Contents
- 1 What is Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम क्या है
- 2 Uses of Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के उपयोग
- 3 Benefits of Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के फायदे
- 4 Side Effects of Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के नुकसान
- 5 How to Use Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका
- 6 Igcon Beauty Cream Price and Packaging | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम की कीमत
- 7 Igcon Beauty Cream Ingredients | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम की सामग्री
- 8 Igcon Beauty Cream के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’s)
- 9 Conclusion | निष्कर्ष
- 10 इसे भी पढ़िए
What is Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम क्या है
Igcon Beauty Cream एक फेयरनेस क्रीम है, जो की डर्मेटोलॉजिस्ट क्रीम है। यह क्रीम Lifecom Pharmaceuticals Pvt Ltd द्वारा बनाई गई फेयरनेस क्रीम है। इसे लोग गोरा होने वाली क्रीम के लिए इस्तेमाल करते हैं, वैसे इस क्रीम का उपयोग आपके चेहरे के दाग धब्बे झाइयां तथा uneven tone को ठीक करने के लिए किया जाता है। डॉक्टर इस क्रीम को आपकी बॉडी पार्ट्स पर कहीं भी अगर कोई चोट का निशान है, जो कि काला पड़ चुका है। आपके चेहरे पर किसी प्रकार के काले दाग धब्बे हैं, तो उन्हें ठीक करने के लिए दिया करते हैं।
Igcon Beauty Cream एक मेडिसिन की तरह लोग अपने त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं, उसे लगाना बिल्कुल safe माना गया है, लेकिन आपको इसे अपने डॉक्टर के सलाह पर ही इस्तेमाल करना है, अगर आपको आपके डॉक्टर Igcon Beauty Cream uses in Hindi क्रीम को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको Igcon Beauty Cream का इस्तेमाल दिन में नहीं करना है।
अगर आप Igcon Beauty Cream को दिन में लगाकर बाहर जाते हैं, तो यह आपको धूप से रिएक्शन कर सकता है। तो इस क्रीम का इस्तेमाल केवल रात के समय ही करनी चाहिए। आगे के विशेष जानकारी आप नीचे देख सकते हैं। इस क्रीम में मुख्य 3 सामाग्री मिलाए गए हैं। पहले Hydroquinone, दूसरा Tretinoin, तीसरा Mometasone यह तीनों इंग्रेडिएंट्स सब अपना काम करके आपको एक गोरा निकाल देने का काम करते हैं।
Hydroquinone | Hydroquinone का मुख्य कार्य आपके चेहरे को चमक देने का काम करती है। यह आपके चेहरे को गोरा और साफ बनाने में काफी मदद करता है, यह केमिकल आपके मेलालीन प्रोडक्शन को कम करता है। मेलालीन वह हार्मोन है जो आपकी त्वचा को काला बनाने या काला रंग देने का काम करता है। अगर आपके शरीर में मेलालिन या उनके प्रोडक्शन ज्यादा है, तो आपका चेहरा सांवला या काला दिखेगा। यह केमिकल इस मेलानिन प्रोडक्शन को कम करने का काम करता है, और आपकी त्वचा को चमकाने का मदद करता है। |
Tretinoin | Tretinoin का काम आपकी ऊपरी स्किन को हटाकर नहीं स्किन को लाने का होता है। अगर सरल भाषा में कहा जाए, तो आपके चेहरे पर जो डेट स्किन हो जाते हैं। एक लेयर जो मरी हुई त्वचा होती है, उन्हें हटा देने के बाद नई त्वचा को लाने में मदद करता है। यह आपकी नई स्किन सेल्स को उभरता है, जो कि आपके चेहरे पर या उसे जगह पर जहां आप इस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, उस जगह के नहीं त्वचा को ऊपर लाने का काम करता है। |
Mometasone | इसका काम आपके चेहरे पर होने वाले के मुहासो को आने से रोकने का होता है, Mometasone यह आपके स्किन के अंदर जाकर जो की मुंहासे को पैदा करने वाले हार्मोन बनते हैं। उन्हें जाकर खत्म कर देता है, जिसके कारण आपके चेहरे पर की मुंहासे नहीं आते हैं। और अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल अच्छे से करते हैं। तो आपके चेहरे के सारे के मुहासे खत्म हो जाते हैं। |
Uses of Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के उपयोग
Igcon Beauty Cream in Hindi के वैसे तो कई सारे उपयोग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, डॉक्टर से अपने पेशेंट को अलग-अलग समस्याओं के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
- आंखों के नीचे काले घेरे हो जाने की समस्या में Igcon Beauty Cream की सलाह दी जाती है।
- चेहरे पर काले धब्बे हो जाने की समस्या में इस क्रीम की सलाह दी जाती है।
- चेहरे पर हल्की झाइयां हो जाने की समस्या में भी Igcon Beauty Cream की सलाह डॉक्टर देते हैं।
- चोट के निशान की जगह त्वचा काली पड़ जाने के कारण भी इस क्रीम का प्रयोग किया जाता है।
- इस क्रीम का प्रयोग त्वचा में मेलेनिन की मात्रा कम करने के लिए किया जाता है।
Benefits of Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के फायदे
हां जी Igcon Beauty Cream से बहुत सारे फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। और इसके कई सारे फायदे भी होते हैं, इस क्रीम का इस्तेमाल अपने चेहरे को गोरा बनाने के लिए किया जाता है, इस क्रीम में जो Hydroquinone केमिकल है, वह स्किन को चमकदार बनाने का काम करता है, तथा आपकी त्वचा को लाइट करने का काम करती है। आपके पूरे चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए भी डॉक्टर सलाह देते हैं, जिसके वजह से आपके चेहरे पर जो भी अनइवन टोन होता है, वह उसे ठीक करने का काम करता है।
यह क्रीम dermatologist टेस्टेड होने के कारण आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचती है। यह आपके चेहरे को चमकदार और साफ गोरा बनाने के साथ-साथ आपके चेहरे में होने वाले किल मुंहासे तथा पिंपल्स या छोटे दानों को भी आने से रोकती है, तथा इसमें Tretinoin केमिकल आपकी त्वचा में नई सेल का निर्माण करता है। सरल भाषा में अगर कहा जाए तो यह आपकी ऊपरी त्वचा को हटाकर नई त्वचा का निर्माण करता है, इसे आपकी त्वचा naturally देखने में साफ नजर आती है।
Related: मेडरमा क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान 10g | Mederma cream ke upyog, Fayde Aur Nuksan (2024)
Side Effects of Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के नुकसान
जैसा कि आप सभी जानते हैं, हर किसी प्रोडक्ट की अगर कुछ खूबियां होती हैं। तो कुछ अवगुण भी देखने को मिलते हैं, इसी तरह से इस क्रीम में भी अगर आपको कुछ फायदे नजर आ रहे हैं, तो इसमें आपको कुछ नुकसान भी देखने को जरुर मिलेंगे।
Igcon Beauty Cream का इस्तेमाल अगर आप लंबे समय के लिए करते हैं, तो हो सकता है। आपकी त्वचा लाल दीखने लगे, लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा की त्वचा पतली हो सकती है, तथा अगर आपकी त्वचा पतली हो जाती है तो उसमें कई तरह की की मुंहासे और एलर्जी देखने को नजर आती है। अगर आप इस क्रीम का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपकी त्वचा को रिएक्शन भी कर सकते हैं। उसमें आपको लाल धब्बे दाने तथा त्वचा पतली होने पर सकती है। यह कुछ निम्नलिखित साइड इफेक्ट है, जो सामान्यत देखने को मिलती है इस क्रीम को इस्तेमाल करने के बाद।
- इस क्रीम का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में चेहरे में खुजली हो सकती है।
- इस क्रीम का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा लाल नजर आ सकती है।
- Igcon Beauty Cream का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर लाल लाल दाने भी हो सकते हैं।
- Igcon Beauty Cream का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से आपकी त्वचा पतली भी हो सकती है।
- और कई लोगों में इस क्रीम का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा पे नई हेयर ग्रोथ भी देखने को मिलती।
How to Use Igcon Beauty Cream | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका
Igcon Beauty Cream का इस्तेमाल करने का सही तरीका बहुत ही हाइजीनिक बताया गया है, इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले आपको सबसे पहले अपने हाथों को अच्छे से हैंड वॉश की मदद से धो लेना है। तथा उसके बाद अपने हाथों को अच्छे से कपड़े से पोंछ कर सुख लेने के बाद ही आपको इस प्रोडक्ट को लेना है, इसके बाद अगर आप जिस जगह पर इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
उस जगह को भी अच्छे से साफ कर ले और सुख ले, फिर इसके बाद ही आपको स्लिया क्रीम का इस्तेमाल उस जगह पर करना है। जहां पर आप करना चाहते हैं, चाहे वह आपका चेहरा हो या आपका हाथ हो या आपकी बॉडी पार्ट के किसी भी जगह पर हो। तो यह है Igcon Beauty Cream को इस्तेमाल करने का सही तरीका।
Related: Best Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रेमाइसेटिन त्वचा क्रीम का उपयोग 2024
Igcon Beauty Cream Price and Packaging | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम की कीमत
Igcon Beauty Cream की कीमत की बात करें, तो इस क्रीम की मार्केट प्राइस इसके स्थान के अनुसार बदलती रहती है। लेकिन अगर आपको यह क्रीम ऑनलाइन दिखती है, तो यह क्रीम आप अपने डिस्काउंट या ऑफर के अनुसार देखकर कम या ज्यादा में ले सकते हैं। वैसे इस क्रीम की मार्केट प्राइस 165 रुपए है। यह आपको 165 रुपए में 20 ग्राम की क्वांटिटी में देखने को मिल जाती है, और इसकी पैकेजिंग की बात करें, तो इसकी पैकेजिंग एक ट्यूब में आपको मिल जाती है। जो की बहुत ही अच्छा एयर स्टाइल पैकिंग होता है।
Igcon Beauty Cream Ingredients | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम की सामग्री
Hydroquinone | (2% w/w)+ |
Mometasone | (0.1% w/w)+ |
Tretinoin | (0.025% w/w) |
Igcon Beauty Cream के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’s)
इग्कॉन गोल्ड क्रीम का उपयोग क्या है?
Ans. Igcon Beauty Cream के उपयोग कई तरह से लोग किया करते हैं, उसे कई लोग एक फेयरनेस क्रीम की तरह इस्तेमाल करते हैं, अपने चेहरे को गोरा बनाने के लिए तो कई लोग इसे अपने चेहरे के दाग धब्बे और झाइयां ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया करते हैं। इस क्रीम में कुछ ऐसे केमिकल्स मिलाए गए हैं, जो कि आपके चेहरे को चमकदार और गोरा बनाने का काम करते हैं। विशेष जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
कौन सी क्रीम लगाने से चेहरा गोरा हो जाता है?
Ans. वैसे तो दुनिया में बहुत सारे ऐसे क्रीम है, जो की आपके चेहरे को गोरा बनाने का दावा करते हैं, पर उन सारे क्रीम में से कुछ ही क्रीम ऐसे हैं, जो आपको वास्तविक रूप में गोरा बनाते हैं। और वह गोरापन आपका कभी नहीं जाता है। नहीं तो कुछ ऐसी क्रीम भी दुनिया में मौजूद है, जो कि आपको गोरा तो बना देते हैं, लेकिन जैसे ही आप उस क्रीम का लगाना छोड़ते हैं, तो वापस से आप अपने पहले स्किन टोन में आ जाते हैं।
आपको मेरे ही पोस्ट पर इस क्रीम के ऊपर आर्टिकल मिल जाएंगे, जो आपके चेहरे को गोरा बनाती हो वह सारे क्रीम आप इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि वह सारे क्रीम डर्मेटोलॉजी टेस्टेड और वास्तव में काम करने वाली क्रीम होती है।
Conclusion | निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में Igcon Beauty Cream के बारे में जानकारी लिए है, Igcon Beauty Cream एक ऐसी क्रीम है, जो कि लोग गोरा होने के लिए या अपने चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते आ रहे हैं। मैंने आपको इस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी आपको देने की कोशिश की है, उम्मीद करती हूं आपको मेरा ये लेख पसंद आया होगा तथा आपको सही और सटीक जानकारी दी गई है, अगर आपको इस प्रोडक्ट से लेकर किसी प्रकार का कोई सवाल है, तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हैं, मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगी।
इसे भी पढ़िए
- Diclofenac Sodium Tablet in Hindi | डाइक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट के फायदे और नुकसान तथा उपयोग | (2024)
- 11 ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन | Oily Skin Ke Liye Sunscreen In Hindi (2024)
- Dry Skin Ke Liye Best Moisturizer | रूखी त्वचा के लिए मॉइश्चराइजर (2024)
- Dexorange Syrup Benefits in Hindi | डेक्सोरेंज सिरप के फायदे, नुकसान तथा उपयोग (2024)
- 10+आकर्षक लेटेस्ट ब्लाउज बाजू डिजाइन | Beautiful Latest Blouse Sleeve Design (2024)
- Best Protinex Powder Benefits in Hindi 2024 | प्रोटीनेक्स पाउडर के फायदे, नुकसान तथा उपयोग