आपको आज के इस आर्टिकल में Skin Shine Cream in Hindi के बारे में जानकारी देखने को मिलने वाली है। अगर आप Skin Shine Cream इस्तेमाल करते हैं या किसी कारण से करना चाहते हैं तो आपको अपने डॉक्टर से संपर्क पहले जरूर कर लेना चाहिए। बिना डॉक्टर के सलाह के आपको किसी भी क्रीम या दवा का इस्तेमाल अपने शरीर पर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।
तो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से चांद Skin Shine Cream ke fayde aur Nuksan तथा इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में जानकारी मिल जाएगी, अगर आप इस क्रीम के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को अच्छे से अंत तक पढ़ सकते हैं। इसमें Skin Shine Cream के फायदे और नुकसान तथा इसके इस्तेमाल के बारे में आपको बताने वाले हैं तो चलिए जानते हैं Skin Shine Cream क्या है।
Contents
- 1 स्किन शाइन क्रीम क्या है | What is Skin Shine Cream
- 2 स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल | Uses of Skin Shine Cream
- 3 स्किन शाइन क्रीम के फायदे | Benefits of Skin Shine Cream
- 4 स्किन शाइन क्रीम के खुराक | Doses of Skin Shine Cream
- 5 स्किन शाइन क्रीम के नुकसान | Side Effects of Skin Shine Cream
- 6 स्किन शाइन क्रीम के प्राइस तथा पैकेजिंग | Price And Packaging
- 7 स्किन शाइन क्रीम के बारे में अक्सर पूछे गए सवाल (FAQ,s)
- 8 निष्कर्ष | Conclusion
- 9 इसे भी पढ़ो
स्किन शाइन क्रीम क्या है | What is Skin Shine Cream
Skin Shine Cream एक ऑइंटमेंट क्रीम है, जो कि डॉक्टरों द्वारा प्रिसक्राइब की जाती है, यह ऑइंटमेंट आपके शरीर में मेलास्मा की कमी के कारण या मेलास्मा के कारण जो प्रॉब्लम आती है, उसे ठीक करने का काम करती है। यह आपके चेहरे के त्वचा को गोरा और चमकदार बनती है, अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा पिगमेंटेशन है, या डार्क स्पॉट्स है, ब्लैकहेड्स के दाग हैं, तो आप इस Skin Shine Cream का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह क्रीम आपको एक सीमित मात्रा में एक सीमित समय तक के लिए ही इस्तेमाल करनी होती है अथवा यह क्रीम आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है।
Skin Shine Cream एक मेडिकेटेड क्रीम है, जो कि आपको डॉक्टर की सलाह से ही लगानी होती है आपको इसके साइड इफेक्ट तभी देखने को मिल सकते हैं जब आप इस क्रीम को लगाने का पूरा प्रोसेस अच्छे से फॉलो नहीं करते हैं। तो अपने डॉक्टर की सलाह ले और उनके बताए अनुसार ही आप इस क्रीम का इस्तेमाल करें, और उतनी ही क्वांटिटी में इस्तेमाल करें, जितनी क्वांटिटी में आपको बताया जाता है बल्कि यह प्रक्रिया आपको हर एक मेडिकेटेड क्रीम या ब्यूटी क्रीम के साथ इस्तेमाल करनी चाहिए, क्योंकि किसी भी प्रोडक्ट का एक्सेस इस्तेमाल आपके अच्छे खासे चेहरे को भी खराब कर सकता है।
स्किन शाइन क्रीम का इस्तेमाल | Uses of Skin Shine Cream
जैसा कि आपने अगर ऊपर पढ़ा होगा, तो यह Skin Shine Cream एक मेडिकेटेड क्रीम है जो कि आपके चेहरे की समस्या के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इस क्रीम का इस्तेमाल अगर कोई गोरा होने के लिए करता है तो वह बिल्कुल गलत तरीका है। इस क्रीम को इस्तेमाल कर के अगर आप गोरा होना चाहते हैं, तो आप कोई नेचुरल प्रोडक्ट इस्तेमाल करें, अपना डायट हेल्दी रखें, आपके खान-पान में सुधार होने चाहिए। तब वह आपके चेहरे पर नजर आता है लेकिन आप कोई भी ऐसी क्रीम उठा करके अपने चेहरे पर अगर लगा लेते हैं, तो वह बिल्कुल गलत चीज है, आप अपनी त्वचा के साथ खिलवाड़ कर रहे हो।
इस क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टरों द्वारा इसलिए बताया जाता है, क्योंकि वह आपकी त्वचा की समस्या को देखकर आपको प्रिसक्राइब करते हैं। साथ ही इसकी क्वांटिटी बताते हैं और लगाने का प्रोसेस बताते हैं, तब आपको इस क्रीम को प्रिसक्राइब किया जाता है। आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स को ठीक करने के लिए, झाइयों को ठीक करने के लिए, आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन ज्यादा है उसको ठीक करने के लिए, इस Skin Shine Cream का इस्तेमाल किया जाता है इसमें ऐसे सारे इंग्रेडिएंट्स मिले गए हैं जो आपके चेहरे को बुरी तरह से खराब कर सकता है, अगर आप इसकी क्वांटिटी ज्यादा लगते हैं या इसका इस्तेमाल ज्यादा समय तक के लिए करते हैं।
इस क्रीम में जो एक्टिव में इंग्रेडिएंट्स है वह है Hydroquinone, Tretinoin, Mometasone इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा पर वर्क करके आपकी पिगमेंटेशन को हटाते हैं, उसे ठीक करते हैं। हाइड्राकुइनोने का काम आपके मेलास्मा को कम करना होता है जिसके कारण आपकी त्वचा पर पिगमेंटेशन बढ़ जाते हैं।
यह आपकी चेहरे में जमा होने वाले मेलास्मा को कम करता है, जिसे आपका चेहरा लाइट नजर आने लगता है। साथ ही आपके झाइयों और झुरी पर भी काम करता है, टेटनॉइड आपके डेथ स्किन को निकाल करके नई स्किन लाने का काम करती है, और यह आपके डार्क स्पॉट्स पर भी काम करती है। यह आपके डार्क स्पॉट्स और पैचेस को कम करने का भी काम करता है, मोमिटासोन एक एस्टेरॉइड है जो आपके चेहरे पर होने वाली सूजन तथा खुजली को रोकने का काम करता है।
- Skin Shine Cream आपके चेहरे के पिगमेंटेशन को हटाता है।
- यह आपके चेहरे पर उत्पन्न होने वाले मेलास्मा को काम करता है।
- Skin Shine Cream आपके चेहरे के डार्क स्पॉट्स को भी रिमूव करता है।
- यह आपके चेहरे पर उपस्थित पैचेज को भी ठीक करता है।
- Skin Shine Cream आपके चेहरे के झाइयों को भी ठीक करता है।
- यह क्रीम आपके डेथ सेल स्किन को रिमूव करने स्किन लाने में आपकी मदद करता है।
- इसमें उपस्थित है हाइड्रोक्यूनो इसमें उपस्थित मेलो केमिकल आपके चेहरे पर अंदरूनी सूजन को रोकता है।
स्किन शाइन क्रीम के फायदे | Benefits of Skin Shine Cream
Skin Shine Cream के इस्तेमाल के आपको कई सारे फायदे देखने को मिल सकते हैं, परंतु यह फायदे आपको तब ही नजर आएंगे, जब आप अपने डॉक्टर के बताए अनुसार इस क्रीम का इस्तेमाल अच्छे से करेंगे, तभी आपको इस क्रीम का फायदे देखने को मिल सकता है तो चलिए जानते हैं Skin Shine Cream ke fayde
पिगमेंटेशन | यह आपके चेहरे पर हो रहे पिगमेंटेशन यानी कालेपन की समस्या को काफी अच्छे से ठीक करता है, इसमें जो हाइड्रोक्यूनीन केमिकल है यह आपके मेलास्मा की समस्या को दूर करता है जिससे आपके चेहरे के बुरे दाग निकल जाते हैं खत्म हो जाते हैं। |
झाइयां | Skin Shine Cream चेहरे पर झाइयां की समस्या को भी ठीक करता है, इसे डॉक्टरों द्वारा प्रिसक्राइब किया जाता है। लेकिन आप इस क्रीम को अगर डॉक्टर के बताए अनुसार इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको अच्छा से अच्छा रिजल्ट देता है। इस क्रीम की खुराक तथा इस्तेमाल करने का समय आपको डॉक्टर द्वारा बताया जाएगा, और तभी आपको उसे अनुसार इसे इस्तेमाल करना है झाइयों की समस्या को इस क्रम में उपस्थित हाइड्रो क्यों नींद केमिकल ठीक करता है। |
डार्क स्पॉट्स | डार्क स्पॉट्स के भी समस्या को हाइड्रोक्लोरिक केमिकल ठीक करता है इस क्रीम से आपको अच्छा रिजल्ट पाने के लिए रात में इस्तेमाल करना चाहिए और किस तरह से आपको लगाना है यह आपको नीचे देखने को मिल जाएगा या फिर आप अपने डॉक्टर के बताए गए अनुसार इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। |
स्वेलिंग | Skin Shine Cream आपके चेहरे पर होने वाली स्वेलिंग को काम करता है, पोस्ट ग्लाइड में जो गांठे बन जाती है यह उनका ठीक करके आपके चेहरे के होने वाले सूजन को ठीक करता है तथा उसे खुजली नहीं होने देता है स्क्रीन में उपस्थिति में मोटा सन केमिकल के कारण यह संभव हो पता है। |
इचिंग | इचिंग की समस्या को Skin Shine Cream अपने मोमेटेसन केमिकल के कारण ठीक कर पता है यह आपके स्वेलिंग के साथ-साथ आपके चेहरे में हो रही इचिंग यानी की खुजली को भी ठीक करने में कामयाब होता है। |
स्किन लाइटनिंग | Skin Shine Cream जैसा कि इस क्रीम का नाम है उसी प्रकार इस क्रीम का काम भी है यह आपकी त्वचा के दाग धब्बों को हटाकर के आपकी त्वचा पर लाइट तथा ग्लो लौट आने का काम करते हैं, परंतु अगर आप इसका इस्तेमाल सही से नहीं कर पाते हैं तो आपको इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिल जाता है। |
स्किन शाइन क्रीम के खुराक | Doses of Skin Shine Cream
Skin Shine Cream की दोसेस की बात करें, तो यह आपको बहुत ही कम क्वांटिटी में लगानी होती है। आपको इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले इनफेक्टेड जगह को एक हल्के फेस वॉश की मदद से अच्छे से धोकर और सुख लेना चाहिए, और जब आप अच्छे से अपने फेस को क्लीन कर लेते हैं उसके बाद आप इस Skin Shine Cream की थोड़ी सी मात्रा अपने फिंगर टिप पर लेकर के इनफेक्टेड एरिया पर ही इस्तेमाल करें। और हल्के हाथों से मिलाकर छोड़ दे, इस क्रीम का इस्तेमाल आपको रात के समय ही करना होता है।
यह एक नाइट क्रीम है इससे आप मेडिकेटेड क्रीम बोल सकते हैं इसे दिन में लगाकर धूप में बाहर नहीं निकलना होता है जिस कारण से इस मेडिकेटेड क्रीम का इस्तेमाल डॉक्टर रात को करने के लिए कहते है, अगर आप इस क्रीम को लगा कर धूप में बाहर निकलते हैं, तो यह धूप के रोशनी से आपके चेहरे को जला सकती है।
इसके कई सारे साइड इफेक्ट फिर आपको देखने को मिल सकते हैं, इसीलिए इसे रात में लगाकर सो जाना चाहिए। और सुबह उठकर फेस को अच्छे से वॉश कर लेना चाहिए, इस क्रीम का इस्तेमाल करते वक्त आप यह ध्यान रखें कि आपको दिन में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर अपने चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए।
Related: Best Framycetin Skin Cream Uses in Hindi | फ़्रेमाइसेटिन त्वचा क्रीम का उपयोग 2024
स्किन शाइन क्रीम के नुकसान | Side Effects of Skin Shine Cream
Skin Shine Cream के नुकसान अगर आपको देखने को मिलते हैं तो वह सिर्फ इस क्रीम का सही से उपयोग नहीं करने के कारण हो सकती है। अगर आप Skin Shine Cream का इस्तेमाल इसके निर्देशानुसार करते हैं। तब आपको कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा, वैसे आप जब भी कोई नई क्रीम इस्तेमाल करते हैं। तो उस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले आपको एक पैच टेस्ट जरूर कर लेना होता है। इससे आपको यह पता लग जाता है कि वह क्रीम आपको सूट कर रही है या आपको उससे कुछ एलर्जी महसूस हो रही है, लेकिन अगर कोई साइड इफेक्ट देखते हैं तो वह यह हो सकते हैं।
- चेहरा लाल हो जाना
- चेहरे पर खुजली महसूस होना
- क्रीम का इस्तेमाल करते वक्त चेहरा काला नजर आना
- चेहरे पर सूजन या लाल लाल दाने नजर आना
स्किन शाइन क्रीम के प्राइस तथा पैकेजिंग | Price And Packaging
Skin Shine Cream के प्राइस के बात करें, तो यह दो तरह की क्वांटिटी में आपको मार्केट में अवेलेबल मिल जाती है। एक 15 gm की क्वांटिटी में मिलेगी, और दूसरी 30 gm की क्वांटिटी में आपको किसी भी स्टोर पर मिल सकते हैं। आप चाहे तो इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों जगह देख सकते हैं, 30 gm वाली क्रीम की प्राइस आपको ₹240 ऑफलाइन स्टोर पर मिल जाएगी, तथा 15 gm की क्वांटिटी की टीम आपको 150 रुपय के लगभग आ जाएगी। आप अगर चाहे तो ऑनलाइन फार्मेसी स्टोर पर इसे चेक कर सकते हैं, हो सकता है आपको डिस्काउंट में और सस्ता मिल सकता है।
बात करें इसके पैकेजिंग की तो यह है कार्डबोर्ड के छोटे बॉक्स के अंदर ट्यूब पैकेजिंग में आपको मिल जाती है। जैसे कि बाकी सारे ऑइंटमेंट आपको देखने को मिल जाते हैं, बिल्कुल वैसे ही इस क्रीम की पैकेजिंग आपको देखने को मिल जाती है।
Related: Igcon Beauty Cream in Hindi | आईजीकॉन ब्यूटी क्रीम के फायदे और नुकसान (2024)
स्किन शाइन क्रीम के बारे में अक्सर पूछे गए सवाल (FAQ,s)
1. स्किन शाइन क्रीम लगाने से क्या फायदा होता है?
Ans. स्किन शाइन क्रीम लगाने के आपको कई सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं, यह क्रीम आपकी त्वचा पर दाग धब्बे पिगमेंटेशन तथा मेलिस्मा के जितने भी समस्या होती है। उन सबको ठीक करने में कारगर साबित होता है, परंतु आपको इस क्रीम का इस्तेमाल अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करके ही करनी चाहिए। अगर डॉक्टर आपको प्रिसक्राइब करते हैं तो ही आप इस क्रीम का इस्तेमाल करें। अथवा ना करें हो सकता है कि आपको इस क्रीम के कुछ साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं, इसके लिए आपको सबसे पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए।
2. क्या मैं स्किन शाइन सोप रोज इस्तेमाल कर सकती हूं?
Ans. जी बिल्कुल अगर आपके डॉक्टर आपको कोई शॉप इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, चाहे वह Skin Shine shop क्यों ना हो, आप उसको रोज इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि आपके डॉक्टर आपकी त्वचा की स्थिति को देखकर ही आपको कोई मेडिसिन या कोई क्रीम या कोई साबुन सजेस्ट करते हैं। तो आप स्किन शाइन शॉप का रोज इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप खुद अपनी मर्जी से इस साबुन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कृपया करके खुद से डॉक्टर ना बने, आपकी त्वचा पर जो भी समस्या है उसे आप अपने डॉक्टर को दिखाएं और उनकी सलाह से ही कोई भी क्रीम दवा या सोप इस्तेमाल कर सकते हैं। और डॉक्टर आपको गाइड कर देंगे, कि आपको वह सारी दवाइयां या शॉप क्रीम किस प्रक्रिया में इस्तेमाल करना है।
3. स्किन शाइन क्रीम की कीमत क्या है?
Ans. स्किन शाइन क्रीम की कीमत आपको मार्केट में किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिलेगी। वह दो क्वांटिटी में आपको देखने को मिल सकती है। आपको जो 15 ग्राम का क्रीम मिलेगा, वह आपको 150 रुपए के प्राइस मे मिल जाएगा। अगर आप 30 ग्राम का क्रीम लेते हैं, वह आपको 240 रूपय में देखने को मिल जाती है। आप अपने सुविधा के अनुसार किसी भी क्वांटिटी का क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप पहली बार इस क्रीम का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो मेरी सलाह यही रहेगी कि आप पहले छोटे पैक से इस्तेमाल करें, हो सकता है यह क्रीम आपको सूट ना करें, तो आपकी क्रीम बरबाद नहीं होगी।
4. चेहरे पर लगाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?
Ans. चेहरे पर लगाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम आपको आयुर्वेदिक क्रीम या हर्बल क्रीम इस्तेमाल करनी चाहिए। जो आपकी त्वचा को बिना किसी नुकसान के इस्तेमाल करने के पश्चात आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने का काम करेगी। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे क्रीम है, जो आप इस्तेमाल कर सकते हैं उनमें से कोई भी एक क्रीम का नाम नहीं लिया जा सकता है, कि यह क्रीम आपके लिए ज्यादा बेहतर होगी। परंतु आपको हमेशा ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। जो आपकी त्वचा को कम से कम केमिकल से इंटरेक्ट करती है, कहने का मतलब यह है, की आपको कम से कम केमिकल वाले क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।
5. रात में क्रीम लगाने से क्या होता है?
Ans. रात में क्रीम लगाने से आपको कई सारे फायदे मिलते हैं। उनमें से एक फायदा यह है कि जब आप रात में अपनी त्वचा पर किसी अच्छी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, तो वह क्रीम आपको रात में दुगना फायदा पहुंचती है, क्योंकि रात को आपकी त्वचा रिपेयरिंग मोड में होती है। और जब आप अपने त्वचा पर कोई अच्छी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, उसकी वजह से सोते वक्त वह क्रीम आपके चेहरे पर ज्यादा समय तक रह पाती है। जिसके कारण उस क्रीम की बेस्ट प्रॉपर्टीज आपकी स्किन को ज्यादा टाइम तक मिल पाती है, इसलिए जब आप रात में किसी क्रीम को लगाते हैं तो उस क्रीम का ज्यादा फायदा आपको मिलता है।
निष्कर्ष | Conclusion
तो आज हमने इस आर्टिकल में Skin Shine Cream के बारे में जानकारी हासिल की है, स्किन शाइन क्रीम एक मेडिकेटेड क्रीम है, जो आपके फेस के मेलास्मा से होने वाली समस्या को ठीक करता है, और आपकी त्वचा को बेदाग और ग्लोइंग बनाने में आपकी पूरी मदद करता है। इस आर्टिकल में हमने यह भी जाना कि इस क्रीम के साइड इफेक्ट भी होते हैं और वह साइड इफेक्ट आपके क्रीम को सही से इस्तेमाल नहीं करने के कारण हो सकते हैं।
किसी भी मेडिकेटेड क्रीम या कोई क्रीम को इस्तेमाल करने का एक सही प्रक्रिया होता है, अगर आप प्रक्रिया को सही से पूरा करते हैं। तो उस क्रीम के साइड इफेक्ट आपको होने के चांस कम हो जाते हैं, लेकिन अगर फिर भी आपके साइड इफेक्ट होने का खतरा लगता है, तो आप उस क्रीम का पैच टेस्ट पहले से कर सकते हैं। उम्मीद करती हूं मेरे द्वारा बताए गए यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
इसे भी पढ़ो
- Best 6 Lotus White Glow Face Wash in Hindi | लोटस वाइटग्लो फेस वॉश के फायदे तथा उपयोग (2024)
- Neeri KFT Syrup Uses in Hindi | किडनी संबंधी समस्याओं के लिए निरी के एफ टी सिरप का उपयोग (2024)
- Best Latest Mehandi Design | आगे की हाथों के लिए आसान और सुंदर मेहंदी डिजाइन (2024)
- Herbalife Skin Booster Uses | हर्बल लाइफ स्किन बूस्टर के फायदे और नुकसान (2024)
- Best 11 Patanjali Medha Vati Benefits in Hindi | मेधा वटी के उपयोग तथा फायदे और नुकसान
- 6 Best Pimple Ke Liye Best Cream | मुंहासे के लिए बेहतरीन क्रीम
- Best Uses And Benefits of Kokum in Hindi |कोकम खाने के 10 फायदे और उपयोग
- Uses and Benefit of Indigo Powder |इंडिगो हेयर कलर पाउडर से पाए आकर्षक बाल (2024)
- 9+ Best Dry Skin Ke Liye Face Wash in Hindi | रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश
- No Marks Cream Uses | नो मार्क्स क्रीम के उपयोग तथा फायदे और नुकसान (2024)