इस लेख के माध्यम से आप लोगों को Improve Baby Skin Color Naturally के बारे में जानने वाले है, हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा स्वस्थ और सुंदर हो, हालांकि शिशु का रंग आनुवांशिक होता है कहने का मतलब कि जैसे उसके माता-पिता और परिवार वाले लोग का रंग होता है वैसे ही उस बच्चे का रंग भी होता है, और इसे पूरी तरह बदलना संभव नहीं है, लेकिन कुछ प्राकृतिक उपायों से त्वचा की चमक और स्वास्थ्य को बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते कुछ सुरक्षित और आसान घरेलू उपाय कौन कौन से है।
Contents
Improve Baby Skin Color | बच्चों के रंग को निखारे
Improve Baby Skin Color के लिए आपको कई तरह के उपाय करने होते हैं अगर आपका बच्चा बहुत ज्यादा छोटा है तो आपको हमेशा नेचुरल चीज हैं इस्तेमाल करने चाहिए कोई भी केमिकल वाली चीज लगाकर अपने बच्चों की त्वचा का कलर इंप्रूव ना करें इससे आपके बच्चे की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। तो आईए जानते हैं किन चीजों का इस्तेमाल करके आप अपने बच्चों के किन कलर को इंप्रूव कर सकते हैं।
1. बेसन और कच्चा दूध का उबटन
बेसन और कच्चे दूध का उबटन बनाकर आप अपने बच्चों को लगा सकते हैं बेसन में प्राकृतिक रूप से त्वचा को गोरा करने वाला तत्व पाया जाता है, बेसन में मौजूद तत्व त्वचा को साफ़ और मुलायम बनाते हैं। इसमें कच्चा दूध और एक चुटकी हल्दी मिलाकर हल्के हाथों से शिशु की त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो दें। आप इसे सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करें, आपको कुछ इन दिनों में काफी फर्क देखने को मिलेगा। यह बच्चों की नेचुरल कलर को बाहर निकाल कर लाती है त्वचा पर जमीन टैनिंग और गंदगी को निकलती है।
उबटन बनाने की विधि
- एक कटोरी में एक चम्मच बेसन ले।
- उसमें एक चम्मच गाय का कच्चा दूध ले।
- एक चुटकी हल्दी ले।
- इन तीनों चीजों को अच्छे से मिला करके बच्चों की त्वचा पर हल्के हाथों से लगाए।
- 10 मिनट के बाद किसी कपड़े को गुनगुने पानी में भीगा कर बच्चों की त्वचा को साफ कर दें।
- ऐसा हफ्ते में दो बार अवश्य करें।
2. नारियल तेल की मालिश
नारियल का तेल बच्चों के कोमल और नाजुक त्वचा को पोषण देने का कार्य करती है ध्यान रखें कि नारियल तेल आपका एकदम ओरिजिनल और बिना फिल्टर का होना चाहिए, मार्केट में कई ऐसे नारियल तेल मौजूद है जो कई बार फिल्टर करके आपको बेचे जाते हैं वह नारियल का तेल आपका किसी काम का नहीं है आपको हमेशा वर्जन नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपके बच्चे के त्वचा में रंगत को निखारने का काम करेगा, अगर आप नारियल के तेल को हल्का गुनगुना गर्म करके मालिश करते हैं तो यह आपकी बच्चे की त्वचा में और दुगना असर दिखाता है, साथ ही उसे मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है।
मालिश करने की विधि
- एक कटोरी में ओरिजिनल और वर्जन नारियल तेल ले।
- तेल को लगाने से पहले हल्का गुनगुना गर्म कर ले, ध्यान रखें कि तेल ज्यादा गम नहीं होना चाहिए।
- हल्के हाथों से तेल की मालिश करें ध्यान रखें कि ज्यादा जोर से शिशु की त्वचा को ना मसाले उस से आपकी शिशु की त्त्वचा छिल सकती है।
- नारियल के तेल को बच्चों के मालिश के लिए रोजाना तीन से चार बार इस्तेमाल करें।
3. बादाम का तेल
Improve Baby Skin Color के लिए आप बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं बादाम का तेल विटामिन E से भरपूर होता है। यह त्वचा को कोमल बनाता है और धीरे-धीरे आपके बच्चे के ओरिजिनल कलर को भी बाहर लेकर आता है परंतु बादाम के तेल को आप बच्चों को नहाने से पहले ही इस्तेमाल करें, नहाने से पहले मालिश करने से आपके बच्चों की त्वचा काफी मुलायम और हेल्दी महसूस करती है।
4. धूप से बचाव
जैसा कि आप सब जानते हैं धूप में बाहर निकलने से हम बड़ों को भी टैनिंग हो जाती है कहने का मतलब की धूप की वजह से हमारी त्वचा काली पड़ जाती है और इसी तरह बिल्कुल नवजात शिशु की भी त्वचा काले पड़ जाते हैं, क्योंकि नवजात शिशु की त्वचा बहुत नाजुक होती है। तेज धूप में जाने से टैनिंग हो सकती है, जिससे त्वचा काली हो जाती है। अगर आप बच्चे को लेकर बाहर धूप में जाते हैं तो बच्चों को बाहर जाते समय छांव में रखे या हल्के कपड़ों से शिशु को ढक कर रखें। इस तरह इस बचाव के वजह से ही बच्चों के स्किन कलर इंप्रूवमेंट हो जाती है।
5. साफ़-सुथरे कपड़े और माहौल
Improve Baby Skin Color के लिए आपके बच्चे को हमेशा साफ-सुंदर और स्वच्छ रखना चाहिए, क्योंकि बच्चे छोटे होते हैं तो वह खुद से कोई भी काम नहीं कर सकते, इसलिए हमें ही उनको टाइम टू टाइम कपड़े बदलते रहना चाहिए, उनके सफाई करते रहनी चाहिए, क्योंकि उनकी त्वचा पर जब पसीना और गंदगी जम जाता है तो उन्हें संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है और इसके वजह से उनकी त्वचा की रंगत में भी उतर आ जाता है।
इसलिए बच्चों को एक दिन में कम से कम दो कपड़े जरूर बदलने चाहिए, और एक बार उनके पूरे शरीर की सफाई जरूर करनी चाहिए। क्योंकि हम उसे हमेशा तेल की मालिश करते रहते हैं जिनके वजह से भी गंदगी काफी जमी होती है और उनका नेचुरल कलर छुप जाता है बच्चों को हमेशा सूती कपड़े ही पहनाए, जिनसे उनकी त्वचा को किसी प्रकार से अनकंफरट ना हो।
- सबसे पहले एक बर्तन में गुनगुना पानी कर ले।
- उसमें हो सके तो दो बूंद डिटॉल की डाल ले।
- इसके बाद एक सूती कपड़े से पानी भीगा कर आपके बच्चे के पूरे शरीर को हल्के हाथों से पोंछ ले।
- और हमेशा अपने बच्चों को सूती कॉटन कपड़े पहना कर रखें।
6. मां का पोषण भी ज़रूरी
यदि शिशु मां का दूध पीता है, तो मां का आहार भी त्वचा के रंग पर असर डालता है। मां को ताजे फल, हरी सब्जियाँ, सूखे मेवे और खूब पानी का सेवन करना चाहिए, यह सारी चीज आपके बच्चे के रंग पर काफी प्रभाव डालती है।
नोट: किसी भी घरेलू उपाय को अपनाने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ या त्वचा विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें, क्योंकि शिशु की त्वचा अत्यंत संवेदनशील होती है।

इंप्रूव बेबी स्किन कलर के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
1. बच्चों का कलर कैसे साफ करें?
बच्चों के रंग को साफ करने के लिए हमेशा आपके बच्चे के साफ-सफाई मेंटेन रखनी होती है, इसके साथ आपको ध्यान देना है कि आप जब भी छोटे बच्चों की मालिश करते हैं उस समय आपको नारियल या फिर बादाम के तेल का ही इस्तेमाल करना है, इसके अलावा अगर आप चाहे तो अपने बच्चों की कोमल त्वचा के लिए बेसन और कच्चे दूध का उबटन भी बना सकते हैं, जो आपके बच्चे की त्वचा पर से जमीन गंदगी और धूप के कालेपन को हटाने में मदद करता है।
2. बच्चे का रंग क्या तय करता है?
बच्चों का रंग तय करने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनके घर परिवार तथा माता-पिता होते हैं क्योंकि बच्चों का रंग जनरली जेनेटिक होता है, किसी के घर में अगर बच्चे के माता-पिता बहुत ज्यादा गोरे हैं तब उनका बच्चा भी भी गोरा चिट्टा पैदा होता है और कहीं किसी के घर में अगर उनके माता-पिता, दादा दादी, नाना नानी घरवाले रंग के गहरे होते हैं तो उनके घर में भी बच्चा उन्हें के जैसा पैदा होता है।
3. बच्चों का रंग साफ करने के लिए क्या करें?
बच्चों का रंग साफ करने के लिए आप उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप नारियल और बादाम तेल की मालिश कर सकते हैं आप अपने बच्चों को नियमित रोज नहला नहलाया करे, अगर नहला नहीं सकते तो उन्हें गुनगुने पानी से उनके पूरे शरीर को अच्छे से पोंछकर पाउडर करते रहने से आपका बच्चा दिन प्रतिदिन रंग में साफ होता चला जाएगा।
4. बच्चों का रंग काला क्यों होता है?
बच्चों का रंग काला होने के पीछे उनका जेनेटिक कारण हो सकता है अगर आपके घर में आपके पूरे परिवार वाले बहुत ज्यादा गोरे नहीं है या काले हैं तो आपका बच्चा भी काला ही पैदा होगा, अगर आपको लगता है कि आपका बच्चा आपकी फैमिली वालों से कम गोरा है तो हो सकता है बच्चे को धूप लगने की वजह से या तेल मालिश से गंदगी की वजह से उनका रंग काला पड़ गया हो, इसके लिए आप बच्चों के लिए उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही जब भी आप बच्चे की मालिश करें तो सुबह-सुबह कम से कम आपको नवजात शिशु के शरीर को पोंछ कर कपड़े बदलते रहना चाहिए। इससे मालिश के वजह से जमी गंदगी बाहर निकल जाती है और धीरे-धीरे आपका बच्चा रंग में साफ होने लगता है।
निष्कर्ष | Conclusion
इस लेख के माध्यम से आप लोगों ने जाना कि How To Improve Baby Skin Color Naturally मैने इस लेख में अपने अधिकांश अनुभव साझा किए हैं और कुछ जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से भी ली है, अगर आप भी अपने बच्चे के रंग को इंप्रूव करना चाहते हैं तो आपको इन बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए और इसमें बताई गई उपायों को इस्तेमाल करना चाहिए। ध्यान रखें कि इस लेख में बताए गए उपायों को इस्तेमाल करने से पहले आप पैच टेस्ट जरूर कर लें या फिर अपने किसी शिशु विशेषज्ञ या फिर त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर से जरूर बात कर के जानकारी ले सकते है। धन्यवाद!