Pilex Forte Tablet Uses in Hindi | पाईलेक्स टैबलेट के उपयोग, फायदे तथा नुकसान (2024)

आज हम इस आर्टिकल में Pilex Forte Tablet के बारे में जानकारी लेने वाले है, पायलेट्स टैबलेट का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है तथा इससे आपको क्या फायदा होता है तथा Pilex Forte Tablet के क्या नुकसान है। यह सारी चीज आपको इस आर्टिकल में जाने और पढ़ने के लिए मिलेंगे, अगर आप भी यहां तक pilex forte tablet के बारे में जानकारी लेने आए हैं तो इस पोस्ट को अंत तक बड़े ध्यान से पढ़ें। आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। 

Pilex Forte Tablet, टेबलेट के रूप में आती है तथा pilex नाम से ऑइंटमेंट के रूप में भी आती है, Pilex एक नाम है जो कि हिमालया कंपनी द्वारा बनाया जाता है। और यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका निर्माण बवासीर के रोगियों के लिए किया गया है। बवासीर एक  बहुत ही खतरनाक और भयावह बीमारी अथवा समस्या है, जिसके कारण आपको अच्छे लाइफस्टाइल जीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आपके शरीर में असहनीय पीड़ा का कारण भी होता है।

Contents

What is pilex Forte Tablet | पाईलेक्स फोर्ट टैबलेट क्या है 

Pilex Forte Tablet एक आयुर्वेदिक दवा है, जो हिमालया कंपनी द्वारा बनाई गई है, यह टैबलेट बवासीर के रोगियों के लिए स्पेशली बनाई गई है। तथा यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक है, यह दवाई बिना अपने डॉक्टर के सलाह के बिल्कुल भी ना करें, उनके किसी भी दवा का सेवन आपको डॉक्टर का सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।

आज के समय में हर 10 में से 4 लोगों को पाइल्स की समस्या हो जाती है, इसका कारण हमारा बहुत अनियमित खान-पान बन चुका है। हम समय से कभी भी भोजन नहीं कर पाते हैं, ना हीं पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं, और आजकल के खाद्य पदार्थ में भी कई सारे ऐसे मिलावट की जाती है। जिससे कि हमें शुद्ध अनाज तक नसीब नहीं होता है, इन सभी चीजों को मिला करके हमारा डाइजेशन सिस्टम, पाचन तंत्र बुरी तरीके से खराब हो चुका होता है। जिसके वजह से हमें मल मूत्र त्याग में काफी तकलीफें पैदा होने लगती है, जिसके वजह से पाइल्स की समस्या हो जाना काफी साधारण बन चुका है। 

इस पाइल्स की शुरुआती स्टेज पर अगर आप सही डॉक्टर और सही दवाई का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका पाइल्स पूरी तरह से ठीक हो सकता है अथवा अगर आप पाइल्स के तीसरी और चौथी स्टेज पर उसका इलाज करने जा रहे हैं, तो इसका परमानेंट इलाज आपको ऑपरेशन ही बताया जाएगा। यानी कि आपका मल द्वार पर जो भी मस्सा बन जाता है यानी की मलद्वार के आसपास की दीवाल पर जो नसे होती हैं वह फूल जाती हैं, जो एक मास का रूप ले लेती है, उसे ही पाइल्स तथा बवासीर कहा जाता है। उसका इलाज आप शुरुआती दौर में इस Himalaya pilex forte tablet द्वारा कर सकते हैं।

Uses of Pilex Forte Tablet |  पायलेक्स फोर्ट टैबलेट के उपयोग 

Pilex Forte Tablet का उपयोग piles के रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह उन बवासीरों के लिए फायदेमंद साबित होता है जो अभी पहले या दूसरे स्टेज पर चल रहे हैं। यह उन दोनों पड़ाव के लिए Pilex Forte Tablet एक रामबाण इलाज है। अगर आपके डॉक्टर आपको सलाह देते हैं, तो आप पीलेक्स क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको मल त्याग के द्वार को मुलायम रखने में आपकी मदद करता है। जिससे आपको मल त्याग करते टाइम तकलीफ नहीं होती है, और आपके बवासीर पर जोर नहीं पड़ता है उसे जख्मी नहीं करता है।

अगर आपको पाइल्स का तीसरा या चौथा स्टेज हो रखा है, तब आपको परमानेंट ट्रीटमेंट लेना चाहिए। जिसमें डॉक्टर आपको सर्जरी रिकमेंड करते हैं, कई सारे लोगों को इसके लक्षण भी पता नहीं होते हैं जिसके कारण वह उसके इलाज में काफी देरी कर देते हैं। पाइल्स की शुरुआती स्टेज में उसे पहचान कर उसका सही इलाज करने से पाइल्स ठीक हो सकता है, परंतु अगर आप उसे लेट कर देते हैं ठीक करने में, तो यह आपके तीसरे और चौथी स्टेज पर पहुंच जाएगा।

और फिर आपको काफी कष्ट देगा। पाइल्स के शुरुआती दिनों में आपको मल त्याग के द्वार में खुजली महसूस हो सकती है जलन महसूस हो सकता है बैठने में तकलीफ हो सकती है खून का स्राव भी देखने को मिल सकता है। तथा मल त्याग करते समय आपको काफी तकलीफ महसूस हो सकती है, यह सारे लक्षण आपके बवासीर के शुरुआती दिनों के हो सकते हैं। 

इस दवा का उपयोग आप अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीकों से कर सकते हैं, वैसे इस पायलेट्स का टेबलेट का स्टैंडर्ड डोज दो गोली सुबह, और दो गोली शाम में होता है। अगर आपको कुछ दिनों बाद तकलीफ कम हो जाती है, तो आप एक गोली सुबह और एक गोली शाम को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टैबलेट का आपको एक से दो महीने इस्तेमाल करने के डॉक्टर द्वारा सलाह दी जाती है।

Related: Lukol Tablet best Uses in Hindi | लुकोल टैबलेट के उपयोग 2024

Benefits of Pilex Forte Tablet | पायलेट्स फोर्टे टेबलेट फायदे

Pilex Forte Tablet Uses in Hindi
Pilex Forte Tablet Uses in Hindi

Pilex Forte Tablet का इस्तेमाल करने से आपको यह फायदे हो सकते हैं कि आपका शुरुआती दिनों की बवासीर में आपको आराम मिल सकता है। यह टैबलेट हिमालया कंपनी द्वारा बनाई गई है, जिसके कारण यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक टैबलेट है और इसमें मिलाए गए सारे इंग्रेडिएंट्स बिल्कुल नेचुरल है, इसमें महुआ, गुगलू, नागकेसर, शिलाजीत जैसे जड़ी बूटियां का इस्तेमाल करके इस टैबलेट को तैयार किया गया है। जिससे आपको साइड इफेक्ट होने का कोई खतरा नजर नहीं आता है, अगर आपको इनमें से किसी भी इंग्रेडिएंट्स में से एलर्जी है तो आप इसे बिल्कुल ना ले।

Pilex Forte Tablet के फायदे:- 

  • Pilex Forte Tablet हिमालया कंपनी द्वारा बनाया जाता है।
  • यह हिमालया कंपनी द्वारा बनाए जाने के कारण पूरी तरह से आयुर्वेदिक तौर पर बनाई जाती है।
  • यह टैबलेट बवासीर के शुरुआती दौर में इस्तेमाल करने से उसे पूरी तरह से ठीक कर देता है।
  • इसका सही फायदा उठाने के लिए को अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए अनुसार इस्तेमाल करना चाहिए।
  • Pilex Forte Tablet कम पैसे में सभी जगह मिल जाने वाली दवा बन चुकी है।
  • इसके इस्तेमाल से आपके गुर्दे के नसों में सूजन को ठीक करने का काम करता है।
  • यह टैबलेट मलद्वार के दीवारों को मजबूत बनाने में मदद करता है, जिसके कारण बवासीर फूटने की संभावना कम हो जाती है।
  • इस टैबलेट में ऐसे इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं जो आपके नसों को आराम दिलाता है तथा आपके मल को पतला करने में आपकी मदद करता है। जिसके दौरान आपको मल त्याग करने में कष्ट नहीं होता है।
  • इस टैबलेट से धीरे-धीरे आपके बवासीर के जख्म को ठीक करता है।

Side Effects of Pilex Forte Tablet | पाइलेक्स फोर्ट टैबलेट के नुकसान 

Pilex Forte Tablet के नुकसान के बात करें, तो वैसे तो इसके कोई भी नुकसान नहीं है, लेकिन अगर इसमें मिलाए गए किसी भी इंग्रेडिएंट्स से आपको एलर्जी है, तो आप इस टैबलेट को पहले ही लेना बंद कर दे, कोई भी दवा या कोई खाने पीने के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले आपको उसका इनग्रेडिएंट्स लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए। अगर उसमें आपकी जानकारी के अनुसार कोई भी ऐसा केमिकल या इंग्रेडिएंट्स मिलाया गया है, जिससे आपको नुकसान हो सकता है, तो आप उस दवा या खाने पीने की चीज का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें। यह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। 

वैसे इस Pilex Forte Tablet के कोई साइड इफेक्ट नहीं है अगर आप इसे डॉक्टर के अनुसार बताए गए इस्तेमाल करते हैं, यह आपके बवासीर की समस्याओं को हमेशा के लिए ठीक कर सकते हैं, टैबलेट हिमालया कंपनी द्वारा बनाई गई दवा है, जो की एक बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद ब्रांड पूरी दुनिया में बन चुका है। इसके इस्तेमाल करने के कुछ सावधानियां है, जो आपको जरूर बरतनी चाहिए। वह आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे।

Ingredients of Pilex Forte Tablet | पाइलेक्स फोर्ट टैबलेट में मिलाए गए सामाग्री 

EACH TABLET CONTAINS:

EXTRACTS:

Amalaki (Emblica officinalis)” Fr. 48 mg 

Daruharidra (Berberis aristata)” Rt. 96 mg

Haritaki (Terminalia chebula) Fr.R. 48 mg

Aragvadha (Cassia fistula) Fr. 48 mg 

Vibhitaki (Terminalia bellirica)” Fr.R. 48 mg 

Kanchanara (Bauhinia variegata)” Bk. 4 mg

Nagakesara (Mesua ferrea) Fl.   9 mg 

POWDERS:

Guggulu (Balsamodendron mukul) Oleo-Gum-Resin 390 mg

Shilajeet (Purified) 48 mg

Nimba (Melia azadirachta) Sd. 21 mg 

Related: मेडरमा क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान 10 g | Mederma Cream Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan (2024)

How To Use Pilex Forte Tablet | पाइलेक्स फोर्ट टेबलेट को इस्तेमाल करने का तरीका 

Pilex Forte Tablet को इस्तेमाल करने का सही तरीका आपको आपके डॉक्टर से पूछना चाहिए। वह आपको सही सलाह दे पाएंगे, आपके बवासीर की स्थिति को देखते हुए की आपको इस टैबलेट का इस्तेमाल कब और कैसे करना है। वैसे इस टैबलेट को इस्तेमाल करने का स्टैंडर्ड डोज दो गोली सुबह और दो गोली शाम में है। आप इसे खाने के आधे घंटे बाद इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा फायदा आपको देखने को मिल सकता है, वैसे इस आयुर्वेदिक टेबलेट का कोई साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिला है, परंतु आपको कोई टैबलेट का उपयोग बिना किसी वजह या कारण के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

इसको इस्तेमाल करने से पहले आप अपने बवासीर का डायग्नोसिस जरूर करवा ले, कि आपका बवासीर कौन से स्टेज पर है अगर यह पहले और दूसरे स्टेज पर है तो आपको इस दवाई से तुरंत आराम मिल जाएगा। अगर आपका बवासीर की स्थिति ज्यादा गंभीर है तो आपके डॉक्टर आपको Pilex Forte Tablet के अनुसार pilex  cream का भी इस्तेमाल करने की सलाह दे सकते हैं। इस टैबलेट का इस्तेमाल करते हुए अगर आपकी तकलीफ कम हो जाती है, तो आप इसे दो गोली के बजाए, एक गोली सुबह और एक गोली शाम ले सकते हैं। इस दवाई का इस्तेमाल आपको एक से दो महीने करना चाहिए। तभी जाकर आपको कोई फायदा देखने को मिल सकता है।

Price of Pilex Forte Tablet | पाइलेक्स फोर्टे टेबलेट की कीमत 

Pilex Forte Tablet की कीमत की बात करें, तो यह बहुत ही अफॉर्डेबल दवा है अगर कोई मिडिल क्लास या लोअर मिडल क्लास की फैमिली से भी आते हैं और उन्हें इस बीमारी का पता चलता है। और वह तुरंत ही उसका इलाज करवाते हैं, तो कम से कम पैसों में वह अपने इस बीमारी को हमेशा के लिए ठीक कर सकते हैं।

जिसके लिए वह Pilex Forte Tablet को मात्र 160 रुपए में खरीद सकते हैं एक पते में 30 गोली आपको मिल जाती है और अगर आप दो गोली सुबह शाम इस्तेमाल करते हैं। तो टैबलेट आपको 15 दिन में खत्म हो जाएगी, यानी कि यह आपके लिए बहुत ही अफॉर्डेबल कीमत में मार्केट में अवेलेबल मिल जाती है। आप चाहे तो इस दवाई को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

Pilex Forte Tablet के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ,s)

1. पाइलेक्स टैबलेट क्या काम करती है?

Ans. Pilex Forte Tablet का काम बवासीर को ठीक करने का है, बवासीर यानी पाइल्स जो एक बहुत ही भयावह और दर्दनाक रोग है। ऐसे रोगियों को इस बीमारी को ना तो छुपाया जा सकता है और नहीं बताया जा सकता है। बवासीर के वीडियो में इस बीमारी को बताते वक्त एक झिझक होती है। लेकिन अगर आप इस बीमारी का इलाज करने निकले हैं, और अपने डॉक्टर को उस बीमारी की समस्या के बारे में अगर आप नहीं बताएंगे, तो आपके डॉक्टर आपका सही से इलाज नहीं कर पाएंगे। लेकिन और सभी समस्याएं और चीजों को मध्य नजर रखते हुए Pilex Forte Tablet का निर्माण किया गया है  

यह टैबलेट हिमालया कंपनी द्वारा बनाई गई है, Pilex Forte Tablet बवासीर के बीमारी को ठीक करने के लिए बनाया गया है  हिमालया कंपनी जो पूरी तरह से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। अगर इसके प्रोडक्ट में किसी प्रकार के केमिकल का समावेश अगर किया जाता है, तो वह सिर्फ प्रोडक्ट को प्रिजर्व करने के लिए ही डाला जाता है। अथवा आप कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसका इनग्रेडिएंट्स लिस्ट चेक जरूर करें।

2. पाइलेक्स फोर्ट किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Ans. Pilex Forte Tablet पाइल्स से संबंधित समस्याओं के लिए प्रयोग किया जाता है। यह एक बहुत ही भयावह और भद्दा रोग है जो कि आजकल दस में से चार लोगों को होने की समस्या हो जाती है, यह पाइल्स को हिंदी में बवासीर के नाम से जाना जाता है। अगर आपका पाइल्स फर्स्ट और सेकंड स्टेज पर है, तब इसे ठीक करना काफी हद तक आसान और मुमकिन हो सकता है। परंतु अगर आपका स्टेज थर्ड और फोर्थ पोजीशन पर है तो इसका एक लास्ट उपाय सर्जिकल हो सकता है, जो आपको परमानेंट इलाज दे सकता है। 

परंतु Pilex Forte Tablet का प्रयोग फर्स्ट और सेकंड स्टेज के लिए किया जाता है, क्योंकि यह एक निम्न स्तर है और यह टैबलेट उसे ठीक करने में काफी हद तक आपकी मदद करती है। इसमें ऐसी सामग्रियों का समावेश किया गया है जो कि आपका मल त्याग के द्वार को नरम बनती है, तथा उसमें उपस्थित नसों की सूजन को कम करने का काम करती है। साथ ही यह आपके मल को ढीली करके उसे आसानी से त्याग करने के लिए तैयार करती है। इस प्रकार से आपके पास के जख्म को कम से काम चोट पहुंचती है, और उसे जल्द से जल्द ठीक होने में पूरी मदद मिलती है।

3. क्या हिमालय पाइलेक्स बवासीर के लिए अच्छा है?

Ans. जी हां हिमालया पाइलेक्स बवासीर के लिए बहुत ही अच्छा टैबलेट माना जाता है। यह डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब किया गया नंबर वन टैबलेट है, जो की बवासीर के फर्स्ट और सेकंड स्टेज के रोगियों के लिए काफी कारगर साबित होता है। कई सारे लोगो को इस समस्या के बारे में पता ही नहीं चलता और जब उन्हें पता चलता है तो काफी देर हो चुकी होती है तब तक उनका बवासीर का स्टेज पहले और दूसरा पार करके आगे बढ़ चुका होता है और जिसे ठीक होने में काफी समस्या उत्पन्न होती है। इसे शुरुआती दिनों में पहचान कर और इलाज शुरू कर देने से यह काफी हद तक ठीक हो जाने की संभावना बनी रहती है। 
इसके शुरुआती लक्षण जैसे मल त्याग में तकलीफ होना के रास्ते से खून का आना तथा बैठने में तकलीफ होना मार्ग में खुजली होना यह सारे शुरुआती बवासीर के लक्षण हो सकते हैं। इसे तुरंत ही पहचान कर आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें और इसका जल्द से जल्द इलाज करवाए, तथा अगर आप इस रोग को घर बैठे ठीक करना चाहते हैं तो आप पहले Pilex Forte Tablet का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी शुरुआती दिनों में होने वाली समस्या को जल्द से जल्द ठीक कर देता है।

4. पाइलेक्स क्रीम का उपयोग कैसे करें?

Ans. पाइलेक्स क्रीम का उपयोग करने के लिए आपको पहले इस क्रीम में दी गई फाइबर ट्यूब का उपयोग करना होता है, इसके इस्तेमाल से आप अपने मल द्वार के रास्ते में अंदर तक क्रीम को लगा सकते हैं। और अपने पाइल्स के जख्म को आराम दे सकते हैं। इस क्रीम का उपयोग आपको अपने डॉक्टर द्वारा बताए गए अनुसार करना चाहिए। वैसे आप इस क्रीम का इस्तेमाल दिन में तीन बार कर सकते हैं, ध्यान रखें आपको इस क्रीम का इस्तेमाल तभी करना है जब आप कम से कम 1 से 2 घंटे मल करने नहीं जाएंगे, ऐसा करने से क्रीम को लगाने पर ज्यादा से ज्यादा फायदा आपके बवासीर के जख्म को मिल पाएगा, और ठीक करने में कारगर हो पाएगा।

5. पाइल्स के लिए सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?

Ans. पाइल्स के लिए सबसे अच्छी टैबलेट अगर आप मार्केट में ढूंढने निकलेंगे, तो आपको Pilex Forte Tablet के नाम से दवा मिल जाएगी। उसके साथ आपको और भी ढेर सारी दवाएं पाइल्स को ठीक करने के लिए मिल सकती है। परंतु आपको यह ध्यान रखना है कि यह  Pilex Forte Tablet आपको हिमालय कंपनी द्वारा बनाए जा रही है, जो की एक बहुत ही अच्छा माना ब्रांड है, साथ ही इस Pilex Forte Tablet के बहुत ही कम तथा ना के बराबर साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं, जैसे कि मैंने बताया यह हिमालय कंपनी द्वारा बनाया गया है तथा हिमालय पूरी तरह से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट का निर्माण करती है। इसी वजह से इस टैबलेट को इस्तेमाल पाइल्स के शुरुआती दिनों के लिए किया जाता है यह पाइल्स की शुरुआती स्टेज को ठीक करने में काफी कारगर साबित होती है।

6. बवासीर के लिए कौन सी गोली का उपयोग किया जाता है?

Ans. बवासीर के लिए गोली का उपयोग आपको आपके डॉक्टर द्वारा बताए गए दवा से करना चाहिए। अगर आपको बवासीर के लक्षण दिखाई देते हैं, तो आपको तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। वह आपको आपकी बीमारी को देखते हुए सही दवा का चुनाव करते हुए, उसे इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। तथा उनके गाइडेंस में अगर आप दवा का सेवन करते हैं तो आपको बवासीर से जल्द आराम मिल जाता है। 

लेकिन अगर आप बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा की जानकारी लेना चाहते हैं, जो आपके बवासीर को ठीक कर सके और अगर आपका पाइल्स पहले या दूसरा स्टेज पर है, तब आप Pilex Forte Tablet का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि शुरुआती दिनों के बवासीर को ठीक करने में काफी कारगर साबित होता है। परंतु अगर आपका पाइल्स काफी पुराना और तीसरा या चौथा चरण पर है तो आपको बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

Conclusion | निष्कर्ष

आज इस आर्टिकल के माध्यम से Pilex Forte Tablet के बारे में जानकारी हासिल किए हैं, इस आर्टिकल में Pilex Forte Tablet के उपयोग करने का तरीका तथा इस टैबलेट का किस रोग में उपयोग किया जाता है तथा इस टैबलेट के क्या फायदे हैं, और क्या नुकसान है सभी चीजों की जानकारी मैं इस लेख में आप लोगों को देने की कोशिश की है। फिर भी अगर आपको कुछ लगता है कि मुझे और इस आर्टिकल में जोड़ना चाहिए,

तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगी, तथा साथ ही आपको किसी प्रकार के कोई भी सवाल इस आर्टिकल या इस टैबलेट को लेकर की है, तो आप पर भी मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपके सभी कॉमेंट्स को जरूर पढ़ूंगी, और उनका जवाब जरूर दूंगी। धन्यवाद!

इसे भी पढ़े

Leave a Comment