Top 5+ Kumari Asav Ke Fayde | कुमारी आसव के उपयोग, फायदे तथा नुकसान

यह लेख Kumari Asav Ke Fayde के बारे में लिखा गया है इस लेख में आप लोगों को न सिर्फ Kumari Asav Ke Fayde बल्कि इससे जुड़ी और भी सभी जानकारियां जनने को मिलेंगे।

यह एक दवा है और इसे किस लिए इस्तेमाल किया जाता है यह सारी बातें आपको इस लेख में जानने और पढ़ने को मिलेंगे अगर आप Kumari Asav Ke Fayde तथा इसके कार्य जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। यह लेख आपकी या फिर आपके सगे संबंधियों के काम जरूर आएगा और अगर आपको लगे कि यह लेख आपके दोस्त, रिश्तेदार के काम की है तो आप उन्हें भी साझा कर सकते हैं। 

Kumari Asav syrup का इस्तेमाल लोगों के पाचन तंत्र संबंधित समस्याओं को लेकर किया जाता है, आजकल के जैसे दिनचर्या बन चुकी है इस स्थिति में खानपान से जुड़ी समस्याएं सभी लोगों के जीवन में आ चुके हैं। कई लोग इसे काफी समझदारी और सूझबूझ के साथ हैंडल कर लेते हैं तो कई लोग इस से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं।

पेट संबंधित समस्याएं किसी भी कारण से हो सकती है हार्मोनल इंबैलेंस, कोई बीमारी या फिर खाने पीने का संतुलित आहार न होना, या फिर समय से खाना ना खाना या फिर अच्छी नींद ना लेना इनमें से किसी भी कारण से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है। उन समस्याओं को ठीक करने के लिए Kumari Asav syrup का इस्तेमाल किया जाता है तो आईए जानते हैं यह सिरप क्या है और इसके फायदे क्या है।

Contents

कुमारी असाव क्या है | What is Kumari Asav 

Kumari Asav एक आयुर्वेदिक सिरप है, जो की पेट के विकारों संबंधित समस्याओं को ठीक करता है या लिवर, किडनी, यूरिनरी इनफेक्शन, पथरी इन सभी समस्याओं में काफी फायदा करता है। Kumari Asav syrup कई कंपनियों द्वारा आज के समय में बनाया जाता है, जैसे की पतंजलि, झंडू, हिमालय और बैजनाथ कंपनी द्वारा तो इसे काफी समय से बनाया जा रहा है। Kumari Asav syrup का मुख्य इंग्रेडिएंट्स घृतकुमारी है जिसे कि एलोवेरा के नाम से जाना जाता है, इस सिरप को पेट संबंधित सभी समस्याओं के लिए बनाया गया है अपच की समस्या हो या फिर किसी प्रकार का भी पेट संबंधित रोग उन सब में आपको Kumari Asav syrup विशेष फायदा पहुंचाने का कार्य करता है।

Kumari Asav syrup की सबसे अच्छी बात है कि यह दवा आयुर्वेदिक तरीके से बनाई जाती है, इसमें 47 जड़ी बूटियां का इस्तेमाल कर इसे बनाया गया है। इसमें दालचीनी, नागकेसर, घृतकुमारी और भी कई ऐसी हूं जड़ी बूटियां का इस्तेमाल कर Kumari Asav का निर्माण किया गया है। Kumari Asav का इस्तेमाल कई सारे विभिन्न रोगों में किया जाता है, जैसे की मासिक धर्म संबंधी समस्याएं, गर्भधारण संबंधी समस्याएं, किडनी स्टोन, मूत्र कार्य, यानी यूरिनरी ट्रैक यूरिन संबंधित समस्याएं, खून की कमी जैसे समस्याओं में Kumari Asav syrup का इस्तेमाल किया जाता है, इसमें स्वर्ण मासिक, इलायची जैसी आयुर्वेदिक सामग्री मिलाई गई है।

कुमारी असाव के इस्तेमाल | Uses of Kumari Asav 

Kumari Asav के इस्तेमाल के बात करें, तो इस सिरप का उपयोग कई सारे रोग में इस्तेमाल किया जाता है, परंतु इस सिरप को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। वह आपको बेहतर बता पाएंगे कि वाकई में आपको इस दवा की जरूरत है या नहीं है। Kumari Asav एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां वाली दवा है तो इसके इस्तेमाल करने से आपको कोई भी नुकसान नहीं झेलने पड़ेंगे, परंतु एक बार इस सिर्फ का इस्तेमाल करने से पहले इसमें मिलाए गए सामग्रियों की जांच जरुर कर ले, तो चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल किस-किस बीमारियों में किया जाता है। 

Kumari Asav syrup का इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों ही कर सकते हैं, महिलाओं में इसे अलग-अलग समस्याओं या बीमारियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है तथा पुरुषों में अलग-अलग बीमारियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Kumari Asav एक तरह का आयुर्वेदिक हेल्थ टॉनिक है जिसके मदद से शरीर की कमजोरी को भी दूर किया जा सकता है, शरीर में उपस्थित खून की कमी को दूर किया जा सकता है साथ ही और भी कई समस्याओं में इस Kumari Asav syrup का इस्तेमाल किया जाता है।

मासिक धर्म में प्रयोगअगर आपको अनियमित मासिक धर्म की समस्या है, तो इस समस्या में आप इस Kumari Asav syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं। मासिक धर्म से संबंधित और भी समस्याएं जैसे की खून का बहाव तेज होना या कम होना इस स्थिति में भी आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
अपच में उपयोग अगर आपको अपच की समस्या है जैसे कि आप भोजन करते हैं और आपको महसूस होता है कि काफी देर तक वह भोजन पचा नहीं है, आपको भूख महसूस नहीं हो रही है या फिर आपका पेट भारी-भारी सा महसूस होता है तो इस स्थिति में भी आप इस Kumari Asav syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
किडनी स्टोन में उपयोगकिडनी में पथरी हो जाने की समस्या भी आज के समय में काफी बड़ी समस्या बन चुकी है, इस स्थिति में भी आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा अपनी किडनी के देखभाल और भी कई प्रकार की रोगों से बचाव कर सकते हैं जैसे फैटी लीवर का हो जाना, किडनी में पथरी हो जाना इन सभी समस्याओं से यह सिरप आपको बचाता है और आपकी किडनी और लीवर को स्वस्थ रखता है। 
वजन बढ़ाने में उपयोगीअगर आपको वजन कम रहने की समस्या बनी रहती है, आप कितना भी कुछ खा ले पिले अच्छे से अच्छा भोजन, पौष्टिक भोजन फिर भी आपका वजन में बढ़ोतरी नहीं होती है तो भी स्थिति में आप एक बार इस सिरप का इस्तेमाल करके देख सकते हैं, आप इस सिरप का इस्तेमाल लगातार 3 महीने तक करें और फिर अपना वजन जांच तब देखे कि आपका वजन कैसे तेजी से बढ़ता है।
थकान में उपयोगीअगर आपको हमेशा थकान महसूस होती रहती है आप थोड़ा सा ही काम करने के बाद काफी थका हुआ महसूस करते हैं, या फिर सीढ़ियों चढ़ते उतरते आपको काफी थकान हो जाती है। सांस फूलने लगती है तो इस स्थिति में भी आप इस Kumari Asav syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
कमजोरी में उपयोगीआपके साथ कमजोरी की समस्या हमेशा बनी रहती है सर चक्कर आना, सर भारीपन रहना, यह सारी कमजोर शरीर होने का लक्षण होता है। अगर आपको आपके शरीर में एनर्जी महसूस नहीं होती है तो आप इस सिरप का सेवन कर सकते हैं।
Kumari Asav Ke Fayde in Hindi
Kumari Asav Ke Fayde in Hindi

कुमारी असाव के फायदे | Benefits of Kumari Asav 

Kumari Asav syrup के इस्तेमाल करने के वैसे तो कई सारे फायदे आपको बताए जा सकते हैं, परंतु इस सिरप के इतने सारे फायदे हैं कि सभी फायदो के नाम बताना यहां पर संभव नहीं हो सकता है। आप बस इतना समझ ले कि यह मानव शरीर के लिए किसी हेल्थ टॉनिक से कम नहीं है। अगर आप इस दवा का इस्तेमाल नियमित रूप से करते हैं तो उसके शरीर में होने वाली हर समस्याएं खत्म हो जाएंगे और कभी कोई समस्या आपके शरीर में महसूस नहीं होगी। वैसे यहां कुछ फायदे मैं आप लोगों को बता रही हूं जो कि Kumari Asav syrup के इस्तेमाल करने के होते हैं। 

लिवर संबंधित समस्याओं में फायदेअगर आपको लीवर संबंधित कोई भी समस्याएं हैं, जैसे कि चर्बी लीवर के ऊपर जमा हो जाना या फिर आपको भोजन पचाने में समस्या हो रही है, भूख नहीं लग रही है यह सारी चीज आपके लीवर संबंधित समस्याओं से जुड़े हो सकते हैं। इस स्थिति में भी आप Kumari Asav का इस्तेमाल कर सकते हैं।
भूख न लगने की समस्या में फायदेअगर आपको भूख न लगने की समस्या बनी रहती है आपको कभी भूख महसूस नहीं होता है या फिर खाने की इच्छा नहीं होती है, तो इस स्थिति में भी आपको Kumari Asav syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
अपच की समस्या में फायदे खट्टी डकार जैसे समस्या के लिए आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं। कुमारी आसव पाचन तंत्र को ठीक करने में काफी मददगार साबित होती है, अगर आप इस सिरप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर से जुड़े हर समस्याओं का निवारण इस टॉनिक से किया जा सकता है। 
खट्टी डकारे आने की समस्या में फायदेअपच ऐसी समस्या है जिसके वजह से और भी कई समस्याएं आपके शरीर में उत्पन्न हो सकती है। क्योंकि जब भोजन आपके शरीर में अच्छे से पचता नहीं है तो उससे जुड़ी और भी कई समस्याएं होने की संभावना बनी रहती है, जैसे खट्टी डकारे, पेट में जलन, गैस की समस्या इत्यादि।
पेट में जलन होने की समस्या में फायदेपेट में जलन होने की समस्या ज्यादातर काफी मसालेदार और तीखी चीज खाने की वजह से हो सकती है, कभी-कभी खाना सही से ना बचाने के कारण भी पेट में जलन की समस्या महसूस होती है। इस स्थिति में आपको Kumari Asav syrup का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसे इस्तेमाल करते वक्त आपको यह ध्यान रखना है कि ज्यादा तीखी और नमक वाली चीज, खट्टी चीजों का सेवन नहीं करना है। 
पेट फूलने की समस्या में फायदेपेट फूलने की समस्या अगर आपको हो जाती है अगर आपने खाना खाया है या फिर गैस की समस्या के कारण आपको महसूस होता है कि आपका पेट फुला फुला और कड़क महसूस होता है तो यह अधिक आंसर गैस की समस्या के कारण हो सकता है। इस स्थिति में भी आपको Kumari Asav का सेवन काफी लाभ पहुंच सकता है।
खून की कमी की समस्या में फायदेअगर आपके शरीर में खून की कमी हो रखी है तो इस स्थिति में भी आपको Kumari Asav का सेवन कर सकते हैं इसमें कुछ ऐसी जड़ी बूटियां का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपका पाचन शक्ति को तो बढ़ती ही है साथ ही खून की कमी को भी दूर करती है।
गैस की समस्या में फायदेइसमें मिलाए गए काली मिर्च, लौंग, अदरक जैसी सामग्रियां गैस की समस्या को दूर करने में काफी लाभकारी है। अगर आपको भी हमेशा गैस की समस्या बनी रहती है तो आपको इस स्थिति में Kumari Asav syrup का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 
पेट दर्द की समस्या में फायदापेट दर्द के वैसे तो बहुत सारे कारण हो सकते हैं पेट दर्द से जुड़ी समस्या के लिए आप Kumari Asav का इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं, साथ ही आपको अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। वह आपका जांच करके आपको बताएंगे कि आपका पेट में दर्द रहने का कारण क्या है, उस हिसाब से दी गई दवाइयां आपको ज्यादा असर दिखाती हैं। 
वजन कम होने की समस्या में फायदावजन कम होना आपके सीधे-सीधे पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या है, अगर आपका पाचन तंत्र सही नहीं है खाना सही से नहीं पचेगा तो वह आपके शरीर में लगेगा भी नहीं, तो आपके शरीर में वजन कैसे बढ़ेगा। आप इस सिरप का इस्तेमाल करके देखें आपके पाचन तंत्र सही होने के साथ आपका वजन में भी बढ़ोतरी दिखाई देगी।

कुमारी असाव के नुकसान | Side Effects of Kumari Asav 

Kumari Asav syrup के नुकसान के बात करें तो इस दवा को इस्तेमाल करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं देखा गया है। पर फिर भी अगर आपको इसे लेने के बाद स्वास्थ संबंधी कोई समस्याएं नजर आती है, तो आप इसे तुरंत ही लेना बंद कर सकते हैं। अधिक समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह भी लेनी चाहिए। वैसे इस सिरप के किसी प्रकार के कोई समस्याएं देखने को नहीं मिली है, बस इसे इस्तेमाल करते टाइम कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, कुछ सावधानियां को समझने की जरूरत है जो कि आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे।

कुमारी असाव के सामग्री | Ingredients of Kumari Asav 

Kumari Asav Ke Fayde in Hindi
Kumari Asav Ke Fayde in Hindi

Kumari Asav syrup में मिलाए गए सामग्री की बात करें तो यह सिरप पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां को डाल करके बनाई गई है, इसमें जो भी जड़ी बूटियां मिलाई गई है वह आपके कफ, पित्त और वाद संबंधित समस्याओं को देखते हुए मिलाई गई है। क्योंकि हमारे शरीर में आयुर्वेद के अनुसार किसी भी बीमारी का कारण या तो पिट या तो वाद यानि वायु या फिर कफ के कारण ही होता है।

इसमें कोई ऐसी जड़ी बूटियां मिलाई गई है जो आपके वाद दोसो का निवारण करती है कफ को कम करती है और पित्त को बैलेंस रखने का काम करती है। इसमें मिलाय गए सामग्रियों के नाम लॉन्ग, काली मिर्च, बड़ी इलायची, हरी इलायची, नागकेसर, दालचीनी, स्वर्ण मासिक, एलोवेरा, अदरक इत्यादि जैसे और भी कई सारी जड़ी बूटियां इसमें मिलाई जाती है। जिसे कुल मिलाकर आपके स्वास्थ्य को ठीक करने के लिए बनाई जाती है और इससे आपको काफी जबरदस्त फायदे देखने को मिलते हैं।

कुमारी असाव की कीमत तथा पैकेजिंग | Price and Packaging of Kumari Asav 

Kumari Asav syrup की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 140 रुपए मार्केट प्राइस पर होते हैं और इसकी क्वांटिटी आपको 400 ml मिल जाती है, आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे किसी आयुर्वैदिक मेडिकल स्टोर पर खरीद सकते हैं या फिर न मिलने पर आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। यह किसी भी शॉपिंग प्लेटफार्म पर आपको बड़े आसानी से मिल जाएंगे। 

इसकी पैकेजिंग के बारे में बात करें तो यह आपको एक कांच की बोतल में मिलती है जिसके कारण आपको इस दवा का उपयोग काफी सावधानी के साथ इस्तेमाल करना होगा, क्योंकि कांच को काफी जल्दी टूटने का डर होता है परंतु कांच के बोतल में दवाओ का होने से उनकी सेल्फ लाइफ बढ़ जाती है और दवाओं की गुणवत्ता काफी दिनों तक बरकरार रहती है, चाहे वह होम्योपैथी हो, चाहे वह आयुर्वेदिक हो, या फिर एलोपैथी।

कुमारी आसव लेने की खुराक | Dosage of Kumari Asav 

Kumari Asav syrup पुरुष और महिलाएं दोनों ही ले सकते हैं, इसे लेने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि आपको इस दवा का उपयोग हमेशा खाने के आधे घंटे बाद ही करना है। आप इसे दिन में दो बार ले सकते हैं अगर आपको ज्यादा समस्या नहीं है तो आप इस दिन में एक बार भी ले सकते हैं, लेकिन अगर आपको काफी ज्यादा समस्या है तो आप इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करें और इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले लेनी है। 

मैं आपको इसकी मात्रा बता दूं कि जब आप इस सिरप का उपयोग बड़े बुजुर्गों के लिए करते हैं तो 30 ml आपको इस सिरप का प्रयोग करना है और 30 ml ही आपको उसमें पानी मिलना है दोनों को बराबर मात्रा में मिलने के बाद ही आपको इसका सेवन करना है और अगर छोटे बच्चों में इसका इस्तेमाल करना है तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, तभी आप छोटे बच्चों के लिए इसको दे सकते हैं। छोटे बच्चे अर्थात 10 साल से ऊपर के बच्चे को ही आप यह दे सकते हैं वह भी इसकी खुराक कम करके देनी होगी, विशेष जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

कुमारी असाव से जुड़ी सावधानियां | Precautions of Kumari Asav 

Kumari Asav से जुड़ी कुछ सावधानियां यह है, कि अगर आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। उस चीजों से परहेज करना पड़ता है और वह बाते निम्नलिखित है।

  • Kumari Asav का सेवन करते वक्त आपको गरम मसाले का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • इस दवा का सेवन करते समय आपको मीट, मांस, मछली का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • जब आप इस दवा का सेवन कर रहे हो, तब आपको ध्रूमपान, शराब नशा नहीं करना चाहिए।
  • अधिक मात्रा में नमक तथा चीनी, गुड़ का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
  • Kumari Asav को इस्तेमाल करते वक्त आपको यह ध्यान रखना है की ज्यादा तेल मसाले वाली तलि भुनी चीज नहीं खानी है।
  • Kumari Asav सिरप का इस्तेमाल करते वक्त आपको खटाई, अचार जैसी चीजों का सेवन नहीं करना है।
  • बासी हुआ भोजन का भी सेवन नहीं करना है, जब आप इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

कुमारी असाव के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. कुमार्यासव का उपयोग कैसे करें?

कुमार्यासव का उपयोग करने के लिए आपको उसमें आधा दवा में आधा मात्रा पानी मिलाकर इस्तेमाल करना है कहने का मतलब यह है कि अगर आप दवा को 30 ml लेते हैं तो 30 ml ही आपको पानी मिलाकर कुमार्यासव सिरप का इस्तेमाल करना है। इससे आपको ज्यादा तकलीफ होने पर दिन में दो बार इस्तेमाल करना है, अगर आपको समस्या कम है तो आप दिन में एक बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

2. कुमारी आसव पीने से क्या फायदा होता है?

कुमारी आसव पीने से यह फायदा होता है कि सबसे पहले यह आपके पाचन तंत्र को सुधरता है अपच की समस्या को खत्म करता है भोजन को पचाने में काफी मदद करता है, और उसे कम से कम फैट में बदलने से रोकना है। इसके साथ महिलाओं में इस सिरप का और भी कई ज्यादा फायदे महिलाओं में पीने के हैं जैसे कि उनक अनियमित मासिक चक्र में सुधार, सफेद पानी की समस्या, कमजोरी, खून की कमी जैसी समस्याओं में कुमार्यासव पीने के बहुत से फायदे होते हैं।

3. कुमार्यासव किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

कुमार्यासव का प्रयोग स्वस्थ स्वास्थ्य के लिए किया जाता है, यह आपके स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखना है साथ ही गैस संबंधित समस्याएं पेट संबंधित समस्याओं को ठीक करता है, महिलाओं में अनियमित मासिक धर्म संबंधित समस्याओं के लिए प्रयोग किया जाता है, खून की कमी, कमजोरी, थकान, सांस फूलना, अपच जैसी समस्याओं के लिए प्रयोग किया जाता है।

4. क्या कुमारी आसव फैटी लिवर के लिए अच्छा है?

जी हां कुमारी आसव फैटी लीवर के लिए बहुत ही अच्छा है, बल्कि फैटी लिवर ही नहीं किडनी स्टोन जैसी समस्या को भी ठीक करता है, और उसे वापस होने से भी रोकता है। यह आपके पेट में जमी गंदगी को बाहर निकालने का भी काम करता है जिसके वजह से विषैला पदार्थ आपके शरीर में नहीं ठहरते हैं और आपके शरीर में कम से कम रोगों की उत्पत्ति होती है।

5. कौन सी कुमारी आसव सबसे अच्छी है?

सभी कुमारी आसव अच्छी ही होती है यह निर्भर करता है कि आप कौन से ब्रांड का इस्तेमाल पूरे विश्वास के साथ करते हैं, बैद्यनाथ फार्मा द्वारा इसे सबसे पहले बनाया गया था और काफी पुराने समय से से बनाया जा रहा है जबकि आज के समय में झंडू, पतंजलि, डाबर जैसे कंपनियां भी इस कुमारी आसव को बना रही है। यह सारी आयुर्वेदिक कंपनी काफी अच्छी है आप किसी भी ब्रांड का अपने सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष | Conclusion 

आज इस लेख में आप लोगों ने पढ़कर की कुमारी आसव सिरप कैसा सिरप या दवा है और इसका इस्तेमाल किस समस्याओं में किया जाता है, मैंने अपने खोज के अनुसार अधिक से अधिक जानकारी आप लोगों को इस लेख के माध्यम से देने की कोशिश की है। सारी जानकारी मैंने इंटरनेट के माध्यम से ही जुटाई है इसके फायदे और नुकसान दोनों को पढ़ने के बाद ही आप इस दवा को लेने या ना लेने का निर्णय कर सकते हैं।

इस दवा का इस्तेमाल आपको अपने निजी फैसला पर ही लेना है और लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी है, इस लेख का उद्देश्य मात्र इस दवा के बारे में आप लोगों को जानकारी देने का था। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment