजाय, आपकी स्किन को और डैमेज कर रहा है और आप Dry Skin Ke Liye Cream ढूंढ रहे हैं, तो आपको एक बार Roop Mantra Ayurvedic Medicinal Cream का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

यह आयुर्वेदिक होने के कारण ड्राई स्किन और सेंसेटिव स्किन पर काफी अच्छा काम करता है, और उसे किसी प्रकार के डायमेज से बचाता है और पहले से हुए डैमेज को ठीक करता है।

इस रूप Roop Mantra Ayurvedic Medicinal Cream का इस्तेमाल महिला तथा पुरुष दोनों ही कर सकते हैं। इस आयुर्वेदिक क्रीम में कुछ ऐसी प्राकृतिक रूप से आयुर्वेदिक तत्व मिलाए गए हैं जो की आपके चेहरे पर होने वाले एक्ने, पिंपल्स तथा उनके दाग धब्बों को भी हटाने में मदद करता है। यह आपकी त्वचा के डेड स्किन को भी निकाल कर आपकी नेचुरल ग्लोइंग स्किन को उभारने का मुख्य कार्य करता है।

साथ ही उम्र के साथ आने वाले एजिंग साइन को भी यह कम करता है, जैसे कि फाइन लाइन, झाइयां, झुर्रियां इन सबको यह रिकवर करता है और उन्हें आने से भी रोकता है। इतने सारे फायदे सिर्फ एक आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक में ही आपको मिल सकते हैं इसीलिए यह ड्राई स्किन के लिए क्रीम अच्छी है।

इसकी कीमत आपको मात्र 98 रुपए पड़ती है जिसमें आपको 30 ग्राम की क्वांटिटी मिल जाती है। साथ ही इसकी पैकिंग आपको वही ट्यूब में मिलेगी जो की काफी ट्रैवल फ्रेंडली होने के साथ आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे तो यह स्टोर्स पर आपको मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपको यह ऑफलाइन स्टोर्स पर नहीं मिलती है तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

यह आपको किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर बड़े आसानी से मिल जाती है, यह क्रीम आपकी त्वचा में होने वाले संक्रमण को भी रोकता है साथ ही किसी प्रकार की त्वचा संक्रमण को ठीक करने में कारगर साबित होता है, इसमें कई ऐसे तत्व मिलाए गए हैं जो की आयुर्वेदिक है जैसे कि एलोवेरा, तुलसी, हल्दी, गाजर, खीरा, बादाम, नीम, मधु, चंदन यह सारी चीज आपकी त्वचा के लिए कितने फायदेमंद है यह बताने की जरूरत नहीं है।

Related: Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2025)

5. Himalaya Nourishing Skin Cream

Dry Skin Ke Liye Cream
Dry Skin Ke Liye Cream

Himalaya Nourishing Skin Cream यह क्रीम काफी पुराने समय से चली आ रही है और काफी ज्यादा अच्छी क्रीम मानी जाती है, बात करें कि यह क्रीम आपको किस-किस तरह का फायदा पहुंचती है तो यह एक मॉइश्चराइजिंग क्रीम है जो कि आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करने के साथ आपके चेहरे पर एक ग्लोइंग इफेक्ट लेकर आती है।

मार्केट में कई सारे ऐसे मॉइश्चराइजिंग क्रीम आपको मिल जाएंगे जो आपके चेहरे को मॉइश्चराइज तो करता है और साथ ही उसे काला दिखने लगता है, और कई मॉइश्चराइजर तो ऐसे हैं जो आपके त्वचा को ऑइली और चिपचिपा बनता है। लेकिन यह Himalaya Nourishing Skin Cream ना तो आपकी त्वचा को चिपचिपा और स्टिकी दिखता है बल्कि यह आपके चेहरे पर एक ग्लो लेकर भी आता है।

बात करें इसके पैकेजिंग की तो यह आपको प्लास्टिक टब में मिल जाता है जो की esey to use एंड ट्रेवल फ्रेंडली भी है, इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹85 में आपको 50 ml की क्वांटिटी के साथ मिल जाता है और सेल्फ लाइफ इसकी आपको 3 साल की मिल जाती है, जो की काफी अच्छा सेल्फ लाइफ माना जाता है किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के लिए, इसके फायदे की बात करें तो यह एक मॉइश्चराइजिंग क्रीम है, जो कि आपकी त्वचा को काफी दीपली मॉइश्चराइज करती है।

वैसे तो यह जो स्किन टाइप के लिए डिजाइन की गई है लेकिन ऑइली स्किन वाले इसे थोड़ी क्वांटिटी में अगर इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें ज्यादा बेहतर महसूस हो सकता है, बाकी ड्राई स्किन वाले इसे अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके जो मुख्य इंग्रेडिएंट्स है वह है एलोवेरा और विंटर चेरी इन दोनों का इस्तेमाल करके इस क्रीम को बनाया गया है, जो कि आपकी स्किन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने के साथ आपकी त्वचा को काफी ज्यादा ग्लो देने का काम करती है। अगर आपकी ड्राई स्किन हो चुकी है और काली पड़ चुकी है तो यह क्रीम आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है, यह आपकी त्वचा को 24 घंटे तक मॉइश्चराइज रखता है और साथ ही उसे ग्लोइंग बनाने का भी काम करता है। साथ ही यह आपके स्किन के डलनेस को भी खत्म करती है, यह Dry Skin Ke Liye Cream काफी अच्छा माना है।

6. LOTUS HERBALS NUTRAMOIST Skin Renewal Moisturising Creme

Dry Skin Ke Liye Cream
Dry Skin ke liye cream

LOTUS HERBALS NUTRAMOIST Skin Renewal Moisturising Creme यह क्रीम SPF 25 के साथ आपको मिल जाती है, यानी कि जब आप इस क्रीम को इस्तेमाल करते हैं तो आपको सनस्क्रीन अलग से लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह क्रीम ऑल टाइप स्किन के लिए डिजाइन की गई है यानी कि ऑयली के साथ ड्राई, कांबिनेशन स्किन वाले लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस क्रीम को लगाने का सबसे बड़ा बेनिफिट यह है कि यह आपको सनस्क्रीन के साथ आता है, तो आपको अलग से सनस्क्रीन लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है, यह Dry Skin ke liye cream  डेली इस्तेमाल के लिए क्रीम काफी अच्छी साबित हो सकती है, अगर आप भी Dry Skin ke liye cream ढूंढ रहे हैं तो इस क्रीम को भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

लोटस के सारे ब्रांड काफी नेचुरल तरीके से बनाए जाते हैं, इसीलिए इस प्रोडक्ट में भी प्लम और चेरी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि आपकी स्किन को ब्राइटें अप तो करते ही है मॉइश्चराइज भी रखते हैं। साथ ही यह आपकी स्किन के डलनेस को भी खत्म करते हैं चेरी एक्सट्रैक्ट आपके डैमेज सेल्स को रिवाइव करता है। साथ ही यह आपकी सूर्य से निकलने वाली हरिकारक करने से सुरक्षा भी प्रदान करता है, और आपकी त्वचा पर उपस्थित डार्क स्पॉट्स, झाइयां, ब्लैमिशेज और जो भी अनइवन टोन स्किन की प्रॉब्लम है उन सभी को खत्म करती है।

इसकी कीमत आपको बता दूं कि यह 455 रुपए में 50 ग्राम की क्वांटिटी मिल जाती है। पैकिंग की बात करें तो यह ऊपर से कार्डबोर्ड के बॉक्स में आपको मिलता है और अंदर में एक जार कंटेनर आपको मिल जाता है। जिसमें प्रोडक्ट स्टोर किया होता है, जो की काफी ट्रैवल फ्रेंडली होने के साथ इस्तेमाल करने में आसान माना जाता है और यह लोटस का प्रोडक्ट ऐसा है कि आप इसे किस भी ऑनलाइन परचेज प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं, या फिर किसी भी स्टोर से खरीद सकते हैं जहां भी आपको लोटस के प्रोडक्ट मिलते रहे हो।

अगर आप कोई हर्बल प्रोडक्ट ढूंढ रहे हैं जो की स्पेशली Dry Skin ke liye cream बनाई गई है, तो आप लोटस पर भरोसा कर सकते हैं यह आपकी त्वचा को किसी प्रकार से नुकसान भी नहीं पहुंचते हैं और आपको मनचाहा रिजल्ट मिल जाता है।

ड्राई स्किन के लिए क्रीम के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. ड्राई स्किन पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए?

ड्राई स्किन पर हमेशा मॉइश्चर युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। चाहे वह फेस वॉश हो या फिर क्रीम ध्यान रखें कि आप जो भी प्रोडक्ट अपनी त्वचा पर लगा रहे हैं, वह दीप मॉइश्चर प्रदान करता हो, क्योंकि ड्राई स्किन वालों के लिए मॉइश्चर बहुत ज्यादा जरूरी तत्व है नहीं तो आपकी स्किन हमेशा ड्राई महसूस ही होती रहेगी। ड्राई स्किन वाले लोग अगर जेल बेस्ट फेस वॉश तथा मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करते हैं उनकी त्वचा के अनुसार उन्हें नामी नहीं मिल पाती है इसके कारण वह ड्राई की ड्राई स्किन ही रह जाती है।

2. रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम कौन सी है?

रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छी कोल्ड क्रीम निविया दीप मॉइश्चराइजर होता है मार्केट में कोई भी दीप मॉइश्चराइजर देने वाला कोल्ड क्रीम जो कि त्वचा के लिए सबसे अच्छा कोल्ड क्रीम माना जाता है। आप निविया या वैसलीन का कोल्ड क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं रूखी त्वचा के लिए joy का स्किन फ्रूट मॉइश्चराइजर भी काफी अच्छा मॉइश्चराइजर होता है वह ड्राई स्किन के लिए काफी अच्छा कोल्ड क्रीम माना जाता है।

3. क्या ड्राई स्किन के लिए क्रीम अच्छी होती है?

ड्राई स्किन के लिए क्रीम वही अच्छी होती है जो की स्पेशली ड्राई स्किन वालों के लिए बनाई गई हो, या फिर सेंसेटिव स्किन वाले के लिए बनाए गए क्रीम भी ड्राई स्किन वाले इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राइ तथा सेंसेटिव स्किन वाले क्रीम में कोई भी ऐसे केमिकल नहीं मिले गए होते हैं जो आपकी स्किन को किसी प्रकार से नुकसान पहुंचा सके, हार्मफुल केमिकल का ध्यान रखते हुए विशेष मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि जब ड्राई स्किन वाले लोग किसी क्रीम को इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अधिक मॉइश्चर की जरूरत होती है क्योंकि उनकी त्वचा काफी ज्यादा रुखी होती है और उनके सेल्स में अच्छे से नामी पहुंच सके। इसीलिए किसी दीप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। अगर आप अपने स्किन के टाइप बनाई गई, स्पेशल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो वह आपके स्किन के लिए अच्छा होता है।

4. चमड़ी रूखी होने का क्या कारण है?

अगर आपकी बॉडी अधिक मात्रा में पसीना नहीं बनती है और छोड़ती है तो उसके कारण भी आपको आपकी त्वचा रुखी नजर आ सकती है ऐसे में आपको अधिक मात्रा में पानी का सेवन करने के साथ ओमेगा 3 विटामिन E विटामिन C खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए। कई बार रूखी त्वचा होने का कारण जेनेटिक भी हो सकता है अगर आपके परिवार में सभी लोगों के त्वचा रुखी है तो आपकी भी त्वचा रूखी हो सकती है। ऐसे में आपको अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखते हुए अपने खाने-पीने में सुधार करने के साथ अच्छे बॉडी लोशन तथा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। जो कि आपकी रुखी चमड़ी को हाइड्रेशन के साथ मॉइश्चर देते रहे, अगर आपको रुखी सुखी चंडी की ज्यादा अधिक समस्या है तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

5. ड्राई स्किन किसकी कमी से होती है?

ड्राई स्किन होने का मुख्य कार्य आपकी बॉडी में ओमेगा 3 या विटामिन E की कमी के कारण हो सकता है, अगर आप भरपूर मात्रा में भी पानी का सेवन नहीं करते हैं तो इससे भी आपकी त्वचा ड्राई महसूस होती है। ऐसे में आपको सर्दी या गर्मी सभी मौसम में अपने बॉडी के पर्याप्त मात्रा में पानी देना चाहिए। अगर आप खाने पीने में ज्यादा तेल घी का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनसे दूरी बनाकर रखते हैं तो उससे भी आपकी त्वचा ड्राई महसूस होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अगर आप ज्यादा तला भुना खाना शुरू कर दें तो आपकी त्वचा नॉर्मल हो जाएगी। अगर आप की त्वचा नेचरली ड्राई है तो आपको अपने खाने-पीने में सुधार करने के साथ फल फूल अधिक मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिए। ओमेगा 3 युक्त सूखे मेवे तथा सब्जियों का सेवन करना चाहिए, इन सभी की कमी से आपके त्वचा ड्राई महसूस करती है।

6. क्या ड्राई स्किन को ठीक होने में ज्यादा समय लगता है?

ड्राई स्किन को ठीक करना जैसे कि किसी काले व्यक्ति को गोरा करना है, जैसे की कोई भी प्राकृतिक रूप से काले रंग का व्यक्ति एकदम से गोरा नहीं हो सकता है, हां आप उसके कुछ स्किन केयर करके या अच्छी देखभाल करके उसके शेड को एक से दो टोन लाइट कर सकते हैं, लेकिन आप उसे पूर्ण रूप से गोरा नहीं बना सकते हो। इस प्रकार प्राकृतिक रूप से ड्राई स्किन कभी भी ऑयली स्किन के जैसे नहीं हो सकती है या फिर नॉर्मल स्किन के जैसे नहीं हो सकती है आप कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके अपने त्वचा की अच्छे से देखभाल करके अपने ड्राई स्किन को ड्राई रहने से बचाव के रख सकते हैं, लेकिन आप उसे पूर्ण रूप से कभी भी नॉर्मल या ऑइली स्किन की तरह नहीं बना सकते हैं। आपको अपने ड्राई स्किन को नॉर्मल रखने के लिए हमेशा अच्छे मॉइश्चराइजर और बॉडी लोशन का सहारा लेना पड़ेगा, जब तक आप इन सभी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते रहेंगे आपके ड्राई स्किन आपको ड्राई महसूस नहीं होगी।

निष्कर्ष | Conclusion 

आज इस लेख के माध्यम से Dry Skin ke liye cream के बारे में जानकारी ली है, इस लेख में बताई गई सारे क्रीम स्पेशली Dry Skin ke liye cream बताई गई है। अगर आप लोगों की भी ड्राई स्किन है तो इन सभी क्रीम में से अपने लिए एक क्रीम का चुनाव कर सकते हैं, जो आपके बजट के अनुसार हो और आपकी स्किन टेक्सचर के अनुसार आपको सही लगे।

किसी भी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए, पैच टेस्ट अगर आप नहीं करते हैं तो हो सकता है उस नए प्रोडक्ट से आपको किसी प्रकार की एलर्जी या फिर रैशेज हो सकते हैं। इसीलिए पैच टेस्ट करना जरूरी होता है इससे आपको यह पता चल जाता है कि वह नई प्रोडक्ट या क्रीम आपको सूट कर रही है या नहीं कर रही है। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment