7+ Benefits of Safi Syrup | साफी सिरप के उपयोग तथा फायदे और नुकसान

Safi Syrup इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो आप लोगों को उसके बारे में कुछ जानकारियां ले लेनी चाहिए, जो कि आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी। Safi Syrup ke Fayde क्या है तथा इसे कैसे इस्तेमाल करना है, यह जानकारी लेने के लिए आपको इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

किन लोगों को इस सिरप का इस्तेमाल करना चाहिए और किन लोगों को नहीं करना चाहिए, यह सारी चीज आपको इस लेख में जानने को मिल जाएंगे। आईए जानते हैं Safi Syrup ke Upyog क्या है, और इसको डॉक्टर क्यों लेने की सलाह देते हैं क्या आप इसे बिना डॉक्टर के सलाह के ले सकते हैं या फिर सिर्फ अगर आपको डॉक्टर ही प्रिसक्राइब करें, तभी आप ले सकते हैं।

Contents

साफी सिरप क्या है | What is Safi Syrup 

Safi Syrup एक खून साफ करने वाली दवा है, ब्लड प्यूरीफायर है आप इसका इस्तेमाल कई तरह की चीजों को ठीक करने के लिए कर सकते हैं। आपके चेहरे पर पिंपल्स या मुहासे होते रहते हैं तो यह उन्हें ठीक करने का काम करता है, साथ ही आपकी त्वचा पर किसी प्रकार की खुजली या दाग धब्बे हैं तो यह उनको भी ठीक करता है, इसे लेने से पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

वैसे तो इस से कोई साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिले हैं क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक सिरप है। इस सिरप में सारे सामग्री जड़ी बूटियां को मिला करके बनाया गया है, आपको सारी सामग्री सिरप के ऊपर भी देखने को मिल जाएंगे, और आप चाहे तो इस लेख में भी नीचे पढ़ सकते है आपको सारे सामग्री की जानकारी मिल जाएगी। 

Safi Syrup बहुत ही जानी-मानी आयुर्वेदिक कंपनी हमदर्द (Humdard) कंपनी द्वारा बनाया जाता है, यह भारत का नंबर 1 आयुर्वेद लैब कंपनी है। जिसमें कई तरह की दवाइयां जड़ी बूटियां के आधार पर बनाई जाती है और वह सब बिल्कुल केमिकल फ्री होती है, जैसे कि आपने हमदर्द का सिंकारा सिरप (Cinkara Syrup) के बारे में भी पढ़ा होगा। यह भी हमदर्द कंपनी द्वारा बनाया जाता है।

आप इस सिरप पर अपनी स्किन संबंधित समस्याओं के लिए आराम से भरोसा कर सकते हैं। यह आपके ब्लड को साफ करने के साथ आपकी त्वचा पर ग्लो लाने का भी काम करता है, आपके चेहरे पर दाग धब्बों को हटाता है, अगर आप इस दवा का भरपूर लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जो कि आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे।

साफी सिरप के इस्तेमाल | Uses of Safi Syrup 

Safi Syrup ke Upyog लोग अलग-अलग समस्याओं को ठीक करने के लिए करते हैं। साफी सिरप ओवरऑल आपका ब्लड को प्यूरिफाई कर उसे डिटॉक्स करती है, और विषैले तत्वों को बाहर निकालती है। जिससे आपकी त्वचा पर होने वाले खुजली, दाग, धब्बे, मुंहासे जैसे समस्याएं ठीक हो जाती हैं कई लोग इसे अपने चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग अपने खून को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, जैसा कि इसका नाम है Safi इस तरह यह आपका खून को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जब आपका खून साफ होता है तो कई तरह की बीमारियां आपसे दूर रहती है।

Safi Syrup Uses in Hindi
Safi Syrup Uses in Hindi

Safi Syrup Ka upyog आपके पाचन तंत्र को ठीक करने के लिए भी किया जाता है, अगर आपको गैस की समस्या है, अपच की समस्या है तो उस स्थिति में भी Safi Syrup काफी अच्छा काम करती है, यह आपके पूरे बॉडी के लिए काफी अच्छा है तो आईए जानते हैं किस-किस चीजों के लिए Safi Syrup का इस्तेमाल किया जाता है। 

एक्ने पिंपल की समस्या जैसा कि आप लोगों ने ऊपर पढ़ा होगा कि यह सिरप एक ब्लड प्यूरीफायर है तो इसमें नीम का इस्तेमाल किया गया है और चिरायता का इस्तेमाल किया गया है, जो की एक आयुर्वेदिक दवाएं हैं और इन सभी को इस्तेमाल करने के कारण यह आपका खून को साफ और स्वच्छ रहता है, जिससे आपकी त्वचा पर होने वाले एक्ने पिंपल्स की समस्या दूर होती है और वापस कभी लौट कर नहीं आती है। 
एक्ने पिंपल की दाग की समस्याकील मुहासे खत्म होने के बाद वह अपने दाग धब्बों को आपके चेहरे पर छोड़ जाते हैं, जो की देखने में काफी भद्दे दिखाई देते हैं, जिससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी डाउन होता है तो उस स्थिति में भी अगर safi Syrup को आप आगे कंटिन्यू करते हैं तो यह आपकी त्वचा से दाग धब्बों को भी हटाने में मदद करता है। 
चेहरे को चमक देता हैयह आपके चेहरे के दाग धब्बे को तो हटता ही है साथ ही यह आपकी त्वचा पर ग्लो लाने का भी काम करता है, अगर आपकी त्वचा में ग्लो कम रहता है कभी मुरझाया मुरझाया जैसा आपका चेहरा दिखाई देता है, तो इस साफी को इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर एक अलग सा ग्लो ला सकते हैं जो कि आपके चेहरे को हमेशा चमकता रहेगा।
कब्ज की समस्या इस Safi Syrup में सेना (Senna) का इस्तेमाल किया गया है, जो कि कब्ज की समस्या को दूर करता है, अगर आप लोगों को पता ना हो तो मैं आपको बता दूं कि हमारे शरीर में होने वाली अधिकांश बीमारियां हमारे कब्ज की समस्या से जुड़ी होती है, क्योंकि जब आपका पेट अच्छे से साफ नहीं होता है तो वह गैस बनाता है और कई तरह की बीमारियों को जन्म देता है इसे आपका ब्लड साफ नहीं रहता है तो कई सारी चीज इससे हो सकती है, इसीलिए आपका पेट साफ होना बहुत जरूरी है। 
अपच की समस्या अगर आपको अपच की समस्या बनी रहती है आप जो कुछ भी कहते हैं वह सही से बचता नहीं है, खट्टी ढकारें आती है, गैस बनी हुई महसूस होती है तो उस स्थिति में भी आप safi Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके डाइजेशन सिस्टम को मजबूत बनाता है और आपके खाने पीने को पचाने में मदद करता है। 
त्वचा संबंधित समस्याओं अगर आपका ब्लड साफ नहीं होगा तो आपको कई प्रकार के त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती है, आपको रैशेज हो सकते हैं लाल दाने हो सकते हैं खुजली हो सकती है दाद खाज खुजली की समस्या हो सकती है इस स्थिति में भी Safi Syrup बहुत अच्छा काम करता है यह आपकी त्वचा से खुजली को खत्म करता है।

साफी सिरप के फायदे | Benefits of Safi Syrup 

Safi Ke Fayde की बात करें, तो इसके इस्तेमाल करने की जितनी ज्यादा कारण हो सकते हैं उतने ही ज्यादा फायदे भी हैं। Safi एक ब्लड प्यूरीफायर सिरप है इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लड को साफ कर सकते हैं और उसमें उपस्थित विषैले तत्वों को बाहर निकाल सकते हैं, जो कि आपके शरीर में रहकर कई प्रकार की बीमारियों को आमंत्रित करता है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह सिरप कई तरह के हो रही बीमारियों को ठीक करता है, तो आईए जानते हैं Safi Syrup Ke Fayde क्या हैं। 

  • सबसे पहले अगर आप Safi Syrup peene ke Fayde जानना चाहते हैं तो यह जान ले कि यह ब्लड प्यूरीफायर है, तो ब्लड रिलेटेड जितने भी समस्याएं आपको हो सकती है यह उन सभी समस्याओं को ठीक करता है। यह आपके कील मुंहासे को ठीक करके उन्हें आने से रोकता है।
  • साफी का इस्तेमाल करके आप अपने त्वचा पर उपस्थित दाग धब्बों को कम कर सकते हैं, अगर आपकी त्वचा पर कहीं भी दाग धब्बे हैं तो यह उसे पूरी तरह से हटा देता है।
  • आपको खुजली की समस्या है या फिर स्किन इन्फेक्शन जल्दी हो जाता है तो हो सकता है आपका ब्लड में इंफेक्शन हो यह उसे भी ठीक करता है।
  • आपको अपच की समस्या है तो यह आपके पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है और उसे भी ठीक करता है।
  • गैस संबंधित समस्याओं को यह ठीक कर देता है तथा गैस से होने वाली समस्याएं जैसे पेट दर्द, सर दर्द, बदन में दर्द जैसी समस्याओं को भी ठीक करता है।
  • Safi Syrup को इस्तेमाल करने के यह फायदे हैं कि यह आपकी चेहरे पर ग्लो लाता है और आपके चेहरे को चमकदार बनाता है।
  • यह Safi Syrup आपके बालों के लिए भी काफी फायदे में आता है, अगर आपके बालों में रूसी की समस्या है या उनकी जड़ों में किसी प्रकार का इन्फेक्शन महसूस हो रहा है या फिर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो भी आप Safi Syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

साफी सिरप के नुकसान | Side Effects of Safi Syrup 

Safi Syrup ke Nuksan के बारे में बात करें तो, इस सिरप के किसी प्रकार के नुकसान देखने को नहीं मिले है, बशर्ते आप इस सिरप का इस्तेमाल जितनी मात्रा बताई गई है उससे ज्यादा ना करें, इसके अलावा इसमें किसी प्रकार के कोई ऐसी इंग्रेडिएंट्स या केमिकल नहीं है जो कि आपको साइड इफेक्ट दे या नुकसान दे। क्योंकि यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां द्वारा बनाया गया है इसमें मिलाए गए जड़ी बूटियां के बारे में आपको नीचे देखने को मिल जाएगा।

साफी सिरप की सामग्री | Ingredients of Safi Syrup 

Safi Syrup में जो भी सामग्री मिलाई गई हैं वह पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां पर आधारित है, किस जड़ी बूटी का क्या काम है आपको यह भी जानने को मिल जाएगा। इसमें कई प्रकार की जड़ी बूटियां जैसे कि नीम, चिरायता जैसी सामग्री मिलाई गई है, जो कि अपना अलग-अलग कार्य करके आपको एक अच्छा ब्लड प्यूरीफायर बनाकर के दे रही है, तो आईए जानते हैं वह जड़ी बूटियां कौन-कौन सी है। 

नीम नीम का कार्य Safi Syrup में आपका खून में उपस्थित विषैले पदार्थों को बाहर निकलना और नष्ट करने का होता है, जिससे आपका ब्लड साफ होता है और कई इस तरह से ब्लड प्यूरीफायर में काम करता है।
चिरायताचिरायता का कार्य भी आपके शरीर के टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकलने का होता है साथ में चिरायता अपने आप में काफी ठंडा होता है, जिससे वह आपके पेट को ठंडक प्रदान करता है और अपच की समस्या को भी ठीक करता है।
सेनासेना के काम आपके पेट में कब्ज को खत्म करता है, कब्ज को दूर करने का कार्य करता है, यह आपकी त्वचा पर ग्लो लेकर भी आने का काम करता है।
तुलसीतुलसी में आपके इम्यूनिटी को बढ़ाने की क्षमता होती है, साथ ही आपकी त्वचा पर ग्लो लेकर भी आता है और विषैले पदार्थ को भी आपका खून से बाहर निकलता है।
लाल चंदनलाल चंदन का कार्य आपकी त्वचा पर ग्लो लाने का होता है यह आपकी त्वचा के टेक्सचर को अच्छा करता है पिगमेंटेशन तथा झुर्रियों को भी हटता है।
गिलोयगिलोय का इस्तेमाल इसमें आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए किया गया है, साथ ही यह भी आपका खून से विषैले पदार्थ को बाहर निकलता है और उसे साफ बनता है।

साफी सिरप की कीमत तथा पैकेजिंग | Price and Package of Safi Syrup 

Safi Syrup की कीमत की बात करें तो यह तीन तरह के क्वांटिटी में मार्केट में अवेलेबल आपको मिल जाती है, 100 ml की क्वांटिटी एक 200 ml की क्वांटिटी और एक 500 ml की क्वांटिटी में यह आपको मार्केट में मिल जाती है, आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी परचेस कर सकते हैं।

बात करें 100 ml की क्वांटिटी वाले सिरप आपको लगभग ₹100 में आपको मिल जाती है और 200 ml की क्वांटिटी वाली सिरप आपको 120 रुपए में मिलती है और 500 ml की क्वांटिटी आपको ₹220 में मिल जाती है। बात करें इसके पैकेजिंग की तो यह सीसी वाली बोतल में आपको मार्केट में देखने को मिल जाती है, शायद इसका बड़ा पैक अब प्लास्टिक बोतल में आपको दिया जाता है, विशेष जानकारी के लिए आप ऑनलाइन या मार्केट स्टोर में पता कर सकते हैं।

साफी सिरप लेने की खुराक | Dosage of Safi Syrup 

Safi Syrup लेने की खुराक की बात करें तो आपको इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। वह आपको बता पाएंगे कि इस कितनी खुराक में लेना है, मैं आपको कहूंगी कि आप इसे किसी फिक्स टाइम पर दिन में एक बार इस्तेमाल करें, 5 ml की क्वांटिटी के साथ आधा कप पानी में खोलकर आपको इसे ले लेना है। इस तरह से इस Safi Syrup को लेने का खुराक होता है, इसे लेने के लिए आपकी उम्र 18 प्लस होनी चाहिए, छोटे बच्चों को इस सिरप से दूर रखें, इसे महिला और पुरुष दोनों ही ले सकते हैं।

साफी पीने से पहले सावधानियां | Precautions Before Useing Safi Syrup 

  • Safi लेने वाले की उम्र 18 से ऊपर होने चाहिए।
  • Safi को लेने से पहले डॉक्टर कि राए जरूर ले, बिना डॉक्टर कि राए के दवा का इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • छोटे बच्चों की पहुंच से इस दवा को दूर रखें।
  • वैसे इस साफी के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं देखने को मिलते हैं, लेकिन अगर आपको इसे इस्तेमाल करने पर दस्त, उल्टी, चक्कर आना जैसे समस्या महसूस होती है तो आप इसे तुरंत ही लेना छोड़ दें।
  • इस दवा का इस्तेमाल आपको बताई गई मात्रा से ज्यादा कभी नहीं करना है, ऐसा करने से आपके स्वास्थ्य में हानि हो सकती है।

साफी सिरप के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’s) 

1. Safi कितने दिन में असर दिखाता है?

Safi आपको कम से कम 3 महीने इस्तेमाल करनी चाहिए, तब जाकर वह अपना असर दिखना शुरू करेगा। आप चाहे तो असर दिखते ही छोड़ सकते हैं या फिर से 2 महीने और कंटिन्यू कर सकते हैं क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है और आयुर्वेदिक दवा अपना असर थोड़ा धीरे दिखाती है।

2. साफी पीने से शरीर में क्या होता है?

साफी पीने से आपके शरीर में खून की सफाई होती है, खून में उपस्थित हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने का काम करता है और उससे जुड़ी समस्याओं को भी ठीक करने का काम करता है।

3. साफी को त्वचा साफ करने में कितना समय लगता है?

साफी को त्वचा का रंग साफ करने में अगर बहुत ज्यादा दाग धब्बे हैं तो 3 महीने से ज्यादा लग सकते हैं, अगर आपके चेहरे से चमक खो चुकी है तो उसे वापस लाने में 1 महीने से ऊपर लग सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड है कि आप इसे कितने अच्छे से लेते है कितना अच्छा उपयोग ले सकते हैं।

4. साफी कितनी उम्र के लोग पी सकते हैं?

साफी सिरप का उपयोग 18 वर्ष से ऊपर के लोग कर सकते हैं, 18 वर्ष से नीचे के लोगों को सेवेन नहीं करना चाहिए। अगर आप 18 वर्ष से नीचे के हैं तो Safi Syrup का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

5. साफी का रिजल्ट कितने दिनों में आता है?

साफी का रिजल्ट आपको 1 से 2 महीने में देखने को मिल जाता है, अगर आप इसे अच्छे से इस्तेमाल करते हैं और बहुत ज्यादा तीखी, खट्टी और ऑयली चीजों को अपने खाने से निकाल देते हैं बाहर का जंक फूड नहीं खाते हैं तो साफी का रिजल्ट आपको और जल्दी देखने को मिलता है।

6. क्या साफी लिवर के लिए अच्छा है?

जी हां साफी लीवर के लिए अच्छा है यह आपके लीवर को किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां से बनाया गया ब्लड प्यूरीफायर सिरप है, और यह आपके लीवर के लिए भी फायदेमंद है, उसे संक्रमण से बचाता है और उसे फैटी लीवर होने से भी प्रोटेक्ट करता है।

7. साफी पीते समय क्या परहेज करें?

साफी पीते समय आपको कुछ बातों का परहेज रखना है, कि आपको साफी का सेवन बताई गई मात्रा से अधिक बिल्कुल नहीं करना है, नहीं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है। इसे 18 वर्ष के उम्र से कम लोगों को नहीं इस्तेमाल करने देना है, साफी का सेवन करते समय आपको ध्यान रखना है कि आपको दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी का सेवन करना है, तभी आपको साफी का अधिक से अधिक लाभ मिलेगा।

8. क्या पीरियड्स के दौरान साफी पी सकते हैं?

जी हां पीरियड्स के दौरान भी आप साफी का सेवन कर सकते हैं, परंतु इस लेख को पढ़कर साफी का सेवन न करें, आप इसे अपने डॉक्टर से पूछ कर ही पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष | Conclusion 

इस लेख में आप लोगों को हमदर्द का Safi Syrup ke upyog के बारे में जानने को मिला है, Safi Syrup Uses in Hindi में आपको यह पढ़ने को मिला है कि इस सिरप का इस्तेमाल कैसे करते हैं और किसी समस्या या परिस्थितियों में आपको इस सिरप का इस्तेमाल करना है, उम्मीद करती हूं आपको यह लेख पसंद आया होगा, और आप लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा। इस लेख में दी गई जानकारी सिर्फ और सिर्फ आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए दी गई है, इस लेख का उद्देश्य आप लोगों को इस सिरप को लेने के लिए प्रेरित करने के लिए नहीं है। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment