आज हम इस आर्टिकल में Neeri Syrup के बारे में जानकारी लेने वाले हैं, उससे पहले मुझे यह कमेंट में जरूर बताएं कि आप सब कैसे हैं और आपके जीवन में कोई ऐसी बीमारी या कोई ऐसी समस्या तो नहीं है, जिसका इलाज या जिसके बारे में आप जानकारी लेना चाहते हैं अगर कोई ऐसी बात है तो आप मुझे बेझिझक कमेंट करके पूछ सकते हैं, उम्मीद करती हूं आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारियां पसंद आती होगी तथा उपयोगी लगती होगी।
तो चलिए जानते हैं Neeri Syrup के बारे में, Neeri Syrup के बारे में हम जानकारी लेंगे कि उसे किस लिए उपयोग किया जाता है पता है किस प्रकार की दवा है, और इसके क्या-क्या फायदे तथा नुकसान आपको हो सकते हैं साथ ही इस आर्टिकल में आपको यह जानने को मिलेगा की इस मेरी सिरप का उपयोग कैसे किया जाता है और इन्हें किन रोगियों को इस्तेमाल करना चाहिए।
Contents
- 1 What is Neeri Syrup | नीरी सिरप क्या है
- 2 Uses of Neeri Syrup | नीरी सिरप का उपयोग
- 3 How Use Neeri Syrup | नीरी सिरप का उपयोग कैसे करते हैं
- 4 Benefits of Neeri Syrup | नीरी सिरप के फायदे
- 5 Side Effects of Neeri Syrup | नीरी सिरप के नुकसान
- 6 Who Should Use Neeri Syrup | नीरी सिरप किन्हें इस्तेमाल करनी चाहिए
- 7 Doses of Neeri Syrup | नीरी सिरप की खुराक
- 8 Ingredients of Neeri Syrup | नीरी सिरप के सामग्री
- 9 Price of Neeri Syrup | नीरी सिरप की कीमत
- 10 नीरी सिरप के बारे में अक्सर पूछे गए सवाल (FAQ’s)
- 10.1 1. नीरी सिरप कौन सी बीमारी में काम आता है?
- 10.2 2. क्या नीरी किडनी इन्फेक्शन को ठीक कर सकती है?
- 10.3 3. क्या मैं नीरी सिरप को पानी के साथ ले सकता हूं?
- 10.4 4. एक दिन में नीरी की कितनी गोलियां होती हैं?
- 10.5 5. क्या नीरी किडनी स्टोन निकालती है?
- 10.6 6. पथरी के लिए सबसे अच्छा सिरप कौन सा है?
- 10.7 7. नीरी का सेवन कैसे करें?
- 10.8 8. नीरी एक एंटीबायोटिक है?
- 10.9 9. नीरी सिरप की कीमत क्या है?
- 10.10 10. किडनी के लिए कौन सा सिरप पीना चाहिए?
- 11 Conclusion | निष्कर्ष
- 12 इसे भी पढ़ें
What is Neeri Syrup | नीरी सिरप क्या है
Neeri Syrup एक आयुर्वेदिक औषधि है, जो की (Aimil Pharmaceuticals Company) अमिल फार्मास्यूटिकल कंपनी द्वारा बनाई जाती है। तथा Neeri Syrup तथा टैबलेट दोनों के फॉम में मार्केट में आपको अवेलेबल मिल जाती है। यह दावा पूरी तरह से आयुर्वेदिक होने के कारण आपको इसके किसी प्रकार के नुकसान तथा साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलते हैं। Neeri Syrup किडनी रिलेटेड बीमारियों को ठीक करने में सहायक होता है, यह किडनी स्टोन तथा UTI जैसे समस्या को ठीक करता है और आपके होने वाले गंभीर बीमारियों से बचाता है।
Neeri Syrup की अगर बात आई है, तो मैं आपको बता दूं कि एक Neeri Syrup होता है और एक Neeri KFT Syrup होता है। यह दोनों ही अलग-अलग औषधि है परंतु दोनों में काफी समानताएं आपको देखने को मिल जाती है। यह दोनों ही किडनी, किडनी स्टोन तथा UTI जैसे समस्या को खत्म करने के लिए ही बनाई गई है, आप Neeri Syrup का एडवांस कंपोजीशन Neeri KFT Syrup को मान सकते हैं, आगे हम जानेंगे कि Neeri Syrup के क्या उपयोग है।
Uses of Neeri Syrup | नीरी सिरप का उपयोग
Neeri Syrup का उपयोग किडनी संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है किडनी में अगर आपको कोई मेजर इंफेक्शन हो जाती है, या किडनी से प्रोटीन जा रहा होता है उन सभी समस्याओं में Neeri Syrup का उपयोग किया जाता है। यह किडनी के साथ-साथ UTI की समस्या में भी कार्य करता है, UTI का मतलब है (Urinary Tract Infection) यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन अर्थात पेशाब के रास्ते में किसी प्रकार का अगर आपको इंफेक्शन हो रखा है, या हो रहा है क्या पेशाब में आपको इंफेक्शन है, तो इस Neeri Syrup की सहायता से आप उसे शुरुआती स्टेज पर ही ठीक कर सकते हैं।
वैसे तो इस Neeri Syrup Uses के लिए आपको किसी डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की कोई जरूरत नहीं होती है, परंतु अगर आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो उससे पहले आप अपने डॉक्टर से एक बार संपर्क जरुर कर ले अगर आपके डॉक्टर आपकी समस्या की जांच करने के बाद इस दवा का उपयोग करने की सलाह देते हैं, तभी आप इस Neeri Syrup का उपयोग करें अथवा ना करें।
वैसे तो neeri एक आयुर्वेदिक औषधि है, तो आपको इसके कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेंगे, परंतु अगर आपको वनस्पति चीजों से एलर्जी है, तो आप एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का रासायनिक इस्तेमाल नहीं हुआ है, किसी प्रकार का कोई केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है, यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है जिसका उपयोग किडनी संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है।
- किडनी में सूजन होने पर आप Neeri Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- किडनी में स्टोन होने से आप Neeri Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपकी किडनी से यूरिन के माध्यम से प्रोटीन बाहर जा रहा है तो भी आप इस Neeri Syrup का उपयोग कर सकते हैं।
- जब आपके यूरिन से प्रोटीन बाहर जाता है तो आपके पैरों में सूजन आना शुरू हो जाती है वह सूजन का कारण प्रोटीन का आपके पैरों में जमा हो जाना हो सकता है उसे अवस्था में भी आप Neeri Syrup या Neeri KFT Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- किडनी स्टोन हो जाने पर किडनी स्टोन की जांच कारण तथा आपके डॉक्टर की सलाह से आप इस सिरप का उपयोग कर सकते हैं।
- अगर आपको UTI हो जाता है तो भी आप इस Neeri Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आपका फैटी किडनी है, या फैटी लिवर है और आपको खाना सही से बच नहीं पता है तो भी आप अपने डॉक्टर के सलाह लेकर इस Neeri Syrup का उपयोग कर सकते हैं।
- अगर आप चाहते हैं कि आपका यूरिनरी सिस्टम, यूरिनरी ट्रैक सिस्टम अच्छे से काम करता रहे उसमें किसी प्रकार का कोई इंफेक्शन ना हो तो भी आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
How Use Neeri Syrup | नीरी सिरप का उपयोग कैसे करते हैं
Neeri Syrup का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। आप अपनी समस्या को अपने डॉक्टर से बताएं तथा वह आपको इस सिरप को लेने की सलाह देते हैं तभी आपके सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं, वैसे इस सिरप का इस्तेमाल हर उम्र के लोग कर सकते हैं बच्चे, बूढ़े, जवान तीनों उम्र के लोग किडनी संबंधी समस्याएं, पथरी संबंधी, किडनी में पथरी, पथरी संबंधी समस्याएं तथा यूरिन इन्फेक्शन संबंधित समस्याओं के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
तीनों उम्र के मरीजों के लिए इस Neeri Syrup का उपयोग अलग-अलग मात्रा में बताया गया है Neeri Syrup की मात्रा यानी कि दोसेस की बात हम आगे नीचे लेख में जरूर करेंगे, यहां मैं आपको बता दूं कि मेरी सिर्फ का उपयोग आप अपने बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें क्योंकि सेल्फ ट्रीटमेंट काफी खतरनाक हो सकता है,
Related: Best Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रेमाइसेटिन त्वचा क्रीम का उपयोग 2024
Benefits of Neeri Syrup | नीरी सिरप के फायदे
Neeri Syrup के फायदे के बात करें, तो इस सिरप का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से वनस्पति औषधि से बनाया गया है, अर्थात आपको इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल नहीं मिलने वाला है, तो आईए जानते हैं इसके और कौन-कौन से फायदे हैं, Neeri Syrup के फायदे।
- Neeri Syrup को इस्तेमाल इसलिए किया जाता है, ताकि वह आपके यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन को होने से रोके। यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन का मतलब आपके मूत्र के द्वारा से लेकर आपके गर्भाशा तक जो भी रास्ता होता है उसे इन्फेक्शन होने से रोके।
- किडनी स्टोन को होने के लिए Neeri Syrup रोकने में काफी कारगर साबित होता है।
- किडनी में होने वाले स्टोन को Neeri Syrup को इस्तेमाल करने से और धीरे-धीरे स्टोन को तोड़कर के यूरिन के माध्यम से बाहर निकलता है Neeri Syrup के सबसे फायदेमंद बात यही है।
- अगर आपके मूत्राशय में या पेशाब में किसी प्रकार की जलन महसूस होती है उसे स्थिति में भी आपको Neeri Syrup इस्तेमाल करने के डॉक्टर सलाह देते हैं।
- Neeri Syrup को इस्तेमाल करने के सबसे बड़े फायदे यह होता है कि यह एब्डोमिनल एरिया में सब पूरी तरह से इनफेक्टेड होने से बचा के रखना है।
- Neeri Syrup आपके यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन ( UTI) को होने से रोकता है, यदि आपको इंफेक्शन हो रखा है तो यह उसे भी ठीक करने में आपकी पूरी मदद करता है परंतु किसी भी Neeri Syrup को इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Side Effects of Neeri Syrup | नीरी सिरप के नुकसान
Neeri Syrup Side Effects वैसे तो कुछ नहीं है, परंतु इसे इस्तेमाल करने के जो प्रक्रिया है, वह आपको लेने पर किसी प्रकार का अगर आराम महसूस नहीं हो रहा है, अगर आप इस Neeri Syrup के इस्तेमाल के बावजूद आपको कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, अगर आप इसे पेशाब में जलन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको फिर भी आपके पेशाब में जलन महसूस हो रहा है, हाथ पैर में सूजन कम नहीं हो रही है तो आपको अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क जरुर करना चाहिए।
बाकी इस Neeri Syrup के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है क्योंकि यह तो पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है यह दवाई कभी भी आपको अगर कोई Effect देगी तो फायदे में ही देगी, अन्यथा इसके नुकसान आपको देखने को बिल्कुल ना के बराबर मिलेंगे।
Related: Dexorange Syrup Benefits in Hindi | डेक्सोरेंज सिरप के फायदे, नुकसान तथा उपयोग (2024)
Who Should Use Neeri Syrup | नीरी सिरप किन्हें इस्तेमाल करनी चाहिए
Neeri Syrup इस्तेमाल करने के लिए कोई पाबंदी नहीं बनाई गई है, इसे इस्तेमाल करने की वजह आपके पास बस होनी चाहिए। चाहे कोई बच्चा हो, जवान या फिर बुजुर्ग इस Neeri Syrup का इस्तेमाल सभी उम्र के लोग कर सकते हैं। बस इसे इस्तेमाल करने के मात्रा अलग-अलग और समय अलग-अलग होती है।
अगर किसी के भी पेट में किडनी स्टोन है या यूरिनरी इनफेक्शन हो रखा है, या पेशाब में जलन महसूस हो रहे हैं, या बार-बार पेशाब जाने की इच्छा हो रही है। यह फिर पेशाब जाने के बाद बहुत थोड़ी मात्रा में पेशाब हो रहा है, साथ ही अगर किसी के पैर में हाथ में सूजन है। या फिर आपका पूरा शरीर सूज रहा है तो भी इस Neeri Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं, सिर्फ बच्चे बुजुर्ग और नौजवान तीनों की इस सिरप को इस्तेमाल करने की मात्रा अलग-अलग हो सकती है, विशेष जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
Doses of Neeri Syrup | नीरी सिरप की खुराक
Neeri Syrup जैसा कि मैंने आपको बताया, बच्चे बूढ़े और बुजुर्ग सभी इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु सभी के इस्तेमाल करने का समय अलग-अलग है, तथा इस्तेमाल करने का खुराक भी अलग-अलग है। बच्चों को इस्तेमाल के लिए Neeri Syrup एक चम्मच दिन में दो से तीन बार दे सकते हैं, तथा बड़ों के लिए Neeri Syrup का सेवन दो चम्मच दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं। अगर आप लोग इसका विशेष जानकारी चाहते हैं, तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें, वह आपको बेहतर बता पाएंगे आपकी समस्या को देखते हुए की आपको इस Neeri Syrup का कितना सेवन करना है और कितने टाइम करना है।
Ingredients of Neeri Syrup | नीरी सिरप के सामग्री
Neeri Syrup के कंपोजिशन के बात करें, तो इसमें सारे आयुर्वेदिक तत्व मिले गए हैं, इसमें कोई भी आपको रासायनिक तत्व नहीं मिलेगा, जो आपको किसी प्रकार से नुकसान पहुंचा रहा हो, यह सारे आयुर्वेदिक तत्व आपको किसी न किसी प्रकार से फायदा ही पहुंचाएंगे Neeri Syrup में मिले गए, कंपोजिशन की मात्रा तथा सामग्री आपको नीचे मिल जाएगी।
COMPOSITION
Each 10 ml of Syrup contains:
Related: Diclofenac Sodium Tablet in Hindi | डाइक्लोफेनाक सोडियम टेबलेट के फायदे और नुकसान तथा उपयोग | (2024)
Price of Neeri Syrup | नीरी सिरप की कीमत
Neeri Syrup की price की बात करे, तो यह सिरप बहुत ही कम दाम में मार्केट में अवेलेबल आपको मिल जाती है। बात करें इसकी कीमत की तो यह 200 ml की बोतल 280 रुपए में आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएंगे, यह बहुत ही अफॉर्डेबल प्राइस में आपको कभी रिलेटेड समस्याओं को ठीक करने के लिए एमिल फार्मास्यूटिकल कंपनी (Aimil Pharmaceuticals Company) द्वारा बनाई गई है।
आयुर्वेदिक दवा होने के कारण इसे बहुत ही कामों में मैन्युफैक्चर किया गया है, जिसके वजह से इसे बहुत ही आसानी से मार्केट में सभी रोगियों के लिए अवेलेबल कराया जाता है, साथ ही इसका प्राइस कम होने के कारण इसे बहुत लोग अवार्ड कर सकते हैं।
नीरी सिरप के बारे में अक्सर पूछे गए सवाल (FAQ’s)
1. नीरी सिरप कौन सी बीमारी में काम आता है?
Ans. नीरी सिरप का इस्तेमाल किडनी संबंधित समस्याओं के लिए किया जाता है किडनी से रिलेटेड जितने भी बीमारियां या समस्या होती हैं, उन सभी को शुरुआती तौर पर नीरी सिरप की मदद से ठीक किया जा सकता है। यह आयुर्वेदिक औषधि है, जिसे वनस्पतियों द्वारा निर्माण किया गया नीरी सिरप का निर्माण ऐमिल फार्मास्यूटिकल कंपनी द्वारा किया जाता है।
यह सिरप किडनी इन्फेक्शन, किडनी स्टोन, यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन तथा यूरिन में जलन, पैर हाथ में सूजन तथा पूरे शरीर में सूजन होने के वजह से भी मेरे सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह सारी समस्याएं किडनी से रिलेटेड होते हैं और आपको इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने में नीरी सिरप काफी मदद करता है।
2. क्या नीरी किडनी इन्फेक्शन को ठीक कर सकती है?
Ans. जी हां नीरी सिरप किडनी इन्फेक्शन को ठीक कर देता है और उसका इस्तेमाल लंबे समय तक करने से वह इन्फेक्शन को वापस आने से भी रोकता है, यह सिरप किडनी के इंफेक्शन ही नहीं बल्कि अगर आपका फैटी लिवर है तो उसे भी ठीक करता है, अगर आपकी किडनी में स्टोन हो गए हैं तो उसे भी तोड़कर पेशाब के द्वारा वह बाहर निकाल देता है।
3. क्या मैं नीरी सिरप को पानी के साथ ले सकता हूं?
Ans. जी हां नीरी सिरप को आप अपनी के साथ ले सकते हैं, परंतु ध्यान रखें की पानी की मात्रा ज्यादा ना रखें और अगर आपको पानी के साथ इस नीरी सिरप को इस्तेमाल करना ही है, तो एक बार आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले ले, अगर वह आपको बोलते हैं कि आप उसे पानी के साथ ले सकते हैं तो आप बेशक इस पानी के साथ ले।
क्योंकि कुछ दवाएं ऐसी भी होती हैं, जिन्हें पानी में मिलने से उसका कंपोजिशन लेवल कम जाता है और उसे जितना फायदा आपको देना चाहिए। वह इतना फायदा नहीं दे पता है, इसलिए इस दवा को पानी में मिलाकर लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
4. एक दिन में नीरी की कितनी गोलियां होती हैं?
Ans. अगर आप नीरी की गोलियां इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेकर इस्तेमाल करनी चाहिए, वह आपको इसे लेने की मात्रा और ड्यूरेशन दोनों बता देंगे, कि आपको नीरी की गोलियां कितनी लेनी है और दिन में कितनी बार ले सकते हैं। कोई भी दवा का इस्तेमाल अपने मन से ना करें, बिना डॉक्टर के सलाह के कोई भी दवा आप बिल्कुल ना ले। यह आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है वैसे नीरी सिरप का इस्तेमाल करने की मात्रा को दो चम्मच सुबह और दो चम्मच शाम लेना होता है।
5. क्या नीरी किडनी स्टोन निकालती है?
Ans. जी हां मेरी किडनी स्टोन निकालने में आपकी पूरी मदद करती है, अगर आपको किडनी में स्टोन हो गया है, या आपका फैटी लिवर है तो नीरी सिरप का इस्तेमाल करके स्टोन को तोड़कर पेशाब के रास्ते से निकाला जा सकता है। यह आयुर्वेदिक औषधि बनाई गई है, जो आपको किसी प्रकार से नुकसान नहीं करती है और साथ ही आपको ऐसी बीमारी से निजात दिलाता है, यह आपकी किडनी स्टोन के साथ-साथ यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन को भी खत्म करता है। इस रिलेटेड जितनी समस्याएं आपको होती हैं, उन सभी को ठीक करता है नीरी सिरप का निर्माण ऐमिल फार्मास्यूटिकल द्वारा बनाया गया है।
6. पथरी के लिए सबसे अच्छा सिरप कौन सा है?
Ans. पथरी के लिए सबसे अच्छा सिरप नीरी सिरप को माना जाता है, यह आपकी किडनी में होने वाले शुरुआती स्टेज के पथरी को तोड़कर के उसे पेशाब के माध्यम से बाहर निकलने में आपकी मदद करता है, बाकी और अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से संपर्क जरुर करना चाहिए। वह आपकी पथरी और आपकी पथरी के स्थान को देखते हुए, आपको सही दवा का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे और आपके लिए वह ज्यादा बेहतर होगा।
7. नीरी का सेवन कैसे करें?
Ans. नीरी सिरप का सेवन करने के लिए आपको अपने डॉक्टर से संपर्क जरुर करना चाहिए। अगर आपके डॉक्टर आपको नीरी सिरप आपकी बीमारी को देखते हुए इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। तो आपको नीरी सिरप का सेवन करना चाहिए। और नीरी सिरप का सेवन करने के लिए अगर आप बड़े हैं। आपकी उम्र 15 साल से अधिक है, तो दो चम्मच सुबह और दो चम्मच शाम में इस्तेमाल करनी चाहिए। अगर आपको इस सिरप का इस्तेमाल किसी बच्चे के लिए करना है, तो उसे एक चम्मच दिन में तीन बार इस्तेमाल करना चाहिए।
8. नीरी एक एंटीबायोटिक है?
Ans. जी नहीं नीरी एक एंटीबायोटिक नहीं है, यह एक आयुर्वेदिक दवा है। जो किडनी में होने वाले स्टोन को तथा किडनी से जुड़े हुए समस्याओं को ठीक करने में आपकी मदद करता है, यह आपके यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन को होने से बचाता है, और अगर आपको इंफेक्शन हो गया है तो यह उसे भी ठीक करता है। या आपके पेशाब में होने वाली जलन तथा बार-बार पेशाब का होना महसूस करना। पेशाब बहुत कम मात्रा में होना इन सभी समस्याओं से भी निजात दिलाता है।
9. नीरी सिरप की कीमत क्या है?
Ans. नीरी सिरप की कीमत उसके क्वांटिटी के अनुसार बदलती रहती है। वैसे अगर आप 200 ml का नीरी सिरप खरीदने हैं, तो वह आपको 250 रुपए में मार्केट में अवेलेबल मिल जाती है। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदने जाते हैं, तो हो सकता है इसकी कीमत आपके ऊपर या नीचे दिखाई दे सकती है। आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे कहीं से भी खरीद सकते हैं।
10. किडनी के लिए कौन सा सिरप पीना चाहिए?
Ans. किडनी के लिए नीरी सिरप आपके लिए सबसे अच्छा सिरप माना जाता है, यह आयुर्वेदिक होने के साथ-साथ आपके यूरिनरी ट्रैक इन्फेक्शन को भी खत्म करता है, और उसे ठीक होने में पूरी मदद करता है। यह आपकी किडनी से जुड़ी हुई सभी समस्याओं में आपको आराम दिलाता है। यह किडनी में होने वाले स्टोन तथा फैटी लीवर को भी ठीक करता है, परंतु आप कोई भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। तथा अपनी बीमारी के बारे में बात कर उनसे सलाह लेने, की उन्हें कौन सी दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके डॉक्टर आपको नीरी सिरप इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। तब आप किडनी की समस्या में नीरी सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion | निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल में हमने यह जाना है, कि नीरी सिरप का उपयोग कैसे करेंगे, और इसे किन लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए था, इसके इस्तेमाल करने की क्या दोसेस है, और इसके नुकसान क्या-क्या है इन सब के बारे में आज हमने इस लेख में जाना है, उम्मीद करती हूं मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आप लोगों के किसी काम की आई होगी। अगर आप लोग और भी किसी दवा या प्रोडक्ट का जानकारी चाहते हैं, तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं। धन्यवाद!
इसे भी पढ़ें
- पुरुषों के लिए चेहरा साफ करने वाली क्रीम | Puroosho ke Liye Best 10 Chehra Saaf Karne Wali Cream
- Best Benefits and Uses of Aloe Vera 2024
- Best Benefits Of Orange Peel And Uses 2024
- Best Lotus Herbal Cream Benefits 2024
- व्हाइट टोन क्रीम के फायदे और नुकसान| White Tone Cream Best Ke Fayde Aur Nuksan 2024
- Best पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम | Pure Sharir Ko Gora Karne Wali Cream in Hindi
- Best Blouse Back Neck Design | ब्लाउज बैक नेक डिजाइन 2024
- Best 12 Latest Blouse Back Design | लेटेस्ट ब्लाउज बैक डिजाइन