आज इस लेख मे आप Hair Cutting Photo For Men के बारे मे देखने वाले है, हमारे Hair Cutting और Hair Style हमारे व्यक्तित्व को सामने लाने का माध्यम होता है, लोग हमारी Hair Cutting सेंस को लेकर हमारे बारे में अपनी राय बनाते हैं और हर कोई अपने बारे में लोगों को अच्छी राय ही प्रस्तुत करना चाहते हैं।
आप लोग देखेंगे की Modern Hair Cutting कैसी होती है अगर आप लोग भी अपने Hair Style को बदलना चाहते हैं और अपने लिए एक अच्छा सा Latest Haircut करवाना चाहते हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, यहां आपको Latest Hair Cutting के साथ अपने आप को आकर्षित और स्टाइलिश दिखने वाले Modern Hair Cutting Photo देखने को मिलेंगे।
Contents
- 1 1. Taper Fade Hair Cutting Photo
- 2 2. Buzz Hair cutting Photo
- 3 3. Blowout Hair Cutting Photo
- 4 4. Mohawk Hair cutting Photo for men
- 5 5. Undercut Hair cutting photo
- 6 6. Flat Top Hair cutting Photo
- 7 7. Crew Hair Cutting Photo
- 8 Hair Cutting Photo के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
- 9 निष्कर्ष | Conclusion
- 10 इसे भी पढ़ें
1. Taper Fade Hair Cutting Photo
Taper Fade Hair Cutting एक ऐसा हेयरकट है जो आपको स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक तो देता ही है साथ ही आपके व्यक्तित्व को भी निखारता है, इस बोल्ड पर्सनालिटी के लोग पसंद करते हैं। यह Taper Fade Hair Cutting आपको आकर्षित दिखाने के साथ काफी गुड लुकिंग बनाते हैं, इस हेयरकट में साइड और पीछे के बालों को छोटा किया जाता है और आगे और बीच के बालों की लंबाई को मीडियम रखा जाता है जिससे कि एक यूनिक हेयरकट निकल कर आता है।

2. Buzz Hair cutting Photo
आज के समय में Modern Hair Cutting काफी प्रचलन में चल रहा है चाहे पुरुषों के लिए हो या महिलाओं के लिए हर कोई स्टाइलिश और मॉडर्न देखना चाहता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश अलग-अलग प्रकार के hair cutting और hair style बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
उन सभी हेयर स्टाइल से हटकर यह Buzz Hair Style काफी अलग लुक आपको देता है, इस लुक को सिविल सर्विसेज वाले लोग ज्यादा पसंद करते हैं या जो कोई बॉलीवुड में अपना कैरियर बना रहे हो, उन लोगों में इस Buss Hair Cutting को ज्यादा पसंद किया जाता है। इस हेयर कटिंग में बालों को काफी छोटा कर दिया जाता है, 1 इंच से भी छोटे बालों को बीच में रखकर बाकी तीनों तरफ के बालों को बिल्कुल ही Fade कर दिया जाता है यह Haircut पुरुषों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र बनता है।

3. Blowout Hair Cutting Photo
Blowout Haircut आज के दौर में काफी ट्रेंड में चल रहा है Blowout Hair cutting ज्यादातर सोशल मीडिया पर एक्टिव पुरुषों में देखा जाता है। यह हेयरकट अपने आप में काफी आकर्षित करने वाला हेयरकट है, इस Haircut में साइड और पीछे से बालों को काफी छोटा और fade किया जाता है और आगे और बीच के बालों को आगे से पीछे की ओर लंबाई से छोटा करते हुए निकाला जाता है और आगे के बालों को ऊपर की तरफ मोड दिया जाता है, जिससे Blowout Haircut का नाम दिया जाता है इस तरह से यह एक यूनिट और आकर्षक haircut तैयार होता है।

4. Mohawk Hair cutting Photo for men
Mohawk Haircut अपने आप में काफी यूनिक और Modern Haircut है, इस Haircut को अपनाने वाले लोगों की पर्सनैलिटी बहुत स्टाइलिश होती है। वह अपने पर्सनालिटी में हमेशा कुछ अच्छा और स्टाइलिश जोड़ना चाहते हैं जिसे लोगों का आकर्षन उनकी तरफ बना रहे। इस Hair Style में दोनों तरफ साइड के बालों को काफी छोटा किया जाता है और कान के ऊपर के बालों को fade कर दिया जाता है सिर्फ बीच के बालों को लंबाई में रखते हुए एक निश्चित मोड़ दिया जाता है जिससे बालों का Hair Style निकल कर आता है जो कि आप नीचे चित्र में देख रहे होंगे।

Related: Best 9+ Anti Dandruff Shampoo | रूसी की समस्या को दूर भागए यह शैंपू
5. Undercut Hair cutting photo
Undercut Hair cutting आज के समय में काफी Stylish और Modern Haircut बन चुका है, इस हेयरकट को टीनएजर्स में ज्यादा देखा गया है की 18 से 20 साल या 22 साल के लड़के ईसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस हेयरकट को अपनाने वाले लोगों के पर्सनालिटी काफी एक्सप्लोरिंग टाइप की होती है यह हेयरकट भी अपने आप में काफी अच्छा आकर्षण का केंद्र बना रहता है, इस हेयरकट को करने के लिए आगे पीछे और साइड के बालों को काफी हद तक छोटा किया जाता है और मात्र बीच के बालों को लंबा छोड़ दिया जाता है इसे Undercut Hair cutting के नाम से जाना जाता है।

6. Flat Top Hair cutting Photo
Flat Top Haircut यह हेयरकट आपके प्रोफेशन को काफी एक्सप्रेस करती है, आप अपने प्रोफेशन में काफी अनुशासित हैं या फिर पंक्चुअल है तो यह Modern Haircut आपके उन सभी क्वालिटीज को डिफाइन करती है। यह Haircut आपको प्रोफेशनल लुक तो देता ही है साथ ही लोगों का आपकी ओर आकर्षित भी करता है। इस Haircut को करने के लिए चारों तरफ के बालों को काफी छोटा और फेड करना होता है, और बीच के चारों तरफ के बालों को एक समान लेंथ में ऊपर की ओर कट करना होता है जो की टिप पर एक बराबर दिखाना चाहिए होते हैं जो कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं, इसे ही Flat Top Haircut कहा जाता है।

7. Crew Hair Cutting Photo
Crew Haircut ज्यादातर शिप या एयरलाइन में जॉब करने वाले वाले पुरुष द्वारा करवाया जाता है, यह उनके प्रोफेशन को काफी सूट करता है और काफी डिसिप्लिन लुक देता है। इस Hair cutting photo में दोनों साइड तथा पीछे के बालों को काफी हद तक छोटा कर दिया जाता है और सिर्फ के बीच के बालों को भी उनसे थोड़ा ही बड़ा रखा जाता हैं। साइड्स को एक लेयर में बराबर ट्रीम करने के साथ यह हेयरकट तैयार हो जाता है, जो कि आपको काफी प्रोफेशनल और आकर्षक दिखता है।

Hair Cutting Photo के बारे में अक्सर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल (FAQ’S)
1. बालों के लिए सबसे अच्छी कटिंग कौन सी है?
बालों के लिए सबसे अच्छी कटिंग सिंपल और स्टाइलिश कटिंग होती है, अगर आप भी अपना अलग लुक क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा सा हेयरकट करने भर की देर है। हेयर कट आपके पूरे फेस स्ट्रक्चर को बदल सकता है यह डिपेंड करता है कि आपका फेस स्ट्रक्चर कैसा है और आपकी पर्सनालिटी कैसी है। उस हिसाब से करवाया गया Haircut सबसे अच्छा hair cutting photo माना जाता है।
2. हेयर कटिंग क्यों की जाती है?
लड़कियों में हेयर कटिंग करने का मुख्य कार्य बालों की ग्रोथ से लेकर होता है, लड़कियां अपने बालों को लेकर काफी ज्यादा पजेसिव और सेंसिटिव होती है उन्हें अपने लंबे घने बाल बहुत ज्यादा पसंद होते हैं उनके लिए कभी उन्हें हेयर कटिंग भी करवानी पड़ती है। डैमेज बालों को निकालना होता है ताकि हेयर ग्रोथ हो सके और पुरुषों में हेयर ग्रोथ ज्यादा हो जाती है इसलिए हेयर कटिंग करवाए जाते हैं कई लड़के अपने बालों को काफी स्टाइलिश रखना पसंद करते हैं इसलिए काफी डिफरेंट हेयर कटिंग करवाते हैं।
3. लड़कों के लिए कौन सा हेयरकट सबसे आकर्षक है?
यह लड़कों के पर्सनालिटी के ऊपर निर्भर करता है कि उनके ऊपर कौन सा हेयरकट ज्यादा आकर्षक लगता है, अगर आप किसी सिविल सर्विसेज में है तो आपके लिए छोटे बालों का हेयर कट ज्यादा सूट करता है, वह आपको प्रोफेशनल दिखाने के साथ आकर्षक भी दिखता है। अगर आप किसी फिल्म इंडस्ट्री या सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं या फिर आपको अपने आप को स्टाइलिश दिखना पसंद है तो आपको लंबे बालों वाले हेयर कट करवाना चाहिए, वह आपको ज्यादा आकर्षक दिखता है। कई तरह के हेयरकट आजकल ट्रेंड में चल रहे हैं जैसे टाइप पर फीड हेयरकट, बज हेयरकट यह सारे हेयरकट आपको आकर्षक दिखते हैं।
4. लड़कों को बाल कैसे रखना चाहिए?
लड़कों को बाल रखने से पहले अपने पर्सनालिटी पर ध्यान देना चाहिए कि वह किस प्रोफेशन से बिलॉन्ग करते हैं और उनके पर्सनालिटी क्या है उस हिसाब से उनको अपना हेयरकट करवाना चाहिए।
निष्कर्ष | Conclusion
इस लेख में लड़कों के Hair cutting photo को लेकर के फोटोस के साथ नाम बताए गए है, अगर आप भी कोई अच्छा Modern Haircut करवाना चाह रहे हैं और इसमें से आपको कोई Latest Hair cutting photo पसंद आया है तो उसे सेव करके जरूर करवा सकते हैं। धन्यवाद!