No Marks Cream Uses | नो मार्क्स  क्रीम के उपयोग तथा  फायदे और नुकसान (2024)

Hello दोस्तों, आज हम एक ऐसी क्रीम के बारे में जानेगे, जो आपके चेहरे के सारे दाग धब्बों को हटाने के लिए बहुत भरोसेमंद और उपयोगी साबित हुई है, जिसका नाम No Marks Cream है, No Marks Cream एक बहुत ही पुरानी और जानी-मानी ब्रांड, चेहरे के दाग धब्बे को हटाने के लिए एक बहुत ही बन चुका है। वैसे तो बाजार में बहुत से ऐसे क्रीम मिलते हैं, जो आपको दावा करते हैं कि आपके चेहरे के सारे पर दाग हटाकर वह आपको बेदाग और गोरी त्वचा देगी।

लेकिन उस क्रीम के साइड इफेक्ट भी आपको देखने को बहुत मिलते हैं, उसे टाइप के क्रीम आपके चेहरे को और भी ज्यादा खराब कर देते हैं, तथा जब आप उस क्रीम को लगाना छोड़ देते हैं। तब आपके सारे दाग, धब्बे वापस से आ जाते हैं, और आपका चेहरा पहले से बहुत बुरी हालत में हो चुका होता है।

No Marks Cream के तीन वेरिएंट मार्केट में आपको अवेलेबल मिल जाते हैं। यह नॉर्मल स्किन, ऑयली स्किन और ड्राई स्किन के लिए आपको मार्केट में इजीली मिल जाते हैं। आप अपने स्किन टेक्सचर के अनुसार इनमें से किसी भी क्रीम का उपयोग अपने चेहरे के दाग धब्बे uneven tone को हटाने के लिए कर सकते हैं। मैं आपको यह भी बता दूं कि यह एक आयुर्वेदिक क्रीम है, जो की Bajaj Brand से आती है। Bajaj Brand  आप सब ने कभी न कभी सुना होगा, यह एक बहुत ही पुरानी और जाने-माने भरोसेमंद इंडिया में बन चुकी है। 

Brand Name Bajaj
Cream NameNo Marks Cream
Cream TypeOintment
Price150 Rs
Quantity25 g
Self Life2 Years
Use it ForAcne, Pimple, Drak Spots Marks and Uneven Tone
For Use ByMen and Woman

हम इस क्रीम Bajaj No Marks Cream के उपयोग तथा फायदे और नुकसान क्या है। हम यह भी जानेंगे कि इस क्रीम में कौन से सामाग्री मिलाए गई है, जो इस क्रीम को आयुर्वेदिक बनाते हैं, तथा आपके चेहरे पर रिजल्ट देकर जाती है, तथा आज मैं आपको नॉर्मल स्किन के लिए No Marks Cream का जानकारी देने जा रहे हैं। No Marks Cream का उपयोग चेहरे के दाग धब्बे को हटाने के लिए किया जाता है।

यह आयुर्वेदिक है जिसके कारण इसे आपको लंबे समय तक इस्तेमाल करना पड़ सकता है, लेकिन यह आपको एक बेहतर रिजल्ट देता है, जबकि आप इसे जब लगाना बंद कर देते हैं तो भी यह आपकी त्वचा को दाग धब्बे से हटाए और बचाकर ही रखती है।

Contents

नो मार्क्स क्रीम क्या है | What is No Marks Cream

No Marks Cream एक Ointment क्रीम है, जो आपकी त्वचा के सारे दाग धब्बों को हटाकर आपकी त्वचा को साफ और सुंदर बनाने का काम करती है। No Marks Cream Bajaj Brand से आती है, यह क्रीम Bajaj No Marks Cream के नाम से मार्केट में आपको बहुत आसानी से मिल जाती है, यह क्रीम आयुर्वेदिक होती है, तथा आयुर्वेदिक होने के कारण यह आपकी त्वचा में कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखती है।

इस क्रीम को आपको लंबे समय तक इस्तेमाल करने से यह आपकी त्वचा के सारे दाग धब्बे को हटाकर आपकी त्वचा को सुंदर और निखरा हुआ बना देती है। मैं आपको लंबे समय तक इसलिए कह रही हूं, क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है और जैसा कि सारे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट थोड़े slow काम करते हैं, लेकिन उनका रिजल्ट परमानेंट होता है।

जैसा कि इस क्रीम का दावा है, इसे बनाने वाली कंपनी यह दावा करती है, कि इसमें मिले गए इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल नेचुरल है। इसमें कोई केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है, एक या दो कोई केमिकल है जो बहुत ही कम मात्रा में इस्तेमाल की गई है। वह भी इस क्रीम के प्रिजर्वेटिव को बढ़ाने के लिए उस केमिकल का इस्तेमाल किया गया है, वैसे इस क्रीम में मिले गए इंग्रेडिएंट्स आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे, तथा उसके कंपोजिशन भी आपको देखने को मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं No Marks Cream Ke  Fayde aur Nuksan क्या-क्या है।

नो मार्क्स क्रीम का उपयोग क्या है | No Marks Cream Uses

No Marks Cream का उपयोग मुख्य त्वचा के दाग धब्बे जैसे- पिंपल्स के दाग धब्बे को हटाने का है, इस क्रीम का इस्तेमाल आप अपने हाथ, पैर के दाग को भी हटाने के लिए कर सकते हैं, जैसे कि हाथ में कटे-छाते या जले का निशान होता है तो यह उन दागो को भी हल्का करने का काम करता है। यह क्रीम आयुर्वेदिक होने के कारण इसका रिजल्ट धीरे देती है, लेकिन इसका रिजल्ट आपको परमानेंट देखने को मिल जाता है।

No Marks Cream में ऐसे इंग्रेडिएंट्स तथा सामग्री का इस्तेमाल किया गया है, जो की नेचुरल तो है आपकी त्वचा के रंग को भी निकलने का काम करती है। चलिए जानते हैं इस क्रीम का उपयोग आप कहां कर सकते हैं। 

No Marks Cream चेहरे के पिंपल्स के पुराने दाग धब्बों को हटाने के लिए कर सकते हैं। 
No Marks Cream का उपयोग आप अपने हाथ पैर के दाग धब्बों को हटाने के लिए भी कर सकते हैं। 
यदि आपके चेहरे की त्वचा काली पड़ रही है, तो भी आप No Marks Cream का उपयोग कर सकते हैं। 
यदि आपके चेहरे पर झाइयां हो गई है, तब भी आप इस No Marks Cream का उपयोग कर सकता है। 
आपके हाथ पैर पर किसी प्रकार के पुराने जख्म का निशान है, तो भी आप No Marks Cream का उपयोग कर सकते हैं। 
No Marks Cream Uses

Related: Best Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रेमाइसेटिन त्वचा क्रीम का उपयोग 2024

नो मार्क्स क्रीम के फायदे  क्या है | Benefits of No Marks Cream

No Marks Cream Uses
No Marks Cream Uses

No Marks Cream के कई तरह में से एक फायदा यह है, कि यह क्रीम आयुर्वेदिक है। इसके कारण यह आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचती है। क्योंकि इस क्रम में कोई ऐसा सामग्री नहीं मिलाया गया है, जिससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान पहुंचे, No Marks Cream में एलोवेरा, हल्दी, आंवला, गुलाब, नींबू जैसे सामग्रियों का इस्तेमाल किया किया गया है। जो कि आपकी त्वचा पर पिंपल्स को आने से रुकता है, तथा पुराने पिंपल्स के दाग को हटाने का काम करती है।

इसके अलावा इसमें मिथाइल पैराबेन तथा प्रोफाइल पैराबीन मिलाया गया है, जो की क्रीम के प्रिजर्वेटिव को बढ़ाता है, इसके मात्रा बहुत ही काम मिलाई गई है जिसके कारण यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचता है।

तो चलिए दोस्तों मैं आपको No Marks Cream को लगाने के फायदे बताती हूं। 

1.No Marks Cream त्वचा पर मौजूद तेल को कम करने का काम करता है, जिसके कारण आपकी त्वचा पर आने वाले पिंपल्स की मात्रा कम हो जाती है। 
2.No Marks Cream आपकी त्वचा को निखारने का काम करता है, क्योंकि इस क्रीम में हल्दी मिलाया गया है, जो की एक एंटी फंगल तत्व होने के साथ हल्दी में स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज होती है, जो आपकी त्वचा को ब्राइट अप करने का काम करते हैं। 
3.साथ ही No Marks Cream में नींबू का इस्तेमाल किया गया है। नींबू के अक्ष को एकत्रित कर उसे इस क्रीम में मिलाया गया है। नींबू एक पिंपल रोधी तत्व होता है, जो कि आपकी त्वचा पर आने वाले पिंपल को कम करने में आपके काफी मदद करता है, और नींबू में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट तथा विटामिन C होता है, जो कि आपका पिंपल्स के दाग धब्बों को हटाने में और आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में आपकी मदद करता है।
4.No Marks Cream से आंखों के नीचे आने वाले डार्क सर्कल्स को भी हटाया जा सकता है। यह क्रीम को रेगुलर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में काफी improvement नजर आने लगता है।
5.अगर आपकी त्वचा पर रिंकल्स और झुर्रियां आती हैं। तो भी No Marks Cream उसे ठीक करने का काम करता है। तथा त्वचा को लाइट प्रदान करने का काम करता है।
Benefits of No Marks Cream

नो मार्क्स क्रीम के नुकसान | Side Effects of No Marks Cream

जैसे कि मैंने आपको बताया कि No Marks Cream में दो ऐसे कैमिकल मिलाए गए हैं, जो कि इस क्रीम में प्रिजर्वेटिव का काम कर रहे हैं, वह नेचुरल इनग्रेडिएंट्स नहीं है। वह एक केमिकल है मिथाइल परबीन तथा मिथाइल पैराफिन यह दोनों इंग्रेडिएंट्स हो सकता है आपके इस क्रीम का लंबे समय तक इस्तेमाल करन से आपके चेहरे पर नुकसान कर सकती है। वैसे No Marks Cream में यह दोनों केमिकल की मात्रा बहुत कम इस्तेमाल की गई है। जिसके कारण अधिक संभावना यह है, कि यह आपको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगी। 

No Marks Cream एक आयुर्वेदिक क्रीम है, लेकिन आप इसको पूरी तरह से आयुर्वेदिक नहीं कह सकते हैं। क्योंकि इसमें दो केमिकल्स मिलाए गए हैं, अगर आप इस क्रीम का उपयोग आपके चेहरे पर किसी प्रकार से इन्फेक्शन होने के कारण पिंपल्स आ गए हैं, तो उसे पर No Marks Cream का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार अपने स्किन डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए। वह आपको बेहतर बताएंगे कि आपको उस स्थिति में इस क्रीम का उपयोग करना चाहिए या नहीं चाहिए। जिससे कि आपकी त्वचा और खराब ना हो और बाकी इस No Marks Cream का किसी भी प्रकार का कोई नुकसान या साइड इफेक्ट नहीं होता है।

बस आपको इस क्रीम को खरीदने से पहले इतना ध्यान रखना है, कि आप No Marks Cream का उपयोग अपने स्किन टाइप के अनुसार ही करें, अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप अपनी त्वचा के लिए तेल फ्री No Marks Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो की स्पेशली ऑयली त्वचा वालों के लिए बनाए गए हैं। उसी प्रकार ड्राई स्किन तथा नॉर्मल स्किन के लिए भी क्रीम अलग से बनाई गई है, तो आप अपने त्वचा के अनुसार ही इस क्रीम का उपयोग करें।

नो मार्क्स क्रीम का इस्तेमाल | How To Use No Marks Cream

No Marks Cream Uses
No Marks Cream Uses

No Marks Cream को इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही सरल है। इस क्रीम को अपनी त्वचा पर अपने चेहरे पर लगाने से पहले आपको अपनी त्वचा को एक माइल्ड फेस वॉश की मदद से साफ कर लेना है, उसके बाद अपनी त्वचा को अच्छे से सुखाकर तभी आप इस No Marks Cream का इस्तेमाल अपने त्वचा पर कर सकते हैं। आपको इस क्रीम का एक छोटा सा सफिशिएंट मात्र अपनी उंगलियों पर लेना है, तथा अपने त्वचा पर धीरे-धीरे फैलाते हुए इससे थोड़ी देर मसाज करना है। 

मसाज करते हुए जब आपको लगे की आपकी त्वचा ने सारे प्रोडक्ट को अच्छे से ऑब्जर्व कर लिया है। तब आप उसे छोड़ दें और तब आपको तुरंत ही आपकी त्वचा काफी स्मूद तथा मुलायम लगने लगती हैं यह No Marks Cream का ही रिजल्ट होता है।

Related: मेडरमा क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान 10g | Mederma cream ke upyog, Fayde Aur Nuksan (2024)

नो मार्क्स क्रीम के कीमत तथा पैकेजिंग | No Marks Cream Price And Packaging 

Price No Marks Cream के प्राइस की बाद करें तो, इसकी प्राइस आपको 150 Rs में 25 ग्राम के ट्यूब के लिए देने होते हैं। यह एक बहुत ही छोटा सा अमाउंट है, आपको इतने अच्छे प्रोडक्ट के लिए। यह आपके बड़े ही आसानी से किसी भी मेडिकल या कॉस्मेटिक दुकान पर मिल जाएगा। अगर आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं यह ऑनलाइन लगभग सारे शॉपिंग लिस्ट फार्म पर आपको आसानी से मिल जाएगा। 
Packaging अगर बात करें No Marks Cream के पैकेजिंग की तो यह क्रीम बाहर से एक कार्डबोर्ड के बॉक्स में आपको देखने को मिल जाती है, तथा कार्डबोर्ड खोलने के बाद अंदर एक पतले सी ट्यूब निकल कर आती है, जो की देखने में ऑइंटमेंट वाली ट्यूब जैसे ही होते हैं, इस ट्यूब के पतले से नोजल के कारण आपको यह क्रीम का उपयोग करना बहुत ही आसान बन जाता है। तो यह हो गए No Marks Cream के प्राइस और पैकेजिंग की जानकारी।
Price And Packaging

नो मार्क्स क्रीम में मिलाये गए सामग्री | No Marks Cream Ingredients 

No Marks Cream एक आयुर्वेदिक क्रीम है, जिसके कारण इसमें में इंग्रेडिएंट्स सारे आयुर्वेदिक ही है नेचुरल ही है। लेकिन इन सभी सामग्री के अलावा भी इसमें दो ऐसे कैमिकल मिलाए गए हैं, जो कि इस क्रीम में  प्रिजर्वेटिव का काम करती हैं। क्रीम में पैराफिन मिले गए हैं और मिथाइल परबीन मिले गए है, लेकिन यह दोनों केमिकल्स बहुत ही कम मात्रा में मिलने के कारण यह आपको नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। तो आईए देखते हैं No Marks Cream में मिलाए गए इंग्रेडिएंट्स एवं सामग्री कौन-कौन से हैं। 

Ingredients Kumari (Albe barbadensis extract 5%, Shatpatri (Rosa centifolia extract 2%, Nimbuka (Citrus limori extract 1%, Yastimadhu (Glycyrrhiza glabra extract 1%, Amalaki (Emblica officinalis extract 02%, Kayaputi (Melaleuca leucadendron of 0.02%, Pudina (Mentha arvensis extract 0.01%, Karpura (Cinnamomum camphora 001%, Cream Base
ReferencesAPI&Bhava Prakasha
Preservatives Methylparaben, Propylparaben
& Benzalkonium Chloride

नो मार्क्स क्रीम के बारे में लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’s)

1. नो मार्क क्रीम कितने की है?

Ans. No Marks Cream की कीमत अगर आप किसी मेडिकल स्टोर या कॉस्मेटिक स्टोर पर लेने जाते हैं, तो आपको 25 ग्राम का पैक 150 रुपए में आसानी से मिल जाती है, परंतु अगर आप इसे ऑनलाइन देख रहे हैं, तो आपकी जगह के अनुसार ऑनलाइन वैसे 150 Rs में No Marks Cream का पैक 25 ग्राम में मिल जाता है।

2. नो मार्क्स क्रीम कब लगाया जाता है

Ans. No Marks Cream जब आपकी त्वचा पर अनेक तरह के पिंपल्स या किसी प्रकार के दाग धब्बे हो जाते हैं, तो उन दाग धब्बों को ठीक करने के लिए No Marks Cream का उपयोग किया जाता है। आप इसे दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं, एक पहले जब आप नहा ले तो आप इसे लगा सकते हैं, तथा दूसरा रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो करके पोछ ले, और इसे लगाकर रात में सो जाए। रात में लगाई गई कोई भी क्रीम आपकी त्वचा पर दुगना असर दिखाती है, क्योंकि उस प्रोडक्ट को आपकी त्वचा पर अधिक समय काम करने को मिल जाता है, तो आप No Marks Cream को सुबह और रात में लगा सकते हैं।

3. क्या मैं रोजाना नो मार्क्स क्रीम लगा सकती हूं?

Ans. जी हां बिल्कुल आप रोजाना No Marks Cream लगा सकते हैं। आप इस क्रीम को दिन में दो बार आराम से लगा सकते हैं, पहली बार आप नहाने के तुरंत ही बाद लगा ले, तथा रात को सोने से पहले दूसरी बार लगा ले। यह क्रीम आप तब तक लगा सकते है, जब तक आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल जाता है। मनचाहा रिजल्ट पाने से मेरा तात्पर्य यह है, कि जब तक आपके चेहरे के दाग धब्बे हल्के ना हो जाए, या खत्म ना हो जाए, तब तक आप इस क्रीम को रोजाना लगा सकती हैं। यह क्रीम आयुर्वेदिक है जिसके कारण यह आपको किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंचती है।

4. क्या नोमार्क्स क्रीम चेहरे के लिए अच्छी है?

Ans. जी हां बिल्कुल No Marks Cream चेहरे के लिए एक बहुत ही अच्छी क्रीम है। यह आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे तथा नए पुराने पिंपल्स के दाग को भी हमेशा के लिए हटा देती हैं, आप इसे तब तक लगा सकते हैं, जब तक आपके चेहरे से पूरी तरह से दाग धब्बों का नमो निशान खत्म नहीं हो जाता है, क्योंकि इस क्रीम से आपको बहुत ही कम कोई साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं। क्योंकि यह एक नेचुरल प्रोडक्ट है आयुर्वेदिक क्रीम है, तो यह आपकी त्वचा पर किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं करती है। यह धीरे-धीरे काम जरूर करेगी, लेकिन जब एक बार आपकी त्वचा से दाग धब्बे चले जाएंगे तो वह वापस कभी नहीं नजर आएंगे।

5. रात को सोते समय कौन सी क्रीम लगानी चाहिए?

Ans. वैसे तो रात को सोते समय आपको अपनी त्वचा या अपने फेस पर नाइट क्रीम का उपयोग करना चाहिए। नाइट क्रीम आपकी त्वचा को दिन भर के थकान से राहत दिलाने के साथ आपकी त्वचा को हील तथा हाइड्रेटिंग रखने में आपकी पूरी मदद करती है। आप अपने त्वचा पर दिनभर मेकअप लगा करके बाहर धूप में घूमते हैं, जिसके वजह से आपकी त्वचा काफी मुरझाई सी हो जाती है। इसीलिए आपको हमेशा एक नाइट क्रीम का उपयोग जरूर करना चाहिए, जो आपकी त्वचा को रात में हील करने का काम करती है, और सुबह आपको तरो ताजा दिखने में आपकी मदद करती है।

6. डेली यूज़ के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

Ans. वैसे तो डेली यूज के लिए कई सारे क्रीम आपको मार्केट में देखने को मिल जाते हैं, लेकिन उनमें से आपको अपने स्किन के अनुसार एक अच्छी क्रीम चुन्नी होती है। जो आपकी त्वचा को सूट करें, तथा आपके त्वचा पर अच्छा रिजल्ट दिखाएं। इस टाइप के क्रीम को चुना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। तो सबसे पहले आपको अपनी त्वचा का स्ट्रक्चर जानना है कि आपकी त्वचा ऑयली है ड्राई है या नॉर्मल है उसके हिसाब से आपको एक क्रीम का चुनाव करना है, जिसमें कम से कम हार्मफुल केमिकल का इस्तेमाल किया गया हो, क्योंकि जितने ज्यादा केमिकल आपके क्रीम में मिले गए होंगे, आपकी त्वचा को खराब होने में उसका काफी बड़ा योगदान हो सकता है  इसलिए आप कोशिश करें कि आपकी ली गई क्रीम में जो भी केमिकल्स मिलाए गए हैं। वह आपकी स्किन को नुकसान न करने वाले हो स्किन फ्रेंडली होने चाहिए।

7. चेहरे का कालापन दूर करने के लिए कौन सी क्रीम का उपयोग करें?

Ans. चेहरे का कालापन दूर करने के लिए वैसे तो मार्केट में बहुत सारे क्रीम आपको देखने को मिल जाएंगे। लेकिन मैं आपको सजेस्ट करुंगी कि आप अपने चेहरे का कालापन किसी आयुर्वेदिक क्रीम से दूर कर सकते हैं, जैसे की Bajaj No Marks Cream यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है, तथा आपकी त्वचा के दाग धब्बे तथा uneven tone को सही करने का काम करता है। परंतु अगर आप अपनी त्वचा के फेयर टोन को निखारना चाहते हैं, तो आपको किसी और क्रीम का उपयोग करना होगा, अगर आप अपने चेहरे को गोरा बनाना चाहते हैं तो आपको एक बार आइ जी कॉन क्रीम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। आइ जी कॉन क्रीम आपको मेरे ही वेबसाइट के किसी आर्टिकल में देखने को मिल जाएंगे। आपकी त्वचा को एक से दो शेड गोरा बनाने में कारगर साबित होता है।

8. चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम कौन सी है?

Ans. चेहरे के दाग धब्बे हटाने वाली क्रीम आपको इसी आर्टिकल में देखने को मिल रही है, Bajaj No Marks Cream आपके चेहरे को पूरी तरह से बेदाग और साफ बनाने में आपकी पूरी मदद करती है। इस क्रीम को लगाना बहुत ही ज्यादा आसान है आप अपने चेहरे पर इस क्रीम को दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं, तथा यह क्रीम आयुर्वेदिक होने के कारण आपको लंबे समय तक इस्तेमाल करने पड़ सकती है। लेकिन अगर आप इस क्रीम का रेगुलर इस्तेमाल सही से करते हैं तो यह गारंटी है कि यह आपके चेहरे के सारे दाग धब्बे हटाकर आपको बेदाग त्वचा देने में आपकी पूरी मदद करेगी।

निष्कर्ष | Conclusion 

तो आज हमने No Marks Cream के बारे में बहुत सी जानकारी हासिल कर ली है, जैसे कि आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने इतने सारे जानकारी हासिल की है, तो हमें इस जानकारी का लाभ उठाना चाहिए। अगर आपको No Marks Cream से कुछ फायदा लेना है तो आपको इनके सावधानियां तथा उनके साइड इफेक्ट्स को ध्यान में रखते हुए इस क्रीम को खरीदना है, और इस्तेमाल करना है। इस्तेमाल करने के लिए भी निर्देशानुसार आपको करना है, आपको इस प्रकार से जो  क्रीम का इस्तेमाल करना है।

No Marks Cream का उपयोग फायदे तथा नुकसान आपको सभी इसलिए के माध्यम से आज जनने को मिल चुका होगा। उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा यह जानकारी पसंद आया हो, और यह जानकारी आपके कुछ ना कुछ काम आए हो। अगर आपको मेरी दी गई जानकारी पसंद आई है, या फिर आपके कुछ काम की हो, तो मुझे कमेंट बॉक्स में एक कमेंट जरुर कर दें। इससे मुझे और भी ऐसे आर्टिकल्स लिखने की मोटिवेशन मिलती रहेगी।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment