लोटस क्रीम के फायदे | Best 5 Lotus Cream Ke Fayde in Hindi (2025)

क्या आप जानते हैं कि Lotus Cream आजकल दुनिया का सबसे बेस्ट कॉस्मेटिक हर्बल क्रीम या हर्बल प्रोडक्ट में से जाना जाता है और माना भी जाता है। आज हम आपको  इस पोस्ट में लोटस क्रीम के फायदे के बारे में बताएंगे, लोटस के सारे प्रोडक्ट्स दुनिया के top of the no.1 पर आते है सारे फेशियल, फेश वाश या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स है, फिर चाहे वह लोटस हर्बल (lotus herbal cream) के मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup product) हो, क्रीम प्रोडक्ट हो या फेस वॉश हो, मॉइश्चराइजर (Moisturizer) हो, या सनस्क्रीन (sunscreen) हो या बॉडी लोशन (body lotion) हो।

इंडिया इंडिया में सभी लोग अपने हेल्थ (health) और अपने त्वचा को लेकर,  साथ ही अपने खान पान सभी चीजों को लेकर के काफी जागरूक हो गए हैं, लोग कॉस्मेटिक को भी लेकर के केमिकल को छोड़कर के हर्बल प्रोडक्ट इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं । इसी बात को ध्यान में  रखते हुए लोग हर्बल प्रोडक्ट्स का उत्पादन भी ज्यादा करना शुरू कर चुके हैं।

जिसमें से एक लोटस हर्बल प्रोडक्ट भी है, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, कॉस्मेटिक और मेकअप्स  हर्बल में आने लगे हैं। और यह हमारे हेल्थ को नुकसान बिल्कुल नहीं पहुंचते, तो क्यों ना केमिकल को छोड़कर हर्बल ही इस्तेमाल किया जाए। ऐसे ही सोच लोगों में उत्पन्न हो रही है। और इसी सोच के साथ हर्बल कॉस्मेटिक का प्रयोग लोगों में बढ़ रहा है। और इसके डिमांड मार्केट में बहुत तेजी से बढ़ने लगी, और इस डिमांड को समझने का काम सबसे पहले लोटस हर्बल कंपनी के फाउंडर ने किया था।

Contents

Lotus Cream Founder | लोटस हर्बल प्रोडक्ट की स्थापना

लोटस हर्बल प्रोडक्ट्स  इंडिया की मोस्ट ऑफ द बेस्ट प्रोडक्ट्स  में से एक है। यह प्रोडक्ट आज से लगभग 30 साल पहले लॉन्च किया गया था इस प्रोडक्ट को सन 1993 में लॉन्च किया गया था, लोटस हर्बल प्रोडक्ट के फाउंडर (founder)  स्वर्गीय एच. जे.  कमल पासी (H.J. Kamal passi) थे। आज के दिनों में उनकी यह ब्रांड उनके बेटे नितिन पासी (Nitin passi) संभाल रहे हैं, 2015 में कमल पासी के देहांत के बाद उनके बेटे ने  ही उनकी इस लोटस हर्बल कंपनी (Lotus cream company) को संभाल रहे हैं और उसे देश-विदेश के कोने-कोने में फैला रहे हैं।

लोटस हर्बल के सारे प्रोडक्ट को एक ही पोस्ट में बताना पॉसिबल तो नहीं है, लेकिन हम आज इस पोस्ट में lotus cream के कुछ क्रीम के बारे में जानेंगे, और समझेंगे कि वह हमारे लिए इस्तेमाल करना सही है, या नहीं या कौन सी क्रीम हमारे स्क्रीन के लिए सही होगी। लोटस हर्बल क्रीम्स (lotus cream) के बहुत सारी रेंज मार्केट में अवेलेबल है। उन सारे रेंज में से किसी एक को सेलेक्ट करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल काम है। हमारे इस पोस्ट को लिखने का यही उद्देश्य है, ताकि आप अपने लिए सही फेस क्रीम, व्हाइटनिंग ग्लोइंग क्रीम का चुनाव कर सके, जो आपकी स्किन को व्हाइटनिंग, ब्राइटनिंग और मुलायम बना सके।

Types of Lotus Cream and Benefits | लोटस हर्बल क्रीम के प्रकार और उनके फायदे

तो आइए जानते है कुछ ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले lotus cream के बारे जो कि नीचे विस्तार से दिए गए है, की आपके स्किन टाइप के लिए को सी lotus cream सही रहेगी, और आपको उन से क्या क्या फायदे मिलेंगे।

Lotus White glow Vitamin C Radiance Cream | लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो विटामिन-सी रेडियंस क्रीम

लोटस हर्बल व्हाइटनिंग ग्लो क्रीम में से एक विटामिन सी रेडियंस क्रीम आती है, जो आपके चेहरे को ग्लो इफेक्ट देने का काम करती है इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में  दिया गया है। यह क्रीम कार्डबोर्ड के बॉक्स में आती है और इसके अंदर  छोटा सा शीशे का जार होता है जिसमें आपका प्रोडक्ट होत। 

यह पैराबिन-फ्री फार्मूला है। जो सभी टाइप ऑफ़ स्किंस के लिए है इसे हर तरह के स्किन टोन वाले इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही इसे ऑयली (oily), ड्राई (dry) या कोंबो (combo) टाइप वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें SPF 20 pa+++ है, जो की एक अच्छा SPF माना जाता है अगर आप ज्यादातर धूप में नहीं निकलते हैं, कम धूप में निकलते हैं, तो यह आपके लिए सही प्रोडक्ट है यह आपको  यू. वी. सन रेय (UV sun rays) से भी प्रोटेक्शन देगा।

अगर उसके कंसिस्टेंसी के बारे में बात करें तो यह थोड़ी सी क्वांटिटी (quality) में आपको बहुत अच्छा  क्रीमी इफेक्ट देता है, जो कि त्वचा पर अच्छे से फैल जाता है। और यह आपको बहुत अच्छा नॉन स्टिकी फिनिश देता है। यह आपके चेहरे को बहुत अच्छे से मॉइश्चराइज कर देता है, पर ऑयली  नहीं होने देता है। अगर आपकी सेंसेटिव स्किन है तो आप एक बार पैच टेस्ट करके ही इसको अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें। हर किसी के त्वचा के हिसाब से प्रोडक्ट्स अलग वर्क करते हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें। 

इसमें जो विटामिन सी दिया गया है वह ककाडू प्लम (kakadu plum) से लिया गया है, तो कद्दू प्लम एक बहुत ही अच्छा विटामिन सी का सोर्स है जितने भी पिंपल होने वाले बैक्टीरिया होते हैं वह इन सब को नियंत्रित करने में मदद करता है यह विटामिन सी का बहुत अच्छा पावर हाउस माना जाता है। इसमे  यूजो लेमन (yuzu lemon) का भी इस्तेमाल किया गया है।

बहुत सारे फेयरनेस क्रीम प्रोडक्ट में यूजो लेमन का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि विटामिन सी का एक अच्छा सोर्स माना जाता है। जो कि आपके चेहरे के पिगमेंटेशन को रिमूव करता है। आपके डेड-स्किन सेल्स को हटाता है। डार्क स्पॉट्स को हटाता है, आपके चेहरे को इवन टोन देता है यह क्रीम आपको सन प्रोटेक्शन भी अच्छा देने वाला है क्योंकि इसमे SPF 20 PA+++ के साथ आता है, तो यह क्रीम में एक व्हाइटनिंग क्रीम के साथ सन प्रोटेक्शन भी दे रहा है आपको।

लोटस क्रीम को Use करने का तरीका

लोटस हर्बल व्हाइटनिंग ग्लो क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से फेस वॉश कर ले, उसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से सूखे कपड़े से पूछ ले, फिर क्रीम की छोटी सी मात्रा अपने उंगलियों में ले और डॉट डॉट करके पूरे चेहरे पर लगा लें। इसे हल्के हाथों से मिलाते हुए अपने पूरे चेहरे पर फैलाते हुए सर्कुलर मोशन में चेहरे पे लगे। क्रीम को लगाते हुए हमें  हमेशा अपनी त्वचा को ऊपर की ओर लिफ्ट करनी चाहिए। इससे आपके चेहरे में क्रीम अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाएगा यह क्रीम आपको धूप से होने वाली डी-टैनिंग से भी बचाएगी। क्योंकि इसमें अच्छी मात्रा में SPF तत्व भी शामिल किया गया है।

Ingredientes (सामग्री) 

एक्टिव इनग्रेडिएंट्स (active ingredients) इस क्रीम में  दो है ककाडु प्लम (Kakadu plum) और यूज़ू लेमन (yuzu lemon) है। ककादु प्लम एक बहुत ही अच्छा विटामिन सी का पावर हाउस माना जाता है। काफी सारे कॉस्मेटिक में इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। यूज़ू लेमन भी विटामिन सी का बहुत अच्छा सोर्स है। इसका इस्तेमाल मेकअप प्रोडक्ट बनाने में किया जाता है, इनमें और भी काफी सारे इनग्रेडिएंट्स है, जो कि नीचे दिए गए हैं।

Lotus Cream Ke Fayde
Lotus Cream Ke Fayde
  • Aqua, Niacinamide, Caprylic/Capric Triglyceride, Isopropyl Myristate, Glyceryl Stearate (and) PEG-10
  • Stearate, Sorbitan Stearate (and) Sucrose Cocoate, Hydroxyethyl Urea, Glycerin, Polyacrylamide (and) C13-1
  • Isoparaffin (and) Laureth-7, Cyclopentasiloxane, Ethyl hexyl Methoxycinnamate (and) Buty
  • Methoxydibenzoylmethane (and) Benzophenone-3 (and) Phospholipids (and) 1,3-Butylene Glycol, Cetyl alcohol
  • Titanium Dioxide and Isocetyl Stearoyl Stearate, Biosaccharide Gum-4, Xylitylglucoside (and) Anhydroxylitol (and
  • Xylitol, Citrus Junos (Yuzu Lemon) extract, Ascorbyl tetraisopalmitate (Vitamin C), Maltodextrin,Sucros
  • Dilaurate, Sodium Cocoyl Glutamate &Pisum Sativum (Pea) Extract,Enteromorpha Compressa Extract (and) Silybur
  • Marianum Fruit Extract (and) Ocimum Sanctum Leaf Extract (and) Citric Acid, Tocopheryl Acetate, Butylate
  • hydroxytoluene, Terminalia Ferdinandiana (kakadu plum) Fruit Extract, Allantoin, EDTA Disodium, CI 19140
  • Phenoxyethanol (and) Ethylhexylglycerin (and)Octenidine HCI, Fragrance.

Price (कीमत) 

Rs. 445 (in discount Rs. 380) लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो विटामिन सी रेडियंस क्रीम ( lotus herbal white glow vitamin-C Radiance cream ) यह आपको 445 में ऑफलाइन मिल जाती है। लेकिन अगर आप किसी वेबसाइट से आर्डर करते हैं तो आपको इस पर डिस्काउंट भी मिल जाता है। यह आपको लगभग 350 से लेकर 380 के रेंज तक मिल सकती है।

Net Weight (शुद्ध भार) 

50gm क्रीम 50 ग्राम के बीच में आती है। इससे कम रेट की भी आप ले सकते हैं 35 ग्राम के 50 ग्राम के भी की क्रीम आते है।

Self life (स्वयं जीवन)

3 years इस क्रीम का इस्तेमाल आप इसके मैन्युफैक्चरिंग डेट से 3 साल बाद तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम के टोटल सेल्फ लाइफ 3 साल की है, अगर आप 3 साल से ज्यादा पुरानी क्रीम को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह आपके चेहरे को नुकसान भी पहुंचा सकती है।

Skin type (त्वचा प्रकार)

All skin type cream यह क्रीम हर किसी के टाइप्स के लिए अच्छी है, लोटस हर्बल (lotus herbal) व्हाइट ग्लो विटामिन सी रेडियंस क्रीम को हर त्वचा के प्रकार वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मेल और फीमेल (male and female) दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं, यह ऑइली स्किन, ड्राई स्किन और कोम्बो स्किन के लिए बहुत अच्छा प्रोडक्ट है।

Using cream day or night (क्रिम का उपयोग दिन में करें या रात में) 

इस क्रीम का उपयोग आपको दिन में ही करना है, क्योंकि यह व्हाइटनिंग ब्राइटनिंग क्रीम है। इसमें SPF भी है, जो आपको सूरज से नुकलने वाले हानिकारक रेडियस से बचता है। यह आपका दिन की क्रीम के लिए काफी अच्छी क्रीम है इसे लगाकर आप बाहर जा सकते हैं।

Lotus Herbal White Glow,  Advance Pink Glow Night Cream | लोटस हर्बल व्हाईट ग्लो एडवांस पिंक ग्लो नाईट क्रीम

बहुत से लोगों को यह नहीं पता है कि हमारे चेहरे के लिए नाइट क्रीम कितनी जरूरी है जिस क्रीम का इस्तेमाल हम रातों को लगाकर सोने के लिए करते हैं। उस टाइप की क्रीम को हम नाइट क्रीम कहते हैं बाजार में कई तरह के नाइट क्रीम मिल जाएंगे आपको, लेकिन उन क्रीमों में से हमारे त्वचा के लिए कौन सी नाइट क्रीम सही होगी, यह हमें कैसे पता चलेगा हमें किसी ने बता दिया कि उसे या नाइट क्रीम सूट करती है, यह क्रीम बहुत अच्छी है, तो  हम उस क्रीम को उठाकर करके ले आते हैं।

भले ही हमें अपनी त्वचा के बारे में पता हो, या ना हो या वह क्रीम किस टाइप के त्वचा वालों के लिए इस्तेमाल की जाती है। हमें पता हो या ना हो, तो आज मैं आपको इस पोस्ट में यह बताने वाले हूं। कि आप अपने चेहरे के लिए अपने नाइट क्रीम का चुनाव कैसे कर सकते हैं, और आपके लिए कौन सी नाइट क्रीम सही होगी।

Lotus Cream Ke Fayde
Lotus Cream Ke Fayde

लोटस नाईट क्रिम के फायदे |Benefits Of Night Cream

हमारे भारत  देश में, आज भी बहुत लोगों को यह लगता है, कि हमें नाइट क्रीम की क्या जरूरत है। जबकि नाइट क्रीम की हमें बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि रात एक ऐसा समय होता है। जब पूरी बॉडी, हमारी स्किन अपनी रिकवरी कर रही होती है। अगर उस समय हम अपने त्वचा पर अपने चेहरे पर किसी चीज को लगाते हैं। तो वह सोते समय उसे बहुत अच्छे से अब्जॉर्ब करती है, उसके साथ ही उसे लगाए हुए प्रोडक्ट को हमारे चेहरे पर ज्यादा से ज्यादा वक्त मिलता है। अपना असर दिखाने के लिए,

इसलिए हमें नाइट क्रीम का उपयोग जरूर करना चाहिए। नाइट क्रीम हमारे चेहरे के लिए बहुत ही जरूरी है, और उससे ज्यादा जरूरी है, कि हमारे चेहरे के लिए कौन सी नाइट क्रीम सही होगी।

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो (Lotus Cream white glow) की एक बहुत ही अच्छी क्रीम लॉन्च हुई है, जो एडवांस्ड पिक गला नाइट क्रीम (Advance pink glow night cream) नाम से जानी जाती है, यह क्रीम आपके चेहरे को व्हाइटनिंग ब्राइटनिंग और हील करने का काम करती है, साथ में आपके चेहरे पर अच्छा सा ग्लो लेकर के आती है। पिंक ग्लो इसलिए नाम है। क्योंकि इस क्रीम में बुल्गेरियन रोज़ (Bulgarian rose) का इस्तेमाल किया गया है।

Use करने का तरीका

इस क्रीम का भी इस्तेमाल करने का तरीका वही रहेगा, सिर्फ इस क्रीम को लगाने का समय दिन के जगह रात है। सबसे पहले अपने चेहरे को एक अच्छे फेस वॉश की मदद से अच्छे से साफ कर ले, अपने चेहरे को धोने के बाद उसे अच्छी तरह से सूखे कपड़े से पोछ ले, पोछते हुए ध्यान रखें, कि अपने चेहरे पर कपड़े को रगड़ कर नही पोछे, कपड़े को चेहरे पर टप टप कर के पानी को सुख ले।

उसके बाद क्रीम को छोटे से मात्र में लेकर डॉट डॉट करके अपने चेहरे पर उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से लगाए। 2 मिनट के लिए अपने चेहरे को मसाज करें, इसके बाद  इसे छोड़ दे, और गहरी नींद में सो जाए  क्रीम अपना असर आपके सोने के बाद ही दिखाएंगी। क्रीम को लगाने के बाद आपको अच्छी नींद भी लेनी होगी, ताकि क्रीम अच्छे से आपके चेहरे पर काम कर सके, और सुबह आपको एक अच्छा ग्लो दे सके। अगर आप किसी अच्छे नाइट क्रीम की तलाश कर रहे हैं, तो लोटस हर्बल का व्हाइट ग्लो एडवांस्ड पिक ग्लो नाइट क्रीम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Ingredientes (सामग्री)

Active Ingredients Bulgarian Rose and Grape Extracts इस नाइट क्रीम मे इंग्रेडिएंट्स का रोल बुल्गेरियन रोज का है, हमारे स्किन को शूद करने का कार्य करती है। यह हमारे त्वचा को ठंडा प्रदान करने के साथ-साथ मुलायम करने का काम करती है, साथ ही इसमें अंगूर का अक्ष  भी मिलाया गया है क्योंकि दोनों ही हमारे त्वचा के लिए बहुत दिन ज्यादा फायदेमंद है।

Price (कीमत) 

Rs. 475 यह क्रीम आपको 475 में मिल जाएगी ऑफलाइन दुकानों पर। लेकिन अगर आप इस क्रीम को ऑनलाइन खरीद रहे हैं तो इसका कीमत ऊपर नीचे हो सकता है क्योंकि आपको ऑनलाइन कई तरह के डिस्काउंट मिल जाते हैं। यह क्रीम अपने बेनिफिट के तौर पर अगर देखा जाए तो काफी पॉकेट फ्रेंडली बजट में आ रही है, अगर आप इस नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप एक बार इसे जरूर इस्तेमाल करके देखें।

Net weight (शुद्ध भार) 

यह लोटस हर्बल की ग्लो वाइट एडवांस पिक ग्लो नाइट क्रीम आपको 50 ग्राम की 475 में मिल जाएगी। यह अलग-अलग वेट(weight) में भी अवेलेबल है। जैसे की 35 ग्राम 25 ग्राम इससे भी बड़े पैकेट में आपको मिल जाएगी।

Self life (स्वयं जीवन)

लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो की एडवांस पिक ग्लो नाइट क्रीम की सेल्फ लाइफ 3 साल की है। यानी कि आप इस क्रीम को इसके मैन्युफैक्चरिंग डेट से 3 साल बाद तक के इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके बाद इस्तेमाल न करें, क्योंकि हो सकता है इसमें की कुछ केमिकल्स एक्सपायर होने के कारण आपके चेहरे पर रिएक्शन दे सकते हैं। रिएक्शन होने का पहचान है, आपके चेहरे पर खुजली, जलन या लाल रैशेज भी हो सकते हैं।

Skin type (त्वचा प्रकार)

एडवांस पिक ग्लो नाइट क्रीम (Advance pink glow night cream)   इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी त्वचा के हो किसी भी स्किन टाइप के हो इस्तेमाल कर सकते हैं। कहने का अर्थ है, कि अगर आपकी स्किन ऑयली है, या ड्राई है यह कोंबो है, फिर भी आप इस क्रीम का इस्तेमाल नाइट में कर सकते हैं यह सभी टाइप की त्वचा के लिए क्रीम बनाई गई है।

Lotus Cream Ke Fayde
Lotus Cream Ke Fayde

Using cream day or night (क्रीम का इस्तेमाल दिन में करें या रात में)

इस क्रीम का इस्तेमाल आप रात में कर सकते हैं। यह क्रीम नाइट क्रीम के तौर पर बनाए गए हैं। जो की रात में इस्तेमाल की जाती है, रात में इस्तेमाल करने से स्किन के बेनिफिट आपको ज्यादा से ज्यादा मिलेंगे। आपके चेहरे पर यह क्रीम अच्छे से कम कर पाएगी और इसे काम करने के लिए पूरा रात का समय मिलेगा। रात के समय हमारे स्किन और बॉडी अपने आप को हील करने का काम करती है।

लोटस हर्बल क्रीम Lotus Cream के  फायेदे के बारे में पूछे गए लोगों के प्रश्न (FAQ’s)

लोटस हर्बल क्रीम (Lotus Herbal Cream) लगाने से क्या होता है?

लोटस हर्बल (lotus herbal cream) एक आयुर्वैदिक ब्रांड है और इसे लगाने से बहुत प्रकार के फायदे आपको हो सकते हैं। लोटस हर्बल क्रीम के बहुत सारे अलग-अलग क्रीम्स बाजार में आ चुके हैं, और स्किन टाइप के लिए अलग-अलग क्रीम दुकानों पर मौजूद है, आपकी त्वचा के लिए कौन सी क्रीम अच्छे होंगे, यह आपको इस पोस्ट को पढ़ने से पता चल जाएगा। लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो में हर तरह की क्रीम अवेलेबल है।
ऑयली स्किन के लिए, भी ड्राई स्किन के लिए, और कोंबो स्क्रीन के लिए आप जो चाहे इनमें से इस्तेमाल कर सकते हैं। लोटस हर्बल ब्रांड के सारे क्रीम आपको फायदे ही देंगे। लोटस हर्बल व्हाइट ग्लो क्रीम का उद्देश्य आपकी स्किन को व्हाइटनिंग, ब्राइटनिंग, और ग्लोइंग करने का होता है। आपके चेहरे के दाग धब्बे और पिगमेंटेशन को भी हटाने का कार्य करता है।

लोटस (lotus Cream) का सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है?

Lotus cream में  बहुत ही अच्छा जाना माना ब्रांड बन चुका है। आजकल के दौर में लोटस (lotus) के सारे प्रोडक्ट्स बहुत ही अच्छे और इफेक्टिव होते हैं। चाहे वह मेकअप हो, फेस वॉश हो या फिर कॉस्मेटिक क्रीम हो। सभी प्रकार के चेहरे के लिए अलग-अलग तरह के क्रम मार्केट में लोटस की अवेलेबल है। तो आपके लिए कौन सी क्रीम फायदेमंद होगी आपको यह पहले पता करना होगा। आपको पता करना होगा कि आपका स्किन टाइप कौन सा है, उसी हिसाब से आपको क्रीम का चुनाव करना चाहिए।

क्या लोटस हर्बल क्रीम (Lotus Cream) चेहरे के लिए अच्छा है?

जी बिल्कुल lotus cream के सारे क्रीम चेहरे के लिए बहुत ही अच्छे साबित हुई है। बसर्ते आपको सही क्रीम का चुनाव करने आना चाहिए। Lotus cream में सभी प्रकार के त्वचा के लिए क्रीम अवेलेबल है। तो अगर आप अच्छे क्रीम का चुनाव अपने लिए करते हैं तो आपको अच्छे परिणाम जरूर मिलेंगे।

क्या लोटस क्रीम से काले धब्बे दूर हो जाते हैं?

जी हां अगर आप अपने चेहरे के लिए एक अच्छी क्रीम के चुनाव करते हैं। तो आपके चेहरे के काले धब्बे दूर हो जाते हैं, lotus cream से अगर आपको काले धब्बे दूर करने हैं तो आपको व्हाइट ग्लो की जेल क्रीम इस्तेमाल करनी चाहिए। इस क्रीम को लगातार इस्तेमाल करने से ही आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे,
चेहरे के काले दाग धब्बे दूर करने के लिए lotus cream ग्लो का विटामिन सी क्रीम जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। आपको सूरज से निकलने वाले हानि कारक किरणों से भी बचाती हैं, और आपके चेहरे को डिटेन होने से भी बचाती हैं, इसमें प्रोटेक्शन के लिए SPF भी डाला गया है। यह आपके चेहरे के काले धब्बों को हटाने में आपकी पूरी मदद करेंगे। अगर आप इस क्रीम को नियम से इस्तेमाल करते हैं तो।

लोटस व्हाइट ग्लो नाइट क्रीम के फायदे बताइए?

लोटस हर्बल  व्हाइट ग्लो नाइट क्रीम से बहुत सारे फायदे आपको मिल सकते हैं। अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें तो, नाइट क्रीम है तो इसे रात में ही इस्तेमाल करनी है आप इसे रात को फेस वॉश करके अच्छे से अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करके सो जाए। आपकी स्किन रात भर में इसे बहुत अच्छे से अब्जॉर्ब कर लेगी।
जिसकी वजह से यह अपना ज्यादा से ज्यादा असर आपके चेहरे पर दिखा सकेंगी, हमारी स्किन रात को ही रीजेनरेट होती है। अपने आप को हील करती है। और इस समय आप उसे एक अच्छी सी नाइट क्रीम देते हैं, तो वह खुद को और अच्छे तरीके से हील कर पाती हैं इस नाइट क्रीम को लगाने के निम्नलिखित फायदे हैं।

चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करता है।
चेहरे की चमक को बढ़ाता है।
झिर्रियों को रोकता है।
सन टैन हटाता है।
काले दाग धब्बों को दूर करता है।
आँखों के काले घेरे को हटाता है।
त्वचा को पोषण देता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

जैसे कि आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना है। कि Lotus cream एक जानी मानी कॉस्मेटिक ब्रांड बन चुकी है। और इसके सारे प्रोडक्ट्स काफी जेनुइन (genuine) और इफेक्टिव है।0 आपके चेहरे के लिए हर तरह से सही साबित हो सकती है, अगर आप सही क्रीम का चुनाव करते हैं तो। साथ ही क्रीम आपके बजट के अंदर आ जाती है।

और इतने अच्छे  क्रीम आपको इतना फायदा पहुंचाने के साथ आपको इतने कम बजट में मिल जा रही है। तो बहुत ही अच्छी बात है। ध्यान रखें आपको lotus cream  के किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले, अपने चेहरे के स्किन टाइप को जरूर समझ लें। कि आपकी त्वचा किस प्रकार की है। तभी आप अपने चेहरे के लिए सही क्रीम का चुनाव कर सकते हैं, क्योंकि हर किसी का चेहरा और त्वचा अलग होता है। हमें उसकी जरूरत के हिसाब से उसको क्रीम देनी होती है।

Note:

इस पोस्ट में दिए गए किसी भी जानकारी को आप आंख बंद करके भरोसा ना करें, आप ईसे इस्तेमाल करने से पहले अपने जानकार, सलाहकार की राय जरूर ले। और आपको किसी भी प्रकार की नई क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले अपने हाथों में लगाकर पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। इससे आपको यह पता चल जाता है, कि वह क्रीम आपको सूट करेगी या नहीं करेगी।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment