Herbalife एक Nutrition Supplements Product है, यह आपके शरीर में किसी भी प्रकार का पोषक तत्व की होने वाली कमी को पूरा करने का काम करता है। यह एक तरह का फूड है, इसी ब्रांड से Herbalife Skin Booster आता है। अगर आपका खानपान सही से नहीं ले पाते हैं, या प्रोटीन, फाइबर का यह सारी चीज अगर सही मात्रा में अपने शरीर को नहीं दे पाते हैं, तो आपको एक अच्छा न्यूट्रिशन जरूर ट्राई करना चाहिए।
यह Supplement आपको पाउडर के फॉर्म में मिलता है, जिसे आपको पानी में घोल करके लेना होता है। इन सारे प्रोडक्ट्स की खास बातें होती है, की इसमें फाइबर अधिक मात्रा में होने के कारण आपको भूख नहीं लगने देती है, साथ ही यह आपके मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ता है, जिससे आपका खाया पिया सब एनर्जी में कन्वर्ट होता है, और चर्बी नहीं बनने देता है और अगर आपके शरीर में चर्बी नहीं बनेगी, तो आपके शरीर में फैट की मात्रा बिल्कुल कम हो जाएगी, तथा यह आपका वजन को संतुलित रखने का कार्य करता है।
Contents
- 1 हर्बलाइफ प्रोडक्ट की स्थापना कैसे हुई | How Herbalife Products was Founded
- 2 हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर क्या है | What is Herbalife Skin Booster
- 3 हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के उपयोग | Uses of Herbalife Skin Booster
- 4 हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के फायदे | Benefits of Herbalife Skin Booster
- 5 हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के नुकसान | Side Effects of Herbalife Skin Booster
- 6 हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर को इस्तेमाल करने की सावधानियां | Precautions for Using Herbalife Skin Booster
- 7 हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर की सामग्री | Ingredients of Herbalife Skin Booster
- 8 हर्बलाइफ स्किन बूस्टर की कीमत तथा पैकेजिंग | Herbalife Skin Booster Price and Packaging
- 9 हर्बल लाइफ के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’s)
- 10 निष्कर्ष | Conclusion
- 11 इसे भी पढ़ें
हर्बलाइफ प्रोडक्ट की स्थापना कैसे हुई | How Herbalife Products was Founded
Herbalife Product की स्थापना बिजनेस करने के लिए नहीं कहीं की गई थी। कहने का मतलब यह है कि हर्बल प्रोडक्ट्स जो आजकल एक बहुत ही बड़ा न्यूट्रिशन प्लेटफॉर्म बन चुका है। दुनिया में और इसके बहुत सारे नेटवर्क्स इंडिया में फैले हुए हैं, यह प्रोडक्ट आखिर बनाया किसने और इसकी शुरुआत कहां से हुई। आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे, हर्बल लाइफ प्रोडक्ट की स्थापना बिजनेस करने के लिए तथा इस प्रोडक्ट को बेचकर मुनाफा कमाने के लिए नहीं किया गया था। बल्कि इस प्रोडक्ट का खोज और शुरुआत Mark Hughes इस ने किया था। Mark Hughes जब 18 साल के थे, तब इनकी माता jo Ann उनकी मृत्यु हो गई थी।
उनके माता अपने जमाने में एक बहुत अच्छी मॉडल थी। और मॉडलिंग इंडस्ट्रीज में काम करती थी, और 1970 में अपने मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अपना फिगर और अपने बॉडी को मेंटेन करके रखना पड़ता था। जो कि उस जमाने में बहुत मुश्किल हुआ करता था, क्योंकि तब न ज्यादा जिम होते थे, जहां वो जाकर अपनी बॉडी को फिट रख सके। और ना ही इतने सारे सप्लीमेंट हुआ करते थे, जो कि आपको खाने-पीने के साथ ही आपकी बॉडी को मेंटेन रखने का काम करती है।
पहले के जमाने में एक मात्र साधन था, कि आप किसी दवाई के माध्यम से अपने बॉडी को मेंटेन रख सकते थे, और Mark Hughes की माता भी दवाइयां लिया करती थी। जिसे उनकी बॉडी मेंटेन रहे और वह हमेशा मॉडलिंग इंडस्ट्रीज में छाई रहे, जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हुआ करते थे।
फिर एक बार दवाइयां के साइड इफेक्ट और ओवरडोज की वजह से उनकी माता जी की मृत्यु हो गई, और तभी से Mark Hughes ने यह ठान लिया कि वह एक ऐसा हर्बल प्रोडक्ट बनाएंगे। जिससे लेने से लोगों का बॉडी फिगर हमेशा मेंटेन रहे, तथा आयुर्वेदिक या हर्बल होने के कारण उन्हें किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट या नुकसान ना देखने मिलने पाए।
इस सदमे से उभरने के बाद Mark Hughes ने वजन घटाने वाली नई-नई रेमेडीज को बनाकर ट्राई करने लगे। और तब वह एक बार हर्ब के तरफ पहुंचे, herb जो शरीर के सभी जरूरी तत्वों को पूरा करने के लिए सक्षम थे, और उस से हमारी त्वचा में बनी हुई बेकार चर्बी को खत्म भी किया जा सकता था। फिर इसी प्रकार Mark Hughes ने herb उत्पादों से हर्बल लाइफ की शुरुआत 1980 में की, जो की पूरी तरह से हर्ब से बनाई गई थी, जिसे जिस किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं हो सकता था। इस प्रकार Mark Hughes हर्बल लाइफ कंपनी के पहले संस्थापक और पहले एसोसिएट बने।
Herbalife की पहली उपभोक्ता Mark उसे की दादी बनी, जिन्होंने कुछ दिनों में 9 किलो वजन Herbalife Product के इस्तेमाल से कम कर लिया। तथा उन्हें देखकर आस पड़ोस के लोग भी इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगे, तथा इसका लाभ उठाने लगे और इस प्रकार में अन्य उपभोक्ता हर Herbalife Product के बन गए, और आज के वर्तमान समय में Herbalife Product के 14 करोड़ सेटिस्फाइड कस्टमर बन चुके हैं।
Related: पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के उपयोग | Patanjali Divya Medohar Vati in Hindi (2024)
हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर क्या है | What is Herbalife Skin Booster
Herbalife Skin Booste क्या है, अगर बात करें तो सरल भाषा में मैं आपको बताऊं तो यह एक कॉलेजन सप्लीमेंट है। जो कि आपको Collagen आपकी बॉडी में प्रदान करता है। यह एक तरह का सप्लीमेंट है, जो आपको एक दिन में एक 10 g का पाउच पानी के साथ लेनी होती है, और आपको यह पूरा डब्बा एक महीने के लिए मिलता है, जिसके अंदर 30 पाउच होते हैं और एक पाउच आपको सिर्फ एक दिन ही लेना होता है।
यह सप्लीमेंट या या बूस्टर आपकी स्किन को ब्राइट और glowing करने में और आपकी स्किन की इलास्टि को बनाए रखने में आपकी काफी मदद करता है। जिन लोगों की स्किन बहुत खराब हो चुकी है, उनके स्कीन में बिल्कुल भी लचीलापन नहीं है, सॉफ्ट नहीं है यह सप्लीमेंट उनके लिए बहुत फायदेमंद है।
Herbalife Skin Booste सप्लीमेंट रूखी त्वचा तथा बेजान बचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद इसलिए है, क्योंकि अगर आपकी त्वचा में क्रैकर्स आ जाते हैं। अगर आपकी त्वचा जरा सी खींच जाने पर वह फट जाती है, तो यह आपकी स्किन को अंदर से हेल्दी बनती है। और उसमें collagen की मात्रा को बढ़ाती है।
Collagen की मात्रा हमारे शरीर में बढ़ने से हमारे सेल्स डेवलपमेंट में मदद होता है। हमारी बॉडी 20 साल तक की उम्र तक हमारे शरीर यानी हमारी बॉडी को, हमारी त्वचा को बनाते3 रहने का काम करता है, तथा 20 साल के बाद वह हमारे बॉडी में बनाना धीरे-धीरे कम कर देता है। यानी कि 21 साल में यह बनाना 1% कम कर देता है। अगर आपकी उम्र 20 साल है तब आपकी बॉडी अच्छी खासी glow नजर आती होगी। जैसे ही आप 21 साल के होते हैं तो आपकी बॉडी में यह collagen की मात्रा बना 1% कम हो जाती है।
जब वह एक परसेंट बना काम हो जाती है तो वह आपकी बॉडी में नजर नहीं आता है, लेकिन जब आप अपने 30 की उम्र में पहुंचते हैं तो यह मात्र आपकी बॉडी में 10% घट जाती है, यानी कि आपकी बॉडी में आपकी बॉडी सिर्फ collagen को 90% ही बना पाती है। इसकी वजह से आपके चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगेगी। आपकी त्वचा लटकी हुई महसूस होना शुरू हो जाएगी, अगर आप Herbalife Skin Booste का इस्तेमाल करते हैं तो यह प्रॉब्लम आपको फेस नहीं करनी पड़ती है, और आप लंबे समय तक अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखते हैं।
हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के उपयोग | Uses of Herbalife Skin Booster
Herbalife Skin Booste का इस्तेमाल यानी कि उपयोग आपकी त्वचा को Collagen पहुंचने का होता है। इस Collagen की वजह से ही आपकी त्वचा में मॉइश्चर और नामी नजर आती है। आपकी त्वचा अंदर से Glow करती है, तथा आपको एक हेल्थी त्वचा मिलने का अनुभव प्राप्त हो पता है। जैसे एक बच्चे की त्वचा मुलायम होती है, क्योंकि उसमें collagen की मात्रा हमेशा बनी रहती है, और बढ़ती रहती है और यह मात्र आपको 20 साल की उम्र तक हमेशा बनती रहती है।
जैसे ही आप 20 साल उम्र को पार करके 21, 22 साल की उम्र में पहुंचते हैं, यह मात्र धीरे-धीरे करके एक दो परसेंट कम होती जाती है। और जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे कॉलेजों की मात्रा आपके शरीर में धीरे-धीरे करके एकदम ही कम हो जाती है। और एक टाइम पर वह collagen आपके शरीर में बनाना बंद हो जाता है, और हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर का प्रयोग इस collagen इनको आपके शरीर में बनाए रखने का काम करता है। जिसकी वजह से आपकी त्वचा में हमेशा लचीलापन और सेल्स बनने का काम चलता रहता है।
अगर बात करें इसके उपयोग की तो यह उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो अपनी रूखी त्वचा और बेजान त्वचा से खराब त्वचा से निराश हो चुके हैं, और उन्हें अपनी मुलायम हल्दी और ग्लोइंग त्वचा चाहिए। या जिनकी शादी होने वाली है और उनकी त्वचा पे बहुत ही ज्यादा झुर्रियां नजर आ रही है, तथा क्रैकर्स नजर आते हैं। तो आपको यह सप्लीमेंट लेना शुरू कर देना चाहिए। लेकिन अगर आप कोई भी सप्लीमेंट या दवाई इस्तेमाल करते हैं, तो आपको एक बार अपने डॉक्टर से कंसर्न जरूर कर लेना चाहिए, कि वह आपके लिए सही साबित होगा या नहीं होगा।
वैसे यह हर्बल प्रोडक्ट है तो आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। बशर्ते आप नॉन वेजिटेरियन होने चाहिए, अगर आप वेजिटेरियन है तो आप इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, इसके पैक पर साफ-साफ लिखा गया है और सिंबल भी दिया गया है कि यह नॉन वेजिटेरियन लोगों के लिए बनाया गया है, क्योंकि इसमें जो collagen है, वह फिश से यानी की मछली से लिया गया है। जो की 5 ग्राम होता है एक पाउच में आपको 10 ग्राम प्रोडक्ट मिलते हैं, जिसमें 5 ग्राम आपका Fish collagen होता है।
हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के फायदे | Benefits of Herbalife Skin Booster
Herbalife के प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से वैसे तो आपको कई सारे फायदे ही होते हैं लेकिन अगर आप स्पेशली Herbalife Skin Booster के फायदे जानना चाहते हैं, तो यह आपके शरीर और आपकी त्वचा को अंदर से हेल्दी बनाए रखने का काम करती है, इसके कारण आपकी त्वचा glow करती है, साथ में आपकी पहचान में लचीलापन बना रहता है, और आपके चेहरे और आपकी त्वचा पर होने वाले क्रीक तथा झुरी को आने से रोकता है, तथा पहले से आई हुई रूखापन और क्रैकर्स तथा झुरी को खत्म करने का काम करता है।
Herbalife Skin Booster के अंदर आपको कई सारे विटामिन और मिल जाते हैं, जो कि आपकी स्किन डेवलपमेंट तथा आपके skin की हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। साथ यह सारे विटामिन आपका हेयर को अच्छा बनाए रखने तथा इंप्रूव करने में मदद करता है। Herbalife Skin Booster 1 पाउच में 5 ग्राम collagen तो होता ही है। साथ ही इसमें जो और भी मल्टीविटामिन है। उनमें से विटामिन C, विटामिन B2, विटामिन D, पाया जाता है। जो कि आपकी ओवरऑल हेल्थ glowth के लिए काफी अच्छा साबित होता है। तो चलिए जानते हैं और इसके क्या-क्या फायदे आपको देखने को मिल जाते हैं।
तो आईए जानते हैं कि Herbalife Skin Booster के इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
- Herbalife Skin Booster में मौजूद collagen हमारी रूखी त्वचा में जान डालने का काम करता है, तथा उसे नवजवान बनाए रखने का काम करता है। जिस से आप लंबे समय तक यंग नजर आते हैं और आपकी त्वचा बिल्कुल भी रूखी सूखी या ढीली नहीं पड़ती है।
- Herbalife Skin Booster में मौजूद विटामिन B2 हमारे मेट्रोपॉलिज्म को तेज करने का काम करता है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। जिसे हमें अन्य बीमारियों से भी बचाने में काफी मदद मिलती है, तथा कई सारी बीमारियां लगते ही नहीं है।
- Herbalife Skin Booster में Biotine है, बायोटीन आपके बालों और नाखूनों की मजबूत बनाने में काफी अच्छा साबित होता है तथा बलों और नाखूनों में किसी प्रकार के इंफेक्शन तथा बीमारी से बचाता है खास कर नए बालों को उगाने में काफी मदद करता है तथा जिनके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं यह उन्हें भी रोकने का काम करता है और यह आपके बालों को काफी मजबूत बनाता है।
- Herbalife Skin Booster सप्लीमेंट विटामिन D है जो आपकी बॉडी और मसल्स को काफी मजबूत बनाता है, और आपको हेल्दी रखता है, सभी चीजों को काफी मजबूत बनाने का काम करता है।
हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के नुकसान | Side Effects of Herbalife Skin Booster
जैसा कि आप सब जानते हैं हर किसी न किसी प्रोडक्ट के अगर कुछ खूबी होती है तो कुछ ना कुछ उसकी डाउन पॉइंट्स या नेगेटिव पॉइंट्स भी होते हैं। नेगेटिव प्वाइंट्स कहने का मतलब यह नहीं, कि इस पर कुछ नुकसान होते हैं, या हो सकता है। कि आपको फ्यूचर में उसे लेकर के कुछ नुकसान हो सकता है कि आपको उस प्रोडक्ट से कुछ परहेज करनी चाहिए।
Herbalife Skin Booster के वैसे तो कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। कहने का मतलब यह है कि अभी तक कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है, जो की Herbalife Products या Herbalife Skin Booster के प्रोडक्ट को यह साबित कर सके, कि यह नुकसान करता है, क्योंकि यह पूरी तरह से हर्बल तो नहीं कह सकते हैं, पर इनमें कोई ऐसा केमिकल नहीं मिलाया गया है जो कि आपको नुकसान हो इसमें मात्र collagen है जो की फिश से लिया गया है, और वह भी फिश यानी मछली को बिना मारे उसे इरिटेट करके उसे कॉलेजों लिया गया है।
यह एक साइंटिफिक प्रक्रिया होती है मछलियों से कॉलेजों निकालने की एक पाउच में 10 ग्राम प्रोडक्ट होते हैं जिसमें से 5 ग्राम फिश कॉलेजों मिलाया गया है। बाकी केस में बायोटीन, विटामिन b2 विटामिन C, विटामिन E, जैसे विटामिन D, विटामिन मिले गए जो कि आपको हर प्रकार से सिर्फ फायदे ही पहुंचाते हैं।
हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर को इस्तेमाल करने की सावधानियां | Precautions for Using Herbalife Skin Booster
तो चलिए बात करते हैं कि इस प्रोडक्ट को किन लोगों को इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए।
1. | Herbalife Skin Booster छोटे बच्चे यानी 15 साल से नीचे की उम्र की बच्चों को बिल्कुल नहीं देना चाहिए। यह बात आपको Herbalife के product आपको रिकमेंड करती है और मैं भी आपको यही रिटायरमेंट करुंगी कि इस प्रोडक्ट को छोटे बच्चों को ना इस्तेमाल करने के लिए दिया जाए। |
2. | Herbalife Skin Booster को गर्भवती महिलाएं भी बिल्कुल ना इस्तेमाल करें, हो सकता है यह आपको किसी प्रकार की एलर्जी के वजह से कोई नुकसान या साइड इफेक्ट कर सकती है, इसलिए Herbalife की ओर से भी आपको यह बिल्कुल ही मना किया गया है, कि आप गर्भवती महिला को इस प्रोडक्ट का सेवन न करें। |
3. | अगर आपको किसी प्रकार का स्किन इन्फेक्शन रहा है या हो जाता है, तभी आपको यह skin बूस्टर का इस्तेमाल नहीं करना है इस Skin Booster या इसमें मिलाए इनग्रेडिएंट जो भी है वह सारे आप अगर किसी और भी सप्लीमेंट से अगर लेते हैं, तो हो सकता है कि आपको वह नुकसान पहुंचा है। तो उसे कैसे में भी आपको इस skin booster का इस्तेमाल नहीं करना है। |
4. | आपने अगर हाल फिलहाल में कोई सर्जरी करवा रखी है, तब भी आपको यह Herbalife Skin Booster का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना है। तो अपने सर्जरी के कम से कम साल 2 साल के बाद ही आप इसके बूस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। |
5. | अगर आप पूरी तरह से वेजीटेरियन यानी कि शाकाहारी है, तो भी आपको Herbalife Skin Booster का इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकि इसमें fish collagen मिला हुआ है। जो कि आपको इसके पैकेज में ही देखने को मिल जाएगा। Halahal india और एक रेड कलर का निशान आपको देखने को मिलता है, जो कि यह बताता है कि यह वेजीटेरियन लोगों के लिए नहीं बनाई गई है। इसमें collagen मिलाया गया है, जो की फिश से लिया गया है तो अगर आप मछली से जुड़ी हुई किसी भी प्रोडक्ट का सेवन नहीं करना चाहते हैं तो यह प्रोडक्ट आपके लिए नहीं। |
6. | अगर आपको collagen से किसी प्रकार का कोई एलर्जी है, तो भी आप इस प्रोडक्ट का सेवन नहीं करें। इस प्रोडक्ट की क्वांटिटी में अच्छी मात्रा में फिश कॉलेजन मिलाया गया है। तो आपको कॉलेजन वाले प्रोडक्ट से अगर कोई नुकसान है, या आपको किसी प्रकार की कोई एलर्जी है। तो भी आपको इस प्रोडक्ट का सेवन नहीं करना है। |
हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर की सामग्री | Ingredients of Herbalife Skin Booster
Herbalife Skin Booster सामग्री वैसे तो बहुत ही छोटी है, लेकिन यह इतनी फायदेमंद है, कि आपको यही सारे सामग्रियों से शरीर में काफी बदलाव नजर आएगा। मैं आपको अभी इसमें मिले गए कि इंग्रेडिएंट्स बताने वाली हूं, जो कि इस प्रोडक्ट को सारे प्रोडक्ट से अलग बनाता है, और जो कि आपको बाकी सारे प्रोडक्ट से ज्यादा फायदा पहुंचता है।
HN – Skin Booster | Delicious orange flavoured collagen drink mix. Formulated with hydrolyzed fish collagen and vitamins for skin health. |
Each serving of HN | Skin Booster provides 5 grams of hydrolyzed fish collagen. Collagen helps support skin health. |
HN | Skin Booster is a rich source of vitamin C, B2, B6, B3 and Biotin. |
हर्बलाइफ स्किन बूस्टर की कीमत तथा पैकेजिंग | Herbalife Skin Booster Price and Packaging
Herbalife Skin Booster की कीमत और पैकेजिंग की बात करें तो कीमत में यह कीमत में भारतीय लोगों के हिसाब से थोड़ी महंगी समझ में आती है। लेकिन भारत में कई लोगों के लिए काफी कम समझ में आती है। तो जो लोग उसे खरीद नहीं पाते हैं उनके लिए काफी महंगी प्रोडक्ट मानी जाती है। पैकेजिंग तो आपके लिए बहुत ज्यादा आसान बनाया गया है। उसे आप बड़े आसानी से अपने एक दिन का क्वांटिटी कंज्यूम कर सकते हैं तो चलिए बात करते हैं इसकी कीमत इसके कीमत और पैकेजिंग के बारे में।
Price | Herbalife Skin Booster की कीमत आपको 2200 से लेकर 2500 के बीच में पड़ जाती है। डायरेक्ट इसे डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदते हैं, तो हो सकता है यह आपको कुछ सस्ते दाम में मिल जाए, लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदने जाते हैं तो यह आपको अलग-अलग शॉपिंग प्लेटफार्म से अलग-अलग दम पर नजर आती है, बाकी यह आपकी एरिया और जगह इसकी कीमत बदलते देख सकते हैं। |
Packaging | Herbalife Skin Booster की पैकिंग के बात कर तो उसके पैकेट बहुत है सरल इस्तेमाल के लिए बनाई गई है। यह आपको एक कार्ड बोर्ड की बॉक्स में मिल जाता है जिसके अंदर आपको 30 पाउच बने हुए होते हैं। यह एक कार्डबोर्ड का बॉक्स आपको 30 दिन के लिए मिलता है जिसके अंदर 30 पाउच डाले गए होते हैं, और एक शहर से आपको एक दिन पानी में लेना होता है इसलिए इसे लेना बहुत ही ज्यादा आसान बनाया गया है। |
हर्बल लाइफ के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’s)
स्किन बूस्टर को काम करने में कितना समय लगता है?
Ans. Herbalife Skin Booster को काम करने में कम से कम एक महीना लगता ही है, तभी यह आपका असर नजर आने लगता है। मात्र 15 दिन में कोई भी स्किन बूस्टर अगर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको मात्र एक हफ्ते से 15 दिन के इस्तेमाल में उसका असर glow डिफरेंट दोनों नजर आने लगते हैं। वैसे Herbalife Skin Booster के बिल्कुल ही कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आते हैं वह बहुत ही जल्दी काम करने लगता है। और आपको अच्छा रिजल्ट दिखाई देता है, आपको आपके स्किन में टाइटनिंग तथा लचीलापन नजर दिलाने लगता है जिसे आपकी त्वचा हमेशा पफी फुल होती रहती है।
हर्बल लाइफ का स्किन बूस्टर क्या काम करता है?
Ans. , Herbalife Skin Booster का काम आपकी त्वचा को ग्लोइंग दिखाना तथा आपके दल और रूखी बेजान त्वचा में जान डालने काम करने है, अगर आप Herbalife Skin Booster का इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके शरीर में collagen की मात्रा को बढ़ाएं रहता है। तथा यह आपकी बॉडी को बिल्कुल मेंटेन रखने में आपकी पूरी मदद करता है। हम सब का आजकल का खानपान इतना अच्छा नहीं हो पाने के कारण, हमारे शरीर में काफी सारे पोषक तत्वों की कमी रह जाती है। जिसके कारण हमारी त्वचा और हमारे स्किन बिल्कुल भी अच्छी नहीं दिखाई देती है।
तो उन सभी कमियों को पूरा करने के लिए Herbalife Skin Booster का इस्तेमाल किया जाता है, यह आपके शरीर में जाकर के जरूरी पोषक तत्वों की 50% जरूरत को पूरा कर देता है। बाकी का 50% आप अपने खान-पान से ले सकते हैं। आपको हमेशा कोशिश करनी है, कि आप कार्बोहाइड्रेट का इस्तेमाल कम से कम करें। तथा प्रोटीन और फाइबर की मात्रा ज्यादा लें।
स्किन बूस्टर कब पीना चाहिए?
Ans. हर तरह के स्किन बूस्टर का पीने का समय अलग-अलग हो सकता है। मैं आपको यहां Herbalife Skin Booster के बारे में जानकारी दे रही हूं, तो मैं आपको यह बताऊंगी कि Herbalife Skin Boosterर का सेवन आपको कब करना है या कब पीना चाहिए। Herbalife Skin Booster का एक पाउच आपको दिन में मात्र एक बार पीना होता है। आप इसे दिन में किसी भी वक्त पी सकते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि आप इसे खाना खाने के आधे से घंटे के बाद ही ले, ताकि यह अपना काम अच्छी तरीके से कर सके तथा आपको फिर से वही ध्यान रखना है कि इसे लेने के बाद आधे घंटे से 1 घंटे बाद तक आपको किसी प्रकार का खान या खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं करना है। जिससे कि यह Herbalife Skin Booster आपके शरीर में अपना अच्छा से अच्छा रिजल्ट दे सके। बाकी आप अपने सुविधा के अनुसार इस Herbalife Skin Booster को कभी भी दिन में एक बार ले सकते हैं।
स्किन बूस्टर से क्या होता है?
Ans. Herbalife Skin Booster से क्या होता है, तो मैं आपको बता दूं कि जिस तरह इसका नाम है Herbalife Skin Booster बिल्कुल वैसा ही इसका काम भी होता है। यह आपकी स्किन को आपके स्किन के स्ट्रक्चर को इंप्रूव करने का काम करता है, तथा आपके बेजान त्वचा में जान डाल देता है स्किन बूस्टर ऐसा स्किन बूस्टर होना चाहिए। जिसमें collagen की अच्छी मात्रा है, कॉलेजों हमारी त्वचा हमारे सेल्स को हमेशा बनाते रहने तथा उसे नवजीवन प्रदान करता है। इसीलिए हमेशा कोई भी स्किन बूस्टर बिना कॉलेजों के स्किन बूस्टर नहीं माना जाता है, कुछ कॉलेजों वेजीटेरियन होते हैं तो कुछ नॉन वेजिटेरियन होते हैं Herbalife Skin Booster नॉन वेजिटेरियन स्किन बूस्टर है क्योंकि इसमें जो collagen लिया गया है वह fish से लिया गया है।
इसके कारण यह नॉनवेज इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए सूटेबल हो सकता है, लेकिन इसे शाकाहारी लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। साथ ही इसमें कई सारे मल्टीविटामिन और भी हैं जैसे विटामिन C, विटामिन E, विटामिन B2, विटामिन B3, तथा Biotine यह सारे विटामिन आपके शरीर के ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना गया है। सारे विटामिन के अपने अलग-अलग कार्य हैं, जो कि आपको ऊपर आर्टिकल में पढ़ने के वक्त मिल जाएंगे।
स्किन बूस्टर हर्बालाइफ के साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
Ans. Herbalife Skin Booster के अगर साइड इफेक्ट की बात करें, तो अभी तक Herbalife Skin Booster क्या, Herbalife के किसी भी प्रोडक्ट का कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है। हां वह बात अलग है कि कुछ बातों का ध्यान आपको रखना होता है। अगर आप इस प्रोडक्ट का सेवन करते हैं, तो आपको इस प्रोडक्ट का सेवन करते वक्त भरपूर मात्रा में पानी पीना होता है। यानी कि आपको इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करते हुए दिन में 12 से 14 ग्लास पानी का सेवन करना पड़ेगा। साथ ही इससे गर्भवती महिलाएं इस्तेमाल नहीं कर सकती है। तथा स्तनपान करने वाली महिलाएं भी इस्तेमाल नहीं कर सकती है, अगर आपको किसी भी प्रकार का स्किन इंफेक्शन है, तो भी आपको इस स्क्रीन बूस्टर का इस्तेमाल नहीं करना है। अगर आपको किसी भी प्रकार के collagen से कोई एलर्जी है तो भी आपको इस Herbalife Skin Booster का इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकि इसमें अच्छी मात्रा में collagen का इस्तेमाल किया गया है। बाकी वैसे तो Herbalife Skin Booster की कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
निष्कर्ष | Conclusion
आज हमने इस लेख में Herbalife Skin Booster के बारे में पूरी जानकारी ली है, मैं शगुन सिंह आपको अपने सारे रिसर्च का निचोड़ इस आर्टिकल में डाल दिया है, जो की Herbalife Skin Booster के ऊपर किया गया था। मैंने कोशिश की है कि आपको सही और सटीक जानकारी दे सकूं। ताकि आप एक सही निर्णय ले सके, कि आपको इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना है, अथवा नहीं करना है तो आज हमने इस लेख में Herbalife Skin Booster के फायदे उपयोग तथा नुकसान के बारे में सारी जानकारी हासिल की है।
उम्मीद करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, तथा अगर आपका कोई भी सवाल इस प्रोडक्ट को लेकर के हैं तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं मैं आपको जरूर उत्तर दूंगी।
इसे भी पढ़ें
- Best Benefits Of Orange Peel And Uses 2024
- Best Lotus Herbal Cream Benefits 2024
- व्हाइट टोन क्रीम के फायदे और नुकसान| White Tone Cream Best Ke Fayde Aur Nuksan 2024
- 10 Best पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम | Pure Sharir Ko Gora Karne Wali Cream in Hindi
- Lukol Tablet best Uses in Hindi | लुकोल टैबलेट के उपयोग 2024
- Best Blouse Back Neck Design | ब्लाउज बैक नेक डिजाइन 2024
- Best Latest Mehandi Design | आगे की हाथों के लिए आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन (2024)
- Neeri KFT Syrup Uses in Hindi | किडनी संबंधी समस्याओं के लिए निरी के एफ टी सिरप का उपयोग (2024)
- Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2024)
- Igcon Beauty Cream in Hindi | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के फायदे और नुकसान (2024)