Placentrex Gel Uses in Hindi | प्लैसेंट्रेक्स जेल का उपयोग, फायदे और नुकसान (2025)

आज इस लेख के माध्यम से Placentrex Gel के बारे में जानकारी लेंगे, जो कि पुराने से पुराने घावों को, जल्दी ठीक नहीं होते हैं या जो बहुत टाइम लगाते हैं ठीक होने में, उनका काफी तेजी और जल्दी से ठीक करता है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी लेने वाले हैं। Placentrex Gel का इस्तेमाल किस लिए किया जाता है, और इसके फायदे क्या है नुकसान क्या है तथा इसे उपयोग कैसे करना है, इन सभी चीजों की जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने को मिल जाएंगे।

अगर आप भी किसी ऐसी दवा के बारे में जानना चाहते हैं, जो आपके जख्म को जल्दी से जल्दी ठीक कर दे, या फिर आप स्पेशली Placentrex Gel के बारे में जानकारी लेने आए हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Placentrex Gel आपको सभी फॉम में मार्केट में अवेलेबल मिल जाता है, जैसे की इंजेक्शन, जेल, क्रीम लेकिन इस लेख में हम सिर्फ स्पेशली Placentrex Gel के बारे में ही जानकारी देंगे, Placentrex दवा का ब्रांड नाम है जो की Albert David Pharmaceutical द्वारा बनाया जाता है। 

Contents

What is Placentrex Gel | प्लेसेंट्रेक्स जेल क्या है 

Placentrex Gel एक ऐसा दवा है जो पुराने जख्मों और घावों जो जल्दी ठीक नहीं हो रहे हैं, उन सभी को जल्दी ठीक करता है, तथा उनके दागों को भी हल्का करने में आपकी पूरी मदद करता है। Placentrex Gel Albert David Pharmaceutical द्वारा बनाई जाती है, इसमें जो कंपोजीशन मिलाया गया है, वह प्लेसेंटा एक्सट्रैक्ट (Placenta Extract) मिलाया जाता है, जो की 0.25 /Whight के हिसाब से मिलाया गया है।

अगर प्लेसेंटा (Placenta) का इंट्रोडक्शन में आपके यहां दूं, तो प्लेसेंटा वह चीज है, जो गर्भावस्था के दौरान एक बच्चे को उसकी मां से जुड़ा हुआ रखता है, और जिसके मदद से उस बच्चे को ऑक्सीजन खाने पीने की सारे प्रोटीन और न्यूट्रिशंस सप्लाई होते रहती हैं उसे प्लेसेंटा (Placenta) कहते हैं, और हिंदी में उसे गर्भनाल कहा जाता है। 

प्लेसेंटा और मां का जुड़ाव एक प्राकृतिक प्रक्रिया होता है, जिसके कारण एक बच्चे को उसकी मां द्वारा जरूरी पोषक तत्व और ऑक्सीजन मिलता रहता है। और जब इस प्लेसेंटा का एक्सट्रैक्ट निकाला जाता है तो उसे अच्छे से प्यूरिफाई किया जाता है, फिर उसका एक्सट्रैक्ट निकाल करके इस जेल में मिलाया जाता है साथ ही उसके पैकेजिंग के बात करें तो, यह 20 ग्राम की ट्यूब में मार्केट में अवेलेबल होती है तथा इसकी प्राइस की बात करें, तो यह 140 से 165 रुपए के आपको मार्केट में अवेलेबल मिल जाती है।

अगर आप इस gel को खरीद का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना काफी जरूरी है, कि इस जेल तथा प्लेसेंटा एक्सट्रैक के क्रीम को ठंडी जगह में स्टोर करके रखना होता है। इसे ज्यादा गर्म जगह में रखने से यह क्रीम खराब हो सकती है, इसे आप 20 डिग्री से लेकर के 30 डिग्री के सेल्सियस तक स्टोर करके रख सकते हैं, तो यह थी कुछ जानकारियां Placentrex Gel के बारे में आगे विशेष जानकारी आपको नीचे मिल जाएंगे जैसे कि इस gel का उपयोग, फायदे तथा नुकसान और इसे किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है, घाव और जख्मों को तेजी से भरने के लिए।

Placentrex Gel Uses in Hindi
Placentrex Gel Uses in Hindi

Uses of Placentrex Gel | प्लेसेंट्रेक जेल का उपयोग

Placentrex Gel का उपयोग मुख्य रूप से जख्मों और घाव को तेजी से भरने तथा ठीक करने के लिए किया जाता है, अगर आपका किसी प्रकार का कोई जख्म या घाव या कटे-कहते हुए स्थान है, जो जल्दी से ठीक नहीं हो रहे हैं तो आप इस gel का इस्तेमाल करके उसे काफी जल्दी ठीक कर सकते हैं। कई सारे डॉक्टर उसे अपने हिसाब से पेशेंट को दिया करते हैं, जैसे कि इस कटे छाते स्थान और दागों जैसे लंबे टांके के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। यह टांके के निशान को काफी हल्का कर देता है, और टांके को भी भरने में काफी मदद करता है, तो आईए देखते हैं Placentrex Gel के उपयोग क्या-क्या है। 

  • यह घाव या जख्मों को काफी तेजी से भरने में सहायता करता है।
  • कटे छाते स्थान पर इसे लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है। 
  • अगर आपको किसी प्रकार का सिजेरियन ऑपरेशन हुआ है, और 10 से 12 टांके आपको लगाए गए हैं तो यह उन टाकों को जल्दी से जल्दी ठीक करने में और उन्हें हील करने में आपकी मदद करता है।
  • कई बार देखा गया है कि अगर आपको कुछ गहरी चोट आ गई होती है, या जख्म हो रखे होते हैं, और आप उस स्थान पर पट्टी करते हैं और जब एक-दो दिन बाद आप पट्टी उतारते हैं, तो वह जख्म फिर से ताजा हो जाता है क्योंकि उस पार्टी के साथ जो ऊपर की स्किन होती है वह भी निकल के आ जाती है। इसके कारण घाव फिर से ताजा हो जाता है, अगर उस अवस्था में आप पट्टी करने से पहले इस Placentrex Gel का इस्तेमाल करते हैं, और फिर पट्टी करते हैं तो आपको यह स्किन निकालने की समस्या नहीं होगी तथा घाव जल्दी ठीक हो जाएगा।
  • अगर कोई पेशेंट है जिस चेहरे पर चोट आ गई हो और चोट के बाद जो टांके लगते हैं उन्हें जल्दी ठीक करने के लिए तथा चोट ठीक होने के बाद जो निशान रह जाते हैं, उस निशान को ठीक करने के लिए डॉक्टर इस Uses of Placentrex Gel का प्रयोग लिखते हैं।
  • साथ ही इस gel में कुछ एंटी माइक्रोवेव प्रॉपर्टीज होती है, जिसके कारण कुछ डॉक्टर इस gel को एक्ने को ठीक करने के लिए भी लिखते हैं।
  • और कोई पेशेंट है जिसे सफेद दाग हो जाते है, वैसे समस्या में भी कभी-कभी डॉक्टर इस gel का प्रयोग लिखते हैं।
  • अगर आपकी बॉडी पर किसी प्रकार का स्ट्रेच मार्क्स है, चाहे वह प्रेगनेंसी के कारण हो या फिर जल्दी अचानक से लंबाई खींच जाने के कारण घुटनों और जांघों पर आ जाती है, उनके कारण हो आप इस gel का इस्तेमाल उसको हटाने के लिए भी कर सकते हैं।

Benefits of Placentrex Gel | प्लेसेंटेक्स सेल के फायदे 

Placentrex Gel के फायदे तो कई सारे हैं, आपको पहले ही बताया है और फिर से बताना चाहूंगी, कि इस gel को जल्दी ठीक करने के लिए कार्य करता है, बल्कि यह आपके शरीर पर किसी प्रकार के स्ट्रेच मार्क्स या जले हुए के दाग निशान या टांके के निशान को भी जल्दी ठीक करने में आपकी मदद करता है, और भी कई सारे फायदे हैं जो मैं आपको बताना चाहूंगी, जैसे कि आपने जाना कि यह जो  gel है, प्लेसेंटा का एक्सट्रैक्ट निकाल कर बनाया जाता है। इसलिए कई जगह इस gel को नेचुरल विटामिन पॉलिप्रॉप इन नीग्रो टाइम्स अमीनो एसिड जेल के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि यह सब प्लेसेंटा में उपस्थित होते हैं।

घाव तथा जख्मों को ठीक करने के लिए यह ऑन जैन तथा जो संचालित है उनको बढ़ा देता है, साथ ही टिशूज के जो ग्रोथ है उसे भी बढ़ा देता है। जिससे कि घाव को हीलिंग में बढ़ा देता है तथा जिसे तेजी से जख्म ठीक होने में मदद करता है, और जो दूसरे डिजीज है जो अलग तरह की परेशानियां हैं उनमें यह किसी और अलग तरह से कार्य करता है।

  • घाव तथा जख्मों को यह तेजी से ठीक करने में आपकी काफी मदद करता है।
  • गहरी चोट तथा गहरे घाव को यह काफी तेजी से भरने में आपकी मदद करता है।
  • अगर आपको स्ट्रेच मार्क्स हो रखे हैं चाहे वह प्रेगनेंसी के कारण हो या फिर आपकी हाइट बढ़ाने के कारण कमर या घुटनों जांघों पर हो जाती हैं उनको भी ठीक करता है।
  • अगर कोई जले हुए का निशान है तो उस case में भी डॉक्टर इस gel को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
  • कई बार डॉक्टर इसे एक्ने पिंपल्स को ठीक करने के लिए भी सुझाव दिया करते हैं।

Side Effects of Placentrex Gel | प्लेसेंटेक्स जेल के नुकसान 

Placentrex Gel के साइड इफेक्ट या नुकसान के बात करें, तो वैसे तो कुछ खास या अलग किसी प्रकार का साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है परंतु मैं यहां पर आपको कुछ सावधानियां बताना चाहूंगी, जिसको ध्यान में रखते हुए, आप इस gel का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस gel का इस्तेमाल आपको आंखों और मुंह के आसपास एरिया में नहीं करना है अगर आप करते हैं, तो इससे अच्छे से बचकर इस्तेमाल करें, तथा अगर गलती से यह gel आपकी आंखों में चल जाए, तो आप तुरंत ही ठंडे पानी से अपने आंखों को साफ कर ले, और फिर भी अगर आपको आंखों में जलन या रेडनेस महसूस होती है, तो तुरंत ही आपको आपके डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

जब इस gel का इस्तेमाल चेहरे पर एक्ने को ठीक करने के लिए किया गया है, तो कई बार इसे देखा गया है कि अपने कम होने की बजाए और बढ़ गए हैं, अगर आप मुझे किसी को ऐसा महसूस होता है, तो तुरंत gel को लगाना छोड़ दें, तथा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

How To Use Placentrex Gel | प्लेसेंट्रेक्स जेल के उपयोग का तरीका

Placentrex Gel का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने हाथों को अच्छे से साफ पानी से धोकर सुखा ले, तथा जिस स्थान पर इस gel का प्रयोग करने वाले हैं। उसे जगह को भी अच्छे से क्लीन करके सुखा ले, उसके बाद जैसा कि आपका डॉक्टर ने आपको बताया होगा, उतनी मात्रा में ही आपको इसे अपनी फिंगर टिप पर लेना है। और उस जगह पर हल्के हाथों से लगा देना है, अगर आपके स्ट्रेच मार्क्स है या कोई निशान है, और आप वहां इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप उसे हल्के हाथों से वहां मिलाकर लगा सकते हैं। अगर कोई जख्म है तो आप उसे वहां लगाकर पटी भी कर सकते हैं। 

बात करें इसके लगाने की ड्यूरेशन के बारे में तो, आपको सबसे पहले इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करना होता है, और अगर आपका stretch mark या किसी प्रकार के टांके के निशान या दाग है, तो उसे हटाने के लिए आप 5 से 7 दिन तथा अगर कोई बड़ी इंजरी के दाग है, तो आप इसे 1 से 2 महीने इस्तेमाल कर सकते हैं आपको आपके डॉक्टर के बताए गए अनुसार ही इस क्रीम का इस्तेमाल करना है।

उससे ज्यादा ना उससे कम इस्तेमाल करना है अगर कोई प्रेग्नेंट लेडी है या कोई ब्रेस्ट फीडिंग मदर है तो उन्हें अपने डॉक्टर से सलाह लेकर इस gel का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो यह gel बिलकुल सेफ है लेकिन फिर भी आप बिना डॉक्टर की सलाह के इस gel का इस्तेमाल न करें।

Ingredients of Placentrex Gel | प्लेसेंटेक्स जेल के इनग्रेडिएंट्स 

Placentrex Gel में जो इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं, वह आपके घाव तथा जख्मों को जल्दी ठीक करने के लिए और इंफेक्शन से बचाए रखने के लिए किया जाता है परंतु इस gel में जो में इंग्रेडिएंट्स है वह प्लेसेंटा एक्सट्रैक्ट है यानी कि जो गर्भनाल होती है उसे अच्छे से प्यूरिफाई करके उसे जो एक्सट्रैक्ट निकलता है। उसे इस gel में मिलाया गया है। इससे उसे प्लेसेंटा में जितने विटामिन तत्व होते हैं वह सारे इस जेल में आ जाते हैं, जो कि गाव हीलिंग को तेज कर देता है साथ ही यह आपके टिशु को रीजेनरेट करता है जिससे स्किन आपकी जल्दी बना शुरू हो जाती है।

Price of Placentrex Gel | प्लेसेंटेक्स जेल के प्राइस

Placentrex Gel price की बात करें तो, वह 20 ग्राम की क्वांटिटी में आपको 140 से 165 रुपए में ऑफलाइन मिल जाती है  अगर आप चाहे तो इस gel को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। यह आपको ऑनलाइन भी बड़े आसान से मिल जाएगी हो सकता है ऑनलाइन आपको और भी छूट मिल जाए।

प्लेसेंटेक्स जेल के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’s) 

1. आप प्लेसेंटा एक्सट्रेक्ट जेल का इस्तेमाल कब करते हैं?

हम प्लेसेंटा एक्सट्रैक्ट gel का इस्तेमाल तब करते हैं, जब हमारे कोई घाव है जख्म काफी समय से ठीक नहीं हो रहे होते हैं। तो हमें डॉक्टर इस Placentrex Gel का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, तथा जब कोई पेशेंट को स्पेशल एक्ने प्रॉब्लम हो जाती है डॉक्टर उन्हें डायग्नोसिस करने के बाद भी इस gel का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं साथ ही जब आपको इंज्रीज हुई होती है या एक्सीडेंट में टांके लगे होते हैं, तो उन टांगों को जल्दी भरने के लिए और उन के दाग को हल्का करने के लिए इस प्लेसेंटा एक्सट्रैक्ट गेल का इस्तेमाल किया जाता है।

2. प्लेसेंटा एक्सट्रेक्ट जेल का उपयोग किस लिए किया जाता है?

प्लेसेंटा एक्स्ट्रा जेल का उपयोग घाव तथा जख्मों को जल्दी भरने के लिए और उन्हें इंफेक्शन से बचाने के लिए किया जाता है। प्लेसेंटा एक्सट्रैक्ट को जेल तथा क्रीम की माध्यम से त्वचा को भरने के लिए काम में लिया जाता है। यह काफी जल्दी घाव को भरने का काम करते हैं, जो घाव बहुत समय से आपके नहीं ठीक हो रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने में आपकी पूरी मदद करता है।

3. प्लेसेंट्रेक्स जेल कहां लगाएं?

प्लेसेंटेक्स जेल लगाने का सही स्थान है, जहां पर आपको बहुत दिन से घाव हो रखे हैं, और वह जल्दी ठीक नहीं हो रहे हैं। जल्दी हिल नहीं हो रहा है तो आप इस प्लेज़ेंट टैक्स जेल का उस स्थान पर इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही अगर आपको किसी प्रकार का कट्टा छटाया इंजरी हो जाती है, और आपके वहां पर बैंडेज पट्टी करनी होती है अगर पट्टी करने के कुछ दिन बाद आप जब पट्टी को निकलते हैं, तो उसके साथ स्किन भी निकल आती है जिसके कारण वह घाव फिर से ताजा हो जाता है, उस स्थिति में भी पट्टी करने से पहले उस जख्म पर इस क्रीम का इस्तेमाल करने से और फिर पट्टी करने से यह स्किन निकालने की समस्या नहीं होगी। 

साथ ही अगर आपको एक्ने की समस्या है तो कई बार आपको डॉक्टर प्लेसेंटेक्स जेल का इस्तेमाल करने की भी सलाह देते हैं। अगर आपका हाथ जल गया है या जले के निशान है या फिर टांके लगे हैं और उसके निशान है या टांके भर नहीं रहे हैं तो भी आप इस प्लेसेंटेक्स जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. प्लेसेंटा एक्सट्रेक्ट त्वचा को क्या करता है?

प्लेसेंटा एक्सट्रैक्ट त्वचा को बहुत जल्दी हिल करता है, यानी कि अगर आपको काफी गहरा घाव या कट हो गया है तो यह आपकी त्वचा में स्किन डेवलपमेंट का काम करता है, जिसके वजह से घाव या कटा हुआ स्थान काफी तेजी से भरने लगता है। इसे डॉक्टर कई तरह से अपने अनुभव के अनुसार इस्तेमाल करने की सलाह रोगी को देते हैं। यह काफी गहरे घाव जो बहुत दिन से ठीक नहीं हो रहे हैं, उन सब को ठीक करने के लिए जल्दी ठीक करने के लिए डॉक्टर दिया करते हैं।

5. गर्भ में प्लेसेंटा का क्या काम है?

गर्भ में प्लेसेंटा का काम भ्रूण यानी बच्चों को ऑक्सीजन पहुंचाने का होता है साथ ही बच्चे को मां के द्वारा खाने पीने वाली चीजे से पोषण इस गर्भनाल के द्वारा बच्चों को मिलता है और जैसे हैं गर्भावस्था खत्म होती है वैसे ही प्लेसेंटा डिलीवरी के बाद बच्चे के बाद बाहर निकाल लिया जाता है।

सरल भाषा में अगर कहा जाए, तो एक भ्रूण जब गर्भ में होता है, तो उसे प्लेसेंटा के माध्यम से ही हर एक प्रकार के पोषक तथा पोषण आहार प्रदान किया जाता है, और प्लेसेंटा को हिंदी में गर्भनाल के नाम से जाना जाता है।

6. डिलीवरी के बाद प्लेसेंटा का क्या किया जाता है?

डिलीवरी के बाद प्लेसेंटा को पेट से निकाल दिया जाता है, और उसे अलग रख दिया जाता है। कई सारे प्लेसेंटा को एक साथ प्यूरिफाई करके उसका एक्सट्रैक्ट निकाला जाता है और इस प्लेसेंटा से निकले हुए एक्सट्रैक्ट को इकट्ठा करके उसका जेल बनाया जाता है, और उस से क्रीम में इस्तेमाल किया जाता है। 

इस प्लेसेंटा एक्सट्रैक्ट से बनाए गए जेल या क्रीम का इस्तेमाल घाव को जल्दी भरने के लिए किया जाता है तथा जो जख्म या काटे-छटे स्थान और घाव जख्म जल्दी ठीक नहीं होते हैं, यह उन सबको जल्दी ठीक करता है तथा इंफेक्शन से बचाए रखता है, और भी इस जेल के कई सारे प्रयोग किए जाते हैं उन सभी का उल्लेख इस आर्टिकल में विस्तार में आपको पढ़ने को मिल जाएगा।

Conclusion | निष्कर्ष 

Placentrex Gel के बारे में आज हमने सभी प्रकार की जानकारियां हासिल किया, उम्मीद करती हूं मेरे दिए गए जानकारी आपको पसंद आई होगी, तथा आपके किसी न किसी काम जरूर आएगी। मैंने काफी रिसर्च करने के बाद सारी जानकारी दि है, प्लीज Placentrex Gel का इस्तेमाल विशेष तौर पर जख्मों को जल्दी ठीक करने के लिए किया जाता है, उसके और भी कई प्रकार के उपयोग है, जो की विश्लेषण करके लेख में लिखे गए हैं, तथा इस जेल के क्या-क्या और फायदे तथा नुकसान और इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी मैंने आपको बताया है।

अगर फिर भी किसी प्रकार की कोई कमी रह गई है, या आपके मन में इस जेल को लेकर के कोई सवाल है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं  मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगी। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें 

Leave a Comment