10+ Benefits of Lakshmi Vilas Ras | लक्ष्मी विलास रस के उपयोग फायदे तथा नुकसान 

Lakshmi Vilas Ras का इस्तेमाल किन-किन परिस्थितियों में डॉक्टर करने की सलाह देते हैं अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। मैं आपको बता दूं कि यह दवा कई सारी परिस्थितियों में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से इस दवा का उपयोग करने की सलाह डॉक्टर फेफड़ों के ब्लॉकेज, इन्फेक्शन के लिए दिया करते हैं। 

तथा Lakshmi Vilas Ras दवा का उपयोग कान बंद, नाक की समस्या, साइनस इन सभी परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जाता है। परंतु हर समस्या के अनुसार इस दवा की मात्रा और लेने की विधि बदल जाती है, यह दवा आपको कई आयुर्वेदिक ब्रांड के अंदर मिल जाती है यह सारी जानकारी आपको नीचे पढ़ने को मिल जाएगी।

Contents

लक्ष्मी विलास रस क्या है | What Is Lakshmi Vilas Ras 

Lakshmi Vilas Ras एक रासायनिक दवा है जिसका इस्तेमाल वाद दोष, पित्त दोष और मुख्य रूप से कफ दोष के लिए किया जाता है, इस Lakshmi Vilas Ras दवा का इस्तेमाल और भी कई बीमारियों में किया जाता है जैसे की सर्दी, जुकाम, सर दर्द जैसे स्थिति में इसे अलग-अलग तरीकों से प्रयोग में लिया जाता है तथा अगर कोई बुजुर्ग व्यक्ति इस दवा का सेवन करता है तो उसमें एक नई ऊर्जा का संचार होता है और वह पहले के मुताबिक काफी फुर्तीला हो जाता है। 

Lakshmi Vilas Ras दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से खांसी जुकाम जैसे समस्याओं के लिए किया जाता है अर्थात कफ दोष से होने वाली समस्याओं में Lakshmi Vilas Ras का इस्तेमाल किया जाता है, अगर आपको काफी समय से पुरानी खांसी हो रखी है या आपको साइनस की समस्या है तो उस स्थिति में इस दवा को डॉक्टर आपको रिकमेंड करते हैं। अगर मुख्य रूप से कहा जाए तो यह आपकी लंग्स अर्थात फेफड़े में होने वाले इन्फेक्शन तथा ब्लॉकेज को खत्म करने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है, साथ ही अगर किसी व्यक्ति को लक्स यानी फेफड़ों में सूजन की समस्या है तो उस स्थिति में भी इसे वह ले सकते हैं।

अगर आपको सरल भाषा में समझाऊं तो इस दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से लंग्स से जुड़ी समस्याओं में किया जाता है तथा कफ संबंधित समस्याओं में किया जाता है। इसके अलावा इस Lakshmi Vilas Ras दवा का और भी कई बीमारियों में प्रयोग किया जाता है जो आपको नीचे पढ़ने को मिल जाएंगे।

लक्ष्मी विलास रस के उपयोग | Uses of Lakshmi Vilas Ras 

Lakshmi Vilas Ras दवा उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक होता है जिन्हें कफ संबंधी समस्याएं काफी ज्यादा होती रहती हैं जैसे उन्हें लंबे समय से खांसी जुकाम रहता है और वह जल्दी जाता नहीं है और जिन लोगों को सांस फूलने की समस्याएं रहती हैं और भी ऐसे कई प्रकार के समस्याएं हैं जिसमें Lakshmi Vilas Ras का उपयोग किया जाता है। जैसे- 

Lakshmi Vilas Ras
Uses of Lakshmi Vilas Ras

1. फेफड़े संबंधी समस्याएं 

फेफड़े अर्थात लंग्स में होने वाली सूजन से यह Lakshmi Vilas Ras आपको काफी फायदा पहुंचता है यह सूजन को कम करके इन्फ्लामेशन को खत्म करता है और जो आपके फेफड़ों में जाने वाली श्वास नालियां होती हैं उन्हें साफ करता है साथ ही आपको लगातार होने वाली खांसी में विशेष रूप से लाभ पहुंचती है Lakshmi Vilas Ras मुख्य रूप से खांसी की समस्या में इस्तेमाल की जाती है। 

2. हृदय संबंधी समस्याएं

Lakshmi Vilas Ras आयुर्वेदिक औषधि यह हृदय संबंधी समस्याओं में भी काफी फायदा पहुंचता है, इसे हृदय संबंधित रोगों के लिए काफी हद तक इस्तेमाल किया जाता है इसीलिए आयुर्वेद में इस दवा को हृद औषधि भी कहा गया है यह आपके हृदय को अच्छी मात्रा में आक्सीजन प्रदान करने के साथ हृदय को ताकत प्रदान करता है हृदय की जो मांसपेशियां होती हैं यह उन्हें नई ऊर्जा प्रदान करके उन्हें और मजबूत बनाती है जिस से हृदय अपना काम करने में ज्यादा सक्षम हो पता है, कई बार कई लोगों को धड़कन बढने की समस्या हो जाती है उस स्थिति में भी Lakshmi Vilas Ras बहुत फायदा पहुंचता है।

3. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है 

Lakshmi Vilas Ras में कुछ ऐसे आयुर्वेदिक औषधियां होती है जो रासायनिक रूप से रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करती है, अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहती है तो आपको मौसम बदलने से होने वाले सर्दी, जुकाम तथा एलर्जी, इंफेक्शन से बचाव हो पता है कई लोगों को सर्दी जुकाम की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है खास करके अप्रैल और मार्च के महीने में यह समस्या अधिकांश लोगों में देखी गई है क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और Lakshmi Vilas Ras आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सक्षम होता है।

4. एंटी एजिंग का कम करती है

इस Lakshmi Vilas Ras में मिलाए गए औषधियां के इस्तेमाल से आपके स्किन एजिंग प्रोसेस को भी स्लो करता है, कहने का मतलब कि यह आपको समय से पहले बूढ़ा होने से बचाता है। 

5. बार-बार बुखार आने की समस्या

अगर आपको बार-बार बुखार आने की समस्या बनी रहती है जैसे कि आपको महीने में एक बार या दो-तीन महीने में एक बार बुखार आ ही जाता है, तो उस स्थिति में भी आप Lakshmi Vilas Ras का उपयोग कर सकते हैं यह आपको सर्दी जुकाम के साथ आपके बार-बार आने वाले बुखार को भी ठीक करता है। एक बात आप हमेशा ध्यान रखें बुखार चाहे किसी भी प्रकार से आ रहा हो या फिर वह मलेरिया, टाइफाइड या किसी इन्फेक्शन के कारण आपको बार-बार आ रहा हो, उस स्थिति में भी आपको यह Lakshmi Vilas Ras अधिक से अधिक फायदा पहुंचता है।

6. सांस लेने की समस्या 

सांस लेने की समस्या अगर आपको लगातार बनी रहती है अगर आप अच्छी और लंबी गहरी सांस नहीं ले पाते हैं, आपको ऐसा महसूस होता है कि सांस लेने में आपको काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है, तो इस स्थिति में हो सकता है कि आपका लंग्स में ब्लॉकेज हो या फिर स्वांस नाली सही से साफ नहीं हो या आपके लंग्स सही से कार्य नहीं कर रहे हो, तो इस स्थिति में भी डॉक्टर आपको Lakshmi Vilas Ras दवा का इस्तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं।

यह आपके श्वास नाली के ब्लॉकेज को ठीक करता है उसे साफ करता है तथा फेफड़ों में होने वाली सूजन को कम करता है। जिससे आपको सांस सही से ना आने की समस्या जड़ से खत्म हो सकती है।

7. साइनस की समस्या 

अगर आपको साइनस की समस्या बनी रहती है साइनस एक ऐसी समस्या है जिससे आपको हमेशा नाक में दर्द और जलन महसूस होता है और लगातार छींक आती रहती है, इसके वजह से आपको हमेशा सर में दर्द रहने की समस्या भी हो सकती है। इस स्थिति में भी आप Lakshmi Vilas Ras दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके साइंनस की समस्या को खत्म करती है तथा नासिका द्वारा को खोलने का काम करती है।

8. टॉन्सिल की समस्या

अगर आपको टॉन्सिल बढ़े रहने की समस्या बनी रहती है तो इसमें भी आपको Lakshmi Vilas Ras से काफी राहत मिलती है। यह आपके बढ़े हुए टॉन्सिल को ठीक करती है और उसमें होने वाले सूजन तथा दर्द से राहत पहुंचती है टॉन्सिल बढ़ना आपके गले के इन्फेक्शन तथा खांसी के कारण हो सकता है, कभी-कभी यह समस्या आपके कफ दोष के बढ़ जाने के कारण भी हो सकती है।

लक्ष्मी विलास रस के फायदे | Benefits of Lakshmi Vilas Ras 

Lakshmi Vilas Ras
Benefits of Lakshmi Vilas Ras

जैसा कि आप लोगों ने ऊपर पढ़ा होगा की Lakshmi Vilas Ras के कई सारे उपयोग डॉक्टर बताया करते हैं और इसके कितने सारे फायदे हैं आपने काफी अच्छे से जान लिया है Lakshmi Vilas Ras के फायदे की बात करें तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि यह एक आयुर्वेदिक दवा है जो कि आपको अलग-अलग आयुर्वेदिक कंपनियां के माध्यम से मिल सकती है और हर ब्रांड के मुताबिक इसकी अलग-अलग कीमत आपको देखने को मिल जाता है। 

परंतु हर कंपनी में इस दवा के इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल आपको समान देखने को मिलेंगे। आप जिस भी आयुर्वेदिक ब्रांड पर भरोसा करते हैं आप इसे वहां से खरीद सकते हैं, यह आपको पतंजलि आयुर्वेद अर्थात पतंजलि के दिव्य औषधि दुकानों पर मिल जाती है या आपको बैधनाथ आयुर्वेदिक दुकानों पर भी मिल जाएगी, और यह आपको डाबर के ब्रांड में भी मिल जाती है। आप जहां से चाहे वहां से इसे खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं तो आईए जानते हैं Lakshmi Vilas Ras के फायदे कौन-कौन से हैं। 

  • Lakshmi Vilas Ras दवा को इस्तेमाल करने से वैसे तो आपको कई प्रकार के फायदे मिल जाते हैं लेकिन सबसे बड़ा फायदा इसका लोगों में लगातार और पुरानी खांसी के लिए किया जाता है। अगर आपको किसी प्रकार की खांसी है जो लंबे समय से है और वह जल्दी ठीक नहीं हो रही तो आप एक बार इसे भी इस्तेमाल करके देख सकते हैं ध्यान रहे इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। 
  • अगर आपको सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है तो भी आप Lakshmi Vilas Ras दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके श्वास नाली को साफ करके हवा को आने-जाने में काफी सक्षम बनाती है जिससे आपको सांस लेने की समस्या खत्म हो जाती है।
  • फेफड़ों में सूजन होने की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए भी Lakshmi Vilas Ras दवा काफी फायदेमंद साबित हुआ है, यह दावा फेफड़े यानी लंग्स में होने वाले सूजन, इन्फ्लेमेशन को ठीक करती है और श्वास नल को साफ करती है, जिससे आपको सांस लेने में आनी वाली समस्या भी खत्म हो जाती है।
  • अगर आपको गले में सूजन और दर्द महसूस होता है या फिर आपको महसूस होता है कि आपका टॉन्सिल बढ़ा हुआ है जिससे आपको बार-बार खांसी आती है और गले में दर्द बना रहता है तो इस स्थिति में भी आप Lakshmi Vilas Ras का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आपको हृदय संबंधित समस्याएं भी बने रहती हैं तो आपको इस स्थिति में भी Lakshmi Vilas Ras का इस्तेमाल करना चाहिए, हृदय संबंधी समस्याएं जैसे अचानक धड़कन तेज होना या फिर सांस लेने में तकलीफ होना, हृदय में हल्का दर्द महसूस होना, इस स्थिति में भी आप Lakshmi Vilas Ras का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लक्ष्मी विलास रस के नुकसान | Side Effects of Lakshmi Vilas Ras 

Lakshmi Vilas Ras के नुकसान की बात करें तो इस दवा के कोई भी नुकसान देखने को अभी तक नहीं मिले हैं, क्योंकि पहली चीज तो यह एक आयुर्वेदिक दवा है तो इसमें मिलाए गए इंग्रेडिएंट्स भी पूरी तरह से आयुर्वेदिक ही है, हां लेकिन आपको इसे इस्तेमाल करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

वह आपको नीचे देखने को मिल जाएगा वैसे तो Lakshmi Vilas Ras का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन फिर भी अगर आपको इसे इस्तेमाल करने के बाद अपने स्वास्थ्य में कुछ खराबी देखने को महसूस होता है तो आप इसे लेना बंद कर सकते हैं तथा विशेष और अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं।

लक्ष्मी विलास रस की खुराक | Dosage of Lakshmi Vilas Ras 

Lakshmi Vilas Ras टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले इसकी सही खुराक का जानना बहुत जरूरी है आप किसी भी दवा को उसके आवश्यकता अनुसार खुराक में अगर नहीं लेते हैं तो वह दवा आपको फायदा नहीं पहुंचता है, तो आपको इस दवा की खुराक जानने के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क जरुर करना चाहिए। साथ ही उनसे यह भी सलाह जरूर करिए कि यह दावा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी या नहीं। 

अगर आपको ज्यादा कफ की समस्या है तब आप Lakshmi Vilas Ras का दो टैबलेट सुबह गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं और दो टैबलेट रात को गुनगुने पानी से ले सकते हैं ध्यान रखें दवा का इस्तेमाल हमेशा खाना खाने के आधे घंटे बाद ही लेनी है।

लक्ष्मी विलास रस की कीमत | Price of Lakshmi Vilas Ras 

Lakshmi Vilas Ras की कीमत की बात करें तो यह अलग-अलग ब्रांड के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन से ब्रांड का इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, अगर आप पतंजलि कंपनी की दवा ले रहे हैं तो यह आपको 56 में 80 टैबलेट मिल जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ अगर आप वैधनाथ कंपनी का खरीद रहे हैं तो इसमें आपको 40 गोलियां 165 रुपए में मिल जाती है, इसी प्रकार अलग-अलग ब्रांड के दबाव की कीमत अलग-अलग हो सकती है।

लक्ष्मी विलास रस लेने से पहले की सावधानियां | Precautions Before Taking Lakshmi Vilas Ras 

वैसे तो Lakshmi Vilas Ras आयुर्वेदिक दवा है जिससे आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचने वाला है, परंतु हर दवा को इस्तेमाल करने की एक विधि होती है और उस दवा को सही विधि से इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी होता है इसी प्रकार से हर दवाइयों को इस्तेमाल करने के कुछ सावधानियां बताई जाती हैं Lakshmi Vilas Ras को इस्तेमाल करने से पहले आपको यह सावधानियां जानना बेहद जरूरी है।

  • Lakshmi Vilas Ras टैबलेट को महिला तथा पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु किसी भी बच्चे को इस दवा का सेवन करने से पहले आपको डॉक्टर के सलाह जरूर लेनी चाहिए।
  • गर्भवती महिलाएं Lakshmi Vilas Ras टैबलेट का इस्तेमाल न करें इसमें मिलाए गए जड़ी बूटियां की तासीर गर्म हो सकती हैं और हो सकता है यह आपके गर्भ को नुकसान पहुंचा सकती है।
  • जब भी आप Lakshmi Vilas Ras टैबलेट का इस्तेमाल करें तो अपने डॉक्टर के बताएं अनुसार खुराक में इस्तेमाल करें, ना ही उससे ज्यादा और ना ही कम।
  • एक बात हमेशा ध्यान रखें किसी भी दवा को इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। वह आपको ज्यादा अच्छे से बता पाएंगे कि वह दवा आपके लिए कितनी फायदेमंद रहेगी।

लक्ष्मी विलास रस के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. लक्ष्मी विलास रास के क्या उपयोग हैं?

लक्ष्मी विलास रस के उपयोग की बात करें तो, इसके कई सारे उपयोग होते हैं खुद डॉक्टर ही इसे कई सारे लोगों के इलाज के लिए इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। जैसे आपको पुराने समय से खांसी की समस्या बनी रहती है या फिर आपको सांस लेने में परेशानी होती है, हृदय संबंधित समस्याओं में भी यह लक्ष्मी विलास रस काफी लाभकारी साबित होता है।

2. लक्ष्मीविलास रस पतंजलि का क्या उपयोग है?

लक्ष्मी विलास रस पतंजलि के उपयोग की बात करें तो इसका भी वही उपयोग है जो बाकी ब्रांड के लक्ष्मी विलास रस के होते हैं जैसे लक्ष्मी विलास रस लंग्स में होने वाली सूजन तथा इन्फेक्शन को ठीक करता है।

3. लक्ष्मी विलास रस के मुख्य घटक क्या हैं?

लक्ष्मी विलास रस के मुख्य घटक की बात करें तो, इसमें कई प्रकार की जड़ी बूटियों और औषधीय मिलाई गई हैं इसमें मुख्य घटक शुद्ध मर्करी (Sudha Mercury), शुद्ध गंधक (Shuddha Gandhak), अभ्रक भस्म (Abhrak Bhasma), कपूर (Kapoor), जावित्री (Javitri), जायफल (Jaiphal), विधारा के बीज (Vidhara Seed), Vidarikand शतावरी (Shatavari), नागबाला (Nagbala), अतिबला (Atibala), गोखरू (Gokhru), समुद्र शोस (Samudra Shosh), Pan Patta Juice

4. मुझे लक्ष्मीविलास रस कब लेना चाहिए?

लक्ष्मी विलास रस लेने का सही समय और मात्र आपको आपके डॉक्टर बेहतर बता सकते हैं, वह आपकी बीमारी को ध्यान में रखते हुए बताएंगे कि आपको इस दवा को कितनी मात्र एक टैबलेट सुबह शाम लेनी है या दो-दो गोली सुबह शाम लेनी चाहिए। अगर आपको इन समस्याओं में से कोई समस्या बहुत ज्यादा नहीं है तो आप एक गोली सुबह, एक गोली शाम खाना खाने के आधे घंटे बाद ले सकते हैं, अथवा अगर आपको इनमें से किसी प्रकार की बीमारी की समस्या ज्यादा बढ़ी हुई है तो आपको दो गोली सुबह और दो गोली शाम खाना खाने के आधे घंटे बाद लेनी चाहिए।

निष्कर्ष | Conclusion 

Lakshmi Vilas Ras दवा काफी फायदेमंद दवा है जो कि कई प्रकार के बीमारियों में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, और यह सलाह आपको डॉक्टर द्वारा ही दी जाती है, एक बात हमेशा ध्यान रखें किसी भी बीमारी का इलाज अगर आप करने जाते हैं तो आपको दवा जरूर दी जाती है परंतु उस दवा का सही से सेवन करना यह आपके ऊपर निर्भर करता है, अगर आप उस दवा को सही से सेवन नहीं करेंगे तो, वह दवा आपके लिए किसी प्रकार से काम नहीं करेगी।

इस प्रकार इस लेख में आप लोगों को Lakshmi Vilas Ras की संपूर्ण जानकारी दी गई है परंतु फिर भी आप इसे इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें, और उनसे सलाह लें कि यह दावा आपको इस्तेमाल करने योग्य है या नहीं है, अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई सवाल करने है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हैं। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment