Dandruff Ko Kaise Hataye | 5+ घरेलू उपाय से रूसी को कैसे हटाए

इस लेख में Dandruff Ko Kaise Hataye के बारे में जानकारी लेने वाले हैं 50% लोगों के समस्या यह डैंड्रफ होती है, जिसमें से कई लोगों की डैंड्रफ होने के कारण उनके सेल्फ में फंगस का बढ़ना हो सकता है लेकिन कैसे जाने कि आपका स्कैल्प में होने वाला डैंड्रफ फंगस के वजह से है या फिर ड्राई स्किन या फिर सर्दियों के कारण है।

इसलिए आप सभी को यह जानने को मिलेगा, की हमेशा के लिए Dandruff Ko Kaise Hataye साथ ही डैंड्रफ के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में भी जानेंगे। अगर डेंड्रफ की समस्या आपको सिर्फ सर्दियां शुरू होते ही हो जाते हैं तो इसका इलाज आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं, परंतु अगर आपको पूरे साल डेंड्रफ की समस्या बनी रहती है तो उसके लिए आपको कोई अच्छा ट्रीटमेंट लेना चाहिए, इन सभी चीजों के बारे में आपके यहां जनने को मिलेगा।

डैंड्रफ क्या होता है | What is Dandruff 

Dandruff एक बहुत ही आम और नॉर्मल चीज होती है जो की सबसे ज्यादा सर्दियों के मौसम में देखी जाती है, और अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Dandruff Ko Kaise Hataye तो, यह हर 10 में से 5 इंसान को बड़े आसानी से देखी जा सकती है। कई बार इस Dandruff के कारण आपको कई खतरनाक परिणाम देखने को मिल जाते हैं तो कई बार यह निम्न स्तर पर ही ठीक हो जाती है, डैंड्रफ अर्थात बालों में होने वाली रूसी यह चीज आपके बालों की जड़ों की स्किन अर्थात त्वचा के निकलने से होती है।

बालों की जड़ों में काफी ज्यादा रूखापन या ड्राइनेस देखे जाने के कारण यह डेंड्रफ की समस्या हो सकती है, कई बार यह डैंड्रफ फंगल इन्फेक्शन का रूप ले लेती है जिसमें आपको अधिक से अधिक खुजली त्वचा में लालपन और जलन जैसे समस्याएं नजर आने लगती है, और यह आपको दर्शाती हैं कि आपको एक अच्छे इलाज की जरूरत है जो कि आपका डेंड्रफ की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर सके।

कभी-कभी समान रूप से आपके बालों की जड़ों में खुजली महसूस होती है और जब आप वहां पर अपने नाखूनों की मदद से खुजली कर देते हैं, तो आप देखते होंगे कि वहां की स्किन पील होकर अर्थात निकलना शुरू हो जाती है, जो की Dandruff की तरह नजर आती है डैंड्रफ होने के कारण वहां पर एक विशेष प्रकार का फंगल पाया जाता है जिसका नाम है मेलासीसीया है, यह फंगल अधिक डैंड्रफ वाले लोगों की स्कैल्प में पाया जाता है, यह एक ऐसा फंगस है जो की आपके स्कैल्प से निकलने वाले तेल सिरम्स को ऑब्जर्व करके खुद ग्रो होता है इससे जुड़ी जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जाएंगे।

डेंड्रफ क्यों होता है | Why Does Dandruff Happen

डैंड्रफ होने का कोई एक मुख्य कारण अभी तक सामने नहीं आया है कि यह सिर्फ इसी समस्या के कारण आपके बालों की जड़ों में होती है, बल्कि कई ऐसे कारण हैं इसके वजह से आपको डेंड्रफ की समस्या हो सकती है। अगर आपको सिर्फ सर्दियों के मौसम में डेंड्रफ की समस्या होती है, तो यह कोई घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि आप अपने बालों और स्कैल्प का विशेष ध्यान रखते हुए इस डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। 

लेकिन अगर आपको पूरे साल डेंड्रफ की समस्या बनी रहती है और आपके बालों की जड़ों में हमेशा खुजली महसूस होती है, जलन होती है चमड़ी छिल जाती है और साथ में चमड़ी लाल नजर आता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको अपनी डैंड्रफ को खत्म करने के लिए कोई उपाय करना होगा, या फिर इसका विशेष इलाज करवाना चाहिए। 

कई बार डैंड्रफ होने के जेनेटिक कारण भी हो सकते हैं, कि आपके परिवार में कई लोगों को डेंड्रफ की समस्या होती है, इसलिए आपको भी डेंड्रफ की समस्या हो रही है और कई बार फंगल इन्फेक्शन के कारण भी हो सकता है। फंगल इन्फेक्शन जो की स्पेशली बालों की जड़ों में पाया जाता है और जिसका नाम मलसीसिया फंगल है, यह आपके बालों की जड़ों में काफी तेजी से फैलता है क्योंकि यह आपके स्कैल्प में से निकलने वाले विशेष प्रकार के ऑयल सिरम का अब्जॉर्प्शन करके ग्रो होता है और यह आपके स्कैल्प के तेल को बिल्कुल खत्म कर देता है, जिससे वहां की त्वचा काफी रुखी और खुजली वाली बन जाती है। 

विशेष तौर पर यही कारण के वजह से डैंड्रफ देखा गया है और अगर हम बात करें कि डेंड्रफ की समस्या कब बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, तो मैं आपको बता दूं कि जब टेंपरेचर काफी कम होता है या फिर इम्यूनिटी कम हो जाती है या फिर किसी ज्यादा स्ट्रेस के कारण आपके बालों की जड़ों में तेल प्रोड्यूस अधिक मात्रा में होने के कारण या फिर बाहर का पॉल्यूशन जब आपके स्कैल्प में चिपक कर इरिटेशन पैदा करता है तो इन सभी समस्याओं से भी आपके डेंड्रफ की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है और आप सोचने लग जाते हैं की इस Dandruff Ko Kaise Hataye 

डैंड्रफ होने के नुकसान | Side Effects of Dandruff 

वैसे तो डेंड्रफ की समस्या अपने आप में एक भारी समस्या है, तो इसके नुकसान तो आपको देखने को मिलेंगे ही डेंड्रफ की समस्या होने से आपके बालों का जड़ काफी ज्यादा इरिटेटिंग होने लग जाता है, साथ ही डैंड्रफ होने की समस्या से आपके बाल कमजोर हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। आपके बालों में हमेशा रूखापन महसूस होते रहता है आपकी बालों की हेल्थ खराब हो सकती है।

डैंड्रफ अपने आप में ही एक नुकसान है तो आप इसको ठीक करने के लिए कोई ना कोई ट्रीटमेंट करवा सकते हैं जो कि आपका Dandruff Ko control करके रख सकता है क्योंकि डैंड्रफ को हमेशा के लिए ठीक नहीं किया जा सकता, और हमेशा के लिए इसलिए नहीं इसे ठीक किया जा सकता, क्योंकि पहली चीज कि यह तो जेनेटिकली डिपेंडेंट होती है और दूसरी की अगर आपकी त्वचा ही उस टाइप की है जिसमें डैंड्रफ पनप रहा है। 

तो आप अपनी त्वचा को कैसे हटा सकते हैं आप डैंड्रफ को ठीक करने के लिए शैंपू, लोशन सीरम, दवाइयां इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं इन सभी चीजों का इस्तेमाल करके डैंड्रफ को हटाया जा सकता है।

Dandruff Ko Kaise Hataye
Dandruff Ko Kaise Hataye

डैंड्रफ को कैसे हटाए | How To Remove Dandruff

अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि Dandruff Ko Kaise Hatay और इसे हमेशा के लिए कैसे ठीक करें, तो मैं आपको अभी एक बात बता दूं कि डैंड्रफ को हमेशा के लिए ठीक नहीं किया जा सकता है। हां आप इसे ट्रीट कर सकते हैं इसका इलाज कर सकते हैं, जिसकी वजह से यह आपको ज्यादा परेशान नहीं करेंगे और आपके बालों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, जिसके लिए आपको सबसे पहले एक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास जाना होगा और उनसे यह जानकारी लेनी होगी कि क्या यह वास्तव में एक नॉर्मल डैंड्रफ है, या फिर कोई फंगल इन्फेक्शन, सोरायसिस या फिर कोई स्किन डिजीज है और तब जाकर आपको इसका प्रॉपर ट्रीटमेंट करना होगा। 

अगर जांच करने के बाद डॉक्टर आपको बताते हैं कि यह एक नॉर्मल डैंड्रफ है जो कि सिर्फ आपको हल्की-फुल्की स्कैल्प निकलती हुई नजर आ सकती है स्किल निकलती हुई नजर आ सकती है मतलब सिर्फ आपके छोटे-छोटे टुकड़ों में रूसी नजर आती है तो आप इसे डॉक्टर द्वारा दिए गए एंटी डैंड्रफ शैंपू की मदद से भी ठीक कर सकते हैं

लेकिन अगर आपको यह समस्या काफी ज्यादा है जैसे कि आपको बहुत ज्यादा खुजली भी महसूस होती है बालों की जड़ों में और आपकी सर की चमड़ी भी लाल हो गई है और जो स्केल्स निकलते हैं वह भी काफी मोटे और चिपचिपी या फिर आपकी त्वचा के साथ चिपकी हुई है, आपको इरिटेट कर रही है तो इस समस्या में भी डॉक्टर आपको थोड़ी कड़ी दवाई देकर के ठीक कर देते हैं। 

अगर आपको इन दवाइयां से भी राहत नहीं मिलती है तब डॉक्टर आपको स्कैल्प में लगाने के लिए लोशन देते हैं जो की केटोकानाजो लाइसेंस के शैंपू होते हैं और इस शैंपू के साथ में और भी कई प्रकार के केमिकल युक्त शैंपू आपको दिए जाते हैं जो की अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग प्रकार के दी जाती है कुल मिलाकर आपको दवाइयां और दवाई युक्त शैंपू और लोशन की मदद से ठीक किया जा सकता है जिससे आपकी यह समस्या काफी हद तक कम हो जाती है और कंट्रोल हो जाती है।

डैंड्रफ को ठीक करने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Cure Dandruff

अगर आप सोच रहे हैं की अपने Dandruff Ko Kaise Hatay तो मैं आपको बता दूं की वैसे तो कहां जाता है कि डैंड्रफ को ठीक करने की कोई भी इलाज नहीं है लेकिन अगर आपको मात्र सर्दियों में हल्की-फुल्की रूसी की समस्या हो जाती है, जैसे की सफेद-सफेद आपके कपड़ो या बालों पर नजर आता है जिसे व्हाइट फ्लेक्स (White Flex) भी कहा जाता है।

अगर इस तरह से रूसी की समस्या आपको है और आपके बालों में हल्की-फुल्की खुजलाहट, वह भी ना के बराबर रहती है तो आप कुछ घरेलू उपाय करके भी इस डैंड्रफ को कम कर सकते हैं और अपने लाइफस्टाइल अच्छे से एंजॉय कर सकते हैं तो आईए जानते हैं और कौन-कौन से घरेलू उपाय हैं जिसका इस्तेमाल करके आप डैंड्रफ को हटा सकते हैं।

  1. अगर आपके बालों में हल्की-फुल्की डेंड्रफ की समस्या है तो आपको मात्र थोड़ा सा नारियल का तेल, थोड़े से कपूर और नींबू का रस मिलाकर के अपने बालों के जड़ों में हफ्ते में तीन बार लगाना है ऐसे लगाने के बाद आप एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें और इसके बाद किसी अच्छे एंटी डैंड्रफ शैंपू की मदद से अपने बालों को धो ले। मात्र दो से तीन हफ्ते में आपको महसूस होगा कि आपका Dandruff Ko Kaise Hatay की समस्या दूर हो गई है।
  1. अगर आपके बालों में डेंड्रफ की समस्या के साथ बहुत ज्यादा खुजली, लालपन बना रहता है और आपको महसूस हो रहा है कि आपको किसी प्रकार का फंगल इन्फेक्शन भी बालों की जड़ों में हो रखा है तो आपको थोड़ा सा नारियल का तेल लेना है और एक सुहाग नाम से कोई भस्म आती है पहले यह लेनी है, नीम के पत्तों का रस लेना है और नींबू का रस लेना है, इन सभी को आपस में मिलाकर मात्र हफ्ते में तीन बार लगा ले, मात्र तीन बार लगा ले और बालों को धो ले। जब भी आप बाल धोने जा रहे हो तभी आप इसे लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दे और अपने बालों को अच्छे से धो ले, मात्र तीन से चार बार के इस्तेमाल में आपकी डेंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी।
  1. अगर आपके बाल काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं रुख पन हो गया है काफी ज्यादा झड़ रहे हैं गाने नहीं है और डेंड्रफ की समस्या बनी रहती है तो आप मेथी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं 2 चम्मच मेंथी को रात भर आप पानी में भिगोकर रख दे और सुबह इस मेथी का पेस्ट बनाकर अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दे और बालों को किसी अच्छे एंटी डैंड्रफ शैंपू की मदद से धो ले, ऐसा करने से आपके बालों की हेल्थ में भी काफी सुधार आएगा और Dandruff Ko Kaise Hatay ये समस्या भी दूर हो जाएगी।

Related: Quickly Balo Ko Ghana Kaise Kare | 5+ बालों को मोटा और घना बनाने का अचूक उपाय 

डैंड्रफ के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)

1. डैंड्रफ कितने प्रकार के होते हैं?

डैंड्रफ मोस्टली दो प्रकार से बांटा गया है पहला ड्राई डैंड्रफ और दूसरा ग्रेसी या ऑइली डैंड्रफ। यह डैंड्रफ अलग अलग इंसानों के ऊपर डिपेंड करता है कि आपको किस प्रकार का डैंड्रफ है।

2. डैंड्रफ होने का मुख्य कारण क्या है?

डैंड्रफ होने का मुख्य कारण ऐसे तो अभी तक कोई कहा नहीं जा सकता है, परंतु कई बार डैंड्रफ का  प्रमुख कारण इसमें होने वाले फंगस से जुड़ा हुआ होता है, जो की डैंड्रफ वाले लोगों में अधिकांश कर देखा गया है। कई बार यह जेनेटिक प्रॉब्लम भी हो सकती है और कई बार यह सिर्फ नॉर्मल डैंड्रफ होता है, जो कि अपने बालों और सर का अच्छे से ध्यान रखते हुए आप इसका इलाज कर सकते हैं। डैंड्रफ का वैसे तो कोई मुख्य कारण नहीं है, लेकिन फिर डैंड्रफ 10 में से पांच लोगों में देखा गया है।

3. डैंड्रफ किससे बनता है?

डैंड्रफ हमारे बालों की जड़ों से ही निकलता है यह हमारे त्वचा का ही एक हिस्सा होता है जो की मृत कोशिका की तरह निकलता है, जो की पापड़ी की तरह बाहर आती है जिसे हम डैंड्रफ कहते हैं। कभी-कभी यह डैंड्रफ में बाहरी धूल मिट्टी भी मिली होती है और कभी-कभी यह काफी ग्रेसी डेंड्रफ भी होता है जो कि आपका हेयर ऑयल सिरम ज्यादा प्रोड्यूस होने के कारण हो सकता है

4. डैंड्रफ कौन सा जीव है?

डैंड्रफ फंगल इन्फेक्शन युक्त जीव है जो की धीरे-धीरे आपके स्कैल्प के ऑयल सिरम को खत्म करते जाता है और यह जीव आपका हेयर रूट में ग्रो करता जाता है। अगर डेंड्रफ की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है तो समझना चाहिए, कि इस जीव का काफी गंभीरता से अटैक किया जा चुका है, और आपको इससे ट्रीट करने की जरूरत है, तो आपको एक अच्छे स्किन स्पेशलिस्ट से रिलेटेड मिलना जरूरी हो जाता है।

5. क्या बाल बढ़ने से डैंड्रफ होता है?

जी नहीं बाल बढ़ने का डैंड्रफ से कोई लेना देना नहीं है, आपके बाल बढ़ने की वजह से डैंड्रफ हो, ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है। डैंड्रफ आपकी जेनेटिक परपस से हो सकता है या फिर किसी प्रकार का फंगल इंफेक्शन से हो सकता है कभी-कभी डैंड्रफ बिल्कुल नॉर्मल होता है जो कि सर्दियों में आते हैं और गर्मियों में खत्म हो जाते हैं।

6. डैंड्रफ को हिंदी में क्या कहते हैं?

डैंड्रफ को हिंदी में रूसी कहा जाता है कई कई जगह में डैंड्रफ को रूसी के साथ खौस के नाम से भी जाना जाता है यह हर जगह जगह पर डिपेंड करती है।

निष्कर्ष | Conclusion 

तो आज आप लोगों ने यह जाना कि आपके बालों में डैंड्रफ कैसे होती है और Dandruff Ko Kaise Hatay जाता है डैंड्रफ एक नॉर्मल समस्या है और यह तब तक नॉर्मल है जब तक इसका सामान्य है जब तक आपको जड़ कोई नुकसान लगे और यह बढ़ रहा है या नॉर्मल है, आपके बालों में खुजली, जलन और बालों की जड़ों में लाल पन्ना दिखना यह सारे निशानी सीवियर डैंड्रफ प्रोबलम की हो सकती है। 

हो सकता है आपके बालों में कोई वायरस या वायरस इनफेक्शन या बैक्टीरिया इन्फेक्शन हो गया हो, तो आपको इस स्थिति में देर पर देर ना करते हुए, जल्द से जल्द डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए, अगर आपको मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो मुझे कमेंट में जरूर बताएं। धन्यवाद!

इसे भी पढ़े

Leave a Comment