5+ Onion Hair Oil Benefits in Hindi | अनियन हेयर ऑयल के फायदे तथा नुकसान

नमस्कार दोस्तों उम्मीद करती हूं आप स्वस्थ होंगे, और खुश होंगे। आज इस आर्टिकल में, मैं आप लोगों के लिए Onion Hair Oil के बारे में जानकारी लेकर आई हूं, आप भी अपने बेजान और झड़ते हुए बालों से परेशान है, और इस आर्टिकल पर Onion Hair Oil के बारे में जानकारी लेने आए हैं कि वह आपके लिए लगाना सही होगा या नहीं, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। इसमें आपको Onion Hair Oil से जुड़ी सारी बातें सही-सही बताई जाएंगे और आपको पढ़ने के बाद यह समझ आएगा कि आपको अनियन हेयर ऑयल लगाना चाहिए या नहीं लगना चाहिए। 

इस आर्टिकल में आपको आपकी Hair growth से रिलेटेड और भी जानकारी पढ़ने को मिलेगी। इसलिए इस आर्टिकल को बड़े ध्यान पूर्वक आप पढ़े, तथा अंत में कोई भी सवाल अगर आपके मन में आता है, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। आज के टाइम में हमारे बाल हमारे उम्र के पहले ही डैमेज होते जा रहे हैं, तो उन सब चीजों से हम अपने बालों को कैसे बचाएं।आज इस आर्टिकल में आपको पढ़ने के बाद समझ आएगा। इस आर्टिकल के माध्यम से Onion Hair Oil ke Fayde Aur Nuksan आपको जानने को मिलेंगे तथा इस Onion Hair Oil को आपको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए यह भी जानने को मिलेगा।

Contents

अनियन हेयर ऑयल क्या है | What is Onion Hair Oil 

Onion Hair Oil एक आयुर्वेदिक या हर्बल हेयर ऑयल है अर्थात प्याज का तेल है, जो आप अपने बालों में लगाकर अपने बालों की ग्रोथ को बेहतर कर सकते हैं। Onion Hair Oil में अनियन मिलाकर उस तेल को पका कर और ठंडा कर के फिर इसके बाद उस तेल को छानकर स्टोर कर लिया जाता है। ऐसे बनाए गए O

Hair Oil को Onion Hair Oil कहते हैं इस हेयर ऑयल में onion के गुडनेस है, जो कि आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाती है, तथा आपके बालों के हेयर फॉल को रोकते हैं।

प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो आपकी हेयर ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह आपके बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे आपके बाल झड़ना कम हो जाते हैं और साथ ही आपके बालों के टेक्सचर को इंप्रूव करता है। उसे हेल्दी चमकदार बनाता है, जैसा कि आप सब जानते हैं जो केराटिन है वह हमारे बालों का प्रोटीन होता है, और उसमें काफी मात्रा में सल्फर होता है और प्याज में भी अधिक मात्रा में सल्फर होने के कारण यह हमारे बालों के लिए प्रोटीन का काम करता है,चलिए नीचे जानते हैं इस Onion Hair Oil के क्या इस्तेमाल है।

अनियन हेयर तेल के इस्तेमाल | Uses of Onion Hair Oil 

Onion Hair Oil का इस्तेमाल आप अपने बालों की अच्छी ग्रोथ के लिए करते हैं, आजकल मार्केट में कई प्रकार के Onion Hair Oil मौजूद हो चुके हैं। अलग-अलग ब्रांड के अच्छे से अच्छे और खराब से खराब आपको Onion Hair Oil देखने को मिल जाएंगे, पर मैं आपको सजेस्ट करुंगी कि आप हमेशा नंबर वन ब्रांड इस्तेमाल करें अपने बालों के लिए, या अपनी स्किन के हेल्थ को इंप्रूव करने के लिए।

क्योंकि अगर आप सस्ते में ज्यादा प्रोडक्ट वाली चीज में इन्वेस्ट करते हैं, तो हो सकता है वह आपके बालों को अच्छी ग्रोथ की जगह और खराब कर दे, अगर आप Onion Hair Oil का इस्तेमाल अपने बालों के अच्छे हेल्थ के लिए करते हैं, तो आपको एक अच्छे ब्रांड में इन्वेस्ट करना चाहिए। 

या फिर आप चाहे तो घर पर भी Onion Oil बना सकते हैं और स्टोर करके एक से दो महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे बनाना भी काफी आसान है जो आपको नीचे पढ़ाने को मिल जाएंगे। अगर आप Onion Hair Oil का इस्तेमाल करते हैं जिसमें भरपूर मात्रा में सल्फर होता है और हमारे बालों में जो केराटिन है जो की एक सल्फर रिच प्रोटीन है, इसे काफी फायदा पहुंचता है और हमारे बाल काफी ज्यादा स्ट्रांग और मोटे हो जाते हैं, जिससे हमारे बालों की अच्छी ग्रोथ होती है और नए-नए छोटे-छोटे बाल (Baby Hair) उग कर आ जाते हैं।

Related: Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2024)

अनियन हेयर तेल के फायदे | Benefits of Onion Hair Oil 

Onion hair oil
Benefits of Onion Hair Oil

मुख्य रूप से देखा जाए तो Onion Oil का इस्तेमाल बालों की लिए और बालों के growth के लिए ही की जाती है। इसके अलावा Onion Oil का और कोई इस्तेमाल मेरी जानकारी के अनुसार मैंने अभी तक नहीं देखा है तो मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Onion Oil का इस्तेमाल और उसके फायदे सिर्फ बालों के लिए ही बता सकते हैं, Onion Hair Oil के कई सारे फायदे आपके बालों के लिए होते हैं, आईए देखते हैं अनियन ऑयल से हमारे बालों को क्या-क्या फायदा पहुंचता है। 

  • प्याज में विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C जैसे कई सारे विटामिन पाए जाते हैं, जो आपके बालों के स्कैल्प के लिए अर्थात आपकी बालों के जड़ों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।
  • प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है जो कि आपके बालों की प्रोटीन को बढ़ाता है, हमारे बालों में जो कैरोटीन है वह एक प्रोटीन रिच तत्व है। जिसमें सल्फर की मात्रा पाई जाती है और वही सल्फर हमें प्याज से मिलता है जिसके वजह से हमारे बाल मजबूत और मोटे गाने बनते हैं।
  • प्याज का तेल हमारे इचिंग स्कैल्प को भी ठीक करता है अगर आपके बालों की जड़ों में खुजली होती है या डेंड्रफ की समस्या है तो प्याज का तेल इस्तेमाल करने से आपको उससे राहत मिलती है।
  • अगर आपके सूखे और ड्राई स्कैल्प है, तो Onion Hair Oil इस्तेमाल करने से आपके स्कैल्प हमेशा मॉइश्चराइज रहेंगे, और इसके लगातार इस्तेमाल सेआप देखेंगे की आपके स्कैल्प से ड्राइनेस की समस्या खत्म हो चुकी है।
  • इसके अलावा अगर आप Onion Hair Oil को नियमित रूप से अपने बालों में लगाते हैं तो आपको 2 से 3 महीने में अपने बालों की अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है।

अनियन हेयर ऑयल के नुकसान | Side Effects of Onion Hair Oil

Onion Hair Oil इस्तेमाल करने के अभी तक वैसे तो कोई नुकसान देखने को नहीं मिले हैं, परंतु इसके फायदे की बात करें तो यह बॉडी टू बॉडी डिपेंड करती है, कि यह आप पर कितना फायदा करता है या फायदा नहीं करता है, क्योंकि एक सर्वे के अनुसार यह बताया गया है कि Onion Hair Oil किसी लोगों पर काफी अच्छा असर दिखा चुका है, तो कई लोगों पर इसका असर बिल्कुल भी नहीं देखा गया है।

डिपेंड करती है कि आपकी बॉडी पर, आपकी स्कैल्प पर, आपका हेयर ग्रोथ पर अपना असर दिखाती है या फिर नहीं दिखती है। उसके लिए आपको एक बार Onion Hair Oil इस्तेमाल करना चाहिए, परंतु अगर आपके मन में कोई संदेह है तो आप अपने डर्मेटोलॉजिस्ट या स्किन स्पेशलिस्ट की राय से ही Onion Hair Oil का इस्तेमाल करें।

Relatec: Quick Balo Ko Ghana Kaise Kare | 5+ बालों को मोटा और घना बनाने का अचूक उपाय

अनियन हेयर ऑयल बनाने की विधि | Onion Hair Oil Recipe

आप अगर चाहे तो Onion Hair Oil का निर्माण घर पर भी बड़े आसानी से कर सकते हैं, अर्थात आप प्याज की मदद से घर पर ही आंखों देखे खुद से Onion Hair Oil बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं या आपके पास समय की कमी है, तो आप किसी अच्छे ब्रांड का Onion Hair Oil इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में कई सारे ब्रांड अनियन हेयर ऑयल लेकर आ चुके हैं और कई लोगों को इससे फायदा भी पहुंच चुका है परंतु अगर आप इसे घर पर बनाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को देख कर और पढ़ कर आप इसे घर पर बड़े आसानी से बना सकते हैं।

Step 1- Onion Hair Oil को बनाने के लिए सबसे पहले आपको नारियल का तेल या सरसों के तेल की आवश्यकता होगी, उसे आपको एक कटोरी या जितना आप हेयर ऑयल बनाना चाहते हैं उतना ले सकते हैं। 
Step 2-आपको एक से दो मीडियम साइज के प्याज को छिल कर स्लाइस में काट लेना है। 
Step 3-आपको एक चम्मच कलौंजी और कुछ 10 से 15 करी पत्ते भी ले लेने हैं साथ में आप एक चम्मच मेथी दाना भी ले सकते हैं, मेथी दाना से आपके बालों की शाइन बढ़ जाती है और जड़ मजबूत होती है।
Step 4आपको एक पेन या एक कढ़ाई लेनी है और उसे हल्का गर्म होने पर उसमें सबसे पहले तेल को डाल देना है ध्यान रखें आपको यह प्रक्रिया बहुत ही धीमी आंच पर करनी है, अथवा आपका यह तेल और उसमें डाली गई सामग्री जल जाएंगे और इसके मूल्य फायदे आपको नहीं मिल पाएंगे। 
Step 5- कढ़ाई में तेल डालने के बाद आपको उसमें प्याज, कलौंजी, करी पता तथा मेथी दाना को डालकर एकदम स्लो फ्लेम पर पकाना है, जब तक की प्याज का रंग हल्का सुनहरा ना हो जाए। 
Step 6- तेल बनाने के बाद उसे वैसे ही ठंडा होने के लिए छोड़ दें, जब तेल अपने आप ठंडा हो जाए तो उसे चन्नी की सहायता से छान कर एक कांच की शीशी या बोतल में भरकर 1 से 2 महीने आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

अनियन हेयर ऑयल के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. प्याज का तेल बालों में कब लगाना चाहिए?

Ans. प्याज का तेल आप बालों में हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे आप रात में लगाकर पूरी रात छोड़ सकते हैं और सुबह शैंपू अपने बालों में कर सकते हैं। ऐसे हफ्ते में दो बार करने से आप 2 से 3 महीने में देखेंगे कि आपके बालों में एक अलग सी मजबूती और चमक आ चुकी है, और आपके धीरे-धीरे बेबी हेयर भी ग्रो होना शुरू हो जाएंगे। अगर आप चाहे तो Onion Hair Oil को दिन में भी लगा सकते हैं, इसे लगाने के आधे से 1 घंटे बाद आप शैंपू कर सकते हैं इसे आपको प्याज के तेल के अच्छे खासे बेनिफिट्स देखने को मिल जाएंगे।

2. अनियन हेयर ऑयल का उपयोग कैसे करें?

Ans. अनियन हेयर ऑयल का उपयोग आपको अपने बालों के लिए करना होता है, और इसे उपयोग करने के लिए सबसे पहले अनियन हेयर ऑयल को अपने बालों के जड़ों में लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करना होता है, मसाज आप 5 से 10 मिनट जरूर करें, मसाज करने से आपके बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे आपके बालों की जड़ी मजबूत होती है और आपको इस अनियन हेयर ऑयल को एक से दो घंटे अपने बालों में लगे हुए छोड़ देना है आप चाहे तो अपने बालों की लेंथ और टिप पर भी लगा सकते हैं इससे आपके बाल अच्छे से मॉइश्चराइज हो जाएंगे। इसके पश्चात 1 से 2 घंटे बाद आपको अपने बालों में शैंपू कर लेना है।

3. क्या मैं रोजाना बालों पर प्याज का तेल लगा सकता हूँ?

Ans. जी नहीं आपको बालों में रोजाना प्याज का तेल इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे आपके बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है जैसा की कोई भी चीज का इस्तेमाल अधिक करने से वह आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं चाहे वह चीज आपको कितना ही फायदा क्यों न देती है।

4. सबसे तेज बाल बढ़ाने वाला तेल कौन सा है?

Ans. आप दुनिया के किसी भी देश या किसी भी राज्य में रहते हैं, वहां जीस भी तेल का उत्पादन ज्यादा से ज्यादा किया जाता है, चाहे वह सरसों का तेल, नारियल का तेल हो या बादाम हो या फिर तिल का तेल हो, वह आपके लिए और आपके बालों की ग्रोथ के लिए वही सबसे बेस्ट तेल साबित हो सकता है। आपके तथा आपके बालों को जो भी तेल सूट कर सकता है, वह आपके लिए सबसे अच्छा तेल साबित हो सकता है और वही आपके बालों को अच्छी ग्रोथ दे सकता है।

5. 1 हफ्ते में बालों की लंबाई कैसे बढ़ाएं?

Ans. एक हफ्ते में बालों की लंबाई को बढ़ाना बिल्कुल ना के बराबर है, हमारे बालों की विधि काफी धीरे होती है और हमें अपने बालों की वृद्धि को मापने के लिए कम से कम 1 से 2 महीने इंतजार करना होता है। इसीलिए एक हफ्ते में बालों की लंबाई बढ़ाना असंभव हो सकता है परंतु आप अपने बालों के अच्छे से देखभाल करते हैं और उसे समय-समय पर तेल से मालिश करने के साथ उसकी काफी केयर करते हैं तो 1 से 2 महीने में आपके बालों की ग्रोथ में वृद्धि जरूर होगी।

6. क्या मैं रात भर अपने बालों पर प्याज का तेल छोड़ सकती हूं?

Ans. जी हां अगर आप हफ्ते में एक से दो बार प्याज का तेल इस्तेमाल करते हैं अपने बालों के लिए तो आप रात में अनियन हेयर ऑयल को लगा सकते हैं और हल्के हाथों से मसाज करते हुए उसकी हल्की चोटी बनाकर रात भर छोड़ सकते हैं और सुबह उसे शैंपू कर सकते हैं। इससे आपके बालों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

7. सबसे अच्छा प्याज का तेल कौन सा है?

Ans. सबसे अच्छा प्याज का तेल मामा अर्थ ब्रांड का हो सकता है यह एक बहुत ही हाल फिलहाल में शुरू की गई कंपनी है परंतु इसके गुणवत्ता के कारण यह काफी तेजी से सबके मन में छा गई है क्योंकि यह सिर्फ प्लांट बेस्ड प्रोडक्ट बनाते हैं और इसी ब्रांड का ब्याज का तेल अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो वह आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है।

8. प्याज के रस से कितने दिन में बाल बढ़ते हैं?

Ans. प्याज के रस या फिर किसी भी हेयर टॉनिक का इस्तेमाल अगर आप अपने बालों पर एक से दो महीने, हफ्ते में एक से दो बार उपयोग करते हुए इस्तेमाल करते हैं तब आपके बालों में बढ़ती हुई ग्रोथ देखने को मिलती है, प्याज के रस को कम से कम 1 से 2 महीने अपने बालों में हफ्ते में एक बार या दो बार इस्तेमाल करें, इसे आपके बालों में ग्रोथ देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष | Conclusion 

आज हमने इस लेख के माध्यम से Onion Hair Oil के बारे में जानकारी ली है। यह जानकारी मैंने आपको इंटरनेट के माध्यम से लेकर के दी है इस हेयर ऑयल का इस्तेमाल आपको अपनी सहजता अनुसार करनी चाहिए, क्योंकि इसमें सारे मिले गए इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल नेचुरल है तो आपको इससे किसी प्रकार का नुकसान तो बिल्कुल भी नहीं होगा। परंतु हो सकता है आपको इस तेल का इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ बढ़ जाए और आपको फायदा देखने को मिल जाए।

इस लेख में मैंने आपको Onion Hair Oil के बारे में यह बताया है कि आपको इसे कैसे इस्तेमाल करना है तथा इसके क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं। उम्मीद करती हूं मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, और इस Onion Hair Oil के बारे में आपकी क्या राय है मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं, मुझे आपके कमेंट का इंतजार रहेगा। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment