आज का यह लेख आप लोगों को Open Pores के बारे में जानकारी देने के लिए होने वाला है। यानी कि हमारी त्वचा पर हमारे skin पर जितने भी रोम छिद्र हैं उन्हें हम porse कहते हैं और हमारी त्वचा पर जो porse काफी बड़े-बड़े दिखाई देने लगते हैं जो कि अधिकांश हमारे चेहरे पर दिखाई देते हैं, उन्हें हम Open Pores कहते हैं। नमस्कार मेरे प्यारे प्रिय जनों उम्मीद करती हूं आप सब स्वस्थ होंगे और सुखी होंगे, इसी उम्मीद के साथ आज का यह लेख मैं आप लोगों के सामने साझा करने आई हूं।
इस लेख में आपको Open Pores से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारियां नीचे देखने और पढ़ने को मिल जाएंगे, अगर आप जानना चाहते हैं Open Pores क्या होते हैं और इस के क्या नुकसान है और इन्हें कैसे ठीक किया जाता है तो आप सब बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
इस लेख में आपको यह भी जानने को मिलेगा की Open Pores कितने प्रकार के होते हैं और इन्हें घरेलू उपचार से कैसे कम किया जाता है, तथा Open Pores के घरेलू उपचार के अलावा और कौन से ट्रीटमेंट आप करवा सकते हैं जो आपके पोस्ट को कम करता है और चेहरे को ज्यादा से ज्यादा तेल प्रोड्यूस करने से रोकता है।
Contents
- 1 ओपन पोर्स क्या होते हैं | What is Open Pores
- 2 ओपन पोर्स होने के कारण | What causes of open pores
- 3 ओपन पोर्स के नुकसान | Side Effects of Open Pores
- 4 ओपन पोर्स को कैसे ठीक करे | How To Clear Open Pores
- 5 ओपन फोर्स के लिए घरेलू उपचार | Home Remedy For Open Pores
- 6 ओपन पोर्स के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
- 6.1 1. ओपन पोर्स का सबसे अच्छा इलाज क्या है?
- 6.2 2. खुले छिद्र क्या होते हैं?
- 6.3 3. ओपन पोर्स के लिए कौन सा फेस वाश अच्छा है?
- 6.4 4. ओपन पोर्स का मतलब क्या होता है?
- 6.5 5. क्या ओपन पोर्स पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं?
- 6.6 6. ओपन पोर्स के लिए टोनर का उपयोग कैसे करें?
- 6.7 7. ओपन पोर्स के लिए कौन सा सीरम उसे करें?
- 7 निष्कर्ष | Conclusion
- 8 इसे भी पढ़ें
ओपन पोर्स क्या होते हैं | What is Open Pores
हमारे शरीर में बहुत सारे ग्लैंड होते हैं यानी की रोम छिद्र होते हैं, जो कि हमारे बॉडी का ऑयल प्रोड्यूस करने में मदद करते हैं, रोम छिद्र का काम तेल के साथ शरीर से गंदगी को भी निकलना होता है। वही पोर्स जब बड़े हो जाते हैं और नजर आने लगते हैं तो Open Pores की समस्या शुरू हो जाती है। जिससे आपका फेस ऑयल अधिक मात्रा में बाहर निकलने लगता है, जिससे आपकी त्वचा हमेशा ऑयली और चिपचिपी महसूस होती है।
कभी-कभी यह Age के हिसाब से या हार्मोनल चेंजेज के हिसाब से या स्ट्रेस भरे लाइफस्टाइल के कारण या फिर कभी-कभी मौसम के चेंज होने के कारण भी तेल प्रोड्यूस काम या ज्यादा होती रहती है। यह ग्लैंड की ओपनिंग होती है और जब यह Open Pores ज्यादा नजर आने लगता है ऐसा नहीं है कि उनके होने से आपको सिर्फ नुकसान ही होता है, Open Pores होने से आपने जो भी ऑयली चीज खाई होती है या फिर आपका हार्मोनल चेंजेज के कारण जो भी आपका बॉडी ऑयल प्रोड्यूस करता है वह आपके फायदे के लिए ही करता है अगर वह तेल आपके अंदर स्टोर होती जाए, जमा होती जाए, तो वह धीरे-धीरे फैट में बदल सकती है।
ओपन पोर्स होने के कारण | What causes of open pores
यहां हम बात करेंगे कि Open Pores नजर आने के कौन-कौन से कारण हो सकते हैं। क्या वह गलतियां हैं या फिर वह नेचुरल प्रोसेस है जिससे आपके Open Pores आपके चेहरे पर नजर आने लगते हैं तो ओपन पोर्स नजर आने के मुख्य दो कारण होते हैं।
1. oily skin (तैलिय त्वचा) : | अगर आपकी बहुत ज्यादा ऑइली स्किन है या फिर आप बहुत ज्यादा तलि हुई ऑयली चीज खाना पसंद करते हैं या फिर आपकी ऑइली स्किन है, या आपके हार्मोनल इंबैलेंस के कारण है इनमें से जो भी कारण हो सकता है आपकी ऑइली स्किन के लिए। पहला कारण यही है कि जब आपकी ऑइली स्किन बहुत ज्यादा तेल छोड़ने लग जाती है, तो यह ओपनिंग ग्लैंड यानी कि Open Pores बढ़ जाती है और आपको Open Pores की समस्या शुरू हो जाती है और वह पोर्स आपके चेहरे पर दिखना शुरू हो जाएंगे। |
2. Ageing (एजिंग) : | दूसरा कारण यह होता है कि अगर आपकी त्वचा ऑयली भी नहीं है तो भी Open Pores क्यों नजर आने लगते हैं तो दूसरा कारण एजिंग हो सकता है कि आपकी एजिंग की वजह से स्किन लूज हो रही है, ढीली हो रही है जिससे collagen लॉस हो रहा है, collagen वह तत्व है जो आपकी त्वचा को कंबाइंड करके अर्थात जोड़कर एक साथ रखने का काम करता है, वह collagen तत्व आपकी त्वचा से खत्म होते जा रहा है और स्किन लूज हो रही है जिसके कारण भी Open Pores नजर आने लगता है। |
ओपन पोर्स के नुकसान | Side Effects of Open Pores
Open Pores से होने वाले नुकसान के बारे में बात करें तो, वैसे तो Open Pores अपने आप में ही एक प्रॉब्लम है। सबसे दुखद बात यह है कि अगर आपको Open Pores है तो उसे पूरी तरह से ठीक करना उसे हमेशा के लिए shrink करना या कम करना यह पॉसिबल नहीं है अभी तक। लेकिन वह अलग बात है कि आप अगर प्लास्टिक सर्जरी वगैरा कराते हैं तो हो सकता है कि आपका ज्यादा Open Pores कम हो जाए, लेकिन इसका वैसा कोई इलाज नहीं है जिससे आप इसे बिल्कुल ठीक कर सकते हैं।
Open Pores को आप थोड़ा कम दिखा सकते हैं अपनी एक अच्छी स्किन केयर रूटीन के साथ कुछ ऐसे प्रोडक्ट है जो आपके Open Pores को टाइम टू टाइम कम करने में मदद करती है। आपकी हेल्दी लाइफ़स्टाइल आपकी ओपन पोर्स पर काफी ज्यादा इफेक्ट डालते हैं तो वह सब चीज हम नीचे देखेंगे कि Open Pores किस तरह से हमारी त्वचा को नुकसान पहुंच जाता है।
1. ज्यादा तेल प्रोड्यूस होना : | अगर आपकी त्वचा से तेल ज्यादा प्रोड्यूस होने लगता है तो इससे आपके एक्ने और पिंपल्स की मात्रा भी बढ़ने लगती है, साथ ही हमेशा आपके चेहरे पर एक कालापन और चिपचिपा सा महसूस होने लगता है यह सारी चीज आपकी पोर्स ज्यादा ओपन होने के कारण नुकसान हो सकते हैं। |
2. वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स का अधिक होना : | अगर आपकी त्वचा पर ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स ज्यादा हो रखे हैं या होते रहते हैं, तो यह भी आपकी त्वचा के पोर्स को बड़ा कर देते हैं और इसे बड़ा होने के बाद उन्हें छोटा होना मुश्किल हो जाता है इसके कारण भी उस टनल से तेल की मात्रा ज्यादा निकलते रहती है जिससे Open Pores और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं। |
3. एजिंग : | एजिंग के साइन जैसे जैसे आपके चेहरे पर नजर आते हैं जिससे आपकी त्वचा ढीली होने लगती है, आपकी त्वचा से collagen खत्म होने लगता है और जो भी बॉडी स्ट्रक्चर या फेस का स्ट्रक्चर है जो कि आपकी त्वचा के टिशूज को जोड़ के रखता है। वह खत्म होने लगता है जिसके कारण भी पोर्स बड़े-बड़े और ज्यादा दिखाई देने लगते हैं, तो आपको अपना हेल्दी लाइफ़स्टाइल भी हमेशा मेंटेन करके रखना चाहिए। जिससे कि एजिंग की समस्याएं आपको समय से पहले ना हो। |
ओपन पोर्स को कैसे ठीक करे | How To Clear Open Pores
Open Pores को ठीक करने के लिए जैसा कि मैने आपको बताया कि कोई भी सटीक तरीका अभी तक नहीं आया है, कि इस चीज को अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे से open pores खत्म हो जाएंगे। लेकिन कुछ ऐसी चीज हैं कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ध्यान रखकर आप अपने Open Pores के विजिबिलिटी को कम कर सकते हैं, कहने का मतलब यह है कि जितनी बड़ी मात्रा में या जितने बड़ी साइज में आपको आपके Open Pores आपके चेहरे पर दिखाई देते हैं वह दिखना लोगों को कम हो जाएंगे।
अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं कुछ इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करते हैं, साथ ही कुछ ऐसे प्रोडक्ट मार्केट में है जिनका इस्तेमाल अगर आप करते हैं तो वह आपकी स्किन को इरिटेट ना करके आपके Open Pores के ऊपर थोड़ा काम करते हैं। तो आईए जानते हैं कि वह कौन-कौन से तरीके हैं जिससे आप अपने Open Pores के विजिबिलिटी को कम कर सकते हैं।
1. स्किन हाइड्रेटिंग : | अगर आप अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं, तो उसमें इलास्टिसिटी बनी रहती है। यानी कि आपकी त्वचा में जो भी टिशूज है वह आपस में जुड़े रहते हैं जिसके कारण Open Pores कम नजर आते हैं इससे आपके चेहरे पर थकान या फिर स्ट्रेस नजर नहीं आता है जिससे तेल भी काम प्रोड्यूस होता है। |
2. डायरेक्ट धूप से बचाना : | अगर आप धूप में बाहर जाते हैं तो अच्छा होगा कि आप अपने स्किन के अकॉर्डिंग एक अच्छा सनस्क्रीन इस्तेमाल करें, या फिर सन ब्लॉक इस्तेमाल करें, इसके अलावा आप एक कॉटन स्टॉल भी अपने चेहरे पर ढक सकते हैं जिससे आप सूरज की किरने डायरेक्ट आपकी त्वचा के contect में ना आए। डायरेक्ट सूरज की किरणें आपकी स्किन से कांटेक्ट करने पर उन्हें इरिटेट करती है जिससे Open Pores की समस्या और बढ़ सकती है। |
3. एयर पॉल्यूशन से बचाना : | एयर पॉल्यूशन से बच के रहना भी एक अच्छा सुझाव है, अगर आपके Open Pores ज्यादा है तो अगर आपके Open Pores तो ज़ाहिर सी बात है कि वह तेल ज्यादा प्रोड्यूस करते होंगे। पर एयर पॉल्यूशन में जो भी डस्ट होते है वह आपकी त्वचा से चिपक सकती है जिससे आपको एक्ने पिंपल्स या फिर Open Pores की समस्या और बढ़ सकती है। इसलिए जितना हो सके एयर पॉल्यूशन से बचे। जितना हो सके अपना फेस ढक कर बाहर जाएं, सिर्फ आंखें खुली छोड़ दे। |
4. अच्छी नींद लेना : | अगर आप 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लेते हैं तो आपने देखा होगा कि सुबह उठकर आपका चेहरा काफी हैवी फील करता है और काफी सॉफ्ट एंड स्मूथ नजर आता है। आपकी त्वचा और फोर्स भी श्रिंक हो चुके होते हैं। इसका मतलब यह है कि डायरेक्ट स्ट्रेस से रिलेटेड Open Pores होते हैं अगर आपके चेहरे पर स्ट्रेस है तो वह Open Pores आपको ज्यादा विजिबल होते हैं लेकिन अगर आप रिलैक्स होते हैं अच्छी नींद लेते हैं तो आपके पोर्स कम नजर आते हैं। इसका मतलब आपको स्ट्रेस फ्री रहना चाहिए और अगर आप नहीं रह पाते हैं आपका डेली रूटीन ऐसा है कि आपको बाहर आना जाना होता है, तो आपको एक अच्छा सा रोज वॉटर रिफ्रेशमेंट की तरह अपनी फेस पर स्प्रे करते रहना चाहिए। इससे आपके पोर्स भी श्रिंक होंगे और आपकी त्वचा भी स्ट्रेस में नहीं जाएगी। |
5. अधिक मात्रा में चाय कॉफी का सेवन न करना : | बहुत ज्यादा अधिक मात्रा में चाय कॉफी का सेवन न करें, इससे भी आपके Open Pores की समस्या बढ़ सकती है, और चाय कॉफी का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी आपकी त्वचा तेल प्रोड्यूस ज्यादा करती है। |
6. ज्यादा मात्रा में ऑयली लिए चीज ना खाना : | अगर आप अधिक मात्रा में तेल का सेवन करते हैं, अर्थात खाने पीने के माध्यम से आप ज्यादा ओली चीजों को खाते हैं या खाना पसंद करते हैं, उसके कारण से भी आपके पोर्स ज्यादा तेल प्रोड्यूस करते हैं और ज्यादा तेल प्रोड्यूस करने के कारण आपकी Open Pores की समस्या बढ़ जाती है इसीलिए आपको कम से कम तेल वाली चीजों का सेवन करना चाहिए और हेल्दी खान पान रखना चाहिए। |
7. ज्यादा मात्रा में मेकअप का इस्तेमाल ना करना : | अगर आप मेकअप लगाना पसंद करते हैं, तो आपको Open Pores की समस्या में कोई ऐसी केमिकल युक्त मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिससे आपका पोर्स क्लॉक हो जाए और ऑयल प्रोड्यूस होना और बढ़ जाए, अगर आपके Open Pores की समस्या ज्यादा है तो आपको अधिक से अधिक तीन से चार घंटे तक ही मेकअप अपनी फेस पर अप्लाई करना चाहिए और हमेशा हल्के मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए। मेकअप लगाते हुए आप यह जरूर ध्यान रखें कि आप जो भी मेकअप इस्तेमाल कर रहे हैं वह आपके pores को ब्लॉक न करें, इससे आपको एक्ने पिंपल्स की भी समस्या बढ़ सकती है। |
8. एक अच्छा स्किन केयर करना : | अगर आपको Open Pores की समस्या बहुत ज्यादा है और चाहते हैं कि वह कम हो जाए, तो आपको अच्छा Skin Care के रूटीन फॉलो करना चाहिए। मॉर्निंग रूटीन में आपको एक ऐसा फेस वाश इस्तेमाल करना चाहिए, जो कि आपका नेचुरल फेस ऑयल को पूरी तरह से ना निकाले, साथ ही आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखें। आप नईसिनेमाइन युक्त फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर सैलिसिलिक एसिड युक्त किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि फेस वॉश या मॉइश्चराइजर हो सकता है रात के राइट नाइट रूटीन में आपको प्रीटीनॉइस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, यह सारे प्रोडक्ट आपके Open Pores को संकुचित करने का काम करते हैं। |
9. स्ट्रेस फी फ्री रहना : | तनाव एक बहुत बड़ा कारण है जो आपके Open Pores की समस्या को बढ़ा सकता है, अगर आप स्ट्रेस फ्री रहते हैं तो आपके चेहरे पर वह ओपन पोर्स को नहीं बढ़ता है, ओपन पोर्स का सीधा कनेक्शन आपके स्ट्रेस से या आपकी त्वचा के स्ट्रेस से होता है। अगर आप कभी सोकर उठते हैं अच्छी नींद लेते हैं तो आपके पोर्स छोटे नजर आते हैं। वहीं अगर आप कहीं दिन में बाहर जाते हैं स्कूल, कॉलेज या फिर आप ऑफिस भी जाते हैं किसी काम से बाहर रहते हैं। तो आपने देखा होगा कि आपके फेस पे तेल प्रोड्यूस ज्यादा होता है और आपके पोर्स भी काफी बड़े-बड़े दिखाई देते हैं। वह इसलिए क्योंकि आपकी त्वचा स्ट्रेस में जा रही होती है, इसके लिए आपको अपनी त्वचा पर रोज वाटर (Rose Water) का स्प्रे करना चाहिए और उसे हाइड्रेटेड रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। |
ओपन फोर्स के लिए घरेलू उपचार | Home Remedy For Open Pores
ओपन पोर्स को घर पर ही ठीक करने के लिए आपको कई तरह के DIY Try करने होते हैं। अगर आप सोचते हैं कि Open Pores जैसी समस्या क्या सिर्फ घरेलू उपचार से ठीक हो सकती है या घरेलू नुस्खे से ठीक हो सकती है, ऐसा तो नहीं हो सकता है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं।
आपको घरेलू नुस्खे यानी कि आपके घर में ही इतने सारे इंग्रेडिएंट्स मिल जाते हैं जो अगर आप डेली बेसिस पर अपनी त्वचा पर अप्लाई करते रहते हैं, तो आपको Open Pores की समस्या कभी होगी भी नहीं, और अगर हो गई है तो वह ठीक हो जाएंगे। तो चलिए नीचे जानते हैं आप अपने घर में से ही किन चीजों का इस्तेमाल करके Open Pores की समस्या को कम कर सकते हैं, और इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहने से आपके ओपन पोर्स ठीक होने के चांस बढ़ जाते हैं।
1. केले का इस्तेमाल : | Open Pores को छोटा करने के लिए आपको सिर्फ एक केले की जरूरत हो सकती है, यहां तक कि आपका पूरा एक कला भी इस Remedy में इस्तेमाल नहीं होगा। सबसे पहले आपको केले को छिल कर उसके छिलके को अंदर की तरफ से अपने पूरे फेस पर 5 मिनट के लिए रगड़ना है, जिससे कि केले के छिलके में उपस्थित न्यूट्रीशन जो की पोटैशियम, जिंक और लूटीन यह आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाते हैं यानी कि आपकी त्वचा को टाइट करने का काम करते हैं। उसके बाद आप थोड़े से किले को लेकर जितना आपका फेस पर आसानी से लग जाए, उसमें चंदन पाउडर मिलाकर आप अपने पूरे फेस पर फेस पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर केले के साथ शहद का इस्तेमाल करके एक फेस पैक बना लेना है, और उस फेस पैक को आप अपने फेस पर लगाकर कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दे, उसके बाद ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो ले। इस DIY को यानी की घरेलू उपचार को इस्तेमाल करने के तुरंत बाद ही आपको आपके फेस में इलास्टिसिटी नजर आने लगेगी। इस प्रक्रिया को आपको हफ्ते में 3 से 4 बार इस्तेमाल करना है और आपको रिजल्ट दीखना शुरू हो जाएगा। |
2. टमाटर का इस्तेमाल : | Open Pores को छोटा करने के लिए टमाटर का इस्तेमाल आपको इस प्रकार से करना है कि एक टमाटर को आधा काट कर उसमें हल्का सा हल्दी पाउडर और शहद लगाकर टमाटर सहित आपको अपने फेस पर रगड़ते हुए मसाज करना है, 5 मिनट के मसाज के बाद आप इसे 20 से 25 मिनट वैसे ही छोड़ दे। टमाटर में उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी को बढ़ाती है, साथ ही आपकी त्वचा की collagen को बूस्ट करती है जिससे आपकी त्वचा में उपस्थित पार्टिकल्स को आपस में जुड़ने में मदद मिलती है, और आपकी त्वचा टाइट महसूस होती है। इस प्रक्रिया को भी आपको लगातार दो से तीन महीने, हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करने हैं। ऐसा करने से आपको आपके Open Pores में कमी नजर आएगी, एक बात हमेशा ध्यान रखें किसी भी घरेलू उपचार को इस्तेमाल करने के लिए आपको काफी सब्र की जरूरत होती है। यह धीरे काम करते हैं लेकिन एक अच्छा रिजल्ट आपको दिखा कर जाते हैं। |
3. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल : | आप अपने ओपन पोस्ट को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, मुल्तानी मिट्टी में भी ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा को टाइट करने में काफी मदद करती है। आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए गुलाब जल तथा एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे अपनी त्वचा पर 15 से 20 मिनट तक छोड़ दे ताकि मुल्तानी मिट्टी सुख जाए और उसके बाद आप इसे नॉर्मल पानी से धो ले। फेस को धोने के बाद अच्छे से सुखा ले और एक ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर अपनी त्वचा पर जरूर अप्लाई करें। |
4. गुलाब जल का इस्तेमाल : | Open Pores की समस्या में गुलाब जल भी काफी अच्छा किरदार अदा करता है, आप गुलाब जल को किसी न किसी तरह से अपने फेस पर जरूर अप्लाई करते रहें। यह आपकी त्वचा के इलास्टिसिटी को बढ़ाता है और यह एक नेचुरल टोनर है, जो की आपके पोर्स में जाकर उन्हें श्रिंक करने का काम करता है, उन्हें छोटा करने में मदद करता है। आप इसे टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर किसी फेस पैक में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल में काफी अच्छी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो की Open Pores को क्लोज करते हैं। |
5. चंदन पाउडर का इस्तेमाल : | चंदन पाउडर का फेस पैक आपको Open Pores की समस्या में जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। चंदन का नेचर ठंडा होता है और इस वजह से जब आप इसे अपनी त्वचा पर अप्लाई करते हैं तो आपको काफी रिफ्रेशमेंट महसूस होता है जिससे आपकी त्वचा स्ट्रेस से यानी कि तनाव से बाहर आती है, और जैसे ही आपकी त्वचा तनाव से बाहर आती है रिलैक्स फील करती है तो ऑटोमेटेकली आपके बड़े-बड़े Open Pores छोटे दिखाई देने लगते हैं। चंदन पाउडर और केले का कंबीनेशन फेस पैक के तौर पर ओपन पोर्स के लिए काफी अच्छा साबित होता है, आप इसके लगातार इस्तेमाल करने के बाद ही अच्छा रिजल्ट ले सकते हैं। |
ओपन पोर्स के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
1. ओपन पोर्स का सबसे अच्छा इलाज क्या है?
Ans. ओपन पोर्स का सबसे अच्छा इलाज के बारे में बात करें, तो ओपन पोर्स का ऐसा कोई स्पेशल अच्छा इलाज नहीं है। लेकिन अगर आप अपने ओपन पोर्स के ऊपर काम करते हैं, उसका ध्यान रखते हैं तो उसे काम किया जा सकता है। ओपन पोर्स को कम करने के लिए आपको अच्छा और हेल्दी खान-पान का ध्यान रखना होता है। बाहर के तले भुनी चीजों का सेवन आपको ना के बराबर करना चाहिए, जिसमें तेल की मात्रा ज्यादा हो ऐसी चीजों का सेवन न करें, क्योंकि वही तेल आपकी त्वचा से बाहर आता है स्पेशली आपके फेस के ओपन पोर्स से वह अधिक मात्रा में बाहर आने लगता है जिससे कि आपका ओपन पोर्स की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है साथ ही आपको अधिक थिक मेकअप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वह भी आपके ओपन पोर्स की समस्या को बढ़ा देता है आपको अच्छी नींद लेने की कोशिश करनी चाहिए तथा कुछ घरेलू उपचार है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने ओपन पोर्स की समस्या को बहुत हद तक कम कर सकते हैं। ओपन पोर्स को कैसे कम करें, घरेलू उपचार आपको इस आर्टिकल में ऊपर देखने को मिलेंगे।
2. खुले छिद्र क्या होते हैं?
Ans. खुले छिद्र को ही इंग्लिश में ओपन पोर्स के नाम से जाना जाता है रोम छिद्र हमारे पूरे शरीर में मौजूद होते हैं परंतु हमारे चेहरे पर जो रोम छिद्र बड़े दिखाई देने लगते हैं, उन्हें ओपन पोर्स कहा जाता है जो की एक बड़ी समस्या आज के डेट में बन चुकी है। ओपन पोर्स से जूझ रहे लोगों के समस्याएं काफी हद तक बड़ी होती जा रही हैं, लेकिन इन्हें धीरे-धीरे ठीक किया जा सकता है कुछ घरेलू उपचार तथा कुछ मार्केट बेस्ट प्रोडक्ट है जो कि खुले छिद्र को ठीक करने के लिए स्पेशली बनाए गए हैं।
3. ओपन पोर्स के लिए कौन सा फेस वाश अच्छा है?
Ans. ओपन पोर्स को चेक करने के लिए या फिर ओपन पोर्स के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश सैलिसिलिक एसिड बेस्ट फेस वॉश होता है मार्केट में कई ऐसे डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड ब्रांड है जो की स्पेशली ओपन पोर्स के लिए क्रीम सनस्क्रीन फेस वॉश यहां तक के टोनर भी बनाते हैं। आप सैलिसिलिक एसिड बेस्ट फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके ओपन पोर्स के लिए काफी अच्छा होता है।
4. ओपन पोर्स का मतलब क्या होता है?
Ans. ओपन पोर्स का मतलब क्या होता है कि जो रोम छिद्र आपका फेस पर हैं और वह काफी बड़े नजर आ रहे हैं जिससे आपकी त्वचा पर हमेशा अधिक से अधिक तेल बाहर आते रहता है और आपकी त्वचा काफी ऑयली महसूस करती है। यह सब आपके ओपन पोर्स के कारण होता है रोम छिद्र सभी के त्वचा पर होते हैं लेकिन आपके फेस पर जब वही छिद्र बड़े हो जाते हैं, तो कई तरह की समस्याएं आपके लिए पैदा हो सकती हैं इससे आपकी त्वचा पर एक्ने और पिंपल के भी समस्या पैदा होती है साथ ही आपकी त्वचा पे पिगमेंटेशन और भी कई तरह के स्किन डिजीज देखने को मिल सकते हैं। अगर आपके ओपन पोर्स है तो आपको उस पर काम करने की जरूरत होती है, ओपन पोर्स को ठीक करने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
5. क्या ओपन पोर्स पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं?
Ans. जी नहीं अगर आप ओपन पोर्स की समस्या से परेशान है और चाहते हैं कि वह हमेशा के लिए ठीक हो जाए, तो ऐसा मुमकिन नहीं है। लेकिन अगर आप अपने ओपन पोर्स की समस्या पर काम करते हैं और एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं, जिसमें आपका खाने-पीने के साथ आपके सोने, उठने, बैठने यहां तक की मेकअप इस्तेमाल करने से रिलेटेड सावधानियां बरतने से आपके ओपन पोर्स की समस्या कम हो सकती है। लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सकता। ओपन पोर्स यानी कि खुले रोम छिद्र हमारे शरीर में कई सारे पोर्स हैं जिन्हें रोम छिद्र के नाम से हिंदी में जाना जाता है। यह रोम छिद्र हमारे पूरे बॉडी पर पूरे शरीर पर होते हैं लेकिन फेस पर जो रोम छिद्र होते हैं वह कभी-कभी बहुत ज्यादा बड़े दिखाई देने लगते हैं। इसके वजह से हमरे बॉडी का नेचुरल ऑयल अधिक मात्रा में बाहर आने लगता है कभी-कभी ऑइली स्किन होने के कारण ओपन पोर्स की समस्या हो जाती है।
6. ओपन पोर्स के लिए टोनर का उपयोग कैसे करें?
Ans. अगर आपकी बहुत ज्यादा ओपन पोर्स है तो आपको टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। टोनर का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें कि आप अपनी त्वचा को अच्छे से वॉश कर ले, आप अपना फेस वॉश भी ऐसा चुने जो आपके नेचुरल ऑयल को आपके फेस से बाहर न निकले, बल्कि जो भी एक्सेस तेल आपकी त्वचा पर पड़ा हुआ है सिर्फ उसे हटाए क्योंकि जब आपकी त्वचा ड्राई फील करने लगती है तो वह और भी ज्यादा तेल प्रोड्यूस करती है इसलिए हमेशा नॉर्मल फेस वाश इस्तेमाल करें। फेस वॉश करने के बाद आपको सबसे पहले गुलाब जल टोनर की तरह अपनी फेस पर स्प्रे करना चाहिए, उसे 5-10 मिनट सूखने दे तथा इसके बाद कोई एक अच्छा सा सैलिसिलिक एसिड युक्त सीरम इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा के collagen को बढ़ाने के साथ उसके इलास्टिसिटी को मेंटेन करता है। आप चाहे तो राइस वाटर टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, यह भी आपकी त्वचा के इलास्टिसिटी को बढ़ाता है।
7. ओपन पोर्स के लिए कौन सा सीरम उसे करें?
Ans. ओपन पोर्स के लिए आपको सैलिसिलिक एसिड युक्त सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए, सिलसिलिक एसिड आपके ओपन पोर्स को साइज में छोटा करने का काम करती है साथ ही ओपन पोर्स होने के कारण जितने भी तेल आपके चेहरे पर प्रोड्यूस होते हैं उस तेल को कंट्रोल करने में काफी मदद करता है, सिलीसेलिक एसिड आपकी collagen को इंप्रूव करता है, आपकी त्वचा में उपस्थित इलास्टिसिटी को बढ़ाता है तथा डैमेज सेल्स को रिपेयर करता है। ओपन पोर्स के लिए आप डर्मा को का सैलिसिलिक एसिड फेस सीरम इस्तेमाल कर सकते हैं।
निष्कर्ष | Conclusion
इस लेख में हमने यह जाना है कि Open Pores क्या होते हैं और इसकी समस्या कितनी हद तक हमारे लिए बड़ी हो चुकी है, Open Pores को कैसे ठीक कर सकते हैं या कम कर सकते हैं। इसके बारे में हमने इस लेख में काफी विस्तार से जाना है साथ ही कुछ ऐसे प्रोडक्ट हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Open Pores की समस्या को कम कर सकते हैं।
यह सारे बातें भी इस लेख में मैंने आप लोगों के साथ साझा की है, मैंने जो भी बातें आप लोगों के साथ साझा की है वह इंटरनेट के माध्यम से ही ली गई है, लेकिन इसमें काफी रिसर्च करके मैं आप लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाती हूं उम्मीद करती हूं यह लेख आप लोगों के लिए जरूरतमंद साबित होगा, और अगर आप ऐसे किसी इंसान को जानते हैं जिसे इस लेख की आवश्यकता है जो की Open Pores की समस्या से जूझ रहे हैं। आप उन लोगों के साथ भी इस लेख को साझा कर सकते हैं। धन्यवाद!
इसे भी पढ़ें
- पुरुषों के लिए चेहरा साफ करने वाली क्रीम | Puroosho ke Liye Best 10 Chehra Saaf Karne Wali Cream
- व्हाइट टोन क्रीम के फायदे और नुकसान | White Tone Cream Best Ke Fayde Aur Nuksan 2024
- Lukol Tablet best Uses in Hindi | लुकोल टैबलेट के उपयोग 2024
- Best 12 Latest Blouse Back Design | लेटेस्ट ब्लाउज बैक डिजाइन
- Best Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रेमाइसेटिन त्वचा क्रीम का उपयोग 2024
- Best Protinex Powder Benefits in Hindi 2024 | प्रोटीनेक्स पाउडर के फायदे, नुकसान तथा उपयोग
- 10+आकर्षक लेटेस्ट ब्लाउज बाजू डिजाइन | Beautiful Latest Blouse Sleeve Design (2024)
- मेडरमा क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान 10 g | Mederma cream Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan (2024)
- Dexorange Syrup Benefits in Hindi | डेक्सोरेंज सिरप के फायदे, नुकसान तथा उपयोग (2024)
- 11 ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन | Oily Skin Ke Liye Sunscreen In Hindi (2024)
- Best Latest Mehandi Design | आगे की हाथों के लिए आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन (2024)
- Neeri KFT Syrup Uses in Hindi | किडनी संबंधी समस्याओं के लिए निरी के एफ टी सिरप का उपयोग (2024)
- Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2024)