Mederma Cream Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan (2024) | मेडरमा 10 g क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान

Hello, दोस्तों आप सबका मेरे वेबसाइट Clarity in Hindi में बहुत स्वागत है। आज हम इस पोस्ट में Mederma cream के बारे में जानने वाले हैं, Mederma cream ke upyog किस लिए किया जाता है, और Mederma cream क्या फायदे हैं, आपको इस पोस्ट में सभी चीजों की जानकारी मिल जाएगी। मेडरमा क्रीम scar यानी दाग धब्बों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम है, या कटे, छाते जख्म या किसी प्रकार की त्वचा पर दाग धब्बे जो रह जाते हैं, उसको हटाने और ठीक करने के काम में आती है।

Mederma cream का इस्तेमाल स्किन के स्ट्रक्चर को निखारने के लिए भी किया जाता है। यह आपकी त्वचा को पहले से ज्यादा हेल्दी और अच्छा बनाए रखती है, तथा इवन टोन देती है। Mederma cream आपको कॉस्मेटिक या मेडिकल स्टोर पर आराम से मिल जाएगी। यह आपको Mederma cream, Mederma cream Advance, क्रीम और Mederma cream Advance Plus के नाम से स्टोर्स पर देखने को मिल जाती है। आज हम इस पोस्ट में मेडरमा क्रीम के बारे में जानकारी लेंगे।

तो चलिए आज हम इस पोस्ट में मेडरमा क्रीम के बारे में जानकारी लेते हैं। मेडरमा क्रीम क्या है, तथा इसके उपयोग क्या है, इसकी दोसेस क्या है, इसे इस्तेमाल कैसे किया जाता है, तथा इसके साइड इफेक्ट क्या है। आपको यह सभी इस पोस्ट में देखने को मिल जाएंगे, तो चलिए जानते हैं, मेडरमा क्रीम के उपयोग फायदे तथा नुकसान क्या-क्या है।

Contents

मेडरमा क्रीम क्या है | What is Mederma Cream

Mederma cream एक दाग धब्बों को हटाने वाली क्रीम है, यह क्रीम कई टेस्ट से डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्टेड क्रीम है। जो कि आपकी त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचाय बिना आपकी त्वचा के दाग धब्बों और डार्कनेस को हटाने का काम करती है, यह एक ऑइंटमेंट क्रीम है, जो कि आपको आपकी त्वचा पर लगानी होती है। यह एक ट्यूब के पैकिंग में आपको मार्केट में अवेलेबल मिल जाती है।

आप इस क्रीम को अगर मार्केट में खरीदने जाते हैं तो यह आपको बहुत ही आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर अवेलेबल मिल जाएगी, यह  क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट यानी कि चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा टेस्टेड क्रीम है। जो कि आपकी त्वचा को किसी भी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचती है, और आपकी त्वचा पर कई प्रकार के दाग धब्बे चाहे वह घाव या जख्म के दाग धब्बे हो या किसी पिंपल्स या काटे-चाटे के निशान हो, सबको हटाने में कारगर साबित होता है।

मेडरमा क्रीम में दी गई सामग्री | Ingredients in Mederma Cream

मेडरमा क्रीम में दिए गए सामग्री की अगर बात करें, तो उसमें कई प्रकार के इंग्रेडिएंट्स दिए गए हैं। जो कि आपको नीचे निम्नलिखित मिल जाएंगे। लेकिन उन सामग्रियों में से जो एक्टिव इनग्रेडिएंट्स है, जो इस क्रीम के काम को बनाते हैं, वह इंग्रेडिएंट्स आपको मैं नीचे डिटेल्स में करके बताने वाला हूं।

  • Allium cepa extract: एलियन सिप एक्सट्रैक्ट यह सामग्री स्किन के डार्कनेस को कम करने के साथ-साथ उसका या दाग धब्बों के साइज को भी छोटा करने का काम करती है, यह एक नेचुरल इनग्रेडिएंट्स मेडरमा क्रीम में मिलाई गई है।
  • Allantoin: अल्लांतो मेडरमा क्रीम में इंग्रेडिएंट्स डाला गया है, और इसका कार्य आपकी त्वचा को ब्राइटनेस करना है, चेहरे को चमकदार बनाना होता है। यह आपकी त्वचा को हैंड्रेटेड रखता है। और उसे मॉइश्चराइज करने में हेल्प करता है, और यह आपकी त्वचा में जाकर उसके इलास्टिसिटी को बढ़ा के रखना है, जिससे आपकी त्वचा हमेशा अच्छी और हल्दी दिखती है।
  • vitamin B5: विटामिन B5 का कार्य मेडरमा क्रीम में इसलिए दिया गया है, क्योंकि यह आपकी त्वचा के नामी को पकड़ कर के रखती है, आपकी त्वचा को हमेशा हाइड्रेट बना करके रखती है। जिससे कि आपका दाग धब्बों को जल्दी खत्म होने में काफी सहायता मिलती है।
  • Lecithin: मेडरमा क्रीम में जो इंग्रेडिएंट्स लेसीथींन मिलाई गई है। यह त्वचा में स्मूदनेस बनाए रखने का काम करते हैं। जिससे कि आपकी त्वचा हमेशा स्मूथ एंड सॉफ्ट हमेशा ही नजर आती है, उसे ड्राई नहीं होने देती है।
  • Sodium hyaluronate: सोडियम हायलूरोनेट मेडरमा क्रीम में इसलिए डाला गया है, क्योंकि यह इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा को रुकड़ा और ड्राई नहीं होने देती है, आपकी स्किन आपकी त्वचा में moisture देने का काम करती है।
  • Sorbic acid: सोर्बिक एसिड का काम में क्रम में इसलिए किया जाता है क्योंकि मेडरमा क्रीम आपके सभी प्रकार के दाग धब्बों को हटाने का काम करती है। आपके चेहरे को सुंदर सा बनाने का काम करती है।सॉर्बिक एसिड एक एंटी-वायरस एजेंट है, यह इन्फेक्शन करने वाले बैक्टीरिया को आपके प्रोजेक्ट में आने से रुकती है। यदि सरल भाषा में समझा जाए, तो यह आपकी त्वचा को किसी भी तरह से इन्फेक्शन होने से बचाती है।
Mederma cream ke upyog, Fayde Aur Nuksan
Mederma cream ke upyog, Fayde Aur Nuksan

मेडरमा क्रीम की प्राइस और पैकेजिंग क्या है | What is The Price And Packaging of Mederma Cream

Packaging:

मेडरमा क्रीम के पैकेजिंग के बारे में बात करें, तो यह आपको एक ट्यूब में मिल जाती है। जो की एक कार्डबोर्ड बॉक्स में आपको दी जाती है, इसके पैकेजिंग काफी अच्छी और एयर टाइट प्रूफ होती है। आपको बस इसका इस्तेमाल करने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेनी चाहिए।

मेडरमा क्रीम की क्वांटिटी आपको एक 5 ग्राम की पैकेजिंग में, 10 ग्राम और 20 ग्राम के पैकेजिंग में मार्केट में देखने को मिल जाती है। आप अपने जरूरत के हिसाब इनमें से कोई भी पैक अपने लिए खरीद सकते हैं, मैं आपको यही सजेस्ट करुंगी। कि अगर आप मेडरमा क्रीम पहली बार इस्तेमाल करने जा रहे हैं। तो आपको छोटे पैकेजिंग से ही इस्तेमाल करनी चाहिए। इससे आपको यह पता चलता है, कि आपको यह क्रीम सूट कर रही है या नहीं कर रही है। इससे आपके पैसे का नुकसान कम होगा, अगर आपको यह क्रीम सूट नहीं करेगी तो।

Price:

मेडरमा क्रीम के प्राइस के यानी की कीमत के बाद करें, तो यह आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन दोनों ही अलग-अलग दामों में देखने को मिल जाती है। ऑनलाइन आपको ज्यादा से ज्यादा और कम से कम प्राइस पर देखने को मेडरमा क्रीम की मिल जाती है, इसकी कीमत की क्लेरिफिकेशन मैं आपको नहीं बता सकती। कि आपको कहां और कितने में मिल जाएगी।

लेकिन आप अपने सुविधा के अनुसार ऑफलाइन यानी बाजारों में भी पता कर सकते हैं, कि वहां आपको कितने की पड़ रही है, और आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं कि वहां आपको कितने की पड़ रही है। आपको यह जहां कम दाम में मिले आप वहां ले सकते हैं। ऐसे मेंडर्मा क्रीम की पैकेजिंग 100 ग्राम के ऑनलाइन में 450 रुपए के लगभग में दिखाई देती है।

Related: Best Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रेमाइसेटिन त्वचा क्रीम का उपयोग 2024

मेडरमा क्रीम के फायदे | Benefits of Mederma Cream

मेडरमा क्रीम को लगाने के फायदे और उपयोग बहुत सारे हैं। मेडरमा क्रीम के फायदे अगर मैं आपको बताऊं, तो आप आश्चर्य चकित हो जाएंगे, यह क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट यानी कि चर्म रोग विशेषज्ञ द्वारा टेस्ट की गई क्रीम है। यह पुरुष या महिला किसी के भी त्वचा पर जो दाग धब्बे हो जाते हैं। किसी जख्म या पिंपल्स या किसी काटे-छटे निशान के कारण और वह इतनी जिद्दी होते हैं, कि हटाने का नाम नहीं लेते। mederma cream उन सभी दाग धब्बों को हटाने में काफी मदद करती है, और उसे हटा देती है।

Mederma Cream सिर्फ आपके दाग धब्बों को हटती ही नहीं है, बल्कि आपकी त्वचा और आपके चेहरे की रंगत को भी निखारने का काम करती है। Mederma Cream का इस्तेमाल कई महिलाएं ब्यूटी कॉस्मेटिक क्रीम के रूप में करते हैं, जो की नाइट क्रीम की तरह उसे लगाकर इस्तेमाल करती है। जिसे उनके त्वचा का uneven tone बिल्कुल even दिखाई देने लगता है। अगर आपके चेहरे पर किसी प्रकार के भी छैया या दाग धब्बे हैं, या फिर आपका चेहरा एक जैसा चारों तरफ नहीं दिखाई देता है। तब भी आप मेडरमा क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।

Related: Lukol Tablet best Uses in Hindi | लुकोल टैबलेट के उपयोग 2024

मेडर्मा क्रीम का उपयोग कैसे करें | How to Use Mederma Cream 

तो चलिए बात करते हैं, कि इस मेडरमा क्रीम का उपयोग कैसे करना होता है, इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको आपकी त्वचा को अच्छे से धो कर सुखा लेना होता है। अगर आप कोशिश करें तो आप गुनगुने पानी से भी धोकर अपने त्वचा को अच्छे से पोछकर सुखा ले, और तब एक छोटा सा हिस्सा मेडरमा क्रीम का लेकर आपको अपनी त्वचा पर फैलाते हुए सर्कुलर मोशन में लगाना होता है।

Mederma Cream का उपयोग मुख्य रूप से त्वचा या चेहरे के दाग धब्बे जैसे कि काटे चाटे निशान या किसी ऑपरेशन या स्टिचस जो टांके दिए जाते हैं। उसके निशान को हटाने के लिए किया जाता है, या फिर आपके चेहरे पर जब पिंपल्स हो जाते हैं। और ठीक होने के बाद जो दाग रह जाते हैं। उन को भी ठीक करने में मेडरमा क्रीम का उपयोग किया जाता है।

इसके अलावा किसी को एक्सीडेंट में किसी प्रकार के इंजरी हो जाती है। और दाग रह जाते हैं, उसमें भी Mederma Cream का उपयोग किया जाता है, और अगर किसी प्रकार से कहीं जलने का निशान रह जाता है, उसे भी ठीक करने का काम कर देता है।

उसके साथ जो बड़े Scar वाले बड़े दाग होते हैं, उनको भी यह छोटा करने के लिए और उसके कलर को भी हल्का करने के लिए या नहीं आपके त्वचा के कलर से मिलने के लिए इस क्रीम का उपयोग किया जाता है।

प्रेग्नेंट महिलाओं को भी अगर किसी प्रकार से सिजेरियन डिलीवरी होती है, और उनके पेट में टांके लगे होते हैं। जो की एक घाव बन जाते हैं, और उसे ठीक होने के बाद जो दाग रह जाते हैं। उन दाग को भी हटाने में मेडरमा क्रीम काफी कारगर साबित होता है।

इसके अलावा आपके चेहरे पर किसी प्रकार की रूखापन यानी ड्राइनेस किसी प्रकार से हो जाती है, तो उसमें भी इस मेडरमा क्रीम का उपयोग किया जाता है। जिससे त्वचा स्मूथ हो जाती है और मॉइश्चराइजिंग के लिए भी इस मेडरमा क्रीम का उपयोग किया जाता है।

मेडर्मा क्रीम की खुराक | Mederma Cream Doses

तो चलिए बात करते हैं Mederma Cream के दोसेस यानी खुराक के बारे में कि हम इस मेडरमा क्रीम का इस्तेमाल कब-कब और कितने बार कर सकते हैं, तो मैं आपको बता दूं, कि आप मेडरमा क्रीम का उपयोग दिन में 3 से 4 बार कर सकते हैं। इसे आपको इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छे से साफ कर लेना होता है।

Mederma Cream का उपयोग आपको 20 से 30 दिन तक इस्तेमाल करने से नए और छोटे निशान काफी अच्छे से ठीक हो जाते हैं। अगर आपको बहुत पुराना किसी जख्म या काटे छटे का निशान है, तो आपको यह क्रीम डेढ़ से 2 महीने इस्तेमाल करनी होती है। जिससे कि आपका वह निशान हमेशा के लिए गायब हो जाता है। अगर बड़ा और गहरा निशान है, तो हो सकता है आपको Mederma Cream का इस्तेमाल 3 से 4 महीने तक भी करने पड़ सकता हैं। यह आपके निशान और उस निशान के गहरे रंग के ऊपर निर्भर करता है, की आपको मेडरमा क्रीम का उपयोग कब तक करना पड़ सकता है।

मेडरमा क्रीम के नुकसान | Side Effects of Mederma Cream

मेडरमा क्रीम के नुकसान के अगर बात करें तो अभी तक इस क्रीम का उपयोग करने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं देखा गया है।  Mederma Cream को इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी प्रकार का नुकसान देखने को नहीं मिलता है। लेकिन अगर आपको किसी प्रकार का नुकसान देखने को मिलता है, तो आपकी त्वचा पर रेडनेस हो सकती है, या आपकी त्वचा कोई इरिटेशन महसूस हो सकती है, या आपकी त्वचा पर स्वेलिंग आ सकती है, जलन महसूस हो सकती है।

अगर इन सबके अलावा आपको किसी प्रकार का कोई और नुकसान देखने को मिलता है, तो आपको तुरंत ही इस क्रीम को लगाना छोड़ देना चाहिए, और अपने डर्मेटोलॉजिस्ट यानी चर्म रोग विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। ताकि आपको अच्छे से अच्छा इलाज दिया जा सके।

  • Irritation or redness
  • Itching
  • Swelling
  • Burning 

मेडरमा क्रीम को लेकर लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’s)

1. मेडर्मा क्रीम का उपयोग किस लिए किया जाता है?

Mederma Cream का उपयोग दाग धब्बों को हटाने के लिए किया जाता है, दाग धब्बे चाहे है जैसे भी हो, चाहे वह जख्म के दाग धब्बे हो या फिर पिंपल्स के हो, या फिर जले का निशान हो या हम आपको ऑपरेशन हुआ है और उसके टाके का निशान रह गया हो, तो मैं Mederma Cream उन सबको हटाने में काफी ताकत साबित हुआ।

Mederma Cream का उपयोग चेहरे या हाथ पैर के त्वचा के ऊपर दाग धब्बों को हटाने के लिए ही किया जाता है। अगर आपके दाग और उसके निशान 6 महीने पहले के हैं, तो शायद मर्डर हुआ उसे हटाए ना पाए, या काफी टाइम लग जाए। लेकिन आपका दाग  6 महीने के पहले का नहीं है हाल फिलहाल का है, तो आप उसे आसानी से Mederma Cream की सहायता से हटा सकते हैं।

2. कौन सा मेडर्मा निशान के लिए सबसे अच्छा है?

Mederma Cream तीन टाइप के  क्रीम मार्केट में अवेलेबल होती है। और तीनों ही दाग को हटाने में अच्छा साबित होता है। आपके लिए कौन सा Mederma Cream सही होगा, आपके निशान को हटाने के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह लेकर पूछ सकते हैं।

Mederma Cream, Mederma Advanced Cream और Mederma Advanced Plus Cream निशान और दाग को हटाने के लिए अच्छा साबित होता है आप अपने दाग के गहने और उसके आकार के अनुसार क्रीम के चुनाव कर सकते हैं।

3. चोट के निशान हटाने के लिए सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है?

चोट के निशान को हटाने के लिए आप Mederma Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं, Mederma Cream से ज्यादा अच्छे कोई क्रीम अभी मार्केट में नहीं है। जो कि आपके किसी भी चोट के निशान को पूरी तरह से हटा सके। यह आपके सारे गहरी चोट और उसके निशान को भी पूरी तरह से मिटा देती है। इस क्रीम का उपयोग आपको अच्छी मात्रा में और काफी लंबे समय के लिए करना होता है, तब जाकर यह क्रीम काम करेगी।

अगर आपके निशान छोटे हैं, तो  यह क्रीम आपके निशान को 1 महीने के अंदर हटा देगा। अगर आपके दाग का रंग काफी गहरा है, और बड़ा है। तो 2 महीना ले सकता है लेकिन Mederma Cream आपके दाग को जरूर हटा देगा।

4. क्या मेडर्मा क्रीम काले धब्बे हटा सकती है?

जी हां Mederma Cream का इस्तेमाल काले दाग धब्बे और पुराने या 6 महीने पुराने किसी भी दाग को हटाने के लिए किया जाता है। अगर आपकी त्वचा even tone नहीं है आप अपनी उस त्वचा पर उपयोग कर सकते हैं, Mederma Cream आपके चेहरे पर even tone देने का भी काम करती है।

Mederma Cream को आप ब्यूटी प्रोडक्ट के जैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसे नाइट क्रीम के तौर पर लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, यह धीरे-धीरे आपका चेहरे को निखरती है, तथा काले दाग धब्बे को हटती है।

5. घाव भरने के लिए सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है?

घाव भरने के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं, कि आप कौन से क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह आपको बेहतर बता पाएंगे, आपके घाव को देखने के बाद कि आपके लिए कौन सी क्रीम सही होगी। वैसे मैं आपको बता दूं, कि अगर किसी क्रीम का उपयोग करना चाहते हैं, और अगर आपके घाव पिंपल के कारण है, या इंफेक्शन वाले गांव है, और उनसे फर्स्ट भी निकलता है, तो आप framycetin skin cream का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको मार्केट में Soframycin cream के नाम से भी मिल जाएगी।

लेकिन अगर आप कोई भी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, चाहे फिर वह मेरे द्वारा ही बताया गया क्रीम क्यों ना हो, तो आप एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले ले।

6. मेडर्मा कितनी तेजी से काम करता है?

Mederma Cream कितनी तेजी से काम करता है, यह आपके त्वचा के ऊपर दाग धब्बों के ऊपर निर्भर करता है। अगर आपका दाग गहरा और बड़ा है, तो उसे ठीक होने में 2 महीने लग सकते हैं। अगर आपका दाग ज्यादा गहरा है, तो 3 महीने से ज्यादा भी लगा सकते हैं। परंतु अगर आपकी त्वचा के दाग छोटे और हल्के हैं, जैसे पिंपल्स के दाग होते हैं या किसी जख्म या इंजरी के दौरान छिले कटे हुए दाग है। तो वह ठीक होने के लिए आपको इस क्रीम का उपयोग कम से कम एक महीने करना होता है। तभी आपको Mederma Cream का उपयोग और रिजल्ट देखने को मिलता है।

7. क्या हम रात भर चेहरे पर मेडर्मा लगा सकते हैं?

जी हां बिल्कुल आप रात में चेहरे पर Mederma Cream लगाकर सो सकते हैं, इससे आपको त्वचा पर अच्छा से अच्छा और रिजल्ट देखने को मिल जाता है, आप Mederma Cream का इस्तेमाल दिन में भी कर सकते हैं। तथा रात में भी कर सकते हैं, वैसे अगर किसी क्रीम का प्रयोग रात में करते हैं, तो उस क्रीम को आपकी त्वचा के ऊपर काम करने का एक अच्छा समय मिल जाता है। जिसके कारण उसे क्रीम का असर आपके चेहरे पर अच्छा देखने को मिलता है।

8. क्या मेडर्मा खुजली का कारण बनता है?

हो सकता है, आपको Mederma Cream अगर लगाने के बाद सूट नहीं करता हो, तो आपको खुजली देखने को मिल सकती है। वैसे तो Mederma Cream के कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन अगर आपको इसके कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं, तो उनमें से एक खुजली भी हो सकती है, इसके साइड इफेक्ट swelling, redness, itching देखने को मिल सकती है।

इसीलिए Clarity in Hindi कि आप सबसे हमेशा गुजारिश रहती है, कि अगर आप किसी प्रकार का कोई भी क्रीम पहली बार इस्तेमाल कर रहे हो। वह कॉस्मेटिक हो या मेडिकल रूप से हो, आपको एक पेच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए, जिससे आपको यह पता चल जाता है, की कोई क्रीम आपको सूट कर रही है। कि नहीं कर रही है। तब आपको उस क्रीम का उपयोग आगे चलकर करना चाहिए, अथवा तुरंत ही उसका उपयोग रोक देना चाहिए।

निष्कर्ष (Conclusion) 

आज हमने इस पोस्ट में यह जाना है, कि Mederma Cream कोन सी क्रीम है, और Mederma Cream का उपयोग क्या होता है, उसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए, और उसके क्या फायदे हैं। और उसके क्या नुकसान है। यह सारी बातें हमने इस पोस्ट में जान लिया है। उम्मीद करती हूं, कि आपको मेरी दी गई, यह जानकारी सही लगी होगी, या पसंद आई होगी। अगर आपको इस लेख से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब चाहिए, तो आप मुझे अपना सवाल कमेंट बॉक्स में नीचे लिख सकते हैं, मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगी।

इसे भी पढ़िए 

Leave a Comment