आज इस आर्टिकल में आप लोगों को Sun Tan Removal Cream के बारे में जानने को मिलेगा, ऐसे 7 क्रीम जो आपको Sun Tan से हुए स्किन को गोरा बनाने में आपकी पूरी मदद करेगा। यह सारे क्रीम डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड और सेफ है। ऐसा मेरे सर्च करने पर मिला है, यह सारे क्रीम आपके पूरे बॉडी को Sun Tan डैमेज से De-tan करने में आपकी पूरी हेल्प करेगा, अगर आप भी किसी ऐसे क्रीम की तलाश में है।
जो आपको Sun Tan से हुए डैमेज को रिकवर करने में आपकी हेल्प करें, तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में आपको Top 7 Sun Tan Removal Cream देखने और जनने को मिलेगी। इसके मदद से आप अपने बॉडी को पहले जैसा गोरा और चमकदार बना सकते हैं।
धूप से हुए कालापन किसी को भी पसंद नहीं आता हैं, और यह आपकी बॉडी पर एक बड़ा सा छाप छोड़ जाते हैं, जो की आपके हाथों के ढका हुआ एरिया है उन पर अलग चमक रहती हैं और जो आपका ओपन बॉडी पार्ट है जैसे कि आपका चेहरा, गर्दन, कंधे, हाथ पर यह सारे जगह पर कालेपन आ जाते हैं, और वह भी सिर्फ धूप में आने जाने के कारण जो की देखने में बहुत ही बुरा दिखता है।
अगर आप भी इस गर्मी के बाद अपने बॉडी को De-Taning करना चाहते हैं, तो आप इनमें से किसी भी क्रीम का इस्तेमाल कर अपने बॉडी को पहले जैसा इवेंट टोन बना सकते हैं, तो चलिए देखते हैं Sun Tan Removal Cream कौन-कौन से हैं।
Contents
- 1 1. Biotique Bio Papaya Revitalizing Tan Removal Scrub | बायोटीक बायो पपाया रिवाइटल टैन रिमूवल स्क्रब
- 2 2. Nature’s Essence Lacto Tan Clear | नेचर’एस एसेंस लाइक तो टैन क्लियर
- 3 3. Raaga Professional DE-TAN Tan Removal Cream | रागा प्रोफेशनल टैन रिमूवल क्रीम
- 4 4. Professional O3+ DeTan Pack | प्रोफेशनल O3+ DeTan पैक
- 5 5. Glamveda Glow DeTan Cream | ग्लैमवेदा ग्लो डी टैन क्रीम
- 6 6. Everyuth Natural pure & Light Tan Removal scrub | एवरी एवर यूथ नेचुरल प्योर एंड लाइट टैन रिमूवल स्क्रब
- 7 7. Wish care Glowhite DeTan | विश करे ग्लो वाइट डी टैन
- 8 8. M Coffeine Naked and Row coffee Body Scrub | एम कॉफी नेकेड एंड रॉ कॉफी बॉडी स्क्रब
- 9 Sun Tan Removal Cream | सन टैन रिमूवल क्रीम के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ,s)
- 10 Conclusion | निष्कर्ष
- 11 इसे भी पढ़े
1. Biotique Bio Papaya Revitalizing Tan Removal Scrub | बायोटीक बायो पपाया रिवाइटल टैन रिमूवल स्क्रब
Biotique Bio Papaya Revitalizing Tan Removal Scrub आपके Sun Damage को काफी अच्छे से रिमूव करने और ब्राइटनिंग स्किन को बाहर लाने में आपकी मदद करता है। यह टैनिंग को अच्छे से रिमूव कर देता है, तथा जो अंदर से त्वचा आती है वह काफी साफ त्वचा आती है। स्क्रब पूरी तरह से हर्बल प्रोडक्ट्स तो नहीं कह सकते हैं परंतु बायोटीक के सारे प्रोडक्ट्स केमिकल फ्री होते हैं। और हर्बल भी होते हैं, अगर इसमें कोई केमिकल भी मिलाया जाता है तो वह सिर्फ प्रिजर्वेटिव के तौर पर मिलाए जाते हैं, आपके लिए यह एक बहुत अच्छा Sun Tan Removal Cream हो सकती है, जिससे आपको कोई नुकसान नहीं होता है।
एस स्क्रब ऑल टाइप स्कीन (All Types Skin) के लिए सूटेबल है अगर आपकी सेंसेटिव स्किन है तो आप एक बार इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, या अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की राय भी ले सकते हैं। यह आपको 199 रुपए में 75 ग्राम की क्वांटिटी में मिल जाती है, अगर आप इसे ऑनलाइन परचेज करते हैं तो यह आपको डिस्काउंट में 150 रुपए तक भी मिल जाती हैं।
इस क्रीम में main इंग्रेडिएंट्स पपीता है, पपीता धूप से हुए कालेपन को हटाने में काफी मदद करता है। अगर आप ऐसे भी पके पपीते का पल्प निकालकर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह आपके धूप के कालेपन को हटाने में आपकी काफी मदद करता है, उसी का एक्सट्रैक्ट आपको इसमें दिया गया है। क्योंकि आपके चेहरे पर काफी मैजिकल तरीके से काम करता है, इसकी पैकेजिंग आपको काफी सिंपल मिलती है। जैसे कि सारे बायोटीक प्रोडक्ट्स के पैकेजिंग हुआ करती हैं यह काफी Trustworthy Brand है, इसलिए आप इसे एक बार ट्राई जरूर कर सकते हैं।
कीमत (Price) | 199 Rs. |
मात्रा (Quantity) | 75 g |
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) | All type skin and no use for sensitive skin |
अधिक्तम उपयोग (Self life) | 3 years |
2. Nature’s Essence Lacto Tan Clear | नेचर’एस एसेंस लाइक तो टैन क्लियर
Nature’s Essence Lacto Tan Clear एक जाने-माने ब्रांड है अगर आप कुछ नेचुरल बेस पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप एक बार इस क्रीम को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यह मिल्क और टर्मरिक बेस्ड प्रोडक्ट है। जो आपकी त्वचा को ट्रेनिंग से बचाता भी है, और टैन हुई त्वचा को DeTan भी करता है, यानी कि आपकी ओरिजिनल स्किन टोन को ऊपर आने में मदद करता है, अगर आपकी त्वचा धूप के वजह से काली हो गई है तो यह उस कालेपन को हटाकर आपकी ओरिजिनल त्वचा को ऊपर दिखता है जिससे आपकी त्वचा 1 से 2 शेड तक फिर गोरी नजर आती है।
यह आपको सिंपल कार्डबोर्ड के बॉक्स में रिसीव होती है अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं, तो यह आपको 140 से 120 के बीच भी मिल सकती है। इसकी प्राइस प्रिंट 145 रुपए है, और इसकी क्वांटिटी 100 ml होती है।
बात करें इसके सेल्फ लाइफ की तो आप इसे इसके मैन्युफैक्चरिंग डेट से लेकर 2 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप भी कोई बजट फ्रेंडली Sun Tan Removal Cream ढूंढ रहे हैं, जो आपके सेंटेंस को रिमूव कर सके तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका बिल्कुल सिंपल सा है यह एक पैक है तो आप इसे pack की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे आप कोई भी फेस पैक इस्तेमाल करते हैं इस तरह से आपको इसे भी इस्तेमाल करना है।
इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले आप अपनी त्वचा को अच्छे से साफ कर ले, और उसके बाद जिसे अप्लाई करके 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद आप इसे थोड़ा सा गीला करके मसाज करते हुए, इसे धो लें और अपने चेहरे को अच्छे से सुखा ले इसमें मिलाया गया केमिकल बिल्कुल भी हर्ष नहीं है जो भी केमिकल इस्तेमाल किए गए हैं वह आपकी त्वचा को किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, फिर भी आप इस क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले अपना पैच टेस्ट जरूर कर लें।
कीमत (Price) | 145 Rs. |
मात्रा (Quantity) | 100 ml |
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) | All type skin and no use for sensitive skin |
अधिक्तम उपयोग (Self life) | 2 years |
Related: Best 7+ Sun Tan Removal Cream | सन टैन को हटाने वाली बेहतरीन क्रीम
3. Raaga Professional DE-TAN Tan Removal Cream | रागा प्रोफेशनल टैन रिमूवल क्रीम
जैसे कि आप सब जानते हैं Raaga Professional DE-TAN Tan Removal Cream भी एक ऐसी क्रीम है जो कि आपकी त्वचा से टैनिंग को काफी आसान तरीके से रिमूव करता है, यह काफी अफॉर्डेबल प्राइस में आपको मिल जाता है। अगर आप उसके पैकेट खरीदते हैं तो 6 पैकेट आपको 292 रुपए में मिल जाते हैं जो कि आपका 1 से 2 महीने आराम से चल जाएंगे।
यह क्रीम किसी किसी के त्वचा पर ज्यादा रिएक्ट करती है, रिएक्ट करने का मतलब की थोड़ी बहुत जलन जैसी feel होती है, क्योंकि इसमें ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो कि आपकी ट्रेनिंग को रिमूव कर रही होती हैं। उसके दौरान आपको थोड़ी सी इचिंगनेस फील हो सकती है। जैसा कि बाकी सारे ब्लीच इस्तेमाल करने पर फील होता है।
आप इसे भी बाकी सारे ब्लीच की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, इसे इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा को अच्छे से साफ कर लीजिए तथा पोछ ले, और चेहरे पर उसे अच्छे से स्पेटुला या फिंगर की मदद से पूरे फेस पर अप्लाई कर ले, जहां भी आपको टैनिंग महसूस हो रही है, उसे जगह पर लगा सकते हैं। गर्दन पर कान पर इसे अच्छे से अप्लाई करने के बाद बस से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
आप चाहे तो इसे सूखने के बाद डायरेक्ट उतार कर धो सकते हैं या फिर उसे गिला करके थोड़ी देर मसाज करते हुए इसे वापस से पोंछ सकते हैं। इस तरह से आपको बेहतरीन रिजल्ट्स मिलेंगे। और आपकी Sun Tan Removal cream ढूंढने का सफर खत्म हो जाएगा, आपको डिफरेंट एक बार में ही दीखना शुरू हो जाएगा। आपको इस प्रोडक्ट को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करना होता है, और एक महीने तक इस्तेमाल करने से आपके सारे ट्रेनिंग चली जाती है।
कीमत (Price) | 292 Rs. |
मात्रा (Quantity) | 12 g |
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) | All type skin and no use for sensitive skin |
अधिक्तम उपयोग (Self life) | 2 years |
4. Professional O3+ DeTan Pack | प्रोफेशनल O3+ DeTan पैक
अगर आप अपनी ट्रेनिंग को रिमूव करने के लिए पार्लर नहीं जा पाते हैं। तो आपको डिटैन की जरूरत होती है, डिटेन उन लोगों के लिए है, जो घर बैठे अपने sun tan को रिमूव करना चाहते हैं, पर उन्हें ऑप्शन नहीं मिलते कि वह किस ब्रांड का चुनाव करें, उसके लिए नंबर वन ब्रांड o3+ आता है। अभी तक का प्रोफेशनल ब्रांड o3+ की है, जो आपको 5 टाइम्स ज्यादा ग्लो देता है।
आप जो पार्लर जा करके ब्लीच और फेशियल करवाते हैं, एक डि टेन में होता है जो आपको पार्लर वाला ग्लो घर पर ही देता है। इसके लिए आपको को सही ब्रांड का चुनाव करना उतना ही आवश्यक होता है। Professional O3+ DeTan Pack एक बहुत अच्छा Sun Tan Removal Cream हैं।
वैसे तो बहुत से ब्रांडी detan बना चुके हैं, लेकिन अगर आप एक अच्छा Sun Tan Removal Cream ढूंढ रहे हैं, तो जो क्वालिटी o3+ दे रहा है वह क्वालिटी बाकी के ब्रांड नहीं दे पाते हैं, इसे इस्तेमाल करना बाकी सारे डि टेन पैक के अलावा और भी आसान होता है, और काफी कम समय में यह आपकी त्वचा से टैनिंग को रिमूव कर देता है। इस पैक को मात्र सिर्फ 5 से 10 मिनट ही आपको अपने चेहरे पर रखना होता है और अगर 5 मिनट में भी हटा देते हैं तो यह उतना ही इफेक्ट आपको देता है।
इसे आपको पूरी तरह से सूखने नहीं देना होता है, यह आपके चेहरे पर गिला ही रहेगा तो आपको गीले टावल या फिर पानी से साफ कर लेना है, साफ करते ही आपको इंस्टेंट ग्लो अपनी त्वचा पर देखने को मिल जाएगा।
बात करें इसकी क्वांटिटी की तो 50 ग्राम का पैक आपको 830 रुपीस में मिल जाती है, और अगर आप इसके 200 ग्राम का पैक लेते हैं तो वह आपको 1350 रुपीस में मिल जाती है इस क्रीम के इनग्रेडिएंट्स की बात करें तो, इसमें यूकोलिप्त तेल होता है, और साथ-साथ पुदीना भी होता है यह दोनों इंग्रेडिएंट्स आपका फेस को काफी तरह से क्लीन करता है साथ में इसमें शिया बटर है जो आपकी त्वचा को ऑल स्किन टाइप की तरफ ले जाता है यह तो ऑइली स्किन के लिए पहले से परफेक्ट है लेकिन शिया बटर होने के कारण यह ऑल स्किन टाइप वालों के लिए बेस्ट डी टेन क्रीम बन जाती है।
कीमत (Price) | 292 Rs. |
मात्रा (Quantity) | 12 g |
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) | All type skin and no use for sensitive skin |
अधिक्तम उपयोग (Self life) | 2 years |
Related: Best Herbalife Weight Gain Nutrition | हर्बल लाइफ न्यूट्रिशन से वजन बढ़ाए (2024)
5. Glamveda Glow DeTan Cream | ग्लैमवेदा ग्लो डी टैन क्रीम
Glamveda Glow DeTan Cream उन लोगों के लिए सूटेबल है जिन्हें किसी प्रकार का फेस पैक या फेस मार्क्स स्किन को सूट नहीं करता है। यह ड्राई स्किन वालों के लिए तो सूटेबल है ही, साथ ही इसे ऑइली स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं, और तो और इसे सेंसेटिव स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एलोवेरा के गुडनेस है, साथ ही इसमें कोजिक एसिड (Kojic Acid) है। जो आपके चेहरे के रियल fair tone को निखारने का काम करती है।
बात करें इसके पैकेजिंग की तो यह आपको एक कार्डबोर्ड पैकेज में आता है, और अंदर से यह ट्यूब में क्रीम आती है, क्वांटिटी इसकी 50 gm आपको मिलती है। और जो इस पर MRP प्रिंट दिया होता है वह 299 Rs दिया है काफी अफॉर्डेबल sun Tan Removal Cream है। Sun tan को रिमूव करने के लिए। तो आप इसे भी अपने Sun tan remove करने के लिए एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रहे कोई भी नया प्रोडक्ट अगर आप अपने चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो पहले आपको पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। इससे आपको यह पता चलता है कि आपको यह क्रीम सूट कर रही है या नहीं कर रही है।
कीमत (Price) | 299 Rs. |
मात्रा (Quantity) | 50 g |
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) | All type skin and no use for sensitive skin |
अधिक्तम उपयोग (Self life) | 2 years |
6. Everyuth Natural pure & Light Tan Removal scrub | एवरी एवर यूथ नेचुरल प्योर एंड लाइट टैन रिमूवल स्क्रब
Everyuth Natural pure & Light Tan Removal scrub यह आपका फेस तथा पूरे बॉडी के लिए स्क्रब आ जाती है, अगर आप इसको इस्तेमाल करते हैं तो इसमें आपको कॉफी और चेरी की गुडनेस भी मिल जाती है। यह स्क्रब आपको मात्र 104 रुपए में ही 50 ग्राम की क्वांटिटी में मिल जाती है। इसे आप ऑनलाइन भी परचेस कर सकते हैं या फिर आप किसी भी कॉस्मेटिक स्टोर से भी जाकर इसे ले सकते हैं। यह बड़े आसानी से आपको कहीं भी अवेलेबल मिल जाता है।
जैसा कि आप जानते होंगे चेरी में विटामिन सी के गुडनेस पाई जाती है, जो की स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। उसे चमकदार बनाने का काम करती है, और कॉफी में कुछ ऐसे एजेंट होते हैं, जो आपकी टैनिंग को रिमूव करने में काफी मदद करता है, यह एक स्क्रब है। तो आपको यह क्रीम के साथ स्क्रब भी मिल जाता है, स्क्रब का काम होता है आपका डेट स्किन सेल्स को निकालना और आपके चेहरे की गंदगी को साफ करना, जो कि आपको दोनों ही इस स्क्रब में मिल जाते हैं।
अगर आप किसी trusted brand की तलाश में है, जो काफी बजट फ्रेंडली हो तो इससे अच्छा sun Tan Removal Cream आपको और कोई नहीं मिल सकता है।
कीमत (Price) | 104 Rs. |
मात्रा (Quantity) | 50 g |
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) | All type skin and no use for sensitive skin |
अधिक्तम उपयोग (Self life) | 2 years |
Related: Best Benefits of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम के उपयोग तथा फायदे और नुकसान (2024)
7. Wish care Glowhite DeTan | विश करे ग्लो वाइट डी टैन
Wish care Glowhite DeTan एक बहुत ही अच्छी और नेचुरल क्रीम है जो आपके चेहरे से टैनिंग को रिमूव करती है, और आपको एक दीप ग्लो देता है, अगर आप भी अपने चेहरे पर हमेशा से ब्लीच इस्तेमाल करते आए हैं, तो आपको एक बार detan cream इस्तेमाल जरूर करना चाहिए, और स्पेशली इस वाले क्रीम में जो भी इंग्रेडिएंट्स मिलाए गए हैं, वह एक नेचुरल ब्लीच है जैसे कि इसमें टमाटर का इस्तेमाल किया गया है नींबू का इस्तेमाल किया गया है, शहद का इस्तेमाल किया गया है, और यह तीनों ही एक अच्छा नेचुरल ब्लीच है।
जो आपकी स्किन को ब्राइटेनअप करने का काम करता है। और आपके चेहरे से सारी इंप्योरिटीज को गंदगी को निकाल सकता है।
और इस ब्लीच को इस्तेमाल करने के बाद आपको जरा भी जलन महसूस नहीं होती है, जैसे कि बाकी ब्लीच क्रीम को इस्तेमाल करने के बाद आपको देखने को मिली होगी। क्योंकि उसमें एक्टीवेटर मिलाया गया होता है, और इसमें कोई एक्टीवेटर नहीं मिलाई गई होती है। बल्कि जब आप इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो आपको एक कूलिंग इफेक्ट देता है और इसका स्मेल भी काफी अच्छा है, जो आपको काफी अच्छा और फ्रेश फील कराता है, इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 599 में 100 ग्राम की क्वांटिटी में मिल जाती है। यह क्रीम एक बहुत सही Sun Tan Removal Cream आपके लिए हो सकती है।
कीमत (Price) | 599 Rs. |
मात्रा (Quantity) | 100 g |
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) | All type skin and no use for sensitive skin |
अधिक्तम उपयोग (Self life) | 2 years |
8. M Coffeine Naked and Row coffee Body Scrub | एम कॉफी नेकेड एंड रॉ कॉफी बॉडी स्क्रब
M Coffeine Naked and Row coffee Body Scrub एक स्क्रब पाउडर है, जो कि आप किसी भी चीज में मिलाकर अपने बॉडी को स्क्रब कर सकते हैं। और अपने बॉडी को Detan कर सकते हैं, अगर आपकी बॉडी में धूप में निकलने के कारण पूरी तरह से tan हो चुकी है, तो आप इस स्क्रब को इस्तेमाल करके अपने बॉडी से ट्रेनिंग को हटा सकते हैं। स्क्रब पाउडर को आप अपने फेस वॉश में मिलाकर फेस वॉश भी कर सकते हैं। यह एक तरफ से स्क्रब का भी काम करेगा। और आपके चेहरे के जमी हुई गंदगी को निकालने में मदद करेगा, और आपके टैनिंग को भी हटाएगा। यह एक बहुत ही अच्छा Sun Tan Removal Cream स्क्रब है।
आप इसे शावर जेल में मिला करके अपनी पूरी बॉडी में भी स्क्रब कर सकते हैं। जहां आपको ट्रेनिंग नजर आती है वहां इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने का तरीका बिल्कुल फेस वॉश में मिलाकर के इस्तेमाल करने जैसा ही होगा, आपको इसे हल्के हाथों से अपने पूरे बॉडी में फैलाते हुए इस्तेमाल करना है, ज्यादा जोर से रगड़ने से यह आपकी त्वचा को नुकसान कर सकता है। अगर इसके प्राइस की बात करें, तो या आपको 445 में 100 ग्राम की क्वांटिटी मिल जाती है। जो कि आपको काफी लंबे समय तक चल जाती है, 6 महीने से ज्यादा आप इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
कीमत (Price) | 445 Rs. |
मात्रा (Quantity) | 100 g |
किस प्रकार की त्वचा के लिए (Skin type) | All type skin and no use for sensitive skin |
अधिक्तम उपयोग (Self life) | 2 years |
Sun Tan Removal Cream | सन टैन रिमूवल क्रीम के बारे में लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ,s)
1.धूप से काली त्वचा को गोरा कैसे करें?
Ans. धूप से काली त्वचा को गोरा करने के लिए आपको कई सारे घरेलू नुस्खे भी मिल जाते हैं, परंतु वह सारे नुस्खे आपको जल्दी इफेक्ट नहीं दिखाते हैं। इस परिस्थिति में आप कोई ऐसी क्रीम की तलाश में चलते हैं जो कि आपकी सन डैमेज को जल्द से जल्द रिपेयर कर दे, और आपके sun tan remove कर दे। तो उस स्थिति में आपको कई सारे क्रीम, मैंने इस आर्टिकल के द्वारा बताया है जिससे इस्तेमाल करके आप अपना Sun Tan Remove कर सकते हैं, और अपने धूप से काली त्वचा को गोरा कर सकते हैं। साथ ही यह जानना आप सबका बहुत जरूरी है कि कोई भी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले आपको एक पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए। कि वह प्रोडक्ट आपको सूट करेगी या नहीं करेगी।
2. घर पर तुरंत शरीर से सन टैन कैसे हटाएं?
Ans. घर पर तुरंत शरीर से सन टैन हटाने के लिए आपको डीटैन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। आजकल मार्केट में कई सारे DeTan क्रीम मौजूद हो चुके हैं। उनमें से कौन सा क्रीम आपके लिए सही साबित होगा, उसे अपनी त्वचा को देखते हुए चुन सकते हैं। अगर आपका स्किन टाइप ऑयली है, तो आपको उस हिसाब से ही brand और सन टेन रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। काफी सारे अच्छे और हर्बल ब्रांड भी है, जो आपके Sun Tan ko Remove कर सकते हैं, और आपको गोरी त्वचा दे सकते हैं। जैसे कि बायोटेक, एवर यूथ, o3 प्लस, यह सारे ब्रांड आपको डिटेनिंग में काफी हेल्प करेंगे।
3. धूप का सांवलापन कैसे दूर करें?
Ans. धूप का सांवलापन दूर करने के लिए आप घरेलू नुस्खे इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें आपको चार चम्मच दूध में आधी चम्मच कॉफ़ी और आधी चम्मच हल्दी को मिलाकर उबाल लेना है। और उबाल जाने के बाद उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर के ठंडा होने पर उसे अपने चेहरे पर या उस जगह पर अप्लाई कर सकते हैं। जहां आपको धूप का सांवलापन हो चुका है और उसे 15 से 20 मिनट छोड़ देने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए निकाल लेना है। यह प्रक्रिया आपको हफ्ते में दो बार करनी है, और एक महीने तक करने से आपको विजिबल रिजल्ट मिल जाएगा।
4. क्या हम डे टैन क्रीम रोज इस्तेमाल कर सकते हैं?
Ans. अगर आप डे टैन क्रीम रोज इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको उस क्रीम के बारे में यह जानना जरूरी है, कि उस क्रीम में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज कितनी मिलाई गई है, क्योंकि डेली ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज आपके स्किन के कनेक्ट्स में आने से आपकी त्वचा को नुकसान हो सकती है। अगर आपके डे टैन क्रीम में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज ना के बराबर है, तो आप उस क्रीम को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु डेली इस्तेमाल करने के लिए आप अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें। वह आपको बेहतर बता पाएंगे कि आपको उस क्रीम को रोज इस्तेमाल करना है या फिर नहीं करना।
Conclusion | निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल में हमने Sun Tan Removal Cream के बारे में कई सारे जानकारी हासिल कर ली है। अगर आपने इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ा होगा तो उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से कोई ना कोई मदद जरूर मिली होगी। अगर आप भी अपने Sun Tan को रिमूव करना चाहते हैं, फिलहाल तो गर्मियां बीतने वाली है लेकिन जिस तरह की गर्मी से हम गुजर चुके हैं उस तरह की गर्मी से हमारा स्किन डैमेज काफी हो चुका है, और इस सन डैमेज को रिमूव करने के लिए हम कुछ क्रीम की तलाश में होते हैं।
तो उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल से कोई ना कोई क्रीम जरूर समझ में आई होगी, जिसे आप इस्तेमाल करके अपना Sun Tan Remove कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े
- Best Herbalife Weight Gain Nutrition | हर्बल लाइफ न्यूट्रिशन से वजन बढ़ाए (2024)
- Quick Balo Ko Ghana Kaise Kare | 5+ बालों को मोटा और घना बनाने का अचूक उपाय
- Best Benefits of Golden Pearl Cream | गोल्डन पर्ल क्रीम के उपयोग तथा फायदे और नुकसान (2024)
- Neeri Syrup Uses in Hindi | नीरी सिरप के 5+फायदे और नुकसान तथा उपयोग
- Top 7 Placentrex Gel Uses in Hindi | प्लैसेंट्रेक्स जेल का उपयोग/फायदे और नुकसान (2024)
- Pilex Forte Tablet Uses in Hindi | पाईलेक्स टैबलेट के उपयोग, फायदे तथा नुकसान (2024)
- Benefits of Herbalife Nutrition in Hindi | 5 हर्बलाइफ न्यूट्रिशन के फायदे और नुकसान
- Best Skin Shine Cream Uses in Hindi | स्किन शाइन क्रीम के 5 फायदे और नुकसान
- Uses and Benefit of Indigo Powder |इंडिगो हेयर कलर पाउडर से पाए आकर्षक बाल (2024)
- Best Uses And Benefits of Kokum in Hindi |कोकम खाने के 10 फायदे और उपयोग
- 9+ Best Dry Skin Ke Liye Face Wash in Hindi | रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश
- 6 Best Pimple Ke Liye Best Cream | मुंहासे के लिए बेहतरीन क्रीम
- पतंजलि दिव्य मेदोहर वटी के उपयोग | Patanjali Divya Medohar Vati in Hindi (2024)