अगर आप लोग भी Jhaiyon ke Liye Best Cream ढूंढ रहे हैं तो यहां आप लोगों को झाइयां, डार्क स्पॉट, पिगमेंटेशन या डार्क पैचेज के लिए क्रीम के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और Jhaiyon ke Liye Best Cream कौन-कौन सी होती हैं यह सभी के बारे में आपको अच्छे से जानकारी दी जाएगी। साथ ही यह जानने को मिलेगा की कौन सी क्रीम का इस्तेमाल कैसे करना है, उन्हें किस समय लगाना है उनकी कीमत क्या है यह सब भी आपको नीचे लेख में देखने को मिल जाएगा।
अगर आप लोगों के भी चेहरे पर कालापन हो गया है और आप भी बाकियों की तरह अपने चेहरे के दाग धब्बों तथा झाइयों से छुटकारा चाहते है, तो आपलोग इनमें से किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करके, अपने चेहरे को सुंदर और बेदाग बना सकते हैं। सुंदर से कहने का मतलब है कि भले ही आप किसी भी स्किन टोन के हो, लेकिन उन पर झाइयां, दाग, धब्बे, हो जाने से आपकी त्वचा बदसूरत दिखने लगती है।
इसलिए भले ही आप बहुत गोरे हो या सांवले हो, आपके चेहरे को झाइयों से छुटकारा मिल सकता है अगर आप अपने चेहरे का अच्छे से देखभाल करते हैं और Jhaiyon ke Liye Best Cream का चुनाव करते हैं जो आपकी त्वचा पर सूट कर सके, आप भी बेदाग और सुंदर दिख रही त्वचा पा सकते हैं तो आईए देखते हैं कौन-कौन से क्रीम है जो आपकी त्वचा को सुंदर और बेदाग करने में आपकी मदद करेंगे और आपके चेहरे से झाइयों को खत्म करेंगे।
Contents
1. Mamaearth Bye Bye Blemishes FACE CREAM

mamaearth Bye Bye Blemishes FACE CREAM यह फेस क्रीम मामाअर्थ कंपनी की तरफ से बनाया गया क्रीम है जो की Jhaiyon ke Liye Best Cream के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है और लोगों को इससे काफी फायदा भी पहुंच रहा है, अगर आप इस क्रीम का रिव्यू किसी भी साइट पर या यूट्यूब पर देखने जाएंगे, तो आपको पता चलेगा कि यह mamaearth Bye Bye Blemishes FACE CREAM की कितनी ज्यादा डिमांड है और लोग इसे कितना पसंद कर रहे हैं।
इसे पसंद करने का लोगों का मुख्य कारण यह है कि यह क्रीम ममएआर्थ कंपनी की तरफ से आई है जो की एक बहुत ही अच्छी ब्रांड आज के डेट में बन चुकी है। यह कंपनी अपना नाम पूरे भारतवर्ष में काफी तेजी से फैल चुकी है क्योंकि इन्होंने अपना सारा प्रोडक्ट केमिकल फ्री बनाया है और काफी ऑर्गेनिक तरीके से यह अपने प्रॉडक्ट्स को बनाते हैं और लोगों को उनका इस्तेमाल करने पर काफी फायदा भी मिला है।
इस प्रोडक्ट में आपको मलबेरी एक्सट्रैक्ट (शहतूत अर्क) के साथ विटामिन C सिरम मिल जाता है, जो कि दोनों ही आपकी स्किन को ग्लो करने के लिए अच्छा रिजल्ट देते हैं। 599 रुपए में आपको मिल जाती है, 2 साल की सेल्फ लाइफ के साथ, यह आपकी त्वचा को दाग, धब्बे, ब्लैमिशेज, झाइयां सबको हटाती है आप इसे डे क्रीम के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैकेजिंग की बात करें तो यह आपको पंप की बोतल में मिलती है जो कि इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है इसमें किसी प्रकार के हार्मफुल केमिकल नहीं है जैसे कि पैराबिन, सल्फेट, मिनरल ऑयल जैसे चीजों का इसमें इस्तेमाल नहीं किया गया है अगर आपको ऑर्गेनिक ब्रांड में Jhaiyon ke Liye Best Cream ढूंढ रहे हैं तो आप इसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसकी खास बात यह है कि यह सभी स्किन टाइप वालों के लिए बनाई जाती है इसे किसी भी प्रकार के स्किन टोन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह क्रीम वाइट कलर में आती है और यह बिल्कुल नॉन ग्रेसी फार्मूला है, इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको बिल्कुल भी चिपचिपा महसूस नहीं होता है, लेकिन जैसे अगर गर्मियां आती हैं तो गर्मियों में अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि आप कम क्वांटिटी में इस्तेमाल करें और अगर आपकी ऑइली स्किन है तो आपको क्वांटिटी कम करके ही इस्तेमाल करनी चाहिए आप इस क्रीम का सुबह और शाम अगर इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
2. Himalaya Bleminor Cream

दाग, धब्बे, ब्लैकहेड्स, डार्क स्पॉट्स, डार्क पैचेज या फिर ब्लैमिशेज आपको यह क्रीम काफी फायदा पहुंचती है यह क्रीम Himalaya कंपनी द्वारा बनाया जाता है जिसका नाम Himalaya Bleminor Cream है। यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसका इस्तेमाल करके लोग काफी अच्छा परिणाम पा रहे हैं, उनके चेहरे से दाग धब्बे काले पैचेज या फिर पिगमेंटेशन की समस्या हो, तो उन सबसे आपको निजात मिल रही है।
अगर आप लोग भी किसी ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं या आपके फेस या आपकी त्वचा पर झाइयां या फिर पिगमेंटेशन की समस्या है तो आप लोग एक बार इस क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह क्रीम Jhaiyon ke Liye Best Cream है, इस क्रीम को इस्तेमाल करने के लिए एक वजह यह भी है कि यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक क्रीम है तो आपको इसके साइड इफेक्ट तो बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेंगे, यह क्रीम आपको Jhaiyon ke Liye Best Cream के रूप में मिल जाती है।
Himalaya Bleminor Cream हार्मोनल कंपोजिशन में तैयार किया गया है, इस क्रीम में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एस्ट्रोजन मिलाया गया है, जिसके कारण यह एक प्रभावशाली क्रीम आपको बनाकर मिल जाती है। जिसके परिणाम स्वरुप यह आपकी त्वचा को बेदाग और सुंदर बनाने में आपकी मदद करता है जिसे आपकी त्वचा पर उपस्थित झाइयां, दाग, धब्बे और पिगमेंटेशन की समस्या को खत्म कर देता है और इसके इस्तेमाल करने से आपको किसी प्रकार के साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। बात करें इसके क्वांटिटी की तो 30 ml की क्वांटिटी आपको 175 रुपए में मिल जाती है और इसकी सेल्फ लाइफ भी आपको 2 साल की मिल जाती है।
इस क्रीम में मुलेठी, बादाम, शरीफ, जैसे ऑर्गेनिक तत्वों का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपकी त्वचा को मुलायम साफ तथा किसी प्रकार के इंफेक्शन को रोकने के लिए कारगर साबित होता है, और इन सभी चीजों की किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं, लेकिन अगर आपको इस कंपनी के किसी भी प्रोडक्ट से कभी कोई एलर्जी या रैशेज महसूस हुए हैं तो आपको यह क्रीम नहीं लगानि चाहिए या फिर आपको अपने डॉक्टर से कंसल्ट करके इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए और एक बात आपको बता दूं की Jhaiyon ke Liye Best Cream इससे अच्छी आपको नहीं मिलेगी।
3. MEL-X Melasma Cream

MEL-X Melasma Cream एक होम्योपैथी मेडिसिनल क्रीम है जिसका इस्तेमाल झाइयों को ठीक करने के लिए किया जाता है। अगर आप भी Jhaiyon ke Liye Best Cream ढूंढ रहे हैं तो यह क्रीम काफी अच्छी क्रीम है यह क्रीम किसी प्रकार की झाइयां तथा पिगमेंटेशन डार्क स्पॉट या दाग धब्बों को ठीक करने के लिए सक्षम है यह झाइयों को ठीक करने के लिए काफी इफेक्टिव और असरदार होम्योपैथी क्रीम है।
यह क्रीम एंटी मेलाजमा क्रीम है मेलास्मा (Melasma) को ही हिंदी में झाइयों के नाम से जाना जाता है, यह एक पिगमेंटेशन का डिसऑर्डर होता है जो की मेलास्मा हार्मोन किसी त्वचा के एक जगह पर जाकर के ज्यादा जमा हो जाता है जो कि आपकी त्वचा को काले रंग में बदल देता है।
मेलास्मा की स्थिति में यह आपके चेहरे पर भुरे कलर या फिर काले कलर के गहने धब्बे बन जाते हैं, जो कि पहले हल्के झाइयों के रूप में आपके चेहरे पर उपस्थित दिखाई देते हैं और धीरे-धीरे वह आपकी त्वचा को काला गहरा रंग में बदल देता है जो की देखने में काफी भद्दा और खराब नजर आता है। झाइयों की समस्या महिला तथा पुरुष दोनों में समान मात्रा में पाई जाती है लेकिन कभी-कभी अधिकांश रूप में महिलाओं में इसे देखा जाता है महिलाओं में होने का मुख्य वजह स्ट्रेस, प्रेगनेंसी में हार्मोन का इंबैलेंस होना हो सकता है।
इसमें एलोवेरा, बलबारी सीड्स एक्सट्रैक्ट, तुजा एक्सोडेंशियल जैसे होम्योपैथिक मेडिसिन पाए जाते हैं, इस क्रीम को आप सुबह या रात किसी भी समय लगा सकते हैं, लेकिन अगर आप इसे सुबह में लगाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसे लगाकर आप धूप में ना निकले और अगर निकलते हैं तो अपने त्वचा को अच्छे से ढक कर बाहर निकले। यह क्रीम जिस जगह पर आप इस्तेमाल करते हैं वहां पर पहले मेलालाइन प्रोडक्शन को कम करता है, जिसके कारण वह त्वचा पहले के मुताबिक साफ नजर आती है।
यह क्रीम weezel कंपनी द्वारा बनाई जाती है, और यह 25 ग्राम की क्वांटिटी में मिल जाती है इसकी कीमत 125 रुपए हैं। यह क्रीम Jhaiyon ke Liye Best Cream माने जाते हैं।
Related: Vitamin C Serum Ke Fayde | विटामिन C सिरम के अनेक फायदे (2025)
4. Indus Valley BRIGHTENING DEPIGMENTATION GEL

Indus Valley BRIGHTENING DEPIGMENTATION GEL यह क्रीम Indus Valley कंपनी द्वारा बनाए जाने वाला झाइयों तथा दीप पिगमेंटेशन को खत्म करने वाला gel है। इस जेल के लगातार इस्तेमाल से आप देखेंगे कि आपकी त्वचा पर उपस्थित दीप से दीप पिगमेंटेशन भी खत्म हो जाएंगे, अगर आपके चेहरे पर मेलास्मा की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा है तो भी अगर आप इस इंडस वैली क्रीम का इस्तेमाल लगातार एक महीने तक करेंगे, तो आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते हैं ऐसा इस इंडस वैली कंपनी का कहना है।
Indus Valley BRIGHTENING DEPIGMENTATION GEL इस क्रीम को स्पेशली पिगमेंटेशन को खत्म करने के लिए ही बनाया गया है, साथ आपका यह बात जानना काफी जरूरी है कि Indus Valley के जितने भी प्रोडक्ट होते हैं वह पूरी तरह से ऑर्गेनिक बनाए जाते हैं, जिससे आपको किसी प्रकार का कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिलता है इसका मतलब उनके सारे इंग्रेडिएंट्स नेचुरल होते हैं और बिल्कुल केमिकल फ्री प्रोडक्ट बनाए जाते हैं।
यह पूरी तरीके से डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड होते हैं और पैराबीन, सल्फेट फ्री होते हैं। किसी प्रकार के मिनरल ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है बात करें इसकी कीमत की तो 349 इसका प्रिंटेड कीमत है लेकिन आप इसे काफी अच्छे डिस्काउंट पर किसी भी शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। यह हर जगह अवेलेबल आपको मिल जाता है यह Jhaiyon ke Liye Best Cream मानी जाती है।
इसके आउटर पैकेजिंग आपको कार्डबोर्ड बॉक्स में मिल जाती है और अंदर से यह एक जार कंटेनर में आपको जेल मिल जाता है। बात करें इसकी क्वांटिटी की तो 50 ग्राम की क्वांटिटी आपको मात्र 349 में प्रिंटेड प्राइस पर मिलती है, इसके काफी सारे डिस्काउंट आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाते है, आपको इस्तेमाल करने के लिए बहुत थोड़ी सी क्वांटिटी में लेना होता है काफी थोड़ी सी क्वांटिटी में इसे इस्तेमाल करने के वजह से यह काफी लंबे समय तक चल जाता है।
बात करें इसके सेल्फ लाइफ की तो इसके 3 साल की सेल्फ लाइफ आपको मिल जाती है, इंग्रेडिएंट्स के बात करें तो इसमें गाय का दही इस्तेमाल किया गया है, शहर इस्तेमाल किया गया है, टी ट्री ऑयल इस्तेमाल किया गया है, गुलाब इस्तेमाल किया गया है, गेहूं का इस्तेमाल किया गया है और इसमें अंगूर के बीज का एक्सट्रैक्ट इस्तेमाल किया गया है, जो कि यह सारे इनग्रीडिएंट्स पूरी तरह से नेचुरल है और आपकी स्किन को गोरा बनाने और उसे साफ करने के लिए काफी मददगार है।
5. Advanced Kojiviť Ultra

Advanced Kojiviť Ultra एक होमियोपैथिक मेडिसिनल क्रीम आपके त्वचा को गोरा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आपकी त्वचा से दाग, धब्बा, दीप पिगमेंटेशन, झाइयां, प्लाज्मा को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
यह क्रीम माइक्रोलैब्स कंपनी द्वारा बनाया जाता है जो की काफी अच्छी और जानी-मानी फार्मास्यूटिकल कंपनी है, या 30 ग्राम की क्वांटिटी में आपको ट्यूब पैकेज के साथ मिलता है जैसे कि बाकी सारे मेडिसिनल क्रीम आपको ट्यूब पैकेज में मिलते हैं बिल्कुल उसी तरह यह आपको दिया जाता है इसकी कीमत की बात करें, तो यह ₹600 प्रिंटेड प्राइस के साथ आता है लेकिन यह आपको साडे 500 या 540 रुपए में बड़े आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन मिल जाता है।
जैसा कि आप लोगों ने इस क्रीम का नाम देखा है Kojiviť Ultra क्रीम इसके नाम में Kojic मिलाया गया है और kojic Acid आपकी त्वचा से पिगमेंटेशन और झाइयों को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसमें भी kojic Acid कहीं इस्तेमाल किया गया है और यह आपकी त्वचा से पिगमेंटेशन के साथ पिंपल्स के बाद होने वाले दाग, धब्बों उनके निशान को खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह आपके डार्क स्पोर्ट को भी खत्म करता है धूप से होने वाले कालेपन को भी हटता है। यह क्रीम एस्टेरॉइड युक्त क्रीम जैसी बिल्कुल भी नहीं है तथा इस क्रीम को Jhaiyon ke Liye Best Cream के रूप में इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस क्रीम को लगाने के फायदे आपको यह है कि अगर आप किसी भी दाग, धब्बे और झाइयों को हटाने वाली स्टेरॉइड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो यह उनकी तरह आपकी त्वचा को नुकसान बिल्कुल भी नहीं पहुंचाएगी। बिना नुकसान किए यह आपकी त्वचा के दाग धब्बों और दीप पिगमेंटेशन को हटती है जो भी स्टेरॉयड वाले क्रीम होते हैं, वह आपकी त्वचा के स्किन को काफी पतला बना देते हैं सेंसिटिव बना देते हैं और कई बार आपको उसके नुकसान भी देखने को मिल जाते है।
लेकिन kojic क्रीम के साथ ऐसा नहीं है यह आपकी त्वचा को किसी प्रकार से नुकसान नहीं करता है, लेकिन फिर भी अगर आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना है तो आपको पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए।
झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
1. चेहरे की झाइयां मिटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?
चेहरे की झाइयां मिटाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम Mel -X क्रीम आप इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर हिमालय ब्लेमनियर क्रीम भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह दोनों क्रीम पूरे रूप से केमिकल फ्री है किसी प्रकार से आपकी त्वचा को बिना नुकसान किए ही आपके चेहरे की झाइयों को मिटाने में सक्षम होंगे। लेकिन किसी भी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले आपको पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। ईसे आपको यह पता चलता है की नया प्रोडक्ट आपको सूट करेगा या नहीं।
2. झाइयां जड़ से खत्म करने के लिए क्या करें?
झाइयों को जड़ से खत्म करने के लिए आपको सबसे पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, और उनसे अपना प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाना चाहिए। वह आपको क्रीम के साथ दवा भी प्रिस्क्राइब करेंगे, और उसके नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आपकी झाइयां जड़ से खत्म हो सकती है। साथ ही आपको नियमित रूप से अपनी त्वचा की skin care करना होगा, एक स्किन केयर रूटीन बनानी होगी। जिससे फॉलो करने के साथ अपने त्वचा को गोरा होते हुए देखेंगे, साथ ही झाइयां जड़ से खत्म होने लगेंगे। उसके साथ आपको अपने खान-पान में भी सुधार करने की आवश्यकता होती है तब जाकर आपके झाइयां जड़ से खत्म हो जाएंगे।
3. गालों पर झाइयां कैसे मिटाएं?
गालों पर अगर झाइयां हो गई है तो उसे मिटाने के लिए कोई अच्छी क्रीम की आवश्यकता होगी जैसे की मेनलेक्स या फिर मामा अर्थ का बाय-बाय मैसेज क्रीम के इस्तेमाल कर सकते हैं गालों पर ज्यादा दीप पिगमेंटेशन की समस्या है तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वह आपको बेहतर बताएंगे कि आप अपनी झाइयों को कैसे मिटा सकते हैं।
4. झाई की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
झाइयों के लिए मार्केट में इतने सारे दवाइयां उपलब्ध है कि उनमें से किसी एक दवा का नाम लेना मुश्किल है। आपको झाइयों के लिए सबसे अच्छी दवा अगर इस्तेमाल करनी है तो सबसे पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, और उन्हें अपना स्किन प्रॉब्लम दिखाना चाहिए। वह आपको बताएंगे कि आपको किस तरह के क्रीम की आवश्यकता और हो सकता है आपको एक अच्छी दवा मिल जाए।
5. चेहरे की काली झाइयां कैसे मिटाएं?
चेहरे की काली झाइयां को हटाने के लिए ऐसा क्रीम मार्केट में आपको मिल जाएंगे, जिनमें से कुछ होम्योपैथी भी है और कुछ एलोपैथी भी हैं आपको कुछ आयुर्वेदिक क्रीम भी मिलेंगे जो पूरी तरह से नेचरली इनग्रेडिएंट्स की मदद से बनाई गई हो। अगर आप वह क्रीम का इस्तेमाल करेंगे जो की नेचुरल इनग्रेडिएंट्स की मदद से बनाई गई हो, तो आपकी त्वचा को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचे, लेकिन हो सकता है नेचुरल क्रीम आपको तुरंत असर न दिखा सकते। लेकिन इस क्रीम से आपको किसी प्रकार के साइड इफेक्ट नहीं होंगे। अगर आप चाहे तो इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप इनमें से किसी एक क्रीम का चुनाव अपने लिए कर सकते हैं, कई सारे ब्रांड है जैसे कि हिमालय, मामा अर्थ, यह सारे ब्रांड के नाम काफी अच्छे हैं और ऑर्गेनिक तरीके से केमिकल फ्री झाइयों के लिए क्रीम बनाते हैं। आप इनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, फिर एक बात ध्यान रखें, किसी भी नई क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले आपको आपके डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
6. गोरे होने की सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?
गोरा होने के लिए सबसे अच्छी क्रीम की बात करें तो वह आपके डर्मेटोलॉजिस्ट ही बता पाएंगे, की स्किन टोन और पिगमेंटेशन के अनुसार आपके लिए कौन सी क्रीम अच्छी रहेगी। लेकिन मैं आपको यहां इतना बता देना चाहूंगी, कि सिर्फ क्रीम लगा करके गोरा हुआ जा सकता है तो नहीं कोई ऐसी क्रीम है जो आपको पूरी तरह से गोरा बना सके। कुछ क्रीम मार्केट में ऐसे हैं जिसकी मदद से आपकी स्किन टेक्सचर को इंप्रूव किया जा सकता है, स्किन कांप्लेक्शन को भी एक या दो शेड लाइट किया जा सकता है, लेकिन पूरी तरह से गोरा कोई भी क्रीम आपको नहीं बनती है।
अगर आप अपनी त्वचा को निखरना चाहते हैं उसे जल्दी सुंदर बनाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखना होगा। साथ ही मॉइश्चराइजर भी रखना होगा, इसके लिए आपको भरपूर मात्रा में पानी पीते रहने की आवश्यकता होती है उसके साथ आपको अच्छी मात्रा में फल, फूल तथा सब्जियों का सेवन करना चाहिए। जिससे आपके शरीर में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन पहुंचेंगे, और आपकी त्वचा अंदर से ग्लो करेगी। इसकी वजह से आपकी त्वचा भी गोरी नजर आएगी।
निष्कर्ष | Conclusion
आज हमने इस लेख के माध्यम से Jhaiyon ke Liye Best Cream के बारे में जानकारी लिए है, कि आपकी त्वचा पर होने वाले Jhaiyon ke Liye Best Cream कौन सी हो सकती है, और कौन सी क्रीम का कैसे इस्तेमाल करना है तथा उनके कौन-कौन से फायदे और नुकसान देखने को मिलते हैं।
इन सभी चीजों के बारे में आप लोगों ने ऊपर पढ़ा होगा, ध्यान रखें की त्वचा की झाइयों को मिटाने के लिए सिर्फ बाहरी उपचार या क्रीम से कोई फायदा नहीं पहुंचेगा, जब तक आप अपने खाने-पीने, सोने, उठने की रूटीन को सही नहीं करेंगे, तब तक आपको किसी प्रकार का रिजल्ट देखने को नहीं मिलेगा। अगर आप लोगों को यह लेख पसंद आई है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। धन्यवाद!