Protinex powder एक Food Supplement ब्रांड है, जो की Nutritional Supplement है, जिसमें प्रोटीनेक्स पाउडर एक बहुत ही जाना माना सप्लीमेंट है, लोग इसे वजन बढ़ाने के लिए, अपने अंदर न्यूट्रिशंस पहुचाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। यह सप्लीमेंट डॉक्टरों द्वारा भी Prescraibe किया जाता है। या फिर अगर आप अपने daily के खान-पान, दिनचर्या में भरपूर न्यूट्रिशन अपने शरीर को नहीं दे पा रहे हैं, तो उस स्थिति में भी आप protinex powder का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके शरीर में होने वाले प्रोटीन, न्यूट्रिशन और विटामिन की कमी को पूरा करता है, ऐसा इस protinex powder सप्लीमेंट का मानना है।
Protinex Powder कई फ्लेवर में मार्केट में उपस्थित है, तथा बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी अलग से बनाई जाती है। इस प्रोटीनेक्स पाउडर के फायदे का इस्तेमाल 8 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं किया जाता है। 8 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को आप या protinex powder सप्लीमेंट दे सकते हैं। लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखें, अगर आप अपने बच्चों को कोई भी सप्लीमेंट देते हैं, उस से पहले आप अपने डॉक्टर से अच्छे से सलाह कर ले, आगे की विशेष जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जाएगी।
Contents
- 1 प्रोटीनेक्स पाउडर क्या है | What is Protinex Powder
- 2 प्रोटीनेक्स पाउडर के फायदे | Benefits of Protinex Powder
- 3 प्रोटीनेक्स पाउडर में मिलाए गए सामग्री | Ingredients in Protinex Powder
- 4 प्रोटीनेक्स का उपयोग कैसे करें | How to Use Protinex Powder
- 5 प्रोटीनेक्स कौन से लोग उपयोग कर सकता है | Which People can use Protinex Powder
- 6 प्रोटीनेक्स पाउडर की कीमत और पैकेजिंग | Price and Packaging of Protinex Powder
- 7 प्रोटीनेक्स पाउडर के नुकसान | Side Effects of Protinex Powder
- 8 प्रोटीनेक्स पाउडर के लिए लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’s)
- 8.1 1. प्रोटीनेक्स पाउडर पीने से क्या फायदा होता है?
- 8.2 2. सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर कौन सा होता है?
- 8.3 3. प्रोटीनेक्स कौन ले सकता है?
- 8.4 4. प्रोटीनेक्स पाउडर कब पीना चाहिए?
- 8.5 5. प्रोटीन की कमी के क्या लक्षण होते हैं?
- 8.6 6. क्या मैं रोजाना प्रोटीनेक्स पी सकता हूं?
- 8.7 7. क्या पानी के साथ प्रोटीनेक्स ले सकते हैं?
- 8.8 8. 70 किलो आदमी को कितना प्रोटीन लेना चाहिए?
- 9 निष्कर्ष | Conclusion
- 10 इसे भी पढ़े
प्रोटीनेक्स पाउडर क्या है | What is Protinex Powder
Protinex powder एक energy सप्लीमेंट हैं, हमारे खान-पान के अनुसार हम बहुत से प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम अपने शरीर में नहीं जुटा पाते हैं, क्योंकि हमारे daily के खान-पान के तौर तरीके कुछ ऐसे हैं, और ऐसे बनाए गए हैं, जिससे कि उसके मुताबिक प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन नहीं मिल पाते हैं।
बस इसीलिए आजकल लोगों को Protinex powder का सहारा लेना पड़ रहा है। यह वेजीटेरियन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा अपने रेगुलर डाइट को कंप्लीट करने का सोर्स है। अगर जो व्यक्ति अपना तेजी से वजन बढ़ाना चाहता है उनके लिए भी बनाई गई है, अगर आप रेगुलर Protinex powder का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपका वजन बढ़ाने में भी पूरी मदद करती है।
बात करें जिम जाने वाले लोगों के लिए तो Protinex powder एक gymer लोगों के लिए यह उतना अच्छा साबित नहीं हो सकता हैं, क्योंकि इससे वेट गेन होने में मदद होती है, आप चाहे तो अगर आप मसल्स बिल्डिंग कर रहे हैं, तो आप उसमें इस Protinex powder का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
Related: Neeri KFT Syrup Uses in Hindi | किडनी संबंधी समस्याओं के लिए निरी के एफ टी सिरप का उपयोग (2024)
प्रोटीनेक्स पाउडर के फायदे | Benefits of Protinex Powder
Protinex powder एक न्यूट्रिशन सप्लीमेंट है, जिसे हर एक इंसान ले सकता है। इस बच्चे भी ले सकते हैं, बूढ़े भी ले सकते हैं, और जवान भी ले ही सकते हैं। यह एक तरह का एनर्जी ड्रिंक आप बोल सकते हैं। यह एक न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स है, न्यूट्रिशन सप्लीमेंट आपकी बॉडी में होने वाले न्यूट्रीशन के डिफिशिएंसी को करेक्ट करता है, पूरा करता है तो यह आपकी बॉडी हेल्थ को सही करेगा।
इस Protinex powder का बेनिफिट यह है कि इसमें कई तरह के प्रोटीन मिलाए गए है, साथ ही इसमें और भी बहुत सारे सप्लीमेंट्स मिले गए हैं, विटामिन, कार्ब्स, फैट्स अगर आपको आपकी डाइट के लिए जिन-जिन चीजों की आवश्यकता होती है। आपके सारे चीज इस Protinex powder में मिल जाएंगे।
एक कंपलीट डाइट एक कंपलीट फूड अगर आप नहीं ले पा रहे हैं, किसी कारण के वजह से जैसे कि आपको कहीं ट्रैवल के लिए बाहर निकालना पड़ता है। या आपके रोजमर्रा की जिंदगी ऐसी है। जिसमें आप प्रॉपर 3 meal नहीं ले पाते हैं, तब आपको Protinex powder या कोई एक सप्लीमेंट इस्तेमाल करनी चाहिए, जिससे आपके जितने भी प्रोटीन और जितने भी आपके शरीर के लिए जरूरी तत्व की कमी होती है, उन्हें पूरा कर देता है।
Protinex powder का आपके लाइफ को हेल्दी करने का लक्ष्य है। अगर आप एक सप्लीमेंट अपने लाइफ स्टाइल में Add करते हैं, तो यह आपको एक हेल्थी लाइफ देने में काफी मदद करता है। क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके सारे न्यूट्रिशंस की कमी पूरी हो जाती है। ऐसे सप्लीमेंट में आपको प्रोटीन तो मिलेगा ही और इम्यून सिस्टम को strong बनाने के लिए न्यूट्रिशंस भी मिलेंगे। इसमें सिर्फ प्रोटीन ही नहीं बल्कि इसके साथ विटामिन, आयरन, ड्रिंक, कॉपर, कैल्शियम, विटामिन D और B जैसे पोषक तत्व भी एक साथ मिल जाता है, तो आइए जानते हैं ये सारे पोषक तत्व हमारे शरीर में किस तरह से हर किसी चीज के Requirement को पूरा करता है।
- Zero added sugar:
- 34% higher emiun booster
- Protein sources Skimmed milk, soya
- Vitamine D
- Vitamine C
- Vitamine A
- Vitamine B6, B12
- Iron
- Copper
- Zink
- Folic acid
प्रोटीनेक्स पाउडर में मिलाए गए सामग्री | Ingredients in Protinex Powder
Protinex powder में कई तरह के इंग्रेडिएंट्स मिले गए हैं, जो आपके हेल्थ और आपके डाइजेशन सिस्टम तथा आपके विटामिन, प्रोटीन के level को बढ़ाता है। यह सारे इनग्रेडिएंट्स आपको किसी तरह की नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि कहीं ना कहीं आपको फायदा ही पहुंच जाएगा। तो आईए देखते हैं, इनमें मिले गए इंग्रेडिएंट्स कौन-कौन से हैं।
Ingredients:
Skimmed milk powder, Malt extract, Soy protein isolate, Cocoa
powder (10%), Minerals (Di Calcium phosphate, Ferric
pyrophosphate, Zinc sulphate, Potassium iodide), Nature identical
flavouring substances, Maltodextrin, Stabilise (Guar gum),
Vitamins (Choline bitartrate, Ascorbic acid, dl-alpha tocopheryl
acetate, Nicotinamide, Retinyl acetate, Ergocalciferol, Thiamine
hydrochloride, Calcium pantothenate, Riboflavin, Pyridoxine
hydrochloride, Folic acid, d-Biotin), Sweetener (Sucralose)
प्रोटीनेक्स का उपयोग कैसे करें | How to Use Protinex Powder
Protinex powder का इस्तेमाल करने के लिए या उपयोग करने के लिए आपको सिर्फ एक गिलास या आधे गिलास दूध की आवश्यकता होगी। दूध आपका लुकेवर्म होना चाहिए, यानी कि हल्का गर्म होना चाहिए। आपको Protinex powder में दिए गए स्कूप से नाप के 30 से 35 ग्राम पाउडर प्रोटीनेक्स या तीन चम्मच Protinex powder का आपको दूध में मिलाकर पी लेना है अगर आप दूध नहीं पीते हैं, या आपको दूध से कोई एलर्जी है, तो आप इसे पानी में मिलकर भी पी सकते हैं।
आप Protinex powder का इस्तेमाल अपने अनुसार कर सकते हैं। अगर आप इसे सुबह पीना चाहते हैं तो आप इसे सुबह पी सकते हैं और रात में चाहते हैं तो रात में पी सकते हैं, अगर आप किसी भी टाइम दिन में या शाम में पीना चाहे, तो यह पूरी तरह आपके ऊपर है। कि आप इसे कब पीना चाहते हैं यह Protinex powder आपके पूरे दिन की डाइट में होने वाले किसी प्रकार की भी कमी को पूरा करने में आपकी पूरी मदद करता है।
जैसा कि आपने देखा कि आपको इसमें सिर्फ प्रोटीन ही नहीं विटामिन, कैलशियम्स, विटामिन B6 और B12 जैसे आवश्यक पोषक तत्व इसमें भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं। इसमें जिंक, कॉपर भी है जो आपके आयरन को आपकी बॉडी में ऑब्जर्व करने में काफी मदद करते हैं।
आपकी बॉडी को दिन भर में जितने प्रोटीन की जरूरत होती है, उसका 34% प्रोटीन आपको इस पाउडर से प्राप्त हो जाता है। ऐसा इनके प्रोटीनेक्स ब्रांड की कंपनी का कहना है। बाकी आपको प्रोटीन एक्स के डिब्बे में पर एक टेबल चार्ट देखने को मिल जाएगा। जिसमें आप विशेष जानकारियां ले सकते हैं की कौन तत्व कितने ग्राम की मात्रा में इस पाउडर द्वारा प्राप्त हो रहे हैं।
प्रोटीनेक्स कौन से लोग उपयोग कर सकता है | Which People can use Protinex Powder
अगर आप जानना चाहते हैं कि प्रोटीनेक्स का प्रयोग कौन-कौन लोग कर सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि Protinex powder का प्रयोग बुजुर्ग लोग भी कर सकते हैं, नौजवान भी कर सकते हैं, और 8 साल से ऊपर के बच्चे भी इस प्रोटीनेक्स का प्रयोग कर सकते हैं। प्रोटीनेक्स किसी तरह का कोई दवाई नहीं है, यह एक सप्लीमेंट है जो कि आपके डेली रूटीन विटामिन, न्यूट्रिशन के रिक्वायरमेंट को पूरा करती है।
और जैसा कि आप जानते होंगे, न्यूट्रिशन के requirement तो हर एक उम्र के लोगों को होती ही होती है, चाहे फिर वह नौजवान हो, बुजुर्ग हो या growing age के बच्चे हो, ग्रोइंग पीरियड में भी बच्चों को काफी सारे न्यूट्रिशन हेल्दी डाइट की जरूरत होती है। अगर उनकी डाइट में कुछ कमी रह जाती है, तो वह न्यूट्रिशन उन बच्चों को इस Protinex powder से मिल जाती है, अगर वह इस Protinex powder को अपने रेगुलर डाइट में उपयोग में लाते हैं।
Protinex powder अब गर्भवती महिलाओं के लिए भी मार्केट में अवेलेबल हो चुके हैं, Protinex powder गर्भवती महिलाओं में होने वाली प्रोटीन और विटामिन के डिफिशिएंसी को पूरा करने का काम करती है। और यह गर्भवती महिलाओं के लिए कई सारे फ्लेवर में मार्केट में उपलब्ध है, आप अपने पसंद और टेस्ट के अनुसार उनमें से कोई भी उपयोग कर सकते हैं। Protinex powder के खास बात यह है कि आपको इसमें जीरो ऐडेड सूगर मिलता है। यानी कि इसमें आपको शुगर की मात्रा बिल्कुल कम मिलती है।
प्रोटीनेक्स पाउडर की कीमत और पैकेजिंग | Price and Packaging of Protinex Powder
कीमत (price)
Protinex powder की कीमत हमेशा बदलती रहती है, अगर आप ऑफलाइन खरीदने जाएंगे, तो पता लग जाएगा कि अभी कौन सी कीमत में प्रोटीनेक्स बाजारों में बेची जा रही है, आप ऑनलाइन यदि चाहते हैं, तो ऑनलाइन यह प्रोडक्ट आर्डर आपको बड़ी आसानी से मिल जाता है। Protinex powder ऑनलाइन आपको 400 ग्राम का पैक 550 रुपए या 600 रूपए में मिल जाती है, अगर आप किसी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इसे खरीदते हैं, तो आपको और भी कम या ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। अगर आप 100 ग्राम का पैक खरीदने जाते हैं, पाउडर के तो 150 रुपए के लगभग में मिल जाता है।
लगभग मैं इसलिए आपको बोल रही हूं, क्योंकि Protinex powder की कीमत समय के अनुसार घटती और बढ़ती रहती है, और इसके डिस्काउंट भी घटते और बढ़ते रहते हैं, आप इसे जहां चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट से खरीद सकते हैं।
पैकेजिंग (packaging)
बात करें पैकेजिंग की तो Protinex powder पहले टीन के डब्बे में मार्केट में मिला करती थी, अब प्रोटीनेक्स की कंपनी में इसके पैकेजिंग को improve किया है, और उसे प्लास्टिक के डब्बे में और रिफिल पैक में मार्केट में लाया गया है। आप इस डिब्बे को रिफिल करके इस्तेमाल कर सकते हैं तथा या पैकेजिंग भी बहुत ही आकर्षक बनाई गई है, अगर आप मार्केट में Protinex powder खरीदने जाते हैं और आपको टीन के डब्बे में ना मिलकर अगर यह प्लास्टिक के डब्बे में आपको मिल रही है, तो आप यह ना समझे कि यह डुप्लीकेट प्रोडक्ट है, क्योंकि Protinex powder के कंपनी ने इसकी पैकेजिंग को बहुत ही अच्छा और improve किया है।
Related: Herbalife Skin Booster Uses | हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के फायदे और नुकसान (2024)
प्रोटीनेक्स पाउडर के नुकसान | Side Effects of Protinex Powder
Protinex powder के अगर नुकसान के बात करें, तो इसे इस्तेमाल करने से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है। यह एक सप्लीमेंट है सप्लीमेंट यानी कि आप इसे फूड, खाने के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं बस फर्क इतना है कि इस मुकाबले अच्छे खासे प्रोटीन और विटामिन, मिनरल्स सिर्फ इस सप्लीमेंट के इस्तेमाल से मिल जाता है, इसको इस्तेमाल करने से आपको किसी भी प्रकार का कोई भी साइड इफेक्ट या नुकसान देखने को नहीं मिलता है। सिर्फ अगर आप इस सप्लीमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको डिहाइड्रेशन की शिकायत हो सकती है।
डिहाइड्रेशन यानी कि आपको बहुत प्यास लग सकती है, आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाने के वजह से। इसके लिए आपको बस इतना करना है, कि जब आप Protinex powder का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करते रहना है, जो कि आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखेगा, क्योंकि Protinex powder एक सप्लीमेंट है इसमें आपको भरपूर मात्रा में सारी विटामिन, आयरन, जिंक, कैल्शियम पर्याप्त मात्रा में मिल रहे हैं। तो उन सभी को डाइजेस्ट करने के लिए आपकी बॉडी को अच्छे से हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है।
प्रोटीनेक्स पाउडर के लिए लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्न (FAQ’s)
1. प्रोटीनेक्स पाउडर पीने से क्या फायदा होता है?
Ans. protinex powder पीने के बहुत सारे फायदे आपको मिल जाते हैं। Protinex powder एक एनर्जी सप्लीमेंट है, जिसके माध्यम से आप अपने शरीर में होने कमी होने वाले पोषक तत्वों के पूर्ति कर पाते हैं, इसलिए आपको आपके शरीर के जरूरत के मुताबिक 34% प्रोटीन आपको Protinex powder से ही मिल जाते हैं बाकी के प्रोटीन की requirement आप अपने खाने पीने से कर सकते हैं। प्रोटीन के साथ आपको इसमें विटामिन A, विटामिन b6, b12 विटामिन C, विटामिन D, जिंक, कॉपर, कैल्शियम, भरपूर मात्रा में मिल जाता है।
अगर आप जिम, मसल्स बिल्डिंग करते हैं या आप ज्यादातर बाहर ट्रैवल करते रहते हैं, और आपके खाने पीने का आप ध्यान नहीं रख पाते हैं। तो Protinex powder का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपको कई प्रकार के फायदे देखने को मिलेंगे, आपके शरीर में पूर्ति न होने वाले तत्वों की Protinex powder पुर्ती करता है। तथा आपके हेल्दी जीवन का निर्माण करने में यह आपको काफी मदद करता है। अगर आप एक हेल्थी लाइफस्टाइल जीना चाहते हैं, तो आपको प्रोटीनेक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
2. सबसे अच्छा प्रोटीन पाउडर कौन सा होता है?
Ans. वैसे तो मार्केट में बहुत सारे Protinex powder आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप किसी जाने-माने ब्रांड का प्रोटीन इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो आप प्रोटीनेक्स ओरिजिनल पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं, प्रोटीनेक्स एक बहुत ही पुराना और जाना माना विश्वास मंदि ब्रांड बन चुका है। कई लोग Protinex powder का इस्तेमाल अपने डेली लाइफस्टाइल में करना शुरू कर चुके हैं। अगर आप भी अपना हेल्दी लाइफ़स्टाइल बनाना और उसे जीना चाहते हैं। तो आपको भी एक Protinex powder का सप्लीमेंट अपने डेली लाइफ में जरूर add करना चाहिए।
अगर आप मसल्स बिल्डिंग करते हैं। जिम जाते हैं और बहुत वर्कआउट, एक्सरसाइज करते हैं। तब आपको शायद प्रोटीनेक्स भरपूर नहीं पढ़ पाएगा। फिर आपको whey powder का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप मसल्स बिल्डिंग करते हैं तो प्रोटीन एक में आपको सिर्फ 34% प्रोटीन ही मिल पाएगा, लेकिन अगर आप प्रोटीनेक्स की जगह whey powder का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसमें 70-80 % प्रोटीन मिल जाता है, जो की मसल्स बिल्डिंग और एक्सरसाइज जिम लवर के लिए बहुत ही अच्छा प्रोटीन सोर्स होता है।
3. प्रोटीनेक्स कौन ले सकता है?
Ans. Protinex powder का इस्तेमाल सभी लोग कर सकते हैं। प्रोटीनेक्स पाउडर का इस्तेमाल 8 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए नहीं किया जाता है, लेकिन अगर बच्चा 8 साल से ज्यादा उम्र का है। तो उसे Protinex powder की मात्रा कम करके इस्तेमाल करने को दिया जा सकता है। इसके अलावा Protinex powder का इस्तेमाल बूढ़े बुजुर्ग तथा नौजवान सभी लोग कर सकते हैं, इस महिला, पुरुष सभी इस्तेमाल कर सकते हैं।
protinex powder गर्भवती महिलाओं के लिए भी मार्केट में अवेलेबल हो चुका है। इसे गर्भवती महिलाएं भी डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब करने के बाद इस्तेमाल कर सकती हैं। तथा अपने डेली डाइट के दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं। उनके प्रेगनेंसी के द्वारा दौरान उनके शरीर में काफी सारे पोषक तत्वों की कमी होने लग जाती है। उन पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने के लिए डॉक्टर उनको Protinex powder पीने की सलाह देते हैं।
गर्भवती महिलाओं के लिए कई फ्लेवर में भी Protinex powder मार्केट में अवेलेबल है। गर्भवती महिलाओं के लिए Protinex powder बहुत ही अच्छा सप्लीमेंट माना जाता है। क्योंकि उनको इसमें कैल्शियम, विटामिन D, जिंक, आयरन और कॉपर जैसे जरूरी पोषक तत्व Protinex powder में बड़े आसानी से मिल जाते हैं।
4. प्रोटीनेक्स पाउडर कब पीना चाहिए?
Ans. Protinex powder कब पीना चाहिए, तो आप इसके लिए अपने दिन भर का किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इसे सुबह भी पी सकते हैं, दोपहर में भी पी सकते हैं, शाम में इस्तेमाल कर सकते हैं, या रात को सोने से पहले इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बस आपकी पूरी दिन के खान-पान में से जो आपको पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। उन सभी को पूरा करने का काम करता है।
इसीलिए Protinex powder को आप दिन भर में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ आपको अपने बॉडी को भी डिहाइड्रेट होने से बचना होगा। आप अपने बॉडी को भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करते रहे, ताकि किसी भी सप्लीमेंट के लेने के दौरान आपकी बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है, तो आपकी बॉडी को हाइड्रेटेड रखना बहुत ही जरूरी है। इसका ध्यान आपको खुद रखना होगा, कि आपके शरीर में भरपूर मात्रा में पानी पहुंच सके।
5. प्रोटीन की कमी के क्या लक्षण होते हैं?
Ans. अगर आपके शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाती है तो कई सारे लक्षण आपको दिखाई देना शुरू हो जाएंगे। प्रोटीन की जरूरत हमारे शरीर को कई चीजों के लिए होती है, जैसे कि प्रोटीन की मात्रा सही नहीं होने से हमारे शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है। प्रोटीन की कमी से आपका यूरिन, पेशाब का रंग बहुत ही ज्यादा पीला दिखाई देने लगेगा। आपको हमेशा थकान सी महसूस होते रहेगी, इसीलिए को प्रोटीन युक्त चीज खाने खाने पीने और प्रोटीन सप्लीमेंट इस्तेमाल करने की राय देते हैं।
प्रोटीन हमारे शरीर को हेल्दी रखने में काफी मददगार साबित होती है, हमारे स्किन के टिशूज को रिपेयर करने का सबसे बड़ा काम प्रोटीन का ही होता है। अगर आपके शरीर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन है तो आपकी स्किन सेल्स तथा टिशूज रिपेयर होते रहते हैं, जिसके कारण आपकी त्वचा आपकी स्किन हेल्दी नजर आती है, रूखी सूखी नजर नहीं आती है। इसीलिए आपको प्रोटीन किसी न किसी तरीके से अपने शरीर में देती रहनी चाहिए। चाहे आप नॉनवेज है, तो नॉनवेज तरीके से दे, या फिर दूध वाले सारे प्रोडक्ट पनीर, दही, घी आदि से आप प्रोटीन की कमी को पूरा कर सकते हैं।
6. क्या मैं रोजाना प्रोटीनेक्स पी सकता हूं?
Ans. जी बिल्कुल Protinex powder रोजाना इस्तेमाल के लिए ही बनाई गई है। यह एक सप्लीमेंट है, जिसे आप खाना या फूड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जो आप डेली अपने खाने-पीने या आपका भोजन के द्वारा प्रोटीन नहीं ले पाते हैं। वह आपको यह सप्लीमेंट में मिल जाती है। इसीलिए आपको Protinex powder का इस्तेमाल रोजाना करना चाहिए, आप एक नियमित समय बना ले। जिसके अंदर आप प्रोटीनेक्स का उपयोग कर सकें। ताकि आपको रोजाना के तौर पर आपके शरीर के होने वाले requirement को पूरा कर सके।
Protinex powder या कोई भी सप्लीमेंट आपको डेली use के लिए ही बनाई जाती है। अगर आप इसे डेली इस्तेमाल करते हैं, तो ही आपको यह फायदा पहुंच पाएगी। अथवा अगर आप इसे छोड़ छोड़ कर इस्तेमाल करेंगे, तो यह आपको उतना फायदा नहीं पहुंच पाएगी, जितना आपको होना चाहिए।
7. क्या पानी के साथ प्रोटीनेक्स ले सकते हैं?
Ans. जी हां बिल्कुल अगर आप दूध के साथ Protinex powder नहीं ले सकते हैं, या दूध से आपको किसी प्रकार की एलर्जी है, या फिर आप दूध पीना पसंद नहीं करते हैं। तो आप Protinex powder सप्लीमेंट को पानी के साथ भी ले सकते हैं इससे आपको उतना ही फायदा मिलेगा जितना की दूध के साथ लेने पर मिल सकता है।
8. 70 किलो आदमी को कितना प्रोटीन लेना चाहिए?
Ans. 70 किलो के वजन वाले आदमी को 70 प्रोटीन की ही जरूरत होती है। नियमतः अगर देखा जाए तो, किसी व्यक्ति का वजन जितना होता है उसे उतने ही प्रोटीन की आवश्यकता होती है। यह नापतोल सिर्फ साधारण लोगों के लिए बनाई गई है। साधारण लोग कहने का मतलब यह है, कि अगर आप फिजिकल ज्यादा एक्टिव नहीं है, या ज्यादा एक्सरसाइज नहीं करते हैं। ज्यादा दौड़ धूप नहीं करते हैं, या फिर आप घर में बैठकर काम करते हैं, तो आपको आपका वजन के बराबर प्रोटीन लेना बहुत ही जरूरी होता है।
लेकिन अगर आप gym जाते हैं। फिजिकल बहुत ज्यादा एक्टिव है। या फिर आप मशल्स बिल्डिंग करते हैं। तो आपको आपके वजन के दुगना प्रोटीन लेना होता है। उसके लिए आपको सिर्फ Protinex powder पर्याप्त नहीं हो पाएगा। उसके लिए फिर आपको whey powder का इस्तेमाल करना चाहिए। जिसमें आपको प्रोटीनेक्स में 34% प्रोटीन पाई जाती है, और Whey powder में 75% से लेकर 80% प्रोटीन पाई जाती है। जो आपके मसल्स बिल्डिंग और आपका फिजिकल एक्टिविटी के गोल को पूरा करने में आपकी हेल्प करता है
निष्कर्ष | Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में यह पढ़ा है, कि आपको Protinex powder इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। अगर करना चाहिए तो कैसे करना चाहिए, और किन-किन लोगों को Protinex powder का इस्तेमाल करना चाहिए। मैं उम्मीद करती हूं कि आपको इस लेख के माध्यम से काफी सारे सवाल के जवाब मिल गए होंगे। मैं आपको बस इतना कहना चाहूंगी कि अगर आप किसी भी सप्लीमेंट का इस्तेमाल करते हैं। तो आप बस अपने एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले ले। कि आप उस सप्लीमेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं करना चाहते हैं।
आपके लिए तो सबसे अच्छा सोर्स का डाइट या आपका खान-पान दिनचर्या ही हैं, अगर आपका खान-पान आप सही रख सकते हैं, तो आपको किसी भी ऊपरी सप्लीमेंट Protinex powder की कोई जरूरत नहीं है। तो ज्यादा बेहतर होगा कि आप अपने खान-पान पर अच्छे से ध्यान दें, अगर आपके खान-पान से आपके शरीर के लिए जरूरत आप पूरी कर पा रहे हैं, तो आपको किसी भी सप्लीमेंट की कोई जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़े
- Best Benefits and Uses of Aloe Vera 2024
- Best Benefits Of Orange Peel And Uses 2024
- व्हाइट टोन क्रीम के फायदे और नुकसान| White Tone Cream Best Ke Fayde Aur Nuksan 2024
- Best 12 Latest Blouse Back Design | लेटेस्ट ब्लाउज बैक डिजाइन
- 10+ पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम | Pure Sharir Ko Gora Karne Wali Cream in Hindi (2025)
- Best Uses of Himalaya Lukol Tablet in Hindi | लुकोल टैबलेट के उपयोग तथा फायदे और नुकसान (2025)
- 10+ पुरुषों के लिए चेहरा साफ करने वाली क्रीम | Best Puroosho ke Liye Chehra Saaf Karne Wali Cream
- Best Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रेमाइसेटिन त्वचा क्रीम का उपयोग 2025
- Protinex Powder Benefits in Hindi |प्रोटीनेक्स पाउडर के फायदे, नुकसान तथा उपयोग (2025)
- Dexorange Syrup Benefits in Hindi | डेक्सोरेंज सिरप के फायदे, नुकसान तथा उपयोग (2025)
- मेडरमा क्रीम के उपयोग, फायदे और नुकसान 10 g | Mederma cream Ke Upyog, Fayde Aur Nuksan (2025)
- 11 ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन | Oily Skin Ke Liye Sunscreen In Hindi (2025)
- Igcon Beauty Cream in Hindi | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के फायदे और नुकसान (2025)
- Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2025)
- Herbalife Skin Booster Uses | हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के फायदे और नुकसान (2025)
- 6 Best Pimple Ke Liye Best Cream | मुंहासे के लिए बेहतरीन क्रीम
- Best Uses And Benefits of Kokum in Hindi | कोकम खाने के 10 फायदे और उपयोग
- Benefits of Herbalife Nutrition in Hindi | 5 हर्बलाइफ न्यूट्रिशन के फायदे और नुकसान
- Top 7 Placentrex Gel Uses in Hindi | प्लैसेंट्रेक्स जेल का उपयोग/फायदे और नुकसान (2025)
- Best Benefits of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम के उपयोग तथा फायदे और नुकसान (2025)
- Best Cream For Face For Winter | ठंड के मौसम में चेहरे पर कौन सी क्रीम लगाए (2025)
- Best Cream For Winter in Hindi | सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए बेहतरीन क्रीम (2025)
- 5+ Best Body Lotion For Winter | यह लोशन सर्दियों में त्वचा की हिफाज़त करते है
- Open Pores Treatment at Home in Hindi | ओपन पोर्स के घरेलू उपचार (2025)