Best 9+ Dry Skin Ke Liye Face Wash in Hindi | रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश

Hello, दोस्तों कैसे हैं आप सब, उम्मीद करती हूं आप सब स्वस्थ होंगे। तो आज हम इस आर्टिकल में Dry Skin Ke Liye Face Wash कौन-कौन से हैं, के बारे में जानकारी लेंगे। जैसा कि आप सबको पता है हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स, स्किन केयर प्रोडक्ट्स होते हैं, इसी तरह से हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग फेस वॉश या सोप, बॉडी वॉश भी होते हैं, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको ऑयल कंट्रोल वाले फेस वॉश या कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने चाहिए।

इस प्रकार अगर आपकी त्वचा ड्राई है और रूखी सूखी रहती है तो आप जो भी प्रोडक्ट अपने स्कीन पर अप्लाई करते हैं, चाहे वह फेस वॉश हो या मॉइश्चराइजर हो या कोई भी स्किन केयर प्रोडक्ट हो आपको वह हमेशा एक्स्ट्रा मॉइश्चराइजर ढूंढना पड़ता है और इस्तेमाल करना चाहिए। 

Contents

Dry Skin Ke Liye Face Wash | रूखी त्वचा के लिए फेस वॉश

इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में विशेष करके Dry Skin Ke Liye Face Wash लेकर के आए हैं जो आप अपने बजट और अपने सूटेबल के अनुसार चूस करके इस्तेमाल कर सकते हैं, सारे प्रोडक्ट्स में मिलाए गए इंग्रेडिएंट्स और प्राइस और क्वांटिटी आपको हर प्रोडक्ट के नीचे देखने को मिल जाएगी, अधिक जानकारी के लिए आप इस पूरे आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढ़ सकते हैं, जिससे कि आपके दिमाग में कोई शंका नहीं रह जाएगी। 

तो चलिए देखते हैं Dry Skin Ke Liye Face Wash कौन-कौन से हैं।

1. Nivea Milk Delight Face Wash Honey | निविया मिल्क डेलाइट फेस वॉश

Nivea milk delight face wash Honey यह फेस वॉश बहुत ही क्रीमी और मिल्की लगता है, इसे इस्तेमाल करने के बाद आपकी त्वचा बिल्कुल सॉफ्ट और एकदम क्लीन नजर आने लगती है। यह ड्राई स्किन वालों के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है ड्राई स्किन वाले इसे गर्मी तथा सर्दी दोनों टाइम में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें काफी सारे ऐसे विटामिन डाले गए हैं, जो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखने का काम करते हैं, यह आपको कहीं भी ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाता है, इसका प्राइस 175 रुपए है और यह आपको 100 ml की बोतल में मिल जाता है।

यह आपकी त्वचा को बहुत ही ज्यादा स्मूथ और हेल्दी कर देता है इस फेस वॉश का आपको झाग बिल्कुल भी फील नहीं होगा। जैसा कि आप सब जानते हैं मिल्क एक नेचुरल क्लींजर है जो कि आपकी त्वचा को साफ करने के साथ-साथ काफी अच्छा moisture देता है, और इसका PH मान आपके स्किन के लिए बिल्कुल सूटेबल होता है। अगर आपकी भी त्वचा रुकी सुखी और ड्राई हो गई है और आपके चेहरे से नेचुरल ग्लो बिल्कुल चला गया है तो आप भी Dry Skin Ke Liye Face Wash  इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

वैसे इसके कई सारे रेंज आपको मार्केट में अवेलेबल मिल जाएंगे जो की टर्मरिक होता है, वह एक्ने प्रोन स्किन के लिए है, सैफरन है यानी जो की स्पेशली ड्राई स्किन वालों के लिए बनाए गए अब अपने स्किन के अकॉर्डिंग इसमें से कोई सा भी फेस वाश इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आप भी Dry Skin Ke Liye Face Wash ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा।

कीमत (Price) 175 Rs
मात्रा (Quantity) 100 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)Dry Skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) Aqua, Glycerin, Sodium Laureth Sulfate, Acrylates Copolymer,
Cocamidopropyl Betaine, Phenoxyethanol, Potassium Cocoyl Glycinate, Ethylparaben, Methylparaben,
Polyquaternium-Potassium Cocoate, Sodium Hydroxide, Mannitol, Microcrystalline Cellulose, Sine Adipe
Lac, Sodium Lauryl Sulfate, Sodium Benzoate, Caprylic/Capric Triglyceride, Hydroxypropyl Cellulose, Butylene
Glycol, Aluminum Hydroxide, Decyl Glucoside, Hydroxypropyl Methylcellulose, Silica, Lactic Acid, Crocus Sativus
Flower Extract, Potassium Sorbate Alcohol, Partum, CI 77891, CI 77491, CI 73360, CI 77007
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

2. Cetaphil Gentle Skin Cleanser | सेटाफिल जेंटल स्किन क्लींजर

Cetaphil gentle skin cleanser के बात करें तो, यह सभी टाइप स्किन वालों के लिए सूटेबल है और यह डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड फेस वॉश है, जो कि आपको किसी प्रकार से कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाएगा। साथ ही आपकी त्वचा को इनफेक्टेड बैक्टीरिया से प्रोटेक्ट करेगा, अगर आपकी फेस एक्ने प्रोन टाइप है, या फिर सेंसिटिव है, ऑयली है, ड्राई है, यह आपकी हर स्किन टाइप को सूट करेगा। इसमें ऐसे सारे इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं, जो कि आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड भी रखना यह फेस वॉश आपको पूरी तरह से केमिकल फ्री तथा शॉप फ्री मिल जाता है, यह भी आपके लिए एक बहुत अच्छा Dry Skin Ke Liye Face Wash साबित हो सकता है।

इस फेस वॉश को बनाने में किसी प्रकार का साबुन या डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके कारण यह आपकी त्वचा के नेचुरल ऑयल को खत्म नहीं करती है। सिर्फ जो आपकी त्वचा पर एक्सेस तेल होता है उसे रिमूव कर देती है, सेटफिल जैंटल स्किन क्लींजर नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बनाया गया है, और यह आपको डॉक्टर द्वारा भी डॉक्यूमेंट किया जाता है, अगर इसके फायदे की बात करें तो Dry Skin Ke Liye Face Wash साबित हो सकता है। यह आपके रिंकल्स को रिमूव करता है, डार्क सर्कल को हटाता है, पिंपल्स के दाग तथा पिंपल्स को काम करता है। 

इसमें नेचुरल इनग्रेडिएंट्स के साथ-साथ आपको विटामिन E विटामिन B3 तथा विटामिन b5 मिल जाता है। जो आपकी त्वचा को अच्छे से क्लीन करने के साथ-साथ एक अच्छा मॉइश्चर देने का भी काम करता है, यह आपको 300 कुछ रुपए में ऑफलाइन मिल जाता है 125 ml आपको ₹300 में आसानी से मिल जाता है। तो ड्राई स्किन और सेंसेटिव स्किन वालों के लिए यह एक बहुत ही अच्छा फेस वॉश साबित हो सकता है। 

कीमत (Price)305 Rs.
मात्रा (Quantity) 125 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) Dry Skin 
अधिक्तम उपयोग (Self life) 2 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)Hydrating Glycerin,
Essential Vitamin B3
& Pro-Vitamin B5
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

3. Wow Aloe Vera Hydrating Face Wash | एलोवेरा हाइड्रेटिंग फेस वॉश 

यह प्रोडक्ट wow ब्रांड से लिया गया है जैसे कि आप सब जानते हैं कि अगर आपने कभी भी कोई wow ब्राड का प्रोडक्ट इस्तेमाल किया होगा, तो आपको यह पता होगा कि वह ब्रांड के सारे प्रोडक्ट डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड होते हैं। इसलिए आपको इस फेस वॉश के साइड इफेक्ट्स की डरने की कोई बात ही नहीं है, लेकिन आपको इस फेस वॉश से कई सारे फायदे जरूर मिल सकते हैं।

जैसे कि आप लोगों ने देखा कि इसमें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया गया है, कहने का मतलब एलोवेरा जेल आपको आपकी फेस को क्लीन तो करेगा। ही आपके फेस को अच्छे से क्लीन करने के साथ यह ड्राइ भी बिल्कुल नहीं करेगा, क्योंकि जैसा कि आपने देखा कि यह हाइड्रेटिंग फेस वॉश है यानी कि इसमें हाइड्रेटिंग सीरम मिले गए हैं। 

इस फेस वॉश में आपको एक फेस वॉश के साथ-साथ एलोवेरा के फायदे भी देखने को मिल जाते हैं। आप जितनी बार अपनी चेहरे को इस फेस वॉश से वॉश करेंगे आपको एक क्लियर टोन के साथ एलोवेरा के गुडनेस भी अपनी त्वचा पर मिल जाएगी। बात करें इसमें मिलाए गए केमिकल की तो यह बिल्कुल परबीन, सल्फेट, सिलिकॉन, फ्री प्रोडक्ट है, तो आपको इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही इसमें किसी प्रकार का कोई कलर भी ऐड नहीं किया गया है, नाहीं कोई परफ्यूम ऐड किया गया है तो आप बिल्कुल फ्री होकर के अपने लिए Dry Skin Ke Liye Face Wash use कर सकते हैं। 

यह फेस वॉश यह क्लेम करती है, कि यह आपकी स्किन को क्लियर करने के साथ-साथ यह आपके पिगमेंटेशन को भी कम करती है, यानी कि आपके चेहरे के कालेपन को भी कम करती है साथ ही यह आपके ओपन पोर्स को भी टाइट करती है, जिसके कारण तेल कम प्रोड्यूस होता है और आपका चेहरा एक्ने पिंपल से बच्चा रहता है, साथ ही इसमें विटामिन बी है जो कि आपका त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है विटामिन ए है यह आपकी त्वचा के कॉलेजों को बूस्ट करता है, साथ ही आपको इसमें बहुत सारे और भी फायदे देखने को मिल जाते हैं।

कीमत (Price) 249 Rs
मात्रा (Quantity)100 g
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)Dry Skin
अधिक्तम उपयोग (Self life)3 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)Purified Water, camidopropyl Betaine, Glycerin
egetable Derived), Sodium Cocoyl
sethionate (and) Disodium Cocoyl
Glutamate, Cocomonoethanolamide,
Aloe Barbadensis Leaf Extract, D
Panthenol (Pro-Vitamin B5), Sodium
PCA, Sodium Hyaluronate (Hyaluronic
Acid), Camellia Sinensis (Green Tea)
Extract, Calendula Officinalis Flower
Extract, Cucumber Extract, Allantoin,
Fragrance, Carbomer, Xanthan Gum,
Triethanolamine, Tocopheryl Acetate
(Vitamin E), Sodium Benzoate,
Potassium Sorbate, Phenoxyethanol
& Sodium Gluconate.
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

Related:  11 ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन | Oily Skin Ke Liye Sunscreen In Hindi (2024)

4. Biotique Bio Honey Gel Face Wash | बायोटिक बायो हनी जेल फेस वॉश

यह Biotique bio honey gel Face Wash की आपको कई सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं। पहला फायदा तो यह है कि यह सिर्फ ड्राई स्किन वालों के लिए है, क्योंकि ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत ही कम प्रोडक्ट्स मार्केट में आपको देखने को मिलते हैं, तो यह स्पेशली ड्राई स्किन वालों के लिए ही डिजाइन किया गया है। इसे इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा तो मॉइश्चर और स्मूथ होगी ही साथ ही आपका फेस टोन को भी एक सेड से दो सेड तक लाइट करता है, यह आपके चेहरे के इंप्योरिटीज को खत्म करता है यह आपके चेहरे के पिगमेंटेशन को भी दूर करता है। 

अगर आपकी त्वचा पर मेकअप लगा हुआ है तो यह उसे भी रिमूव कर देता है, इसमें कोई भी केमिकल्स नहीं मिले गए हैं जिसके कारण आपको किसी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा। इसमें जो भी इनग्रीडिएंट्स मिलाए गए हैं, वह सारे हर्बल और कार्बनिक है जो कि आपको पैक पर देखने को मिल जाएंगे, और मैंने भी नीचे आपको मेंशन कर दिया है।

जैसा कि अगर आप जानते हैं तो आप यह जानते होंगे, कि बायोटिक के सारे प्रोडक्ट्स केमिकल फ्री होते हैं, इस फेस वॉश को भी इस्तेमाल करने का तरीका बिलकुल वैसा ही है जैसे आप नॉर्मल कोई भी अपना फेस वाश इस्तेमाल करते हैं, बिल्कुल वैसे ही आपको इस फेस वॉश को भी इस्तेमाल करना है।

जब आप इस फेस वॉश को इस्तेमाल करेंगे तो आपको फील होगा कि, यह आपकी त्वचा को धीरे-धीरे ड्राई से नॉर्मल करता जा रहा है। यानी कि जो आपकी त्वचा जो पहले बहुत ज्यादा ड्राई और रुखी नजर आती थी। वह पहले के मुताबिक थोड़ी कम हो जाएंगे, अगर आप इसे  2 महीने तक इस्तेमाल करते हैं तो। इसका प्राइस और क्वांटिटी बिल्कुल डीसेंट है, आपको ₹50 युटुब 50 ml की क्वांटिटी में मिल जाती है, अगर आप इसे ऑनलाइन देखते हैं तो यह आपको और भी सस्ती मिल सकती है। 

कीमत (Price) 50 Rs
मात्रा (Quantity)50 ml 
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)Dry Skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 3 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) Bio Honey Gel Contains: Banhaldi Rhizome-1.5%, Arjun Bark-0.9%, Neem Bark-1.8%, Ritha Fruit Pulp-3.0%, Ananas Fruit-3.0%, Madhu-1.8%, Purified Water Q.S.
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

5. Jovees Strawberry Face Wash | जोवीज़ स्ट्रॉबेरी फेस वॉश

Jovees strawberry face wash उन लोगों के लिए बहुत अच्छे फेस वॉश है, जिनके एक्स्ट्रा ऑलरेडी ड्राई रहती है इस फेस वॉश को इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा फुल डे ड्राई नहीं होगी। उसमें हमेशा नमी बनी रहेगी और मॉइश्चराइज रहेगी या फेस वॉश Dry Skin Ke Liye Face Wash स्पेशली बनाई गई है। अधिकांशत ड्राइव त्वचा वालों को बहुत कम ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं, जो उनकी त्वचा पर जादू की तरह काम करता है, जोवीज स्ट्रॉबेरी फेस वॉश बिल्कुल उसी तरह से ड्राई स्किन वालों की त्वचा के लिए काम करता है। 

Jovees strawberry face wash आपके लिए डीप क्लींजर का काम तो करता ही है, साथ में इसमें आपको स्ट्रॉबेरी के फायदे भी मिल जाते हैं जो आपकी सोच की पिगमेंटेशन को घटती है तथा आपके फेस कांप्लेक्शन को बढ़ाती है लाइट करती है। यह एक फार्म बेस्ट फ्री फेस वॉश है जो आपकी त्वचा को बिल्कुल भी ट्राई नहीं करेगी। इस्तेमाल करने के बाद जोवीस फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए स्ट्रॉबेरी के अलावा पपाया का भी ऑप्शन मिल जाता है, जो कि वह भी ड्राई स्किन वालों के लिए बनाया गया है पर स्पेशली आपके चेहरे की पिगमेंटेशन तथा झाइयों को कम करने के लिए बनाया गया है। 

कीमत (Price) 170 Rs
मात्रा (Quantity)120 ml 
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) Dry Skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 3 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)Strawberry extract, Jojoba extract, Vitamin-E Olvem
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

6. Lotus Jojoba Face wash | लोटस जोजोबा फेस वॉश

Lotus jojoba Face wash यह एक बहुत ही अच्छा हर्बल फेस वॉश है। ड्राई स्किन वालों के लिए वैसे तो इसे हर टाइप के स्कीन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन मुझे स्पेशली लगता है कि यह ऑइली स्किन वालों के लिए कम और ड्राई स्किन वालों के लिए ज्यादा बेहतर साबित होता है। क्योंकि यह आपकी त्वचा को आपकी स्किन को इतने अच्छे से नरीश कर देता है।के स्मूथ कर देता है कि आपको फील ही नहीं होगा,जी क्या आपने अपने चेहरे पर कोई मॉइश्चराइजर नहीं लगाया है सिर्फ फेस वॉश करने के बाद आपको इतना अच्छा रिजल्ट देखने को मिल जाता है। 

अगर आपकी ऑइली स्किन है तो फिर आपको यह फेस वॉश मेरे ख्याल से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह थोड़ा ज्यादा नारिशमेंट आपको दे देता है, जिनको ऑइली स्किन है उनको बहुत कम नारिशमेंट चाहिए होता है। अपने फेस पर और खास कर जब वह अपने फेस को वॉश करते हैं तो ऑइली स्किन वालों को कोई ऐसा फेस वाश इस्तेमाल करना चाहिए, जो उनके चेहरे पर उपस्थित तेल को अच्छे से क्लीन कर सके, Lotus jojoba Face wash में आपके छोटे-छोटे बिट्स मिल जाते हैं जो कि वह ईवाकार्डो और विटामिन E, जोजोबा ऑयल के होते हैं आपको उन्हें इस्तेमाल करते टाइम अच्छे से दबा लेना चाहिए, जिसके गुडनेस आपकी त्वचा पर आपको मिल जाए। 

यह बिल्कुल ट्रांसपेरेंट जेल फॉर्म में आपको मिल जाता है, क्योंकि काफी अच्छे से थोड़ी सी क्वांटिटी में आपका फेस को अच्छे से क्लीन कर देता है। तो मेरे ख्याल से ड्राई स्किन वालों के लिए यह फेस वॉश भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आप भी Dry Skin Ke Liye Face Wash ढूंढ रहे हैं, तो आप लोटस के इस प्रोडक्ट को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

कीमत (Price) 199 Rs
मात्रा (Quantity)120 ml 
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)Dry Skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 3 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) jojoba: gently cleanses, natural moisturise
provides deep skin nourishment & maintains natural pH balance.
Avocado: makes skin soft & supple.
Vitamin-E: prevents water loss from the skin I helps retain natural moisture.
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

Related: Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2024)

7. Aroma magic lavender face wash | अरोमा मैजिक लैवेंडर फेस वॉश

Aroma magic lavender face wash आपको एक बहुत ही क्यूट से कार्डबोर्ड के पैकेजिंग में मिल जाती है, जैसे बाकी अरोमा मैजिक के फेस वॉश होते हैं। बिल्कुल वैसे ही आपको पहले यह कार्डबोर्ड के बॉक्स में मिलती है, फिर उसके अंदर एक ट्यूब होता है जो 100 ml का होता है, वह आपको एक ट्यूब फ्लिप लॉक पैकेजिंग में मिल जाती है। यह स्पेशली ड्राई स्किन वालों के लिए बनाया गया है, अगर आप भी Dry Skin Ke Liye Face Wash ढूंढ रहे हैं तो आप एक बार इसे जरूर ट्राई करें। 

साथ ही इस फेस वॉश में किसी भी प्रकार के हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है जैसे कि पैराबेन, पैराफिन, कलर, अल्कोहल, सिलिकॉन यह सब किसी भी प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सके, बात करें इसके कंसिस्टेंसी की तरह से आपको व्हाइट कलर में हल्का पर्पल टिंट मिल जाता है, और इसकी खुशबू बहुत ही ज्यादा अच्छी है, जो की लैवेंडर के खुशबू होती है। बिल्कुल वैसे ही है और आपको इससे किसी प्रकार का कोई प्रॉब्लम नहीं होगा उस खुशबू को लेकर।

यह बिल्कुल शॉप फ्री है तो आपको बिल्कुल भी झाग नहीं देखने को मिलेगा। जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो। इसके कारण कहीं ना कहीं आपको इसकी क्वांटिटी थोड़ी ज्यादा लगती है इस्तेमाल करने में। तब जाकर आपको एक अच्छा क्लीन फेस वॉश मिलता है।

कीमत (Price)190 Rs
मात्रा (Quantity) 100 ml 
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)Dry Skin
अधिक्तम उपयोग (Self life)3 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient)Aqua, Decyl glucoside, Olive
esters, Butyrospermum parkii
butter, Lavandula angustifolia
essential oil, Rosa centifolia
essential oil, Citrus aurantium
dulcis extract and Glycine
soja extract.
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

8.  Mama Earth Aqua Glow Face Wash | ममएआर्थ एक्वा ग्लो फेस वॉश 

Mama Earth aqua glow face wash एक बहुत ही अच्छा ड्राई स्किन वालों के लिए फेस वॉश है। वैसे तो यह बहुत अच्छा फेस वॉश है, जो की हर स्किन को सूट कर जाती है। लेकिन स्पेशली इससे ड्राई स्किन वाले इस्तेमाल करें तो ज्यादा बेहतर होगा। क्योंकि इसमें हिमालय थर्मल वाटर और ह्वालूरॉनिक एसिड है, जो की ह्वालूरॉनिक एसिड है पावर हाउस आफ हाइड्रेशन होता है। जिस किसी प्रोडक्ट में हेल्लोरॉनिक एसिड मिलाया गया होता है, वह प्रोडक्ट आपकी त्वचा को बहुत ही ज्यादा स्मूथ और हाइड्रेटेड रखने का काम करते हैं। 

Mama Earth aqua glow face wash इसका कहना है कि यह आपकी त्वचा को बिल्कुल सॉफ्ट बना देगा, क्लोज करेगा बिल्कुल सफल बना देगा। जिससे आपकी त्वचा एकदम बेबी सॉफ्ट हो जाएगी, साथ ही यह परबीन फ्री प्रोडक्ट है तो आपको इससे डरने की कोई बात नहीं है कि इसमें कोई हार्मफुल केमिकल्स होंगे, ईसमें कोई हार्मफुल केमिकल्स नहीं है, लेकिन यह पूरी तरह से हर्बल प्रोडक्ट भी नहीं है।

इसमें कुछ केमिकल मिक्स किए गए हैं लेकिन वह इतनी कम मात्रा में मिक्स की गई है जिससे आपको कोई नुकसान नहीं होगा। बात करें इसके पैकेजिंग की तो यह कार्डबोर्ड बॉक्स में आती है, और अंदर से एक ट्यूब पैकेजिंग में आती है। साथ ही आपको इसका एक एप्लीकेटर ब्रूस मिल जाता है, जिसे आप फेस वॉश करते टाइम अपने स्कीन को रब कर सकते हैं

वैसे मामा आज के इस एका ग्लो फेस वॉश पर काफी सारे ऑफर्स चलते रहते हैं, बाय वन गेट वन फ्री बाय टू गेट तो फ्री तो अगर आप इस ऑफर में खरीदते हैं तो यह अराउंड आपको ₹300 में 100 ml का पैक पड़ जाता है, वैसे इसका प्राइस 399 है। फेस वॉश का main क्लेम यह है कि यह आपकी त्वचा को बिल्कुल हाइड्रेट कर देता है। जैसा कि मैंने बताया इसमें हाइड्रोनिक एसिड है तो यह आपकी त्वचा को बहुत अच्छे से हाइड्रेट करता है। रूखी सूखी त्वचा है तो उसमें नमी बनाए रखने में आपकी मदद करता है।

कीमत (Price)399 Rs
मात्रा (Quantity)100 ml 
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type)Dry Skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 3 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) Aqua, Cocamidopropyl Betaine, Sodium, Sodium Lauroyl Sarcosinate, Himalayan Thermal Water, Cocamide MEA, Sodium PCA, Phenoxyethanol, Capryloyl Glycine, Undecylenoyl Glycine, Glycerin, Polysorbate 20, Niacinamide, Aloe Vera Extract, Sodium Lauroyl Lactylate, Sodium Hyaluronate, IFRA Certified Allergen Free Fragrance, Menthol Crystals, Sodium Gluconate & Neem Leaf Extract.
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

9. Himalaya Moisturizing Aloe Vera Face Wash | हिमालय मॉइश्चराइजिंग एलोवेरा फेस वॉश

Himalaya moisturizing Aloe Vera face wash और क्लेम करता है कि यह आपकी त्वचा के ड्राइनेस को कम करेगा। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, और आप अपने लिए Dry Skin Ke Liye Face Wash आप ढूंढ रहे हैं, तो आप हिमालय का मॉइश्चराइजिंग एलोवेरा फेस वॉश जरूर ट्राई करें, इसमें खीरा और एलोवेरा दोनों के फायदे आपको देखने को मिल जाएंगे। हिमालय जैसा कि आप सब जानते हैं कि एक हर्बल प्रोडक्ट है, जिसमें आपको कोई भी हार्मफुल केमिकल देखने को नहीं मिलते हैं। यह पैराबेन, अल्कोहल फ्री प्रोडक्ट बनाते हैं, और ड्राई स्किन वालों के लिए हिमालय का यह फेस वॉश बहुत ही ज्यादा अच्छा माना गया है। 

यह आपकी त्वचा को बहुत ही ज्यादा हाइड्रेट रखेगा, क्योंकि इसमें एलोवेरा और खीरा मिलाया गया है। यह ड्राई स्किन वालों की त्वचा में काफी अच्छा मॉइश्चर लॉक करके रखता हैं, जिससे आपकी त्वचा ग्लो होगी, और हाइड्रेटेड फिल होती रहेगी, जैसा आपको फील होता है। जब आप अपने फेस को किसी साबुन या किसी हार्ड फेस वॉश से वॉश करते हैं, तो वह खींची खींची और रुखी महसूस होती है, तो आप यह हिमालय का मॉइश्चराइजिंग एलोवेरा फेस वॉश जब इस्तेमाल करते हैं। तो वह फीलिंग आपको नहीं आती है, क्योंकि आपके फेस वॉश होने के बाद यह आपकी त्वचा को काफी स्मूद और नरीश बना देती है। 

कीमत (Price)65 Rs
मात्रा (Quantity) 50 ml 
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) Dry Skin
अधिक्तम उपयोग (Self life) 3 years
सक्रिय सामग्री (Active ingredient) Aqua, Ammonium Lauryl Sulfate, Cocamidopropyl Betaine, Steam
Acid, Glycerin, Sodium Lauroyl Sarcosinate, Glycol Stearate, Glyceryl Stearate PEG-100 Stearate, Cucumis Sativus Fruit Extract, Cetyl Alcohol, Fragrance, Xantha Phenoxyethanol, Aloe Barbadensis Leaf Extract, Cetearyl Alcohol
Methylisothiazolinone, Menthol, Tocopherol, Disodium EDTA,
इस क्रीम की कुछ जानकारियां | Some information about this cream

ड्राई स्किन के लिए फेस वॉश के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’s)

1. ड्राई स्किन के लिए कौन सा फेस वाश अच्छा है?

Ans. आजकल मार्केट में हर टाइप के स्कीन के लिए अलग-अलग टाइप के प्रोडक्ट्स बनाए गए हैं, ऑयली स्किन और ड्राई स्किन ना या नॉर्मल स्किन हो सभी टाइप के स्किन टाइप के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट आपको मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन उन सभी प्रोडक्ट में से आपके स्कीन के लिए सूटेबल कौन सा प्रोडक्ट होगा, यह पहचानना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। Dry Skin Ke Liye Best Face Wash सबसे अच्छा वही होता है जिसमें विटामिन ए विटामिन b5 विटामिन B 3मिले गए हैं, यह सारे विटामिन आपको फेस क्लीन करने के बाद आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखने में आपकी पूरी मदद करते हैं। 

कई सारे फेस वॉश में शिया बटर का इस्तेमाल किया जाता है, जो की ड्राई स्किन वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। यह आपकी त्वचा को अच्छे से क्लीन करने के साथ आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज भी कर देती है, जिससे आपकी त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल फेस वॉश के साथ निकलता नहीं है, इसलिए आपको ड्राई स्किन के लिए फेस वॉश मॉइश्चराइज फेस वॉश ही चुनना चाहिए।

2. ड्राई स्किन के लिए फेस वाश में क्या होना चाहिए?

Ans. ड्राई स्किन के लिए फेस वॉश में शिया बटर, विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन बी 5 और मॉइश्चराइज युक्त इंग्रेडिएंट्स होना चाहिए। जो कि आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करें और उसे हाइड्रेटेड रखें, और एलोवेरा भी हो तो और भी अच्छा है, और शिया बटर हो तब तो और भी अच्छा है  यह सारी चीज भी आपकी त्वचा को साफ करने के साथ मॉइश्चराइज भी कर देते हैं। जिससे कि आपका ड्राई स्किन और ज्यादा ड्राई नहीं होने लगता है। फेस वॉश करने के बाद भी कई सारे फेस वॉश आपको मार्केट में स्पेशली ड्राई स्किन के लिए देखने को मिल जाएंगे, उनमें से आपको केमिकल फ्री या बहुत कम केमिकल वाला ही फेस वाश इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि ड्राई स्किन के साथ आपकी त्वचा काफी सेंसिटिव भी हो जाती है, और कई सारे केमिकल के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को नुकसान भी हो सकता है।

3. ड्राई स्किन वाले फेस पर क्या लगाएं?

Ans. ड्राई स्किन वालों को फेस पर अच्छा दीप मॉइश्चराइजर हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए, या लगाना चाहिए। ताकि उनकी त्वचा में हमेशा मॉइश्चर लॉक रहे। जिसके कारण उनकी ड्राई और रूखी त्वचा मॉइश्चराइज और सुंदर दिखे, मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखने से आपकी त्वचा में ग्लो नजर आता है। और जब आपकी त्वचा ड्राई या रुखी रहती है, तो आपके चेहरे का नेचुरल ग्लो भी दिखाई नहीं दे पता है। तो ड्राई स्किन वाले फेस पर हमेशा मॉइश्चराइजर लगाए, अगर जरूरत हो तो दिन में दो से तीन बार मॉइश्चराइजर लगाए, लेकिन आपको अपनी त्वचा अपने चेहरे को हमेशा मॉइश्चराइज करके रखना चाहिए। 

मार्केट में ड्राई स्किन वालों के लिए स्पेशली सारे प्रोडक्ट्स अवेलेबल होते हैं। अगर आपकी एक्स्ट्रा ड्राइ त्वचा है तो आपको दीप मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आपको मॉइश्चराइजर फेस वॉश भी इस्तेमाल करना चाहिए, जो की स्पेशली ड्राई स्किन वालों के लिए ही बनाई गई होती है।

4. सबसे बेस्ट Face Wash कौन सा है?

Ans. सबसे बेस्ट फेस वॉश के बारे में बताना तो बहुत ही ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि आजकल कांपीटीशन के दौर में हर एक प्रोडक्ट मार्केट में क्वालिटी वाली उतर जा रहा है, कहने का मतलब की मेकअप प्रोडक्ट हो या खाने पीने की कोई भी आइटम हो, आजकल लोग क्वालिटी देख करके ही खरीदते हैं। जिसके कारण किसी एक ब्रांड का नाम लेना तो बहुत ही गलत होगा। की यह फेस वाश अच्छा फेस वॉश है, हर एक स्किन टाइप के लिए अलग-अलग फेस वॉश आपको मार्केट में अवेलेबल मिल जाते हैं। 

आपको बस अपनी स्कीन का टाइप पता करना है, की आपका स्किन टाइप कौन सा है, और उस स्किन टाइप के अकॉर्डिंग आपको अपने लिए फेस वॉश चुना है, फेस वॉश चूनते वक्त आपको यह ध्यान रखना है, कि उसमें आपके स्कीन के लिए कोई भी हार्मफुल केमिकल्स ना मिलाए गए हो, जैसे कि पैरा, पैराफिन, सल्फेट, सिल्क ऑन, जैसे और भी कई सारे केमिकल्स होते हैं जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह सबसे बचने के लिए आपको कम से कम केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करना चाहिए। जो की एक सबसे बेस्ट फेस वॉश हो सकता है।

5. रूखी त्वचा के लिए कौन सा फेसवॉश अच्छा है?

Ans. रूखी और ड्राई त्वचा के लिए फेस वॉश आपको कई सारे मार्केट में देखने को मिल जाएंगे, लेकिन कुछ ही ऐसे फेस वॉश या ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जो आपके ड्राई स्किन को वाकई में मॉइश्चर देने का काम करती है। साथ ही उसके कोई भी साइड इफेक्ट ना मिलते हैं। उनमें से एक वो हाइड्रेटिंग एलो वेरा फेस वॉश है जो कि आपको मॉइश्चर देने के साथ-साथ आपकी त्वचा को बहुत अच्छे से क्लीन करता है, और इसके साथ आपको एलोवेरा के भी फायदे मिल जाते हैं। आप बायोटिन का हनी जेल फेस वाश इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की स्पेशली रूखी त्वचा के लिए ही बनाया गया है, अगर आप और भी फेस वॉश के बारे में जानना चाहते हैं। जो रूखी त्वचा के लिए बनाया गया हो तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

6. ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट मॉइस्चराइजर कौन सा है?

Ans. ड्राई स्किन के लिए सबसे बेस्ट मॉइश्चराइजर आपको निविया का दीप मॉइश्चराइजर हो सकता है। आपको निविया का दीप मॉइश्चराइजर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई होती है, तो यह एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर साबित हुआ है अभी तक ड्राई स्किन वालों के लिए, और साथ ही इसके कोई भी साइड इफेक्ट आपको देखने को नहीं मिलते हैं। वैसे तो पोंड्स का भी दीप मॉइश्चराइजर आप इस्तेमाल कर सकते हैं, हिमालय का भी मॉइश्चराइजर आप इस्तेमाल कर सकते हैं, जो की स्पेशली ड्राई स्किन वालों के लिए बनाया जाता है।

7. बिना फेस वॉश के चेहरा कैसे धोएं?

Ans. बिना फेस वॉश के चेहरा धोने के लिए आप दो-तीन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास फेस वॉश नहीं है, आप कहीं बाहर गए हैं या किसी कारण से आप अपने फेस वॉश को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, या इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। तो ऐसा नहीं है कि अगर आप सिर्फ सादे पानी से आपकी त्वचा बिल्कुल क्लीन हो जाएगी, क्योंकि आजकल इतनी पॉल्यूशन बढ़ गई है, की धूल डस्ट उडना तो लाजमी बन चुका है, जो कि आपकी त्वचा आपके चेहरे पर चिपक कर गंदगी फैलाते हैं, और जिसके कारण आपको बैक्टीरिया बिल्डअप हो सकता है, इसीलिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी फेस को फेस वॉश से धोएं लेकिन किसी कारण अगर आपके पास फेस वॉश अवेलेबल नहीं है। तो अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप बेसन और हल्दी का इस्तेमाल करके एक क्लींजर बना सकते हैं, जिसके मदद से आप अपना फेस वॉश कर सकते हैं। 

या तो अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप दूध का इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को क्लीन कर सकते हैं, और फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर सकते हैं, आप एलोवेरा जेल से भी अपना फेस वॉश कर सकते हैं। वह भी एक तरह का अच्छा क्लींजर और मॉइश्चराइजर दोनों की तरह आपकी त्वचा पर काम करता है।

निष्कर्ष | Conclusion 

आज हमने इसे लेख में इस आर्टिकल में Dry Skin Ke Liye Face Wash के बारे में जानकारी हासिल की है। अगर आप लोगों ने ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़ा होगा, तो मैंने आपको कई ऐसे फेस वॉश बताए हैं जो की बिल्कुल भी नुकसान दे नहीं है। लेकिन उसके फायदे बहुत ज्यादा है, आप अपने स्कीन के अनुसार इनमें से कोई भी फेस वॉश खरीद का इस्तेमाल कर सकते हैं। सारे फेस वॉश हार्ड केमिकल फ्री है, कुछ फेस वॉश तो ऐसे हैं जिनमें बिल्कुल ना के बराबर केमिकल मिलाया गया है। लेकिन वह आपकी त्वचा को बहुत अच्छा क्लीन और साफ करने का काम करती है। 

साथ ही Dry Skin Ke Liye Face Wash है तो यह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज भी रखने का काम करती है। उसके त्वचा में नमी बनाए रखती है। मैंने अपनी अधिकतम सारी जानकारी इस आर्टिकल में Dry Skin Ke Liye Best Face Wash के लिए डाल दि है, उम्मीद करती हूं, आपको मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, हर किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो वह भी मुझे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं धन्यवाद!

इसे भी पढ़िए

Leave a Comment