Hello दोस्तों जैसा कि आप सब ने Title में पढ़ा होगा। Indigo powder in Hindi के बारे में आज हम जानकारी लेने वाले हैं। Indigo powder के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं और इसका इस्तेमाल भी बहुत कम किया जाता है, हेयर डाई के मुकाबले। आप जो भी केमिकल वाले hair colour इस्तेमाल करते हैं। जो की मार्केट में काफी सस्ते और काफी महंगे भी आते हैं। जिसमें काफी सारे केमिकल्स मिलाए गए होते हैं, जैसे कि पैरा, अमोनिया, सल्फेट यह सब आपके बालों को बहुत हानि पहुंचाते हैं।
जैसा कि आप सब देख रहे हैं आजकल हर्बल चीज काफी प्रचलन में चल रही है, क्योंकि लोग और जनता धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं वह कम से कम केमिकल वाले चीज इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, तो ऐसा अगर हो कि आपको हेयर डाई भी हर्बल और आपके सफेद बालों को आकर्षक और सुंदर बनाने का काम करें, तो क्यों ना हमें हर्बल प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आपने कभी हेना मेहंदी ट्राई किया है, अपने सफेद बालों को लाल करने के लिए। तो आपने देखा होगा कि हेना आपके सफेद बालों को लाल करती है, और अगर आपके बाल काले हैं और आप फिर भी हेना लगाते हैं, तो वह आपके बालों को एक प्यारा सा कलर छोड़ जाती है।
बिल्कुल उसी प्रकार Indigo powder भी एक हर्बल प्रोडक्ट है, जो कि आपके सफेद बालों को डाई करने के लिए इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है, तो आईए जानते हैं Indigo powder in Hindi आखिर है क्या।
Contents
- 1 इंडिगो पाउडर क्या है | What is Indigo Powder
- 2 इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें | How to Use Indigo Powder
- 3 इंडिगो पाउडर के फायदे | Benefits of Indigo Powder
- 4 इंडिगो पाउडर के नुकसान | Side Effects Of Indigo Powder
- 5 इंडिगो पाउडर प्राइस और पैकिंग | Indigo Powder Price and Packaging
- 6 इंडिगो पाउडर में मिले गए सामग्री | Ingredients in Indigo Powder
- 7 इंडिगो पाउडर के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ,s)
- 7.1 1. इंडिगो पाउडर को हिंदी में क्या कहते हैं?
- 7.2 2. क्या इंडिगो पाउडर लगाना बालों के लिए अच्छा है?
- 7.3 3. इंडिगो पाउडर कितने दिन में लगाना चाहिए?
- 7.4 4. इंडिगो पाउडर कितने रुपए का है?
- 7.5 5. क्या मेहंदी और इंडिगो एक ही हैं?
- 7.6 6. मेहंदी में इंडिगो पाउडर कैसे मिलाए?
- 7.7 7. क्या इंडिगो पाउडर कैंसर का कारण बनता है?
- 7.8 8. नील लगाने के बाद बाल कब धोना है?
- 7.9 9. क्या बालों पर नील पाउडर लगाना अच्छा है?
- 8 निष्कर्ष (Conclusion)
- 9 इसे भी पढ़ें
इंडिगो पाउडर क्या है | What is Indigo Powder
इंडिगो एक पौधा है जिसका आयुर्वेदिक नाम नील या नीलनी के नाम से जाना जाता है। नीलनी यानी कि इंडिगो प्लांट का इस्तेमाल प्राचीन समय से हेल्थ बेनिफिट्स के लिए किया जाता है। हमारे देश के ऋषि मुनि और वेद इस नील के पौधे का उपयोग काफी लंबे समय से करते आ रहे हैं। हेल्थ से जुड़ी सभी समस्याओं में इसका इस्तेमाल होते आ रहा है। तथा इसका इस्तेमाल बालों को नेचुरल कलर करने के लिए भी किया जाता है।
यह पूरी तरह से एक पौधा होता है जिसको सुखा करके उसका पाउडर बनाया जाता है, और जब आप इसके पाउडर को अपने बालों में लगाते हैं तो वह आपको एक गहरा रंग छोड़ जाता है। आयुर्वेदिक के पुराने ग्रंथ में भी इसका उल्लेख किया गया है जैसे कि चरक संविदा में भी नील के पौधे का इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में बताया गया।
Indigo powder आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन बड़े आसानी से मिल जाता है, यह आपको आपके बालों को नेचुरल काला कलर करने में पूर्ण रूप से कारगर है, यह पूरी तरह से हर्बल प्रोडक्ट है इसमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। तो आप इसे निश्चित हो करके लगा सकते हैं, इससे आपको कोई नुकसान या साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिलेंगे।
परंतु अगर आप Indigo powder का इस्तेमाल पहली बार करने जा रहे हैं तो आप इसका पैच टेस्ट जरूर कर ले, पानी में घोली हुए इंडिगो को आप अपने कानों के पीछे या हाथ में किसी जगह लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें, और फिर उसे देखें कि कहीं उसे पर लाल दाने या खुजली तो नहीं हो रही है। अगर ऐसा नहीं है तो आप इस Indigo powder को बेझिझक अपने बालों में लगा सकते हैं।
इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें | How to Use Indigo Powder
वैसे तो Indigo Powder का इस्तेमाल सिर्फ हेयर डाई के लिए नहीं बल्कि मेडिसिन प्रॉपर्टीज के लिए भी किया जाता है, जैसा कि आप सब जानते हैं आजकल जनता और लोग काफी हेल्थ कॉन्शियस हो गए हैं, इसके कारण लोग केमिकल फ्री प्रोडक्ट इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं, Indigo Powder एक केमिकल फ्री हेयर डाई आज के डेट में काफी प्रचलन में चल रहा है। कई लोग इस तरह खाने-पीने में भी केमिकल फ्री चीज खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ताकि उनके सेहत को किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचे।
Indigo Powder का इस्तेमाल करने से पहले इसे गुनगुने पानी से घोलना होता है, उसका गोल आपको बिल्कुल वैसे बनना है जैसे आप मेहंदी अपने बालों में लगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। एक बात का आप जरूर ध्यान रखें जब आप इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल अपने बालों के लिए करते हैं, तो आपको इसे अपने डायरेक्ट सफेद बालों पर नहीं लगाना है इंडिगो लगाने से एक दिन पहले आपको अपने बालों पर हिना मेहंदी या नेचुरल मेहंदी का इस्तेमाल करना है।
जिसके कारण आपके बाल सफेद से लाल हो जाए, उसके बाद आपको Indigo Powder का इस्तेमाल अपने बालों पर करना है, इससे आपको एक अच्छा रिजल्ट और अच्छा कलर देखने को मिल जाता है। अगर आप इंडिगो पाउडर का अच्छा रंग अपने बालों पर चाहते हैं तो Indigo Powder लगाने से पहले आपको अपने बालों में हीना जरूर लगाना चाहिए।
Step No. | Process |
1. | सबसे पहले Indigo Powder आप एक कटोरी में निकल लेना, जितने आपके बालों की लंबाई हो उसके हिसाब से। |
2. | इस Indigo Powder को खोलने के लिए आपको हल्के गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करना है। |
3. | Indigo Powder को घोलने के लिए आपको थोड़े-थोड़े पानी का इस्तेमाल करना है ताकि पाउडर ज्यादा गीला ना बन जाए। |
4. | Indigo Powder लगाने से पहले इसे खोलकर 20 मिनट के लिए ढक कर रख दो, इसके अलावा आप इस पाउडर में और कुछ ना मिले। |
5. | Indigo Powder को अपने हाथों से अपने बालों की जड़ों में लगाते हुए बालों के एंड तक आना है। |
6. | Indigo Powder को अपने बालों में लगाने के बाद इसे आप दो से तीन घंटे अपने बालों में छोड़ दें, तथा उसके बाद सादे पानी से धो लेना है। |
7. | एक बात ध्यान रखें जिस दिन आप Indigo Powder को अपने बालों में लगाएंगे। उस दिन आपको अपने बालों में शैंपू नहीं करना है, सिर्फ सादे पानी से अपने बालों को धो लेना है। |
8. | Indigo Powder अपने बालों में लगाने के बाद अगले दिन आपको अपने बालों में तेल जरूर लगा लेना है, उसके बाद आप अपने बालों को शैंपू कर सकते हैं। |
Related: व्हाइट टोन क्रीम के फायदे और नुकसान| White Tone Cream Best Ke Fayde Aur Nuksan 2024
इंडिगो पाउडर के फायदे | Benefits of Indigo Powder
Indigo Powder का इस्तेमाल करने की वजह से तो आपको बहुत सारे फायदे मिल जाते हैं, Indigo Powder जैसा कि आप सब जानते हैं एक पूरी तरह से हर्बल प्रोडक्ट है, यानी कि इसमें कोई भी केमिकल नहीं मिलाया गया और इसको अपने बालों पर लगाने से आपको कई प्रकार के फायदे मिल जाते हैं। यह सिर्फ आपके बालों को काला ही नहीं करता है, बल्कि और कई सारे बेनिफिट और फायदे आपको देने का काम करता है, आईए जानते हैं इसके फायदे के बारे में।
- Indigo Powder 100% हर्बल: जैसा कि अपने ऊपर की लेख में भी पढ़ा और जाना है, की Indigo Powder पूरी तरह से हर्बल प्रोडक्ट है। इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल नहीं मिलाया गया है जिससे कि आपको कोई नुकसान पहुंचे। यह एक सबसे बड़ा फायदा आपको Indigo Powder लगाने को मिल जाता है, आजकल की टाइम में जहां हर चीज में मिलावट की जाती है चाहे वह खाने पीने की चीज हो, या लगाने की चीज हो या फिर दवाइयां हो इस समय में आपको आपके हेयर कलर के लिए एक हर्बल और नेचुरल प्रोडक्ट मिल जाता है, तो मुझे लगता है कि इससे बड़ा फायदा हमारे लिए और कुछ नहीं हो सकता।
- बालों को नेचुरल काला करें: Indigo Powder आपके बालों को नेचुरली काला करने का काम करता है इस इंडिगो पाउडर से आप जब अपने बालों को कलर करते हैं, तो आपको बिल्कुल भी फेक या ओवर कलर या नकली बालों जैसा फील नहीं होता है। क्योंकि यह आपको आपके बालों जैसा ही मिलता जुलता कलर देता है, बस आप इस Indigo Powder को एक स्टेप बाई स्टेप इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपको बिल्कुल आपके बालों जैसा ही नेचुरल कलर देता है। इसे लगाने की विधि मैं आपको ऊपर शेयर कर दी है।
- बालों की मजबूती को बढ़ाएं: Indigo Powder नहीं सिर्फ एक हेयर कलर है, बल्कि आज के डेट में आपके बालों के लिए इससे फायदेमंद चीज आपको और कहीं नहीं मिलेगी। यह आपके बालों को कलर तो करते ही हैं, साथ ही उसे मजबूत भी बनती है। यह आपकी स्कैल्प को मजबूर करता है उसे हेल्दी बनती है, जिससे बाल भी हेल्दी होते हैं यह भी एक बहुत बड़ा फायदा आपको इस Indigo Powder को इस्तेमाल करने का देखने को मिल जाता है।
- बालों की लंबाई को बढ़ाएं: जैसा कि अपने ऊपर पढ़ा होगा कि यह आपके बालों को मजबूत बनाता है, जब Indigo Powder आपके बालों को मजबूती देगा, तो यह नॉर्मल सी बात है कि आपके बाल कम टूटेंगे और आपके बालों की लंबाई भी बढ़ती जाएगी। जैसे कि हर एक लड़की की इच्छा होती है, उसी को लंबे घने और सुंदर बाल में तो वह बालों को लंबा करना चाहती है। और उसका ध्यान रखती है अगर बाल लंबे और सुंदर नहीं होते हैं, तो फिर हर लड़की चाहती है कि बाल छोटे ही रहे तो ज्यादा बेहतर होगा, तो जब आप इस Indigo Powder का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके बालों की लंबाई को भी बढ़ती है।
- रूखे और बेजान बालों के लिए: ओवरऑल अगर यह कहा जाए कि आपके बालों को मजबूत बनाने के साथ इसे शाइनी और चमकदार बनती है, रूखे बालों को ठीक करती है, तो आपके लिए मनना थोड़ा सा मुश्किल हो जाएगा। लेकिन यह बिल्कुल सही बात है कि यह आपकी डैमेज बालों को भी रिपेयर करती है, यह पूरी तरह से आपके बालों का हेल्थ का इतने अच्छे से ध्यान रखती है, कि एक बार आप जब इसे इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, तो आप इसे बार-बार इस्तेमाल करना चाहेंगे।
इंडिगो पाउडर के नुकसान | Side Effects Of Indigo Powder
इंडिगो हेयर कलर पाउडर के इस्तेमाल करने के कोई नुकसान नहीं होते हैं, क्योंकि यह एक हर्बल प्रोडक्ट है जो बिल्कुल 100% केमिकल फ्री है, तो अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है कि आपको इससे कोई नुकसान पहुंचेगा। या यह आपके बालों को खराब करेगी, उसे रुखी बनाएगी। या आपके बाल इसे लगाने के बाद झड़ने लगेंगे। ऐसा कुछ नहीं है, यह आपके बालों को नेचुरल कलर देती है, जिससे आपका सफेद बाल बिल्कुल आपके बालों के जैसे रंग के हो जाते हैं।
अगर आप इसे एक प्रक्रिया में लगाते हैं तो, लेकिन अगर आप पहली बार Indigo Powder का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना है, कि आप एक पेज टेस्ट जरूर कर ले।
पैच टेस्ट करने से आपको यह पता लग जाएगा, कि Indigo Powder अगर आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको उससे किसी प्रकार की कोई एलर्जी नहीं है, या वह आपको सूट कर रही है या नहीं कर रही है। पैच टेस्ट करने के लिए आप Indigo Powder को अपने कानों के पीछे या हाथ में ऊपर की साइड लगाकर टेस्ट कर सकते हैं, अगर आपको किसी प्रकार से कोई खुजली या जलन या लाल दाने महसूस नहीं होते हैं तब आपको Indigo Powder लगाना कंटिन्यू करना चाहिए।
Related: Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2024)
इंडिगो पाउडर प्राइस और पैकिंग | Indigo Powder Price and Packaging
Indigo Powder की प्राइस की बात करें तो यह आपको ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों अलग-अलग दामों में देखने को मिल जाती है। अगर आप एक अच्छे ब्रांड का Indigo Powder खरीदते हैं, तो हो सकता है वह आपको प्राइस में थोड़ी महंगी पढ़ सकती। परंतु यह आपको 100 ग्राम का पैक 200 से 250 रुपए में ज्यादा से ज्यादा मिल जाएंगे। इसके ऑफर्स भी चलते रहते हैं, तो आप ऑनलाइन ऑफर भी देखते रह सकते हैं जब आपका जब आपको लगे कि इसका प्राइस थोड़ा ड्रॉप हुआ है, तब आप इसे परचेस कर सकते हैं। आप इसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन किसी भी शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। यह सारे जगह आपको अवेलेबल मिल जाता है।
इसके पैकेजिंग की बात करें, तो यह आपको सिंपल से कार्डबोर्ड और प्लास्टिक पैकेजिंग में मिल जाएगी। जो कि एयर टाइट होते हैं, उसमें हवा नहीं जा सकती है, हर ब्रांड के पैकिंग अलग-अलग आपको देखने को मिल सकता है। परंतु आपको सिर्फ ब्रांड अच्छा चुना है, पैकेजिंग पर नहीं जाना है।
इंडिगो पाउडर में मिले गए सामग्री | Ingredients in Indigo Powder
Indigo Powder में मिलाए गए सामग्री ज्यादा कुछ नहीं होता है, क्योंकि यह एक 100% हर्बल प्रोडक्ट है। तो सिर्फ इसमें नीलानी या नील का प्रयोग किया गया है, जिसे इंग्लिश में इंडिगो (Indigo) कहा जाता है। यह सिर्फ नील के पत्तियों का पाउडर बनाकर के आपको दिया जाता है, जो की नेचरली आपके बालों को काला करने के लिए होता है, इसमें और किसी चीज को आपको मिलने की ना जरूरत है ना आपको मिला करके दिया जाता है, क्योंकि यह Indigo Powder अपने आप में काफी पावरफुल प्लांट है, जो हर तरह से आपके बालों को स्वस्थ और बेहतर बनाता है।
इंडिगो पाउडर के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ,s)
1. इंडिगो पाउडर को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans. इंडिगो पाउडर को हिंदी में निल पाउडर या नीला भस्म के नाम से जाना जाता है, इंडिगो का नील हिंदी शब्द हुआ, और नील को नीलानी के नाम से भी जाना जाता है। यह एक प्रकार का पौधा है जो प्राचीन समय से वैध और ऋषि मुनि हमारे स्वास्थ्य के संबंधी इसे इस्तेमाल करते आ रहे हैं, इस पौधे का इस्तेमाल जख्मों को भरने के लिए, अपच की समस्या को ठीक करने के लिए किया जाता आ रहा है। साथ ही इसका इस्तेमाल सफेद बालों को काला करने के लिए भी किया जाता है, Indigo Powder को हिंदी में निल पाउडर कहा जाता है।
2. क्या इंडिगो पाउडर लगाना बालों के लिए अच्छा है?
Ans. जी हां इंडिगो पाउडर बालों के लिए काफी अच्छा हेयर डाई आज के डेट में बन चुका है, जैसा कि मैं आपको इस आर्टिकल में बताया है। कि इंडिगो पाउडर पूरी तरह से 100% हर्बल प्रोडक्ट है इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, और आप जब इसे इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको इसमें कुछ अलग से मिलने की आवश्यकता नहीं होती है। बस इसे लगाने से पहले आपको हीना या मेहंदी अपने बालों में लगाना है। उसे सुखाकर धो लेना है, और फिर बालों के सूखने के बाद ही इस इंडिगो पाउडर को लगाना होता है। जिससे वह अपना अच्छा से अच्छा कलर आपके बालों पर छोड़ जाती है, यह आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। यह आपके बालों को काला करने के साथ मजबूत और लंबा भी बनाने में आपकी मदद करता है।
3. इंडिगो पाउडर कितने दिन में लगाना चाहिए?
Ans. इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल आपको कम से कम 1 से 2 महीने के अंतराल में करना चाहिए, या फिर जब आपके बालों का रंग फीका पड़ जाए और आपके बाल सफेद नजर आने लगे, तब वापस आप Indigo Powder का इस्तेमाल कर सकते हैं, वैसे इसके इस्तेमाल करने के कोई निश्चित समय नहीं है लेकिन यह आपके बालों को किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। आप जब भी इसे इस्तेमाल करना चाहे कर सकते हैं, क्योंकि यह पूरी तरह से नेचुरल प्रोडक्ट है, हर्बल प्रोडक्ट है, और इसके आपको कई सारे फायदे देखने को भी मिल जाते हैं। यह आपके बालों को लंबा और घना और जड़ से मजबूत बनाने में आपकी मदद करता है। इसलिए आपको Indigo Powder को इस्तेमाल करने से पहले डरने की जरूरत नहीं है।
4. इंडिगो पाउडर कितने रुपए का है?
Ans. इंडिगो पाउडर अगर आपको ऑनलाइन खरीदते है, तो आपको कई सारे ब्रांड के अलग-अलग प्राइस में देखने को मिल जाएंगे, अगर आपको ज्यादा अच्छा ब्रांड का चाहिए, तो आपको ज्यादा प्राइस ऑनलाइन देखने को मिल जाएगा। लेकिन अगर आप ऑफलाइन खरीदने हैं तो आपको 200 g का पैक 100 से 150 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने सुविधा के अनुसार कहीं भी देख करके खरीद सकते है।
5. क्या मेहंदी और इंडिगो एक ही हैं?
Ans. बिल्कुल नहीं मेहंदी और इंडिगो एक ही नहीं है, यह दोनों बिल्कुल अलग-अलग चीज हैं मेहंदी आप अपने बालों को लाल करने के लिए लगाते हैं, और Indigo Powder का इस्तेमाल आप अपने बालों को काला करने के लिए करते हैं। जैसे मेहंदी एक हर्बल प्रोडक्ट है इस तरह इंडिगो एक हर्बल प्रोडक्ट है, तो आप Indigo Powder इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक वनस्पति है जो प्रकृति ने हमें कई सारे बीमारियों को ठीक करने के लिए और उन बीमारियों को ठीक करते हुए भी इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल हेयर डाई के लिए भी किया जाता है, जो आपके बालों को बिल्कुल नेचुरल ब्लैक कलर देने का काम करते हैं।
6. मेहंदी में इंडिगो पाउडर कैसे मिलाए?
Ans. मेहंदी में इंडिगो पाउडर को मिलने से पहले आपको यह ध्यान रखना है, कि आपके बालों की लेंथ कितनी है और आपको आपके बालों में कैसा कलर चाहिए। अगर आपको आपके बालों में लाल कलर ज्यादा चाहिए, तो आपको हिना को ज्यादा मिलना होगा। लेकिन अगर आपको आपके बालों का रंग आपके बालों जैसा चाहिए, तो आपको 50% हीना और 50% इंडिगो पाउडर मिलना होगा। अगर आपको आपके बालों में गहरा रंग चाहिए, तो आपको इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल हीना पाउडर से ज्यादा करना होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए आप मेहंदी में इंडिगो पाउडर मिला सकते हैं।
7. क्या इंडिगो पाउडर कैंसर का कारण बनता है?
Ans. जी नहीं इंडिगो पाउडर कैंसर का कारण नहीं बनता है, यह आपके स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए काफी लंबे समय से पुराने वैध और ऋषि मुनियों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथो जैसे चरक संवाद में इसका वर्णन किया गया है। कि यह जख्मों को भरने तथा आपके पाचन को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, और इसे लोग हेयर डाई के लिए भी इस्तेमाल करते हैं तो यह कैंसर का कारण नहीं बन सकता है।
8. नील लगाने के बाद बाल कब धोना है?
Ans. इंडिगो पाउडर यानी कि निल पाउडर लगाने के बाद बाल को 2 से 3 घंटे सूखने होते हैं, उसके बाद आप अपने बालों को धो सकते हैं। दो-तीन घंटे में निल पाउडर आपके बालों पर अपना अच्छा रंग छोड़ जाता है, यह आपको आपके बालों के जैसा ही रंग देता है। जिसके कारण आपके बाल बिल्कुल नेचुरल ब्लैक नजर आते हैं। इसका एक प्रक्रिया होता है जिसे आप step by step अगर फॉलो करते हैं तो आप अपने बालों के लिए एक अच्छा रंग ला सकते हैं।
9. क्या बालों पर नील पाउडर लगाना अच्छा है?
Ans. जी हां बालों पर निल पाउडर लगाना काफी अच्छा होता है, यह आपके बालों को सुंदर घना और लंबा तो बनता ही है यह आपके बालों पर अच्छा कलर छोड़ जाता है। निल पाउडर का इस्तेमाल लोग अपने बालों को काला करने के लिए कर रहे हैं, लोगों को यह पाउडर काफी पसंद आ रहा है क्योंकि यह 100% हर्बल प्रोडक्ट है और लोग आजकल जागरूक हो चुके हैं।
जिसके कारण कम से कम केमिकल वाली चीज वह अपने लाइफ में इस्तेमाल करना चाहते हैं। चाहे वह खाने पीने की चीज ही क्यों ना हो, या लगाने की चीज हो, जो हो सब चीज लोग केमिकल फ्री इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। और अगर आपको एक अच्छा ऑप्शन मिल रहा है हर्बल प्रोडक्ट के तौर पर जो आपके बालों को आपके मनचाहे रंग दे सकती है, और आपके बालों को स्वस्थ भी रखती है तो इससे अच्छा मुझे नहीं लगता है कि कोई प्रोडक्ट आपको मिल सकता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
जैसा कि आपने देखा हमने यहां इस आर्टिकल में Indigo Powder के बारे में जाना और उसके फायदे के बारे में भी जाना है। इंडिगो एक हेयर कलर पाउडर है, जो नेचुरल प्रोसेस से आपके बालों को नेचुरली ब्लैक करने का काम करती है। यह एक इंडिगो प्लांट से बनाया जाता है इसका आयुर्वेदिक नाम नीला या नीली है, और इसका इस्तेमाल प्राचीन काल से हमारे हेल्थ को सही रखने के लिए किया जाता है और आजकल इसका इस्तेमाल हेयर डाई के रूप में लोग कर ही रहे।
जैसा कि मैं आपको हर आर्टिकल में बताती हूं की प्रकृति ने हमें बहुत सी ऐसी चीज दे रखी है, जिसके बारे में अगर हमें जानकारी होती है, तो हम आश्चर्य चकित होकर सोचने लग जाते हैं कि ऐसा भी कोई चीज हमें प्राकृतिक दे सकती है।
हमें सिर्फ उसे चीज की जानकारी नहीं होती है, तो हमें ऐसा लगता है। आज हमने इस आर्टिकल में एक और ऐसी वनस्पति के बारे में जाना है जो की नेचरली आपके बालों को भी काला करती है, और साथ ही इसके हेल्थ बेनिफिट भी आपको बहुत सारे देखने को मिल जाते हैं। उम्मीद करती हूं मेरा यह लेख आपको पसंद आया होगा, अगर पसंद आया है तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं।
कि यह इंडिगो का पौधा आपको जानने में कैसा लगा, और इस इंडिगो पाउडर को आपने कभी इस्तेमाल किया है या नहीं किया है, या फिर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप क्या इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल अपने बालों को काला करने के लिए करेंगे या नहीं करेंगे। मुझे यह जानकर बड़ी खुशी होगी, अगर आप इस इंडिगो हेयर कलर का इस्तेमाल मेरी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद करते हैं तो।
इसे भी पढ़ें
- Best Uses And Benefits of Kokum in Hindi |कोकम खाने के 10 फायदे और उपयोग
- 9+ Best Dry Skin Ke Liye Face Wash in Hindi | रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश
- 6 Best Pimple Ke Liye Best Cream | मुंहासे के लिए बेहतरीन क्रीम
- पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के उपयोग | Patanjali Divya Medohar Vati in Hindi (2024)
- Best 11 Patanjali Medha Vati Benefits in Hindi | मेधा वटी के उपयोग तथा फायदे और नुकसान
- No Marks Cream Uses | नो मार्क्स क्रीम के उपयोग तथा फायदे और नुकसान (2024)
- Herbalife Skin Booster Uses | हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के फायदे और नुकसान (2024)
- Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2024)
- Igcon Beauty Cream in Hindi | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के फायदे और नुकसान (2024)
- Neeri KFT Syrup Uses in Hindi | किडनी संबंधी समस्याओं के लिए निरी के एफ टी सिरप का उपयोग (2024)