जैसा कि आप सब जानते हैं फेस वॉश एक बहुत ही इंपॉर्टेंट प्रक्रिया है हमारे डेली के स्किन केयर रूटीन के लिए। इसीलिए आज स्पेशली हम Oily Skin Ke Liye Face Wash के बारे में बात करेंगे, हमें अपने मन से ही ऐसा वैसा कोई फेस वाश इस्तेमाल नहीं कर लेना चाहिए क्योंकि हमारे त्वचा पर, हमारी स्किन टाइप पर उसका काफी असर पड़ता है हमें अपने स्किन के मुताबिक एक अच्छा सा फेस वॉश हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए।
Oily Skin Ke Liye Face Wash काफी सारे मार्केट में आ चुके हैं, उसी प्रकार कांबिनेशन टाइप स्किन के लिए भी, सेंसेटिव स्किन टाइप के लिए भी और ड्राई टाइप स्किन के लिए भी फेस वॉश मार्केट में अवेलेबल है। हमें बस यह जानने की जरूरत है कि हमारा स्किन टाइप कौन सा है और हमें किस तरह से Face Wash को इस्तेमाल करना है।
कई लोग अपने स्किन टाइप के जानने के बावजूद सही फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और अगर कई लोग सही फेस वॉश का चुनाव कर भी ले, तो उसे इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पाते हैं जिसके कारण उन्हें फेस वॉश का सही बेनिफिट नहीं मिल पाता है। कोई भी क्रीम या फेस वॉश या कोई भी स्किन केयर रूटीन अगर आप सही तरीके से फॉलो नहीं करते हैं तो वह चीज भी आपकी त्वचा पर अच्छा असर नहीं दिखती है, बल्कि अगर आप उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकती है।
इसीलिए किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसकी सही जानकारी जरूर लेना चाहिए, तो आईए देखते हैं Oily Skin Ke Liye Face Wash कौन-कौन से आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Contents
- 1 1. Clean & Clear Foaming Face Wash
- 2 2. JOY Skin Fruits Oil Removal Freshness of Strawberry
- 3 3. Alite Skin Essence Oil Control Gentle Face Wash
- 4 4. Pears Oil Clear Glow Face Wash
- 5 5. POND’S OIL CONTROL Face Wash With Silica Beads
- 6 6. Mamaearth Oil-Free Face Wash
- 7 7. Cetaphil Oily Skin Cleanser
- 8 8. Plum GREEN TEA Pore Cleansing Face Wash
- 9 फेस वाश इस्तेमाल करने का सही तरीका | The Right Way To Use Face Wash
- 10 ऑयली स्किन के लिए फेस वॉश के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’s)
- 11 निष्कर्ष | Conclusion
- 12 इसे भी पढ़ें
1. Clean & Clear Foaming Face Wash
Clean & Clear काफी समय से चला आ रहा है Oily Skin Ke Liye Face है जो की ऑयली स्किन पर काफी अच्छा काम करता है। अगर Oily Skin Ke Liye Face wash के बारे में बात करें जो की पॉकेट फ्रेंडली और आपके पिंपल्स को भी कम कर सके, ऑइली स्किन को भी कम करें और आपकी स्किन को काफी फ्रेश फील करवाए, तो सबसे पहला नाम Clean & Clear foaming face wash का ही आता है।
यह Clean & Clear foaming face wash हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा होकर ही अपडेटेड वर्जन में आते रहते हैं। न्यू इंप्रूवमेंट क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश की बात करें तो वह काफी अच्छे खूबियों के साथ आया है यह क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश पैराबिन और सल्फेट फ्री है।
यह आपके स्किन के Extra Oil को ही निकलता है, क्योंकि अगर आपका चेहरा बिल्कुल ऑयल फ्री हो जाएगा, तो वह और भी ज्यादा तेल प्रोड्यूस करेगा। जिससे आपकी त्वचा और ज्यादा oily महसूस करने लगेगी, इसलिए जो भी एक्स्ट्रा तेल होता है सिर्फ वह इसे ही निकलता है, उसके मात्र 1 से 2 दिन के इस्तेमाल से आपको महसूस होगा कि अगर आपके चेहरे पर एक्टिव पिंपल्स है तो वह साइज में छोटे हो जाएंगे और 15 से 20 दिन तक के इस्तेमाल के बाद वह बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
वैसे यह फेस वॉश क्लेम करता है कि इसके मात्र 7 दिनों के इस्तेमाल से आपके पिंपल्स ठीक हो जाएंगे, यह बिल्कुल ऑयल फ्री जेल फेस वॉश है जो की स्पेशली Oily Skin Ke Liye Face wash बनाई गई है।
इसके प्राइस के बात करें तो मात्र 15 से ₹25 के स्टार्टिंग MRP के साथ आती है जोकि 20 ml की क्वांटिटी आपको मिल जाती है उसका 150 से 300 ml तक का पैक मार्केट में अवेलेबल है। यह ट्रांसपेरेंट बोतल के साथ आता है जो की एक काफी अच्छा फ्लिप लॉक कैप के साथ उपलब्ध है जिसे इस्तेमाल करना और ट्रैवल करना भी काफी आसान हो जाता है, इसकी मात्रा थोड़ी सी मात्रा में इस्तेमाल से हो जाता है।
आपके फेस को अच्छे से क्लीन करने के लिए काफी है यह फेस वॉश आपको किसी भी लोकल स्टोर पर बड़े आसानी से मिल जाएगा। अगर आप चाहे तो इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं ऑनलाइन भी काफी सारे डिस्काउंट के साथ अवेलेबल रहता है।
2. JOY Skin Fruits Oil Removal Freshness of Strawberry
अगर आप फ्रूट फेस वॉश ढूंढ रहे हैं तो Joy से अच्छा ब्रांड आपको नहीं मिल सकता है। JOY skin fruits oil removal freshness of strawberry, Oily Skin Ke Liye Face wash अगर आप भी मिक्स फ्रूट से रिलेटेड कोई फेस वॉश ढूंढ रहे हैं जो की स्पेशली ऑयल स्किन के लिए हो तो, आप इस फेस वॉश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको काफी पॉकेट फ्रेंडली मिल जाती है।
यह face Wash आपको ₹95 में 100 ml की क्वांटिटी में मिल जाती है, इसके पैकेजिंग के बात करें तो जैसे कि बाकी सारे Joy कंपनी के फेस वॉश मार्केट में अवेलेबल है, उसी टाइप की ट्यूब पैकेजिंग में आती है जिसे इस्तेमाल करना और ट्रैवल करना काफी आसान हो जाता है। इसके खुशबू की बात करें तो बिल्कुल हल्की सी स्ट्रॉबेरी की खुशबू आती है, और जैसे कि बाकी सारे Joy के फेस वॉश फ्रूटी फेस वॉश आते हैं, उसी प्रकार के इसकी स्मेल आपको मिल जाती है।
यह एक फोम बेस्ट फेस वॉश है तो यह फोम बनाती है ऐसा नहीं है कि जेल बेस्ट फेस वॉश अच्छे नहीं है पर फोम बेस्ट फेस वॉश इसलिए अच्छे होते हैं क्योंकि यह आपकी एक्सेस तेल को काफी अच्छे से रिमूव कर देते हैं, और Oily Skin Ke Liye Face wash फोम बेस्ड अच्छे होते हैं, जिन लोगों की pore की प्रॉब्लम होती है गंदगी उसमें अंदर तक घुस चुकी होती है और इसकी वजह से तो यह उसे काफी अच्छे से क्लीन करती है।
बात करें इसके सेल्फ लाइफ की तो आपको यह 2 साल की सेल्फ लाइफ मिल जाती है, जो की काफी अच्छी सेल्फ लाइफ मानी जाती है Joy ब्रांड के फेस वॉश से लेकर, लोशन से लेकर मॉइश्चराइजर सभी बहुत ही ज्यादा अच्छी क्वालिटी की आती है, जो की काफी लोगों को पसंद होती है मैं पर्सनली खुद इसके फेस वाश इस्तेमाल कर चुकी हूं और मॉइश्चराइजर तो मैं उनकी हमेशा ही इस्तेमाल करती रहती हूं अगर आप चाहे तो इसे ऑल स्किन टाइप वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं, स्पेशली यह गर्ल्स के लिए आती है टीनएजर्स गर्ल के लिए यह काफी अच्छा PH लेवल मेंटेन करने वाली फेस वॉश है।
3. Alite Skin Essence Oil Control Gentle Face Wash
Alite skin essence Oil Control Gentle Face Wash एक बहुत ही अच्छा ऑयल कंट्रोल फेस वॉश है। अगर आपकी ऑइली स्किन है और Oily Skin Ke Liye Face wash आप चाहते हैं तो आपको Alite का यह फेस वॉश जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। यह तेल को कंट्रोल करने के साथ काफी gentaly आपकी त्वचा को क्लीन करता है, यह एक शॉप फ्री फेस वॉश है जो की बिल्कुल जेल बेस्ट आता है यह आपकी त्वचा को ऑयल फ्री, पिंपल एक्ने फ्री और त्वचा को मुलायम बनता है।
Alite फेस वॉश में एक इंस्टेंट ग्लो देने का फार्मूला ऐड किया है, जिससे इस फेस वॉश को इस्तेमाल करते ही आपकी त्वचा पर एक इंस्टेंट ग्लो आ जाता है, जो कि आपकी त्वचा के एक्स्ट्रा तेल को अच्छे से साफ करके काफी फ्रेश फील करता है। इसमें कुछ ऐसे तत्व मिलाये गए हैं जो की पोर्स को अच्छे से क्लीन करते हैं और उसमें से गंदगी और तेल को बाहर निकलते हैं, जिससे कि आपका एक्ने और पिंपल्स की समस्या काफी कम हो जाती है और ऑयल कंट्रोल में भी काफी मदद मिलती है, आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है जिससे कि आपकी डेथ स्किन निकल जाती है और आपकी त्वचा काफी अच्छे से ग्लो करती है।
यह आपकी त्वचा पर उपस्थित पिंपल्स के साइज को भी कम करता है और उसे इंट्रोड्यूस करता है यह आपकी त्वचा में एक अच्छा एक्सफोलिएशन पैदा करता है जिससे आपकी डेथ स्किन निकल जाती है साथ ही यह आपकी त्वचा पर काफी gentaly काम करता है इसमें किसी प्रकार का कोई ऐसा केमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सके।
बात करें इसकी पैकेजिंग की तो ट्यूब की पैकेजिंग में यह आपको मिल जाती है इसकी सेल्फ लाइफ 2 साल की है इसलिए इसे आप 2 साल तक अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपको ₹100 में 70 g की क्वांटिटी मिल जाती है जो की काफी बजट फ्रेंडली भी है आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं।
Related: ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन | Oily Skin Ke Liye Sunscreen In Hindi (2025)
4. Pears Oil Clear Glow Face Wash
Pears Oil Clear Glow Face Wash pure लेमन फ्लावर एक्सट्रैक्ट के साथ आती है। यह Pears के रेंज का Oily Skin Ke Liye Face Wash है जो की एक बहुत ही मोस्ट वांटेड फेस वॉश मार्केट में बन चुका है। Pears के काफी सारे रेंज मार्केट में अवेलेबल है शॉप तथा फेस वॉश के रूप में है जिसमें से फेस वॉश में Pears Oil Clear Glow Face Wash काफी प्रचलन प्रोडक्ट बन चुका है।
ऑइली स्किन वालों के लिए अगर आपकी कोई और स्किन टाइप है जैसे की ड्राई, कांबिनेशन या फिर सेंसिटिव तो इसके और भी कई सारे अलग-अलग रेंज है अलग-अलग स्किन टाइप के लिए तो आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार फेस वॉश को खरीद सकते हैं, यहफेस वॉश स्पेशली ऑइली स्किन वालों के लिए है।
बात करें उसकी कीमत की तो यह ₹150 की MRP के साथ 60 ग्राम की क्वांटिटी में आपको मिल जाती है, जो की इसको काफी पॉकेट फ्रेंडली प्रोडक्ट बनता है। सेल्फ लाइफ किसकी आपको 3 साल की मिल जाती है जो की काफी अच्छी सेल्फ लाइफ है, बल्कि बहुत अच्छी सेल्फ लाइफ मानी जाती है। 3 साल तक आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे तो यह 3 साल तक चलेगी नहीं काफी अच्छी जेल बेस्ड फार्मिंग फेस वॉश है, जो की इस्तेमाल करने पर आपको काफी फ्रेश फील करवाती है। यह फेस वॉश आपको ऑनलाइन मिल जाएगा, ऑफलाइन भी मिल जाएगा, मेडिकल स्टोर, ग्रॉसरी स्टोर या फिर किसी भी कॉस्मेटिक स्टोर पर भी आपको मिल जाएगा।
बात करें इसके पैकेजिंग की तो यह ट्यूब की पैकेजिंग में आती है जैसे कि बाकी सारे फेस वॉश मिलते हैं बिल्कुल वैसे ही फ्लिप लोक के साथ ही मिल जाती है जो की काफी अच्छी लॉक है जिस प्रोडक्ट बाहर नहीं आता है आप इसे लेकर ट्रैवल भी कर सकते हैं, उसकी खुशबू काफी रिफ्रेशिंग लेमन टाइप की है, जो कि आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी, बिल्कुल जेल बेस्ट कंसिस्टेंसी के साथ आती है यह परबीन फ्री, प्रोडक्ट है वैसे इसमें काफी सारे केमिकल मिक्स किए गए हैं, इसमें सोडियम भी आपको मिल जाता है लेकिन इसमें पैराबिन नहीं है।
यह प्रोडक्ट क्लेम करता है कि अगर आप इसे दिन में दो बार इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको काफी अच्छा रिजल्ट देता है। आपकी स्किन के नेचुरल ग्लो को निखारता है साथ ही teenager में जो भी एक्सेस तेल की प्रॉब्लम होती है यह उसे भी खत्म करता है यह Oily Skin Ke Liye Face Wash अच्छा है।
5. POND’S OIL CONTROL Face Wash With Silica Beads
POND’S OIL CONTROL Face Wash With Silica Beads काफी पुराना और इफेक्टिव फेस वॉश है, ऑइली स्किन वालों के लिए। अगर आप Oily Skin Ke Liye Face Wash ढूंढ रहे हैं तो आप इस पॉन्ड्स के प्रोडक्ट को बिल्कुल भी नहीं भूल सकते हैं, यह फेस वॉश आता है सिलिका बीड के साथ जो कि आपका फेस को एक्सफोलिएट करने के साथ काफी अच्छे से क्लीन करता है, और साथ में एक ग्लोइंग इफेक्ट भी देता है।
बात करें इसके क्लेम की तो यह क्लेम करता है कि इस से फेस वॉश करने के बाद आपको बिल्कुल ऑयल फ्री फेस मिलता है, जो की सही बात है जब आप इस फेस वॉश से फेस को वॉश करते हैं तो आपको बिल्कुल फ्रेश फील होता है और इसमें दिए गए बिट आपकी स्किन को काफी अच्छे से येक्सफोलिएट करने के साथ फ्रेश फील करती है। साथ ही आपकी त्वचा को एक ग्लोइंग इफेक्ट के साथ फ्रेश फील करती है।
बात करें पैकेजिंग की तो बाकी पॉइंट्स के प्रोडक्ट की तरह ट्यूब की पैकेजिंग में आती है, जो की लाइट क्रीम कलर की नजर आती है इसके जेल बेस्ट टेक्सचर के कारण। ऐसे यह ट्रांसपेरेंट ट्यूब में आती है, साथ में आपको मिल जाता है फ्लिप टॉप लॉक जो की इस्तेमाल करने में काफी आसान होता है, इससे बड़ी आसानी से कहीं भी कॉलेज या ऑफिस ले जा सकते हैं। यह पूरी तरह से ट्रैवल फ्रेंडली है जेल बेस्ट फेस वॉश आपके एक्सट्रीमली ऑइली स्किन को काफी लाइट फील करवाती है, इससे एक वाश के बाद आपकी त्वचा आपका चेहरा बिल्कुल ऑयल फ्री नजर आने लगता है, यह आपकी त्वचा को बिल्कुल भी ड्राई नहीं करता है।
इसमें जो Silica Beads इस्तेमाल किए गए हैं वह आपके एक्सेस तेल के साथ ही अगर आपको शिबम की प्रॉब्लम है तो वह उसे भी साफ करता है। यह आपके फेस को काफी फ्रेश और लाइट फील करता है इसे ड्राई स्किन वाले बिल्कुल भी ना इस्तेमाल करें।
इसमें मेंशन किया गया है कि यह नॉर्मल तो ऑइली स्किन वालों के लिए स्पेशली बनाई गई है, लेकिन अगर आप केमिकल फ्री फेस वॉश ढूंढ रहे हैं तो यह फेस वॉश आपके लिए नहीं है, इसमें परबीन भी है SLS एसिड भी है तो अगर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं है इन केमिकल से तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं नहीं तो आपको यह फेस वाश इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। प्राइस की बात करें तो 129 रुपए में आपको या 120 ml की क्वांटिटी मिल जाती है।
Related: 9+ Best Dry Skin Ke Liye Face Wash in Hindi | रूखी त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश
6. Mamaearth Oil-Free Face Wash
Mamaearth Oil-Free Face Wash यह फेस वॉश ममएआर्थ ब्रांड का न्यूली लॉन्च Oily Skin Ke Liye Face Wash डिजाइन की गई है यह जेल बेस्ट से काफी अच्छा झाग क्रिएट करती है इसलिए ऑइली स्किन वालों के लिए काफी इफेक्टिव है जो भी एक्सेस तेल त्वचा पे होती हैं यह उसे अच्छे से रिमूव कर देती है, यह क्लेम करता है कि यह आपकी स्किन को एक्स्पोलिएट करने के साथ उसमें जमी गंदगी और तेल को बाहर निकाल सकता है।
क्योंकि इसमें एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि तेल को निकालने में काफी इफेक्टिव साबित होता है एवं एप्पल साइडर विनेगर किसी भी प्रोडक्ट में हो वह आपकी ऑयल को भी कंट्रोल करता है, यह पैराबीन और सल्फेट फ्री फेस वॉश है तो आप इसे निश्चित होकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसे कि हम जानते हैं mamaearth के सारे प्रोडक्ट डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड होते हैं उसके कारण किसी प्रकार से यह आपकी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाएगी। बात करें इसके पैकेजिंग की तो ट्यूब पैकेजिंग में फ्लिप टॉप कैप के साथ आपको मिल जाता है जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान हो जाता है और यह ट्रैवल फ्रेंडली भी बन जाता है।
बात करें इसकी स्मेल की तो यह काफी फ्रूटी टाइप की स्मेल है जो काफी अच्छी लगती है। Main इंग्रेडिएंट्स इसका एप्पल साइडर विनेगर और ग्लिसरीन तथा नाइसनीमाइट है यह आपके एक्ने प्रोन स्किन को भी कम करता है। एक्टिव पिंपल्स को कम करने में काफी अच्छा साबित होता है नाइससिनेमाइट एक्टिव पिंपल्स को कम करता है और उसे आराम देता है और उसके सूजन को भी कम करता है।
यह फेस वॉश मात्र 250 रुपए में 100 ml की क्वांटिटी में आपको मिल जाती है, यह स्पेशलि टीनएजर्स के लिए काफी अच्छा फेस वॉश है अगर आपको एक्सेस तेल की प्रॉब्लम है शिबम की समस्या है तो यह उसे ठीक कर देती है, अगर आपकी एक्स्ट्रा ऑयली स्किन है तो यह आपके लिए बेहतर फेस को साबित हो सकता है क्योंकि मामाअर्थ के ब्रांड ने यह स्पेशली Oily Skin Ke Liye Face Wash बनाया है।
बाकी के इनग्रेडिएंट्स प्रोडक्ट के पीछे मेंशन की गई है तो आप इसे खरीदने टाइम भी चेक कर सकते हैं। आप उसे ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो यह आपको 220 या फिर 230 के आसपास मिल जाती है।
7. Cetaphil Oily Skin Cleanser
Cetaphil Oily Skin Cleanser एक बहुत ही अच्छा क्लींजर है, आप ईसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इसे मेकअप रिमूवल की तरह या फिर क्लींजर तरह या फिर एक अच्छा सा मसाज लेकर भी इस वाइफ ऑफ कर सकते हैं। अगर आप इसे ट्रैवल करते टाइम इस्तेमाल करते हैं तो भी यह आपके लिए काफी ट्रैवल फ्रेंडली प्रोडक्ट बन जाता है, जैसे कि आप सब जानते हैं Cetaphil एक डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड ब्रांड है जो की स्पेशली एक्ने प्रोन स्किन टाइप तथा सेंसेटिव स्किन वालों के लिए सूटेबल है।
यह Cetaphil Oily Skin Cleanser स्पेशली Oily Skin Ke Liye Face Wash की तरह बनाया गया है अगर आपको बहुत ज्यादा शिबम की प्रॉब्लम है तो भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं यह ऑइली टू कांबिनेशन या सेंसिटिव स्किन के लिए काफी अच्छा है।
ईसके इंग्रेडिएंट्स की बात करें तो इसमें B2 with एनीमाइड तथा B5 की पेंतीनोल है, दोनों इंग्रेडिएंट्स आपके एक्ने प्रोन स्किन को सही करती हैं साथ ही आपकी स्किन को ब्राइटेंअप करने में हेल्प करती है, यह आपकी एक्टिव एक्ने के साइज को भी रिड्यूस करती है पिगमेंटेशन को कम करती है और थोड़े बहुत मेकअप को भी रिमूव करती है।
इसकी प्राइस की बात करें तो आप इसका ट्रायल पैक जो की 25 ml का है आप इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन जो इसका रियल पैकेजिंग है वह 125 ml के क्वांटिटी में 545 में आपको मिल जाएगी। प्रोडक्ट के पीछे इसके सारे इनग्रेडिएंट्स लिस्ट आपको देखने को मिल जाएंगे, आप चाहे तो इसे ऑफलाइन स्टोर से परचेस कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन परचेस कर सकते हैं।
पैकेजिंग के बात करें तो जो भी cetaphil के क्लींजर आते हैं बिल्कुल वही पैकेजिंग आपको मिल जाती है, इस प्रोडक्ट में SLS मिलाया गया है तो अगर आपको सेंसेटिव स्किन की प्रॉब्लम है तो आप इसे स्किप कर सकते हैं बाकी आप इसे परचेस कर सकते हैं।
8. Plum GREEN TEA Pore Cleansing Face Wash
Plum GREEN TEA pore cleansing face wash एक्ने पिंपल्स प्रोन स्किन टाइप के लिए काफी बेस्ट फेस वॉश साबित हुआ है। यह स्पेशली एक्सट्रीम Oily Skin Ke Liye Face Wash है जिससे अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आपकी त्वचा से एक्सेस तेल को निकालने के साथ-साथ यह आपके एक्ने और पिंपल्स को भी कम करता है।
उसके साइज को रिड्यूस करता है तथा सूजन को भी कम करता है पैकेजिंग की बात करें तो जैसे कि बाकी सारे फेस वॉश ट्यूब पैकेजिंग में आते हैं फ्लिप टॉप लॉक के साथ इस तरह से आपको मिल जाता है इसकी कीमत की बात करें तो 199 रुपए में आपको यह 50 ml की क्वांटिटी के साथ मिल जाता है जो की काफी अफॉर्डेबल प्राइस है।
इसमें main इंग्रेडिएंट्स ग्रीन टी है ग्लाइकोलिक एसिड है जो की पिंपल्स से फाइट करने में हेल्प करता है। यह पूरी तरह से वैगन है तो टेंशन फ्री होकर इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा नहीं कि इस फेस वॉश में केमिकल्स नहीं है पूरी तरह से केमिकल फ्री है ऐसा बिल्कुल नहीं है। लेकिन इसमें हार्मफुल केमिकल्स नहीं है।
इस फेस वॉश में प्रबीन नहीं है, पैराफिन नहीं है, सल्फेट नहीं है, SLS नहीं है वैसे यह फेस वॉश क्लेम करता है कि यह सभी स्किन टाइप के लिए है लेकिन मुझे लगता है कि यह फेस वॉश ड्राई स्किन वालों के लिए नहीं है, क्योंकि यह एक्सेस तेल को बाहर निकलने में हेल्प करता है और ड्राई स्किन वालों की जो भी नेचुरल ऑयल है अगर यह उसे भी निकाल दे, तो उनकी त्वचा और ड्राई हो सकती है अगर आपके पिंपल और एक्ने एक्टिव स्किन है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें ग्रीन टी है जो की एक्टिव पिंपल्स से फाइट करता है।
इसमें जो की इंग्रेडिएंट्स है वह है ग्लाइकोलिक एसिड जो की सन डैमेज को रिकवर करता है आपके डेथ स्किन को रिवाइव करता है इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती है, एक्ने पिंपल से आपको प्रीवेंट करता है साथ ही पिंपल्स के दाग, धब्बे, पिगमेंटेशन को भी खत्म करता है। यह फेस वॉश पूरी तरह से झाग क्रिएट नहीं करता है, बिल्कुल जेल टेक्सचर में आपको यह मिल जाता है। शायद इसीलिए जो स्किन टाइप के लिए सूटेबल है, इसे इस्तेमाल करने में काफी जेंटल फील होता है इस जेल में छोटे-छोटे बीड है जो कि आपकी स्किन को अच्छे से एक्स्पोलिएट करने में मदद करता है।
Related: Best 5+ Gora Hone Wala Sabun | गोरा होने वाला साबुन के फायदे तथा नुकसान
फेस वाश इस्तेमाल करने का सही तरीका | The Right Way To Use Face Wash
जैसा कि आप लोगों ने ऊपर पढ़ा होगा कि किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का एक सही तरीका होता है। उसी प्रकार से फेस वॉश को भी इस्तेमाल करने का एक तरीका होना चाहिए, जिससे आपकी त्वचा को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिले और किसी प्रकार का डैमेज ना हो, तो आईए जानते हैं step by step आपको किस तरह से ऑयली स्किन के लिए फेस वॉश करना चाहिए।
1. Step – जब भी आप किसी भी टाइप के स्किन के लिए फेस वॉश करने जा रहे हो, तो पहला स्टेप यही होता है कि फेस वॉश अपने चेहरे पर लगाने से पहले आप अपने त्वचा को अच्छे से भीगा ले, यानी की अपने चेहरे को एक से दो बार पानी से धो ले और तभी उस पर फेस वॉश अप्लाई करें, कभी भी सुखे चेहरे पर डायरेक्ट फेस वॉश ना लगाए, यह आपकी त्वचा के सेल्स को डैमेज कर सकते हैं।
2. Step – जब आपका फेस अच्छे से भीगा हो और आप फेस वॉश अप्लाई करने जा रहे हो, तब इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको बिल्कुल थोड़ी सी मात्रा में फेस वॉश को अपने हाथ पर लेना है, कभी भी ज्यादा मात्रा में फेस वॉश का इस्तेमाल न करें। ध्यान दें कि फेस वॉश बस इतना हो जिससे दोनों हथेलियां से झाग बनने के बाद वह आपके पूरे फेस पर स्प्रेड हो सके, अधिक मात्रा में फेस वाश इस्तेमाल करना भी आपकी स्किन को ड्राई कर सकता है। चाहे वह ऑइली स्किन हो या फिर ड्राई या फिर कांबिनेशन स्किन हो।
3. Step – हथेली पर फेस वॉश लेकर पहले दोनों हाथों से उसे जाग बनाएं, जब जाग अच्छे से बन जाए तब अपने चेहरे पर हल्के हाथों से कम से कम 30 सेकंड और ज्यादा से ज्यादा 1 मिनट तक मसाज करें। फेस वॉश को चेहरे पर लगे रहने दे और फिर पानी से धो ले, ऐसा करने से ऑयली स्किन तथा ड्राई स्किन दोनों टाइप के स्किन को काफी बेनिफिट मिलता है, जो भी वह फेस वाश इस्तेमाल करते हैं और किसी प्रकार का नुकसान चेहरे को नहीं होता है।
4. Step – फेस को धोने के बाद कभी भी चेहरे को सुखाने के लिए कपड़े से रगड़ रगड़ कर चेहरे को न पोछे, इससे भी आपकी त्वचा के सेल्स टूट सकते हैं ब्रेक हो सकते हैं क्योंकि उस समय आपकी त्वचा मुलायम होती है भीगी हुई होती है। इसके लिए वह जल्दी ब्रेकडाउन हो सकती हैं आपको हमेशा अपने स्किन को सॉफ्ट कपड़े की मदद से हल्के हाथों से सुखाना चाहिए।
5. Step – फेस वॉश करने के बाद जब आप अपने चेहरे को सूखा ले, तब तुरंत ही उसकी जरूरत के हिसाब से मॉइश्चराइजर या फिर सीरम लगाए। आप चाहे तो टोनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर टोनर ऐसे होने चाहिए, जो आपके ऑइली स्किन के तेल को बैलेंस करती हो। उसे कम करती हो। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो तुरंत मॉइश्चराइजर लगाए अगर ऑइली स्किन है तो फेस वॉश के बाद टोनर या सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑयली स्किन के लिए फेस वॉश के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’s)
1. ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा होता है?
Ans. ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश अगर आपका फेस बहुत ज्यादा ऑयली है और सेंसिटिव नहीं है तो आपको क्लीन एंड क्लियर फेस वाश इस्तेमाल करना चाहिए। क्क्लीन एंड क्लियर एक काफी अच्छा फेस वॉश है ऑयल स्किन वालों के लिए। यह आपकी त्वचा से काफी ज्यादा तेल को चुंबक की तरह बाहर निकाल देता है, और आपकी त्वचा काफी ड्राई और लाइट फील करती है।
यह सिर्फ ऑइली स्किन वालों के लिए ही अच्छा है ड्राई स्किन वालों के लिए क्लीन एंड क्लियर काफी खराब साबित हो सकता है। वैसे ऑइली स्किन के लिए फेस वॉश और भी मैने इस लिस्ट में बताएं हैं जैसे की पॉन्ड्स ऑयल कंट्रोल फेस वॉश, पर्स ऑयल कंट्रोल फेस वॉश, प्लम ग्रीन टी फेस वॉश आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं।
2. तैलीय त्वचा के लिए कौन सा एसिड फेस वाश सबसे अच्छा है?
Ans. तैलीय त्वचा के लिए सैलिसिलिक एसिड फेस वॉश काफी अच्छा होता है, सैलिसिलिक एसिड का काम आपकी एक्स्ट्रा तेल को निकालने के साथ उसे तेल की वजह से होने वाले एक्ने पिंपल्स के कीटाणु को मारना है। अगर आपकी त्वचा पर काफी ज्यादा एक्ने पिंपल्स हो रखे हैं तो आपको सैलिसिलिक एसिड युक्त फेस वॉश तथा सीरम इस्तेमाल करना चाहिए।
3. बिना केमिकल वाला फेस वॉश कौन सा है?
Ans. वैसे तो मार्केट में बहुत कम बिना केमिकल वाले फेस वॉश आते हैं लेकिन आज के तौर पर अगर आप किसी ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जो बिल्कुल केमिकल मिक्सड ना किया गया हो और वह सेंसेटिव स्किन वालों के लिए हो, क्योंकि बिना केमिकल वाले फेस वॉश स्पेशली सेंसेटिव स्किन वालों के लिए ही बनाए जाते हैं। तो सबसे पहला नाम सिंपल का आता है सिंपल ब्रांड का रिफ्रेशिंग फेस वॉश 100% शॉप फ्री आप इस्तेमाल कर सकते हैं। उसमें किसी प्रकार का अल्कोहल पैराबीन आर्टिफिशियल कलर या खुशबू के मिनरल ऑइल्स इस्तेमाल नहीं किए गए हैं, लेकिन अगर आप पूरी तरह से किसी हर्बल फेस वॉश का चुनाव करना चाहते हैं तो आपको बायोटिक के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना चाहिए।
निष्कर्ष | Conclusion
आपने पढ़ा होगा आज के इस लेख में हमने ऑइली स्किन के लिए फेस वॉश के बारे में बात की है, और आप लोगों ने पढ़ा है मैंने अपने रिसर्च के अनुसार कुछ फेस वॉश निकाल कर लाएं हैं। जो की ऑइली स्किन के लिए फेस वॉश स्पेशली बनाए गए हैं जो आपके स्किन के एक्सेस ऑयल को निकालने के साथ तेल को कंट्रोल करता है एक्ने पिंपल्स को प्रीवेंट करता है। आप भी अगर ऑइली स्किन टाइप वाले हैं तो इनमें से किसी एक फेस वॉश का चुनाव कर, आप इस्तेमाल करके मुझे फीडबैक दे सकते हैं कि वह आपकी त्वचा पर कैसा काम किया है।
यह सारी जानकारी इस लेख में जो दी गई है इंटरनेट के माध्यम से ली गई है। मैंने इसमें कुछ भी अपनी तरफ से नहीं जोड़ा है अगर आप लोगों को यह लेख पसंद आया है आपके कुछ काम का है तो इसे और भी अपने मित्रों के साथ साझा कर सकते हैं और मुझे फीडबैक दे सकते हैं। धन्यवाद!